Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Basti272001

बस्ती-आँपरेशन लंगडा अभियान शुरू,तीन गौ तस्कर मुठभेड़ मे गिरफ्तार

Jan 17, 2025 05:12:05
Gandhinagar, Uttar Pradesh
बस्ती जिले के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के सबदेईया कला गांव के पास पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई, मुठभेड़ के दौरान तीन गौ तस्करों असीम, राजेश निषाद और अब्दुल रहीम के पैर में गोली लगी, तीनों गौ तस्करों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया, घायल बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, पकड़े गए गौ तस्करों के पास से एक पिकअप, 6 गौवंश, 2 अवैध असलहा और कारतूस बरामद हुआ है
2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PKPradeep Kumar
Oct 25, 2025 16:42:39
Sri Ganganagar, Rajasthan:आज सुबह खेल प्रतियोगिताओं से तीन दिवसीय गंग महोत्सव का उत्साह के साथ आगाज हुआ। महाराजा गंगा सिंह स्टेडियम में आयोजित हॉकी, वॉलीबॉल और खो-खो खेल की प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। कार्यक्रम में जिला कलक्टर डॉ. मंजू, गंगानगर विधायक श्री जयदीप बिहाणी सहित अतिथियों ने खिलाड़ियों को नशामुक्ति की शपथ दिलाकर खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया। तीन दिवसीय गंग महोत्सव के तहत महाराजा गंगा सिंह स्टेडियम में हॉकी, वॉलीबॉल और खो-खो खेल की प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिताओं के पश्चात विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इससे पूर्व जिला कलक्टर, विधायक सहित अन्य अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय लेकर उन्हें खेल की भावना से खेलने का आह्वान किया।
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Oct 25, 2025 16:42:28
Gorakhpur, Uttar Pradesh:रिपोर्ट: नागेन्द्र मणि त्रिपाठी तारीख: 25-10-2025 लोकेशन: गोरखपुर गोरखपुर से एक ऐसी खबर आई है जो इंसानी कमजोरी को दिखाती है, तो पुलिस की मानवीय संवेदनशीलता का उदाहरण भी। बिहार की एक बीकॉम की छात्रा ने राप्ती नदी में सुसाइड की कोशिश की, लेकिन गोरखपुर पुलिस की सूझबूझ ने उसकी जान बचा ली। करीब आधे घंटे तक नदी में चला ये सुसाइड ड्रामा अब सोशल मीडिया पर वायरल है। गोरखपुर के राजघाट इलाके में शनिवार को लोगों ने जो नज़ारा देखा… वो फिल्मी सीन से कम नहीं था। एक युवती धीरे-धीरे राप्ती नदी में उतरती चली गई… और जब पानी उसकी गर्दन तक पहुंच गया, तो वहीं खड़ी हो गई। किनारे पर मौजूद लोग उसे आवाज़ देते रहे… समझाने की कोशिश करते रहे,लेकिन लड़की टस से मस नहीं हुई। करीब आधे घंटे तक नदी के बीच में चला ये सुसाइड ड्रामा... लोग इसे देखने के लिए भीड़ जमा कर चुके थे। सूचना मिलते ही राजघाट पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने धैर्य और समझदारी दिखाते हुए लड़की से बातचीत शुरू की और भरोसा दिलाया कि उसकी बात सुनी जाएगी। काफी समय तक समझाने के बाद आखिरकार लड़की खुद बाहर आने को तैयार हो गई। पुलिस ने उसे सुरक्षित बाहर निकाला और मेडिकल चेकअप के बाद परिजनों से संपर्क किया। पूछताछ में लड़की ने बताया कि वह बिहार के बक्सर ज़िले के एक फार्मासिस्ट की बेटी है और हाल ही में बीकॉम की पढ़ाई पूरी की है। घरवालों से नाराज होकर वह बिना बताए घर से निकल गई थी। बक्सर से लखनऊ जाने निकली थी लेकिन गोरखपुर पहुँचकर अचानक सुसाइड का फैसला कर लिया। पहले राजघाट पुल से कूदने की कोशिश की, लेकिन जाली लगी देखकर नीचे उतर गई और नदी में चली गई। पानी की तेज़ धारा देखकर डर गई और वहीं रुक गई। लोगों और पुलिस की समझाइश से उसकी जान बच गई। फिलहाल छात्रा को सुरक्षित परिवार के हवाले कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि वह मानसिक तनाव में थी। थानाध्यक्ष सदानंद सिन्हा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवती नदी में उतर गई है… हमारी टीम ने तुरंत पहुंचकर बात की, समझाया और उसे सुरक्षित बाहर निकाला। समय रहते बचा लिया गया, यह राहत की बात है। और उसके परिजनों को बुलाकर सौंप दिया गया। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल है… लोग पुलिस की इस मानवीय पहल की सराहना कर रहे हैं। गोरखपुर पुलिस की सूझबूझ से एक बेटी की ज़िंदगी बची और यही पुलिसिंग का असली चेहरा है।
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Oct 25, 2025 16:42:06
Bihar:छठ महापर्व में दिखेगा इस बार मिथिला पेंटिंग से सजा ‘सूप’, लोक संस्कृति का अनोखा उपहार समस्तीपुर के कुंदन कुमार राय ने बनायी है मिथिला पेंटिंग से सुसज्जित 'सूप' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सांसद ने किया था यही सूप भेंट । यह उपहार केवल एक वस्तु नहीं, बल्कि लोक कला, छठ पूजा और बिहार की सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक बन गया। सूप को देखकर प्रधानमंत्री समेत वहां मौजूद सभी लोग आश्चर्यचकित रह गए। यह विशेष सूप समस्तीपुर के लोक कलाकार कुंदन कुमार राय ने तैयार किया। कुंदन राय ने बताया कि इसे बनाने में दो पूरे दिन लगे। मिथिला पेंटिंग के प्रत्येक डिजाइन को सावधानीपूर्वक रंगों से सजाया गया और हर बारीक विवरण पर गहराई से काम किया गया। वे बताते हैं, स्थानीय बाजार में ऐसे सूप की मांग बढ़ गई हर , लेकिन यह सूप अनमोल है क्योंकि इसमें भावनाएं, परिश्रम और परंपरा का समर्पण समाया है। आज से लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा बिहार और भारत की प्रमुख धार्मिक परंपराओं में से एक है, जिसमें महिलाएं सूर्य को अर्घ्य देकर आस्था और पवित्रता का संकल्प निभाती हैं। मिथिला पेंटिंग से सजा यह सूप इस परंपरा को और अधिक गरिमामय बनाता है। कुंदन राय की कला ने लोक संस्कृति और भारतीय परंपरा की आत्मा को जीवंत कर दिया। कुंदन राय पहले भी प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीरें बनाकर भारतीय डाक के माध्यम से भेज चुके थे, पर उन्हें कभी कोई उत्तर नहीं मिला। मगर इस बार भाग्य ने उनका साथ दिया। समस्तीपुर की धरती पर सांसद शांभवी चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री को उनके हाथों की बनी कृति भेंट करने का अवसर मिला। यह पल उनके लिए गर्व और प्रेरणा का स्रोत बन गया। इस उपलब्धि ने समस्तीपुर की कला और संस्कृति को राष्ट्रीय पहचान दिलाई है। सूप की यह अनोखी कृति विदेशों में बसे भारतीयों के लिए भी प्रेरणा बन रही है। जब सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया या अन्य देशों के घाटों पर यह सूप दिखेगा, तो प्रवासी भारतीयों को अपने गाँव, घाट और छठी मइया की यादें ताजा होंगी। कुंदन राय बताते हैं कि उन्होंने यह कला अपनी मां से सीखी है, जो स्वयं भी मिथिला पेंटिंग की पारंगत कलाकार हैं। उनकी मेहनत और समर्पण ने समस्तीपुर की लोककला को न सिर्फ राष्ट्रीय बल्कि वैश्विक मंच तक पहुँचा दिया है। यह उपहार भारतीय संस्कृति और लोक परंपरा की जीवंत मिसाल है। बचपन से ही कला का शौक, कलर ब्लाइंडनेस से हैं ग्रसित : समस्तीपुर शहर के मगरदही निवासी कुंदन को पेंटिंग का बचपन से ही शौक था। पढ़ाई-लिखाई के साथ पेंटिंग भी बनाते थे। नौकरी के दौरान भी कला के प्रति यह प्रेम जारी रहा। बाद नौकरी छोड़कर पेंटिंग बनाने के काम ही शुरू कर दिया। कला का हुनर देखकर उनकी मां बचपन से ही प्रोत्साहित करती रही। इस बीच कलर ब्लाइंडनेश होने के बाद पेंटिंग का साथ छूट गया था । लंबे समय के बाद 2009 में नागपुर से एमबीए की पढ़ाई करने के दौरान शिक्षक के कहने पर पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया । इसमें फस्ट रनर अप रहे । इसके बाद उनका हौसला फिर से बढ़ना शुरू हो गया। इस बीच एक से बढ़कर एक पेंटिंग बनाने से उनकी पहचान लगातार बढ़ रही है। अब इनकी चर्चा पूरे देश में हो रही है। कुंदन ने एनडीटीवी से बात करते हुए बताया, मुझे कलर ब्लाइंडनेस है। मैं लाल, हरा, गुलाबी, भूरा, कत्थई, मरुन, नीला आदि कई रंगों को ठीक से देख नहीं पाता हूं। फ्रीस्टाइल पेंटिंग अक्सर मैं बिना किसी की मदद के बनाता हूं। कभी-कभी एक्चुअल कलर वाली पेंटिंग के लिए मैं अपनी बहन या भांजी की मदद लेता हूं। कुंदन रॉय के साथ बातचीत किया जी मीडिया संवाददाता मंटून कुमार रॉय ने .... टिकटेक : मंटून कुमार रॉय, संवाददाता समस्तीपुर
0
comment0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
Oct 25, 2025 16:41:51
Jamshedpur, Jharkhand:जमशेदपुर लोकआस्था का महापर्व छठ की शुरुआत आज नहाय खाय से हो गईं है, वंही शहर के बाजारों मे भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है, शहर के बाजार फल और फूल से सज धज कर तैयार हो गए है, ग्राहक भी बाजारों मे आज से ही पूजा की सामग्रियों की खरीदारी मे लग गए है, बाजार मे सुप मे चढ़ने वाला फल भारी संख्या मे आया है, गांगल, केले की कांधी, अमरुद सेव, नारियल और भी पूजा की सामग्री बाजारों मे आ गया है, वंही इसकी खरीदारी भी शुरू हो गई है, जीएसटी कम होने का असर भी बाजारों मे देखने को मिल रहा है, सभी फल पिछले वर्ष से कम दाम मे मिल रहें है, जिसको लेकर ग्राहकों मे भी खुशी देखी जा रही है, केला की कांधी जो पिछले वर्ष 600 रूपये थी इस वर्ष 300 से 250 रूपये मिल रहा है, उसी प्रकार हर फल के दामों मे भी गिरावट आई है, इससे लोगों को खरीदारी मे काफी शुलियत हो रही है, दाम कम होने लोग अधिक पूजा के सामानो की खरीदारी कर रहें है।
0
comment0
Report
SPSomi Prakash Bhuveta
Oct 25, 2025 16:40:57
Chamba, Himachal Pradesh:भगवान लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर चंबा में शुक्रवार से भोग नहीं लगने पर लोगों में आक्रोश ट्रस्ट बनने के कारण प्रशासन के अधीनस्थ चल रहा चंबा नगर के अधिष्ठाता भगवान लक्ष्मीनाथ का मंदिर परिसर बहरहाल व्यवस्था में सुधार के लिए प्रशासन से मिला प्रतिनिधिमण्डल चंबा। ट्रस्ट बनने के कारण प्रशासन के अधीनस्थ चल रहे चंबा नगर के अधिष्ठाता भगवान लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर चंबा में शुक्रवार से भोग नहीं लगने पर आक्रोशित चंबा वासियों ने प्रशासन से इस व्यवस्था को सुधारने को आवाज़ बुलंद की है‌। क्योंकि इससे पहले भी इस तरह की अव्यवस्था सामने आ चुकी है। ऐसे में एक बार फिर से जब चंबा नगर के अधिष्ठाता भगवान लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर चंबा में शुक्रवार से भोग नहीं लगने का मामला सामने आया है तो चंबा नगर वासियों में आक्रोश होना लाजिमी है‌‌। बहरहाल शनिवार को इस संदर्भ में चंबा वासियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासन से मुलाकात कर भोग की व्यवस्था और अन्य प्रबंधन व्यवस्था में सुधार को आवाज़ बुलंद की है ताकि चंबा नगर के अधिष्ठाता भगवान लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर चंबा में भोग नहीं लगने जैसी अव्यवस्था दोबारा से पेश न आए।
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Oct 25, 2025 16:40:42
Tarn Taran Sahib, Punjab:तरन तारन विधानसभा उपचुनाव के बीच लगातार नेताओं के दल बदलने का सिलसिला जारी है। आम आदमी पार्टी को बड़ा राहत देने वाली खबर तब आई जब आप छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए यादविंदर सिंह ने दो दिन बाद ही घर वापसी कर ली। शनिवार को आप के वर्किंग प्रधान शैरी कलसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी。 शैरी कलसी ने बताया कि यादविंदर सिंह ने कांग्रेस में शामिल होने का फैसला भावनात्मक दबाव में लिया था, लेकिन उन्होंने दोबारा आप में वापसी कर पार्टी की विचारधारा और मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व पर भरोसा जताया है。 वहीं, यादविंदर सिंह ने कहा कि उनका कांग्रेस में जाना किसी राजनीतिक स्वार्थ का हिस्सा नहीं था, बल्कि परिवार में कुछ नाराजगी के चलते उन्होंने जल्दबाजी में यह कदम उठाया। उन्होंने कहा कि अब वे पहले से ज्यादा मजबूती के साथ आम आदमी पार्टी के लिए काम करेंगे और तरन तारन में पार्टी की जीत सुनिश्चित करेंगे。 उधर, लगातार दल-बदल के इस दौर ने चुनावी माहौलको और गरम कर दिया है। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि इस तरह के बदलाव से जहां एक ओर नेताओं की व्यक्तिगत साख प्रभावित होती है, वहीं दूसरी ओर पार्टियों के बीच वफादारी की परीक्षा भी होती है।
0
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Oct 25, 2025 16:40:05
Ghaziabad, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग न्यूज़: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कल गाजियाबाद दौरे पर रहेंगी । निजी अस्पताल का करेंगी उद्घाटन गाजियाबाद में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम, पुलिस और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कल रविवार को इंदिरापुरम स्थित यशोदा मेडिसिटी का उद्घाटन करेंगी。 कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे。 यशोदा मेडिसिटी में रोबोटिक सर्जरी और रोबोटिक ट्रेनिंग सेंटर जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं。 क्रिटिकल केयर, हार्ट सेंटर सहित कई उत्कृष्टता केंद्र इस अस्पताल की खासियत होंगे。 यशोदा मेडिसिटी को प्रदेश का बड़ा हेल्थ हब बताया जा रहा है。 इस निजी अस्पताल में कुल 1200 बेड होंगे, पहले चरण में 600 बेड के साथ संचालन शुरू किया जाएगा。 राष्ट्रपति मुर्मू के स्वागत की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं。 इंदिरापुरम और आसपास के इलाकों में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीएम और डीसीपी ने खुद मोर्चा संभाल लिया है। वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए कई रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है। इस दौरान भारी वाहनों को इंदिरापुरम और आसपास के रूट्स में प्रवेश से रोक और वैकल्पिक मार्ग तय किए गए हैं। यशोदा ग्रुप ने अस्पताल को विश्वस्तरीय मेडिकल सेंटर के रूप में विकसित किया है。 स्थानीय प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि अनावश्यक यात्रा से बचें。 राष्ट्रपति के आगमन को लेकर गाजियाबाद में सुरक्षा और उत्साह का माहौल बना हुआ है。
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Oct 25, 2025 16:39:56
2
comment0
Report
AMATUL MISHRA
Oct 25, 2025 16:39:40
Banda, Uttar Pradesh:बांदा के देहात कोतवाली क्षेत्र के पचनेही गांव में 2 पक्षों में मारपीट व फायरिंग का एक वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। और इस वायरल वीडियो में एक शख्स रात के अंधेरे में अपने छत से गोली चलाते भी दिखाई दे रहा है। वायरल वीडियो में साफ तौर पर यह दिखाई दे रहा है की अपनी छत पर एक शख्स ने अपने हाथ में ली बंदूक से फायर कर दिया। और वायरल वीडियो में ईंट पत्थर एक दूसरे को मारते हुए भी लोग दिखाई दे रहे हैं। घटना के बारे में जानकारी मिली है कि रास्ते से निकलने को लेकर दो पक्षों का आपस में झगड़ा हो गया था और फिर मारपीट शुरू हो गई। फिलहाल घटना में आधा दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना है। जिसको लेकर कुछ लोगों का मेडिकल कॉलेज तो कुछ लोगों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। तो वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top