Back
Basti News: एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी के निर्देश पर शातिर चोर हुए गिरफ्तार
Basti, Uttar Pradesh
SP गोपाल कृष्ण चौधरी के निर्देश पर शातिर चोर को गिरफ्तार किया। स्वाट टीम प्रभारी उमाशंकर मिश्रा और प्रभारी निरीक्षक सोनहा उपेंद्र कुमार मिश्रा, सर्विलांस सेल प्रभारी शशिकांत की संयुक्त टीम ने मिलकर कार्रवाई की। पुलिस ने अंतर्जनपदीय तीन चोरों को गिरफ्तार किया। जिनके पास से चोरी के कई सामान भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने अभियुक्त कृष्ण मोहन, विजय चौहान, साजन गौड़ को गिरफ्तार कर उनसे एक जिंदा कारतूस 12 बोर, एक तमंचा 12 बोर तथा घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन भी जब्त किया है।
1
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Agra, Uttar Pradesh:
आगरा अपडेट ब्रेकिंग
आगरा में युवक के लाइव सुसाइड का मामला
पत्नी की बेवफाई और ससुराल वालों से तंग आकर युवक ने उठाया आत्मघाती कदम
8 महीने पहले ही थी युवक की खंदौली की रहने वाली युवती से शादी
शादी के बाद से पत्नी कर रही थी परेशान/पड़ोसी
आए दिन घर में होता था क्लेश,दौड़ा पहले भी पत्नी से युवक गौरव का हुआ था झगड़ा/पड़ोसी
पत्नी ने युवक का दबा दिया था गला/पड़ोसी
झगड़े के बाद अपने मायके चली गई थी पत्नी
ससुराल वाले भी युवक को करते थे तंग/पड़ोसी
मृतक गौरव ने पत्नी के उत्पीड़न की पुलिस से भी की थी शिकायत,थाने में दी थी तहरीर/पड़ोसी
बाइट मीरा/रिश्तेदार.....
बाइट हरीश गुप्ता/पड़ोसी....
बाइट गीता/पड़ोसी......
बाइट पीयूष कांत राय/एसीपी छत्ता
वॉक थ्रू कपिल अग्रवाल
0
Share
Report
Sitamarhi, Bihar:
त्रिपुरारी शरण
एंकर - सीतामढ़ के सदर 2 एसडीपीओ कार्यालय का डीआईजी चन्दन कुमार कुशवाहा ने निरीक्षण किया। इस दौरान विभिन्न अभिलेखों का अवलोकन कर पेंडिंग मामलों का त्वरित गति से निष्पादन करने का निर्देश दिया। इस मौके पर सीतामढ़ी एसपी अमित रंजन एडिशनल एसपी आशीष आनंद समेत कई वरीय पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।
0
Share
Report
Chaibasa, Jharkhand:
पश्चिम सिंहभूम में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, 30 आईईडी बम बरामद कर निष्क्रिय किया गया
नक्सली मंसूबों को पुलिस ने किया नाकाम, जंगल-पहाड़ी क्षेत्र में चलाया गया साझा अभियान
ANCHOR READ:- पश्चिमी सिंहभूम जिले में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के खिलाफ चलाए जा रहे संयुक्त ऑपरेशन में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। चाईबासा पुलिस, झारखंड जगुआर, सीआरपीएफ 60 बटालियन एवं एसएसबी की संयुक्त टीम ने पश्चिम सिंहभूम के टोकलो थाना क्षेत्र और सरायकेला जिले के दलभंगा ओपी के सीमावर्ती जंगल व पहाड़ी क्षेत्रों में तलाशी अभियान के दौरान नक्सलियों द्वारा पूर्व से लगाए गए करीब 30 आईईडी (प्रत्येक का वजन करीब दो-दो किलोग्राम) बरामद किए हैं।
इन विस्फोटकों को सुरक्षा बलों की तत्परता से मौके पर ही बम निरोधक दस्ते की मदद से निष्क्रिय कर दिया गया, जिससे एक बड़े हादसे को टाल दिया गया। यह अभियान 04 जुलाई को गुप्त सूचना के आधार पर चलाया गया था, जिसमें नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की फिर एक बड़ी साजिश को नाकाम किया गया।
पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के बाद यह ऑपरेशन शुरू किया गया। जांच में सामने आया है कि माओवादी नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछू, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, पिंटु लोहार समेत अन्य सक्रिय नक्सली कोल्हान क्षेत्र में लगातार विध्वंसक गतिविधियों की योजना बना रहे हैं। नक्सलियों की बढती गतिविधि को देखते हुए सुरक्षाबलों ने भी उनके खिलाफ अब अभियान और तेज कर दिया है। इस अभियान में चाईबासा पुलिस, झारखंड जगुआर, सीआरपीएफ 60 बटालियन, एसएसबी और सरायकेला पुलिस भी शामिल रही।
0
Share
Report
Ramgarh Cantonment, Jharkhand:
KIND ATTEN : ZEE BIHAR JHARKHAND
REPORTER JHULAN AGRAWAL PLACE: RAMGARH ( JHARKHAND) MOB: 7004279078 -9431923107 SLUG_0407ZBJ_RAM_DURGHATNA_R एंकर वीओ --रामगढ़ बोकारो मार्ग एन एच 23 गोला थाना इलाके के डिवीसी चौक के समीप ट्रेलर ने स्कूटी सवार को मारी टककर मौके पर ही ही स्कूटी सवार क़ी हुई मौत,मृतक युवक कौशल कुमार अपने घर का एक लौता पुत्र था।
मृतक गोला थाना क्षेत्र के नकटीगढ़ा स्थित गोला नर्सिंग होम में कार्य करता था।
गोला थाना क्षेत्र के रामगढ़ बोकारो मुख्य मार्ग के दामोदर वैली कॉर्पोरेशन लिमिटेड डीवीसी चौक के समीप हुई एक सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार एक युवक घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।मृतक युवक पहचान हजारीबाग जिले के डाडी प्रखंड के डाडी होसिर (गिद्दी)गांव निवासी कौशल कुमार उम्र लगभग 25 वर्ष पिता अमरलाल महतो के रुप में हुई है।मृतक गोला थाना के निकट नकटीगढ़ा स्थित गोला नर्सिंग होम में काम करता था और मोबाइल बनाने की बात कह कर अस्पताल से निकला था।इसी बीच तेज रफ्तार से आ रही गैस लदा ट्रक वाहन ने उसे रौंद दिया।घटना में ट्रक का चक्का उसके माथे को बुरी तरह से कुचल दिया।जिसके कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई।नर्सिंग होम के संचालक कमलेश कुमार महतो ने बताया कि मृतक एक माह पूर्व ही उसके यहां काम करने आया था।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव और ट्रक को कब्जे में लेकर थाना ले आई है।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ भेज दिया है।
मिली जानकारी अनुसार मृतक कौशल कुमार घर का इकलौता पुत्र था।
सूत्रों ने बताया कि मृतक अपने घर में एक बहन का इकलौता भाई था,दो वर्ष पूर्व बहन की शादी हो गई है।उसके पिताजी गोमिया के धवैया में रहकर ग्रामीण चिकित्सक का काम करते हैं।और मृतक एक माह पूर्व ही गोला नर्सिंग होम में काम करने आया था। घटना की सुचना मिलने के बाद परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।
0
Share
Report
Morena, Madhya Pradesh:
ग्वालियर
पुलिस ने 1करोड़ 15 लाख के किए 512 मोबाइल बरामद।
अप्रैल महीने से जून महीने के बीच चोरी व गुम होने के है मोबाइल।
मोबाइल धारकों को को बुलाकर एक-एक कर सौपे गए मोबाइल।
मोबाइल वापस पाकर खुश हुए लोग।
ग्वालियर साइबर सेल पुलिस की कार्रवाई
बाइट- कृष्ण लालचंदानी- ASP ग्वालियर
0
Share
Report
Jagdalpur, Chhattisgarh:
बस्तर पुलिस ने उड़ीसा बॉर्डर पर किया एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार, धनपुंजी आर. टी.ओ.नाका के पास गांजा परिवहन हेतु वाहन का इंतजार करते हुए आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा, आरोपी सुंदर बघेल के कब्जे से 10.570 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा जप्त, जप्त गांजा की कीमत करीबन 1 लाख रूपये, जप्त गांजा को आरोपी उडीसा से जगदलपुर ले जा रहा था, नगरनार थाने की पुलिस को मिली कामयाबी।
0
Share
Report
Datia, Madhya Pradesh:
चोरी की बंदूक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
दतिया सिटी कोतवाली पुलिस दो आरोपियों को चोरी की बंदूक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों में संतोष यादव, अमित पाठक उर्फ अक्कू निवासी रिछरा फाटक दतिया है। बताया गया है आरोपियों ने घनाराम यादव के घर में घुसकर 315 बोर की माउजर और दस हजार रुपए नगदी चोरी कर लिए थे। जिसकी शिकायत थाना कोतवाली में दर्ज की गई थी जांच के उपरांत पुलिस को जानकारी मिली कि उक्त चोरी दोनों चोरों द्वारा की गई है पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया और पूछताछ के बाद चोरी की गई बंदूक व नगदी रकम बरामद कर कार्यवाही की है
बाइट धीरेंद्र मिश्रा सिटी कोतवाली टीआई
0
Share
Report
Dindori, Madhya Pradesh:
डिंडोरी में दिनभर हुई मूसलाधार बारिश से कई इलाके जलमग्न हो गए ।नगर परिषद क्षेत्र के बार्ड क्रमांक चार में एक मकान लगभग चार फिट तक डूबा रहा और बच्चे स्विमिंग पुल की तरह मकान की छत से कूद कर नहाते नजर आए, अब यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
0
Share
Report
Maihar, Patehra, Madhya Pradesh:
*मैहर में नायब तहसीलदार को रौंदने का प्रयास, बाल-बाल बचे अधिकारी*
मैहर के रामनगर थाना अंतर्गत कुबरी गांव में रेत माफियाओं का दुस्साहस एक बार फिर सामने आया है। अवैध रेत खनन पर कार्रवाई करने पहुंचे नायब तहसीलदार रोशन लाल रावत को रेत से लदे ट्रैक्टर से रौंदने की कोशिश की गई। इस हमले में वे बाल-बाल बच गए। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, नायब तहसीलदार रोशन लाल रावत कुबरी गांव में सीमांकन के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान उन्हें अवैध रूप से रेत से लदा एक ट्रैक्टर दिखाई दिया। जब उन्होंने ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश की, तो चालक ने जानबूझकर उन पर वाहन चढ़ाने का प्रयास किया। गनीमत रही कि तहसीलदार समय रहते पीछे हट गए और एक बड़ी दुर्घटना टल गई।
*कौन है आरोपी?*
इस घटना में रावेंद्र नेपाली का नाम सामने आ रहा है, जो कथित रूप से अवैध रेत कारोबार से जुड़ा बताया जा रहा है। पुलिस इस दिशा में जांच कर रही है और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।
*शहडोल में हुई थी पटवारी की मौत*
गौरतलब है कि इससे पहले मध्यप्रदेश के शहडोल क्षेत्र में एक पटवारी की संदिग्ध हालात में मौत का मामला सामने आया था, जिसमें भी अवैध रेत खनन से जुड़ी आशंका जताई गई थी। लगातार हो रही इन घटनाओं ने प्रशासन की कार्यप्रणाली और अवैध रेत कारोबार की जड़ें उजागर कर दी हैं।
*मैहर-शहडोल सीमा बना अवैध रेत का अड्डा*
मैहर और शहडोल की सीमा पर लंबे समय से अवैध रेत खनन का कारोबार फल-फूल रहा है। प्रशासन द्वारा समय-समय पर कार्रवाई जरूर की जाती है, लेकिन माफिया तत्व इतने बेखौफ हो चुके हैं कि अब अधिकारियों पर ही हमले करने से नहीं डरते।
पुलिस कर रही जांच
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया। आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस ने कहा है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बाईट मैहर कलेक्टर रानी बाटड
0
Share
Report
Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रुखाबाद
अरुण सिंह
उफनाती गंगा में नाबालिक बच्चों की चलांग मौत का करतब
नाबालिग लगा रहे गंगा में 30 फिट से छलांग
प्रशाशन की आँख के नीचे हो रहा खेल
गंगा में बच्चो का खेल लेकिन अगर दुर्घटना हुई तो जिम्मेदार कौन
पांचाल घाट पर चंद पैसों को लेकर पुल पर सुरक्षा जाली के ऊपर से गंगा की तलहटी तक जाते है नाबालिग
गंगा में पुल के ऊपर से फेके गए पेसो की तलाश में लगाते है छलांग
100 मीटर पर पुलिस चौकी पर नही होती कार्यवाही
फर्रुखाबाद के पांचाल घाट का मामला
0
Share
Report