कलवारी क्षेत्र के गायघाट चौकी के पास एक पिकअप वाहन पेड़ से टकरा गया, जिसमें एक 26 वर्षीय युवक की मौके पर मौत हो गई और दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र चौधरी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। मृतक की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है। घायलों को अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और परिजनों को सूचित किया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, वाहन तेज गति में था. पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है और मृतक की पहचान के प्रयास जारी हैं।
1
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
एंकर-नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा थाना अंतर्गत ग्राम बिकोर में लाइसेंस शराब दुकान में ग्राम विकोर की बड़ी संख्या में महिलाएं शराब दुकान पहुँची और शराब दुकान में आग लगा दी जिससे शराब दुकान में रखी शराब पूरी जलकर खाक हो गई करीव 30 लाख रुपये की शराब धू धू कर जलती रही ,,,बही महिलाओं का कहना है हमारे गांव में शराब दुकान बंद कराई जाए बही पुलिस ने अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए विवेचना की जा रही है
बाइट- सौरभ पटेल ( थाना प्रभारी तेंदूखेड़ा)
सोनीपत न्यूज
सोनीपत पुलिस एक्शन मोड में बदमाशों के साथ मुठभेड़
शराब ठेके पर लूट के इरादे से फायरिंग कर भागे 3 बदमाशों के साथ मुठभेड़
एक बदमाश को लगी गोली, तीनों बदमाशों को पुलिस नाकेबंदी कर पकड़ा
एस ए जी यूनिट इंचार्ज अजय धनखड़ की टीम ने की करवाई
तीनों बदमाश यूपी के रहने वाले, हकरेश नाम के बदमाश पर 25 हजार का इनाम
byte - dcp- narendr singh
जमीन दिलाने के नाम पर 10 लाख रूपये की ठगी करने वाले एक शख्स को बस्तर पुलिस ने गिरफ्तार किया है, आरोपी ने पीड़ित
हरिनंदन सिंह को बयागुडा टोल टेक्स नाका के पास 1 एकड़ जमीन दिलाने का वादा किया था जिसके ऐवज में आरोपी बैद्यनाथ ठाकुर ने मुख्य आरोपी दिलीप सांवरा के साथ मिलीभगत कर पीड़ित से 10 लाख रुपए ले लिए, मामले में पीड़ित द्वारा बस्तर थाने में धारा 420, 34 के तहत शिकायत दर्ज कराई गई थी, पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी वैधनाथ ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है बता दें कि इस मामले में पुलिस पहले ही मुख्य आरोपी दिलीप सांवरा को गिरफ्तार कर चुकी है।
जबलपुरब्रेकिंग न्यूज़
रिश्वतखोर पटवारी हुआ गिरफ्तार
जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने की कारवाई
आरोपी पटवारी प्रवीण कुमार पटेल को 6000 की रिश्वत लेते कियगिरफ्तार
आवेदक से कंप्यूटर में वही चढ़ावाने के नाम पर मांग रहा रिश्वत
आवेदक वैशाली पटेल ने की थी लोकायुक्त में शिकायत
बंटवारे के बाद मांग रहा था कंप्यूटर में बही चढ़ाने के एवज में ₹6000
वैशाली पटेल ने लोकायुक्त में की थी शिकायत
मझौली तहसील में पदस्थ है पटवारी
भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत हुई कार्रवाई
फतेहपुर जिले के प्रसिद्ध सिद्धपीठ हनुमान मंदिर में चल रहे विवाद को लेकर मंगलवार को मंदिर प्रबंधन समिति ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। समिति ने मांग की है कि मंदिर परिसर में बढ़ रहे विवादों पर रोक लगाई जाए और असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई की जाए।महामंत्री कुलदीप रस्तोगी ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्व मंदिर परिसर में कार्यकर्ताओं को धमकाते हैं और गाली-गलौच कर माहौल खराब कर रहे हैं। इससे नवरात्रि, विजयदशमी, बसंत पंचमी, जन्माष्टमीऔर बड़ा मंगल जैसे धार्मिक पर्वों की तैयारी प्रभावित
रिपोर्ट - अतुल मिश्रा
सेंटर - बांदा
Info - बांदा में रास्ते की मांग को लेकर के दो दर्जन से अधिक पुरुष व महिला ग्रामीण जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां पर उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप पर मांग की है कि उनके घर तक जाने के लिए डेढ़ सौ मीटर का एक रास्ता है और वह पूरी तरह से कच्चा है अगल-बगल की भूमि धारकों ने रास्ते पर कब्जा कर लिया है हम लोग निकल नहीं पा रहे हैं। ग्वार लगाने पर संबंधित अधिकारी सुन नहीं रहे हैं जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर मांग की है कि हमारे रास्ते को अवैध कब्जे से मुक्त कराया जाए और रास्ते का निर्माण कराया जाए। आपको बता दें कि आज मुख्यालय से सटे गुरेह गांव के ग्रामीण रास्ते की मांग को लेकर के जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे थे।
बाइट -ग्रामीण
बाइट -ग्रामीण(महिला)
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर शहर में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ लगातार चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मंगलवार को प्रवर्तन टीम ने बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान गोसाईंगंज व काकोरी क्षेत्र में 09 अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया गया। जिसमें डेवलपर्स द्वारा 50 बीघा से अधिक क्षेत्रफल में किये गये अवैध विकास कार्यों को ध्वस्त कर दिया गया।
प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि राकेश यादव, इन्द्रसेन यादव, अनंत कुमार पाण्डेय, अनुज तिवारी व अन्य द्वारा गोसाईंगंज के ग्राम-दहियार में चार अलग-अलग स्थानों पर लगभग 35 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा था। इसी तरह नरेन्द्र यादव व अन्य द्वारा ग्राम-टिकरनखेड़ा, दहियार में लगभग 08 बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग करते हुए कालोनी विकसित की जा रही थी। इन पांचों अवैध प्लाटिंग को प्रवर्तन टीम द्वारा ध्वस्त कर दिया गया।
प्रवर्तन जोन-3 के जोनल अधिकारी विपिन कुमार शिवहरे ने बताया कि सुनील, भईयालाल, विशाल व अन्य द्वारा काकोरी के ग्राम-तेजकृष्ण खेड़ा में चार अलग-अलग स्थानों पर लगभग 12 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा था। प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही इन चारों अवैध प्लाटिंग को अभियान चलाकर ध्वस्त कर दिया गया।
यूपी सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने बीजेपी अध्यक्ष को लिखा पत्र
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी को पत्र लिखकर रायबरेली पुलिस की शिकायत की
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के दौरे के दौरान रोड डायवर्ट करने की शिकायत
राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रोटेस्ट पर पुलिस पिटाई का आरोप
भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस पर अपमानित करने का लगाया आरोप
रायबरेली पुलिस राहुल गांधी की आवभगत में लगी-दिनेश प्रताप
70-70 किलोमीटर तक रोड को डायवर्ट कर दिया गया-दिनेश प्रताप
पटरी दुकानदार और ठेले वालों को सड़कों से हटा दिया गया-दिनेश प्रताप
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi
AVB
FEED ON 2C
SLUG-1009ZTJALG UNMESH PATIL BYTE
Assigned by -
Date- 10-09-25
File _VDO 4 Photo
Byte -1
जळगाव ब्रेक
शिवसेना ठाकरे गट माजी खासदार उन्मेश पाटील ऑन मंगेश चव्हाण
स्टंटबाज नौटंकीबाज म्हणत शिवसेना ठाकरे गटाचे माजी खासदार उन्मेश पाटील यांनी भाजपचे आमदार मंगेश चव्हाण यांच्यावर खोचक टीका केली आहे
स्टंटबाज, नौटंकीबाज लोकप्रतिनिधी कसा असतो याचे उत्तम उदाहरण म्हणजे चाळीसगावचे सन्माननीय आमदार असल्याचे उन्मेष पाटील यांनी म्हटले आहे
पीडित महिलेवरील अत्याचार प्रकरणात आमदार मंगेश चव्हाण यांच्या पाठपुराव्यानंतरही गुन्हा न दाखल झाल्याने यावरून उन्मेष पाटील यांनी आमदार मंगेश चव्हाण यांच्यावर टीका केली आहे..
वेगवेगळ्या विषय सोडवण्याच्या माध्यमातून सवंग लोकप्रियतेचा आजार भाजपचे आमदार मंगेश चव्हाण यांना झाल्याचे देखील उन्मेश पाटील यांनी म्हटले आहे
गृहमंत्री भाजपचे असताना भाजपच्या आमदाराच्या तक्रारीनंतर पाठपुराव्यानंतर सुद्धा गुन्हा दाखल होत नाही याला काय म्हणायचे त्याला काय म्हणायचे असा प्रश्न देखील उमेश पाटील यांनी उपस्थित केला..
बालिश बुद्धी म्हणून आमदार मंगेश चव्हाण यांच्याकडे गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस हे दुर्लक्ष करताहेत का? असा सवाल उपस्थित करत उन्मेष पाटील यांनी टीका केली आहे
Byte : उन्मेष पाटील,( माजी खासदार, शिवसेना ठाकरे गट)
झुंझुनूं
कोतवाली पुलिस और AGTF ने पकड़ी लाखों की अवैध अफीम, दो तस्कर गिरफ्तार
एंकर
झुंझुनूं कोतवाली पुलिस और एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने संयुक्त कार्रवाई में लाखों रुपये की अवैध अफीम जब्त की है। इस ऑपरेशन में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया, आरोपी अवैध अफीम अपने ग्राहक को सप्लाई करने आए थे। पुलिस ने नाटास निवासी संदीप कुमार और ब्यावर निवासी भैरू गुर्जर से 2.146 किलोग्राम अफीम बरामद की।
मुखबिर की सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस और AGTF ने अग्रसेन सर्किल के पास नाकाबंदी की थी। इसी दौरान दोनों आरोपियों को संदिग्ध अवस्था में देखा गया और तलाशी लेने पर उनके कब्जे से अवैध अफीम जब्त की गई। पुलिस के अनुसार, जब्त अफीम की कीमत लाखों रुपये आंकी गई है।
गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है, और इस मामले में अवैध अफीम तस्करी के रैकेट से जुड़े अन्य लोगों के खुलासे की संभावना जताई जा रही है।
अशोक शर्मा
झुंझुनूं
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra ------
बोकारो में मारपीट की घटना में तीन की हुई गिरफ्तारी। मारपीट की घटना सीसीटीवी में हुई थी कैद। वायरल हुआ था वीडियो। जी मीडिया ने प्रमुखता से दिखाई थी खबर। बोकारो एसपी ने लिया संज्ञान। बोकारो एसपी ने कहा कि दो गुटों में मारपीट में तीन की हुई है गिरफ्तारी।
बताते चले कि बोकारो के सिटी थाना क्षेत्र के कॉपरेटिव कॉलोनी में मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ था जहां सीसीटीवी में मारपीट की घटना कैद हुई थी। घटना बीते देर रात हुई थी। इस वीडियो पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि कुछ लोग कार से आते है और कार से उतरकर सड़क पर खड़े लोगों को मारपीट कर रहे है। इस घटना का वीडियो वायरल हुआ था जहां जी मीडिया ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था। बोकारो पुलिस ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उक्त बात की जानकारी बोकारो एसपी ने एसपी कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए कही।
बाइट -- हरविंदर सिंह
एसपी, बोकारो
अनियंत्रित होकर मछलियों से भरी पिकअप पलटी घण्टों लगा रहा जाम....
रोड पर बिखर गई मछलियां.....
पूरी सड़क पर मछलियां पड़ी होने के कारण लग गया जाम.....
दिल्ली -जयपुर हाईवे पर साबन पुल के पास हुआ हादसा...
पुलिस ने मौके पर पहुंचे सड़क कराई साफ, यातायात को किया सुचारू.....
दिल्ली से नीमराणा जा रही थी मछलियों से भरी पिकअप.....
3 लाख का नुकसान होने की जताई संभावना.....
एंकर - हरियाणा के रेवाड़ी में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 के दिल्ली जयपुर मार्ग पर आज दिल्ली से नीमराना जा रही मछलियों से भरी तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई जिसके चलते सड़क पर चारों ओर पड़ी हजारों मछलियों ने तड़प तड़प कर जान दे दी। सड़क पर पड़ी मछलियों के कारण घटों लम्बा जाम लगा रहा तो वहीं दूसरी ओर पिकअप चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया। सूचना के बाद मौके पर पँहुची पुलिस ने सडक से मछलियों को हटवाया ऒर कड़ी मशक्कत के बाद लगे जाम को सुचारू करवाया।मछलियों को दिल्ली से नीमराना सप्लाई के लिए ले जा रहे मछली मालिक ने बताया कि हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ और पिकअप पलट जाने से सभी मछलियां सड़क पर फैल गई जिसके बाद कुछ मछलियों को लोग उठाकर ले गए और बाकी मर गई जिससे करीब तीन लाख का नुकसान हो गया।
बाइट - मछली मालिक।
बाइट - जांच अधिकारी।