Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Basti272301

Basti - डॉ अंबेडकर जयंती पर कुदरहा में भव्य रैली का आयोजन

Apr 14, 2025 04:11:45
Kalyanpur, Uttar Pradesh
बस्ती जिले के कुदरहा विकास क्षेत्र में हर साल की तरह इस बार भी भारत के संविधान के निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़े ही भव्य तरीके से रैली निकालकर मनाई गई। कुदरहा विकास क्षेत्र में डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। क्षेत्र के कुदरहा, जिभियांव, छरदही, रघऊपुर, परमेश्वरपुर, अईलिया, सिसई बाबू, परसांव, रसूलपुर, परेवा सहित दर्जनों गांव में डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर जुलूस निकालकर जय भीम के जयकारे लगाए। युवा, महिलाएं, बुजुर्ग हाथों में नीले झंडे लेकर बाबा साहेब डॉ अंबेडकर अमर रहे और जय भीम के नारे लगाते हुए चल रहे थे। महादेवा विधायक दूधराम ने कुदरहा बाजार में रैली का स्वागत किया।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
BDBabulal Dhayal
Jan 21, 2026 11:20:01
Jaipur, Rajasthan:भजनलाल सरकार ल-land जिहाद के खिलाफ विधानसभा के इसी सत्र में विधेयक लेकर आयेगी आज कैबिनेट की बैठक में सरकार ने दि राजस्थान प्रोहिबिशन ऑफ ट्रांसफर ऑफ इम्मूवेबल प्रोपर्टी एण्ड प्रोविजन फोर प्रोटेक्शन ऑफ टेनेन्ट्स फ्रॉम एविक्शन फ्रॉम प्रिमाइसेज इन डिस्टर्ब्ड एरियाज बिल, 2026’ के प्रारूप को मंजूरी दे दी। बिल में जनसंख्या असंतुलन होने एवं दंगों से प्रभावित क्षेत्रों को अशांत क्षेत्र घोषित करने का सरकार को अधिकार मिलेगा ल-land जिहाद के खिलाफ भजनलाल सरकार सख्त विधेयक विधानसभा के बजट सत्र में लेकर आ रही है,हालांकि बिल गुजरात की तर्ज पर लाया गया है,आज कैबिनेट ने डिस्टर्ब एरिया से जुड़े बिल के प्रारूप को मंजूरी दी विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा,जहां कानून व्यवस्था की स्थिति बार बार बिगड़ती है,साम्प्रदायिक सदभाव प्रभावित होता है,दंगों की नौबत आती है,और जनसंख्या का असंतुलन होने से हालात बिगड़ रहे हैं,ऐसे इलाकों को सरकार अशांत घोषित कर सकेगी,इसके क्षेत्र के स्थायी निवासियों को अपनी सम्पतियां कम दामों पर बेचने पर मजबूर नहीं होना पड़ेगा,यानी ल-land जिहाद से जुड़े लोगों के खिलाफ सरकार सख्त एक्शन भी करेगी 3 साल से लेकर 5 वर्ष तक के कारावास और जुर्माने का प्रावधान भी होगा,ग्राफिक्स आ hashtags,भजनलाल सरकार विधेयक में ऐसे प्रावधान कर रही है,जिसके तहत विशेष इलाकों को अशांत क्षेत्र घोषित किए जाने के बाद सक्षम प्राधिकारी की पूर्वानुमति के बिना वहां अचल संपत्ति के हस्तांतरण को अमान्य एवं शून्य माना जाएगा। सक्षम प्राधिकारी की पूर्वानुमति से ही अचल संपत्ति का हस्तांतरण इच्छुक व्यक्तियों द्वारा किया जा सकेगा। विधेयक के इन प्रावधानों का उल्लंघन करने पर अपराध गैर जमानती और संज्ञेय होगा सरकार का दावा है कि इससे हालात सुधरेंगे और इससे दंगों की रोकथाम में न केवल मदद मिलेगी बल्कि जनसंख्या असंतुलन भी नहीं होगा,भजनलाल सरकार ने अपने तरकश से ऐसा तीर निकाला है जो कांग्रेस के पास दूर-दूर तक नहीं है,कांग्रेस इसका विरोध करेगी तो उस पर मुस्लिमपरस्त होने के आरोप लगेंगे,बहुसंख्यकों में इससे कांग्रेस के प्रति आक्रोश बढ़ेगा बीजेपी इस बिल को पारित कर स्थानीय निकाय और पंचायतीराज चुनाव में फायदा उठाने की भी कोशिश करेगी
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Jan 21, 2026 11:19:44
Jaipur, Rajasthan:जयपुर - राजधानी जयपुर में पर्यटन को बढावा देने के लिए आमेर मावठा सरोवर में वोटिंग संचालन हेतु टैंडर जारी किया गया था. मावठा सरोवर में वोटिंग नहीं होने से विभाग को राजस्व का घाटा हो रहा है, तथा पर्यटक भी मावठा सरोवर में वोटिंग का लुफ्त नहीं उठा पा रहे हैं. सूत्रों के अनुसार वोटिंग संचालन टैंडर में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी; शिकायत के आधार पर आरटीडीसी चेयरमैन एवं एसीएस प्रवीण गुप्ता ने वोटिंग संचालन को रोकते हुए विचाराधीन रखा है. पिछले 15 दिन से फाइल पर कोई कार्रवाई नहीं होने से प्रतिदिन विभाग को करीब एक लाख का घाटा हो रहा बताया जा रहा है. आपको बता दें राजस्थान पर्यटन विभाग निगम की ओर से मावठा सरोवर में सालाना रिजर्व प्राइस 70 लाख रु रखी गई थी. इस रिजर्व प्राइस के बाद भी विभाग को 5 गुना रेट पर मैसर्स जसराज इंफ्रा जोधपुर ने टैंडर लिया. आरटीडीसी को मावठा सरोवर के लिए कंपनी ने जीएसटी सहित 3 करोड़ रु सालाना में टैंडर जारी करवाया. पर्यटन सीजन के चलते राजधानी जयपुर में बड़ी संख्या में देशी—विदेशी पर्यटक पहुंच रहे हैं. विश्व विरासत में शामिल आमेर फोर्ट में रोजाना हजारों की संख्या में देशी—विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं; साथ ही पर्यटक आमेर फोर्ट और मावठा सरोवर से प्रतिबिंब के साथ सेल्फी लेते देखे जा सकते हैं. क्या सरकार मावठा संचालन पर कोई कार्रवाई करेगी.
0
comment0
Report
Jan 21, 2026 11:18:48
Shamli, Uttar Pradesh:शामली: उत्तर प्रदेश के जिला मुजफ्फरनगर में विद्युत विभाग की लापरवाही ने एक संविदा कर्मी लाइनमैन की जान ले ली। जहाँ खेत की लाइन पर कार्य करते समय शट डाउन लेने के बावजूद भी बिजली की लाइन में अचानक करंट दौड़ गया। जिसके चलते लाइनमैन को जोरदार करंट लगा और वह खंभे से नीचे गिर गया। चीख पुकार के बाद ग्रामीणों द्वारा लाइनमैन को जिला अस्पताल शामली लाया गया. जहा चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही सबसे बड़ी विडंबना बात यह है कि इतना बड़ा हादसा हो जाने के बावजूद विद्युत विभाग का कोई भी अधिकारी मौके पर नही पहुचा। और ना रोते बिलखते परिजनों की सुध ली। शामली जिला संयुक्त चिकित्सालय में करंट लगने से झुलसे जिला मुजफ्फरनगर के गांव फुगाना निवासी लाईनमैन दीपक को उसके साथियों द्वारा लाया गया। जहाँ चिकित्सकों ने लाइनमैन को मृतक घोषित कर दिया। मृतक लाइनमैन के साथियों ने बताया कि लाइनमैन गांव फुगाना स्थित बिजलीघर पर तैनात था और बुधवार की सुबह खेत पर खराब हुई एक विद्युत लाइन को ठीक करने के लिए गया था। आरोप है कि लाइन को ठीक करने से पहले लाइनमैन द्बारा शट डाऊन लिया गया था। लेकिन जब लाइनमैन खभे पर चढ़कर लाइन को ठीक करने लगा तो विद्युत तारों में अचानक करंट दौड़ गया। जहां करंट लगता ही लाइनमैन खंभे से नीचे गिर गया। लाइनमैन को करंट लगता देख मौके पर मौजूद लोगों में चीख पुकार मच गई और लाइनमैन के साथियों द्वारा उसे तत्काल जिला अस्पताल शामली मे लाया गया। जहा चिकित्सा कौन है लाइनमैन को मर्तक घोषित कर दिया। लाइनमैन की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वही विद्युत विभाग के अधिकारियों की ओर से भी उक्त मामले को लेकर संवेदनहीनता देखने को मिली है। क्योकि विभाग के एक व्यक्ति की जान चले जाने के बावजूद भी किसी भी अधिकारी ने मौके पर पहुंचना भी गवारा नहीं समझा।
0
comment0
Report
PGPARAS GOYAL
Jan 21, 2026 11:18:46
:बदमाशों ने घर में घुसकर हथियारों के बल पर की लूटपाट, 4 लाख की नगदी और अन्य सामान लूट ले गए बदमाश मेरठ के मुंडाली गांव में बुधवार सुबह 4 बजे हथियारबंद बदमाशों ने एक परिवार को बंधक बनाकर 4 लाख रुपये नकद और गहने लूट लिए। बदमाशों ने दीवार कूदकर घर में प्रवेश किया। युवक को तमंचे के बल पर बांधा और फिर परिवार से लूटपाट की। सूचना मिलते ही पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की पीड़ित ने बताया कि उनका बेटा ऊपर की मंजिल पर बने कमरे में सोया हुआ था, दीवार कूदकर घर में घुसे बदमाशों ने सबसे पहले बेटे शहजीम की कनपटी पर तमंचा लगाकर उठाया और उल्टा लिटाकर उसके हाथ पैर बांध दिए। उसके बाद बदमाश नीचे आए दोनों कमरों में घुस गए जहां जहांगीर की पत्नी और बेटियों से गहने निकलवा लिए और बक्से में रखे 4 लाख रुपए की नगदी लूटकर फरार हो गए। घटना की सूचना पर मुंडाली पुलिस मौके पर पहुंची । एसपी देहात व सीओ मवाना सहित मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। घटना स्थल पर पहुंची फील्ड यूनिट ने भी फिंगर प्रिंट एवं अन्य जानकारी एकत्र की। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कु छ लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है जल्दी ही घटना का खुलासा कर दिया जायेगा ।
0
comment0
Report
VKVINOD KANDPAL
Jan 21, 2026 11:18:31
0
comment0
Report
DNDinesh Nagar
Jan 21, 2026 11:17:23
Sehore, Madhya Pradesh:सीहोर ब्रेकिंग पूर्व में हुई नसबंदी ऑपरेशन के बाद महिला की मौत से आक्रोशित आदिवासियों का कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन सीहोर जिले के भेरूंदा क्षेत्र अंतर्गत सिंहपुर गांव की निवासी शिवानी की नसबंदी ऑपरेशन के बाद हालत बिगड़ने से उसे दिन पहले मौत हो गई थी महिला की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस घटना से आक्रोशित होकर आज क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांवों से पहुंचे आदिवासी समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट का घेराव कर दिया。 प्रदर्शनकारियों ने कलेक्ट्रेट गेट पर धरना देकर जमकर नारेबाजी की और स्वास्थ्य विभाग पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए। आदिवासियों की मांग है कि 10 दिवस के भीतर दोषी डॉक्टर को निलंबित किया जाए, मृतक महिला के परिजनों को 1 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाए, tथा मृतका के एक बच्चे को शासकीय सेवा में नियुक्ति दी जाए。 सूचना पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत की। कलेक्टर बालागुरू के. द्वारा उचित कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने के बाद आदिवासी समाज के लोग प्रदर्शन समाप्त करने पर सहमत हुए। इस मामले पर सीहोर कलेक्टर बाला गुरु के ने कहा कि मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी
0
comment0
Report
GSGAUTAM SARKAR
Jan 21, 2026 11:17:07
Kurustikur, Chhattisgarh:कांकेर में आज उत्तर प्रदेश में शाही स्नान को लेकर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के साथ हुए घटना को लेकर प्रेस वार्ता आयोजित की गई। जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी ने कहा है जगतगुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद को स्नान में रोकना भाजपा का हिंदू विरोधी चरित्र है। पर प्रेस वार्ता के दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकाल के दौरान पुलिस ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के साथ हुए मारपीट की घटना के समय क्यों कोई विरोध कांग्रेस ने नहीं किया क्योंकि आप लोग यानी कांग्रेस और सपा एलायंस में है के सवाल के जवाब में राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी ने गोलमोल जवाब देते हुए कहा है कि कभी भी कोई ऐसी घटना होती है तो कांग्रेस विरोध करती है पर शाही स्नान जैसी परंपरा को रोककर सनातन धर्म का भाजपा और योगी आदित्यनाथ ने अपमान किया है।
0
comment0
Report
Jan 21, 2026 11:16:59
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top