Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Basti272150

बस्ती- कलवारी थाना क्षेत्र के एक गांव में लगी आग,तीन मवेशी झुलसे, 2 की मौत

Jan 21, 2025 08:05:46
Madhwapur, Uttar Pradesh

 बस्ती  के भेड़वा ग्राम पंचायत के पिछौरा में नीरज कुमार के घारी में अज्ञात कारणों से आग लग गई। ग्रामीण जब तक आग पर काबू पाते तब तक घारी में बंधी दो भैंस व एक पडिया बुरी तरह से झुलस गए। दो भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई ,जबकि पड़िया की बुरी तरह से झुलसने से हालत गंभीर बनी हुई है। घारी में रखा बिस्तर, मोबाइल सब जल कर खाक हो गया।

5
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MKMANTUN KUMAR ROY
Sept 15, 2025 07:04:22
Bihar:समस्तीपुर में निजी अस्पताल की करतूत, प्रसव पीड़ा में भर्ती महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया, दोनों की मौत के बाद भी पैसों के लालच में मां को एक हफ्ते तक बनाया बंधक । विधायक के हस्तक्षेप के बाद किया मुक्त कर हुआ फरार । एंकर :समस्तीपुर शहर के मोहनपुर रोड स्थित निजी अस्पताल ‘यूनिटी इमरजेंसी हॉस्पिटल’ में आर्थिक लालच के चलते एक महिला मरीज को लगभग एक सप्ताह तक बंधक बनाकर रखने का मामला सामने आया. यह घटना स्वास्थ्य व्यवस्था और मरीजों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है. जानकारी के अनुसार, समस्तीपुर प्रखंड के कर्पूरी ग्राम पंचायत के डढ़िया बेलार, वार्ड संख्या 15 के निवासी राजेन्द्र पासवान की पुत्री सुमन देवी को 2 सितंबर को प्रसव पीड़ा के दौरान अस्पताल में भर्ती कराया गया. तीन दिन बाद उसने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया. बेहतर इलाज के लिए बच्चों को दूसरे अस्पताल में रेफर किया गया, लेकिन दोनों का दुर्भाग्यवश निधन हो गया. इस दुखद घटना के बावजूद अस्पताल प्रबंधक ने सुमन देवी का इलाज जारी रखते हुए आर्थिक शोषण शुरू कर दिया. परिजनों ने अपनी भैंस बेचकर और चंदा इकट्ठा करके लगभग 90 हजार रुपये भुगतान किए, लेकिन फिर भी मरीज को अस्पताल से नहीं छोड़ा गया. अस्पताल प्रबंधक लगातार पैसों के लिए दबाव बनाता रहा. लाचार होकर परिजनों ने यह मामला आरजेडी विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन के सामने रखा. विधायक ने पुलिस टीम के साथ अस्पताल पहुंचकर मरीज को मुक्त कराया और उसे सदर अस्पताल में सुरक्षित इलाज के लिए भर्ती कराया. विधायक ने घटना पर गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि जिले में दर्जनों निजी अस्पताल बिना पंजीकरण के चल रहे हैं. सुविधाओं की कमी, चिकित्सकों की अनुपस्थिति और लापरवाही के कारण मरीजों की जान खतरे में है. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग की और कहा कि ऐसे गैर-पंजीकृत अस्पतालों को बंद किया जाना चाहिए. बाइट : अख्तरूल इस्लाम शाहीन, राजद विधायक बाइट : परिजन
0
comment0
Report
VKVIJAY KUMAR
Sept 15, 2025 07:03:18
Sirsa, Haryana:एंकर रीड पिछले दिनों सिरसा जिला में घग्गर नदी के चलते खराब हुई फसलों के मुआवजे सहित कई मांगों को लेकर भारतीय किसान एकता (बीकेई) ने लखविंदर सिंह औलख प्रदेशाध्यक्ष भारतीय किसान एकता (बीकेई) के नेतृत्व में सिरसा पहुंचे कोयला राज्य मंत्री भारत सरकार को बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई, घग्गर नदी व हिसार घग्गर ड्रेन की खुदाई, तटबंधों की मजबूती सहित किसानों की समस्याओं को लेकर एक मांग पत्र सौंपा। औलख ने बताया कि बाढ़, भारी बरसात व जलभराव से किसानों की खराब हुई खरीफ की फसलें (नरमा, कपास, गवार, मूंगफली, मूंग आदि) नष्ट हो गई है, जिनका 50000 रुपए प्रति एकड़ व खेत मजदूरों को 10000 रुपए प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाए। मुआवजे में 5 एकड़ वाली शर्त हटाकर किसानों को उनकी पूरी फसल का मुआवजा दिया जाए। बागवानी व सब्जियों वाले किसानों के नुकसान की भरपाई करवाई जाए। बाढ़ व नदिया नालों के टूटने से किसानों व मजदूरों की खेतों में बनी ढाणियां, ट्यूबवैल, सोलर पैनल, पशुओं के नोहरे भी क्षतिग्रस्त हुए हैं, उनका भी मुआवजा दिया जाए। घग्गर नदी की सफाई व तटबंधों को मजबूत करने, नहरों नदियों नालों व ड्रेनों की साफ -सफाई के लिए हरियाणा सरकार कागजों में हर साल करोड़ों रुपए खर्च करती है, लेकिन धरातल पर काम नहीं होता है। पंचकूला से लेकर राजस्थान तक घग्गर नदी की खुदाई करवाई जाए, तटबंधों को मजबूत करके दोनों साइड पक्की सडक़ें बनाई जाए, ताकि हर साल आने वाली बाद से बचा जा सके। ओटू झील की खुदाई करवाई जाए, जिससे सिंचाई के लिए पानी स्टोर करके जरूरत अनुसार नहरों में छोड़ जा सके। हिसार घग्गर सेमनाला से बरसात के मौसम में हिसार, फतेहाबाद और सिरसा जिले में हजारों एकड़ फसलें डूब जाती है, इससे चौपटा क्षेत्र में सेम की समस्या भी बढ़ती जा रही हैं। सेम प्रभावित क्षेत्र का भी स्थाई समाधान किया जाए। हिसार घग्गर ड्रेन की खुदाई करवाई जाए और जहां-जहां भी ड्रेन का बेड जमीन के लेवल से ऊपर है, वहां पर पक्की आरसीसी बनाई जाए। हिसार घग्गर ड्रेन में बहादुरगढ़ से लेकर फतेहाबाद तक की फैक्ट्रियों का केमिकल युक्त एसिड वाला पानी डाला जा रहा है। सिंचाई से फसलें खराब हो रही हैं और किसानों, मजदूरों को चर्म रोग व भयंकर बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए फैक्ट्री पर पाबंदी लगाई जाए, ताकि वह ड्रेन में दूषित पानी ना डालें। घग्गर ड्रेन से रेतीले इलाकों में शाखाएं भी निकाली जाएं, जिससे जरूरतमंद किसानों को सिंचाई के लिए पानी भी मिलेगा और इसके होने वाले नुकसान से भी बचा जा सकेगा। हरियाणा व सिरसा जिले की सभी नदियों, नहरों, ड्रेनों, रंगोई नालों की खुदाई व सफाई करवाई जाए। खराब व जर्जर हो चुकी नहरें, नदियों, खालों का नवीनीकरण किया जाए। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में सुधार किया जाए, जल भराव में धान की फसल को भी शामिल किया जाए, जिससे कि खराब हुई धान की फसल का किसानों को पूरा बीमा क्लेम मिल सके। औलख ने मंत्री से कहा कि हरियाणा में भी आपकी पार्टी की सरकार है, हम आपसे अपील करते हैं यहां पर भी राहत पैकेज का ऐलान किया जाए और आर्थिक तंगी से जूझ रहे किसानों, मजदूरों की खराब हुई फसलों, क्षतिग्रस्त हुए मकानों, ट्यूबवैलों, सोलर पैनलों के नुकसान की भरपाई करवाई जाए। बाइट लखविंद्र सिंह ओलख, प्रदेश अध्यक्ष, भारतीय किसान एकता।
0
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Sept 15, 2025 07:02:52
Sri Ganganagar, Rajasthan:एंकर अनूपगढ़ क्षेत्र में घग्घरनदी में पानी की आवक कम होने पर क्षेत्र के किसानों और प्रशासन को कुछ राहत मिली है। अनूपगढ़ विधानसभा की विधायक शिमला नायक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के प्रयासों से अब घग्घर नदी बेड में 3 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। पूर्व में घग्घर नदी बेड में 6000 क्यूसेक पानी आने के कारण गाँव 34 एपीडी, 35 एपीडी, एक बीएसएम और 2 बीएसएम में किसानों की सैंकड़ो बीघों में खड़ी नरमे और धान की फसल डूब चुकी है। घग्घर नदी में पानी की आवक कम होने पर प्रभावित गांवों के किसानों और प्रशासन ने राहत की सांस ली है। किसानों ने बताया कि पानी की आवक तो कम हो गई है मगर अभी भी किसान लगातार बन्धों पर निगरानी कर रहे हैं और बन्धों को मजबूत कर रहे हैं ताकि कोई भी बंधा टूट न जाए। एसडीएम सुरेश राव ने बताया कि प्रशासन घग्घर नदी से प्रभावित क्षेत्र लगातार निरीक्षण कर रहा है। उन्होंने बताया कि ADM अशोक सांगवा, तहसीलदार दिव्या चावला अपनी अपनी टीम के साथ प्रभावित क्षेत्र दौरा कर रहे है और वास्तविक स्तिथि का जायजा ले रहे है। किसान कश्मीर सिंह, बलराज सिंह, नवीन बिश्नोई, मोनू स्वामी सहित अन्य किसानों ने आज विधायक शिमला नायक से फोन पर वार्ता कर क्षेत्र में खराब हुई फ़सलो की जानकारी दी। किसानो ने बताया कि विधायक से मांग की गई है कि जिन किसानों का नुकसान हुआ है उन किसानो के हुए नुकसान की सरकार 100 प्रतिशत भरपाई करे।
0
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Sept 15, 2025 07:01:49
Delhi, Delhi:सचिन पायलट, कांग्रेस नेता TT दिल्ली विश्विद्यालय चुनाव कोई भी चुनाव छोटा नहीं होता महत्वपूर्ण चुनाव है, दिल्ली विश्वविद्यालय के चुनाव बहुत इंपॉर्टेंट रहते हैं, एनएससीआई का जो पैनल है छात्रों से अपील है कि उनको वोट डाले। अच्छे बहुमत के साथ हमारे कैंडिडेट जीते कर जाएंगे। देश की और प्रदेश की सरकार के काम देख लिए हैं बेरोजगारी है युवाओं में आक्रोश है, हमारे उम्मीदवार पॉजिटिव एजेंडे के साथ लड़ रहे हैं। NSUI प्रेसिडेंट वरुण चौधरी ने आरोप लगाए कि दिल्ली यूनिवर्सिटी चुनाव में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता इंटरफेयर कर रही हैं दिल्ली विश्विद्यालय चुनाव में सरकार को इंटरफेयर नहीं करना चाहिए, निष्पक्ष चुनाव होने चाहिए। जब देश का मुख्य चुनाव आयोग ही भ्रष्ट है दिल्ली के चुनाव में आप समझ सकते क्या हाल हो रहा होगा, पुलिस प्रशासन का दबाव नहीं आना चाहिए ट्रांसपेरेंट चुनाव हो। नतीजे के दिन हमारे पक्ष में नतीजा आएंगे। भारत पाक मैच मैच के लिए क्या मजबूरी थी। पाकिस्तान से आए आतंकी निर्दोष लोगों की जान लेते हैं, यह मैच खेलना पड़ा। दुनिया में संदेश गया कि सब कुछ ठीक है। मैच नहीं खेलते तो क्या पहाड़ टूट जाता। मैच नहीं खेलना चाहिए था। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (दूसू) के चुनावों के लिए प्रचार का दौर तेज हो गया है, मतदान 18 सितंबर को होगा और अगले ही दिन 19 सितंबर को वोटों की गिनती की जाएगी। लगभग 2.75 लाख छात्र इस चुनाव में हिस्सा लेंगे और मतदान करेंगे। डूसू चुनाव में एनएसयूआई और एबीवीपी के बीच जमकर आरोप-प्रत्यारोप हो रहे हैं. एनएसयूआई ने प्रशासन और दिल्ली सरकार पर पक्षपात का आरोप लगाया, जबकि एबीवीपी ने एनएसयूआई को आचार संहिता उल्लंघन का दोषी बताया। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में कांग्रेस के सीनियर लीडर सचिन पायलट चुनाव प्रचार में उतर गए है। दिल्ली यूनिवर्सिटी कैंपस में सचिन पायलट ने तीन प्रमुख स्थानों पर छात्रों के बीच जाकर प्रचार किया है। मिरांडा हाउस, लॉ सेंटर और हिंदू कॉलेज में वे छात्रों के बीच पहुंचे, और एनएसयूआई पैनल के चारों उम्मीदवारों के लिए वोट मांगें। NSUI ने अध्यक्ष पद के लिए जोश्लिन नंदिता चौधरी, उपाध्यक्ष पद के लिए राहुल झांसला, सचिव पद के लिए कबीर तो सह सचिव के लिए लव कुश भड़ाना को प्रत्याशी बनाया है। वही ABVP ने अध्यक्ष पद के लिए आर्यन मान, उपाध्यक्ष पद के लिए गोविंद तंवर, सचिव पद के लिए कुणाल चौधरी और सह सचिव पद के लिए दीपिका झा को उम्मीदवार बनाया है।
0
comment0
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
Sept 15, 2025 07:01:25
Uttarkashi, Uttarakhand:स्लग-चारधाम यात्रा रूट पर पहाड़ी गीतों एवं भजनों पर झूमते यात्री रिपोर्ट-हेमकांत नौटियाल उत्तरकाशी एंकर-उत्तरकाशी गंगोत्री और यमुनोत्री यात्रा रूट पार्किंग स्थलों पर भजन एवं पारंपरिक पहाड़ी गीतों पर यात्री नृत्य कर रहे हैऔर बंद यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग खुलने का इंतजार कर रहे है।भक्ति और लोकसंगीत से सराबोर इन सुरों ने श्रद्धालुओं को नचाने पर मजबूर कर दिया जिला प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा एवं धार्मिक माहौल को समृद्ध बनाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि यात्रियों को देवभूमि की संस्कृति से परिचित कराना प्रशासन की प्राथमिकता है।सांस्कृतिक पहल यात्रियों को देवभूमि की समृद्ध संस्कृति और भक्ति रस से जोड़ने का प्रयास है।
0
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Sept 15, 2025 07:01:09
Noida, Uttar Pradesh:slug से ptc गयी है 1509ZUP_LKO_BJP_STR_R1--इस स्लग से बाईट गयी है एंकर---भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव- 2027 से पहले पार्टी स्तर पर मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) करने जा रही है। बूथ स्तर पर चलने वाले अभियान में एक-एक घर के मतदाताओं का सत्यापन किया जाएगा। फर्जी मतदाताओं के साथ दोहरे नाम भी कटवाने की कार्रवाई की जाएगी। अगर पार्टी का अभियान सफल हुआ, तो विधानसभा चुनाव 2027 के लिए मास्टर स्ट्रोक साबित हो सकता है वीओ--भाजपा ने पंचायत चुनाव के साथ ही विधानसभा चुनाव की तैयारी भी शुरू की है। राज्य निर्वाचन आयोग की मतदाता सूची में करीब डेढ़ करोड़ मतदाताओं के नाम ग्राम पंचायत और नगरीय निकाय की मतदाता सूची दोनों में होना सामने आया है।पार्टी का मानना है कि ऐसा ही विधानसभा चुनाव की मतदाता सूची में भी संभव है कि मतदाताओं ने अपने गांव और शहरी दोनों घर के पते पर मतदाता सूची में नाम शामिल करा रखा हो। वहीं, बड़ी संख्या में बांग्लादेशी घुसपैठियों और फर्जी मतदाताओं के नाम भी मतदाता सूची में शामिल होने की आशंका है। बाईट मनीष शुक्ला भाजपा प्रवक्ता वीओ---पार्टी सूत्रों के मुताबिक, भाजपा जल्द ही एसआईआर शुरू करने जा रही है। इसके लिए 2003 की मतदाता सूची और 2024 की मतदाता सूची को आधार बनाया जाएगा। निर्वाचन आयोग ने 2003 की मतदाता सूची वेबसाइट पर अपलोड की है। पार्टी की ओर से सूची डाउनलोड करना शुरू किया गया है। विधानसभा क्षेत्र और बूथवार सूची संबंधित क्षेत्र की बूथ कमेटी को सौंपी जाएगी। ग्राफ़िक्स इन--- भाजपा की बूथ कमेटी के सदस्य 2003 और 2024 की मतदाता सूची के आधार पर मिलान करेंगे कि किस व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में कटा और किसका जुड़ा है? बूथ कमेटी बूथ की मतदाता सूची का सत्यापन करने के बाद उसकी रिपोर्ट निर्वाचन आयोग के बूथ लेवल एजेंट को देने के साथ जिलाध्यक्ष के जरिए जिला निर्वाचन अधिकारी को भी देगी। जिससे प्रशासन के स्तर से भी उसका सत्यापन कराकर मतदाता सूची सही कराया जा सके। ग्राफ़िक्स आउट--- वीओ---एसआईआर का लेकर यूपी में प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी भी सक्रिय है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पहले ही साफ कर दिया था कि अगर निर्वाचन आयोग ने एसआईआर में गड़बड़ी और चुनाव आयोग भाजपा का जुगाड़ आयोग बना, तो पड़ोसी देशों की तरह हमारे देश में भी जनता सड़क पर उतर जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, साढ़े 8 साल से सत्ता से बाहर सपा भी एसआईआर को लेकर सजग है। सपा भी एक-एक बूथ की मतदाता सूची पर खास नजर रखेगी। बाईट आर के वर्मा सपा विधायक एवं उपसचेतक विधान मंडल दल सपा वीओ---यूपी में भी विधानसभा चुनाव से पहले आयोग की ओर से एसआईआर कराया जाएगा। भाजपा के एसआईआर का एक चरण तो उससे पहले पूरा करने की तैयारी है। दूसरा चरण उसके समानांतर चलाकर फर्जी मतदाताओं के नाम हटवाए जाएंगे। पीटीसी
0
comment0
Report
JRJAIDEEP RATHEE
Sept 15, 2025 07:00:28
Sonipat, Haryana:सोनीपत न्यूज सोनीपत में हिस्ट्रीशीटर की पीटपीट कर हत्या राजपुर गांव ने जमीनी विवाद को लेकर दिया गया वारदात को अंजाम मरने वाले शख्स शक्ति पर 8 मुकदम्मे अलग अलग थाने में दर्ज करीब एक महीना पहले ही जेल से बाहर आया था शक्ति हरियाणा के सोनीपत में युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। शक्ति सिंह करीब 1 महीने पहले करनाल जेल से जमानत पर बाहर आया था। आरोप है कि वह शराब के नशे में गांव के नंबरदार के घर में घुस गया, जिसके बाद विवाद इतना बढ़ा कि उसकी जान ले ली गई। उसकी कार नाले में फंसी मिली। मामला देर रात को गांव राजपुर में सामने आया। मृतक की पहचान शक्ति सिंह (30) के रूप में हुई है। सूचना के बाद पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। हत्या के बाद से आरोपी फरार हैं। 4 दिन पहले ही उसके पिता का श्राद्ध हुआ था। शक्ति अविवाहित था। उसका बड़ा भाई पवित्र भी इस समय जेल में बंद है। पवित्र शादीशुदा है और उसका एक बच्चा है। ताऊ ने बेचा था प्लॉट, उसी पर था झगड़ा 3 साल पहले शक्ति के ताऊ रमेश ने नंबरदार विजेंद्र को प्लॉट बेचा था। शक्ति उसी प्लॉट को खाली करवाना चाहता था। इसी बात को लेकर उसका विजेंद्र से विवाद चल रहा था। जानकारी के मुताबिक रविवार को शक्ति शराब के नशे में विजेंद्र के घर में घुस गया। यहां विजेंद्र और उसके साथियों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से उस पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची, शव कब्जे में लिया घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। दोनों भाई मिलकर अपराध करते थे जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद शक्ति गांव से बाहर ही रहता था और कभी-कभी ही गांव आता था। करीब दस साल पहले पिता राजेश की बीमारी से मौत हो गई थी। अपराध की दुनिया में सबसे पहले पवित्र ने कदम रखा और गांव से बाहर जाकर आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने लगा। बाद में उसने अपने छोटे भाई शक्ति को भी इसमें शामिल कर लिया। कुंडली थाने में 10 से ज्यादा मामले दर्ज वहीं, एसीपी ऋषिकांत ने कहा कि विजेंद्र के साथ शक्ति सिंह का प्लॉट को लेकर झगड़ा था। इसी के चलते शक्ति सिंह की हत्या की गई है। शक्ति सिंह के खिलाफ लूट, हत्या के करीबन 10 से ज्यादा मुकदमे कुंडली थाना में दर्ज हैं। उसके भाई पवित्र पर भी कई मुकदमे दर्ज हैं। byte - acp - rishikant बाइट - परिजन
0
comment0
Report
RKRajesh Kumar Sharma
Sept 15, 2025 07:00:18
Delhi, Delhi:भारत सरकार के वित्त मंत्रालय में जॉइंट सेक्रेटरी के पद पर तैनात मृतक नवजोत की मां गुरपाल कौर ने पुलिस पर लगाया आरोप पुलिस ने किया बहुत तंग मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल डीडीयू अस्पताल में कल होगा पोस्टमार्टम राजेश शर्मा भारत सरकार के वित्त मंत्रालय में जॉइंट सेक्रेटरी के पद पर तैनात नवजोत की रविवार को धौला कुआं में बीएमडब्ल्यू की टक्कर लगने से मौत हो गई उनकी पत्नी अभी जिंदगी और मौत से जूझ रही है ऐसे में मृतक नवजोत के पिता बहन और उनके पारिवारिक मित्र न सिर्फ महिला की मंशा पर सवाल उठा रहे हैं बल्कि पुलिस की कार्रवाई को लेकर भी गंभीर आरोप लगा रहे जहां नवजोत के पारिवारिक मित्र ऋषभ ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा पुलिस ने कोई कॉरपोरेशन नहीं किया इससे पता लगता है की नवजोत के इतने बड़े पद पर होने के बावजूद जब उनकी यह हालत हुई तो आम लोगों का क्या ही होता होगा वहीं दूसरी तरफ नवजोत के पिता ने भी इस बात को लेकर सवाल उठाया की महिला ने टक्कर मारने के बाद जानबूझकर इतनी दूर उनके बेटे को और बहू को ले गई यह एक सोची समझी साजिश थी वह भी ऐसे अस्पताल में जहां कोई सुविधा नहीं थी जबकि हादसे वाली जगह के आसपास कई बड़े-बड़े अस्पताल है मृतक की मां का रो-रोकर बुरा हाल है उनका कहना है उनका तो परिवार ही उजड़ गया।मृतक नवजोत का कल डीडीयू अस्पताल में होगा पोस्टमार्टम बाइट बलवंत सिंह मृतक के पिता बाइट गुरुपाल कौर
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top