Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Basti272150

बस्ती- कलवारी थाना क्षेत्र के एक गांव में लगी आग,तीन मवेशी झुलसे, 2 की मौत

Jan 21, 2025 08:05:46
Madhwapur, Uttar Pradesh

 बस्ती  के भेड़वा ग्राम पंचायत के पिछौरा में नीरज कुमार के घारी में अज्ञात कारणों से आग लग गई। ग्रामीण जब तक आग पर काबू पाते तब तक घारी में बंधी दो भैंस व एक पडिया बुरी तरह से झुलस गए। दो भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई ,जबकि पड़िया की बुरी तरह से झुलसने से हालत गंभीर बनी हुई है। घारी में रखा बिस्तर, मोबाइल सब जल कर खाक हो गया।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Nov 27, 2025 11:23:55
Tonk, Rajasthan:देवली टोंक मुआवजा मिलने के बाद भी डूब क्षेत्र में पक्का निर्माण का आरोप, शिकायतकर्ता ने कलेक्टर से की कार्रवाई की मांग टोंक/देवली。 बीसलपुर बांध के डूब क्षेत्र में आने वाली भूमि पर मुआवजा मिलने के बावजूद पक्का निर्माण किए जाने का मामला सामने आया है। यह मामला देवली उपखंड के डाबर गांव से जुड़ा हुआ है। शिकायतकर्ता विजय लक्ष्मी जांगिड ने इस संबंध में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर निर्माण कार्य को तुरंत रुकवाने की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि डूब क्षेत्र में अवैध रूप से निर्माण किया जा रहा है, जो नियमों के विपरीत है। विजय लक्ष्मी जांगिड ने प्रकरण की निष्पक्ष जांच करवाने और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग भी रखी है。
0
comment0
Report
VSVIPIN SHARMA
Nov 27, 2025 11:22:48
Kaithal, Haryana:श्री गुरु गोविंद सिंह खेल स्टेडियम की बदहाली पर सवाल, टूटे ढांचे और लापरवाही की दर्दनाक तस्वीर श्री गुरु गोविंद सिंह खेल स्टेडियम की बदहाली पर सवाल, टूटे ढांचे और लापरवाही की दर्दनाक तस्वीर कैथल के नजदीकी गांव पट्टी अफगान में स्थित श्री गुरु गोविंद सिंह खेल स्टेडियम आज अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। 2008 में खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तैयार करने के उद्देश्य से करीब 20 एकड़ में बना यह स्टेडियम अब खंडहर में तब्दील होता जा रहा है। खेल विभाग की लापरवाही और वर्षों से रखरखाव न होने के कारण स्टेडियम की हालत बेहद खराब नजर आ रही है। स्टेडियम का हाल देखने के दौरान स्पष्ट हुआ कि दर्शक दीर्घा की छत टूट चुकी है, जो कभी भी गिरकर बड़ा हादसा पैदा कर सकती है। कुश्ती प्रशिक्षण हाल की छत भी आधी गिर चुकी है और बाकी हिस्सा किसी भी वक्त ढह सकता है। ऐसी स्थिति में यहां अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े होते हैं। बास्केटबॉल ग्राउंड का हाल भी कुछ अलग नहीं। जमीन पर दरारें पड़ चुकी हैं, बास्केट बोर्ड टूटा हुआ है और पूरा क्षेत्र जर्जर अवस्था में है। मैदान का एकमात्र उपयोग अब सुबह-शाम दौड़ लगाने वाले युवाओं तक सीमित रह गया है, जो सेना या पुलिस भर्ती की तैयारी करते हैं। वे ही इसे थोड़ा बहुत साफ रखते हैं ताकि दौड़ का अभ्यास कर सकें। बाकी मैदान खरपतवार और जहरीले पार्थेनियम पौधे से भर चुका है, जिससे एलर्जी का खतरा बना रहता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर इस स्टेडियम का पुनर्निर्माण और रखरखाव ठीक से किया जाए तो कैथल से अनेक प्रतिभाशाली खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमक सकते हैं। लेकिन वर्षों से स्टेडियम की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है।खेल विभाग के अधिकारी दावा करते हैं कि स्टेडियम की मरम्मत के लिए बजट स्वीकृत हो चुका है और जल्द ही काम शुरू होगा, मगर लगभग दस सालों से ऐसे ही वादे किए जा रहे हैं। स्टेडियम की हालत में अब तक कोई ठोस सुधार नहीं दिखाई दे रहा।
0
comment0
Report
ACAmit Chaudhary
Nov 27, 2025 11:21:25
Faridabad, Haryana:बल्लभगढ़ का एकमात्र बास्केटबॉल कोर्ट जर्जर हालात में टूटे हुए मैदान के कारण कई खिलाड़ियों की हड्डियां टूट चुकी हैं। हरियाणा के दो होनहार बास्केटबॉल खिलाड़ियों, अमन और हार्दिक राठी की दुखद मौत हो गई है। दोनों की मौत जर्जर बास्केटबॉल पोल गिरने से हुई है। अमन बहादुरगढ़ के एक सरकारी स्कूल के मैदान में अभ्यास कर रहे थे, जबकि हार्दिक राठी रोहतक के लखन माजरा गांव में अभ्यास कर रहे थे। दो खिलाड़ियों की मौत के बाद, हरियाणा सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं और जिला खेल अधिकारी को निलंबित कर दिया है। सरकार ने सभी खेल सुविधाओं की जांच करने और जर्जर उपकरणों को बदलने का आदेश दिया है। यह घटना प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल है, जो जर्जर खेल सुविधाओं को ठीक करने में विफल रहा है। बल्लभगढ़ का बास्केट कोर्ट मैदान पिछले कई सालों से जर्जर हालत में है, और पोल भी एक बार पहले भी टूट चुका है। खिलाड़ियों के आपसी आर्थिक सहयोग से इस पोल को कई बार खड़ा किया जा चुका है, लेकिन प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया। बल्लबगढ़ का बास्केट कोर्ट मैदान पिछले कई सालों से जर्जर हालत में है। पोल भी पहले टूट चुका है। मैदान पर आने वाले खिलाड़ियों के आपसी सहयोग से इस पोल को कई बार खड़ा व रिपेयर किया जा चुका है। प्रशासन को शायद किसी बड़े हादसे का इंतजार है। Zee media से बातचीत करते हुए इस जर्जर बास्केटबॉल मैदान पर कई सालों से बास्केटबॉल खेलने आने वाली खिलाड़ियों ने बताया कि बल्लभगढ़ में करोड़ों के विकास निर्माण हो रहे हैं लेकिन बल्लबगढ़ के सिटी पार्क स्थित इस एकमात्र बास्केटबॉल मैदान की जर्जर हालत किसी को नजर नहीं आ रही। पहले भी यहां बास्केट मैदान पर कई हादसे हो चुके हैं। कई खिलाड़ियों को चोट लग चुकी है, तो कुछ की हड्डियाँ भी फैक्चर हो चुकी है जिसके कारण उन्हें यह खेल छोड़ना पड़ा था।
0
comment0
Report
MKManoj Kulkarni
Nov 27, 2025 11:20:47
Navi Mumbai, Maharashtra:मुंबई विमानतळावरील कामगारांसाठी स्वस्त कॅन्टीनची मागणीसाठी सात दिवसांत तोडगा निघाला नाही तर शिवसेना स्टाईल आंदोलनाचा आमदार मुराजी पटेल यांमी इशारा दिला. शिवसनेच्या एअरपोर्ट एम्प्लॉएज् एव्हिएशन युनियनच्या वतीने अध्यक्ष आणि आमदार मुरजी पटेल यांच्या नेतृत्वाखाली मुंबई इंटरनॅशनल एअरपोर्टच्या व्यवस्थापनाला कामगारांच्या हक्कांसाठी जाब विचारण्यात आला. टी-१ टर्मिनलवरील कार्यालयात विमानतळ सीईओ यांचीही थेट भेट घेऊन महत्त्वाच्या मागण्या सादर करण्यात आल्या. मुंबई विमानतळावर कार्यरत सुमारे 10000 कामगारांसाठी स्वस्त दरात कॅन्टीनची सुविधा, तसेच इतर मूलभूत सुविधा उपलब्ध करून देण्याची मागणी युनियनने केली. या मागण्यांवर एअरपोर्ट अथॉरिटी सात दिवसांत तोडगा काढू दरम्यान, सात दिवसांत मागण्यांचा तोडगा न निघाल्यास शिवसेना स्टाईलमध्ये रस्त्यावर उतरून आंदोलन छेडले जाईल, असा कडक इशारा आमदार मुरजी पटेल यांनी व्यवस्थापनाला दिला. Byte -- मुरजी पटेल,आमदार आणि अध्यक्ष एअरपोर्ट एम्प्लॉएज् एव्हिएशन युनियन मनोज कुळकर्णी Feed send TVU Slug -- Airport andolan
0
comment0
Report
NZNaveen Zee
Nov 27, 2025 11:20:28
Rewari, Haryana:सभी खेल मैदानों में पोल की जांच के आदेश दिए गए हैं। रेवाड़ी के राव तुलाराम स्टेडियम में बास्केटबॉल, लोन टेनिस, बैडमिंटन समेत कई खेलों के कोच नहीं हैं। रोहतक में बास्केटबॉल पोल के गिरने से खिलाड़ी की मौत के बाद खेल विभाग ने जिलों में खेल मैदानों में बास्केटबॉल पोल की जांच के निर्देश दिए हैं। रेवाड़ी में भी बास्केटबॉल पोल की हालत अच्छी नहीं है। रेवाड़ी स्टेडियम में करीब 2 साल पहले पोल पर पेंट आदि करवाया गया था। बास्केटबॉल पोल पर खिलाड़ी अभ्यास करने के लिए मजबूर हैं। खेल परिसर की जांच समय-समय पर की जाती है और जो भी रिक्वायरमेंट होती है उसे लिखकर भेज दिया जाता है। रेवाड़ी स्टेडियम में सबसे बड़ी कमी कोच की है। अधिकांश गेम के कोच ना होने के चलते यहां खिलाड़ी अभ्यास नहीं कर पा रहे। रेवाड़ी में बास्केटबॉल, क्रिकेट, लॉन टेनिस, बैडमिंटन और स्विमिंग जैसे अन्य गेम के कोच लंबे समय से नहीं हैं। राव तुलाराम स्टेडियम में बास्केटबॉल के दो कोर्ट हैं जिनमें एक करीब पांच साल पहले बना था दूसरा 2007 में बनाए गए थे। दो साल पहले कोर्ट की मरम्मत की गई। स्टेडियम प्रशासन के अनुसार पोलों की स्थिति ठीक है हालांकि अब दोनों कोर्ट में लगे पोल पर जंग लग चुकी है। फुटबॉल कोच चरण सिंह ने कहा कि कोर्ट में लगे पोल की समय-समय पर जांच कराई जाती है ताकि किसी भी खिलाड़ी को दिक़त न आए। उन्होंने बताया कि राव तुलाराम स्टेडियम में सबसे बड़ी मांग सिंथेटिक ट्रैक की थी जो पूरी हो गई है उसका काम चल रहा है। इसके साथ रेवाड़ी के कन्वाली स्थित स्टेडियम में हॉकी ग्राउंड की मांग की गई है और रेवाड़ी के राव तुलाराम स्टेडियम में हॉस्टल के लिए भी फाइल भेजी हुई है।
0
comment0
Report
GPGYANENDRA PRATAP
Nov 27, 2025 11:19:21
Unnao, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग न्यूज。 उन्नाव : पशुपालन विभाग मे भ्रष्टाचार के आरोप मे एक और कार्यवाही । पशुपालन विभाग मे तैनात अकाउंटेंट प्रीती श्रीवास्तव को किया गया सस्पेंड । अकाउंट रजिस्टर मे वित्तीय अनियमितताये मे गड़बड़ी के आरोप मे की गई बड़ी कार्यवाही। इससे पहले मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी महावीर प्रसाद पर पहले ही सस्पेंशन की कार्यवाही की जा चुकी है। विभाग मे डिप्टी CVO और सिकंदरपुर कर्ण ब्लॉक मे तैनात डॉक्टर पर भ्रष्टाचार की जांच अभी भी जारी है। पशुपालन विभाग मे CVO ( मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी) की शह पर जमकर किया गया है भ्रष्टाचार। जांच के साथ लगातार की जा रही कार्यवाही से विभाग me मचा हड़कंप।
18
comment0
Report
MKManoj Kulkarni
Nov 27, 2025 11:18:20
Navi Mumbai, Maharashtra:मुंबई विमानतळावरील कामगारांसाठी स्वस्त कॅन्टीनची मागणीसाठी सात दिवसांत तोडगा निघाला नाही तर शिवसेना स्टाईल आंदोलनाचा आमदार मुराजी पटेल यांमी इशारा दिला. शिवसनेच्या एअरपोर्ट एम्प्लॉएज् एव्हिएशन युनियनच्या वतीने अध्यक्ष आणि आमदार मुरजी पटेल यांच्या नेतृत्वाखाली मुंबई इंटरनॅशनल एअरपोर्टच्या व्यवस्थापनाला कामगारांच्या हक्कांसाठी जाब विचारण्यात आला. टी-१ टर्मिनलवरील कार्यालयात विमानतळ सीईओ यांचीही थेट भेट घेऊन महत्त्वाच्या मागण्या सादर करण्यात आल्या. मुंबई विमानतळावर कार्यरत सुमारे 10000 कामगारांसाठी स्वस्त दरात कॅन्टीनची सुविधा, तसेच इतर मूलभूत सुविधा उपलब्ध करून देण्याची मागणी युनियनने केली. या मागण्यांवर एअरपोर्ट athॉरिटी सात दिवसांत तोडगा काढू दरम्यान, सात दिवसांत मागण्यांचा तोडगा न निघाल्यास शिवसेना स्टाईलमध्ये रस्त्यावर उतरून आंदोलन छेडले जाईल, असा कडक इशारा आमदार मुरजी पटेल यांनी व्यवस्थापनाला दिला. मनोज कुळकर्णी
61
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Nov 27, 2025 11:17:14
Morena, Madhya Pradesh:मुरैना ब्रेकिंग—मुरैना की नायब तहसीलदार ज्योति लाक्षाकार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में नायब तहसीलदार हाथ में डण्डा लिए अपने ही मल्टी के गार्ड के साथ मारपीट करती हुई दिखाई दे रही हैं। मामला राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 44 पर स्थित रॉयल रेजीडेंसी का बताया जा रहा है, जहां नायब तहसीलदार ज्योति लाक्षाकार निवास करती हैं। जानकारी के अनुसार, किसी बात को लेकर उनका मल्टी के गार्ड से विवाद हो गया, जिसके बाद विवाद बढ़ता चला गया और मारपीट की नौबत आ गई। वीडियो वायरल होने के बाद पूरे क्षेत्र में चर्चा का माहौल है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि विवाद की शुरुआत कैसे हुई, अधिकृत जानकारी के लिए प्रशासन की प्रतिक्रिया का इंतजार किया जा रहा है।
14
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Nov 27, 2025 11:16:55
Jaipur, Rajasthan:जयपुर के पर्यटन प्री-समिट में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी, केंद्र और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी, पर्यटन उद्यमी और विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ शामिल हुए। pre-समिट राजस्थान को सालभर सक्रिय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने और राजस्थान को वैश्विक पर्यटन स्थल के रूप में बढ़ावा देने के लिए डिजीटल मार्केटिंग रणनीतियों पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने राजस्थान की ऐतिहासिक-सांस्कृतिक विरासत और जैसलमेर से बांसवाड़ा तक के पर्यटन को विशिष्ट बताया और कहा कि हवेलियां, किले, अभयारण्य और धार्मिक स्थल पर्यटक आकर्षण का केंद्र हैं; ग्रामीण पर्यटन के लिए संरक्षण और मरम्मत पर जोर है। उन्होंने कहा कि डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए राजस्थान दुनिया की पहली पसंद बन चुका है और RMU/MOUs के आधार पर निवेश धरातल पर आ रहे हैं; साथ ही पर्यटन, उद्योग और film नीति शीघ्र जारी होंगी, कौशल विकास मिशन से 20 लाख युवाओं को प्रशिक्षित करने की योजना है। वार्ता में 70 से अधिक मेले और कार्यक्रम, 662 हवेलियों के संरक्षण के लिए चिन्हित होना, और नई पर्यटन नीति-फिल्म नीति के जल्द लागू होने की बात कही गई। फिल्म शूटिंग के क्षेत्र में राजस्थान की बढ़ती मांग और हॉरर शूटिंग के लिए भानगढ़ का उल्लेख रहा। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटन विभाग ने पिछले兩 वर्षों में शानदार काम किया है; होमस्टे के बढ़ने, एडवेंचर-डेजर्ट-वाइल्डलाइफ-रूरल टूरिज्म के विस्तार, 5,000 करोड़ रुपये के फंड से सड़क, साइनज और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की योजना है। राज्य सरकार स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित करेगी और विदेश मेहमानों के भ्रमण के लिए राज्य के स्थलों का प्रचार जारी रहेगा। ऑफ-सीजन टूरिज्म, मेले, नाइट टूरिज्म और पर्यटन सुविधाओं में सुधार के लिए कदमों के बारे में भी बात हुई। उद्घाटन सत्र में केंद्र एवं राज्य सरकार के अधिकारी मौजूद रहे और विशेषज्ञों ने राजस्थान के पर्यटन विकास के लिए रणनीतियाँ साझा कीं।
28
comment0
Report
Advertisement
Back to top