Back
Basti272131blurImage

BASTI-अज्ञात करणों से रिहायशी छप्पर में लगी आग, गृहस्थ का सारा सामान जलकर हुआ खाक

Ajmat Ali
Jan 15, 2025 15:49:54
Garha, Uttar Pradesh

कलवारी थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव में बैजनाथ का परिवार खाना खाकर घर में सो रहे थे। रात में बैजनाथ की पत्नी चंद्रावती देवी जागी तो देखा की छप्पर के एक कोने से आग की लपट उठ रही है।जबतक कुछ समझ आती आग पूरे छप्पर को अपने आगोश में ले लिया। वही बगल में दीनानाथ और रामखेलावन का भी छप्पर आग से जल गया। शोर सुनकर गांव के अन्य लोगों आग पर काबू पा तो लिया लेकिन तब तक झोपड़ी में रखा घरेलू सामान व नगदी जलकर राख हो गई। पीड़ित दीनानाथ ने बताया कि बीमार बेटी का इलाज करने के लिए खेत रेहन रखकर घर में रुपया रखा था। वह भी जलकर नष्ट हो गया। बर्तन, खाने पीने का सामान व जेवरात भी जल गया है।

2
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|