Basti - भाजपा नेताओं ने डीएम को दिया ज्ञापन,अवैध निर्माण रोकने की मांग
बस्ती के दुबौलिया में ग्रामसभा की जमीन पर अवैध निर्माण का मामला सामने आया है। राष्ट्रीय राजमार्ग और ग्रामीण हाइवे के किनारे स्थित इस जमीन पर कुछ लोग कब्रिस्तान के नाम पर कब्जा कर रहे हैं। भाजपा नेता चन्द्रमणि पाण्डेय 'सुदामा' के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि गाटा संख्या 73 क की यह जमीन आधी कब्रिस्तान और आधी ग्रामसभा के नाम दर्ज है। ग्रामसभा की भूमि पर पहले से रामलीला मंच स्थापित है। यहां नियमित रूप से धार्मिक आयोजन होते हैं।स्थानीय ग्रामीणों ने 3 मार्च को उपजिलाधिकारी हर्रैया को इस मामले की सूचना दी थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने से भूमाफियाओं का हौसला बढ़ा है। भाजपा नेताओं का कहना है कि हाइवे से सटे स्थान पर यह निर्माण अवैज्ञानिक है। इससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ सकता है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|