Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Basti272194

बस्ती- जेवर समेत बीस लाख रुपए की हुई चोरी का हुआ बड़ा खुलाया

Jan 16, 2025 16:06:44
Hathiyawan, Uttar Pradesh

बस्ती - थाना परसरामपुर पुलिस टीम द्वारा  अलमारी का ताला तोड़कर नगदी व ज्वेलरी की चोरी के संबंध में दिनांक-14.01.2025 को पंजीकृत मु0अ0सं0-09/2025 धारा-306 BNS से संबंधित अभियुक्त 1- सरवन कुमार मौर्या पुत्र राम प्रताप मौर्या को बुधवार उसके निवास स्थान ग्राम सरावल लौकाही मल्लापुर थाना ईशानगर जनपद लखीमपुर खीरी (उ0प्र0) से गिरफ्तार कर चोरी  किए गए नगदी व ज्वेलरी  को बरामद कर लिया गया ।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VRVIJAY RANA
Nov 10, 2025 02:35:18
Chandigarh, Chandigarh:ऑपरेशन ट्रैकडाउन में 8 नवंबर तक 161 कुख्यात अपराधी पुलिस की गिरफ्त में, 994 अन्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त में- राज्यभर में अपराध पर सख़्त कार्रवाई जारी चंडीगढ़,10 नवंबर। हरियाणा पुलिस के विशेष राज्यव्यापी अभियान ‘ऑपरेशन ट्रैकडाउन’ के तहत आपराधिक तत्वों पर लगातार शिकंजा कसते हुए पुलिस ने 8 नवंबर को दो कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से एक 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश है, जबकि दूसरा नीरज फरीदपुरिया गैंग का सक्रिय सदस्य है। नीरज फरीदपुरिया गैंग का सदस्य गिरफ्तार फरीदाबाद पुलिस ने नीरज फरीदपुरिया गिरोह के सक्रिय सदस्य कुलदीप त्यागी को गिरफ्तार किया है। आरोपी कुलदीप त्यागी पुत्र सुरेश त्यागी, निवासी गुडासन, थाना तिगांव (फरीदाबाद) पर पहले से 12 जघन्य अपराधों के मुकदमे दर्ज हैं। उसके खिलाफ थाना शहर पलवल में दिनांक 22 जनवरी 2025 को दर्ज मुकदमा संख्या 34 में भा.न.स. की विभिन्न धाराओं के साथ 25-54-59 A. ACT के तहत केस दर्ज है। पुलिस के अनुसार, कुलदीप गैंग लीडर नीरज फरीदपुरिया के निर्देश पर गैंग सदस्यों को फंड और ठिकाना उपलब्ध कराता था, साथ ही अवैध हथियारों की सप्लाई में भी शामिल था। पुलिस ने उसे शनिवार को गिरफ्तार कर रविवार को माननीय अदालत में पेश करने के बाद रिमांड पर ले लिया। यमुनानगर में 50 हजार का इनामी बदमाश अमन पकड़ा गया जिला यमुनानगर की अपराध शाखा-2 टीम ने 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश अमन पुत्र प्रवीन (निवासी जैनपुर, थाना लाडवा, कुरुक्षेत्र) को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। अमन पर 14 सितंबर 2025 की रात यमुनानगर के मॉडल टाउन इलाके में गोलीबारी की वारदात में शामिल होने का आरोप है। उसके खिलाफ थाना शहर यमुनानगर में मुकदमा संख्या 613 दर्ज है, जिसमें भा.न.स. की विभिन्न धाराओं के साथ आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत केस दर्ज हुआ था। आरोपी को गिरफ्तार कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। 8 नवंबर को 226 गिरफ्तार, अब तक 994 अन्य अपराधी भी नपे हरियाणा पुलिस द्वारा 5 नवंबर से 20 नवंबर तक चलाए जा रहे ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत अब तक 161 कुख्यात और इनामी अपराधी शामिल हैं। इनके अलावा 994 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। केवल 8 नवंबर के दिन पूरे प्रदेश में विभिन्न टीमों ने 226 अपराधियों को धर दबोचा, جنमें 51 वांछित और इनामी अपराधी तथा 175 अन्य आरोपी शामिल रहे। अपराधियों में खौफ, जनता में भरोसा पुलिस के अनुसार, यह अभियान प्रदेश में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने और संगठित अपराध पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि किसी भी आपराधिक गतिविधि या गैंग संचालन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जांच और पूछताछ के आधार पर और गिरफ्तारियों की संभावना है, जिससे अपराधियों में दहशत और आम जनता में सुरक्षा का भाव बढ़ा है。
3
comment0
Report
SKSACHIN KASABE
Nov 10, 2025 02:34:55
Pandharpur, Maharashtra:रोहित पवार द्वारा जमीन घोटाले के मामले सामने आने पर उन्हें शांत झोप नहीं लगेगी, ऐसा इशारा ग्राम विकास मंत्री जयकुमार गोरे ने रोहित पवार को दिया है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर आरोप लगाने वाले विधायक रोहित पवार का इशारा देते हुए कहा गया कि अगर उनकी जमीन के घोटाले बाहर आए तो वह कहां ले जाएंगे? यह शांत झोपने से पहले विचार करें. फिर राज्य के मुख्यमंत्‍यावर आरोप करें. यह सलाह दी गई है. बच्चू कडू ने संयम बनाए रखने की जरूरत बताते हुए कहा कि प्रक्षोभक बयान करना उचित नहीं. उनके 주장 मानो, गाड़ियां फोड़ो, घर फोड़ो, ऑफिस फोड़ो जैसी बातें लोकशाही में उचित नहीं. संयम बनाए रखने की सलाह बच्चू कडू को दी गई है.
3
comment0
Report
RMRAJESH MISHRA
Nov 10, 2025 02:34:02
Danti, Uttar Pradesh:मीरजापुर मां की डांट से नाराज युवती ने गंगा में लगाई छलांग, स्थानीय नाविकों व पुलिस की तत्परता से बची जान मीरजापुर। चील्ह थाना क्षेत्र के पुराने बाड़ा निवासिनी करीब 18 वर्षीया युवती गंगा नदी में कूद गई। जिसे स्थानीय नाविकों ने बचा लिया। इस दौरान तैरना जानने के कारण करीब वह 20 मिनट पानी में तैरती रही। थक कर वह पानी में समा पाती उसके पहले ही कूदे दो नाविकों ने उसे बचा लिया। प्राथमिक उपचार के बाद समझाने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया। जान देने के पीछे का कारण मां की डांट बताया गया है। शनिवार को अपनी इकलौती बेटी को मां ने खाना बनाने को कहा । इंटर में पढ़ने वाली युवती को यह बात इस कदर नागवार लगा कि घर से करीब दो किमी दूर जाकर गंगा नदी में कूद पड़ी। राहगीरों के शोर मचाने पर लगी भीड़ के बीच पुलिस और नाविकों की तत्परता से उसे डूबने से पहले बचा लिया गया। मामला शनिवार की शाम का हैं। जिसका वीडियो अब सामने आया है। बताया गया कि शास्त्री सेतु से आवागमन जारी था। इसी दौरान करीब 18 वर्षीय पैदल शास्त्री सेतु पर पहुंची। नगर की ओर वह बढ़ती रही। पुल के दक्षिणी छोर पर पहुंचने के पहले उसने चप्पल उतारा। पुल की रेलिंग को पार कर लटक है। उसकी हरकत देख लोगों ने शोर मचाया। उसे पकड़ने के लिए दौड़े तो उसने रेलिंग को छोड़ दिया और नदी में कूद गई। थोड़ी ही देर में पुल पर भीड़ लगने के साथ ही जाम लग गया। पुलिस की त्वरित कार्रवाई और नाविकों की बहादुरी से उसकी जान बचा ली गई। बताया गया कि युवती के पिता मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करते है। मां ने पढ़ाई के साथ ही घर का कामकाज सीखने और खाना बनाना सीखने को बिटिया को कहा था। इस पर वह इस कदर नाराज हुई कि जान देने निकल पड़ी। गंगा कि कूदी तो मौत को सामने देख हाथ पैर चलने लगा। थक कर गंगा नदी में समाने के पहले ही बचा लिया गया। घटना की सूचना मिलते ही शास्त्री सेतु चौकी प्रभारी पुनीत कुमार गुप्ता तत्काल मौके पर पहुंचे। स्थानीय नाविकों की मदद से बचाव कार्य शुरू करवाया। तेज़ बहाव के बावजूद नाविकों ने हिम्मत नहीं हारी और कुछ ही मिनटों में युवती को गंगा की धारा से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। पुलिस ने तत्काल युवती को प्राथमिक उपचार दिलवाया और उसके मानसिक व शारीरिक हालात का जायजा लिया। युवती की जान बचने पर लोगों ने राहत की सांस ली।
1
comment0
Report
VKVISHAL KAROLE
Nov 10, 2025 02:33:47
Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:शिवाजीनगर भुयारी मार्गातून सलग दुसऱ्या दिवशी, रविवारी वाहतूक बंद राहिल्याने शहिदवासीयांसह सातारा-देवळाईतील 60 हजार रहिवासी आणि वाहनधारकांची कोंडी झाली. येथे खड्डे पडल्याने दुरुस्तीसाठी भुयारी मार्ग बंद ठेवण्यात आला. परंतु, अवघ्या नऊ महिन्यांत खड्डे कसे पडले ? भुयारी मार्गापेक्षा रेल्वे फाटक बरे होते, अशा शब्दात नागरिकांनी संताप व्यक्त केला. शिवाजीनगर भुयारी मार्गाच्या दोन्ही बाजूंनी खोदकाम करून पुन्हा सिमेंटने रस्ता बनविण्याचे काम रविवारी पूर्ण झाले. अनेक वाहनधारक हे शिवाजीनगर भुयारी मार्गापर्यंत येत होते. परंतु, मार्ग बंद असल्याचे पाहून त्यांना माघारी फिरावे लागले. शहानूरमियाँ दर्गा चौकमार्गे संग्रामनगर उड्डाणपुलावरून वाहनधारकांना सातारा-देवळाईकडे ये-जा करावी लागली, परिणामी, दिवसभर शहानूरमियाँ दर्गा चौकात वाहनांच्या लांब रांगा लागलेल्या पाहायला मिळाल्या.
0
comment0
Report
VKVISHAL KAROLE
Nov 10, 2025 02:33:27
Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:जायकवाडी प्रकल्पाच्या पाणलोट क्षेत्रात आणि अहिल्यानगर आणि नाशिक जिल्ह्यात मुसळधार पाऊस पडला. या पावसाचे अतिरिक्त पाणी थेट गोदापात्रातून जायकवाडी प्रकल्पात दाखल झाल्याने यंदा जूनपासून अगदी कालपर्यंत जायकवाडी प्रकल्पातून विसर्ग सुरू आहे, आतापर्यंत तब्बल १७१ टीएमसी पाण्याचा विसर्ग करावा लागला. जायकवाडी प्रकल्पाच्या पाणलոտ क्षेत्रासह उर्ध्व भागातील दोन्ही जिल्ह्यांतून सतत पाण्याची आवक सुरू होती. यामुळे प्रकल्प ऑगस्टच्या दुसऱ्या आठवड्यातच धरण ९० टक्के भरले होते. उर्ध्व भागातून सतत पाण्याची आवक होत असल्याचे पाहून पाटबंधारे विभागाने गोदापात्रात आणि उजव्या कालव्याद्वारे पाण्याचा विसर्ज सुरू केला होता, जो अजूनही सुरू आहे...
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Nov 10, 2025 02:32:58
Chandigarh, Chandigarh:ऑपरेशन ट्रैकडाउन में 8 नवंबर तक 161 कुख्यात अपराधी पुलिस की गिरफ्त में, 994 अन्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त में- राज्यभर में अपराध पर सख़्त कार्रवाई जारी चंडीगढ़,10 नवंबर। हरियाणा पुलिस के विशेष राज्यव्यापी अभियान ‘ऑपरेशन ट्रैकडाउन’ के तहत आपराधिक तत्वों पर लगातार शिकंजा कसते हुए पुलिस ने 8 नवंबर को दो कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से एक 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश है, जबकि दूसरा नीरज फरीदपुरिया गैंग का सक्रिय सदस्य है। नीरज फरीदपुरिया गैंग का सदस्य गिरफ्तार फरीदाबाद पुलिस ने नीरज फरीदपुरिया गिरोह के सक्रिय सदस्य कुलदीप त्यागी को गिरफ्तार किया है। आरोपी कुलदीप त्यागी पुत्र सुरेश त्यागी, निवासी गुडासन, थाना तिगांव (फरीदाबाद) पर पहले से 12 जघन्य अपराधों के मुकदमे दर्ज हैं। उसके खिलाफ थाना शहर पलवल में दिनांक 22 जनवरी 2025 को दर्ज मुकदमा संख्या 34 में भा.न.स. की विभिन्न धाराओं के साथ 25-54-59 A. ACT के तहत केस दर्ज है। पुलिस के अनुसार, कुलदीप गैंग लीडर नीरज फरीदपुरिया के निर्देश पर गैंग सदस्यों को फंड और ठिकाना उपलब्ध कराता था, साथ ही अवैध हथियारों की सप्लाई में भी शामिल था। पुलिस ने उसे शनिवार को गिरफ्तार कर रविवार को माननीय अदालत में पेश करने के बाद रिमांड पर ले लिया। यमुनानगर में 50 हजार का इनामी बदमाश अमन पकड़ा गया जिला यमुनानगर की अपराध शाखा-2 टीम ने 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश अमन पुत्र प्रवीन (निवासी जैनपुर, थाना लाडवा, कुरुक्षेत्र) को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। अमन पर 14 सितंबर 2025 की रात यमुनानगर के मॉडल टाउन इलाके में गोलीबारी की वारदात में शामिल होने का आरोप है। उसके खिलाफ थाना शहर यमुनानगर में मुकदमा संख्या 613 दर्ज है, जिसमें भा.न.स. की विभिन्न धाराओं के साथ आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत केस दर्ज हुआ था। आरोपी को गिरफ्तार कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। 8 नवंबर को 226 गिरफ्तार, अब तक 994 अन्य अपराधी भी नपे हरियाणा पुलिस द्वारा 5 नवंबर से 20 नवंबर तक चलाए जा रहे ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत अब तक 161 कुख्यात और इनामी अपराधी शामिल हैं। इनके अलावा 994 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। केवल 8 नवंबर के दिन पूरे प्रदेश में विभिन्न टीमों ने 226 अपराधियों को धर दबोचा, जिनमें 51 वांछित और इनामी अपराधी तथा 175 अन्य आरोपी शामिल रहे। अपराधियों में खौफ, जनता में भरोसा पुलिस के अनुसार, यह अभियान प्रदेश में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने और संगठित अपराध पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि किसी भी आपराधिक गतिविधि या गैंग संचालन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जांच और पूछताछ के आधार पर और गिरफ्तारियों की संभावनाएं हैं, जिससे अपराधियों में दहशत और आम जनता में सुरक्षा का भाव बढ़ा है।
0
comment0
Report
RMRAJESH MISHRA
Nov 10, 2025 02:32:15
Danti, Uttar Pradesh:मीरजापुर मां की डांट से नाराज युवती ने गंगा में लगाई छलांग, स्थानीय नाविकों व पुलिस की तत्परता से बची जान मीरजापुर। चील्ह थाना क्षेत्र के पुराने बाड़ा निवासिनी करीब 18 वर्षीया युवती गंगा नदी में कूद गई। जिसे स्थानीय नाविकों ने बचा लिया। इस दौरान तैरना जानने के कारण करीब वह 20 मिनट पानी में तैरती रही। थक कर वह पानी में समा पाती उसके पहले ही कूदे दो नाविकों ने उसे बचा लिया। प्राथमिक उपचार के बाद समझाने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया। जान देने के पीछे का कारण मां की डांट बताया गया है। शनिवार को अपनी इकलौती बेटी को मां ने खाना बनाने को कहा। इंटर में पढ़ने वाली युवती को यह बात इस कदर नागवार लगा कि घर से करीब दो किमी दूर जाकर गंगा नदी में कूद पड़ी। राहगीरों के शोर मचाने पर लगी भीड़ के बीच पुलिस और नाविकों की तत्परता से उसे डूबने से पहले बचा लिया गया। मामला शनिवार की शाम का है। जिसका वीडियो अब सामने आया है। बताया गया कि शास्त्री सेतु से आवागमन जारी था। इसी दौरान करीब 18 वर्षीय पैदल शास्त्री सेतु पर पहुंची। नगर की ओर वह बढ़ती रही। पुल के दक्षिणी छोर पर पहुंचने के पहले उसने चप्पल उतारा। पुल की रेलिंग को पार कर लटक गई। उसकी हरकत देख लोगों ने शोर मचाया। उसे पकड़ने के लिए दौड़े तो उसने रेलिंग को छोड़ दिया और नदी में कूद गई। थोड़ी ही देर में पुल पर भीड़ लगने के साथ ही जाम लग गया। पुलिस की त्वरित कार्रवाई और नाविकों की बहादुरी से उसकी जान बचा ली गई। बताया गया कि युवती के पिता मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करते हैं। मां ने पढ़ाई के साथ ही घर का कामकाज सीखने और खाना बनाना सीखने को बिटिया को कहा था। इस पर वह इस कदर नाराज हुई कि जान देने निकल पड़ी। गंगा में कूदने के बाद मौत को सामने देख हाथ पैर चलने लगे। थक कर गंगा नदी में समाने के पहले ही बचा लिया गया। घटना की सूचना मिलते ही शास्त्री सेतु चौकी प्रभारी पुनीत कुमार गुप्ता तत्काल मौके पर पहुंचे। स्थानीय नाविकों की मदद से बचाव कार्य शुरू करवाया। तेज़ बहाव के बावजूद नाविकों ने हिम्मत नहीं हारी और कुछ ही मिनटों में युवती को गंगा की धारा से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। पुलिस ने तत्काल युवती को प्राथमिक उपचार दिलवाया और उसके मानसिक व शारीरिक हालात का जायजा लिया। युवती की जान बचने पर लोगों ने राहत की सांस ली।
0
comment0
Report
PKPramod Kumar Gour
Nov 10, 2025 02:32:05
Kushinagar, Uttar Pradesh:कुशीनगर में यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर पहुँचे जहाँ उन्होंने बिहार चुनाव को लेकर एक बड़ा बयान दिया है, उन्होंने बिहार में हुई बंपर वोटिंग के बाद कहा कि “बिहार में अबकी बार आरजेडी की सरकार बनना तय है…” राजभर ने दावा किया कि जनता बदलाव चाहती है और इस बार नीतीश सरकार को बाहर का रास्ता दिखाएगी। इसी दौरान राजभर ने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा दिल्ली से वृंदावन तक की पदयात्रा भक्तिभाव से नहीं, बल्कि पदलोलुपता से प्रेरित है… राजभर ने तंज कसते हुए कहा कि,“सांसद मनोनीत होने की चाहत में बाबा पदयात्रा निकाल रहे हैं…” राजभर के इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है… अब देखना होगा कि बिहार की राजनीति और बाबा बागेश्वर पर उनके इस तीखे बयान से क्या नए समीकरण बनते हैं。
0
comment0
Report
SKSACHIN KASABE
Nov 10, 2025 02:30:57
Pandharpur, Maharashtra:रोहित पवारांनी केलेल्या जमीन घोटाळ्याची प्रकरणे बाहेर आली तर त्यांना शांत झोप लागणार नाही. गृहमंत्री जयकुमार गोरे यांनी रोहित पवार यांना इशारा दिला आहे. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांच्यावर आरोप करणाऱ्या आमदार रोहित पवारांना इशारा देताना... आपल्या जमिनीचे घोटाळे काढले तर ते कुठे घेऊन जाईल. याचा शांत झोपण्यापूर्वी विचार करावा. मग राज्याच्या मुख्यमंत्र्यांवर आरोप करावे. हा सल्ला दिला आहे बच्चू कडू यांनी संयम ठेवण्याची गरज आहे. प्रक्षोभक विधान करणे अपेक्षित नाही. त्यांच्या मागण्या मांडा, गाड्या फोडा घरे फोडा ऑफिस फोडा हे लोकशाहीत उचित नाही. संयम ठेवण्याचा सल्ला बच्चू कडू यांना दिला आहे.
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Nov 10, 2025 02:20:06
Noida, Uttar Pradesh:लखनऊ के शहीद पथ पर कार स्टंट और ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामले में एक युवती चलती कार की खिड़की से बाहर झुककर अश्लील हरकत करती दिखाई दे रही है। वीडियो में दिखाई दे रही कार का नंबर UP 14, जो गाजियाबाद जिले की है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया है फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि वीडियो कब का है, लेकिन वायरल फुटेज में शहीद पथ का इलाका साफ दिखाई दे रहा है। कार नंबर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रहा है राजधानी का शहीद पथ कार और बाईक स्टंट करने वालों का अड्डा बन चुका है इससे पहले भी कई बार यहां स्टंटबाजों ने हुडड़दंग मचाया है लेकिन पुलिस की खौफ की कमी के कारण इस तरह की घटना रुक नहीं रही है
4
comment0
Report
Advertisement
Back to top