Back
Chandra Shekhar Soni
Basti272129blurImage

बस्तीः पुलिस ने इनामी बदमाश को मुठभेड़ में किया ढेर

Chandra Shekhar SoniChandra Shekhar SoniJan 17, 2025 17:43:22
Ridhaura, Uttar Pradesh:

बस्ती पुलिस ने 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन के निर्देशन में चल रहे नाकाबंदी अभियान के दौरान यह कार्रवाई की गई। थाना छावनी में भैंस चोरी के मामले में नामजद भीम उर्फ नौशाद अयोध्या के शेखपुर का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी को छितौना से गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी जिसके बाद उसे प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विक्रमजोत ले जाया गया।

0
Report
Basti272129blurImage

Basti - पुलिस ने चोर को एक अवैध हथियार के साथ किया गिरफ्तार

Chandra Shekhar SoniChandra Shekhar SoniJan 17, 2025 02:04:35
Ridhaura, Uttar Pradesh:

थाना कलवारी पुलिस टीम द्वारा अंतर्जनपदीय शातिर चोर को एक अदद अवैध देसी तमंचा , एक अदद जिन्दा कारतूस, 02 अदद चोरी की एंड्राइड मोबाइल व एक चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। थाना कलवारी पुलिस टीम द्वारा शांति और क़ानून व्यवस्था के दृष्टिगत रात्रि गस्त व संदिग्ध व्यक्ति और वाहन की चेकिंग के दौरान उन्होने इस चोर को पकड़ा था.देखिये पुलिस कप्तान ने इसके बारे में क्या कहा -

0
Report
Basti272194blurImage

बस्ती- जेवर समेत बीस लाख रुपए की हुई चोरी का हुआ बड़ा खुलाया

Chandra Shekhar SoniChandra Shekhar SoniJan 16, 2025 16:06:44
Hathiyawan, Uttar Pradesh:

बस्ती - थाना परसरामपुर पुलिस टीम द्वारा  अलमारी का ताला तोड़कर नगदी व ज्वेलरी की चोरी के संबंध में दिनांक-14.01.2025 को पंजीकृत मु0अ0सं0-09/2025 धारा-306 BNS से संबंधित अभियुक्त 1- सरवन कुमार मौर्या पुत्र राम प्रताप मौर्या को बुधवार उसके निवास स्थान ग्राम सरावल लौकाही मल्लापुर थाना ईशानगर जनपद लखीमपुर खीरी (उ0प्र0) से गिरफ्तार कर चोरी  किए गए नगदी व ज्वेलरी  को बरामद कर लिया गया ।

0
Report
BastiBastiblurImage

बस्ती में नए SP की तैनाती से अवैध कारोबारियों में हड़कंप, पुलिस ने बरामद किए 21 गौवंश

Chandra Shekhar SoniChandra Shekhar SoniJan 13, 2025 13:35:42
Parvar Para, Uttar Pradesh:

बस्ती में नए एसपी की तैनाती के बाद जिले में अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के निर्देश पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें दुबौलिया थाना क्षेत्र के कटारिया चांदपुर के पास एक ट्रक से 21 गौवंशों को बरामद किया गया। पुलिस ने ट्रक की पुष्टि की, जो रमजान की मार्ग से आ रहा था। पुलिस की टीम को देख ट्रक चालक घबरा गया जिसके चलते उसे पकड़ने के लिए घेराबंदी की गई।

2
Report
Basti272129blurImage

बस्तीः बीजेपी विधायक ने 22 बसों को हरी झंडी दिखा कर महाकुंभ के लिए किया रवाना

Chandra Shekhar SoniChandra Shekhar SoniJan 12, 2025 16:15:51
Ridhaura, Uttar Pradesh:

हरैया विधायक अजय सिंह ने अपने निधि से हरैया विधानसभा के साथ जिले के तमाम ब्लॉकों से महाकुंभ में जाने वाले लोगों के लिए निःशुल्क बस की सुविधा उपलब्ध कराई है। विधायक ने क्षेत्र के तमाम लोगों के मौजूदगी में 22 बसों को घघौआ से हरी झंडी दिखाकर एक साथ रवाना किया है। विधायक ने बताया कि बसें तीर्थ यात्रियों को उपयोगी सामानों को लेकर महाकुंभ में जाएंगी जहां उन्हें दर्शन स्नान कराने के के बाद वापस अयोध्या दर्शन कराएगी।

2
Report
GorakhpurGorakhpurblurImage

Basti - गौशाला का बीडीओ ने किया निरीक्षण ,अलाव की गयी व्यवस्था

Chandra Shekhar SoniChandra Shekhar SoniJan 11, 2025 04:51:04
Khad Potahara, Uttar Pradesh:

विकास क्षेत्र परशुरामपुर अंतर्गत ककराखुर्द गौशाला में बीडीओ विनोद कुमार सिंह ने निरीक्षण कर गौवंशों को अतिरिक्त आहार में चुनी,चोकर,गुड़ आदि खिलाया गया। साथ ही बीडीओ ने विकास क्षेत्र के समस्त गौशालाओं का नियमित रूप से निरीक्षण कर संबंधित नोडल बनाए गए ,कर्मचारी को सख्त निर्देश भी दिया। इस कड़ी में खुद ककराखुर्द गौशाला में पहुंच कर इस कड़कड़ाती ठंड में गौवंशो के लिए अलाव की भी व्यवस्था किया जिससे गौवंशो को इस भीषड़ ठंड से छुटकारा मिल सके, इस दौरान सचिव अजीत सिंह,ग्राम प्रधान रहे मौजूद।

2
Report
Basti272129blurImage

Basti - छावनी पुलिस ने बैटरी चोर को दबोचा

Chandra Shekhar SoniChandra Shekhar SoniJan 11, 2025 02:40:27
Ridhaura, Uttar Pradesh:

छावनी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र चोरी हुये सरकारी रोडवेज बस की बैटरी के मामले में मामला दर्ज किया था जिसमे अभियुक्त अनुज विश्वकर्मा उर्फ जसवंत पुत्र राम विश्वकर्मा निवासी ढुहवा मिश्र थाना छावनी को शुक्रवार को फोरलेन से नाल्हीपुर रामरेखा मंदिर मार्ग के पुलिया से गिरफ्तार किया जिसके पास से दो बाईक ,दो बैटरी तथा 1,050 नकद बरामद किया गया I

2
Report
Basti272129blurImage

Basti - खनन माफियाओं के आगे प्रशासन नतमस्तक

Chandra Shekhar SoniChandra Shekhar SoniJan 11, 2025 02:35:09
Ridhaura, Uttar Pradesh:

परशुरामपुर थाना क्षेत्र में तेजी से हो रहे अवैध मिट्टी खनन को लेकर पत्रकारों के साथ क्षेत्र के लोगों ने मौखिक वा दूरभाष के माध्यम से स्थानीय पुलिस वा खनन अधिकारी को अवगत कराया जाता है ,लेकिन मजाल हो कि खनन माफियाओं पर जिम्मेदार कोई कार्यवाही करे। इससे यह क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है कि खनन माफियाओं से स्थानीय पुलिस वा खनन अधिकारी के मेलजोल से ही खनन संचालित हो रहा है।  परशुरामपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से अवैध मिट्टी की खुदाई कर यह दिन रात ट्रैक्टर ट्रॉली से ढोया जा रहा है। 

4
Report
Basti272129blurImage

बस्तीः तेज रफ्तार कार ट्रैक्टर से टकराई, कार और ट्रैक्टर के चालक घायल

Chandra Shekhar SoniChandra Shekhar SoniDec 01, 2024 12:47:15
Shankarpur, Uttar Pradesh:

परसरामपुर के सुरैला चौराहे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर से टकरा गई. हादसे में कार सवार हीरालाल कनौजिया को सीएचसी परशुरामपुर इलाज के लिए भेजा गया. कार चालक हीरालाल कनौजिया सिकंदरपुर के रहने वाले हैं. इस हादसे में ट्रैक्टर चालक रामशुभावन भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. ट्रैक्टर से टकराने के बाद कार के परखच्चे उड़ गए हैं.

1
Report
Basti272002blurImage

बस्ती कोसी परिक्रमा मार्ग के निर्माण कार्य की हुई शुरुआत

Chandra Shekhar SoniChandra Shekhar SoniNov 30, 2024 13:11:27
Basti, Uttar Pradesh:

बस्ती कोसी परिक्रमा मार्ग( NH 227 B)का निर्माण कार्य बस्ती के परशुरामपुर ब्लॉक अंतर्गत सिकंदरपुर के समीप देवनाथपुर से हुआ शुरुआत , शनिवार के दोपहर को भारतद्वाज कॉन्ट्रैक्शन कम्पनी का टीम NH वा राजस्व टीम में हल्का लेखपाल मुकेश कसौधन के साथ मौके पर किसान वा जनता रही मौजूद ,जिसमें  योगी सरकार के कार्य की प्रशंसा ,की साथ ही बताया कि रास्ता निर्माण के पश्चात क्षेत्र में विकास कार्यों को गति मिलेगी।

1
Report
Basti272002blurImage

बस्तीः आए दिन बाजार में लगा रहता है जाम, लोगों को आने-जाने में हो रही है परेशानी

Chandra Shekhar SoniChandra Shekhar SoniNov 29, 2024 14:17:49
Basti, Uttar Pradesh:

परसरामपुर ब्लाक अंतर्गत सिकंदरपुर बाजार में आए दिन घंटों जाम लगने से आवागमन बाधित होता है. राहगीरों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों नेेे बताया कि सड़क के साइड में दुकान लगाकर बैठे दुकानदार या खरीददारी करने वाले ग्राहक रास्ते में वाहन खड़ा करने के कारण आए दिन जाम लगा रहता है. जिम्मेदार हाथ पर हाथ धरे बैठा हैं.

1
Report
Basti272002blurImage

संयुक्त विकास आयुक्त बस्ती मण्डल बस्ती ने 'गौशाला का किया औचक निरीक्षण'

Chandra Shekhar SoniChandra Shekhar SoniNov 27, 2024 10:54:54
Basti, Uttar Pradesh:

 गौशाला अभियान के तहत सप्ताह में दो दिन मंगलवार वा शुक्रवार को विशेष रूप से अतिरिक्त आहार की व्यवस्था की गई है। जिसमें समस्त गौशालाओं में मानक के अनुरूप कार्य किया जा रहा है जिसकी चर्चा सुन जिले के संयुक्त विकास आयुक्त बस्ती मण्डल बस्ती संत प्रसाद ने परशुरामपुर ब्लॉक के अंतर्गत नागपुर कुंवर गौशाला का किया औचक निरीक्षण।

2
Report
Basti272002blurImage

बस्ती -नायब तहसीलदार ऋषभ सिंह की अध्यक्षता में कुर्की की हुई कार्यवाही

Chandra Shekhar SoniChandra Shekhar SoniNov 27, 2024 07:59:40
Basti, Uttar Pradesh:

बस्ती -नायब तहसीलदार ऋषभ सिंह बुधवार को परसरामपुर ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत मजगवा माफी के साथ अन्य ग्राम पंचायत में वसूली के साथ कुर्की की कार्रवाई की..  किसान राम सुधि,धर्मेंद्र, आदि लोगों के द्वारा बैंक से लोन लेने के बाद भुगतान न करने पर बैंक ने आरसी काट दिए जाने के बाद भी भुगतान न होने ऋषभ सिंह किसान के खेतों में पहुंचकर लाल झंडी गढ़ वाई।

3
Report