
Basti: मखौड़ा धाम में श्रीराम महायज्ञ का हवन के साथ समापन
बस्ती जिले के मखौड़ा धाम में चल रहे श्रीराम महायज्ञ का समापन मंगलवार को हवन के साथ किया गया। इस शुभ अवसर पर जानकी नवमी भी पूरे उत्साह और धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम के दौरान भक्ति भरे भजनों पर श्रद्धालु झूमते रहे। समापन समारोह में दशरथ गद्दी बड़ा स्थान के पीठाधीश्वर विंदुगद्दाचार्य, मखौड़ा धाम के मुख्य पुजारी एवं आयोजनकर्ता सूरज दास वैदिक सहित कई महंत मौजूद रहे।
Basti - गौशाला में खड़ंजा बिछाने से कीचड़ से मिली मुक्ति
परशुरामपुर ब्लॉक के उदवतपुर गौशाला में पहुंचने के लिए कच्ची मिट्टी के रोड से आना-जाना हुआ करता था तथा गौशाला परिसर में भी कच्ची मिट्टी ही था. जिसको लेकर बीडीओ विनोद कुमार सिंह के प्रयास से गौशाला परिसर में 22000 ईटों से खड़ंजा बिछाया जाने का कार्य के साथ गौशाला को कीचड़ मुक्त किया गया. इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी विनोद कुमार सिंह , एडीओ पंचायत राम सुरेश यादव, सचिव अजीत सिंह ,बिजेंद्र गौतम,आलोक दिवाकर,सफाई कर्मी जयप्रकाश, चंद्रपाल,केयरटेकर के साथ आदि लोग मौजूद रहे ।
बस्तीः पुलिस ने इनामी बदमाश को मुठभेड़ में किया ढेर
बस्ती पुलिस ने 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन के निर्देशन में चल रहे नाकाबंदी अभियान के दौरान यह कार्रवाई की गई। थाना छावनी में भैंस चोरी के मामले में नामजद भीम उर्फ नौशाद अयोध्या के शेखपुर का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी को छितौना से गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी जिसके बाद उसे प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विक्रमजोत ले जाया गया।
Basti - पुलिस ने चोर को एक अवैध हथियार के साथ किया गिरफ्तार
थाना कलवारी पुलिस टीम द्वारा अंतर्जनपदीय शातिर चोर को एक अदद अवैध देसी तमंचा , एक अदद जिन्दा कारतूस, 02 अदद चोरी की एंड्राइड मोबाइल व एक चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। थाना कलवारी पुलिस टीम द्वारा शांति और क़ानून व्यवस्था के दृष्टिगत रात्रि गस्त व संदिग्ध व्यक्ति और वाहन की चेकिंग के दौरान उन्होने इस चोर को पकड़ा था.देखिये पुलिस कप्तान ने इसके बारे में क्या कहा -
बस्ती- जेवर समेत बीस लाख रुपए की हुई चोरी का हुआ बड़ा खुलाया
बस्ती - थाना परसरामपुर पुलिस टीम द्वारा अलमारी का ताला तोड़कर नगदी व ज्वेलरी की चोरी के संबंध में दिनांक-14.01.2025 को पंजीकृत मु0अ0सं0-09/2025 धारा-306 BNS से संबंधित अभियुक्त 1- सरवन कुमार मौर्या पुत्र राम प्रताप मौर्या को बुधवार उसके निवास स्थान ग्राम सरावल लौकाही मल्लापुर थाना ईशानगर जनपद लखीमपुर खीरी (उ0प्र0) से गिरफ्तार कर चोरी किए गए नगदी व ज्वेलरी को बरामद कर लिया गया ।