परशुरामपुर ब्लॉक के उदवतपुर गौशाला में पहुंचने के लिए कच्ची मिट्टी के रोड से आना-जाना हुआ करता था तथा गौशाला परिसर में भी कच्ची मिट्टी ही था. जिसको लेकर बीडीओ विनोद कुमार सिंह के प्रयास से गौशाला परिसर में 22000 ईटों से खड़ंजा बिछाया जाने का कार्य के साथ गौशाला को कीचड़ मुक्त किया गया. इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी विनोद कुमार सिंह , एडीओ पंचायत राम सुरेश यादव, सचिव अजीत सिंह ,बिजेंद्र गौतम,आलोक दिवाकर,सफाई कर्मी जयप्रकाश, चंद्रपाल,केयरटेकर के साथ आदि लोग मौजूद रहे ।