Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Basti272002

बस्तीः यातायात कार्यक्रमों में ए आर टी ओ रहे गायब, यमराज ने लोगों को पढ़ाया यातायात का पाठ

Nov 29, 2024 12:10:29
Basti, Uttar Pradesh

यातायात कार्यक्रमों में ए आर टी ओ बस्ती गायब रहते हैं तो वहीं अचानक बीच सड़क पर उतरे यमराज ने लोगों को यातायात के नियमों का पाठ पढ़ाया. बस्ती में जन उत्थान चैरिटेबल ट्रस्ट के अगुवाई में टी एस आई अवधेश तिवारी के साथ मिलकर  अंशुल पटेल ने बीच सड़क यमराज को उतार दिया. यमराज ने बड़ेबन, कम्पनी बाग, रोडवेज सहित कई मुख्य चौराहों पर लोगों को यातायात का पाठ पढ़ाया.

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Dec 30, 2025 05:05:13
Kolkata, West Bengal:

ABID Interiors 2026 hosts its 35th edition in Kolkata, showcasing interior design innovation, materials, and technology to over 80,000 visitors…Kolkata is all set to witness a landmark moment in India’s interior design journey as ABID announced the 35th edition of ABID Interiors 2026. The event is all set to take place from 9th to 12th January, 2026, at Biswa Bangla Mela Prangan in Kolkata…ABID Interiors was established by the interior design fraternity. Now the event stands as one of the oldest, most respected interior exhibitions in the country. For over three and a half decades, the exhibition has grown in scale and credibility. The two qualities that define ABID Interiors are professional depth and cultural relevance. The event is planned and organized by professionals and reflects a combination of intent and innovation along with market reality. The company claims its practitioner-led ethics has attracted manufacturers, designers, and architects year after year…The 35th edition of ABID Interiors is celebrating leadership. This marks a milestone in their journey. ABID Interiors 2026 is aimed as an organized meeting of ideas, craftsmanship and technology. It is offering participants and visitors an experience that goes beyond display…ABID’s landmark 35th edition exhibition serves as a powerful meeting ground for those who influence how spaces are imagined, designed, built, and ultimately lived in. Hosted by the Association of Architects, Builders, Interior Designers & Allied Professionals, this is more than a showcase—it’s a participative platform where ideas take shape and collaborations begin. Professionals travel from across India and around the globe, creating a dynamic exchange of insights, innovation, and global perspectives. With over 80,000 visitors expected, the scale and impact are impossible to ignore. Attendees gain direct access to 10,000+ trade designers sharing creative inspiration, 15,000+ builders and contractors exploring practical, site-ready solutions, 5,000+ architects discovering new materials and technologies, and 50,000+ homeowners seeking informed, confident choices for quality living spaces.

ABID Interiors claims it offers something unique and valuable for manufacturers and brands, which is engagement, with an informed, committed and professional interior designing community. The exhibition helps in creating meaningful, long-term relationships and genuine feedback. These are crucial elements for evolving the interior designing economy…As ABID steps into its 35th year, the exhibition stays rooted in a core belief, that true design excellence flourishes when it is shaped, supported, and advanced by the fraternity itself…ABID Interiors 2026 is not merely another date on the industry calendar. It stands as a benchmark for evolving practices and a unified declaration of purpose from the interior design community…Over the years, the Association of Architects, Builders, Interior Designers & Allied Professionals exhibition has earned its reputation as a premier national platform, uniting design professionals, leading brands, and forward-thinking innovators from across India. The 35th edition is backed by a strong roster of industry leaders, with Kerovit by Kajaria Bathware and Birla Opus coming on board as Platinum Sponsors, reflecting their commitment to innovation and design excellence. Adding further strength to the event’s industry support are Omacme, Greenply, and Havells as Gold Sponsors, reinforcing ABID Interiors’ position as a cornerstone of the design ecosystem.

 

0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Jan 05, 2026 14:50:11
Katni, Madhya Pradesh:कटनी के बड़वारा विधानसभा क्षेत्र में देवरी-हटाई-बछौली मार्ग की खराब हालत के विरोध में ग्रामीणों और स्कूली छात्र-छात्राओं ने चक्काजाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने सड़क निर्माण की मांग करते हुए शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की, जिससे आवाजाही बाधित हो गया। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में स्कूली और कॉलेज के छात्र शामिल थे। छात्रों ने बताया कि सड़क की खराब हालत के कारण यह हादसों का कारण बन रही है। उनका कहना था कि बारिश में सड़क कीचड़ और गड्ढों से भर जाती है, जिससे स्कूल जाना मुश्किल हो जाता है छात्रों ने यह भी बताया कि कीचड़ और गड्ढों के कारण उन्हें कॉलेज और स्कूल पहुंचने में अधिक समय लगता है। ग्रामीणों के अनुसार देवरी-हटाई-बछौली मार्ग लंबे समय से जर्जर हालत में है। उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों को सड़क निर्माण के लिए कई बार आवेदन दिए हैं, लेकिन उन्हें केवल आश्वासन ही मिले हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि चुनाव के दौरान बड़े-बड़े वादे किए जाते हैं, लेकिन चुनाव के बाद जनता की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जाता। चक्काजाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे यात्रियों को असुविधा हुई। उन्होंने मांग की कि जब तक कोई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर आकर निर्माण कार्य शुरू करने का ठोस लिखित आश्वासन नहीं देता, तब तक जाम जारी रहेगा। वही मौके पर पहुंचे अधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया है और उन्हें बताया गया कि ग्राम की सड़क ग्राम सड़क निर्माण भारत सरकार के बजट से बननी है। इसके लिए जिला प्रशासन ने पत्राचार कर चुका है और बहुत जल्द ही बजट पास होते ही ग्राम तक सड़क का निर्माण किया जाएगा।
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Jan 05, 2026 14:49:29
Gorakhpur, Uttar Pradesh:एम्स गोरखपुर के पूर्व कार्यकारी निदेशक डॉ. जीके पाल और उनके बेटे डॉ. ओरोप्रकाश पाल के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि बेटे को एमडी सीट दिलाने के लिए फर्जी ओबीसी नॉन-क्रीमीलेयर प्रमाणपत्र का इस्तेमाल किया गया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट त्विषि श्रीवास्तव के आदेश पर एम्स थाना पुलिस ने यह मुकदमा दर्ज किया है। आदेश 7 नवंबर को जारी किया गया था। आरोप है कि डॉ. जीके पाल ने 30 अगस्त 2024 को अपने बेटे को एमडी सीट पर प्रवेश दिलवाया, जिसके लिए ओबीसी नॉन-क्रीमीलेयर का फर्जी प्रमाणपत्र इस्तेमाल किया गया। डॉ. जीके पाल और उनकी पत्नी पार्वती पाल की सालाना आय 80 लाख रुपये से ज्यादा है इसके बावजूद बेटे को आरक्षण का लाभ दिलाया गया। मामला जब स्वास्थ्य मंत्रालय तक पहुंचा तो डॉ. जीके पाल को पहले एम्स गोरखपुर के ईडी पद से हटाया गया फिर एम्स पटना से भी हटा दिया गया। फिलहाल डॉ. जीके पाल जिपमेर पुड्डुचेरी में तैनात हैं। लेकिन अब उनके खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर ने पूरे मेडिकल सिस्टम पर सवाल खड़े कर दिए हैं। कैंट थाना क्षेत्र के दिव्यनगर निवासी आशुतोष कुमार मिश्र द्वारा यह वाद दायर किया गया था जिसमें जनवरी 2024 से सितंबर 2024 के बीच पूरे घटनाक्रम का विवरण दिया गया। देश के शीर्ष मेडिकल संस्थान में इस तरह का आरोप न केवल सिस्टम पर सवाल खड़े करता है बल्कि मेडिकल एडमिशन की पारदर्शिता पर भी गंभीर चिंता पैदा करता है। अब देखना होगा कि जांच में और कौन-कौन से नाम सामने आते हैं।
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Jan 05, 2026 14:48:50
Kanpur, Uttar Pradesh:कानपुर के उद्यमियों को शेयर मार्केट में आने के मिलेंगे टिप्सः NSE के सीईओ उद्यमियों संग करेंगे विमर्श, आईपीओ जारी करने के बताए जाएंगे तरीके कानपुर जिले के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) के उद्यमिओं के शेयर मार्केट में आईपीओ लाने के तरीके बताए जाएंगे। ताकि वह शेयर मार्केट के जरिए बाजार से पूंजी उठाकर अपने व्यवसाय को पंख दे सकें। इस काम के लिए सात जनवरी को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के सीईओ आशीष चौहान कानपुर आएंगे। वह कारोबार की उड़ान नामक कार्यक्रम में उद्यमियों से विचार विमर्श करेंगे। सांसद रमेश अवस्थी ने सोमवार को लैंडमार्क होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) आज भारतीय अर्थव्यवस्था का दूसरा मजबूत इंजन बनकर उभरा है। केंद्र सरकार एमएसएमई इकाइयों को शेयर बाजार के माध्यम से पूंजी जुटाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। आईपीओ के जरिए उद्योगों को जनता से सीधे निवेश प्राप्त करने का अवसर मिलता है। कानपुर एमएसएमई का एक बड़ा और ऐतिहासिक हब रहा है। यहां टेक्सटाइल, लेदर, इंजीनियरिंग, प्लास्टिक, हैंडलूम और विविध लघु उद्योगों की सशक्त परंपरा है।
0
comment0
Report
AMALI MUKTA
Jan 05, 2026 14:48:18
Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:कौशांबी जिले में सोमवार को मामूली विवाद ने अचानक उग्र रूप ले लिया। सरसों के खेत में महुए के पेड़ की डाल गिरने को लेकर शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया। हैरान करने वाली बात यह रही कि डायल 112 पुलिस की मौजूदगी में भी दोनों पक्षों के दबंगों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना में महिलाओं समेत कुल आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सोमवार सुबह गांव में सुभाष, शिवलोचन आदि पक्ष द्वारा महुए के पेड़ की कटाई कराई जा रही थी। इसी दौरान पेड़ की एक बड़ी डाल पास के दूसरे पक्ष के फुला देवी के सरसों के खेत में जा गिरी, जिससे खड़ी फसल को नुकसान पहुंचा। फसल बर्बाद होने से आक्रोशित फुला देवी ने इसका विरोध किया। बात बढ़ते-बढ़ते पहले नोकझोंक और फिर गाली-गलौज तक पहुंच गई। सूचना पर ग्रामीणों ने डायल 112 को फोन किया। मौके पर पुलिस की तीन गाड़ियां पहुंचीं और पुलिसकर्मियों ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराने का प्रयास किया। इसके बावजूद कानून का खौफ न मानते हुए दोनों पक्ष पुलिस के सामने ही आपस में भिड़ गए। लाठी-डंडों से हुए हमले में मौके पर अफरा-तफरी मच गई और कई लोग लहूलुहान होकर गिर पड़े। इस हिंसक झड़प में एक पक्ष से अजय गौतम, आकाश गौतम, फूला देवी और शिवशंकर गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वहीं दूसरे पक्ष से शिवलोचना, अनीता देवी, सुरेन्द्र कुमार और सुमित्रा देवी को चोटें आई हैं। स्थिति बिगड़ती देख संदीपन घाट थाने से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया। कड़ी मशक्त के बाद पुलिस ने उपद्रवियों को अलग कराया और सभी घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
0
comment0
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
Jan 05, 2026 14:47:50
Sitapur, Uttar Pradesh:सीतापुर। खैराबाद नगर पालिका अध्यक्ष बेबी अभिषेक गुप्ता द्वारा स्वर्गीय पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की जन्म जयंती मनाई गई। भव्य कम्बल वितरण का भी कार्यक्रम हुआ। 2027 चुनाव को लेकर के प्रदेश भाजपा संगठन महामंत्री अनूप गुप्ता ने अखिलेश यादव पर कसा तंज। अखिलेश यादव है कहां यह तो पूछना पड़ेगा उत्तर प्रदेश में है या दिल्ली में है पता नहीं लग रहा। उनके साथी तो विदेश यात्रा पर चले जाते हैं जिनसे वह कंफ्यूज हो जाते है। पहले तो थोड़ा बहुत अकलमंद होते थे लेकिन अब अक्ल लेश हो गए हैं अखिलेश। यह पूरा कार्यक्रम खैराबाद नगर पालिका क्षेत्र के शांति नगर में मनाया गया। बाइट- अनूप गुप्ता प्रदेश महामंत्री भाजपा
0
comment0
Report
Jan 05, 2026 14:47:30
Barabanki, Uttar Pradesh:Barabanki : जौनपुर जनपद में सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे ने बाराबंकी के दो परिवारों की खुशियां छीन ली। सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के साढ़ापुर गांव के पास फोरलेन हाईवे पर तेज़ रफ़्तार ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में जा गिरी और एक पेड़ से टकरा गई। इस दर्दनाक हादसे में बाराबंकी जिले के बेगमगंज मोहल्ले के निवासी एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सोमवार सुबह करीब 10 बजे ऑल्टो कार जौनपुर की ओर जा रही थी। जैसे ही वाहन साढ़ापुर के पास पहुंचा, अचानक चालक का संतुलन बिगड़ गया और तेज़ रफ़्तार कार हाईवे से उतरकर गहरी खाई में जा गिरी। इसके बाद कार एक पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए और कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। एक की मौके पर मौत। दूसरे ने अस्पताल में तोड़ा दम l हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। सिंगरामऊ पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे दोनों युवकों को बाहर निकाला और उन्हें तत्काल बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे को गंभीर हालत में जौनपुर सदर अस्पताल रेफर किया गया। दुर्भाग्यवश सदर अस्पताल के इलाज के दौरान दूसरे युवक ने भी दम तोड़ दिया।
0
comment0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Jan 05, 2026 14:47:15
Jhalawar, Rajasthan:अकलेरा (झाळावाड़) झालावाड़ जिले के अकलेरा थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक सहित एक आरोपी को गिरफ्तारी किया है। इसके साथ ही कब्जे से तस्करी में प्रयुक्त एक बाइक और 1 लाख 70 हजार रुपये नगदी भी बरामद किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि अकलेरा थाना पुलिस टीम ने अवैध गतिविधियों की जांच के दौरान यह सफलता हासिल की गई। थानाधिकारी धर्माराम के नेतृत्व में गठित टीम को कृषि उपज मंडी अकलेरा के समीप एक बाइक खड़ी मिली, जिसके पास एक व्यक्ति खड़ा था। पुलिस ने तलाशी ली, तो उसके पास से 10 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक तथा 1 लाख 70 हजार रुपए नगदी बरामद हुई। जिसे पुलिस ने जब्त कर आरोपी मुकेश मेघवाल हाल मुकाम अकलेरा को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया है。
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Jan 05, 2026 14:47:04
Tonk, Rajasthan:निवाई,टोंक रहस्मयी खजाने की डेग की जांच करने ASI की टीम पंहुची निवाई उठा पर्दा निकली देग में मिट्टी ASI की टीम जिला कलेक्टर टोंक को सौपेगी रिपोर्ट सोमवार की शाम टोंक जिले के देवरी गांव में चारागाह जमीन में खुदाई में मिले डेग की जांच करने पंहुची जयपुर से ASI की टीम ने शनिवार को देवरी गांव में जमीन में मिली डेग की जांच की उस दौरान अंदर कक्ष में जांच में खुदाई में मिली डेग में मिट्टी मिली है जिसे एक कट्टे में भरा गया उसके बाद ASI की टीम की जांच जारी रही और टीम ने देवरी गांव जाकर भी मामले की जांच की वही दो दिन के इंतजार के बाद ASI की दो सदस्यीय टीम निवाई पंहुची ओर निवाई,जमीन में मिले डेग की जांच शुरू,जयपुर से आई है टीम पुरातत्व विभाग के सुप्रिडेंट नीरज त्रिपाठी के नेतृत्व में टीम ने निवाई उपखण्ड अधिकारी प्रीति मीणा ओर डीएसपी रवि शर्मा की मौजूदगी में वीडियो रिकॉर्डिंग भी करवाई मीडिया से बात करते हुए बताया कि देग में किसी भी तरह की कोई चीज नहीं मिली हे सिर्फ मिट्टी मिली हे ओर न ही मौके पर कुछ मिला हे अब लगातार उड़ रही अफवाह से पर्दा उठ गया हे देग में कोई खजाना या कीमती चीज नहीं हे
0
comment0
Report
JGJugal Gandhi
Jan 05, 2026 14:45:54
Thanagazi, Rajasthan:लोटवास सरकारी स्कूल दोबारा खोलने की मांग: विधायक कांति मीणा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने BEO को सौंपा ज्ञापन थानागाजी उपखंड के प्रतापगढ़ ग्राम पंचायत क्षेत्र के लोटवास गांव में संचालित सरकारी विद्यालय की जर्जर भवन स्थिति के चलते विद्यालय को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था। सुरक्षा की दृष्टि से विद्यालय को स्थानांतरित कर चाहा का बास विद्यालय में संचालित किया जा रहा है। हालांकि लोटवास से चाहा का बास की दूरी लगभग 18 किलोमीटर होने के कारण छोटी कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए वहां तक पहुंचना मुश्किल हो रहा है, जिसे लेकर ग्रामीणों ने आपत्ति दर्ज कराई है इसी मुद्दे को लेकर थानागाजी विधायक कांति मीणा के सानिध्य में सैकड़ों ग्रामीणों ने प्रतापगढ़ सरपंच कप्तान सिंह के नेतृत्व में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि विद्यालय भवन की मरम्मत एवं आवश्यक सुधार कार्य वे अपने स्तर पर करवाने को तैयार हैं, इसलिए विद्यालय को पुनः लोटवास गांव में ही संचालित किया जाए ग्रामीणों ने बच्चों की सुविधा और शिक्षा में बाधा न आने देने की बात रखते हुए विद्यालय को गांव में ही चालू कराने की मांग की विधायक ने आश्वासन दिया कि विद्यार्थियों के हित में समाधान के लिए शिक्षा विभाग स्तर पर सकारात्मक कार्रवाई करवाई जाएगी
0
comment0
Report
DSDurag singh Rajpurohit
Jan 05, 2026 14:45:10
Barmer, Rajasthan:आधी रात के फैसले से धरनों तक: मरुस्थल में सियासत की सबसे बड़ी लड़ाई (ग्राउंड रिपोर्ट) 31 दिसंबर की आधी रात: जब नक्शा बदला, राजनीति उबल पड़ी 31 दिसंबर 2025 की रात… जब पूरा प्रदेश नए साल की तैयारी में था, उसी वक्त राजस्थान सरकार की एक अधिसूचना ने पश्चिमी राजस्थान की सियासत को झकझोर दिया। बाड़मेर और बालोतरा जिलों की सीमाओं में ऐसा फेरबदल हुआ, जिसने सिर्फ प्रशासनिक नक्शा नहीं बदला, बल्कि लोगों की दिनचर्या, राजनीतिक समीकरण और आने वाले परिसीमन की दिशा भी बदल दी। सरकारी आदेश के मुताबिक धोरीमना और गुड़ामालनी उपखंड बाड़मेर जिले से हटाकर बालोतरा जिले में शामिल कर दिए गए, जबकि बायतु उपखंड को बालोतरा से अलग कर वापस बाड़मेर जिले में जोड़ दिया गया। पाटोदी-गिड़ा बालोतरा में ही रहे और नोखड़ा बाड़मेर में। इस बदलाव के साथ ही मरुस्थल की राजनीति में नई लकीरें खिंच गईं। --- अंकगणित नहीं, असर बड़ा: 2.5 लाख मतदाता प्रभावित इस सीमांकन का सीधा असर लगभग ढाई लाख मतदाताओं पर पड़ा है। बाड़मेर जिला परिषद के वार्ड 39 से घटकर 37 रह गए, वहीं बालोतरा जिला प्रशासनिक रूप से और बड़ा हो गया। अब बालोतरा जिले में 5 उपखंड: बालोतरा, सिणधरी, सिवाना, धोरीमना, गुड़ामालनी 9 तहसील कागजों में यह फैसला संतुलन का प्रतीक बताया गया, लेकिन ज़मीन पर तस्वीर कहीं ज्यादा जटिल नजर आई। धोरीमना उपखंड इस पूरे विवाद का केंद्र बन गया। यह इलाका पहले बाड़मेर जिला मुख्यालय से करीब 66 किलोमीटर दूर था। अब बालोतरा जिला मुख्यालय की दूरी करीब 145 किलोमीटर हो गई है। राजस्व कार्यालय, अदालत, पुलिस प्रशासन और सरकारी योजनाओं से जुड़ा हर काम अब ज्यादा समय और खर्च मांगता है। स्थानीय जानकारों का कहना है कि सीमावर्ती इलाकों में प्रशासनिक फैसले केवल नक्शे देखकर नहीं, बल्कि भूगोल, पहुंच और आपातकालीन जरूरतों को ध्यान में रखकर लिए जाने चाहिए। इसी वजह से यह सवाल भी उठ रहा है कि क्या इस फैसले में सुरक्षा पहलू पर पर्याप्त विचार हुआ। चार जनवरी की सुबह धोरीमना के मुख्य चौक पर माहौल पूरी तरह बदल चुका था। ठंड तेज थी, लेकिन राजनीति उससे भी ज्यादा गर्म। पूर्व राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ चुके थे। रातभर खुले आसमान के नीचे, समर्थकों के बीच बैठकर उन्होंने सरकार के फैसले को चुनौती दी। उनका कहना था कि यह फैसला भौगोलिक, ऐतिहासिक और जनसुविधा तीनों के खिलाफ है। बाइट: हेमाराम चौधरी, पूर्व राजस्व मंत्री “धोरीमना हमेशा से बाड़मेर से जुड़ा रहा है। बाड़मेर 66 किलोमीटर था, बालोतरा 145 किलोमीटर। ये फैसला जनता के साथ धोखा है। सरकार को झुकना पड़ेगा, क्योंकि ये लड़ाई जनता की है।” धोरीमना की खास बात यह रही कि यहां विरोध और समर्थन दोनों एक साथ नजर आए। जहां एक ओर धरना चल रहा था, वहीं कस्बे के दूसरे हिस्से में कुछ लोग डीजे और ढोल-नगाड़ों के साथ फैसले का स्वागत कर रहे थे। उनका तर्क था कि बालोतरा औद्योगिक जिला है और वहां जुड़ने से विकास के नए अवसर मिलेंगे। रिफाइनरी बालोतरा में ही शुरू होने वाली हैं। यह दृश्य बताता है कि सीमांकन ने केवल प्रशासन नहीं बदला, बल्कि समाज के भीतर भी मतभेद उजागर कर दिए। गुड़ामालनी में माहौल अपेक्षाकृत शांत रहा, लेकिन सवाल यहां भी वही थे। स्थानीय लोगों का कहना था कि सरकारी दफ्तर अब और दूर हो गए हैं। हालांकि कुछ व्यापारियों ने इसे नए जिले से जुड़ने का अवसर भी बताया। यह चुप्पी दरअसल असमंजस की थी लाभ होगा या नुकसान, यह वक्त बताएगा। दूसरी ओर, बायतु उपखंड के बाड़मेर में वापस आने से राजनीतिक माहौल अलग रंग में दिखा। बायतु विधायक हरीश चौधरी ने इसे बेहद ग़लत बताया उनका बयान X पर काफी चर्चा में रहा। तुम इधर भेजो मुझे तुम उधर भेजो मुझे , नक्शों से खेलकर चाहे जिधर भेजो मुझे, सीमाएं बदलने से ना डरूंगा न झुकूंगा, मैं अपने लोगों के साथ खड़ा हूं चाहे किधर भेजो मुझे बाइट: हरीश चौधरी, विधायक बायतु सीमांकन के बाद जयपुर से लेकर दिल्ली तक सियासी बयानबाज़ी तेज हो गई। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसे “31 दिसंबर की आधी रात का तुगलकी फरमान” बताया। उनका आरोप था कि यह फैसला 2026 परिसीमन से पहले राजनीतिक समीकरण साधने के लिए लिया गया। भाजपा नेता स्वरूप सिंह खारा ने हरीश चौधरी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह निर्णय जनता की सहमति से हुआ हैं और बायतु बाड़मेर का सांस्कृतिक हिस्सा हैं खारा का कहना था कि जातिवाद की बात हरीश चौधरी न करें सभी उनके बारे में जानते हैं। बाइट: स्वरूप सिंह खारा भाजपा नेताओं ने विपक्ष के आरोपों को खारिज किया। उनका कहना है कि बालोतरा को मजबूत करना जरूरी है, ताकि उद्योग, रोजगार और प्रशासनिक संतुलन बेहतर हो सके। भाजपा का तर्क है कि कांग्रेस खुद अंदरूनी असंतोष से जूझ रही है और धरनों के जरिए माहौल बना रही है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह पूरा विवाद 2026 में प्रस्तावित परिसीमन से जुड़ा हुआ है। जिलों और उपखंडों की संरचना बदलने से भविष्य की विधानसभा और लोकसभा सीटों पर असर पड़ सकता है। इसी कारण यह फैसला केवल प्रशासनिक नहीं, बल्कि रणनीतिक माना जा रहा है。 किसान हों या व्यापारी, महिलाएं हों या बुजुर्ग— हर कोई शायद यही पूछ रहा है कि क्या उनकी सुविधा प्राथमिकता थी या राजनीति。 धोरीमना, गुड़ामालनी और बायतु का यह विवाद बताता है कि प्रशासनिक सीमाएं केवल रेखाएं नहीं होतीं, इनके पीछे लोगों की ज़िंदगी जुड़ी होती है。 धरने, बाइट्स और आरोप-प्रत्यारोप के बीच अब नजरें सरकार पर टिकी हैं क्या फैसले की समीक्षा होगी, या यह मुद्दा पश्चिमी राजस्थान की राजनीति में लंबे समय तक सुलगता रहेगा। मरुस्थल की रेत पर खिंची ये लकीरें आने वाले चुनावों में कितनी गहरी होंगी, यह वक्त तय करेगा। लेकिन यह तय हैं कईयों की राजनीतिक जमीन इस फैसले से हिल गई हैं。
0
comment0
Report
Jan 05, 2026 14:44:23
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Jan 05, 2026 14:43:06
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर राजस्थान हाईकोर्ट ने बॉलीवुड फिल्ममेकर विक्रम भट्ट को बड़ा झटका लगा है। जस्टिस समीर जैन की बेंच ने उदयपुर में दर्ज 47 करोड़ रुपये की फिल्म डील से जुड़े मामले में भट्ट और उनके सहयोगियों के खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने स्पष्ट कहा कि यह मामला केवल अनुबंध उल्लंघन (ब्रीच ऑफ कॉन्ट्रैक्ट) का नहीं है, बल्कि प्रथम दृष्टया धन की हेराफेरी और धोखाधड़ी का प्रतीत होता है, इसलिए पुलिस जांच जारी रहेगी। यह एफआईआर उदयपुर के भूपालपुरा निवासी डॉ. अजय मुर्डिया की शिकायत पर दर्ज की गई थी। शिकायत में आरोप लगाया गया कि विक्रम भट्ट, श्वेतांबरी भट्ट और अन्य आरोपियों ने फिल्म प्रोजेक्ट के नाम पर भारी निवेश लिया, लेकिन उस धन का निर्धारित उद्देश्य के लिए उपयोग न कर गबन किया गया। शिकायतकर्ता के अनुसार फिल्म निर्माण के लिए दी गई राशि को अन्य खातों में डायवर्ट किया गया। याचिकाकर्ताओं की ओर से अदालत में दलील दी गई कि विक्रम भट्ट एक प्रतिष्ठित फिल्म निर्माता हैं और शिकायतकर्ता के साथ उनका पहले 40 करोड़ और बाद में 7 करोड़ रुपये के निवेश का करार हुआ था। वकील ने तर्क दिया कि चार फिल्मों के एग्रीमेंट में से एक फिल्म पूरी हो चुकी है, लेकिन इसके बाद शिकायतकर्ता ने फाइनेंस रोक दिया। इसे महज सिविल विवाद बताते हुए एफआईआर रद्द करने की मांग की गई। साथ ही यह भी कहा गया कि एग्रीमेंट के अनुसार विवाद का क्षेत्राधिकार मुंबई होना चाहिए न कि उदयपुर। वहीं सरकारी वकील और शिकायतकर्ता के अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि एफआईआर दर्ज करने से पहले पुलिस ने प्रारंभिक जांच की थी, जिसमें पैसों के गबन के ठोस संकेत मिले हैं। कोर्ट ने रिकॉर्ड का हवाला देते हुए कहा कि 2.50 करोड़ रुपये की पहली किस्त ही अन्य खातों में ट्रांसफर कर दी गई थी। हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि आरोप केवल अनुबंध के पालन में चूक तक सीमित नहीं हैं, बल्कि जानबूझकर फंड डायवर्जन, पारदर्शिता की कमी और बेईमानी के तत्व सामने आते हैं। प्रारंभिक जांच में फर्जी इनवॉयस और पैसों को घुमाने के सबूत भी मिले हैं। सुनवाई के दौरान यह भी सामने आया कि इस मामले में आरोपियों की अग्रिम जमानत याचिका बॉम्बे हाईकोर्ट पहले ही खारिज कर चुका है और कुछ तथ्यों को छिपाने की बात भी रिकॉर्ड पर आई है। हाईकोर्ट ने स्पष्ट किया कि जब प्रथम दृष्टया संज्ञेय अपराध बनता है, तब जांच में हस्तक्षेप करना उचित नहीं है। इसके साथ ही सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top