Basti - पत्नी के साथ ना रहने से आहत युवक ने लगाई फांसी
35 वर्षीय अजय यादव ने दुपट्टे के सहारे लगाई फांसी मौके पर ही मृत्यु . कोतवाली थाना क्षेत्र के मड़वानगर में किराए के मकान में रहता था मृतक. अजय यादव मूल रूप से बस्ती जिले के दुबौलिया का रहने वाला था, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे परिवार के लोग .सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परीक्षण हेतु भेज दिया .पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के मड़वानगर पुलिस चौकी क्षेत्र के अंबेडकर पार्क का है।
बस्तीः टोल टैक्स बचाने के लिए पटेल चौक से हरदिया बड़ेबन होते हुए जा रही हैं गाड़ियां
बस्ती एन एच 28 पर बने टोल प्लाजा टैक्स को बचाने के लिए गाड़ियों का आवागमन पटेल चौक से हरदिया बड़ेबन होते हुए रहता है जिससे आए दिन लगातार घंटे की जाम लगती है। लोगों की मानें तो भारी गाड़ियों के आवागमन को लेकर लगातार भयंकर दुर्घटनाएं भी होती हैं।
Basti- किसान सहायक पवन वर्मा ने खाद एवं बीज व फार्मर रजिस्ट्री के बारे में लोगों को किया जागरूक
बस्ती - बस्ती जिले के विकासखंड बस्ती सरिया ग्राम पंचायत चौराहा सियरापार में कृषि विभाग की तरफ से हो रहे जागरूक मेले के कैंप का आयोजन कृषि विभाग की तरफ से किया गया ,विभाग की तरफ से आयोजित कृषि कैंप में किसान सहायक पवन वर्मा ने किसानों को जागरूक किया. की खाद बीज कृषि गोदाम से ही खरीदे और सरकार के तरफ से जारी सब्सिडी का लाभ ले ,और फार्मर रजिस्ट्री कराए जिससे पीएम किसान सम्मान निधि की अगली किस्त मिल सके।
बस्तीः यातायात कार्यक्रमों में ए आर टी ओ रहे गायब, यमराज ने लोगों को पढ़ाया यातायात का पाठ
यातायात कार्यक्रमों में ए आर टी ओ बस्ती गायब रहते हैं तो वहीं अचानक बीच सड़क पर उतरे यमराज ने लोगों को यातायात के नियमों का पाठ पढ़ाया. बस्ती में जन उत्थान चैरिटेबल ट्रस्ट के अगुवाई में टी एस आई अवधेश तिवारी के साथ मिलकर अंशुल पटेल ने बीच सड़क यमराज को उतार दिया. यमराज ने बड़ेबन, कम्पनी बाग, रोडवेज सहित कई मुख्य चौराहों पर लोगों को यातायात का पाठ पढ़ाया.
बस्तीः सड़क दुर्घटना में पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल, बेटे महेश की मौके पर ही मौत
कोतवाली क्षेत्र के बड़ेबन सर्विस रोड पर सड़क हादसे में पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि उनके पुत्र मृतक की मौके पर ही मौत हो गई. छावनी थाना क्षेत्र के रूपगढ़ निवासी बाढ़ू पुत्र भोला अपनी पत्नी व बेटे के साथ बस्ती जा रहे थे. तभी वह कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ेबन पर ही पहुंचे थे कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर ने उनकी बाइक को अपने चपेट में ले लिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.