
Basti - आसमान से हुई किसानों के लिए आफत की बारिश
जनपद में अचानक मौसम ने करवट ले ली ,किसानों के लिए बिन मौसम बरसात ने बढाई मुश्किलें। किसानों के लिए आसमान से हुई आफत की बारिश। तेज हवा के साथ आसमान से ओले भी गिरे । आसमान से एकाएक ओले गिरता देख किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गई । सरसों व गेहूँ की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा सकते है आसमान से गिरते हुए ओले। बस्ती सहर के परशुराम पुर,बभनान, हरैया, महारागंज, कप्तान गंज सहित अन्य स्थान पर ओले गिरे है।
Basti- एक बार फिर दिखा रफ्तार का कहर एक साथ कई वाहनों के टक्कर
कोतवाली थाना क्षेत्र के बस्ती बंसी मार्ग पर बांसी से बस्ती की तरफ जा रही थी तेज रफ्तार अनियंत्रित फॉर्च्यूनर जिसमें तीन लोग सवार थे। अनियंत्रित फॉर्च्यूनर ने सड़क किनारे खडे ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मर दी जिससे ट्रैक्टर व फार्च्यूनर के परखच्चे उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया ओर क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क के किनारे करवाया गया.प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो नशे के हालात मे थे फॉर्च्यूनर सवार व्यक्ति।
Basti - सोने की तस्करी का भंडाफोड़, एक युवक गिरफ्तार
गोरखपुर रेलवे पुलिस को मिली बड़ी सफलता. 1.5 करोड़ के सोने की तस्करी करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़. जीआरपी बस्ती की टीम ने एल टिटी से एक संदिग्ध यात्री को किया गिरफ्तार. मुखबिर की सूचना पर ट्रेन नंबर 20103 एक्सप्रेस की गई जांच. 1.5 का सोना हुआ बरामद. 30 वर्षीय लालू महिष को रेलवे पुलिस ने किया गिरफ्तार ।
Basti- महाशिवरात्रि के पर्व पर मेले में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट,चलें ईंट पत्थर
कोतवाली थाना क्षेत्र के हरदिया चौराहे के समीप स्थित शिव मंदिर में शिवरात्रि मेले में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गई जिससे मेले में भगदड़ मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोनों गुटों में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई,जो जल्द ही हिंसक झड़प में बदल गई,लात-घूंसे चलने लगे,जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया,इस दौरान अफरातफरी मच गई,और श्रद्धालु इधर-उधर भागने लगे,मारपीट का लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसमें लोगों को एक-दूसरे पर हमला करते देखा जा सकता है,वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है मेले में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
Basti- मेले में ड्यूटी के दौरान पुलिस ने दिखाई दरियादिली, खोए बच्चे को चंद घंटे के अंदर मां बाप से मिलाया
बस्ती महाशिवरात्रि के आस्था पर लगे मेले में श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए आए हुए थे कि हवेली खास निवासी आमिर हसन अपनी पत्नी के मैनाज के साथ मेला देखने आए थे।कोतवाली थाना क्षेत्र के हरदिया शिव मंदिर पर उनका डेढ़ वर्षीय बेटा मेले में कहीं बिछड़ गया। जिसकी सूचना मेले में ड्यूटी के दौरान तैनात हेड कांस्टेबल ज्वाला सिंह को हुई तो तत्काल ही तत्परता से खोजबीन शुरू कर दि । आखिर कर बच्चे को उनके मां-बाप से मिला ही दिया। गोद में अपना बच्चा पाया मां ने चौकी प्रभारी पटेल चौक संजय कुमार सहित समस्त पुलिस कर्मियों का धन्यवाद व्यक्त किया ।