बस्तीः धूम धाम से मनाया गया सहकार भारती का स्थापना दिवस
सहकार भारती का 47 वाँ स्थापना दिवस घूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष प्रतिनिधि नगर पालिका अंकुर वर्मा ने कहा कि सहकार बिना साकार नहीं, तो वहीं अध्यक्ष जिला पंचायत संयज चौधरी ने कहा कि वर्तमान में सहकार और सरकार दोनों एक ही दिशा में काम कर रहे हैं। इस दौरान अंशुल पटेल, आकाश पटेल, जितेंद्र साहनी, जितेंद्र चौधरी, शिवचरण चौरसिया, संजय चौरसिया, प्रतीक चौधरी, प्रिंस शुक्ला सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
Basti: मनोरी ओवरब्रिज पर पलटा गन्ना लदा ट्रक, बड़ा हादसा टला
बस्ती जिले में गन्ना लदा ओवरलोड ट्रक सोमवार को मनोरी ओवरब्रिज पर चढ़ते समय अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक पर लदा गन्ने का बड़ा हिस्सा ओवरब्रिज से नीचे गिर गया, जबकि ट्रक ब्रिज पर ही फंसा रहा। सूचना पर पटेल चौक पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात को नियंत्रित किया। यह ट्रक नगर थाना क्षेत्र के करहली सेंटर से रुधौली शुगर मिल जा रहा था। चौकी प्रभारी पटेल चौक संजय कुमार सरोज ने बताया कि ट्रक चालक को हल्की चोटें आई हैं। पुलिस ने बताया कि घटना में कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है। ट्रक पलटने के कारण कुछ समय के लिए आवागमन बाधित हुआ जिसे बाद में नियंत्रित कर लिया गया।
Basti - ठंड को देखते हुए प्रधान ने सार्वजनिक अलाव कि व्यवस्था की
बस्ती ,रविवार सुबह अचानक मौसम ने करवट बदली. जिससे किसानों में कहीं खुशी तो कहीं मायूसी छाई ठंड को देखते हुए ,हरदिया प्रधान विजय प्रकाश चौधरी ने पटेल चौक से वाल्टरजंग मार्ग पर सार्वजनिक अलाव की व्यवस्था कर राहगीरों को सरल व्यवस्था प्रदान किया। मौके पर पहुंचे राहगीर शानू,विजय बहादुर , राना संग्राम सिंह आदि ने धन्यवाद व्यक्त किया।
बस्ती में नववर्ष पर मौसम ने बिगाड़ा मिजाज, बारिश से बढ़ी ठंड
बस्ती में नववर्ष की शुरुआत के दौरान मौसम ने करवट बदल ली जिससे सर्द हवाओं ने गलन बढ़ा दी। इस कारण लोग घरों में कैद रहने को मजबूर हो गए थे। हालांकि, कुछ दिनों बाद मौसम में सुधार आया, लेकिन रविवार सुबह अचानक मौसम बिगड़ गया और बारिश शुरू हो गई। इस बारिश ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग आने-जाने में समस्याओं का सामना कर रहे हैं और बारिश से बचने के लिए इधर-उधर छिपने की कोशिश कर रहे हैं।
बस्तीः पीड़ित ने खनन अधिकारी, ड्राइवर और गार्ड पर अकारण मारपीट करने का लगाया आरोप
कोतवाली थाना क्षेत्र के मड़वानगर निवासी क्रिश चौधरी ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाया है। पत्र में क्रिश चौधरी ने कहा है कि 9 जनवरी की रात में लगभग 10 बजे जब वह अपने खेत की रखवाली करके लौट रहा था, तो किराये का मकान लेकर रहने वाले खनन अधिकारी प्रशान्त यादव, उनका ड्राइवर लाल बहादुर और गार्ड राधेश्याम जो नशे में धुत थे। उसे रोका और बोलोरो गाड़ी में रखे राड, डण्डे से बुरी तरह से मारा पीटा। यही नहीं उसकी मोबाइल, मोटर साईकिल छीन लिया।
बस्तीः यूरिया की कालाबाजारी पर किसानों ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर की कार्रवाई की मांग
किसानों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर रासायनिक खाद यूरिया आदि के कलाबाजारी करने वालों पर कार्रवाई की मांग की है। रबी फसल बुवाई के उपरांत फसलों में यूरिया की भरपूर मांग है। परन्तु यूरिया खाद समितियों से तो बिल्कुल गायब है जिसका फायदा बिचौलिए और प्राइवेट दुकानदार उठा रहे हैं और मनमानी दरों पर खाद को बेंचकर किसानों को आर्थिक नुकसान पहुंचा रहे हैं। कप्तानगंज टिनिच मार्ग के मंझरिया चौराहा स्थित दुकान पर यूरिया खाद का मूल्य 330 रुपया बोरी लेने की शिकायत मिली जबकि कई स्थानों पर 350 रुपया बोरी तक है। जिंक पैकेट के साथ देने की आड़ में 400 रुपया बोरी तक किसानों से लिया जा रहा है ।
Basti - पुलिस की छवि घुमिल कर रहे चौकी प्रभारी
पुलिस की छवि घुमिल कर रहे चौकी प्रभारी सिविल लाइन अजय सिंह कप्तानगंज के बाद कोतवाली पुलिस का रवैया लोगों के प्रति बिगड़ता जा रहा है,चौकी प्रभारी सिविल लाईन अजय कुमार सिंह ने युवक को चेकिंग के बहाने रोक कर दी. बरगदवा निवासी अभिशेक चौधरी ने चौकी प्रभारी सिविल लाईन अजय सिंह पर लगाया गाली देने का आरोप, लगातार विवादों में रहने वाले चौकी प्रभारी के ऐसा करने पर कोतवाली पुलिस की छवि हो रही घुमिल आलोक चौधरी बस्ती ।
Basti - पत्नी के साथ ना रहने से आहत युवक ने लगाई फांसी
35 वर्षीय अजय यादव ने दुपट्टे के सहारे लगाई फांसी मौके पर ही मृत्यु . कोतवाली थाना क्षेत्र के मड़वानगर में किराए के मकान में रहता था मृतक. अजय यादव मूल रूप से बस्ती जिले के दुबौलिया का रहने वाला था, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे परिवार के लोग .सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परीक्षण हेतु भेज दिया .पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के मड़वानगर पुलिस चौकी क्षेत्र के अंबेडकर पार्क का है।
बस्तीः टोल टैक्स बचाने के लिए पटेल चौक से हरदिया बड़ेबन होते हुए जा रही हैं गाड़ियां
बस्ती एन एच 28 पर बने टोल प्लाजा टैक्स को बचाने के लिए गाड़ियों का आवागमन पटेल चौक से हरदिया बड़ेबन होते हुए रहता है जिससे आए दिन लगातार घंटे की जाम लगती है। लोगों की मानें तो भारी गाड़ियों के आवागमन को लेकर लगातार भयंकर दुर्घटनाएं भी होती हैं।
Basti- किसान सहायक पवन वर्मा ने खाद एवं बीज व फार्मर रजिस्ट्री के बारे में लोगों को किया जागरूक
बस्ती - बस्ती जिले के विकासखंड बस्ती सरिया ग्राम पंचायत चौराहा सियरापार में कृषि विभाग की तरफ से हो रहे जागरूक मेले के कैंप का आयोजन कृषि विभाग की तरफ से किया गया ,विभाग की तरफ से आयोजित कृषि कैंप में किसान सहायक पवन वर्मा ने किसानों को जागरूक किया. की खाद बीज कृषि गोदाम से ही खरीदे और सरकार के तरफ से जारी सब्सिडी का लाभ ले ,और फार्मर रजिस्ट्री कराए जिससे पीएम किसान सम्मान निधि की अगली किस्त मिल सके।
बस्तीः यातायात कार्यक्रमों में ए आर टी ओ रहे गायब, यमराज ने लोगों को पढ़ाया यातायात का पाठ
यातायात कार्यक्रमों में ए आर टी ओ बस्ती गायब रहते हैं तो वहीं अचानक बीच सड़क पर उतरे यमराज ने लोगों को यातायात के नियमों का पाठ पढ़ाया. बस्ती में जन उत्थान चैरिटेबल ट्रस्ट के अगुवाई में टी एस आई अवधेश तिवारी के साथ मिलकर अंशुल पटेल ने बीच सड़क यमराज को उतार दिया. यमराज ने बड़ेबन, कम्पनी बाग, रोडवेज सहित कई मुख्य चौराहों पर लोगों को यातायात का पाठ पढ़ाया.
बस्तीः सड़क दुर्घटना में पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल, बेटे महेश की मौके पर ही मौत
कोतवाली क्षेत्र के बड़ेबन सर्विस रोड पर सड़क हादसे में पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि उनके पुत्र मृतक की मौके पर ही मौत हो गई. छावनी थाना क्षेत्र के रूपगढ़ निवासी बाढ़ू पुत्र भोला अपनी पत्नी व बेटे के साथ बस्ती जा रहे थे. तभी वह कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ेबन पर ही पहुंचे थे कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर ने उनकी बाइक को अपने चपेट में ले लिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.