Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Basti272301

बस्तीः किराने की दुकान से 7 बोरी नमक चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद

Jan 25, 2025 14:37:46
Kalyanpur, Uttar Pradesh

शुक्रवार की रात कलवारी थाना क्षेत्र के कुसौरा बाजार के सूरज जयसवाल के किराने की दुकान से चोर सात बोरा नमक चुरा ले गए। सुबह जब दुकानदार दुकान पर पहुंचे, तो सात बोरी नमक गायब देख अवाक रह गया। दुकानदार ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया तो देखा कि दो चोर मोटरसाइकिल से सात बोरा नमक चुराकर फरार हो गए।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SDSurendra Dasila
Dec 02, 2025 07:32:30
Dehradun, Uttarakhand:एंकर...... उत्तराखंड सरकार, राज्य को वेडिंग डेस्टिनेशन हब के रूप में विकसित करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है.... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मन की बात कार्यक्रम में उत्तराखंड की प्राकृतिक खूबसूरती, वेडिंग टूरिज्म और साहसिक खेलों का उल्लेख करने के बाद सरकार ने इस सेक्टर को मजबूत बनाने के लिए नई कार्ययोजना तैयार करनी शुरू कर दी है.... सरकार का मानना है कि इससे पर्यटन को नई उड़ान मिलेगी और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। देखिए पूरी रिपोर्ट— उत्तराखंड में वेडिंग डेस्टिनेशन और विंटर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार बड़े स्तर पर योजना तैयार कर रही है....इन्वेस्टर समिट 2024 के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उत्तराखंड को देश का प्रमुख वेडिंग डेस्टिनेशन बनाने का आह्वान किया था....रविवार को मन की बात कार्यक्रम में भी उन्होंने उत्तराखंड की खूबसूरती, साहसिक खेलों और पर्यटन की संभावनाओं का जिक्र किया, जिसको लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएम का आभार जताते हुए कहा कि बीते वर्षों में राज्य में शीतकालीन यात्रा और विंटर टूरिज्म को लेकर बड़े कदम उठाए गए हैं..... प्रधानमंत्री भी कई बार सीमांत क्षेत्रोंमाणा, मुखवा, आदिकैलाश, ज्योलिंकांग जैसे क्षेत्रों का दौरा कर पर्यटन को नई दिशा देने का काम कर चुके हैं.... मुख्यमंत्री ने देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि उत्तराखंड की साफ-सुथरी जलवायु, पर्वतीय गांव और विभिन्न धार्मिक स्थल सर्दियों में पर्यटकों के लिए आदर्श डेस्टिनेशन बन चुके हैं और यहां आकर शीतकालीन और साहसिक गतिविधियों का लुफ्त उठा सकते है..... बाइट – पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री वही प्रधानमंत्री द्वारा मन की बात में उत्तराखंड का जिक्र किए जाने पर भाजपा का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से विशेष भावनात्मक जुड़ाव है और उनका लगातार उल्लेख राज्य के पर्यटन विकास के लिए उत्साहवर्धक है। भाजपा के प्रदेश महामंत्री कुंदन परिहार का कहना है कि प्रधानमंत्री की सोच और मुख्यमंत्री के प्रयासों से उत्तराखंड तेजी से पर्यटन के वैश्विक मानचित्र पर उभर रहा है....वहीं कांग्रेस ने सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि केवल भावनात्मक बातें करने से राज्य का वास्तविक विकास नहीं होगा। कांग्रेस प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट ने कहा कि बेरोजगारी, पेपर लीक और महिला सुरक्षा जैसे मुद्दों पर सरकार जवाब नहीं दे पा रही है। उनका कहना है कि वेडिंग डेस्टिनेशन की योजना तभी सफल होगी जब जमीन पर काम दिखे और युवाओं को रोजगार मिले....... बाइट – कुंदन परिहार, प्रदेश महामंत्री, भाजपा बाइट – शीशपाल सिंह बिष्ट, प्रदेश प्रवक्ता, कांग्रेस यह बहस साफ संकेत देती है कि उत्तराखंड में वेडिंग डेस्टिनेशन और पर्यटन को लेकर संभावनाएं तो अपार हैं, लेकिन राजनीतिक टकराव भी उतना ही गहरा है.... फिलहाल राज्य सरकार इस सेक्टर को मजबूत बनाने पर फोकस कर रही है और आने वाले समय में उत्तराखंड वेडिंग टूरिज्म का बड़ा केंद्र बन सकता है.....
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Dec 02, 2025 07:31:56
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर। बच्चो से मारपीट व बैड टच करने वाला शिक्षक निलम्बित।पाइप से पिटाई और बैड टच,गंभीर आरोपों में शिक्षक पर त्वरित कार्रवाई... बिलासपुर।बड़ी खबर बिलासपुर से जहां सरकारी प्राथमिक शाला बेलसरी, तखतपुर में पदस्थ सहायक शिक्षक एलबी संदीप कुमार धृतलहरे को गंभीर आरोपों के बाद तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।शिक्षक पर आरोप है कि वह बच्चों को प्लास्टिक के पाइप से मारता-पीटता था और छात्राओं के साथ बैड टच करता था। यह शिकायत खुद बच्चों और उनके पालकों ने स्कूल प्राचार्य और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को दी थी। मामला सामने आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी विजय तांडे ने तुरंत जांच के आदेश दिए।जांच टीम जब स्कूल पहुंची और बच्चों से बात की, तो पूरा मामला साफ हो गया। बच्चों ने बताया कि शिक्षक संदीप कुमार न सिर्फ मारपीट करता था, बल्कि लड़कियों के साथ अनुचित हरकतें भी करता था। जांच अधिकारी ने इसे बेहद शर्मनाक, अमर्यादित और शिक्षक की गरिमा के खिलाफ माना।जांच रिपोर्ट के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के उल्लंघन का दोषी पाते हुए तत्काल निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय तखतपुर बीईओ कार्यालय रहेगा।इस कार्रवाई के बाद अभिभावकों में राहत है, लेकिन सवाल ये भी है कि मासूम बच्चों के साथ ऐसी हरकत करने वाले पर आगे क्या कठोर कार्रवाई होगी? प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि आगे की कानूनी प्रक्रिया भी तेजी से आगे बढ़ेगी। फिलहाल राहत की बात ये है कि बच्चें अब सुरक्षित हैं।
0
comment0
Report
RSRavi sharma
Dec 02, 2025 07:31:35
Jammu, :उधमपुर के लट्टी क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधि की सूचना के बाद बड़ा एंटी-टेरर ऑपरेशन शुरू उधमपुर। लट्टी क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों की आवाजाही की सूचना मिलते ही सुरक्षा बलों ने एक बड़ा एंटी-टेरर ऑपरेशन शुरू कर दिया है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, 2–3 संदिग्ध व्यक्तियों को इलाके में घूमते देखा गया, जिसके बाद स्थानीय निवासियों ने तुरंत सुरक्षा एजेंसीों को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस, सेना और अन्य सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में व्यापक तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। जंगलों और संवेदनशील प्वाइंट्स के आसपास अतिरिक्त बल तैनात कर दिए गए हैं, जबकि पूरे इलाके में नाकेबंदी भी कड़ी कर दी गई है। गौरतलब है कि इससे पहले भी इस क्षेत्र में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हो चुकी है, जिसके चलते सुरक्षा एजेंसियां यहां हमेशा सतर्क रहती हैं। सुरक्षा बलों का कहना है कि संदिग्धों की हर संभव दिशा में तलाश जारी है और क्षेत्र में उच्च सतर्कता बनाए रखी गई है।
0
comment0
Report
WMWaqar Manzoor
Dec 02, 2025 07:31:26
:The Jammu & Kashmir Youth National Conference held a provincial-level meeting of its functionaries and office bearers at the party headquarters, Nawa-e-Subha,The meeting was presided over by Provincial President Kashmir YNC, Mushtaq Ahmad Mir, and convened by Provincial Secretary YNC, Sheikh Ovaise Ahmad. The session witnessed detailed deliberations on youth-centric issues, organizational strengthening, and upcoming outreach programmes aimed at empowering young voices across Kashmir. Speaking on the occasion, Mushtaq Mir underscored the crucial role of the youth in shaping the political future of Jammu & Kashmir.“The youth of Kashmir carry immense potential and resilience. Our priority is to create platforms that encourage participation, leadership, and meaningful contribution to public life,” he said. He added that YNC would continue strengthening its grassroots network to ensure that young people across the province are heard and represented effectively. Sheikh Ovaise emphasized the need for internal coordination and renewed organizational vigor. “YNC is committed to nurturing a dynamic and disciplined cadre. Today’s meeting helped us identify gaps, set new targets and streamline our collective efforts for the months ahead,” he noted. He further stated that sustained engagement with youth at the local level would remain a top priority for the wing. The meeting concluded with actionable decisions relating to district-level activities, membership drives, training programmes, and youth-oriented advocacy initiatives.
0
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Dec 02, 2025 07:30:52
Noida, Uttar Pradesh:लखनऊ: जयवीर सिंह कैबिनेट मंत्री का बयान - कैबिनेट की बैठक में लोकहित के फैसले होते है。 सुरेश खन्ना वित्त मंत्री: विपक्षी लोग नही चाहते है कि मतददाता सूची में संशोधन हो।विपक्ष का गैर जिम्मेदाराना रवैया है संसद नही चलने दी。 ओम प्रकाश राजभर कैबिनेट मंत्री—देखिए हमलोग नेता लोग है जो तस्वीर तो आएगी ही।चुनावी प्रक्रिया में लोग लगाए गए है।जो बाहर के नागरिक है उन्हें निकाला जाए。 बृजेश पाठक यूपी डिप्टी सीएम घुसपैठियों को बाहर करने के लिए है।बिहार में कोई शिकायत नही आई।बीएलओ पर —ये घटना दुःखद है। संसद में जिस तरह का रवैया है।पूरा देश देख रहा है。 केशव मौर्या यूपी डिप्टी सीएम —SIR न रुकने वाला है और न रुकेगा।कांग्रेस सपा ये सब बूथ लूटने वाले है।कोई घुसपैठियों मतददाता सूची में नही रहेगा।बीएलओ विपक्ष के बहकावे में न आये。
0
comment0
Report
Dec 02, 2025 07:30:27
Madhubani, Bihar:ARREST,MADHUBANI BINDU BHUSHAN THAKUT मधुबनी पुलिस ने अबुल हसन हत्याकांड का किया खुलासा,दो अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।पंचायत सेवक इसरारुल पर 1 लाख रुपया सुपारी देकर हत्या कराने का आरोप।दोनों गिरफ्तार अपराधी की पहचान अंधराठाढ़ी थाना के गिदरगंज गांव निवासी मो साजिद और चांद उर्फ गुफ़्को के तौर पर हुई है।दोनों अप्राथमिकी अभियुक्त का अपराधिक इतिहास रहा है और थाने में पूर्व से कई कांड दर्ज है और मामले में फरार चल रहा था ।एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया पंचायत सेवक इसरारूल हक का मृतक अबुल हसन से पूर्व से दुश्मनी चल रहा था।दुश्मनी की वजह से 20 मई को हत्या की साजिश रची गई थी।गिरफ्तार दोनों युवक को 50-50 हजार रूपया में अबुल हसन के हत्या की सुपारी दी गयी थी और तत्काल दोनों को 10-10 हजार रूपया दिया गया था।
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Dec 02, 2025 07:22:21
Sawai Madhopur, Rajasthan:एंकर-सवाई माधोपुर विधायक एवं प्रदेश के कृषि मंत्री डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा आज सवाई माधोपुर के दौरे पर है, जहां उन्होंने सुबह सवेरे ही प्रशासनिक अमले के साथ शहर के विभिन्न इलाकों का दौरा कर साफ सफाई, बिजली-पानी, सड़क एवं सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाओं सहित शहर के विकास को लेकर सभी आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने जिला कलेक्टर कानाराम, नगर परिषद सभापति सुनील तिलकर सहित अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग बीएल मीणा, अधीक्षण अभियंता पीएचईडी भगवान सहाय मीणा, सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं अन्य विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान डॉक्टर किरोड़ी ने नगर परिषद अधिकारियों को सब्जी मंडी की स्थिति सुधारने सहित जिला मुख्यालय पर जगह जगह हो रहे अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए, वहीं जलदाय विभाग के अधिकारियों को पेयजलापूर्ति दुरुस्त करने सहित जगह जगह लकीज होकर व्यर्थ बह रहे पानी को रोकने के निर्देश दिए। इसी तरह सार्वजनिक निर्माण विभाग व नगर परिषद को हाल ही में स्वीकृत हुई नवीन सड़कें को गुणवक्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए, वहीं शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर नगर परिषद आयुक्त को निर्देश दिए। इस दौरान डॉक्टर किरोड़ी ने जिला कलेक्टर को सभी कार्यों की सही ढंग से मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। शहर के भ्रमण के दौरान डॉक्टर किरोड़ी ने जगह जगह स्थानीय लोगों से चर्चा की और शहर की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए。
46
comment0
Report
Advertisement
Back to top