Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Basti272123

दीवार गिरा रहे श्रमिक की मलबे में दबकर हुई मौत, गांव में मचा अफरा तफरी

Nov 22, 2024 11:14:55
Mahadewa, Uttar Pradesh

मुंडेरवा थाना क्षेत्र के ककरौली गांव में पुराने मकान की दीवार का मलबा गिरने से वहां काम कर रहे श्रमिक की मृत्यु हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने उसे मलबे से निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया, चिकित्सक ने श्रमिक को देखते ही मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया।

2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRohit Kumar
Nov 19, 2025 11:33:35
0
comment0
Report
GYGAUKARAN YADU
Nov 19, 2025 11:33:20
Dhamtari, Chhattisgarh:प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजनान्तर्गत प्रदेश के कृषकों को एक और बड़ी सौगात मिली है जहाँ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 19 नवम्बर को पीएम सम्मान निधि योजना की राष्ट्रव्यापी 21 वीं किश्त की राशि जारी की है ..प्रदेश स्तरीय मुख्य समारोह का आयोजन धमतरी जिला मुख्यालय में आयोजित हुआ जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय विधानसभा अध्यक्ष डाक्टर रमन सिंह उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा एवं प्रदेश के मंत्रीगण शामिल हुए .. कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ के 24 लाख 17 हजार 640 किसानों के खाते 494 करोड़ से अधिक की राशि उनके बैंक खाते में जारी किया है... छत्तीसगढ़ राज्य में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनान्तर्गत 100 से अधिक आबादी वाले 780 बसाहटों को जोड़ने हेतु प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना 4-क के तहत 2242 करोड़ से अधिक की लागत से लगभग 2442 किलोमीटर की 774 सड़कों के निर्माण कार्य का शुभारम्भ भी किया है. समारोह में कृषि से जुड़े विभागों द्वारा केन्द्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं आधारित स्टॉल भी लगाए जाएंगे। इस मौके पर वॉटरशेड का भी प्रदर्शन किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम विष्णुदेव साय ने कहा,की छत्तीसगढ़ के 24.17 लाख किसानों को मिलेगी 494 करोड़ की राशि आज मिलने वाली है. हमने सभी किसानों को बहुत-बहुत बधाई देते हैं छत्तीसगढ़ के विकास के लिए तो आशा से ज्यादा केंद्र सरकार देते हैं...
0
comment0
Report
ADAnkush Dhobal
Nov 19, 2025 11:33:04
0
comment0
Report
YNYogesh Nagarkoti
Nov 19, 2025 11:32:10
Bageshwar, Uttarakhand:बागेश्वर जिले में खड़िया खनन पर लगी रोक हटाने के आदेश के बाद जिले में मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है। खनन कारोबार से जुड़े लोग और मजदूर इसे अपनी आजीविका के लिए बड़ी राहत मान रहे हैं और इसे संजीवनी जैसा फैसला बता रहे हैं। वहीं पर्यावरण प्रेमी इस आदेश से निराश हैं और खनन से होने वाले पर्यावरणीय नुकसान को लेकर चिंतित हैं। कुछ लोगों ने कोर्ट में पुनः याचिका दाखिल करने की तैयारी भी शुरू कर दी है। खड़िया खनन बागेश्वर का प्रमुख राजस्व स्रोत रहा है। पिछले वर्ष जनवरी में हाईकोर्ट ने खनन पर रोक लगाई थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब खनन गतिविधियों के फिर शुरू होने की उम्मीद जग गई है।
0
comment0
Report
ADASHISH DWIVEDI
Nov 19, 2025 11:31:39
Hardoi, Uttar Pradesh:हरदोई के सवायजपुर तहसील में तैनात लेखपाल वीरेश कुमार का एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।इसमें लेखपाल कथित तौर पर भरखनी विकास खंड के रामपुर टुकुरा गांव की निवासी एक महिला से ग्राम समाज की जमीन से खेत का निकास दिलाने और पट्टा निरस्त करने के नाम पर पांच हजार रुपये की रिश्वत मांगते सुनाई दे रहे हैं। महिला का दावा है कि उसके खेत के बगल में ग्राम समाज की जमीन है और निकास के लिए उसने क्षेत्रीय लेखपाल वीरेश कुमार से बात की थी।जवाब में लेखपाल ने पहले पांच हजार रुपये मांगे।जब महिला ने पैसे न होने की बात कही तो लेखपाल ने एक हजार रुपये कम करके चार हजार में काम करने की बात कहा।यह पूरी बातचीत महिला ने रिकॉर्ड कर ली,जो अब वायरल हो गई है। मामला संज्ञान में आते ही सवायजपुर के एसडीएम मयंक कुंडू ने तत्काल कार्रवाई की।उन्होंने लेखपाल वीरेश कुमार को नोटिस जारी कर दो दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है। एसडीएम ने बताया कि एक ऑडियो वायरल हुई है,जिसमें हमारे तहसील के लेखपाल वीरेश कुमार किसी से लेन-देन की बात कर रहे हैं।इसके आधार पर हमने उन्हें नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया है।दो दिन का उनको समय दिया है जिसके बाद उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।फिलहाल मामले की जांच जारी है और आगे की कार्रवाई स्पष्टीकरण के बाद तय होगी।
0
comment0
Report
PKPankaj Kumar
Nov 19, 2025 11:31:02
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Nov 19, 2025 11:30:38
Patna, Bihar:पटना\nजदयू नेता के. सी त्यागी ने CM नीतीश को NDA विधायक दल के नेता चुने जाने पर कहा कि सभी दलों ने अपने-अपने नेताओं का चयन कर लिया है और सब मिलकर के नीतीश कुमार जी को स्वीकार कर चुके हैं. कल शपथ ग्रहण समारोह है इसमें भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री सभी एनडीए राज्य के मुख्यमंत्री और जो पार्टी के वरिष्ठ नेता गण है वह शपथ ग्रहण में शामिल होंगे.\n\nविपक्ष के तरफ से वोट चोरी का आरोप लगाया जा रहा है इस पर के. सी त्यागी ने कहा कि हमने उनका जनाधार चुराया है वोट नहीं चुराया है उनका सोचना चाहिए कि उल्टा जनाधार कहां चला गया. पिछले दलित स्वर्ण आदिवासी सब जनाधार हमारे पास आ गया है.\n\nकल भव्य ओकेजेन है यह इतिहास की एक बड़ी घटना है जो पूरे देश को बिहार का दिख रहा है.\n\nकेंद्रीय नेताओं के विरोध में कांग्रेस दिल्ली में रैली करेगी इस पर के. सी त्यागी ने कहा कि वह सिर्फ रैली करते रह जाएंगे और हम राज करते.
0
comment0
Report
SKSACHIN KASABE
Nov 19, 2025 11:30:20
Pandharpur, Maharashtra:लोकसभेला मृत्यूच्या दारात असताना मी भाजपच्या उमेदवाराला प्रचार करून 15 हजाराचे मताधिक्य दिले. याच फळ म्हणून मला सांगोल्यात एकटे पाडले का ? शिवसनेचे माजी आमदार शहाजी बापू पाटील यांचा भाजप नेत्यानं भावनिक प्रश्न सांगोला नगरपालिका निवडणुकीत शिवसेनेला वगळून भाजपने इतर सर पक्षांना एकत्र केले आहे. सांगोल्यात जे घडलं त्याचा विचार मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांनी करावा. माझं दुःख हेच आहे. भाजपचा शब्द मोडला नाही. मोहिते पाटील उमेदवार असताना 15 हजार मतांचे मताधिक्य दिले. लोकसभेच्या निवडणूकितून माघार घेऊन मी वेळेत वैद्यकीय उपचार घेतले तर माझा आजार कॅन्सर कडे गेला नसता. भाजप उमेदवारासाठी मी मृत्यूशी झुंज दिली. डॉक्टर मला उपचार घ्या म्हणत होते. तातडीने ऑपरेशन करा म्हणत होते. पण भाजप उमेदवारासाठी मी तीन महिने डॉक्टरचा सल्ला ऐकाल नाही. आज एका नगरपालिका आणि नगराध्यक्ष पदासाठी भाजपाने मला एकटे पाडले. अशी भावनिकता माजी आमदार शहाजी बापू पाटील यांनी भाजपच्या खेळी मुळे व्यक्त केली
0
comment0
Report
AMALI MUKTA
Nov 19, 2025 11:26:57
Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:दिल्ली ब्लास्ट के बाद अलर्ट हुई एजेंसीज, कई बिंदुओं पर मंगा रिपोर्ट दिल्ली ब्लास्ट के बाद यूपी में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में हैं। इसी कड़ी में कौशांबी जिले के कई मदरसों से छात्रों की डिटेल्स मांगी गई हैं। इसी को लेकर हम इस वक्त मौजूद हैं मदरसा दारुल उलूम इमाम अहमद रज़ा में और जानने की कोशिश करेंगे कि प्रशासन ने आखिर कौन-कौन से कागज़ात मांगे हैं और क्यों। वही समाज कल्याण अधिकारी से मिलने ऑफिस गए तो वह नहीं मिल सकी, हालांकि फ़ोन पर बात हुई तो उनका कहना था कि कल ही लेटर मिला है, काम के कारण अभी मदरसों को नहीं दिया गया है। आज के बाद सम्बंधित मदरसों को नोटिस भेज कर जानकारी इकट्ठा की जाएगी।
0
comment0
Report
DKDeepesh Kumar
Nov 19, 2025 11:26:24
Noida, Uttar Pradesh:उन्नाव के सफीपुर रहीमाबाद पोल्ट्री फार्म को लेकर लखनऊ के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पर प्रदर्शन यूपी के उन्नाव में पोल्ट्री फार्म को लेकर सैकड़ो ग्रामीण आज लखनऊ के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के ऑफिस पहुंचे और और प्रदर्शन किया कहा कि उन्नाव के सफीपुर रहीमाबाद में एक पोल्ट्री फार्म खोला गया है जिसमें काफी गंदगी रहती है मुखिया रहती हैं इस गंदगी से आसपास के 3000 लोगों में बीमारियों का खतरा है काफी लोग बीमार भी हो चुके हैं पूरे मामले में कई बार डीएम को ज्ञापन दिया गया एसडीएम को ज्ञापन दिया गया मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने यहां से रिपोर्ट भेज दी है की फैक्ट्री को बंद कराया जाए सीज किया जाए और अधिकारी वहां कार्रवाई नहीं कर ग्रामीणों का कहना है कि काफी गंदगी रहती है मुर्गी फार्म से मक्खियाँ रहती हैं छोटे-छोटे बच्चे आसपास रहते हैं जिनको बीमारी का खतरा है हम लोग चाहते हैं कि यह मुर्गी फार्म यहां से हट जाए कहीं दूर लगाया जाए नियम के मुताबिक कार्रवाई की जाए, मुर्गी फार्म को लेकर कई बार डीएम एसडीएम अधिकारियों से शिकायत करी गई अगर कोई कार्रवाई नहीं हुई इसलिए लखनऊ आकर प्रदर्शन किया है और शिकायत कर रहे ग्रामीणों से बात करते हुए
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top