Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Basti244001

19 अल्पसंख्यक जोड़ो के साथ मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत परिणय सूत्र में बंधे 554 जोड़े

Nov 26, 2024 12:38:28
Khiri Ghat, Basti, Uttar Pradesh
राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के तहत 554 जोड़ों की शादी कराई गई जिसमें 19 अल्पसंख्यक समुदाय के जोड़े शामिल रहे नव विवाहित जोड़ों को जिला अधिकारी बस्ती रवीश गुप्ता भाजपा विधायक अजय सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी कप्तानगंज विधायक अतुल चौधरी सहित अन्य तमाम जनप्रतिनिधियों ने आशीर्वाद दिया। सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान जिला प्रशासन की लापरवाही भी सामने आई सामूहिक विवाह संपन्न होने के बाद तक तमाम जोड़ों को योजना के तहत दी जाने वाले उपहार नहीं मिल सके थे।
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PJPrashant Jha2
Nov 04, 2025 10:17:16
Patna, Bihar:केंद्रीय मंत्री ललन सिंह का एक वीडियो वायरल हया है। वीडियो में ललन सिंह अपने समर्थकों से कह रहे हैं कि नेता जी को घर मे बंद रखे वोटिंग के दिन और वे वोट करने जाएं तो उनके साथ जाकर वोटकरा कर बन्द कर दें। इस वीडियो के सामने आने के बाद आरजेडी ने चुनाव आयोग से ललन सिंह पर करवाई की मांग की है। आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी कहते हैं कि यह सीधा वोट छिनने का मामला है और आयोग तत्काल कारवाई करे। वही जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि ललन सिंह किसी का नाम नही ले रहे हैं और दलित अपंग को वोट ले जाकर करने की बात कह रहे हैं इसमें गलत कहाँ है। नीरज कुमार ने आरोप लगाया कि लालू यादव को जमानत चुनाव प्रचार के लिए नही मिली है? वे रीट लाल के लिए प्रचार कर रहे हैं इसपर भी चुनाव आयोग को संज्ञान लेना चाहिए。
0
comment0
Report
MGMOHIT Gomat
Nov 04, 2025 10:17:07
Bulandshahr, Uttar Pradesh:बुलंदशहर- शादी समारोह में बारातियों के लिए की जा रही दावत के खाने में थूक जिहाद। दलित युवक की बेटी के शादी समारोह में थूककर बनाई तंदूर रोटी। दानिश नाम के शख्स ने बारातियों के लिए बना डाली अपने ही थूक से रोटियां। शादी समारोह में दावत खाने पहुंचे गांव के ही एक युवक ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद किया वीडियो। थूक से रोटी बनने की खबर को पता लगने पर बारातियों ने खाने के दौरान किया जमकर हंगामा, आरोपी दानिश को गांव के ही लोगों ने पुलिस के हाथों सौंपा। पुलिस के द्वारा आरोपी को जेल भेजा गया। समुदाय विशेष के लोगों द्वारा लगातार हो रहा है थूक जिहाद। आरोपी दानिश बुलंदशहर के कस्बा पहासू मोहल्ला पठान टोला का रहने वाला है। थाना पहासू इलाके के गांव अटेरना का मामला।
0
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Nov 04, 2025 10:16:51
Baghpat, Uttar Pradesh:बागपत कलेक्ट्रेट परिसर में अमूल आउटलेट पर खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी की है और छाछ तथा दूध के नमूने लेकर लैब को जाँच के लिए भेज दिए हैं। वहीं खाद्य विभाग की टीम द्वारा छापेमारी से हड़कंप मच गया। फिलहाल विभाग ने नमूने की रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की बात कही है। दरअसल बागपत कलेक्ट्रेट परिसर में अमूल कम्पनी का आउटलेट है जहाँ अमूल के प्रोडक्ट बेचे जाते हैं। एक ग्राहक ने छाछ खरीदी थी जो एक्सपायर डेट हो चुकी थी। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया था जिसके बाद खाद्य विभाग की टीम ने अमूल आउटलेट सेंटर पर छापेमारी की तो हड़कंप मच गया। विभाग की टीम ने मौके से छाछ, दूध आदि नमूने लेकर आउटलेट को बंद करा दिया। खाद्य विभाग अधिकारी का कहना है कि एक ग्राहक की शिकायत मिली थी कि छाछ के चार पैकेट एक्सपायर हो चुके थे, इसलिए जाँच की गई। मौके पर छाछ नहीं मिली है, पर मिल्क फ्लेवर का नमूना लैब भेजा गया है।
0
comment0
Report
PJPrashant Jha2
Nov 04, 2025 10:16:37
Patna, Bihar:आज जैसे ही घड़ी में शाम के पांच बजेंगे, बिहार के सभी 121 विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार गतिविधियां बंद हो जाएंगी. कोई सार्वजनिक सभा नहीं, कोई प्रचार जुलूस नहीं और न ही किसी धर्मस्थल या स्कूल के पास राजनीतिक भाषण की अनुमति. लाउडस्पीकर या किसी भी ध्वनि विस्तारक यंत्र का इस्तेमाल तुरंत प्रतिबंधित हो जाएगा. पटना, गया, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और भागलपुर जैसे जिलों में प्रशासन ने पहले ही माइक और रैली वैन की निगरानी शुरू कर दी है. 6 नवंबर को पहले चरण का मतदान होना है. उससे 48 घंटे पहले यानी आज 4 नवंबर की शाम पांच बजे से बिहार में धारा 126 लागू हो जाएगी. यह वही अवधि है जिसे चुनाव आयोग “साइलेंस पीरियड” कहता है. इस दौरान कोई राजनीतिक दल, प्रत्याशी या संगठन मतदान को प्रभावित करने वाले किसी भी तरह के प्रचार, भाषण या प्रसारण से दूर रहेगा. आयोग का उद्देश्य है कि मतदाता बिना किसी राजनीतिक, भावनात्मक या प्रचार के दबाव के स्वतंत्र रूप से मतदान कर सके. बिहार चुनाव के पहले चरण में सबसे अधिक उम्मीदवार भाजपा के हैं, जबकि राजद, कांग्रेस, वामदल और अन्य क्षेत्रीय दलों के बीच भी बहुकोणीय संघर्ष नजर आ रहा है. पहले चरण में राजद और भाजपा के बीच 25 सीटों पर सीधा मुकाबला है, जबकि राजद और जदयू 34 सीटों पर आमने-सामने हैं. इसी तरह 23 सीटों पर ND A और कांग्रेस के उम्मीदवारों के बीच लड़ाई है. 12 सीटों पर लोजपा (आर) और राजद एवं 12 सीटों पर भाजपा और कांग्रेस में सीधी भिड़ंत है. वामदलों में भाकपा (माले) सबसे आगे है जो इस चरण में 14 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इनमें से 7 सीटों पर जदयू, 5 पर भाजपा, और 2 पर लोजपा (आर) के खिलाफ सीधा संघर्ष है. वहीं, वीआईपी की तीन सीटों पर भाजपा और एक सीट पर जदयू से मुकाबला होगा. छोटे दलों की बात करें तो आईआईपी की जदयू और भाजपा से एक-एक सीट पर भिड़ंत है, जबकि भाकपा और भाजपा एक सीट पर आमने-सामने हैं. पहले चरण में मधेपुरा जिला में विधान सभा की कुल 4 सीटो पर वोटिंग होनी है तो सहरसा जिले की भी 4 सीटों पर वोटिंग होगी . पहले चरण में दरभंगा में कुल 10 सीटें है तो मुजफ्फरपुर में कुल सीटें 11है .इस चरण में गोपालगंज की कुल सीटें 6 हैं तो सीवान मे भी विधान सभा की कुल सीटें 8 है . सारण जिला की कुल 10सीटें , वैशाली की 88 सीटों , समस्तीपुर की कुल 10सीट , बेगूसराय की कुल 7सीट , खगड़िया की 4 सीटों , मुंगेर की कुल 3 सीट , लखीसराय की 2 सीट , शेखपुरा की 2 सीट, नालंदा की 7 सीट , पटना की 14सीट , भोजपुर की 7 सीट और बक्सर कुल 4 सीटों पर मुकाबला होना है . आयोग ने जिन जिलों में मतदान होना है, वहां बाहरी राजनीतिक कार्यकर्ताओं या नेताओं को रोकने के आदेश दिए हैं . यानी जो व्यक्ति उस क्षेत्र का पंजीकृत मतदाता नहीं है, उसे क्षेत्र छोड़ने का निर्देश होगा. इस फेज में महागठबंधन के भावी सीएम फेस तेजस्वी यादव , tej प्रताप यादव , बीजेपी के राम कृपाल यादव , बिहार के दो उपमुख्यमंत्री समार्ट चौधरी और विजय सिन्हा के साथ नीतीश कैबिनेट के मंत्री मंगल पाण्डेय , श्रवण कुमार , सुनील कुमार , विजय कुमार चौधरी , बिजेंद्र यादव , नरेन्द्र नारायण यादव , पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता के साथ बाहुबली अनंत सिंह , सिवान से ओसामा साहेब , बाहुबली सुनील पाण्डेय के पुत्र विशन पाण्डेय , बाहुबली हुलास पाण्डेय , धूमल सिंह का भविष्य एवीएम में बंद होंगे . पहले चरण में तीन करोड़ 75लाख 13 हजार 302 वोटर हैं जो 1314 उम्मीदवारों के लिए 45 हजार 324 बूथों पर सुबह 7 बजे से शाम के 6 बजे तक मतदान करेंगे . हालाँकि आयोग ने लगभग 1 दर्जन इलाकों में शाम के 5 बजे तक ही मतदान का फैसला लिया है जो बूथ या तो नदी के पार है या अति संवेदन शील है.
0
comment0
Report
MSMAYUR SHUKLA
Nov 04, 2025 10:16:13
Lucknow, Uttar Pradesh:लखनऊ - NSUI का लखनऊ यूनिवर्सिटी पर प्रदर्शन。 NCERT द्वारा कुछ पाठ्यक्रम हटा दिए है, जिसको लेकर प्रदर्शन。 महात्मा गांधी को गोडसे का गोली मारना और 2002 के गुजरात दंगे शामिल है, जिसको हटाने का विरोध。 आज NSUI यूपी सेंट्रल का लखनऊ यूनिवर्सिटी के गेट पर किया विरोध प्रदर्शन। प्रदर्शनकारी छात्र RSS \"GO BACK\" की कर रहे नारेबाजी。 प्रदर्शन कर रहे छात्रो की मांग है की NCERT में इतिहास को मिटाने का प्रयास किया जा रहा है- प्रदर्शनकारी。 NSUI के छात्र एसीपी के जरिए अपना ज्ञापन राष्ट्रपति को सौंपने की कर रहे बात。 इतिहास से जो मिटाया गया उसे वापस लाया जाए इसी मांग को लेकर रोड पर किया जा रहा है प्रदर्शन。 पुलिस ने लखनऊ यूनिवर्सिटी गेट नंबर 1 पर बैरिकेट लगाकर छात्रों को रोका。
0
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Nov 04, 2025 10:15:57
0
comment0
Report
Nov 04, 2025 10:15:53
0
comment0
Report
PJPrashant Jha2
Nov 04, 2025 10:15:46
Patna, Bihar:बिहार में नायक जननायक अब दुबारा नही होगा अब जो लोग लोकनायक और जन नायक की बात कर रहे हैं वो चमचा गिरी है पूरे देश में एक जयप्रकाश जी लोकनायक दूसरा गरीबों के लाल कर्पूरी ठाकुर जननायक है अब कोई नही हो सकता आप नायक हो सकते हैं जिसेआप हीरो ऑफ द पिपुल कह सकते है और अभी अभी जिस तरह से ने तेजस्वी ने कमान से सम्हाल लिया लोगों के भीड़ लग गई है लोगों ने अपना नेता माना इस हिसाब से आप नायक बोल सकते है मेरी नाराजगी की बात गलत है। मेरा स्वास्थ्य ठीक नही है । आप देख रहे ना मेरे स्वास्थ ठीक नहीं है लेकिन मैं कई जगह गया हूं और 3 दिन से बारिश हो रही थी तैसे भी सभा कैसी हो चुकी है। हेलीकॉप्टर से दूर दूर जाना था लेकिन मौसम के शराबी के कारण प्रोग्राम कैंसिल हो गया है। इस बार मुसलमानों में इंडी गठबंधन को लेकर नाराजगी है। अपनी बात रखना कोई गलत बात नहीं है जो लोग जिसे प्यार करते हैं उसे ही नाराज होते हैं और अपनी बात रखते हैं। पूरे चुनाव में मुसलमान ही टारगेट हैं। पीएम हो योगी हों अमित शाह हों सबका टारगेट मुसलमान ही है। गृह मंत्री और पीएम का नजरिया सबके लिए बराबर होना चाहिए। लेकिन वोट के लिए साम्प्रदायिक जहर फैलाया जा रहा है लोगों के बीच जहर फैलाया जा रहा है नेता अपनी जुबान से ज़हर फ़ैलाएगा तो समाज का भला नहीं हो सकता है। अगर आप किसी एक काम को टारगेट करके वोट मांग रहे हैं तो समाज पर इसका अच्छा सब नहीं पड़ता है। अमित शाह जी क्या बोला, प्रधान मंत्री ने क्या बोला प्रधानमंत्री की बात पर आपको पता नहीं गौर करते हैं या नहीं उन्होंने कहा कि बिहार में 25 साल से जंगलराज है तो 20 साल से इनकी सरकार थी टोंके भी पांच साल जंगल राज था। ये जो 25 साल के लिए जंगलराज कह रहे हैं यह तो अपनी सरकार के लिए भी कह रहे हैं। मुसलमान का अपनी बात रखना अपनी मांग रखना अपना मुद्दा रखना कोई बुरी बात नहीं है। अगर उन्होंने अपनी बात रखी तो हमारे नेता कहाँ बुरा मान रहे हैं । हम लोग अपनी बात रखी अपने अधिकार की बात उठानी चाहिए हमारे पार्टी के नेता भी जानते हैं जो मुसलमान है अल्पसंख्यक है वह जानता है कि हमको कहां खड़ा होना है किस ताकत का हमें मजबूत करना है। हमारी पार्टी ने ही मुसलमानों को सबसे ज्यादा सीट दिया है मगर भाजपा ने किसी मुसलमान को एक भी सीट नहीं दिया है , हमारी लड़ाई nda से है बिहार में जो मजबूत गठबंधन है वह इंडिया है। इसमें अगर दूसरे तीसरे आएंगे उससे कोई असर नहीं पड़ेगा इंडिया गठबंधन बहुत मजबूत है। ओबैसी बहुत बड़े नेता है काबिल आदमी है देश की बात करते हैं जनता की बात करते हैं मगर कहां पर कौन सी गलती कर रहे हैं कभी-कभी आपको भी गलती का कोई एहसास नहीं होता है शायद वो जानबूझकर गलती कर रहे। अभी हमारी स्ट्रेटजी nda भारतीय जनता पार्टी को हराने का होना चाहिए किसी कीमत पर। ओवैसी को लड़ने का अधिकार है उसको किसने रोका है वह तो लड़ ही रहे हैं। तेजस्वी और तेजप्रताप कौन आदमी नहीं चाहता है कि परिवार एकजुट रहे एकजुटता अच्छी बात होती है मगर राजनीति में बहुत कुछ हो जाता है हमारी शुभकामना है अच्छा करते हैं । राजनीति अपनी जगह पर है परिवार अपनी जगह पर है। राजनीति की चलते परिवार में कभी भी टूट नहीं होनी चाहिए। राजनीति के कारण यह सब हुआ है। पार्टी के सर्वे सर्वा आग हमारे नेता लालू प्रसाद यादव अभी बहुत सारे कामों के लिए उन्होंने तेजस्वी यादव को अधिकृत कर रखा है यह लग बात है तेजस्वी इन मुद्दों पर अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद से सलाह मशवरा करते रहते हैं । अभी बिहार में इंडिया गठबंधन अप में है। सरकार बनेगी। योगी मोदी भाइयों बहनों करते रहे।
0
comment0
Report
NKNished Kumar
Nov 04, 2025 10:15:31
Patna, Bihar:पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया , इस दौरान स्मृति ईरानी ने कहा कि बिहार की स्वाभिमानी महिलाओं को मुख्यधारा में लाने का काम NDA सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देती हूँ, जिन्होंने जन धन योजना के माध्यम से बिहार की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया। प्रधानमंत्री का संकल्प है कि देश की तिजोरी से निकला हर पैसा सीधे लाभार्थी तक पहुँचे। डबल इंजन की सरकार के प्रयासों से महिला सुरक्षा के तहत शौचालय बने, और गरीब महिलाओं को रसोई में धुआं से मुक्ति दिलाने के लिए गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया गया। महिलाओं को छोटे-छोटे व्यवसाय के लिए प्रोत्साहित किया गया,जिससे 11 लाख से अधिक महिला समूह सशक्त हुए हैं।डबल इंजन की सरकार ने महिलाओं के खातों में सीधे ₹10,000 पहुँचाने का काम किया है। केंद्र सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए महिलाओं को 33% आरक्षण दिया है। स्मृति ईरानी ने कहा कि NDA सरकार ने बिहार को अपराध के चंगुल से बाहर निकाला है और महिलाओं को सशक्त किया है। उन्होंने अपील की कि पुनः NDA की सरकार बने और स्वाभिमान के साथ बिहार आगे बढ़े। स्मृति ईरानी ने कहा, मेरे लिए यह पीड़ा का विषय है कि RJD के नेता चुनाव आयोग को लिखित रूप से कहते हैं कि महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए जो पैसा दिया जा रहा है, उसे बंद किया जाए। मैं RJD के इस प्रस्ताव का कड़ा विरोध करती हूँ और बिहार की महिलाओं को प्रणाम करती हूँ। वहीं स्मृति ईरानी ने कहा की RJD के नेता तेजस्वी यादव ने जी महिलाओं को पैसा देने की बात की है वो कम अंक रहे है महिलाओं को, बिहार की महिला NDA के साथ है वो RJD की जुमलेबाजी को नहीं सुनेंगे।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top