Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bareilly243502

बरेली में पिता के इलाज के कर्ज के लिए की लूट

Aug 01, 2024 05:13:27
Bareilly, Uttar Pradesh

बरेली की बहेड़ी पुलिस ने किराना व्यापारी से लूट के मामले में पांच अंतरराज्यीय लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लूट का नकद, पांच मोबाइल और तीन बाइक बरामद की हैं। जांच में खुलासा हुआ कि लूट की साजिश एक ऐसे व्यक्ति ने रची थी, जिस पर पिता की बीमारी का 60 हजार रुपये का कर्ज था। पुलिस ने सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ANAnil Nagar1
Nov 23, 2025 02:03:27
99
comment0
Report
ATAMIT TRIPATHI
Nov 23, 2025 02:03:15
Chowk, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश के अयोध्या में आगामी 25 नवंबर को एक बड़ा धार्मिक आयोजन होने जा रहा है । पीएम नरेंद्र मोदी इस आयोजन का हिस्सा होंगे साथ ही साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत 7000 से अधिक वीआईपी और साधु संत मौजूद रहेंगे । आपको बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को अयोध्या राम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण करने वाले हैं ऐसे में हाल ही में जिस तरह से दिल्ली में ब्लास्ट की घटना और देशभर में कई जगह पर संदिग्धों की गिरफ्तारी हुई है उसको देखते हुए अयोध्या में धार्मिक आयोजन को लेकर पूरे उत्तर प्रदेश को हाई अलर्ट पर रखा गया है । महराजगंज जनपद के 84 किलोमीटर के अंतरराष्ट्रीय सीमा पर किसी भी अवैध घुसपैठ या देश विरोधी मूमेंट को रोकने को लेकर पुलिस और एसएसबी की संयुक्त रूप से बॉर्डर पर पेट्रोलिंग और पैदल गस्त करते नजर आ रहे हैं वहीं पुलिस की वरिष्ठ अधिकारी भी सीमाएं क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं और सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने पर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए नजर आ रहा है । पगडंडी पर सीसीटीवी कैमरे सक्रिय कर दिए गए हैं नेपाल से आने वाले हर एक नागरिक की तलाशी लेने के बाद ही उन्हें भारतीय सीमा में प्रवेश दिया जा रहा है साथ ही साथ उनके सामानों की जांच भी गहनता से की जा रही है बॉर्डर इलाकों में चप्पे चप्पे पुलिस और सशस्त्र सीमा बल अलर्ट मोड पर है । नौतनवा सीओ अंकुर गौतम ने ज़ी मीडिया से एक्सक्लुसिव बातचीत में बताया कि 25 नवंबर को देखते हुए पूरे बॉर्डर एरिया को अलर्ट कर दिया गया है सीमावर्ती गांव में ग्राम सुरक्षा समितियों के साथ बैठक में किसी भी संदिग्ध और बाहरी व्यक्ति की जानकारी ली जा रही है सभी पगडंडी मार्गों पर बॉर्डर की संवेदनशीलता को देखते हुए पिकेट्स लगाकर नेपाल से भारत में प्रवेश करने वाले लोगों की जांच की जा रही है स्थानीय पुलिस के साथ सशस्त्र सीमा बल लगातार भ्रमणशील है बॉर्डर इलाकों की सभी होटल ढाबा और सरायों की जांच की जा रही है ।
106
comment0
Report
VVvirendra vasinde
Nov 23, 2025 02:02:59
Noida, Uttar Pradesh:बड़वानी-8 साल की बच्ची के सिने में घुसा लोहे का सरिया, सर्जन डॉ राजेश जैन ने आपरेशन कर निकाला जिला मुख्यालय के एक निजी अस्पताल में एक बड़ा मामला सामने आया है जहां पाटी विकास खण्ड के ग्राम ओसाडा निवासी 8 वर्षीय बच्ची जो निर्माणाधीन पानी की टंकी पर पानी भरने गई थी जहां पैर फिसलने पर वह टंकी पर निकले सरियों पर गिर गई और सरिया उसके सीने में धंस गया जिसे ग्रामीणों के द्वारा लोहे के उस सरिए को काटकर बच्ची को शहर के निजी अस्पताल लाया गया जहां आपरेशन कर सरिया निकाला गया है ओसाडा निवासी भाखला ने बताया कि उनकी बच्ची आरती के साथ पानी की टंकी के बाहर निकले सरिए से यह हादसा हुआ है जिसका डॉ राजेश जैन ने आपरेशन कर सरिया बच्ची के सीने से निकाल दिया है फिलहाल अभी बच्ची सुरक्षित है
66
comment0
Report
SLSanjay Lohani
Nov 23, 2025 02:02:01
Satna, Madhya Pradesh:सतना। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मोटर लाइन में स्थित एक वाहन पेंट कारोबारी की दुकान में शनिवार की देर रात भीषण आग लग गई। घटना रात साढ़े 11 बजे की है। आग इतनी तेज़ी से फैली कि देखते ही देखते दुकान पूरी तरह जलकर राख हो गई। दुकान के अंदर रखी पेंट मशीन और मोटरसाइकिल के विभिन्न पार्ट्स भी पूरी तरह नष्ट हो गए। दुकान नजीराबाद निवासी इम्तियाज खान उर्फ़ गुड्डू पेंटर की है। गुड्डू ने बताया कि वे रात लगभग 9 बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे। करीब 11:30 बजे परिचित लोगों ने फोन कर दुकान से उठता धुआँ दिखने की सूचना दी। जब तक वे मौके पर पहुँचे, आग विकराल रूप ले चुकी थी। सूचना पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने पहुँचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत तो यह रही कि आग ने अगल बगल की दुकानों को अपनी चपेट में नहीं लिया, वरना बड़ा हादसा हो जाता। आगजनी की घटना में दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। आग शॉर्ट सर्किट से लगने की बात सामने आ रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
61
comment0
Report
BPBHUPESH PRATAP
Nov 23, 2025 02:01:04
Greater Noida, Uttar Pradesh:ग्रेटर नोएडा के कासना इलाके में छात्रों के दो गुटों के बीच मामूली कहासुनी के बाद एक कार पर फायरिंग और तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना शनिवार देर शाम की है। कैमराला गांव निवासी किसान नेता बलराज भाटी के पोते प्रियांशु भाटी, जो कक्षा 12वीं का छात्र है, सेक्टर ओमिक्रोन वन स्थित एक कोचिंग सेंटर में पढ़ाई करता है। शुक्रवार को प्रियांशु का कोचिंग में साथ पढ़ने वाले छात्र दक्ष से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था。 इसी विवाद के चलते शनिवार देर शाम दक्ष ने अपने साथियों के साथ मिलकर प्रियांशु की कार पर हमला कर दिया। आरोपियों ने कार पर फायरिंग की और पथराव भी किया, जिससे कार के शीशे टूट गए। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी धमकी देकर मौके से फरार हो गए। कासना कोतवाली पुलिस के अनुसार, यह हवाई फायरिंग थी और कार पर पथराव से नुकसान हुआ है। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि दोनों पक्ष आपस में परिचित हैं और इस घटना में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही कई किसान नेता कासना थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक टीम का गठन किया है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया है।
43
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Nov 23, 2025 02:00:49
Ratlam, Madhya Pradesh:चने के झाड़ पर चढ़ाना, ये कहावत तो सभी ने सुनी हैँ लेकीन क्या सच मे किसी को चने के पेड़ पर चढ़ाया जा सकता है? क्या चने क़ा पेड़ हो सकता हैँ?...... हां.....जी सही सुना आपने चने क़ा पेड़, एमपी मे. महाँकाल की नगरी उज्जैन जिले क़ा गाँव भाट पचलाना, यह गाँव चने के पेड़ को लेकर प्राचीलित हैँ, सालो से इस गाँव को इसी नाम की पहचान मिली हैँ भाट पचलाना यानी चने के पेड वाला गाँव, महाँकाल नगरी उज्जैन वैसे ही देश की आस्था क़ा बड़ा केंद्र हैँ और इसी उज्जैन जिले मे हैँ चने क़ा पेड, उज्जैन मुख्यालय से करीब 78 किलोमीटर दूर रतलाम जिले की सीमा से लगा हैँ गाँव भाट पचलाना, जहा सालो से चने क़ा पेड होने की होने जा दवा किया जाता रहा, और इस जानकारी को सुनने वाले दूर दूर से इस चने के पेड को देखने भाट पचलाना आने लगे, जी मीडिया आपको आज वही चने का पेड़ न सिर्फ दिखायेगा, बल्कि इसका पूरा सच भी सामने लाएंगे, की आखिर क्या यही वाकई मे चने का पेड हैँ, और वो क्या कारण रहे जिसकी वजह से चने का पेड कहा जाता हैँ, क्या वाकई इस पेड पर चने लगते हैँ? जी मीडिया आज न सर्फ़ इस चने के पेड को दिखायेगा बल्कि इसका पूरा सच सामने लाएगा, भाट पचलाना पंचायती क्षेत्र के गाँव की कहानी की शुरुआत में स्थानीय रहवासी नितिन, घनश्याम राठोर, कमल चौधरी आदि के बयानों के साथ गाँव के बुजुर्ग आदि से जुड़ी जानकारी सामने आती है, जिन्होंने बताया कि यह पेड पुराने लोग करीब 500 वर्षो पुराना बताते हैँ, क्यों की इसे तो वह बचपन से देख रहे हैँ। कुछ लोग इसे दुर्लभ पेड कहते हैँ और चने के बीज मिलने की बात भी वहाँ सुनी जाती है, लेकिन पुख्ता जानकारी किसी के पास नहीं है, रहवासियो से बातचीत के दौरान 100 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग ने भी कहा कि इसे चने का पेड़ कहते आये हैँ, पहले से चने की तरह बीज गिरते थे, पर पुराने होने के कारण वे अधिक बात नहीं कर पाते, और गाँव की पहचान बनाने वाला यह पेड़ अब भी लोगो के लिए अनोखी उत्सुकता का केंद्र बना हुआ है, पंचायत सचिव राजाराम धानक ने बताया कि भाट पचलाना का यह पेड़ चने के पेड़ के नाम से पुरानी पहचान बना चुका है और दूर-दूर से लोग इसे देखने आते हैं, हालांकि पेड़ की सच्चाई यानी इसकी प्रजाति के बारे में किसान विकास अधिकारी उदय अग्निहोत्री ने स्पष्ट किया कि यह चने के पेड़ से नहीं जुड़ा है या चने की खेती से संबंधित जानकारी नहीं है, बल्कि यह किसी दुर्लभ प्रजाति का पेड़ हो सकता है जो विदेशी बीज द्वारा यहाँ आकर विकसित हुआ होगा, कृषि विकास अधिकारी ने बताया कि चने के पेड़ के नाम से प्रसिद्ध यह पेड़ चने का नहीं है, पर बीज चने जैसा दिख सकता है; असल जाति की पुष्टि के लिए अभी जानकारी संकलित की जा रही है, ताकि पूरी सच्चाई सामने आ सके। तब तक यह गाँव की पहचान बना रहेगा और इसे चने का झाड़-यानी पेड़ कहा जाता रहेगा, बर्ताव के अनुसार पेड़ की सच्चाई और प्रजाति स्पष्ट होने तक यह भ्रम बना रहेगा।
100
comment0
Report
SMSandeep Mishra
Nov 23, 2025 02:00:15
Dindori, Madhya Pradesh:एंकर। डिंडोरी के 159 आदिवासी कन्या आश्रमों और छात्रावासों में बिना किसी आधिकारिक आदेश के चादर, तकिया और कम्बलों की सप्लाई किए जाने का मामला सामने आया है। हैरानी की बात यह है कि न तो सामग्री का कोई बिल मौके पर दिया जा रहा और न भौतिक सत्यापन किया गया।हैरत की बात यह है कि आश्रमों के अधीक्षकों को इसकी कोई जानकारी है। अचानक सप्लाई पहुँचने से पूरे मामले पर संदेह गहरा गया है कि सवाल यह है कि इतनी भारी मात्रा में सप्लाई किसके निर्देश पर की जा रही है छात्रावासों में जो सामग्री पहुँचाई जा रही है, वह घटिया गुणवत्ता की बताई जा रही है। पतले कम्बल, हल्की चादरें और कम गुणवत्ता वाले तकिए आदिवासी बच्चों के लिए भेजे जा रहे हैं, जबकि department की ओर से किसी प्रकार का आदेश जारी नहीं हुआ है। मामले की जानकारी सामने आने के बाद ने इस पूरे प्रकरण की जांच की जरूरत है। आपको बता दें कि आदिवासी बच्चों के नाम पर बजट तो जारी होता है, लेकिन जमीनी स्तर पर उन्हें मूलभूत सुविधाएँ भी ठीक से नहीं मिल पा रहीं। उधर विभागीय अधिकारी छात्रावासों में की जा रही मनमानी सप्लाई पर चुप्पी साधे बैठे हैं । इससे यह सवाल और गहराता जा रहा है कि बिना प्रशासनिक मंजूरी के आखिर यह सामग्री किन लोगों द्वारा और क्यों भेजी जा रही है।। प्रशासन यदि समय रहते इस पर कार्रवाई नहीं करता, तो यह मामला बड़े घोटाले का रूप ले सकता है。
104
comment0
Report
CRCHAITRALI RAJAPURKAR
Nov 23, 2025 01:45:19
Pune, Maharashtra:पुणे मुंबई एक्सप्रेस हायवेवर भीषण अपघात झाला आहे. पुण्यावरून मुंबई कडे जाणाऱ्या लेनवरील ट्रक चालकाचा ताबा सुटल्याने ट्रक थेट पुण्याकडे येणाऱ्या लेनवरील कारला येऊन धडकला. या अपघातात 2 जण जागीच ठार झाले तर 4जण गंभीर जखमी झाले आहेत. मुंबईहुन पुण्याकडे येणाऱ्या कार मधील 1 जण ठार झाला असून अन्य 3 जण गंभीर जखमी आहेत. अपघाताची माहिती मिळताच घटनास्थळी राणी ऍम्ब्युलन्स सेवा दाखल झाली. त्यानंतर जखमींना बाहेर काढण्यात आले. सध्या या अपघातातील गंभीर जखमींना सोमाटने फाटा येथील पवना हॉस्पिटलमध्ये दाखल करण्यात आले आहे. तर अपघातामुळे पुणे मुंबई एक्सप्रेस हायवेवरील वाहतूक तब्बल दीड तास थांबविण्यात आली होती. यामुळे मुंबई कडून पुण्याकडे येणाऱ्या लेनवर दहा किलोमीटर पर्यंतच्या रांगा लागल्या होत्या. मात्र अपघातग्रस्त वाहने बाजूला करण्यात आली असून वाहतूक सुरळीत करण्यात आली आहे.
278
comment0
Report
Nov 23, 2025 01:42:07
193
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Nov 23, 2025 01:30:09
190
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Nov 23, 2025 01:16:25
Damoh, Madhya Pradesh:युवाओं को रोजगार देने में अव्वल रहा दमोह जिला, युवा संगम रोजगार मेले में प्रथम आने पर सरकार ने की सराहना. प्रदेश में युवाओं को रोजगार मुहैया कराने की कोशिशों के बीच युवा संगम रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है तो इन आयोजनों और अधिकतम युवाओं को रोजगार दिलाने में दमोह जिला पहले स्थान पर रहा है. युवा संगम के जरिए अब तक जिले के सात हजार युवाओं को रोजगार मिला है जो कि प्रदेश में सबसे ज्यादा है. रोजगार आयुक्त गिरीश वर्मा ने दमोह के कलेक्टर सुधीर कोचर को एक पत्र जारी करते हुए ये बताया है कि प्रदेश भर में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन दमोह जिले ने किया है. इस उपलब्धि के बाद इलाके में खुशी की लहर है. कलेक्टर ने इस उपलब्धि का श्रेय जिले के युवाओं को दिया है जिन्होंने इन युवा संगम के जरिए रोजगार पाया है. कलेक्टर ने बताया कि अभी क्रम थमा नहीं है बल्कि आने वाले 25 तारीख को लगने वाले युवा संगम रोजगार मेले में इतिहास बनेगा जब 16 सौ से आसपास युवाओं को एक ही दिन में नौकरियां मिलेगी और अब तक प्रदेश के दूरस्थ अंचलों के साथ दूसरे राज्यों में मिलने वाली नौकरियों की जगह दमोह जिले और जिले के आसपास के जिलों में ही युवाओं को रोजगार मिलेगा जिससे उन्हें अपने परिवारों से भी दूर नहीं रहना पड़ेगा।
188
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Nov 23, 2025 01:16:05
Damoh, Madhya Pradesh:शादी समारोह में चली चाकूएं, पुलिस ने संभाला मोर्चा.. एंकर/ दमोह में बीती रात एक शादी समारोह में दो गुट आपस में भिड़ गए और इस भिड़ंत ने खूनी रूप ले लिया और पहले चाकूबाजी हुई और फिर दोनों पक्षों में पथराव भी हुआ। दरअसल दमोह के राधिका पैलेस में एक शादी समारोह चल रहा था और इस शादी में शामिल होने आए लोग आपस में किसी बात को लेकर भिड़ गए, पहले मामली बहसबाजी हुई और फिर मामला चाकूबाजी तक पहुंच गया, एक पक्ष के द्वारा चाकू चलाई गई तो फिर पथराव शुरू हो गया। शादी का मंडप और मैदान युद्ध के अखाड़े में बदल गया और पूरी शादी अस्त व्यस्त हो गई। पुलिस को इस मामले की सूचना मिली तो जबलपुर नाका पुलिस चौकी की पुलिस के साथ सीएसपी खुद मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया गया। इस घटना में एक बाराती को चाकू से चोट आई है जिसे जिला अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। बाइट/ एच आर पांडे ( सीएसपी दमोह)
202
comment0
Report
Advertisement
Back to top