Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bareilly243003

जुमे की नमाज के बाद ज्ञापन देंगे मौलाना तौकीर,वीडियो बयान जारी कर दी जानकारी,पुलिस प्रशासन अलर्ट

Sept 26, 2025 06:49:55
Bareilly, Uttar Pradesh
बरेली मे आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा ने वीडियो जारी कर शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद ज्ञापन देने की बात कही। मौलाना ने कहा कि जो भी खबरें छपी है पूरी तरह गलत हैं और कार्यक्रम में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।मौलाना ने ऐलान किया है कि नमाज के बाद इस्लामिया ग्राउंड में पहुंचकर ज्ञापन भी दिया जाएगा। उनका कहना है कि "आई लव मोहम्मद" और नबी की शान में गुस्ताखी करने वालों के खिलाफ विरोध दर्ज कराया जाएगा। मौलाना के ऐलान के बाद जिले में पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गई हैं।
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Sept 26, 2025 08:35:11
Varanasi, Uttar Pradesh:इस प्रतियोगिता में विद्यालय के विद्यार्थियों ने स्वच्छ भारत मिशन से जुड़े विभिन्न पहलुओं को रचनात्मक एवं संदेशपरक चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत किया। जूनियर वर्ग में समीक्षा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि पुष्पांजलि सिंह द्वितीय तथा आरती तृतीय रहीं। इसी प्रकार सीनियर वर्ग में अंजनी यादव प्रथम, वैष्णवी द्वितीय एवं प्रिंस तृतीय स्थान पर रहे। विजेताओं को प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए पत्र सूचना कार्यालय, वाराणसी के मीडिया एवं संचार अधिकारी प्रशांत कक्कड़, विद्यालय के प्रधानाचार्य राज बहादुर यादव, पीआईबी के भारत भूषण तिवारी एवं केंद्रीय संचार ब्यूरो के सहायक निदेशक डॉ. लालजी ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Sept 26, 2025 08:35:10
0
comment0
Report
HDHARSH DWIVEDI
Sept 26, 2025 08:35:00
0
comment0
Report
ADASHISH DWIVEDI
Sept 26, 2025 08:34:49
Hardoi, Uttar Pradesh:हरदोई में शिक्षा का मंदिर बना जंग का अखाड़ा,छात्र और शिक्षकों ने एक दूसरे के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा हरदोई का आरआर इंटर कॉलेज इन दिनों बेहतर शिक्षा और बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग को लेकर नहीं बल्कि छात्रों और शिक्षकों के आपसी झगड़े को लेकर सुर्खियों में है।शिक्षा का मंदिर अब जंग का अखाड़ा बन चुका है,आलम यह है कि छात्रों और शिक्षकों के बीच अब मुकदमेबाजी का दौर चल निकला है।दरअसल 11वीं क्लास के छात्र के दूसरी क्लास में बैठने को लेकर शिक्षक ने छात्र की बेरहमी से लात घूंसो से पिटाई की और कपड़े भी फाड़ डाले।आरोप है कि फिर भी मन नहीं भरा तो शिक्षकों ने छात्र को मुर्गा बनाकर प्रिंसिपल रूम में पीटा।मारपीट का वीडियो भी सामने आया और छात्र ने कॉलेज के पांच शिक्षकों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया।शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ तो शिक्षकों की ओर से भी घटना के एक सप्ताह बाद मारपीट और दलित उत्पीड़न का मामला कॉलेज में पढ़ रहे छात्र,उसके भाइयों और पिता पर भी दर्ज करा दिया गया।छात्र और उसके परिवार का कहना है कि शिक्षक ने पेशबंदी के तौर पर मुकदमा दर्ज कराया है तो वहीं कालेज प्रबंधन ने साफ किया है कि शिक्षकों का मनोबल न टूटे लिहाजा घटना को लेकर मुकदमे की कार्रवाई की गई है।फिलहाल पुलिस दोनों ही मुकदमो में जांच और विवेचनात्मक कार्यवाही में जुट गई है। हरदोई में शहर के नघेटा स्थित आर आर इंटर कॉलेज में छात्र और शिक्षकों के बीच गतिरोध इतना बढ़ चुका है कि अब छात्र और शिक्षक एक दूसरे के खिलाफ मुकदमे बाजी पर उतर आए हैं।दरअसल बीते 18 सितंबर को ग्यारहवीं क्लास में पढ़ने वाला छात्र उबैद गाजी लंच टाइम अपने दोस्त की क्लास में बैठा था तभी शिक्षक मनोज मिश्रा मौके पर पहुंचे और उसे क्लासरूम से बाहर निकाल कर पीटने लगे।शिक्षक ने छात्र को बेरहमी से लात घूंसो से पीटा और उसके कपड़े भी फाड़ डाले।छात्र ने आरोप लगाया कि शिक्षक मनोज मिश्रा ने उसे पीटा और अपने साथी शिक्षकों को बुला लिया इसके बाद दूसरी मंजिल से उसे घसीट कर नीचे लाया गया और प्रिंसिपल रूम में मुर्गा बनाकर बेरहमी से लात लात घूंसो से पीटा गया।यहां तक कि पीने के लिए पानी मांगने पर भी उसे पानी तक नहीं दिया गया।छात्र की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ जिसके बाद छात्र उवैद ने 20 सितंबर 2025 को कोतवाली शहर में शिक्षक मनोज मिश्रा,सुरेंद्र पांडेय,अरविंद कुमार और दो अज्ञात शिक्षकों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया। बाइट -- उबैद गाजी पीड़ित छात्र शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने से नाराज शिक्षक लामबंद हो गए और पुलिस अधिकारियों से मिलकर मामले की शिकायत की।शिक्षक अरविंद कुमार ने 24 सितंबर को छात्र उबैद और कॉलेज ही पढ़ने वाले उसके तीन भाइयों,शादाब, शाबान,फैय्याज,पिता हसीब उर्फ छोटे गाजी समेत 7 लोगों के खिलाफ मारपीट दलित उत्पीड़न का मामला दर्ज करा दिया।इस बारे में शिक्षक का कहना है कि उबैद 12वीं क्लास में बैठा था जहां छात्रा भी पढ़ती है।उससे क्लासरूम से बाहर निकलने के लिए कहा गया जिस पर उसने अभद्रता की और शिक्षक मनोज मिश्रा के साथ मारपीट की।जिस पर अन्य शिक्षक भी आ गए छात्र को रोका गया तो वह शिक्षक अरविंद कुमार को जाति सूचक शब्दों के साथ गालियां देने लगा।इसके बाद छात्र से उसके पिता को बुलाने के लिए कहा गया था।छात्र के पिता और भाई वहां पर पहुंचे और शिक्षकों को बंधक बना लिया और पत्थरबाजी की।शिक्षकों के मुताबिक छात्र उबैद का पिता मो. हसीब उर्फ छोटे गाजी हिस्ट्रीशीटर अपराधी है हाल ही में उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई भी की गई थी। बाइट -- मनोज मिश्रा शिक्षक वही इस मामले में कॉलेज की प्रबंधक भाजपा नेता कीर्ति सिंह ने बताया कि कॉलेज में छात्र ने शिक्षकों को पीटा तो शिक्षकों ने छात्र को पीटा,छात्र ने मुकदमा दर्ज करा दिया तो शिक्षकों का मनोबल न टूटे इसलिए उन्होंने प्रिंसिपल को कार्रवाई करने के लिए कहा था जिसके बाद छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।इस बारे में सफाई देते हुए छात्र के पिता मो. हसीब उर्फ छोटे गाजी का कहना है कि उसके बेटे को बेरहमी से पीटा गया और भविष्य खराब करने की धमकी दी गई जब वह वहां पर पहुंचा तो पुलिस पहले से ही मौजूद थी न पत्थरबाजी की गई और न ही किसी से विवाद हुआ।उसके बेटे की पिटाई का मुकदमा उसने दर्ज कराया था जिसकी वजह से पेशबंदी के तौर पर दबाव बनाने के लिए दलित उत्पीड़न और मारपीट का मामला उसके बेटों और उसके खिलाफ दर्ज कराया गया है।फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज कर विवेचनात्मक कार्यवाही में जुटी है। बाइट -- कीर्ति सिंह प्रबंधक आर आर इंटर कालेज हरदोई बाइट -- मो. हसीब उर्फ छोटे गाजी छात्र के पिता बाइट -- अंकित मिश्रा सीओ सिटी हरदोई आपको बता दें कि शहर के आरआर इंटर कॉलेज की गिनती नामी गिरामी स्कूलो में होती है।कालेज अनुशासन और बेहतर शिक्षा के लिए जाना जाता था।यही नहीं ये कालेज बॉलीवुड स्टार्स के अभिनय का गवाह भी रह चुका है,कई फिल्मों की शूटिंग यहां पर हो चुकी है।हाल ही में फिल्म अभिनेता इमरान हाशमी और फिल्म अभिनेत्री यामी गौतम ने गोधरा कांड पर बनने वाली एक फिल्म की शूटिंग इसी कालेज में की थी।ऐसे में बेहतर शिक्षा अनुशासन और बॉलीवुड स्टार्स के मंचन का गवाह रह चुका आरआर इंटर कॉलेज छात्र और शिक्षकों के बीच आपसी झगड़े को लेकर फेमस हो रहा है।अब देखना यह होगा कि शिक्षकों और छात्रों के बीच चली आ रही यह रार कब थमेगी या फिर यह विवाद अभी कोई और नया गुल खिलाएगा। ptc -- आशीष द्विवेदी हरदोई
0
comment0
Report
TSTHANESHWAR SAHU
Sept 26, 2025 08:34:40
Gariyaband, Chhattisgarh:स्लग... MOKDRILL स्थान..गरियाबंद एंकर ...गरियाबंद में जिला प्रशाशन ने बाढ़ आपदा प्रबंधन टिम अलर्ट हो गई है,किसी भी आपदा से निपटने आपदा प्रबंधन की टीम ने राहत और बचाव कार्य के लिए तौरेंगा और मरौदा जलाशय में मॉक ड्रिल किया है।इस अभ्यास में नगर सेना,फायर ब्रिगेड,स्वास्थ अमला शामिल थी।आपदा की स्थिति में समाज सेवी संगठन और ग्रामीणों की भूमिका भी कैसी होगी ,कैसे आपदा टिम से समन्वय बनाए रखना होगा उसे भी अभ्यास में बताया गया।कलेक्टर समेत जिले के शीर्ष अफसरों ने अभ्यास अपनी मौजदूगी में कराकर अन्य जरूरी दिशा निर्देश भी जारी किया है।दरअसल बीते तीन दिनों में रोजाना 66 मिमी औसतन बारिश दर्ज की गई है। लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर आ गए हैं।जिले के सबसे बड़े शिकासेर जलाशय से 5हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है,इससे राजिम त्रिवेणी संगम का जल स्तर भी बढ़ गया है। बाइट 1..जीतू सेन,नगर सेनानी मॉक ड्रिल प्रभारी ( सफेद शर्ट पहने युवा) बाइट 2...भगवान सिंह यूईके,कलेक्टर( चेंबर में बैठे हुए ) बाइट 3...निखिल राखेचा,एसपी गरियाबंद( वर्दी पहने एसपी)
0
comment0
Report
PSPritesh Sharda
Sept 26, 2025 08:34:18
Neemuch, Madhya Pradesh:​नीमच। मध्य प्रदेश पुलिस ने आज नशीले पदार्थों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए उज्जैन जोन के सात जिलों में जब्त किए गए, 200 केस के लगभग 15 टन अवैध मादक पदार्थों को नष्ट कर दिया। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इस खेप की कीमत 8 करोड़ रुपये आंकी गई है। यह बड़ी कार्रवाई गृह मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे 'ड्रग डिस्ट्रक्शन 26,09,2025' अभियान के तहत की गई। ​नष्ट किए गए मादक पदार्थों में मुख्य रूप से डोडाचूरा, अफीम, गांजा, स्मैक, एमडी (मेफेड्रोन) और चरस शामिल थे। इस पूरी प्रक्रिया को नीमच जिले के खोर स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट के बॉयलर में उच्च तापमान पर जलाकर पूरा किया गया, ताकि पर्यावरण को कोई नुकसान न पहुंचे। ​इस महत्वपूर्ण कार्रवाई के दौरान उज्जैन जोन के दो पुलिस महानिरीक्षक (डीआईजी) और चार जिलों के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सहित भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। अधिकारियों की कड़ी निगरानी में यह सुनिश्चित किया गया कि पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता और सुरक्षा के साथ संपन्न हो। ​इन जिलों के मादक पदार्थ हुए नष्ट ​इस अभियान में नीमच, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, देवास और आगर-मालवा जिलों की पुलिस द्वारा पिछले कुछ समय में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ की गई कार्रवाइयों के दौरान जब्त किए गए डोडाचूरा और अन्य नशीले पदार्थों को शामिल किया गया था। यह क्षेत्र, विशेषकर नीमच-मंदसौर, अफीम की खेती के लिए जाना जाता है और यहां मादक पदार्थों की तस्करी एक बड़ी चुनौती रही है। ​वरिष्ठ अधिकारियों की रही पैनी नजर ​कार्रवाई के दौरान रतलाम और उज्जैन जोन के दो डीआईजी स्तर के अधिकारी व्यक्तिगत रूप से मौजूद रहे। उनके साथ नीमच, मंदसौर, रतलाम और उज्जैन के एसपी भी इस पूरी प्रक्रिया की निगरानी कर रहे थे। वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति ने इस अभियान की गंभीरता को रेखांकित किया। ​रतलाम रेंज के डीआईजी निमिष अग्रवाल ने बताया कि यह कार्रवाई नशा तस्करों के नेटवर्क पर एक कड़ा प्रहार है। गृह मंत्रालय के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया है, यह कार्रवाई आज शुरू हुई जो शाम तक जारी रहेगी। और कार्रवाई में करीब 15 टन अवैध मादक प्रदार्थो का नष्टीकरण किया जा रहा है , जिसकी कीमत करीब 8 करोड़ रुपये है। कार्रवाई का उद्देश्य जब्त किए गए मादक पदार्थों का सुरक्षित और स्थायी रूप से निपटान करना है। ​ BITE 01 निमेष अग्रवाल, डीआईजी रतलाम
0
comment0
Report
RZRajnish zee
Sept 26, 2025 08:33:26
Patna, Bihar:रजनीश पटना नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का बयान नकल कर रहे हैं सरकार,नरेंद्र मोदी जी एक पैसा केंद्र का नहीं दिए हैं राज्य सरकार का पैसा है महिला रोजगार योजना में और बिहार की महिला अक्ल में नंबर वन है लेकिन सरकार नकल में नंबर वन है। नरेंद्र मोदी एक पैसा केंद्र का नहीं दिए और दबाव में मुख्यमंत्री और एनडीए सरकार को माई-बहन योजना के दबाव को लेकर इसे लागू किए हैं चुनाव के पहले जितना जो करना है कर दें,लेकिन चुनाव के बाद समस्या होगी बिहार की जनता सब जान रही है बीजेपी के लोगों को गलतफहमी है, विधि व्यवस्था को लेकर दिनदहाड़े यहां पर महिलाओं के खिलाफ दुष्कर्म और हत्या की घटनाएं सामने आ रही है हमारे घर के सामने मुख्यमंत्री आवास के सामने गोली चल रही है लेकिन कोई अपराधी पकड़ा नहीं जाता जंगल राज की बात कर रहे हैं लेकिन पत्रकार को मंत्री पिट रहा है मां बहन किया जा रहा है तो यह जंगल राज नहीं तो क्या है?? 2005 से पहले कोई मंत्री कोई पत्रकार को इस तरीके से मां बहन की गाली देना ऐसा होता था और एफआईआर तक नहीं लिया जा रहा है नेता विरोधी दल को जाना पड़ता है एफआईआर कराने के लिए 17-18 महीने हम भी सरकार में रहे क्या महिलाएं घर से बाहर निकलना बंद कर दी थी यह सब अफवाह एनडीए फैलती हैं, आपस में लड़ना,माहौल खराब करना, नफरत की राजनीति और नकारात्मक भाव यही नरेंद्र मोदी की पहचान है हम लोगों के पास विजन है उन लोगों के पास कोई विजन और सोच नहीं है हम लोगों के बताए रास्ते का वे नकल करते हैं हम लोग नकारात्मक राजनीति नहीं करते बिहार कैसे आगे बढ़े सकारात्मक सोच के साथ काम करते हैं नया और विकसित बिहार बने इस पर हमारा ध्यान है रोहिणी दीदी हमारी बड़ी बहन है उन्होंने हमें पाला है,पोसा है बड़ा किया है।अपने ही परिवार के लोगों को आज कितने लोग हैं जो किडनी देते हैं,रोहिणी दीदी ने मिसाल कायम की है राजनीति में आने के लिए उन्हें छपरा की जनता ने ही चाह रखी और छपरा की बातों को सुनकर अपने कार्यकर्ताओं की बातों को सुनकर रोहिणी दीदी को लाल जी ने टिकट दिया उस समय सम्राट चौधरी ने क्या कहा था,ये लोग माई बहन की बात करते हैं लेकिन उन्होंने कहा कि लालू जी ने किडनी लेकर टिकट दिया,यह एक मां और बहन और बेटी के लिए किस तरह की भाषा है?? किस तरह का लक्षण है यह भाजपा की संस्कृति है अभी भी रोहिणी दीदी पार्टी को मजबूत करने में और मुझे आगे बढ़ाने में लगी है कुछ लोग फेसबुक पर ट्रोलर होते हैं किसी के साथ फोटो बना ले कुछ लोग ट्रोलर होते हैं मुझको भी गाली देते हैं,लालू जी को भी गाली देते हैं लेकिन हमारी बहनों पर उंगली उठाना यह ठीक बात नहीं है किसी की भी बहन मां बेटी पर लांछन लगाना गलत बात है कभी भी रोहिणी दीदी की इच्छा अपने स्वार्थ में नहीं,परिवार के लोगों को आगे बढ़ाने में रही है शुरू से हमें आगे बढ़ाई है टिकट लेना देना राज्यसभा लोकसभा या कोई पद पाना कभी भी रोहिणी दीदी की कोई इस तरह की इच्छा नहीं रही छपरा की जनता चाहती थी कि लालू जी की यह सीट है और लालू जी को जिन्होंने जीवन दान दिया है वह यहां से चुनाव लड़े 20 वर्ष से बिहार को बर्बाद कर रहे सरकार को हटाना एकमात्र लक्ष्य है अमित शाह के दौरे पर तेजस्वी यादव ने कहा,अमित शाह के लिए देश महत्वपूर्ण नहीं है चुनाव महत्वपूर्ण है इसलिए यहां पर आ रहे हैं बाइट 1 तेजस्वी यादव,नेता प्रतिपक्ष
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Sept 26, 2025 08:33:19
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर से बड़ी खबर ईडी की छापेमारी की कार्रवाई मीनाक्षी सेल्स के प्रोपराइटर सुल्तानिया ग्रुप के क्रांति नगर के निवास पर ईडी की टीम की कार्यवाही। दो गाड़ियों में पहुंची ईडी की टीम, मचा हड़कंप।सुल्तानिया ग्रुप के ठिकानों पर हो रही है जांच-पड़ताल।परिवार के सदस्य घर में मौजूद, पूछताछ जारी दस्तावेज़ों और लेन-देन से जुड़ी जानकारी खंगाल रही है ईडी।कार्रवाई को लेकर इलाके में लोगों की भीड़ जुटनी शुरू।अभी तक आधिकारिक बयान सामने नहीं आया, जांच जारी। ED की टीम ने आज तड़के बिलासपुर में मीनाक्षी ट्रेडर्स के संचालकों के आवासीय और व्यवसायिक ठिकानों पर दबिश दी। कार्रवाई क्रांति नगर स्थित ठिकानों पर केंद्रित थी। दस्तावेजों की तलाशी ली जा रही है, बंद कमरों में पूछताछ हो रही है। यह कार्रवाई कोयला घोटाले, मनी लॉन्ड्रिंग और संदिग्ध वित्तीय लेन-देनों की जांच से जुड़ी बताई जा रही है। अभी तक ED या मीनाक्षी ,सुल्तानिया समूह की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। रिपोर्टर शैलेंद्र सिंह ठाकुर वॉकथ्रू
0
comment0
Report
SPSatya Prakash
Sept 26, 2025 08:33:05
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top