Back
बरेली में धर्म परिवर्तन के जाल में फंसाकर बैंक खाते खुलवाने का मामला
AKAjay Kashyap
Nov 21, 2025 02:45:48
Bareilly, Uttar Pradesh
बरेली में धर्म परिवर्तन का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। विशारतगंज क्षेत्र के रहने वाले एक फार्मासिस्ट ने आरोप लगाया है कि उसे पहले दोस्ती के जाल में फंसाया गया, फिर धीरे-धीरे ब्रेनवॉश कर इस्लाम में शामिल किया गया। पीड़ित को मस्जिद ले जाकर कलमा पढ़वाया गया, गौमांस खिलाया गया और फिर मुंबई ले जाकर उसके नाम पर 14 बैंक खाते खुलवाकर साइबर फ्रॉड में फंसा दिया गया। अब पीड़ित ने SSP से गुहार लगाई है और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
विशारतगंज वार्ड नंबर 7 निवासी अम्बरीश गोस्वामी ने बताया कि 2023 में उन्होंने शहबाजपुर में एक मेडिकल शॉप किराए पर ली थी। दुकान के मकान मालिक का भतीजा समीर पुत्र नसीर अहमद अक्सर दुकान पर आने लगा। बातचीत बढ़ी तो समीर परिवार के साथ मिलकर बार-बार हिंदू धर्म के खिलाफ बातें करता और इस्लाम की खूबियां गिनाता। पीड़ित के अनुसार समीर और उसके घरवाले हर गुरुवार नियाज़ का खाना लाते थे और उसे खिलाते थे। धीरे-धीरे उन्होंने उसका माइंड वॉश करना शुरू कर दिया। अम्बरीश ने बताया कि कुछ ही महीनों में वह उनके प्रभाव में इतना आ गया कि पूजा-पाठ तक बंद कर दिया।
पीड़ित ने बताया कि 4-5 महीने बाद समीर उसे मस्जिद ले जाने लगा। वहां मौलाना के सामने उसे कलमा पढ़वाया गया- ला इलाहा इल्लल्लाह, मोहम्मदुर रसूलल्लाह…। इसके बाद उसका नाम बदलकर ‘रजा’ रख दिया गया। वह 2023 से अब तक लगातार जुम्मे की नमाज पढ़ने भी जाता रहा।
पीड़ित के अनुसार धर्म परिवर्तन के बाद समीर ने उसे अपने दोस्त साहिल से मिलवाया और कहा कि मुंबई में ऑनलाइन बिजनेस से अच्छी कमाई होगी। इसके बाद समीर, साहिल और उनकी गैंग उसे मुंबई ले गई। वहाँ आसिफ खान और अनस कुरैशी पुत्र हबीब कुरैशी नाम के लोगों ने उसके नाम पर 14 बैंक खाते खुलवाए और उनकी एक्सेस अपने पास रख ली।
कुछ समय बाद इन्हीं खातों से साइबर फ्रॉड हुआ और जुलाई में पश्चिम बंगाल पुलिस ने अम्बरीष को साइबर क्राइम के केस में गिरफ्तार कर लिया। वह तीन महीने जेल में रहा और बाद में जमानत पर बाहर आया।
बरेली लौटने पर पीड़ित ने SSP को पूरे मामले की लिखित शिकायत दी। SSP के निर्देश पर पुलिस ने समीर और इमरान (महक कम्युनिकेशन का संचालक) को गिरफ्तार किया।
लेकिन पीड़ित का आरोप है कि जब केस विशारतगंज थाने भेजा गया तो वहां कुछ पुलिसकर्मियों ने आरोपियों से पैसे लेकर मामले में लीपापोती की और गंभीरता से जांच नहीं की।
अम्बरीष ने बताया कि समीर और उसके साथियों ने उसे कहा कि इस्लाम अपनाओ, शादी करवा देंगे, पैसे भी खूब कमाओगे। डॉक्टर की प्रैक्टिस से ज्यादा कमाई ऑनलाइन बिजनेस में बताई गई। शादी का लालच भी दिया गया, लेकिन कभी कोई लड़की नहीं दिखाई गई।
पीड़ित का कहना है कि नियाज़ के बहाने जो मांस दिया जाता था, वह खाता था लेकिन उसे पता नहीं होता था कि वह किसका है। बाद में शक हुआ कि उसे गौमांस भी खिलाया गया। परिवार इस बात से अनजान रहा। बाद में जब गिरफ्तारी हुई और पूरी सच्चाई सामने आई तब परिवार को पूरे खेल का पता चला।
पीड़ित ने आरोप लगाया कि यह पूरा गिरोह है जो भोले-भाले लोगों का ब्रेनवॉश कर धर्म परिवर्तन कराता है, फिर उनके नाम से बैंक अकाउंट खुलवाकर साइबर फ्रॉड में इस्तेमाल करता है और असली दोषी खुद बच जाते हैं।
अम्बरीष ने कहा कि अब वह फिर से अपने मूल धर्म में लौट आया है और चाहता है कि जो उसके साथ हुआ वह किसी और के साथ न हो। उसने आरोप लगाया कि समीर, आसिफ खान, अनस कुरैशी, इमरान और अन्य लोग इस गिरोह का हिस्सा और सभी की गिरफ्तारी होनी चाहिए।
142
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SKSandeep Kumar
FollowNov 21, 2025 03:46:460
Report
ASAshutosh Sharma1
FollowNov 21, 2025 03:46:340
Report
AKAtul Kumar Yadav
FollowNov 21, 2025 03:45:430
Report
SSSAURABH SAURABH
FollowNov 21, 2025 03:45:270
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
FollowNov 21, 2025 03:45:160
Report
0
Report
ANAbhishek Nirla
FollowNov 21, 2025 03:35:0972
Report
RKRavi Kumar
FollowNov 21, 2025 03:33:46116
Report
MDMahendra Dubey
FollowNov 21, 2025 03:33:1253
Report
APAVINASH PATEL
FollowNov 21, 2025 03:32:57100
Report
ASANIMESH SINGH
FollowNov 21, 2025 03:32:24100
Report
पुलिस लाइन सभागार मे देर रात तक चली क्राइम मीटिंग,लापरवाह थाना प्रभारी व चौकी इंचार्ज एसएसपी की रडार
99
Report
RKRaj Kishore Soni
FollowNov 21, 2025 03:32:0672
Report
ANAnil Nagar1
FollowNov 21, 2025 03:31:5262
Report
ANAnil Nagar1
FollowNov 21, 2025 03:31:2256
Report