Back
Aakash Rathoreबड़ागांव में छठवीं बार हरिओम क्लब द्वारा बॉलीबॉल टूर्नामेंट का हुआ आयोजन,
Baragaon, Uttar Pradesh:
झाँसी के बड़ागाँव कस्बे में बड़ागाँव इंटर कॉलेज में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष स्वर्गीय कालका प्रसाद कुशवाहा की पुण्य स्मृति में छठवीं बार हरिओम क्लब द्वारा वॉलीबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता आयोजित हुई ,जिसमें आज इसका शुभारंभ किया गया, इसका उद्घाटन पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजीव रिछारिया ने किया,यह टूर्नामेंट 15,16,और फ़ाइनल 17 को होगा, इसमें टोटल 10 टीमें भाग लेगी, पहला मैच बड़ागांव वर्जिस झांसी बालिकाओं द्वारा खेला गया जिसमें बड़ागांव की टीम ने जीत हासिल की और 2100 रुपये का पुरस्कार प्राप्त किया.
98
Report