Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Aakash Rathore
Jhansi284121

थाना बड़ागांव में चौकीदारों को कंबल और टॉर्च वितरित किए गए कंबल प्रकार चौकीदारों के चेहरे खिल उठे

Aakash RathoreAakash RathoreJan 10, 2026 12:11:23
Jhansi, Baragaon, Uttar Pradesh:झाँसी जिले के थाना बड़ागाँव में शनिवार 10 जनवरी 2026 को पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर रामवीर सिंह और थाना प्रभारी राजेश कुमार ने चौकीदारों को गर्म कंबल और टॉर्च वितरित किए। यह पहल बढ़ती ठंड से चौकीदारों को राहत देने के उद्देश्य से की गई, अधिकारियों ने थाना बड़ागाँव क्षेत्र के सभी चौकीदारों को कंबल प्रदान किए, इसका मृख्य उद्देश्य रात्रि गश्त के दौरान चौकीदारों को ठंड से होने वाली परेशानी से बचाना और उन्हें सर्दी से सुरक्षित रखना है, कंबल वितरण के दौरान सीओ रामवीर सिंह ने चौकीदारों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वे अपने-अपने गांवों में हर संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नजर रखें और किसी भी अपरिचित व्यक्ति से उसका परिचय अवश्य पछें, क्षेत्राधिकारी ने बताया कि कच्ची शराब, जुआ और चोरी जैसी घटनाओं पर अंकश लगाने में चौकीदारों की भमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने सभी चौकीदारों को नियमित रूप से गश्त करने और किसी भी सूचना को समय पर थाने तक पहंचाने का निर्देश दिया। कंबल पाकर चौकीदारों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। उन्होंने पुलिस क्षेत्राधिकारी रामवीर सिंह और थाना प्रभारी राजेश कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया। सभी चौकीदारों ने अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा से निभाने का संकल्प लिया ! इस दौरान परीक्षा चौकी इंचार्ज अनुज कुमार, उप निरीक्षक शिवशंकर तिवारी, उप निरीक्षक मोहम्मद हारुन, HM जितेंद्र सिंह, मुन्शी बृजेश कुमार, कॉन्स्टेबल विक्रम नागा, चालक संदीप कुमार आदि लोग उपस्थित रहे..
0
comment0
Report
Advertisement
Jhansi284121

वॉलीबॉल टूर्नामेंट में झांसी टीम ने दिखाया अपना हुनर, जीत दर्ज कर की

Aakash RathoreAakash RathoreNov 17, 2025 16:21:43
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top