Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bareilly262406

Gonda - सड़क पर पलटी गाड़ी, पांच घायल

Jan 30, 2025 03:45:42
Nawabganj, Uttar Pradesh

 नवाबगंज थाना क्षेत्र के किशुनदासपुर गांव सड़क  पर प्रयागराज मनकापुर की तरफ जा रहा पेपर से लदा मैक्स गाड़ी पलट गई. जिसमे सवार पांच लोग घायल हो गये है, सभी घायलों को गांव के प्रधान प्रतिनिधि अभिषेक सिंह ने अपने साथियों के  साथ बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा. जहां  पर डॉक्टर  ने सभी घायलों का इलाज किया और हालत नाजुक देखते हुए तीन को आगे रेफर कर दिया,यह जानकारी डॉ विनयेश त्रिपाठी ने दी। 

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASANIMESH SINGH
Dec 05, 2025 11:21:14
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन। थाना चिमनगंज मंडी पुलिस व क्राइम ब्रांच ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नकली भारतीय मुद्रा तस्करी रैकेट का खुलासा किया है। पुलिस ने ₹17,50,000 के नकली नोटों के साथ दो आरोपी को पांड्याखेड़ी ब्रिज के पास से गिरफ्तार किया है, जबकि एक मुख्य आरोपी फरार बताया गया है। कार्रवाई के साथ ही इंदौर स्थित एक फ्लैट में संचालित हो रही नकली नोट फैक्ट्री का भी भंडाफोड़ किया गया है। 5 दिसंबर को चिमनगंज मंडी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो युवक भारी मात्रा में नकली नोट लेकर उज्जैन में डिलीवरी के लिए आने वाले हैं। सूचना के आधार पर पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम गठित कर राजरायल कॉलोनी व पांड्याखेड़ी रेल पटरी क्षेत्र में चेकिंग शुरू की गई। च_cking के दौरान दो संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। गिरफ्तार आरोपी में 1. हिमांशु उर्फ चीनू गौसर पिता राजेश गोसर (26) निवासी — गौघाट रेलवे कॉलोनी, उज्जैन 2. दीपेश चौहान पिता अनोखीलाल चौहान (22) निवासी — शिवगंगा सिटी, हाटकेश्वर के पीछे उज्जैन तलाशी में इनके कब्जे से भारी मात्रा में नकली ₹500 के नोट मिले जिसमे हिमांशु से ₹500 के 22 बंडल, कुल ₹11,00,000 तो वही दीपेश से ₹500 के 13 बंडल, कुल ₹6,50,000 इस प्रकार ₹17,50,000 के नकली नोट आप को बता दें जप्त नोटों में सुरक्षा धागा, माइक्रो प्रिंट, ग्रीन इंक पैटर्न जैसे नकली सुरक्षा फीचर पाए गए। पूछताछ में दोनों ने स्वीकारा कि वे इंदौर के श्री गंगा विहार कॉलोनी में अपने साथी राजेश पिता टेकचंद बरबटे (फरार) के साथ मिलकर नकली नोट छापते थे। उन्होंने बताया कि वे ₹10 लाख नकली नोट के बदले ₹1 लाख असली नोट का सौदा करते थे। आरोपी हिमांशु पहले भी इंदौर में नकली नोट मामले में जेल जा चुका है। पुलिस व क्राइम ब्रांच ने इंदौर स्थित फ्लैट पर दबिश देकर बरामद किए-नोट प्रिंटिंग मशीन,हाई सिक्योरिटी प्रिंट पेपर,प्रिंटिंग केमिकल,सुरक्षा धागा,कटर मशीन,तैयार नकली नोट व अपूर्ण शीटें थाना चिमनगंज मंडी पर अपराध क्रमांक 760/25 दर्ज किया गया है। धारा — 178, 179, 180 बीएनएस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर फरार आरोपी व बड़े नेटवर्क की जांच जारी है。 उज्जैन एसपी ने बताया कि नकली भारतीय मुद्रा के अवैध प्रचलन व तस्करी पर रोक लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। यह कार्रवाई इस दिशा में बड़ी सफलता मानी जा रही है。 बाइट - एसपी प्रदीप शर्मा
0
comment0
Report
CSCharan Singh
Dec 05, 2025 11:20:35
Delhi, Delhi:द्वारका सेक्टर-18B के अतुल्य अपार्टमेंट में रहने वाले लोग ढाई से तीन करोड़ रुपये के फ्लैट रहने के बावजूद बुनियादी सुविधाओं के अभाव से परेशान हैं। 2006 से आबाद इस अपार्टमेंट में चारों ओर की दीवारें बाहर की तरफ झुकी हुई हैं, जो कभी भी गिरने का खतरा पैदा करती हैं। निवासियों के अनुसार फायर सिस्टम पूरी तरह खराब है, जिम के झूले लंबे समय से जाम पड़े हैं। चार सोसाइटियों के लिए केवल एक ही वाटर ट tank होने से पानी की सप्लाई भी प्रभावित रहती है। वाटर टैंक साफ नहीं होते। लोगों ने अपने पैसों से मरम्मत का काम कराया, लेकिन समस्याएं अभी भी बनी हुई हैं। इसके अलावा अपार्टमेंट के आसपास यातायात की भी कोई सुविधा नहीं है, जिससे रोजाना आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
0
comment0
Report
PSPradeep Soni
Dec 05, 2025 11:20:08
Jaipur, Rajasthan:जिला - जयपुर लोकेशन - बगरू बगरू (जयपुर) पुरानी सड़क उखाड़कर नई सड़क बनाने पर हुआ विवाद, नगर पालिका प्रशासन पर बिना आवश्यकता नई सड़क बनाने के लगाए आरोप, वार्डवासियों ने काम की धीमी रफ्तार पर भी जताई नाराजगी, पालिकाध्यक्ष ने कहा वार्ड पार्षद की मांग पर करवाया जा रहा है विकास कार्य, कस्बे के वार्ड नंबर 15 स्थित फकीरों के मोहल्ले का मामला, एंकर... बगरू नगर पालिका क्षेत्र में विकास को लेकर विवाद होने का मामला सामने आया है, यहाँ वार्ड नंबर 15 स्थित फकीरों के मोहल्ले में नगर पालिका द्वारा पुराणों सीसी सड़क को उखड़कर नई सड़क का निर्माण करवाया जा रहा है, लेकिन वार्डवासियों का आरोप है कि नगर पालिका प्रशासन ओर पालिकाध्यक्ष बिना आवश्यकता के ही नई सड़क का निर्माण करवा रहे है, जबकि पहले से बनी हुई सड़क काफी मजबूत थी जो कुछ जगह से क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसकी मरम्मत करवाई जा सकती थी, लेकिन पालिकाध्यक्ष ने बेवजह ही पुरानी सड़क उखाड़कर नई सड़क बनवानें काम शुरू कर दिया, वही नई सड़क बनाने के काम की धीमी रफ्तार को लेकर भी वार्डवासियों में अपनी नाराजगी जाहिर की, लोगो का आरोप लगाया कि ठेकेदार ने पुरानी सड़क को उखड़कर मलबा नहीं उठाया जिसके चलते लोगों को आवागमन के काफी दिक्कत हो रही है, विशेषकर दिव्यांजनो, बच्चों ओर वृद्ध लोगों को आने जाने के ज्यादा परेशानी उठानी पड़ रही है, वही पालिकाध्यक्ष मालूराम मीणा का कहना है कि वार्ड नंबर 15 में सड़क निर्माण वहां के स्थानीय पार्षद ओर कुछ लोगों की लिखित ओर मौखिक रूप से मांग किए जाने पर करवाया जा रहा है, पार्षद ने ही इस मोहल्ले में बारिश के दौरान पानी भरने को शिकायत करते हुए सड़क का फिर से निर्माण करने की मांग बोर्ड बैठक में उठाई थी जिस पर बोर्ड बैठक में भी प्रस्ताव लेकर सड़क निर्माण करवाया जा रहा है, कुछ लोग राजनीति दुर्भावना के चलते अनर्गल आरोप लगाकर विकास के कामों के बाधा डालने का प्रयास कर रहे है。 बाइट 01 - कालू खां, स्थानीय वार्डवासी。 बाइट 02 - जगदीश वर्मा, स्थानीय वार्डवासी。 बाइट 03 - मालूराम मीणा, पालिकाध्यक्ष, बगरू。
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Dec 05, 2025 11:19:47
Churu, Rajasthan:हरी लकड़ी तस्करों पर कसा शिकंजा 6 पिकअप और 1 ट्रैक्टर जब्त सादुलपुर वन विभाग ने देर रात हरी लकड़ी की अवैध तस्करी पर बड़ी कार्यवाही करते हुए NH-52 पर तस्करों की बड़ी खेप पकड़ी। रेंजर शंकर लाल के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में 6 पिकअप व 1 ट्रैक्टर को लकड़ियों से भरा हुआ जब्त किया गया। वाहनों में लगभग 300 क्विंटल हरी लकड़ी भरी मिली, जिसे तस्कर रात के अंधेरे में राज्य से बाहर हरियाणा ले जा रहे थे। सूचना पर वन विभाग की टीम ने हाईवे पर नाकाबंदी कर वाहनों को रोका। जांच में सामने आया कि तस्कर राजस्थान के अलग-अलग क्षेत्रों से हरी लकड़ी काटकर हरियाणा की ओर ले जा रहे थे। मौके से हरी लकड़ी काटने वाला उपकरण भी बरामद किया गया। रेंजर शंकर लाल के निर्देशन में पूरी टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए सभी वाहनों को कब्जे में लिया और तस्करी में शामिल लोगों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि हरी लकड़ी की अवैध कटाई और तस्करी पर सख्त प्रतिबंध है, ऐसे मामलों में विभाग जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करेगा। विभाग की इस कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मच गया है और वन संपदा को बचाने की दिशा में यह बड़ी सफलता मानी जा रही है।
21
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Dec 05, 2025 11:19:21
Pratapgarh, Rajasthan:जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ हेडर/हेडलाईन : आदिवासी मीणा समाज की शीतकालीन खेलकूद प्रतियोगिता 2025—तैयारियों ने पकड़ी रफ्तार एंकर/इंट्रो : आदिवासी मीणा समाज की बहुप्रतीक्षित शीतकालीन खेलकूद प्रतियोगिता एवं स्नेहमिलन समारोह 2025 की तैयारियाँ जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। आगामी 26 से 30 दिसंबर तक होने वाले इस वार्षिक आयोजन को सफल बनाने के लिए समाज प्रतिनिधियों, जनप्रतिनिधियों और खेल अधिकारियों ने संयुक्त रूप से खेल मैदान का विस्तृत निरीक्षण किया। निरीक्षण दल में विधायक नानालाल निनामा, पूर्व प्रधान अर्जुनलाल निनामा, बीडीओ नरेंद्र तेली, एईएन दिनेश साल्वी, ग्राम पंचायत पीपलखूंट सरपंच प्रभूलाल निनामा, जेईन नरेंद्र मीणा, मीणा समाज सुधार सेवा संस्थान के अध्यक्ष अशोक बुझ, ग्राम विकास अधिकारी संदीप टेलर, एडवोकेट मनोहर निनामा तथा स्थानीय खिलाड़ी मौजूद रहे। सभी ने मैदान की वर्तमान स्थिति से लेकर प्रतियोगिता के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया। मैदान के समतलीकरण, खेल उपकरणों की उपलब्धता, पेयजल व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंध और दर्शक दीर्घाओं की तैयारी को लेकर संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए गए। आयोजकों ने बताया कि इस बार प्रतियोगिता में रिकॉर्ड संख्या में प्रतिभागियों के पहुँचने की संभावना है, जिसके लिए सभी व्यवस्थाओं को समय रहते दुरुस्त किया गया है। समाज प्रतिनिधियों ने कहा कि मीणा समाज की यह शीतकालीन प्रतियोगिता न सिर्फ युवाओं की खेल प्रतिभा को मंच देती है, बल्कि समाज में मेल-मिलाप, भाईचारा और सांस्कृतिक एकजुटता को भी मजबूत करती है। कार्यक्रम को सुव्यवस्थित और सफल बनाने के लिए सभी विभागों व समाजजनों से सहयोग की अपील की गई है。
106
comment0
Report
BPBramh Prakash Dubey
Dec 05, 2025 11:19:02
Delhi, Delhi:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रेस स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा दोनों के रणनीतिक संबंधों की आधारशिला 25 वर्ष पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन हीं रखीथी। भारत के प्रति इस अटूट मित्रता के लिए मैं पुतिन का स्वागत करता हूँ बीते दशकों में कई चुनौतियां आई लेकिन भारत रूस एक दूसरे के साथ खड़े रहे हमने 2030 के लिए आर्थिक सहयोग पर रणनीति तैयार की है मुझे विश्वास है इंडिया रशिया बिजनेस समित में हमे भागीदारी बड़ी करने में मदद मिलेगी दोनो पक्ष एक साथ यूरिया उत्पादन का प्रयास कर रहे है ऊर्जा सुरक्षा भारत रूस साझेदारी का महत्तपूर्ण pilar रहा है परमाणु सहयोग को भी हम दोनो जारी रखेंगे भारत रूस के बीच संबंधों में पीपुल टू पीपुल संबंधों का बड़ा योगदान रहा है हमने दो नए कोंसुलेट खोले हैं रूस में
62
comment0
Report
Advertisement
Back to top