Back
नवाबगंज में 12 साल की मासूम से हैवानियत, 45 साल की मासूम रशीद गिरफ्तार
Kyolaria, Uttar Pradesh
नवाबगंज में 12 साल की मासूम से हैवानियत, 45 साल की मासूम रशीद गिरफ्तार. नवाबगंज में 12 साल की मासूम से हैवानियत, 45 साल की मासूम रशीद गिरफ्तार
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ATAnuj Tomar
FollowSept 07, 2025 05:32:58Noida, Uttar Pradesh:
DELHI: SP SINGH BAGHEL (UNION MINISTER) ON AIMIM CHIEF ASADUDDIN OWAISI’S STATEMENT/ UP MINISTER SOMENDRA TOMAR’S STATEMENT/ KERALA BJP PRESIDENT RAJEEV CHANDRASEKHAR’S STATEMENT/ KARNATAKA CM SIDDARAMAIAH’S STATEMENT/ MOCK DRILL IN PARLIAMENT.
0
Report
SKSunny Kumar
FollowSept 07, 2025 05:32:55Patna, Bihar:
पटना
रिपोर्टर: Sunny
बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सरकार की योजना है कि महिलाओं को रोजगार से जोड़ा जाए और इसी को लेकर पोर्टल लॉन्च किया गया है इसी महीने महिलाओं के खाते में ₹10000 भेजे जाएंगे एक परिवार के एक सदस्य को इसका लाभ मिलेगा...
अगर किसी परिवार में कोई एक व्यक्ति सरकारी नौकरी में हो तो उसको इसका लाभ नहीं मिलेगा और लगभग 3 करोड़ महिलाओं को इससे फायदा होने वाला है.....
बाइट : श्रवण कुमार मंत्री बिहार सरकार...
0
Report
ATAnuj Tomar
FollowSept 07, 2025 05:32:52Noida, Uttar Pradesh:
DELHI: PRAMOD TIWARI (CONGRESS) ON CONGRESS LEADER RAHUL GANDHI/ WEST BENGAL MINISTER CHANDRIMA BHATTACHARYA’S STATEMENT/ ELECTION COMMISSION TO MEET STATE CEOS TO DISCUSS NATIONWIDE SIR ROLLOUT/ KERALA BJP PRESIDENT RAJEEV CHANDRASEKHAR’S STATEMENT/ AIMIM CHIEF ASADUDDIN OWAISI’S STATEMENT
0
Report
ATAnuj Tomar
FollowSept 07, 2025 05:32:48Noida, Uttar Pradesh:
DELHI: JAGDAMBIKA PAL (BJP) ON TODAY’S MEETING ON GST/ CONGRESS LEADER RAHUL GANDHI
0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
FollowSept 07, 2025 05:32:45Bihar:
मछली पकड़ने के दौरान बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से युवक की मौत ।स्थानीय लोगों ने आज सुबह शव को निकाला बाहर ।रात में मछली पकड़ने घर से निकला था युवक ।
एंकर : समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुर्दिबा पंचायत के बाढ़ संख्या एक में बीती रात बुधी गंडक नदी में मछली पकड़ने के दौरान डूबने से एक युवक की मौत हो गई मृदा की पहचान मुर्देवा पंचायत वार्ड एक निवासी अगल्लू साहनी के 30 वर्षीय पुत्र मंजय कुमार के रूप में हुई वहीं स्थानीय लोगों की मदद से सुबह में सबको बाहर निकल गया । मृतक युवक के दो बच्चे हैं जिसका भरण पोषण मछली बेचकर क्या करता था ।इस संबंध में स्थानीय जनप्रतिनिधि का बताना है की मोरदीवा पंचायत के वार्ड संख्या एक में मछली मारने के दौरान बूढ़ी गंडक नदी में बालू घाट पर गहरे पानी में चले जाने से मौत हो गई है ।जिसे आज सुबह में स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकल गया है । वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है ।
0
Report
ATAnuj Tomar
FollowSept 07, 2025 05:32:37Noida, Uttar Pradesh:
DELHI: OUTSIDE VISUALS FROM union MINISTER & BJP NATIONAL PRESIDENT JP NADDA’S RESIDENCE
0
Report
RRRakesh Ranjan
FollowSept 07, 2025 05:32:34Noida, Uttar Pradesh:
शामली...
कैराना कोतवाली क्षेत्र के यमुना नदी के
पुल से लटकर कर यमुना नदी में कूदा युवक,
कूदने से पहले दोस्तों के मोबाइल पर भेजा सुसाइड करने का मैसेज,
यमुना नदी के उफनती लहरो के बीच कूदते युवक का वीडियो वायरल,
यमुना नदी में कूदने से पहले युवक ने अपना बैग व टेबलेट पुल पर छोड़ा,
हरियाणा राज्य के जनपद समालखा का रहने वाला है युवक हिमांशु ,
यमुना नदी में युवक की तलाश के लिए गोताखोरों ने चलाया अभियान,
कैराना यमुना नदी में युवक के कूदने का वीडियो वायरल,
0
Report
JKJitendra Kanwar
FollowSept 07, 2025 05:32:16Chhattisgarh:
ब्रेकिंग जांजगीर चांपा,,,
जांजगीर नैला में बड़ी लूट की वारदात, खाद व्यापारी से 8 लाख से ज्यादा की लूट,,,
खाद्य व्यापारी हुआ लूट का शिकार दो बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम,,,
व्यापारी दुकान से गोदाम पहुंचकर रकम लेकर अपनी स्कूटी से घर जा रहा था,,,
बालाजी लॉज के पास बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने व्यापारी को गिराया,,,
कट्टा अड़ाकर लाखों रुपए से भरा बैग लेकर हुए फरार,,
सूचना पर एसपी विजय कुमार पांडेय समेत एडिशनल एसपी कोतवाली थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे,,,
पुलिस ने इलाके में घेराबंदी कर बदमाशों की तलाश में जुटी,,,
नैला चौकी क्षेत्र के बालाजी लाज के पास की घटना,,,
0
Report
PSPIYUSH SHUKLA
FollowSept 07, 2025 05:32:11Panna, Madhya Pradesh:
आज से पितृ पक्ष आरम्भ हो चुका है। आज से शुरुवात करके 16 तिथियों में प्रतिदिन लोग तर्पण करेंगे । बुंदेलखंड में तर्पण को बड़ा महत्वपूर्ण माना जाता है और कहते हैं कि इन 16 दिनों में अपने पूर्वजों पितरों को पानी देकर तृप्त किया जाता है । पन्ना जिले के परंपरागत जलाशयों में सवेरे सवेरे ही कुश, तिल , जौ और चावल के साथ लोगो ने मंत्रोचारण के बीच अपने अपने पितरों को जलदान किया ।
बाइट -- पंडित जी
0
Report
TKTushar Kanchhal
FollowSept 07, 2025 05:31:42Indore, Madhya Pradesh:
इंदौर अनंत चतुर्दशी के मौके पर इंदौर में परंपरागत चल समारोह का आयोजन किया गया झांकियो का कारवां लगातार आगे बढ़ता रहा अनंत चतुर्दशी पर निकलने वाले इस चल समारोह और झांकियो को 102 साल पूरे हुए देर शाम से अल सुबह तक शहर व शहर के आसपास के लोग झांकियां देखने के लिए मौजूद रहे
इंदौर में परंपरागत रूप से अनंत चतुर्दशी पर चल समारोह का आयोजन किया जाता है जिसमें विभिन्न झांकियां भी निकल जाती है अखाड़े और झांकियो को देखने के लिए शहर के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र के लोग भी बड़ी संख्या में पहुंचते हैं प्रशासन द्वारा इन झांकी और अखाड़े को पुरस्कार भी दिया जाता है सबसे पहले खजराना गणेश मंदिर की झांकी से इस करवे की शुरुआत हुई करीब 6 किलोमीटर के इस करावे ने लगभग 12 घंटे में अपना सफर तय किया वहीं अखाड़े में अलग-अलग व्यायाम शाला के कलाकारों ने अपने करतब दिखाएं वही मंत्र कैलाश विजयवर्गीय भी भजन के माध्यम से लोगों का मन मोह लिया सुरक्षा के लिहाज से करीब 2000 से अधिक पुलिसकर्मी और अधिकारी मौजूद रहे साथी इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशन में झांकी मार्ग पर ड्रोन से निगरानी रखी गई विभिन्न झांकियो के माध्यम से अलग-अलग संदेश प्रदर्शित किए गए
0
Report
New Delhi, Delhi:
आज चंद्रग्रहण पर क्या -क्या प्रभाव पड़ेगा हमारे जीवन पर बता रहे है ज्योतिषी
4
Report
ASARUN SINGH
FollowSept 07, 2025 05:31:08Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रुखाबाद
अरुण सिंह
फर्रुखाबाद इसी मीडिया की खबर का लगातार हो रहा असर
फर्रुखाबाद से इस वक्त की बड़ी खबर...
12 दिन से गायब एक्स-रे टेक्निशियन अर्पित सिंह का मामला अब और भी गंभीर होता जा रहा है। जी मीडिया ने जब इस खबर को लगातार प्राथमिकता से दिखाया... तो प्रशासन भी हरकत में आया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने शमशाबाद और मोहम्मदाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के दो सीएससी प्रभारियों से जवाब-तलब किया है। दरअसल, ट्रांसफर के बाद अर्पित सिंह को मोहम्मदाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ज्वॉइन करना था, लेकिन न तो उन्होंने चार्ज लिया और न ही उनकी कोई लोकेशन मिल रही है। फोन भी लगातार स्विच ऑफ जा रहा है।
12 दिन से बेपता टेक्निशियन
बताया जा रहा है कि अर्पित सिंह को शमशाबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से relieving कर दिया गया था। उन्हें मोहम्मदाबाद में रिपोर्ट करना था। लेकिन 12 दिन बीत जाने के बाद भी न तो उन्होंने कार्यभार ग्रहण किया और न ही उनकी कोई जानकारी मिल रही है।
अर्पित सिंह की तलाश में स्वास्थ्य विभाग की टीम जनपद एटा पहुंची तो वहां लोगों ने बताया कि यह अर्पित नहीं अजीत है उनके पिता का नाम राम लड़ते हैं ऐसे में मामला और गंभीर हो गया कि आखिरकार इतनी बड़ी आइडेंटिटी छुपाने मैं परिवार के साथ-साथ समाज और उन अधिकारियों का भी हाथ है जो लगातार इस पूरे मामले पर छुपाने का काम करते रहे
इसी बीच सिर्फ अर्पित सिंह ही नहीं, बल्कि उनके साथ चार और अर्पित सिंह फरार बताए जा रहे हैं। प्रशासन की जांच अब तेज हो गई है और कई अफसरों से जवाब मांगा गया है।
जी मीडिया की लगातार कवरेज के बाद दबाव
इस पूरे मामले को जी मीडिया ने लगातार प्राथमिकता से उठाया। नतीजा ये हुआ कि स्वास्थ्य विभाग की नींद टूटी और अब अधिकारियों से जवाबदेही तय की जा रही है। सवाल ये भी उठ रहे हैं कि अगर विभाग पहले ही सक्रिय हो जाता तो हालात इतने बिगड़ते ही क्यों?
बड़े सवाल
आखिर 12 दिन से एक्स-रे टेक्निशियन अर्पित सिंह कहां गायब हैं?
जिन सीएससी प्रभारियों पर जिम्मेदारी थी, उन्होंने समय रहते कार्रवाई क्यों नहीं की?
और सबसे बड़ा सवाल... स्वास्थ्य विभाग में लापरवाही का सिलसिला कब थमेगा?
फिलहाल, फर्रुखाबाद में इस खबर ने स्वास्थ्य महकमे की पोल खोल दी है। जी मीडिया इस पूरे मामले पर पैनी नजर बनाए हुए है।
बाइट-- डॉ अमरेंद्र सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी
0
Report
MGMohd Gufran
FollowSept 07, 2025 05:31:03Prayagraj, Uttar Pradesh:
प्रयागराज में गंगा और यमुना में आया सैलाब,
पूरा संगम क्षेत्र हुआ जलमग्न, स्नान के साथ धार्मिक कर्मकांड भी प्रभावित,
लेटे हनुमान जी के साथ आरती स्थल भी बाढ़ की जद में आया,
संगम के पुरोहित गंगा यमुना में आई बाढ़ को बता रहे ख़ास संयोग,
जिस तरह भगवान श्रीकृष्ण ने अवतार लेकर पांच तत्वों को शुद्ध किया,
उसी तरह से मां गंगा और मां यमुना भी यहां के वातावरण को शुद्ध कर रहीं।
एंकर --
संगम नगरी प्रयागराज में बाढ़ का सैलाब आया है। पिछले तीन दिनों से गंगा और यमुना के जलस्तर में तेजी आई है। दोनों नदियां अभी फिलहाल खतरे से डेढ़ मीटर दूर हैं, लेकिन संगम क्षेत्र पूरी तरह से जलमग्न है, संगम जाने वाले मार्ग पर अब गाड़ियां फर्राटे भर रहीं हैं, स्नान संगम नोज के बजाय अब सड़कों पर हो रहा है, संगम नोज जहां पर गंगा यमुना और अदृश्य सरस्वती का मिलाप होता है वह जगह अब भीषण बाढ़ में तब्दील है। नावें भी वहां पर नहीं चल रहीं हैं, गंगा और यमुना में तेज बहाव के चलते संगम नोज जाने पर पाबंदी लग गई है। तीर्थपुरोहितों के तख्ते अब सड़कों पर आ गए हैं, क्योंकि गंगा और यमुना भी अब सड़कों से होकर गुजर रहीं हैं, सड़कों पर ही श्रद्धालु मां गंगा और यमुना में पुण्य की कामना लिए डुबकी लगा रहे हैं। हर दिन होने वाली गंगा आरती भी बाढ़ के चलते प्रभावित हो रही है, क्योंकि आरती स्थल को गंगा और यमुना ने अपनी चपेट में ले लिया है।
1- वॉक थ्रू... डूबा आरती स्थल दिखाते हुए
गंगा और यमुना के रौद्र रूप के चलते विश्व प्रसिद्ध लेटे हनुमान जी भी पांचवीं बार जलशयन में हैं। पूरा मंदिर कॉरिडोर परिसर जल में तब्दील है, जिसके चलते लेटे हुए बजरंगबली का दर्शन भी अब रुक गया है। मंदिर का कपाट गंगा और यमुना के वापस जाने तक के लिए बंद कर दिया गया है। संगम तट पर रहने वाले तीर्थपुरोहित बजरंगबली के पांचवीं बार स्नान को चमत्कार और अद्भुद संयोग के रूप में देख रहें हैं। पुरोहितों का कहना है कि मां गंगा और यमुना अपने पुत्र हनुमान को जलाभिषेक कराने तो लगभग हर वर्ष आती हैं, लेकिन इस बार पांच बार आकर उन्होंने यह बता दिया है कि महाकुंभ में जिस तरह से करोड़ो श्रद्धालु यहां त्रिवेणी में पुण्य की डुबकी लगाने आए थे, उसी तरह मां गंगा और यमुना भी लेटे हनुमान को बार बार स्नान कराने आ रहीं हैं।
2- वॉक थ्रू... संगम क्षेत्र और लेटे हनुमान मंदिर को दिखाते हुए...
बाइट -- आचार्य मुरारी लाल शुक्ल, संगम
आचार्य मुरारी लाल शुक्ला कहते हैं 1978 में गंगा और यमुना ने पवनसुत हनुमान को जलाभिषेक कराया था। करीब 47 वर्षों के बाद यह अवसर 2025 में आया है जब पांचवीं बार बजरंगबली को मां गंगा और मां यमुना ने स्नान कराया है, यह ख़ास संयोग है। आचार्य मुरारी लाल शुक्ला ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने जब अवतार लिया तो उन्होंने पांच तत्वों को शुद्ध किया था, जिसमें अग्नि, जल, वायु, पृथ्वी और आकाश शामिल है। उन्होंने कहा कि इस बार महाकुंभ में करोड़ो लोग स्नान के लिए आए थे, तो ऐसा लगता है कि पांचों तत्व दूषित हैं, शायद इसी लिए मां गंगा और मां यमुना ने पांचवीं बार लेटे हुए बजरंगबली को स्नान कराके पांचों तत्वों को शुद्ध कर रहीं हैं।
0
Report
APAnand Priyadarshi
FollowSept 07, 2025 05:30:53Chaibasa, Jharkhand:
सारंडा जंगल में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 10 लाख का इनामी नक्सली अमित हांसदा उर्फ़ आपटन ढेर, हथियार बरामद
ANCHOR READ:- रविवार तड़के पश्चिम सिंहभूम जिले के सारंडा जंगल में सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में भाकपा माओवादी का इनामी नक्सली अमित हांसदा उर्फ़ आपटन मारा गया है। अमित पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित था। अमित हांसदा कई नक्सली हिंसक घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस की नींद हराम कर राखी थी। उसपर जिले के विभिन्न थानों नक्सली हिंसक घटनाओं को अंजाम देने के कई मामले दर्ज हैं। आपटन को मार गिराए जाने को पुलिस अपनी बड़ी उपलब्धि के रूप में देख रही है।
मुठभेड़ की यह घटना गोइलकेरा थाना क्षेत्र के रेलापराल जंगल और पहाड़ी इलाके में घटी। चाईबासा एसपी राकेश रंजन को सूचना मिली थी कि नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। इसके बाद सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया।
ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबल जब रेलापराल इलाके में पहुंचे, तो नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ के दौरान दबाव बढ़ता देख नक्सली घने जंगल का सहारा लेकर भाग निकले।
सर्च ऑपरेशन में सुरक्षा बलों को एक नक्सली का शव बरामद हुआ, जिसकी पहचान इनामी नक्सली अमित हांसदा के रूप में हुई। मौके से हथियार और अन्य सामग्री भी बरामद की गई है।
गौरतलब है कि 13 अगस्त को भी चाईबासा जिले के पोस्ता जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। उस दौरान छत्तीसगढ़ निवासी एरिया कमांडर अरुण मारा गया था। वहां से एक एसएलआर, कारतूस और अन्य सामान बरामद किया गया था।
0
Report
AKAshwani Kumar
FollowSept 07, 2025 05:30:40Bhagalpur, Bihar:
एंकर - पूर्वी बिहार की लाइफलाइन विक्रमशिला सेतु की स्थिति बिगड़ती जा रही है। सेतु के कई एक्सपेंशन जॉइंट के बीच गैप बढ़ता जा रहा है। गैप 6 इंच तक बढ़ गया है जो खतरे की घण्टी है। सेतु के 10 से अधिक एक्सपेंशन जॉइंट के गैप की स्थिति चिंताजनक है। लगातार चिट्ठी लिखकर वरीय अधिकारियों को अवगत कराया जाता रहा है ज़ी मीडिया लगातार प्रमुखता से इसे दिखा रही है लेकिन सेतु को दुरुस्त करने को लेकर विभाग की ओर से अब तक कोई पहल नहीं हो सकी है। भागलपुर एनएच के अभियंता ने कई दफा पुल निर्माण निगम को चिट्ठी लिख एक्सपेंशन जॉइंट की जाँच करवाने और दुरुस्त करने को लेकर आग्रह किया है जिलाधिकारी ने भी वरीय अधिकारियों को चिट्ठी लिख अवगत कराया था लेकिन इसपर ध्यान नहीं दिया जा रहा है जबकि इसे प्राथमिकता से दुरुस्त करवाने की जरूरत थी। जलस्तर बढ़ने घटने की स्थिति में सेतु पर असर पड़ा होगा इसकी पूरी संभावना है ऐसे में इसकी जाँच कर दुरुस्त करने की जरूरत थी। इस सेतु से लाखों लोगों को फायदा होता है। पूर्वी बिहार में आवागमन के रूप में मजबूत सेतु के रूप में इसे देखा जाता था लेकिन अब यह कमजोर हुआ है। इस सेतु से रोजाना 30 से 35 हजार वाहन गुजरते हैं। 2016 के बाद सेतु को दुरुस्त करने की मजबूत कवायद नहीं हुई। विक्रमशिला सेतु से जायजा लिया है संवाददाता अश्वनी ने....
Wt - अश्वनी कुमार, ज़ी मीडिया, भागलपुर
Byte - नीतीश कुमार, राहगीर
Byte- डॉ नवल किशोर चौधरी, जिलाधिकारी
0
Report