Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bareilly243003

Bareilly - सपा के पूर्व विधायक सुल्तान वेग पर FIR दर्ज

Feb 05, 2025 14:14:06
Bareilly, Uttar Pradesh

समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व विधायक सुल्तान वेग के खिलाफ शेरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. उनके खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता वीरपाल ने मुकदमा दर्ज करवाया है. सुल्तान वेग का का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो सीएम योगी और महाकुंभ को लेकर विवादित बयान दे रहे है. सुल्तान वेग के खिलाफ शेरगढ़ थाने में बीएनएस की धारा 253,299,223 और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KCKumar Chandan
Oct 25, 2025 11:06:05
0
comment0
Report
SJSubhash Jha
Oct 25, 2025 11:05:50
Supal, Bihar:सुपौल में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, आधा दर्जन अवैध हथियार बरामद, एक गिरफ्तार. सुपौल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है, जिसमें सुपौल पुलिस ने मौके से आधा दर्जन अवैध हथियार बरामद किया है, साथ ही तीन कारतूस और अवैध हथियार बनाने का उपकरण भी बरामद किया गया है. मौके से एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है. इस मामले का खुलासा करते हुए सुपौल SP सरथ आर एस ने बताया कि गुप्त सुचना पर वीरपुर SDPO सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में राघोपुर थानाध्यक्ष और अन्य पुलिस ऑफिसर द्वारा पुलिस बल के साथ राघोपुर थाना क्षेत्र के तुरकाही में गणेश ठाकुर के घर छापेमारी की गई. जिसमें गणेश ठाकुर के घर से एक देशी पिस्टल, पांच देशी कट्टा, तीन कारतूस बरामद किया गया. इसके अलावे हथियार बनाने वाले उपकरण भी बरामद किया गया है. मौके से गृह स्वामी गणेश ठाकुर को गिरफ्तार किया गया है जिससे पूछताछ की जा रही है.
0
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Oct 25, 2025 11:05:23
Ghaziabad, Uttar Pradesh:गाज़ियाबाद में छठ पूजा पर हिंदू रक्षा दल की चेतावनी — “विधर्मी हो सकते हैं सक्रिय”, घाटों पर लगे‘हिंदू पहचान’ का बोर्ड! गाज़ियाबाद में छठ पूजा से पहले हिंदू रक्षा दल ने बड़ा बयान देकर माहौल गरमा दिया है। संगठन ने न सिर्फ़ छठ घाटों के किनारे खरीदारी करने वाले श्रद्धालुओं से हिंदू दुकानदारों से ही सामान लेने की अपील की, बल्कि प्रशासन को भी कड़ी चेतावनी जारी कर दी है। हिंदू रक्षा दल का कहना है कि छठ घाटों के आसपास किसी भी दूसरे धर्म की दुकान नहीं लगने दी जाएगी, ताकि “थूक जिहाद” या “मूत्र जिहाद” जैसी घटनाओं की कोई गुंजाइश न रहे। संगठन ने दावा किया है कि पहले भी ऐसे मामलों में विधर्मी लोगों द्वारा धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया गया है, इसलिए छठ पर्व के मौके पर ऐसे तत्व सक्रिय हो सकते हैं। संगठन ने बताया कि छठ घाटों के आस-पास जो दुकानें लगेंगी, उन पर “हिंदू” लिखा बोर्ड या पोस्टर लगाया जाएगा, ताकि श्रद्धालु स्पष्ट पहचान कर सकें। हिंदू रक्षा दल ने कहा कि यह कदम छठ पर्व की पवित्रता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है, साथ ही प्रशासन को आगाह किया कि अगर गैर-हिंदू दुकानदार घाटों के पास पाए गए, तो विरोध तेज़ होगा। इस चेतावनी के बाद शहर में चर्चा का माहौल गर्म है — एक ओर लोग इसे “धार्मिक सुरक्षा की पहल” बता रहे हैं, तो दूसरी ओर कुछ इसे “सांप्रदायिक भड़काऊ बयान” मान रहे हैं। अब देखना होगा कि प्रशासन छठ पूजा के दौरान इस विवादित अपील पर क्या रुख अपनाता है।
0
comment0
Report
RRRaju Raj
Oct 25, 2025 11:04:41
Aligarh, Uttar Pradesh:रजू आलग परिवार इनपुट मैं मोहम्मद लिखने के मामले में मुकदमा दर्ज की खबर साझा कर रहा हूँ। आठ लोगों के Against नाम दर्ज रिपोर्ट FIR- FIR जिनके खिलाफ हुई है। जी न्यूज की टीम उनके घर पहुंची जहां उनके परिवार वालों के against नाम दर्ज केस किया गया है। अलigarh के भगवानपुर गांव में सभी आरोपियों के घर हैं। सबसे पहले हम अल्लाह बख्श के घर पहुंचे—अल्लाह बख्श घर नहीं था। उसके बेटे ने बताया कि उसे FIR के बारे में पता नहीं है। उसके बाद हम अलीगढ़ गए, हम लोग दूध का काम करते हैं, सुबह काम में फंसे रहते हैं। हमारे अबू ने नहीं लिखा है। इसके बाद हम पहुंचे आरोपी सोनू के घर। सोनू की पत्नी ने बताया कि आज सुबह सोनू शादी में गया है। सोनू ने नहीं लिखा, उसे फंसाया जा रहा है। फिर हम पहुंचे गुल मोहम्मद के घर। इस FIR में गुल मोहम्मद के बेटे हसन और हामिद का नाम भी FIR में दर्ज करवाया गया है। FIR में नाम दर्ज होने को लेकर गुल मोहम्मद के परिवार नाराज है। परिवार वालों का कहना है कि तीनों लोग अलीगढ़ गए हैं खरीदारी के लिए। घर में शादी है, उसकी तैयारी चल रही है। क्यों हम लोग लिखेंगे? हमारे परिवार वालों को फंसाया जा रहा है ताकि हम गांव छोड़ कर चले जाएँ। किसी ने लिखा देखा है क्या? प्रमाण है क्या? जानबूझकर केस में फसाने की साजिश है। फिर हम पहुंचे सुलेमान के घर। सुलेमान भी घर पर नहीं मिले; उनकी पत्नी ने बताया कि सुलेमान मस्जिद गए हैं। सुलेमान बहुत सीधे-सादे इंसान हैं; किसी से कोई मतलब नहीं रखते। पहले गांव में ऐसा नहीं हुआ था। गांव में कुछ दिन पहले हाफिज साहब से झगड़ा हुआ था, उसी के चलते नाम डाल दिया होगा। मौतकीम मौलवी गुल मोहम्मद s/o गुलफाम सुलेमान s/o गुलफाम सोनू s/o बशीर खान अल्लाबक्श s/o अल्लामोहर हसन s/o गुलमोहम्मद हामिद s/o गुलमोहमद युसूफ s/o गफ्फार
0
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Oct 25, 2025 11:04:31
Jamui, Bihar:जमुई: आगामी विधानसभा चुनाव से पहले जमुई पुलिस को फिर एक बार बड़ी कामयाबी हाथ लगी जहां ब्राउन शुगर और स्मैक और नकदी बड़े मात्रा में बरामद की गई है। जमुई जिले के झाझा स्थानीय पुलिस प्रशासन ने शनिवार को एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए नगर क्षेत्र में सक्रिय नशीले पदार्थ व अवैध शराब कारोबार का खुलासा किया है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में पुलिस ने दो सगे भाइयों को गिरफ्तार कर उनके घर से विदेशी शराब, स्मैक (समेक), ब्राउन शुगर और भारी मात्रा में नकदी बरामद की है। थाने परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि छोटी चांदवारी बस स्टैंड इलाके में दो भाई शराब और ब्राउन शुगर की सप्लाई का धंधा करते हैं। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर देर रात छापेमारी अभियान चलाया गया। इस छापेमारी में एफएसटी टीम के मजिस्ट्रेट रोहित यादव, झाझा थानाध्यक्ष संजय कुमार, मलयपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार, पुअनि दीपक कुमार, धर्मेंद्र सिंह तथा डीआईयू टीम शामिल रही। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर बबलू शर्मा और उसके भाई श्रवण कुमार उर्फ डब्लू को गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर घर की तलाशी ली गई。 छापेमारी में बरामदगी पुलिस ने मौके से निम्नलिखित सामान बरामद किया— विभिन्न ब्रांड की 1.830 लीटर विदेशी शराब 65 पुड़िया स्मैक/ब्राउन शुगर 14 ग्राम ब्राउन शुगर (प्लास्टिक पैक) ₹1,56,995 नगद एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि प्रारम्भिक जांच में यह बात सामने आई है कि दोनों आरोपी लंबे समय से नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री में शामिल हैं और इनके तार बाहरी नेटवर्क से जुड़े होने की संभावना है। दोनों भाइयों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट व बिहार मद्य निषेध कानून के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में छापेमारी अभियान जारी रखे हुए है। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई की सराहना की है। पुलिस ने स्पष्ट कहा है कि नशे के अवैध कारोबार में शामिल किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।
0
comment0
Report
GLGautam Lenin
Oct 25, 2025 11:04:13
Lohardaga, Jharkhand:लोहरदगा- लोहरदगा डीसी डाॅ ताराचंद ने जिला मुख्यालय स्थित सभा कक्ष में मासिक मीडिया संवाद किया। इस मौके पर डीसी डॉक्टर ताराचंद ने कहा कि लोहरदगा जिला में अंधविश्वास और बाल विवाह के मामले समाजिक पहल पर कार्य करने की आवश्यकता है। डीसी ने कहा कि डायन बिसाही जैसे अंधविश्वास के चक्कर में ऐसी घटनाएं हो रही है जिसे रोकने के लिए हमें समाजिक रूप से पहल करने की आवश्यकता है। डीसी ने जिले में हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर सख्ती बरतने की बात कही। बाइक चालक को लिमिट स्पीड में हेलमेट पहनकर वाहन चलाने की बात कही। वही बड़े वाहनों को 40 किलोमीटर प्रतिघंटा से ज्यादा तेज वाहन नहीं चलाने का निर्देश भी दिया। साथ ही नियम के विरुद्ध कार्य करने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया।
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Oct 25, 2025 11:03:35
Chittorgarh, Rajasthan:भदेसर में पैंथर ने बछड़े को हमला कर मौत दे दी, गांव के तुलसीराम माली के घर में बंधे गाय के बछड़े पर हमला के खबर के साथ सूचना मिली। सुबह जब ग्रामीणों ने यह नजारा देखा तो पूरे इलाके में दहशत फैल गई। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आसपास के क्षेत्र में जांच शुरू की। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कन्नौज पंचायत क्षेत्र में नर और मादा पैंथर के साथ दो शावक भी दिखाई दे रहे हैं। यह परिवार अक्सर गांव के पास बने कचरा केंद्र के आसपास आता है। खाने-पानी की तलाश में यह पैंथर रात के समय आबादी की ओर बढ़ रहे हैं। विभाग ने ग्रामीणों से रात में सतर्क रहने और मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर रखने की अपील की है。
0
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Oct 25, 2025 11:03:21
Udaipur, Rajasthan:उदयपुर के सायरा थाना क्षेत्र में पुलिस पर पथराव और तोड़फोड़ मामले में गिरफ्तार 29 आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया। आरोपियों मे भारत आदिवासी पार्टी से कुंभलगढ़ विधानसभा से विधायक प्रत्याशी भी शामिल थे। सभी आरोपियों को कोर्ट ने न्यायिक अभिरक्षा में भेजा दिया हे। डीएसपी सूर्यवीर सिंह ने बताया कि 23 अक्टूबर को सुबह कार से टक्कर लगने पर बाइक सवार युवक की मौत हुई थी। इसके बाद तकरीबन 8 घंटे तक ग्रामीणों ने हाईवे को जाम किया। पुलिस ने काफी देर तक समझाइश की, लेकिन आक्रोशित ग्रामीण नहीं माने। पुलिस ने जब ग्रामीणों को हाईवे से उठाया तो उन्होंने पत्थर बाजी शुरू कर दी। पत्थरबाजी में 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए और कई सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त हुए। पुलिस ने आंसू गैस छोड़े और हवाई फायरिंग कर भीड़ को काबू किया। मामले में 29 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। उन्होंने बताया कि मामले में दो मुख्य आरोपी भारत आदिवासी पार्टी से जुड़े हैं। परिजन खुद कह रहे थे कि हम शव उठाना चाह रहे थे लेकिन नेता आ गए और कहने लगे कि मुआवजा दिलाएंगे。
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Oct 25, 2025 11:03:04
Chittorgarh, Rajasthan:चित्तौड़गढ़ जिले के भदेसर कस्बे में देर रात पैंथर के हमले से सनसनी फैल गई। गांव के तुलसीराम माली के घर में बंधे गाय के बछड़े पर पैंथर ने हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। सुबह जब ग्रामीणों ने यह नजारा देखा तो पूरे इलाके में दहशत फैल गई। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आसपास के क्षेत्र में जांच शुरू की। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कन्नौज पंचायत क्षेत्र में नर और मादा पैंथर के साथ दो शावक भी दिखाई दे रहे हैं। यह परिवार अक्सर गांव के पास बने कचरा केंद्र के आसपास आता है। खाने-पानी की तलाश में यह पैंथर रात के समय आबादी की ओर बढ़ रहे हैं। विभाग ने ग्रामीणों से रात में सतर्क रहने और मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर रखने की अपील की है。
0
comment0
Report
KMKuldeep Malwar
Oct 25, 2025 11:02:51
Bagheri Kalan, Rajasthan:खबर - TV KHABER जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा तिजारा- रिपोर्टर - कुलदीप मावर (8432754602) लोकेशन-चोपानकी(खैरथल) Twitter:@kuldeepmaw75614@Bhiwadipolice एक्सक्लूसिव बिग स्टोरी भिवाड़ी के चोपानकी थाना अंतर्गत पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम बूथ को तोड़ने की वारदात आई सामने, अनुमानित करीब 27 लाख 66 रुपए ले जाने की सूचना, मौके पर FSL की टीम और चोपानकी थाना पुलिस कर रही है जांच, पुलिस के मुताबिक लगभग 4 से 5 अज्ञात चोर, गैस कटर से पहले काटा ताला, एटीएम मशीन में लगी पैसे से भरी ट्रे को लेकर चले गए अज्ञात चोर, एटीएम कटिंग होने से इलाके में उठे पुलिस गश्त पर सवाल, चोपानकी के चेडा चौक पर स्थित है पंजाब नेशनल का एटीम बूथ, पुलिस कर रही है अज्ञात चोरों की तलाश। बाइट. नाथूराम मीना थानाधिकारी
0
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Oct 25, 2025 11:02:26
Udaipur, Rajasthan:उदयपुर के सायरा थाना क्षेत्र में पुलिस पर पथराव और तोड़फोड़ मामले में गिरफ्तार 29 आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया। आरोपियों मे भारत आदिवासी पार्टी से कुंभलगढ़ विधानसभा से विधायक प्रत्याशी भी शामिल थे। सभी आरोपियों को कोर्ट ने न्यायिक अभिरक्षा में भेजा दिया हे। डीएसपी सूर्यवीर सिंह ने बताया कि 23 अक्टूबर को सुबह कार से टक्कर लगने पर बाइक सवार युवक की मौत हुई थी। इसके बाद तकरीबन 8 घंटे तक ग्रामीणों ने हाईवे को जाम किया। पुलिस ने काफी देर तक समझाइश की, लेकिन आक्रोशित ग्रामीण नहीं माने। पुलिस ने जब ग्रामीणों को हाईवे से उठाया तो उन्होंने पत्थर बाजी शुरू कर दी। पत्थरबाजी में 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए और कई सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त हुए। पुलिस ने आंसू गैस छोड़े और हवाई फायरिंग कर भीड़ को काबू किया। मामले में 29 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। उन्होंने बताया कि मामले में दो मुख्य आरोपी भारत आदिवासी पार्टी से जुड़े हैं। परिजन खुद कह रहे थे कि हम शव उठाना चाह रहे थे लेकिन नेता आ गए और कहने लगे कि मुआवजा दिलाएंगे。
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Oct 25, 2025 11:02:11
Sikar, Rajasthan:सीकर फतेहपुर में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान का हुआ आयोजन उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कांग्रेस पर तंज कसा सीकर के फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा का आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान का समारोह सूर्य मंडल परिसर में किया गया, भाजपा नेता श्रवण चौधरी जिलाध्यक्ष मनोज बाटड ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ सहित भाजपा नेता शामिल हुए। दोनों नेताओं ने आत्मनिर्भर भारत की अवधारणा पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का लक्ष्य केवल आर्थिक सशक्तिकरण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह गांव, किसान, नौजवान और महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक सतत अभियान है।सभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस के सुशील कुमार शिन्दे ने कहा कि घोटाले करते जो जनता भूल जाती है जो सेवा करता है उसे शाबाशी जो सेवा नहीं करता उसके कान मरोडो लक्ष्मी नारायण भगवान का लगवाया जयकारा: जब कांग्रेस से आपके बीच वोट मांगने आए तो उनसे पूछे कि तुम्हारे लोगो ने घोटाले किये मोदी जी ने दीपावली से पहले सभी दैनिक वस्तुओं को सस्ता किया कपड़े चश्मा चप्पल कार को सस्ता किया राजीव गांधी कहता था कि मैं 1 लेता हूं और 15 पैसा जनता की जब में जाता है पर मोदी जी ने आप इन सभी को बंद कर दिया पूरा का पूरा रुपया जनता के खातों में जाता हैं: पेल्हे सभी सशत्र विदेश से खरीद ते थे पर अब भारत में बनने लगे हैं अशोक गहलोत कहते हैं शासन व्यवस्था ठीक नहीं हमारे समय में जरूर ठीक है आपका समय में तो आप लोग अपने-अपने विधायकों को लेकर होटल में बैठ गए थेउप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा ने अपने उद्बोधन में कहा कि भाजपा सरकार हर गरीब, किसान और मजदूर तक विकास की किरण पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि राजस्थान की भाजपा सरकार केंद्र की योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। वहीं, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने पार्टी संगठन की मजबूती पर जोर देते हुए कार्यकर्ताओं से आने वाले चुनावों में एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया।कार्यक्रम में स्थानीय भाजपा नेता श्रवण चौधरी ने सभी अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ और शॉल ओढ़ाकर किया। उन्होंने कहा कि फतेहपुर विधानसभा संगठनात्मक दृष्टि से मजबूत है और यहां के कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ हैं। इस अवसर पर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आए सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आत्मनिर्भर भारत संकल्प को आगे बढ़ाने की शपथ ली। पूरे आयोजन के दौरान उत्साह और देशभक्ति का अद्भुत माहौल रहा, जिसमें स्थानीय युवा वर्ग ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।इस दौरान देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भडाणा अल्पसंख्यक आयोग के राष्ट्रीय सलाहकार राजिक फ्रासीवाला भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज बाटड भाजपा नेता फतेहपुर से श्रवण चौधरी सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व और प्रदेश नेतृत्व हमेशा हमारे देश को प्रथम मानकर और देश के हित में काम करते हैं। देश की सेवा 140 करोड़ लोगों को अपना परिवार मानते हुए और उसको आत्मनिर्भर बनाने के लिए हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकल्प लिया है और इस संकल्प को पूरा करने के लिए हर हमारा कार्यकर्ता इस संकल्प को आगे बढ़ा रहे हैं। आत्मनिर्भर भारत जिसमें हमारा स्वदेशी अपनाओ और हमारे हिंदुस्तान की बनी हुई चीजों का हम उपयोग करें। हर डिस्ट्रिक्ट में हमारे प्रोडक्ट्स बने उनको राष्ट्रीय और इंटरनेशनल पहचान बनाने का काम करें और विदेशों में निर्यात करने का काम करें। यह संकल्प के साथ आज भारतीय जनता पार्टी के द्वारा फतेहपुर विधानसभा में आत्मनिर्भर भारत संकल्प का यह कार्यक्रम था। इसमें माननीय हमारे हमारे प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और हमारे देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष और सभी पदाधिकारी, सभी जनप्रतिनिधि और पार्टी के द्वतुल्य कार्यकर्ता आए थे और एक संकल्प के साथ यह संकल्प लेकर यहां से गए। लोकल फ़ॉर की बात को लेकर बैरवा ने कहा कि यहां की अलग अलग पहचान है। मैंने सुना है कि यहां पर जैसे लक्ष्मणगढ़ है, उसमें लाख का और अपने चूड़ियों का काम बहुत अच्छा होता है और फतेहपुर में लुगड़ी का काम बहुत अच्छा होता है। तो इस तरह से हर जगह हमारे इस राजस्थान प्रदेश में हर जिले में कहीं न कहीं एक अच्छा प्रोडक्ट होता है। उस प्रोडक्ट को हम काम में लें और उसकी पहचान हम नेशनल लेवल पर बनाने का काम करें। यह हमारे भारतीय जनता पार्टी की सरकार का और भारतीय जनता पार्टी का विजन है। ग्रामीण क्षेत्र में रोडवेज की सुफलाई-उपलब्धि एक भी नहीं चली। देखिए जिस तरह से मैं रोडवेज की बात करूं, जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी, जब रोडवेज बसें एक भी नहीं खरीदी गई पाँच साल में। लेकिन अभी हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल जी शर्मा के द्वारा 800 से अधिक हमारे बसें नई आई और जो हमारा रोडवेज बाड़ा जिस घाटे में चलता था, today साढ़े पांच करोड़ रुपए पर डे की एक्स्ट्रा इनकम हो रही है। यह एक विजन के साथ चलाई हमने चार सौ किलोमीटर एक गाड़ी को, चार सौ मीटर से कम नहीं चलाई। वही गाड़ी, वही ड्राइवर। लेकिन उससे पहले पचास, पचास किलोमीटर चलती थी और वह गाड़ियां खड़ी रहती थी। लेकिन आज जब छह हज़ार बसें थीं, आज बत्तीस सौ बसें होने के बाद भी साढ़े पांच करोड़ रुपए पर डे की एक्स्ट्रा इनकम हो रही है। इसलिए मैं मानता हूं कि हमारी भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार और हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री जी का जो विजन है विकसित भारत का निश्चित रूप से पूरा होगा जिस तरीके से वह एक नई बस थी जिसकी फिटनेस करने के बाद में उसने जाकर गाड़ी की मॉडिफाई करवाते हैं तो हम ऐसी बसों को रोक के हर बसों को एक अभियान के रूप में काम कर रहे हैं कि इस तरह की अगर फिटनेस कराने के बाद में जाकर कहीं मॉडिफाई कराते हैं तो ऐसे मॉडिफाई करने वालों को भी उनका रजिस्ट्रेशन है कि नहीं, यह भी अभियान चला रखे हैं और ऐसी गाड़ियों को भी हमने बंद किया है। और ऐसे जो फर्में हैं, जो बना रही है उन फर्मों का भी रजिस्ट्रेशन चेक करते है देखिए हमने स्थानीय उत्पादकों को भी प्रेरित किया है। उद्योगों को भी प्रेरित किया है कि वह भी ऐसी वस्तुएं तैयार करें जो कीमत में भी कंपटीशन में ठीक हो और जो दैनिक उपयोग में आए उसमें दुनिया में कहीं भी बन रही हो उससे श्रेष्ठ हम-हमारा यहां का उद्यमी बनाकर के दें। एक विकल्प मिलना चाहिए। व्यक्ति को विकल्प मिलेगा तो व्यक्ति के मन में भाव पैदा कर रहे हैं हम। जागृति पैदा करने का काम कर रहे हैं ताकि वह आम खरीददार जो है वह स्थानीय उत्पादक उत्पाद ही खरीदे तो देश का पैसा देश में रहेगा। देश का धन विकास में काम आएगा और कल के भारत का भविष्य सुरक्षित रहेगा। हमारे नौजवान अपने पैरों पर खड़े रहेंगे। उनको बाहर की ओर देखना नहीं पड़ेगा। दुनिया का कोई देश आर्थिक दृष्टि से हमको तंग नहीं कर पाएगा। देखिए, मैं आपको एक बात बताना चाहूंगा कि भाई भाई आपस में प्रेम भी बहुत होता है लेकिन जहां धन की बात आती है, पैसे का हिसाब किताब का मामला आता है, उसमें हर कोई अपना हित देखना चाहता है तो दुनिया भी देखती है, दूसरे देश भी देखते हैं तो हमको अपने देश की चिंता करनी है। हमें आत्मनिर्भर बनना है जीएसटी स्लैब कम होने पर राठौड़ ने कहा कि देखिए रसोई का सामान उसमें जीएसटी जीरो कर दिया। जो पहले ज्यादा होता था, उसमें हर चीज में किसी में 28 प्रतिशत थी, उसको 12 पर ले आए। किसी में 18 पर थी, 12 पर ले आए। किसी में 12 प्रतिशत जीएसटी थी, उसको जीरो कर दिया। किसी को 5 कर दिया। यानी कम करने का काम किया। वो उदाहरण आप देख सकते हो कि अभी राजस्थान-राजस्थान में दीपावली से एक दिन पहले चालीस हजार कारें बिकी। रिकॉर्ड बन गया। मतलब कम बात नहीं है। ये हुआ है और आप भी कभी खरीदने में जाएंगे तो आपको पता चलेगा कैमरे सस्ते हो गए। ... चुनाव को लेकर कहा कि हमारी पूरी तैयारी है। हम जीत रहे हैं। हम पूरा जीत रहे हैं चुनाव और हमारा जो उम्मीदवार है ना, ऐसा उम्मीदवार मैदान में आया है कि जनता ने उसको इतना पसंद किया है। उसके दौरे जो हो रहे हैं, जिस ढंग से कांग्रेस की हालत खराब हो गई है। मैं तो आश्चर्य व्यक्त कर दूंगा कि कांग्रेस के जो उम्मीदवार है, उसने अपनी पत्नी का फॉर्म भी सही नहीं भरा। उसका भी रिजेक्ट हो गया। ओर हम किसी को भी बागी नही रहने देंगे बाइट प्रेमचंद बैरवा उप मुख्यमंत्री बाइट मदन सिंह राठौड़ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
0
comment0
Report
Oct 25, 2025 11:02:11
Madhubani, Bihar:CHHATH,MADHUBANI BINDU BHUSHAN आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर मधुबनी सहित नेपाल सीमावर्ती इलाकों में जमकर तैयारी की जा रही है। जयनगर प्रखंड के देवधा पंचायत के नुनिया चौक स्थित तालाब में छठ पूजा युवा सेवा समिति के द्वारा श्रद्धा और भव्यता के साथ घाट की सजावट एवं निर्माण कार्य कराया जा रहा है।तालाब के बीचोंबीच छठ मईया की प्रतिमा स्थापित करने के लिए आकर्षक पंडाल का निर्माण किया गया है।समिति के अध्यक्ष सुनिल महतो उमेश सहनी बजरंगी झा नंदी महतो दिवेश दास ललित शंभु ने बताया कि इस वर्ष घाट को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए विशेष लाइटिंग और सजावट की व्यवस्था की जा रही है।घाट के चारों ओर रंग-बिरंगे झालर बल्ब , फूलों की सजावट और रंगीन लाइटें लगाई जा रही हैं
0
comment0
Report
Ashish RathoreAshish Rathore
Oct 25, 2025 11:01:59
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Oct 25, 2025 11:01:43
Dungarpur, Rajasthan:डूंगरपुर जिले के चौरासी थाना क्षेत्र के भीलवा पंचेला गांव में दिवाली पर परिवार के लोगो से मिलकर लौट रहे एक बुजुर्ग की चाकू घोंपकर हत्या के मामले में तीसरे दिन शव का पोस्टमार्टम हो पाया। पुलिस की समझाइश व एक आरोपी को डिटेन किए जाने के बाद परिजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुए। पुलिस ने शव परिजनों को सौंपकर मामले की जांच शुरू कर दी है। डूंगरपुर जिले के थानाधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि गोविंद पुत्र हरिश्चंद्र भणात निवासी भीलवा पंचेला की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। इसमें बताया की 22 अक्टूबर को दिवाली के त्यौहार को लेकर वे गांव में ही अपने परिवार के लोगो से मिलने के लिए गए थे। देर शाम के समय वह ओर बड़े दादा जीवा पुत्र पूंजा भणात दोनों वापस घर जाने के लिए निकले। विजयपाल के घर के पास खड़ी बाइक पर बैठकर दोनों जाने के लिए निकले। उसी समय भीलवा पंचेला की तरफ से एक बाइक पर अनिल पुत्र गटू कोटेड अपने 2 अन्य साथियों के साथ वहां आया। उसके बड़े दादा को बाइक से नीचे उतारा ओर उन्हें पकड़कर चाकू घोंप दिया। जिससे वे लहूलुहान होकर नीचे गिर गए। हमले के बाद तीनों बदमाश मौके से भाग गए। गंभीर रूप से घायल ओर लहूलुहान बड़े दादा जीवा को डूंगरपुर अस्पताल लेकर आए। डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर चौरासी थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया। वही परिजन हत्यारों को गिरफ्तार करने ओर तब तक पोस्टमार्टम नहीं करवाने की मांग पर अड गए। वही पुलिस लोगो से समझाइश करती रही। आज तीसरे दिन परिजनों की रिपोर्ट पर हत्या का केस दर्ज कर पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाया। वही शव परिजनो को सुपुर्द कर दिया है। फिलहाल पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है। वही एक आरोपी को पुलिस ने डिटेन किया है.
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top