Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bareilly243003

बरेली-एडीजी और कप्तान ने फोर्स संग की फुट पेट्रोलिंग ! शहरभर में चला चेकिंग अभियान

Jan 01, 2025 06:00:58
Bareilly, Uttar Pradesh

अपर पुलिस महानिदेशक, बरेली जोन, बरेली एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बरेली द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत बरेली जंक्शन रेलवे स्टेशन से चौकी चौराहा तक चैकिंग एवं पैदल गश्त की गई। यह गश्त 31 दिसंबर 2024 के आयोजनों को सुरक्षित और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने हेतु आयोजित की गई। इस दौरान रेलवे स्टेशन, भीडभाड़ वाले इलाकों, सार्वजनिक स्थलों एवं आसपास के क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतते हुए संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों एवं वस्तुओं की जांच की गई। 

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
TSTHANESHWAR SAHU
Oct 16, 2025 14:09:24
Gariyaband, Chhattisgarh:स्थान गरियाबंद एंकर गरियाबंद के मैनपुर में आज हाथी प्रभावित इलाके के ग्रामीण, प्रभावित किसान और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में उचित मुआवजा और क्षेत्र को हाथी विहीन करने के साथ 10 सूत्रीय मांग को लेकर जंगी प्रदर्शन हुआ. लगभग 30 गांव के 2 हजार से भी ज्यादा महिला पुरुष पहले मैनपुर दुर्गा मंच के सामने एकत्रित हुए फिर वन कार्यालय के घेराव के लिए रैली के शक्ल में निकले. लेकिन तैनात भारी पुलिस बल ने ग्रामीणों को प्रवेश द्वार के सामने रोक दिया. पुलिस बल और प्रदर्शन कारियो के बीच भारी झूमा झटकी हुआ. अंत में वन परिसर के बाहर आए वन अफसरों से ग्रामीण बात चित को तैयार हुए. चर्चा में अफसर हाथी प्रभावित इलाके में सुरक्षा के अलावा हाथियों के विचरण के पर्याप्त इंतजामात करने की दलील देकर हाथियों के विचरण इलाके को सीमित करने के अलावा प्रभावित ग्रामीणों के लिए रोजगार सृजन की दलील देते रहे पर ग्रामीण मृतक परिवार को 50 लाख के अलावा वर्तमान दर पर फसल का आंकलन कर प्रति एकड़ 75 हजार रुपए की मांग पर अड़े हुए हैं. 15 दिवस में उनकी मांगें नहीं मानी गई तो ग्राम स्तर पर विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी देकर आज के प्रदर्शन को समाप्त किया. बाइट 1 संजय नेताम, जिला पंचायत सदस्य दाढ़ी वाला बाइट 2 लोकेश्वरी नेताम, महिला आदिवासी नेतृ बाइट 3 वरुण जैन, उपनिदेशक उदंति सीता नदी अभ्यारण ग्रे कलर के टी शर्ट पहने हुए
0
comment0
Report
APANOOP PRATAP SINGH
Oct 16, 2025 14:05:57
Ambad, Maharashtra:अम्बेडकरनगर में तीन माह पहले दफनाई गयी महिला की कब्र आज मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में पुलिस ने खुदवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, मामला टांडा कोतवाली क्षेत्र के बिहरोजपुर गांव का है, मृतका का नाम नाजरीन था, उसका मायका शाहगंज, जौनपुर में है, आरोप है कि शादी के बाद ससुराल पक्ष दहेज के लिए उसे लगातार प्रताड़ित करता था, तीन महीने पहले नाजरीन की मौत हो गई, लेकिन मायके वालों को इसकी कोई सूचना नहीं दी गई, और उसके शव को दफना दिया गया, मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया कि नाजरीन की हत्या के बाद ससुराल वालों ने मामले को छुपाने के लिए जल्दबाज़ी में उसे दफ़ना दिया, परिजन न्याय की गुहार लेकर थाने और पुलिस अधिकारियों तक पहुंचे लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं हुआ, थक हार कर मृतका के परिजन अदालत की शरण मे पहुँचे, तो कोर्ट ने हत्या का मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया, लेकिन आदेश के बाद भी कार्रवाई में देरी होती रही और 30 दिन तक पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया, इसके बाद परिजन पुनः न्यायालय पहुँचे तो कोर्ट ने टांडा थाना प्रभारी को तलब किया, तब जाकर मुकदमा दर्ज किया गया, कब्र खुदवाने के लिए नामित मजिस्ट्रेट अमरीश कुमार सिंह ने डीएम के निर्देश पर आज कब्र खुदवाकर शव को बाहर निकाला गया। अब पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवाकर आगे की कार्रवाई करेगी.
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Oct 16, 2025 14:05:38
Aligarh, Uttar Pradesh:अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में दीपोत्सव मनाने की अनुमति के लिए हिंदू छात्र नेता ने प्रॉक्टर को पत्र दिया। एएमयू के छात्र अखिल कौशल ने विश्वविद्यालय के NRC क्लब में दीपोत्सव (दीपावली) मनाने के लिए प्रॉक्टर को पत्र भेजा है। पत्र में उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम विद्यार्थियों को जोड़ने और भारतीय त्योहारों की परंपरा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया जाएगा। पत्र मिलने के बाद एएमयू इंतजामिया ने अखिल कौशल को मिलने के लिए बुलाया, साथ में सीओ सर्वन सिंह भी मौजूद रहे। काफी देर तक बैठक चली। प्रॉक्टर वसीम अली का कहना है कि 17 अक्टूबर को एएमयू संस्थापक सर सैयद अहमद खान की जयंती है और काफी संख्या में छात्र-Old स्टूडेंट टीचर रहते हैं; खाने-पीने का एक बड़ा आयोजन होता है। अगले दिन NRSC क्लब की 18 अक्टूबर को दिवाली के लिए साफ-सफाई नहीं हो पाएगी, इसलिए हमने कहा है कि 19 को इसे मना लें।
0
comment0
Report
MGMohd Gufran
Oct 16, 2025 14:05:12
Prayagraj, Uttar Pradesh:प्रयागराज पहुंची पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की जमकर की प्रशंसा, उमा भारती ने कहा कि योगी लोहे का बना व्यक्ति है उन्होंने यूपी की कानून व्यवस्था को दुरुस्त किया। प्रयागराज पहुंची मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने यूपी के सीएम योगी के कार्यों की जमकर तारीफ की है। उमा भारती ने कहा है कि योगी जी लोहे के बने व्यक्ति हैं, उन्होंने उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को दुरुस्त किया है। लोग निश्चय और निर्भय होकर रह रहें हैं। उमा भारती ने कहा कि 2017 में जब योगी को मुख्यमंत्री बनाया गया था, तो मुझे सबसे ज्यादा खुशी हुई थी, तभी हमने कह दिया था यह व्यक्ति प्रदेश को लंबे समय के लिए बहुत आगे लेकर जाएगा। वहीं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के स्वदेशी को लेकर दिए गए बयान पर उमा भारती ने पलटवार किया। उमा भारती ने कहा कि स्वदेशी क्या होता है ये परिवारवादी लोग नहीं समझेंगे, जो परिवारवादी लोग होते हैं उन्हें सिर्फ चुनाव दिखता है कि कहीं इनका वर्चस्व न खत्म हो जाए। उमा भारती ने सवाल किया कि स्वदेशी पर डॉक्टर राम मनोहर लोहिया का एटीट्यूड क्या था। उमा भारती ने कहा कि स्वदेशी पर सवाल उठाकर तो यह अपनी ही पार्टी के संस्थापक की विचारधारा का अपमान कर रहें हैं। वहीं नरेंद्र मोदी के कितने साल तक प्रधानमंत्री रहने के सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि हम तो चाहते हैं कि 370 हो गया, राम मंदिर उद्घाटन हो गया और यूनिफॉर्म सिविल कोड आ जाए। वन नेशन वन इलेक्शन गंगा जी के एक घूंट पानी पीकर ही तर्पण हो मोदी जी की मन यह वह चाहती हैं। तभी दस बीस साल बाद हम मान लेंगे कि मोदी जी को रिटायर होना चाहिए। उमा भारती ने कहा कि 75 साल की उम्र में रिटायरमेंट को लेकर कहा यह मोदी जी ने कभी नहीं कहा, कभी किसी ने भी 75 साल का कोई क्राइटेरिया नहीं एनाउंस किया। उमा भारती ने कहा कि नेपाल में आंदोलन 27 साल के युवा ने किया और वहां की बागडोर जिसको सौंपी गई वह सभी जानते हैं। इसी तरह युवा कभी कोई लालसा नहीं रखता है, बल्कि देश का कल्याण चाहता है, मेरे देश के युवा भी कोई लालसा नहीं रखते हैं, बल्कि वह मोदी जी की अगुवाई में ही देश का कल्याण चाहता है। वहीं ट्रंप को लेकर उमा भारती ने कहा कि वह उन्हें तब से जानती हैं जब टीवी शो किया करते थे। लेकिन उन्होंने कभी यह नहीं सोचा था कि यह मशखरा आदमी कभी अमेरिका का राष्ट्रपति बनेगा। उन्होंने भारतीय फिल्मों में कॉमेडियन का रोल करने वाले महमूद की तरह ट्रंप भी मशखरा था। उमा भारती ने कहा कि अमेरिका की पॉलिसी को सीरियस लिया जा सकता है, लेकिन मौजूदा राष्ट्रपति को कितना सीरियस लिया जाए यह उनके परिवार के लोग भी नहीं बता सकते हैं। वहीं राहुल गांधी और ट्रंप की तुलना के सवाल पर उमा भारती ने कहा दोनों में उम्र का अंतर है। लेकिन वह तो राष्ट्रपति बन गए लेकिन ये तो मोदी जी की वजह से वह भी नहीं बन पा रहें हैं। वहीं संत प्रेमानंद को लेकर उमा भारती ने कहा कि वह तो बच्चों की तरह सरल हैं। संतो को कभी राजनैतिक दृष्टि से नहीं देखना चाहिए, संत राजनीति से परे होते हैं। उमा भारती ने कहा कि बाकी के संतो और प्रेमानंद महराज में अंतर है। क्योंकि बाकी संत समाज की क्रूतियो के चलते आक्रामक हो गए थे, लेकिन प्रेमानंद बच्चों की तरह बेहद सरल हैं। उमा भारती ने कहा कि प्रेमानंद महराज मधुरता का अवतार हैं।
0
comment0
Report
NSNeha Sharma
Oct 16, 2025 14:04:46
Jaipur, Rajasthan:मंत्री हीरालाल नागर ने देर रात झाड़ आमली में स्कूल भवन की छत के हालात की जांच की। ग्रामीणों ने घटिया निर्माण की शिकायत की थी। निरीक्षण के बाद पाया गया कि छत को सीमेंट की जगह मिट्टी और बजरी की जगह क्रेशर डस्ट का प्रयोग हुआ था; पुरानी छत पर ही पिलर लगाकर आगे का निर्माण शुरू कर दिया गया था। मंत्री ने निर्माण सामग्री का samples लेकर पीडब्ल्यूडी में जांच के लिए भेज दिए और छत को तोड़कर पुनर्निर्माण कराने के निर्देश दिए। कहा गया कि बच्चों का भविष्य देश का भविष्य है और गुणवत्ता ही प्राथमिकता है; भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस के साथ निगरानी की जाएगी, और जहाँ घटिया निर्माण मिला वहां कार्रवाई होगी तथा ठेकेदार कंपनी को ब्लैकलिस्ट किया जाएगा।
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Oct 16, 2025 14:04:36
Jaipur, Rajasthan:दीपावली नजदीक है, लेकिन पुराने जयपुर का सबसे व्यस्त कपड़ा बाजार पुरोहितजी का कटला इस त्योहार पर भी सुरक्षा के नाम पर आश्वस्त नहीं है। करीब 600 दुकानों और बेहद संकरी गलियों वाले इस मार्केट में आग लगने का खतरा हमेशा बना रहता है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत इस बाजार में हाई-टेक फायर फाइटिंग सिस्टम लगाया गया था। घाटगेट फायर स्टेशन से जोड़ी गई करीब 5 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन और 2.5 लाख लीटर पानी की क्षमता वाला टैंक बनाकर सिस्टम तैयार किया गया। मकसद था भीड़भाड़ वाले इस इलाके में किसी भी आगजनी की स्थिति में तुरंत राहत पहुंचाना। लेकिन आज यह पूरा सिस्टम धूल फांक रहा है। दीपावली की रौनक के बीच ‘अदृश्य खतरा’ पिंकसिटी के बाजार दीपावली की चकाचौंध में सजा है। झालरों से रोशन गलियां और भीड़भाड़ भरे रास्ते देखने में उत्सव जैसे लगते हैं। लेकिन इन रौशनियों के पीछे एक अदृश्य खतरा पल रहा है। चारदीवारी का सबसे बड़ा पुरोहितजी का कटला बाजार सुरक्षा नहीं, ‘लापरवाही की आग’ में झुलस रहा है। यहां कपड़ों से लेकर प्लास्टिक तक का थोक कारोबार होता है। आग लगने की स्थिति में दमकल की गाड़ियां अंदर तक पहुंच ही नहीं सकतीं। इन्हीं खतरों को देखते हुए स्मार्ट सिटी मिशन के तहत करीब 4 करोड़ रुपए की लागत से फायर फाइटिंग सिस्टम लगाया गया था। इसके बाद इसे जयपुर नगर निगम हेरिटेज को 2023 में सुपुर्द कर दिया गया। लेकिन उसके बाद कोई सुध लेने वाला नही है। सिस्टम लगा, पर कभी चला नहीं जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने यह सिस्टम लगाकर नगर निगम फायर शाखा को सौंप दिया। लेकिन अब स्थिति यह है कि पाइपलाइन सूखी पड़ी हैं, नोजल जंग खा चुके हैं, और कई जगह तो हाइड्रेंट बॉक्स तक गायब हैं। व्यापारियों का कहना है । सिस्टम तो लगा जरूर, लेकिन शायद केवल फोटो सेशन के लिए। मॉकड्रिल तक नहीं हुई। ‘हम तैयार हैं’ कहकर चैन से बैठा प्रशासन। त्योहारों और शादी के सीजन में यहां इतनी भीड़ होती है कि पैर रखने की जगह नहीं बचती। तीन संकरे रास्तों, सैकड़ों दुकानों और ठेलों-ई-रिक्शों के कारण हर समय मिनी ट्रैफिक जाम रहता है। व्यापारियों का कहना है सूरत के कपड़ा बाजार में लगी आग ने दर्जनों जिंदगियां निगल लीं। लेकिन जयपुर का प्रशासन आज भी ‘हम तैयार हैं’ कहकर चैन से बैठा है। स्मार्ट सिटी, पर स्मार्ट मैनेजमेंट गायब विडंबना यह है कि यह पूरा इलाका स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत आता है। सिस्टम लगाया गया, लेकिन ना उसका ट्रायल हुआ, ना रखरखाव का बजट तय हुआ। अब यह ‘स्मार्ट इंस्टॉलेशन’ जंग और धूल में तब्दील हो चुका है। दीपावली पर खरीदारी बढ़ने के साथ जोखिम भी कई गुना बढ़ गया है। कपड़ा, प्लास्टिक और होजरी की दुकानों से भरे इस बाजार में जरा सी चिंगारी भी पूरे इलाके को लपटों में बदल सकती है। फिलहाल यहां ना दमकल की एंट्री का रास्ता है, ना वैकल्पिक निकासी मार्ग।
0
comment0
Report
APAvaj PANCHAL
Oct 16, 2025 14:04:10
Jaipur, Rajasthan:एवज पांचाल जयपुर मुहाना में 570 लीटर संदिग्ध खाद्य तेल सीज, शुद्ध आहार अभियान के तहत कार्रवाई। जयपुर द्वितीय क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा टीम की बड़ी कार्रवाई। दीपावली पर विशेष अभियान के तहत मुहाना में निरीक्षण। शाही सिक्का और क्रेन मार्का रिफाइंड मूंगफली तेल के नमूने जांच को भेजे। रिपोर्ट आने तक किया गया 570 लीटर तेल सीज, नियमों की अवहेलना पर फर्म्स को नोटिस जारी। मिलावट साबित होने पर खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2006 के तहत होगी सख्त कार्रवाई। CMHO जयपुर द्वितीय डॉ मनीष मित्तल के नेतृत्व में एफएसओ रमेश चंद यादव, अवधेश गुप्ता व नंदकिशोर कुमावत ने की कार्रवाई। डॉ टी शुभमंगला के निर्देश पर दीपावली पर्व पर चलाए जा रहे विशेष खाद्य सुरक्षा अभियान के तहत मुहाना क्षेत्र में निरीक्षण, सीज और नमुनाकरण की कार्यवाही की गई। डॉ मनीष मित्तल ने बताया कि मुहाना स्थित फर्म से शाही सिक्का, क्रेन मार्का ब्रांड के संदिग्ध रिफाइंड मूंगफली तेल के तीन नमूने लेकर जांच हेतु भेजा गया है तथा शेष 570 लीटर तेल की रिपोर्ट प्राप्त होने तक के लिए सीज किया गया है। कुछ फर्म्स द्वारा नियमों की अवहेलना किए जाने पर नोटिस दिया गया है। इन नमूनों में मिलावट की रिपोर्ट आने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनय 2006 के तहत सख्त कार्रवाई होगी। इस कार्रवाई में CMHO डॉ मनीष मित्तल के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी रमेश चंद यादव, अवधेश गुप्ता और नंदकिशोर कुमावत शामिल रहे।
0
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Oct 16, 2025 14:03:49
Khunti, Jharkhand:क्षेत्र - खूँटी स्लग - दशम फॉल हादसे में चौथे दिन ड्रोन कैमरे से मिली सफलता, डूबे युवक का शव बरामद。 राँची के दशम फॉल हादसे में चौथे दिन आज सुबह से शाम तक जब सर्च टीम को कोई सुराग नहीं मिला, तो एसडीपीओ ओम प्रकाश ने ड्रोन कैमरे की मदद लेने का फैसला किया। ड्रोन से ली गई तस्वीरों में पानी के भीतर एक जगह संदिग्ध आकृति दिखी, जिसके बाद एनडीआरएफ की टीम उस स्थान पर उतरी और काफी मशक्कत के बाद देर शाम रोशन कुमार शर्मा का शव बरामद किया गया। रोशन बिहार के मधुबनी जिले के रहने वाले थे, जो बेंगलुरू की एक कंपनी में इंटीरियर डिजाइनर के रूप में काम करते थे। और फिलहाल रांची के रवि स्टील में काम करने आए थे। आज की तलाशी अभियान में बुंडू डीएसपी ओम प्रकाश, और दशम फॉल थाना प्रभारी प्रशांत गौरव पूरे दिन मौके पर डटे रहे। चार दिनों से चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन में आज देर शाम जाकर सफलता मिली।
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Oct 16, 2025 14:03:24
Jaipur, Rajasthan:नीमराना(कोटपूतली-बहरोड़)....नीमराना के मौलहडिया गांव मे स्वास्थ्य व फूड विभाग ने दीपावली त्यौहार के चलते यादव मिष्ठान भंडार पर कार्रवाई करते हुये दुकान से रसगुल्ला के सैंम्पल लिये वही मिलावटी मावे को नष्ट करवाया गया जिसके बाद क्षेत्र में मिलावटखोरों में हड़कंप मच गया.....जानकारी के अनुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोटपुतली बहरोड़ डॉ आशीष सिंह शेखावत ने बताया कि आज नीमराना के गांव मोहलडिया में स्थित यादव रसगुल্লा भंडार के गोदाम एवं दुकान का निरीक्षण किया गया। उक्त गोदाम में करीब 1800 किलो मिलावटी कलाकंद पाया गया जो कि सूजी, रिफाइंड सोयाबीन ऑयल, मिल्क पाउडर एवं ग्लूकोज से बना हुआ था। भवानी सिंह यादव जो कि उक्त फर्म का मालिक है मौके पर उपस्थित था उसे पूछने पर मालूम हुआ कि ये माल रेवाड़ी से 170 रुपए के भाव से मंगाता है। उक्त फर्म से कलाकंद का सैंपल लिया गया एवं मिलावटी 1800 किलो कलाकंद जो कि सूजी एवं रिफाइंड सोयाबीन ऑयल, ग्लूकोज एवं मिल्क पाउडर मिलाकर बनाया हुआ था मौके पर नष्ट करवाया।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top