Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Barabanki225001

दीपावली से पहले बाराबंकी में खाद्य विभाग ने 900 किलो से अधिक मिलावट नष्ट की

NSNITIN SRIVASTAVA
Oct 17, 2025 07:23:43
Barabanki, Uttar Pradesh
बाराबंकी में दीपावली से पहले खाद्य विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई हुई। 900 किलो से अधिक अस्वच्छ व मिलावटी खाद्य सामग्री नष्ट की गई, जिसकी कीमत 3.15 लाख से अधिक बताई जा रही है। दशहराबाग स्थित श्रीराम स्वीट्स (समोसा सम्राट) पर छापा मारकर 300 किलो पिन्नी, 150 किलो मिठाई, 50 किलो छेना, 25 किलो पनीर और 50 लीटर लाल चटनी जब्त की गई। स्टेशन रोड सब्जी मंडी से 150 किलो खराब पनीर को जेसीबी से नष्ट किया गया, जिसकी कीमत लगभग 30 हजार बताई गई। फतेहपुर के ललित डेयरी में 550 लीटर खट्टा दूध नष्ट किया गया, अमृतपुर के खोया भट्ठी से 100 किलो खोया भी खराब पाया गया जिसे मौके पर नष्ट किया गया। रामसनेहीघाट में हिमांशु यज्ञसैनी के प्रतिष्ठान से 400 किलो रसगुल्ला सीज किया गया; मसौली स्थित लक्ष्मी स्वीट्स पर भी कार्रवाई के दौरान कमियाँ पाई गईं जिन्हें लेकर नोटिस जारी किया गया। कुल मिलाकर पांच नमूने लैब भेजे गए हैं, जिन्हें रिपोर्ट आने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अभियान के दौरान उप- जिलाधिकारी नवाबगंज आनंद तिवारी, सहायक आयुक्त (खाद्य द्वितीय) डॉ. शैलेन्द्र प्रताप सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी नीरद पांडेय और एफएसडीए टीम शामिल थी।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PKPramod Kumar Gour
Oct 17, 2025 09:32:36
Kushinagar, Uttar Pradesh:कुशीनगर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहाँ एक विधवा महिला और उसकी बेटी को बेदर्दी से पीटा गया आरोप है कि कुछ दबंगों ने महिला की जमीन हड़पने की कोशिश की और विरोध करने पर मारपीट की गई इतना ही नहीं इस पूरे मामले का वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है मामला हनुमानगंज थाना क्षेत्र के नौतार जंगल गांव की रहने वाली एक विधवा महिला अपने हक की लड़ाई लड़ रही है पीड़िता का आरोप है कि गांव के ही कुछ दबंग उसकी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं जब महिला ने इसका विरोध किया तो दबंगों ने न सिर्फ उसे बल्कि उसकी बेटी को भी बेरहमी से पीटा फिलहाल यह मामला एक बार फिर सवाल खड़ा करता है कि आखिर महिलाओं की सुरक्षा और न्याय के दावे जमीनी हकीकत में कब उतरेंगे
0
comment0
Report
ASAMIT SONI
Oct 17, 2025 09:32:22
Lalitpur, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत NH 44 पर गौशाला के पास निर्माणाधीन ओवर ब्रिज में ठेकेदार की लापरवाही और कार्य में हो रही देरी की वजह से आये दिन दुर्घटनाओं में लोगों की जाने जा रही है। ताजा मामले में एक ट्रैक्टर ट्रॉली और टेक्सी में तेजरफ्तार कंटेनर ने अनियंत्रित होकर जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें ट्रेक्टर ट्रॉली के परखच्चे उड़ गये, जिस ट्रेक्टर पर सवार एक किसान की दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं टेक्सी में सवार लोग बाल बाल बच गये, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा और कंटेनर चालक को कंटेनर सहित गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही में जुट गई।
0
comment0
Report
VCVikash Choudhary
Oct 17, 2025 09:32:08
Noida, Uttar Pradesh:मोदी जी के नेतृत्व में NDA ने बिहार को जंगलराज से बाहर निकाला है। तरैया (सारण) में फिर एक बार, NDA सरकार बनाने के लिए संकल्पित प्रदेशवासियों से संवाद कर रहा हूँ। बिहार में इंफ्रास्ट्रक्चर का इतना काम हुआ है कि बिहार के एक कोने से दूसरे कोने तक जाने में 5 घंटा नहीं लगता है। ये विकास, मोदी जी और नीतीश जी ने मिलकर किया है। सहारनपुर मंडल में हमारी सरकार आने से पहले पलायन, फिरौती, हत्याएं और अपहरण आम बात थी, लेकिन अब यहां पर ढेर सारे इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज और रोड बनाने को काम एनडीए की सरकार ने किया है। 500 साल तक भगवान श्रीराम झोपड़ी में विराजमान रहे। प्रधानमंत्री narendramodi जी ने राम मंदिर का भूमिपूजन किया, प्राण प्रतिष्ठा की और भव्य मंदिर का निर्माण कराया। अब बिहार के पुनौराधाम में माता सीता का भव्य मंदिर भी बन रहा है। मीडिया वाले बिहार का माहौल पूछते हैं, तो मैं साफ कह देता हूं, NDA बहुमत के साथ बिहार में सरकार बनाने जा रही है। हम बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं, और पूरे देश में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एनडीए का नेतृत्व कर रहे हैं। लालू के जंगलराज के खिलाफ लड़ने का संकल्प लेना हो, 20 साल पहले, बिहार के युवाओं को लालू–राबड़ी ने किस प्रकार बान में रखा था, इसे याद दिलाना हो, तो छपरा-सारण की भूमि से ऊंची जगह पूरे बिहार में कोई नहीं है। एनडीए और नीतीश कुमार की लड़ाई कल भी लालू के जंगलराज के खिलाफ थी और आज भी जंगलराज सोच के खिलाफ है।
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Oct 17, 2025 09:31:58
Ajmer, Rajasthan:पूर्णाहुर्ति से पहले भड़क उठी आग, यज्ञ मंडप में मची अफरा-तफरी, लाखों का सामान जलकर खाक एंकर -- पुष्कर के जाट विश्राम स्थली परिसर में शुक्रवार दोपहर करीब 12:30 बजे अचानक लगी आग ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया। अस्थाई यज्ञ मंडप में भड़की यह आग इतनी भीषण थी कि इसकी लपटें और धुआं कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहे थे। वियो -- करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद नगर परिषद पुष्कर की अग्निशमन टीम ने आग पर काबू पाया। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। जानकारी के अनुसार, जाट विश्राम स्थली में प्रसिद्ध कथावाचक कौशिक महाराज के सान्निध्य में 27 अक्टूबर से 5 नवंबर तक हरिवंश महापुराण कथा का आयोजन चल रहा है। इसी कार्यक्रम के तहत शुक्रवार शाम को लक्ष्मी-गणेश महायज्ञ की पूर्णाहुति होने वाली थी, लेकिन उससे पहले ही यज्ञ मंडप में अचानक आग लग गई और कुछ ही मिनटों में पूरा मंडप जलकर राख हो गया। आयोजन समिति के सदस्य आचार्य राममोहन ने बताया कि हादसे के वक्त कोई यजमान या पंडित मौजूद नहीं था। यज्ञ मंडप की देखरेख में लगे लोगों ने आग लगते ही अपने स्तर पर बुझाने का प्रयास किया और तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की कोशिश के बाद आग पर नियंत्रण पाया। आग की चपेट में यज्ञ से जुड़ी धार्मिक सामग्री, साउंड सिस्टम और मंडप की छत पर लगी घास-फूस पूरी तरह नष्ट हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग लगने से पहले पटाखे जैसी आवाज सुनाई दी थी। संभावना जताई जा रही है कि किसी पटाखे की चिंगारी से ही यह आग लगी।फिलहाल स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आयोजन समिति ने ईश्वर का आभार जताया कि किसी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ और कहा कि कथा का आयोजन निर्धारित समयानुसार आगे जारी रहेगा。
0
comment0
Report
AAABHISHEK ADEPPA
Oct 17, 2025 09:31:19
Solapur, Maharashtra:सोलापूर ब्रेकिंग : काँग्रेसचे माजी आ. दिलीप माने यांनी भाजपा प्रवेशा बाबत दिली माहिती - मुख्यमंत्री फडणवीस साहेबान सोबत काल भेट झाली - त्या आधीच जयकुमार गोरे. सचिन कल्याणशेट्टी यांच्यासोबत ही आधीच भेट झालेली - परवा आम्हाला निरोप आला होता. राजन पाटील, यशवंत माने, बबनदादा यांच्या मुलांना निरोप होते - पुढच्या निवडणुकाेबद्दल चर्चा झाली - या आधी देखील आमच्या भेटी झालेल्या होत्या. मी वैयक्तिक माझ्या बाबतीत सांगतोय - माझ्या बाबतीत विधानसभा निवडणुकीत काय झालं हे पाहिलं - पण त्यानंतर मला दिल्ली किंवा स्थानिक पातळीवर काहीही विचारले गेले नाही - बाजार समितीच्या निवडणुकीच्या माध्यमातून आन्ही मुख्यमंत्री महोदयांच्या संपर्कात आलो - त्यांच्या माध्यमातून जिल्ह्यातील अनेक विकास कामे होताना दिसतायत - विमानसेवा सुरु झाली, आयटी पार्क देखील होतोय - आम्ही विरोधी पक्षात ही नीट नाही, सत्ताधारी मध्ये देखील नाहीये - निवडणुका तोंडावर आहेत त्यामुळे आम्ही शांत कसे राहायचं - कार्यकर्ते सातत्याने विचारणा करतायत पुढची भूमिका काय करायचं - त्यामुळेच कार्यकर्त्यांनी सांगितलं तुमची काम होतायत, मुख्यमंत्री सोबत, जयकुमार गोरे आणि सचिन कल्याणशेट्टी यांची भूमिका रास्त वाटली - माझ्या मतदारसंघातील माझी काय स्थिती आहे या बाबतीत मी सांगितलं - माझं सहकार्य राहिलं असं मला मुख्यमंत्री यांनी मला आश्वासन दिलं - आता कार्यकर्त्यांशी चर्चा करू आणो त्यानंतर आमचा निर्णय मुख्यमंत्री साहेबांना कळवू - बबनदादांचे चिरंजीव हे देखील त्यांचा वडिलांना विचारूनच त्या ठिकाणी आले होते. - ज्यावेळी आन्ही भाजपसोबत घ्यायचा निर्णय घेऊ त्यावेळी तुम्हाला यावं लागेल असं मुख्यमंत्री महोदयांना सांगितलं - मुख्यमंत्री महोदयांनी देखील मेळाव्याला यायचं कबूल केलेलं आहे. मुख्यमंत्री महोदयना आम्ही सांगितलं सुभाष देशमुख हे प्रतिस्पर्धी आहेत - आम्ही कायम त्यांच्या विरोधात निवडणूक लढवली आहे - मुख्यमंत्री यांनी सांगितलं की तुम्हीच त्यांची काळजी करू नका - आपल्याला पक्ष वाढवायचे आहे, त्यामुळे तुम्हीच इतरांची चिंता करू नका - इतर जे सहकारी सोबत आलेले होते त्यांच्या देखील अडचणी सारख्याच आहेत - मतदारसंघातील काम होतं नाहीयेत - काँग्रेस प्रदेशाध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाळ याना दिलीप माने कोण हे माहिती देखील नसावं - आज ही काँग्रेसची परिस्थिती आलेली आहे - ज्यांच्यासोबत काँग्रेसमध्ये संबंध होते ते आज तिथं पदावर नाहीयेत.
0
comment0
Report
PKPushpender Kumar
Oct 17, 2025 09:30:33
Noida, Uttar Pradesh:इंदौर में किन्नर समाज की सियासत अब खुलेआम जंग में बदल चुकी है। एक सम्मेलन में पैसों के बंटवारे से शुरू हुआ विवाद अब आरोप, गिरफ्तारी, ब्लैकमेलिंग, फिनायल कांड और फरार पत्रकारों की सनसनी में तब्दील हो गया है। यह मामला सिर्फ समाज की अंदरूनी लड़ाई नहीं बल्कि प्रशासनिक लापरवाही और रसूखदारों की गठजोड़ का उजला उदाहरण बन चुका है। इंदौर में हुए एक किन्नर सम्मेलन में जब पैसों के हिस्से पर असहमति हुई, तब सीमा गुरु और सपना हाजी के बीच जमकर विवाद हुआ। दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप की झड़ी लगा दी। स्थिति इतनी बिगड़ी कि विजयनगर, राजेंद्र नगर और पंडरीनाथ थानों में शिकायतों का सिलसिला शुरू हो गया। पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह ने मामले की जांच के लिए डीसीपी को निर्देश दिए। कुछ समय के लिए माहौल शांत हुआ, लेकिन यह सन्नाटा आने वाले विस्फोट का संकेत था। इसी बीच सीमा गुरु के दरबार से एक विस्फोटक वीडियो सामने आया। वीडियो में एक फर्जी पत्रकार किन्नर के साथ हमबिस्तर दिखाई दिया। इस वीडियो ने इंदौर की हवा में आग लगा दी। इस सनसनीखेज वीडियो के आधार पर पुलिस ने फर्जी पत्रकार पंकज जैन और उसके साथी अक्षय के खिलाफ रेप, ब्लैकमेलिंग और धमकी जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया। लेकिन जैसे ही कार्रवाई की बारी आई, दोनों फर्जी पत्रकार रहस्यमय तरीके से गायब हो गए। पुलिस की जांच की सुस्ती और पक्षपात से नाराज होकर 24 किन्नरों ने सामूहिक आत्महत्या की कोशिश की। उन्होंने फिनायल पीकर विरोध जताया। घटना के बाद MY अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई, और जवाहर मार्ग पर जबरदस्त हंगामा हुआ। यहाँ तक किननरों ने आत्मदाह करने तक का प्रयास कर लिया। इस हादसे ने पुलिस पर सीधा सवाल खड़ा कर दिया — आखिर इतने गंभीर आरोपों के बाद भी आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं? और पीड़ित आत्महत्या की कोशिश कर रहे हैं? हंगामे के बाद सपना हाजी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया, लेकिन पत्रकार पंकज जैन और अक्षय कुमार अब भी फरार हैं। पुलिस टीमें छापेमारी कर रही हैं, पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई सामने नहीं आई है। क्या फर्जी पत्रकार पत्रकारिता की आड़ में ब्लैकमेलिंग का रैकेट चला रहा था? इस बीच किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी भी मैदान में उतर आईं। उन्होंने स्पष्ट भी किया कि उन्हें सपना हाजी के गुट द्वारा डराया-धमकाया जा रहा है और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की। लक्ष्मी त्रिपाठी के बयान के बाद मामला अधिक राजनीतिक हो गया है। मैसला इतना तूल पकड़ गया कि बीजेपी सांसद, पांच विधायक और नगर अध्यक्ष पुलिस कमिश्नर से मिलने पहुंचे। उन्होंने किन्नरों की सुरक्षा की मांग की और कहा कि सभी किन्नरों का मेडिकल परीक्षण और पहचान पत्र जारी किए जाएं ताकि असली-नकली की पहचान साफ हो सके। भाजपा नगर अध्यक्ष ने बताया कि इस विवाद से इंदौर की छवि धूमिल हुई है और आगे ऐसे विवाद की स्थिति न बने इसके लिए पुलिस को कड़े कदम उठाने चाहिए। सीमा गुरु का आरोप है कि इस पूरे रैकेट में सपना हाजी के सहयोगी पंकज जैन, अक्षय और एक वकील भी शामिल थे जिन्होंने किन्नरों को धमकाकर पैसे ऐंठे और सामाजिक रूप से बदनाम करने की साजिश रची। पूरा शहर अब पुलिस की अगली कार्रवाई पर नज़रें गड़ाए बैठा है। क्या कानून के तराजू में न्याय भारी पड़ेगा या रसूख और दबाव एक बार फिर सच्चाई को दफन कर देगा? इंदौर में यह पहला मौका है जब किन्नर समाज की लड़ाई ने राजनीतिक गलियारों से लेकर मीडिया तक को हिला दिया है।
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Oct 17, 2025 09:26:20
Patna, Bihar:राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नाम महागठबंधन की एकता पर कहा सब कुछ ठीक है महागठबंधन में सीटों की घोषणा अभी तक नहीं होने पर कहा गठबंधन ke दल बिना मतभेद के चुनाव में जा रहे हैं मुकेश साहनी को भी कोई दिक्कत नहीं है थोड़ा दिक्कत quelques रहते है गठबंधन की सरकार बनने पर ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है तेजस्वी के मुख्यमंत्री के चेहरे पर कहा यह कांग्रेस हाई कमान तय करेगा देश हित में महागठबंधन की सरकार बने यह जरूरी है बिहार में सरकार बदलना आवश्यक है यहां की राजनीति पूरे देश की राजनीति को प्रभावित करेगी अमित शाह का बयान नीतीश कुमार का मुख्य्मंत्री चेहरा गठबंधन का दल तय करेंगे इस पर कहा पहले भी अमित शाह ने इस तरह की बात कही थी
0
comment0
Report
Oct 17, 2025 09:26:18
0
comment0
Report
VKVIKRANT KUMAR
Oct 17, 2025 09:25:54
Patna, Bihar:बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रथम चरण के नामांकन का आज अंतिम दिन रहा। राजधानी के चर्चित पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र से एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार रत्नेश कुशवाहा ने आज पटना सिटी अनुमंडल कार्यालय पहुँचकर अनुमंडल पदाधिकारी सत्यम सहाय के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के दौरान उनके साथ पटना साहिब के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद, तथा बिहार विधानसभा अध्यक्ष और पटना साहिब के पूर्व विधायक नंदकिशोर यादव भी मौजूद रहे। नामांकन के दौरान एनडीए समर्थकों का भारी जनसमूह उमड़ा और जयकारों से माहौल गूंज उठा। गौरतलब है कि पटना साहिब विधानसभा सीट पर एनडीए गठबंधन लगातार जीत दर्ज करती आई है, और इस बार भी एनडीए ने पूरी ताकत झोंक दी है। वहीं महागठबंधन की ओर से कांग्रेस पार्टी ने शशांक शेखर को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। शशांक शेखर ने भी आज नामांकन दाखिल कर चुनावी रण में उतरने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि “पटना साहिब की जनता बदलाव चाहती है, इस बार जनता विकास और युवाओं के मुद्दों पर वोट करेगी।” अब देखना होगा कि पटना साहिब की यह हाईप्रोफाइल सीट इस बार किसके खाते में जाती है। एनडीए की परंपरागत जीत बरकरार रहती है या कांग्रेस नया इतिहास रचती है। बाइट - शशांक शेखर, कांग्रेस प्रत्याशी
0
comment0
Report
MSManish Singh
Oct 17, 2025 09:25:38
Mumbai, Maharashtra:भोजपुर जिले का संदेश विधानसभा आजकल हॉट सीट बनता हुआ दिखाई दे रहा है। एक तरफ राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व विधायक अरुण यादव और किरण देवी के पुत्र दीपू सिंह इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ एनडीए उम्मीदवार के रूप में राधाचरण शाह उर्फ सेठ जी उनको कड़ी टक्कर देने के लिए अपना नामांकन कर चुके हैं। जबकि मजे की बात यह है कि अरुण यादव के परिवार के ही उनके चचेरे भाई मुकेश यादव ने अपने भतीजे दीपू सिंह के खिलाफ चुनावी मैदान में संदेश विधानसभा से आज निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किए हैं। मुकेश यादव के आने के बाद चाचा और भतीजा आमने-सामने कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार हैं। मुकेश यादव ने अपने नामांकन के दौरान कहा है कि संदेश विधानसभा में कोई काम ही नहीं हुआ है। संदेश की जनता अगर मुझे 1 साल दे तो मैं संदेश के सारे काम को पूरा करने का काम करूंगा। उन्होंने कहा कि मेरे नामांकन के दौरान संदेश के लगभग 40 से 50 हजार लोग शामिल हुए हैं जो बताता है कि जीत मेरी तय है। मुकेश यादव के नामांकन को लेकर भारी भीड़ आरा समाहरणालय में देखने को मिली है।
0
comment0
Report
NANasim Ahmad
Oct 17, 2025 09:24:09
Delhi, Delhi:दिल्ली विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर कार्यालय के बाहर गेट नंबर 1 पर DUTA बैनरतले द्वारा से तमाम प्रोफेसर ने मिलकर थप्पड़ कांड के बाद पीड़ित प्रोफेसर सुजीत कुमार के समर्थन में विरोध प्रदर्शन करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की DuSu संयुक्त सचिव दीपिका झा पर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की और विरोध प्रदर्शन किया। पीड़ित सुजीत कुमार प्रोफेसर का कहना है कि उन्होंने अपनी जिंदगी में कोई भी ऐसा नशा नहीं जिस तरीके के आरोप उनके ऊपर लगाए जा रहे हैं । पीड़ित प्रोफेसर सुजीत कुमार ने कहा कि जिस तरीके के आरोप DUSU सयुक्त सचिव दीपिका झा द्वारा लगाए गए वह तमाम आरोप में बुनियादी हैं उन्होंने न ही गाली गलौज किया । ऐसा व्यवहार किया जिससे दीपिका झा को ठेस पहुंचे। पीड़ित प्रोफेसर सुजीत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि BR अंबेडकर कॉलेज में एक सेरेमनी प्रोग्राम चल रहा था जिसमें ABVP के तीन छात्रों ने किसी बात को लेकर विवाद खड़ा किया ।यह वही छात्र हैं जिन्हें पहले भी दुर्व्यवहार के चलते पहले भी सस्पेंड कर चुके हैं। सेरेमनी के दौरान एक बार फिर से ABVP के समर्थक स्टूडेंट ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की उनके ऊपर प्रोफेसर सुजीत कुमार कोई कड़ा एक्शन ना ले उससे पहले ही DUSU की संयुक्त दीपिका झा उनके रूम में पहुंची और उनसे बदतमीजी से पेश आई इसके बाद ही तमाम विवाद थप्पड़ कांड में बदल गया । खबर के अनुसार पीड़ित प्रोफेसर विश्वविद्यालय प्रशासन से इंसाफ की गुहार कर रहा है और साथ ही अब तमाम प्रोफेसर इकट्ठा होकर वाइस चांसलर के दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top