Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Banda210001

बांदा में स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा यात्रा आयोजित

Aug 15, 2024 08:38:56
Banda, Uttar Pradesh

बांदा में 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस विभाग ने तिरंगा यात्रा निकाली। इस यात्रा का नेतृत्व डीआईजी चित्रकूट धाम मंडल अजय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल ने किया। यात्रा पुलिस लाइन से शुरू होकर महाराणा प्रताप चौक, कालू कुवा चौराहा, अलीगंज चौराहा और रेलवे स्टेशन होते हुए पुनः पुलिस लाइन पर समाप्त हुई। पुलिस वाहनों को तिरंगे रंग से सजाया गया था और पुलिसकर्मियों ने तिरंगा झंडा लगाकर यात्रा में भाग लिया।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
WJWalmik Joshi
Sept 17, 2025 06:45:40
Jalgaon, Maharashtra:Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AV FEED ON  2C SLUG-1709ZTJALG WAGHUR DAM OVERFLO Assigned by - Date- 17 -09-25 File _VDO 4Photo Byte - जळगाव गेल्या दोन दिवसाच्या दमदार पावसामुळे जळगावातील वाघूर धरण पूर्ण क्षमतेने भरले असून धरणाचे २० दरवाजे उघडण्यात आले आहेत वाघूर धरणाचे चे २० दरवाजे ०.५० मीटरने उघडण्यात आले असून त्यातून नदी पात्रात ६५ हजार क्युसेक पाण्याचा विसर्ग केला जात आहे वाघूर धरण भरल्याने जळगाव शहर आणि जामनेर शहराचा दोन वर्षांसाठीचा पिण्याच्या पाण्याचा प्रश्न मिटला जिल्ह्यात गेल्या दोन दिवसांपासून दमदार पाऊस झाला असून वाघूर प्रकल्प पाणलोट क्षेत्रात ४३८ मिलीमीटर पावसाची नोंद झाली आहे वाघूर धरणाची जळपातळी ९९ टक्क्यांपर्यंत पोहचली आहे. प्रकल्प सुरक्षिततेच्या दृष्टीने प्रकल्पाचे २० दरवाजे ०.५० मीटरने उघडून ६५ हजार क्युसेकचा विसर्ग केला जात आहे..
0
comment0
Report
KRKishore Roy
Sept 17, 2025 06:45:10
Noida, Uttar Pradesh:बिग ब्रेकिंग मारवाड़ जंक्शनइनफॉर्मर सुरेश पवार 8000440842 जिला रिपोर्टर संदीप राठौड़ @palisandeep_ @sureshpava81319 मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन जोधपुर इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन पावर में अचानक लगी आग शॉर्ट सर्किट की वजह से इंजन पावर में उठा धुआं तत्काल प्रभाव से रेलवे स्टेशन के आला अधिकारी जीआरपी पुलिस पहुंचे रेलवे यार्ड तुरंत प्रभाव से आग पर पाया गया काबू 30 मिनिट तक ट्रेन खड़ी रही जीआरपी थाना रेलवे यार्ड में खड़ी ट्रेन के इंजन में धुआं उड़ता देखकर जीआरपी थाना जाप्ता ने रुकवाया ट्रेन को रेलवे सहायक इंजीनियर ने तत्काल प्रभाव से तकनीकी खामी को किया ठीक पावर इंजन में शॉर्ट सर्किट की वजह आई सामने मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन रेलवे यार्ड की घटना
0
comment0
Report
Sept 17, 2025 06:36:58
1
comment0
Report
MSManish Sharma
Sept 17, 2025 06:36:04
Aligarh, Uttar Pradesh: एंकर...अलीगढ़ में प्रदेश सरकार के गन्ना एवं चीनी मिल मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने आज इगलास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। वीओ....निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री ने स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं को बेहतर बताया। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन यहां 200 से अधिक मरीजों की ओपीडी होती है और क्षेत्र की जनता को समय से स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है। मंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात डॉक्टरों और कर्मचारियों की भी सराहना की। उनका कहना था कि डॉक्टर मरीजों को समय पर इलाज उपलब्ध करा रहे हैं और जनता को इसका सीधा फायदा मिल रहा है। चौधरी लक्ष्मी नारायण ने कहा कि जब भी वह इगलास से गुजरते हैं, तो स्वास्थ्य केंद्र का हाल-चाल जरूर लेते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश के सभी अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित कराई जा रही हैं। अलीगढ़ के इगलास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी मंत्री का यह निरीक्षण मरीजों के लिए राहतभरी खबर है।
2
comment0
Report
YSYeswent Sinha
Sept 17, 2025 06:35:54
Nawada, Bihar:गोविंदपुर में अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद, पुलिस ने चालक समेत दो लोगों को किया गिरफ्तार। सब्जी के अंदर छुपाकर लाया जा रहा था शराब नवादा जिले के गोविंदपुर थाना से पुलिस ने गोपनीय सूचना के आधार पर देर रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की खेप को पकड़ा। पुलिस को सूचना मिली थी कि झारखंड के रास्ते अवैध शराब की खेप बिहार में लाई जा रही है। इसके बाद गोविंदपुर थाना की पुलिस और सशस्त्र बल ने मिलकर थाना गेट पर वाहन चेकिंग शुरू की। पुलिस ने वाहन को रोककर तलाशी ली तो उसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुई। पुलिस के अनुसार, वाहन में निम्न प्रकार की शराब मिली जिसमें कई ब्रांड की कुल 60 कार्टून शराब बरामद किया गया। पुलिस ने पिकअप वाहन जब्त कर लिए और मौके से चालक सोनु कुमार सिंह समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में चालक ने बताया कि शराब की खेप बिहार के विभिन्न इलाकों में पहुंचाई जानी थी। इसके लिए उसे 10,000 रुपये देने का आश्वासन भी दिया गया था। पुलिस ने वाहन सहित शराब को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। यह कार्रवाई नवादा पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। अवैध शराब तस्करी पर पुलिस की कड़ी नजर बनी हुई है और संबंधित थाना क्षेत्र में लगातार अभियान चलाया जा रहा है ताकि शराब की अवैध खेप को रोका जा सके। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी थाना में दें। बाइट _गुलशन कुमार, डीएसपी
0
comment0
Report
VRVikash Raut
Sept 17, 2025 06:35:41
Deoghar, Jharkhand:देवघर एंकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है जिसको लेकर हर कोई अपने-अपने तरीके से उनका जन्मदिन मना रहा है लेकिन देवघर के बाबा बैद्यनाथ के तीर्थ पुरोहित दिन बंधु परिहस्त ने अनूठे रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तस्वीर के साथ केक काटा और तीर्थ पुरोहित सहित साफ सफाई कर्मी को धोती और साड़ी का वितरण किया और लोगों के बीच मिठाई बाटी मौके पर दीनबंधु परिहस्त ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लंबी आयु के लिए उन्होंने प्रार्थना की और सबों से भी अपील की कि उनके लंबी आयु के लिए प्रार्थना करें देश के लिए निरंतर ऐसे ही काम करते रहे इसके अलावा उन्होंने कहा कि माता का हमेशा सम्मान होना चाहिए हर माता एक समान होती है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के माता को गाली देना कहीं से भी उचित नहीं है उन लोगों को शर्म आनी चाहिए और उन्हें माफी मांगनी चाहिए इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आशीर्वाद दे ताकि वह देश के लिए और भी काम करते रहे। बाइट दीनबंधु परिहस्त , पुरोहित बाबा बैद्यनाथ मंदिर बाइट गुड़िया सफाईकर्मी बाइट मालती सफाई कर्मी
0
comment0
Report
VRVikash Raut
Sept 17, 2025 06:35:20
Deoghar, Jharkhand:देवघरl एंकर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने बाबा धाम मंदिर देवघर में आज प्रधानमंत्री के लिए विशेष पूजा अर्चना की और बाबा पर जलाभिषेक करते हुए उनके दीर्घायु होने और विकसित भारत के लिए कामना की सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी स्वस्थ रहें दीर्घायु रहें और 2047 तक विकसित भारत और विश्व गुरु का सपना इन्हीं के नेतृत्व में हो इसके लिए कामना की गई है इन्होंने कहा कि 2047 तक विकसित भारत का सपना पूरा हो इसके लिए एक मजबूत नेतृत्व की जरूरत है जो सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं इस मौके पर सांसद ने कार्यकर्ताओं के साथ बैद्यनाथ मंदिर में स्वच्छता अभियान के तहत झाड़ू लगाया और मंदिर की सफाई की यह पूछे जाने पर की विपक्ष प्रधानमंत्री को रिटायर होने की सलाह दे रहा है इस पर सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि किस बात का रिटायरमेंट जब 80 साल की उम्र में ट्रंप रिटायर नहीं हुए तो मोदी जी क्यों।
0
comment0
Report
VKVishal Kumar
Sept 17, 2025 06:35:08
Saharsa, Bihar:LOCATION - SAHARSA REPORT - VISHAL KUMAR एंकर - खबर सहरसा से है जहां नवहट्टा थाना क्षेत्र के गोरपारा गांव में देर रात पारिवारिक विवाद में एक 55 वर्षीय व्यक्ति की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक व्यक्ति की पहचान महेश्वर झा के रूप में की गई है जो गोरपारा गांव के रहने वाले थे और मृतक दो दिन पूर्व दिल्ली से अपने गांव लौटे थे. इस बीच बीते देर रात उनके सिर और पैर में गोली मारी गई जिसके बाद घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद मौके सदर एसडीपीओ आलोक कुमार सहित पुलिस की टीम पहुंची. मौके पर डॉग स्कॉयड और fsl की टीम को भी बुलाया गया है. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है और हत्या के कारणों का पता करते हुए मामले की छानबीन कर रही है और आरोपी की गिरफ्तारी में जुटी है.
0
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Sept 17, 2025 06:34:57
Khunti, Jharkhand:रिपोर्ट - ब्रजेश कुमार क्षेत्र - खूँटी। स्लग - बुण्डू डीएसपी ओमप्रकाश तमाड़ सिरकटी हत्या कांड का खुलासा दो आरोपी गिरफ्तार डीएसपी बोले- तीसरे आरोपी की भी जल्द होगी गिरफ्तारी। एंकर - रांची के तमाड़ थाना क्षेत्र के भुरसूडीह गांव में विगत 13 सितम्बर को 26 वर्षीय सुरेश स्वांसी की मिली सिरकटी लाश पर से हत्या काण्ड का पुलिस ने 04 दिन में ही उद्भेदन करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया लेकिन अब तक एक आरोपी फरार है। जिसपर सुरेश स्वांसी का सिरकटा शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई थी। सुरेश स्वांसी को 12 सितम्बर को ही बुरसुडीह जंगल में सिर काटकर मौत के घाट उतार दिया गया था जिसपर परिजनों ने भूमि विवाद पर नामजद केस किया था। इस जघन्य हत्या कांड का पुलिस ने खुलासा कर जमीन विवाद में हुई इस हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों में जगदीश स्वांसी और हरि मुंडा को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। वहीं एक आरोपी अब भी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। डीएसपी ओमप्रकाश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया है कि जल्द ही तीसरे आरोपी को भी पुलिस पकड़ लेगी। बाईट ‌- ओम प्रकाश, डीएसपी बुण्डू।
0
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Sept 17, 2025 06:34:36
Delhi, Delhi:- FEED ID \Bमनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय मंत्री\B प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है, प्रधानमंत्री जी को जन्मदिन की बधाई। 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक, 15 दिन का सेवा पखवाड़ा है। देशभर में अनिल सेवा कार्य किए जाएंगे। स्वच्छता अभियान, एक पेड़ मां के नाम, ब्लड डोनेशन कैंप अलग-अलग तरह के कार्यक्रम होंगे। 25 सितंबर पंडित दीनदयाल जी का जन्मदिन है स्वच्छता का बड़ा कार्यक्रम उस दिन होगा। एक दिन एक घंटा एक साथ आवाहन किया है, सब लोग स्वच्छता कार्य करें। 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री, सेवा पखवाड़े का समापन होगा उसे दिन भी कई कार्य किए जाएंगे। \BWT\B....दिल्ली के भलस्वा लैंडफिल साइड पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष सूद और दिल्ली के मेयर राजा इकबाल ने निरीक्षण भलस्वा लैंडफिल को कूड़ा मुक्त करने में जुटी है केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम, कूड़ा मुक्त होने पर भलस्वा को दिल्ली के लिए मॉडल साइट के रूप में विकसित किया जाएगा।शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को बताया कि केंद्र सरकार ने दिल्ली के भलस्वा ‘लैंडफिल’ को एक साल के भीतर साफ करने की योजना बनाई है और इस पर 17 सितंबर से काम शुरू हो गया है BYTE _केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर दिल्ली में कूड़े के तीन लैंडफिल है, भलस्वा,ओखला और गाजीपुर इन तीनों को स्वच्छ करने की जिम्मेदारी मैंने ली है। भलस्वा लैंड लैंडफिल साइड का निरीक्षण किया गया है, यहां लगभग 25 एकड़ जमीन खाली हो चुकी है, 5 एकड़ पर बंबू गार्डन, 20 एकड़ स्वच्छता के कार्यों में मशीनरी लगानी है उसमें उपयोग हो रहा है। 45 लाख मैट्रिक टन जो है यहां पर कूड़ा है। भलस्वा लैंडफिल को हमने 1 साल के अंदर इसको खत्म करने की जिम्मेदारी ली है, हमने संकल्प लिया है। हमें संकल्प लेना है कि स्वच्छता को अपनाए, अभी भलस्वा का निरीक्षण किया है आगे देखेंगे की जो गाजीपुर और ओखला लैंडफिल साइड है, वहां पर सीएम और मंत्री निरीक्षण करेंगे। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भलस्वा ,गाजीपुर,ओखला लैंडफिल साइड पर काम करने वाले कर्मचारी के लिए भी घोषणा की है लैंडफिल साइड पर जो कर्मचारी काम कर रहे हैं उनके लिए यह बड़ा चैलेंज है। सरकार ने दो चीज उनके लिए तय की है 1. दिवाली से पहले तीनों प्लांट पर जो कर्मचारी काम कर रहे हैं। ₹5000 प्रति व्यक्ति राशि इनको दी जाएगी 2. सभी काम कर रहे कर्मचारी स्वास्थ्य की जांच समय-समय पर होती रहती है, उनके स्वास्थ्य की जांच कराएंगे ताकि किसी तरह की अगर इनको तकलीफ है तो पहले से पता चल जाए और उसका इलाज हो सके।
0
comment0
Report
NKNished Kumar
Sept 17, 2025 06:34:30
Patna, Bihar: लोकेशन पटना रिपोर्ट निषेद पटना के कच्ची तालाब से आज स्वच्छता अभियान की शुरुआत हुई , मंत्री जीवेश मिश्रा और मंत्री नितिन नवीन ने शुरू किया अभियान । दोनों मंत्रियों के साथ पटना नगर निगम के आयुक्त समेत बच्चों और आम लोगो ने इस दौरान सपथ लिया , आज से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता अभियान चलेगा । इस दौरान मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा आज विश्वकर्मा पूजा भी है और जो आधुनिक भारत के विश्वकर्मा है नरेंद्र मोदी तो उनका आज जन्मदिन है, प्रदेश में आज से सेवा पखवाड़ा मनाने का संकल्प लिया है….इसी क्रम में हमने आज आम नागरिक को स्वच्छता का शपथ दिलाया है। वहीं मंत्री नितिन नवीन ने कहा प्रधानमंत्री के जन्मदिन को स्वच्छता अभियान से जोड़ा गया है , प्रधानमंत्री के दिल में स्वच्छता के प्रति जो कमिटमेंट है उसको आज स्वच्छता अभियान के रूप में हम लोग मना रहे हैं। बाइट: जीवेश मिश्रा , मंत्री , बिहार सरकार बाइट: नितिन नवीन , मंत्री , बिहार सरकार
0
comment0
Report
BBBindu Bhushan
Sept 17, 2025 06:34:22
Madhubani, Bihar:1709 ZBJ MDB ROBBERY R LOCATION MADHUBANI BINDU BHUSHAN एंकर मधुबनी में डकैतों का तांडव,घर में घुसकर लाखो की सम्पति पर किया हाथ साफ ,कई राउंड फायरिंग में गोली लगने से एक युवक हुआ जख्मी ।बारदात देवधा थाना क्षेत्र के कब्रिस्तान चौक के समीप की है। देर रात नकाबपोश अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर घर का ताला तोड़ कर गृहस्वामी को बंधक बना कर जमकर किया लूटपाट। इस घटना में अपराधियों के द्वारा फायरिंग में गृहस्वामी का संबंधी इकबाल अहमद (45)के गर्दन में गोली लगने से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही जयनगर एसडीपीओ राघव दयाल सहित पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन शूरु कर दिया है। गृहस्वामी मोहम्मद मोमीन और उसकी पत्नी बेबी खातुन और दो पुत्री के साथ घर में सो रही थी। इसी क्रम में एक दर्जन से अधिक नकाबपोश हथियार से लैस अपराधियों ने घर के मुख्य गेट पर लगे ग्रिल का ताला तोड़ कर घर में दाखिल हुआ। गृहस्वामी मोहम्मद मोमीन को हथियार के बल पर शौचालय में बंद कर दिया और घर में मौजूद गृहस्वामी की पत्नी बेबी खातुन और दो पुत्री को हथियार के बल पर घर में गोदरेज और आलमारी की चाभी मांगा। बेबी खातुन ने अपराधियों के पास मौजूद हथियार को देख चाभी सौंप दिया। अपराधियों ने घर में घंटों लूटपाट की बारदात को अंजाम दिया।घटना की सूचना मिलते ही घर के पास गृहस्वामी का समधी इकबाल अहमद और ग्रामीण घटनास्थल के पास पहुंचा तो देखा की आधा दर्जन की संख्या में नकाबपोश अपराधी तलवार और हथियार से लैस गेट पर मौजूद था। इकबाल अहमद घर में जाने की कोशिश कर रहा था कि अपराधियों ने करीब पांच फायरिंग किया। जिससे इकबाल अहमद के गर्दन में गोली लगने से घायल हो गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से ईलाज के लिए जयनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जांच के लिए स्वान दस्ता और एफएसएल टीम को बुलाया गया है। डकैती की बारदात से इलाके में दहशत है वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।बताया जा रहा है नेपाल सीमावर्ती इलाका होने की वजह से डकैतों के नेपाल भागने की संभावना जताई जा रही है। बाइट पीड़िता बाइट जख्मी पीड़ित
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top