Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Banda210001

बांदा में स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस लाइन में ध्वजारोहण और सम्मान समारोह

Aug 15, 2024 07:37:42
Banda, Uttar Pradesh

78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बांदा पुलिस लाइन में समारोह का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। इस मौके पर सराहनीय और उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को प्रशंसा चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Nov 18, 2025 14:21:07
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Nov 18, 2025 14:20:14
0
comment0
Report
AVArun Vaishnav
Nov 18, 2025 14:20:03
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Nov 18, 2025 14:19:21
Dhanbad, Jharkhand:धनबाद जिले के भौंरा 8 नंबर बस्ती स्थित शिव मंदिर के समीप उस समय अफरा-तफरी मच गई जब बाइक पर सवार युवकों ने अचानक चार बमों का ताबड़तोड़ विस्फोट कर दिया और चार राउंड फायरिंग करते हुए वहां से फरार हो गए। घटनास्थल पर कुछ ही मिनटों में दहशत का माहौल बन गया। घटना के बाद भारी संख्या में ग्रामीण भौंरा ओपी पहुंचकर विरोध और हंगामा करने लगे। लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग की। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक आरोपी दीप यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। बाकी फरार आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। पुलिस का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है और जल्द ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया जाएगा। घटना से इलाके में तनाव का माहौल है, जबकि सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
0
comment0
Report
SBSharad Bhardwaj
Nov 18, 2025 14:18:59
Delhi, Delhi:देश के जवानों का आज बदला पूरा हुआ. आज आंध्र प्रदेश में 4 राज्यों की पुलिस और माडू हिडमा नक्सली के मुठभेड़ में उसे मार दिया गया. सबसे खतरनाक था: 150 से ज्यादा हत्या करने के आरोप, 50 लाख इनाम रखा गया था, 25 साल से तलाश पुलिस कर रही थी. लोकेशन: दिल्ली. आज माडू हिडमा नक्सली मारा गया है, उम्र 44 साल का था, 50 लाख इनाम सरकार ने रखा था. आरोपी ने 26 हमले किए हैं. 76 CRPF जवान मारे गए थे. कांग्रेस पार्टी मंत्री तक उसने मारे हैं. आज देश के जवानों ने बदला ले लिया है. प्रभास कुमार मिश्रा—रिटायर्ड ADL DG BSF ने माडू हिडमा की जन्मदिन कुण्डी बता दी. 25 साल से police तलाश कर रही थी. 50 लाख का इनाम सरकार ने रखा था. बहुत खतरनाक था. लोग नाम सुनकर भी कांमने लगते थे. आज मुठभेड़ ढेर कर दिया है. 31 मार्च 2026 नक्सलवादी खत्म हो जायेगा. जवानों को सलूट कर रहे हैं. बदला ले लिया है अपने शहीद जवानों का. 76 CRPF जवान शहीद हुए थे.
0
comment0
Report
AVArun Vaishnav
Nov 18, 2025 14:18:04
Jaipur, Rajasthan:नगर निगम कमीश्नर डॉक्टर गौरव सैनी ने दिया कार्रवाई का आश्वासन — अब नज़रें सिस्टम पर! जयपुर — आदर्श नगर ज़ोन में भवन बायलॉज़ की खुलेआम अनदेखी जारी है। DC आदर्श नगर ज़ोन की ओर से पिछले 10 दिनों से कोई कार्रवाई नहीं, और इसी बीच अवैध निर्माण का खेल तेज़ी से चलता रहा — सेटबैक की काटछाँट, नक्शा पास न होने के बावजूद निर्माण, और नियमों की सीधी अवहेलना। आज हमारी टीम ने जयपुर नगर निगम कमिश्नर डॉक्टर गौरव सैनी से बात की। कमिश्नर ने साफ कहा— “हम तुरंत कार्रवाई करेंगे। सभी वॉयलेशन पर सख़्त कदम उठाए जाएंगे।” लेकिन ये मामला यहीं ख़त्म नहीं होता… दो इमारतें — कोर्ट से सील खुली, लेकिन अनियमितताएँ जस की तस! आदर्श नगर ज़ोन की दो महत्वपूर्ण बिल्डिंग्स को निगम ने गंभीर अनियमितताओं के कारण सील किया था। बाद में कोर्ट ने आदेश देकर सील खुलवा दी। न सेटबैक सुधरा, न नक्शा नियम अनुसार किया गया, न फायर सेफ़्टी दुरुस्त, न RERA की पारदर्शिता। यानी अवैधता वही की वही, बस ताले खुले… और निर्माण फिर से शुरू! आदर्श नगर में कानून की अवहेलना का सिलसिला जारी कैमरा जहाँ भी घूमता है— उसी जगह एक नई गड़बड़ी नज़र आती है। जनता त्रस्त, सड़कों पर दबाव बढ़ता जा रहा है, और बुनियादी सुरक्षा मानकों का कोई पालन नहीं। अब सबसे बड़ा सवाल— 10 दिन की चुप्पी के बाद प्रशासन जागेगा कैसे? क्या कमिश्नर के आश्वासन के बाद असली कार्रवाई होगी? या फिर बिल्डर्स का यह मनमाना खेल ऐसे ही चलता रहेगा? हम दिखाएँगे हर गली, हर कॉलोनी, हर बिल्डिंग का सच! आदर्श नगर, सिंधी कॉलोनी, राजा पार्क जहाँ भी वॉयलेशन है, वहाँ जनता परेशान है शिकायते पर कोई कार्यवाही नहीं देखने को मिलती है आख़िर कब रुकेगा अतिक्रमण…
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar
Nov 18, 2025 14:17:15
Delhi, Delhi:यमुना खादर क्षेत्र में 10 अक्टूबर को मिले अज्ञात शव की गुत्थी न्यू उस्मानपुर पुलिस ने सुलझा ली है। हत्या में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जांच के अनुसार आरोपी महिला का भेष धरकर राहगीरों को फंसाते थे; विरोध करने पर चाकू से हमला कर देते थे. इसी तरीके से उन्होंने खादर के सुनसान हिस्से में युवक की हत्या की थी. जिला डीसीपी के मुताबिक इंस्पेक्टर राजेंद्र कसाना की निगरानी में एसआई उदित जैन और एचसी लोकेंदर की टीम लगातार मौके का निरीक्षण कर रही थी. सुरागों की कड़ी जोड़ी जा रही थी. तकनीकी विश्लेषण और स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने पहले आरोपी Uneeb Ahmad @ Durga @ Simran (26) S/o Saeed Ahmed, R/o Garhi Mendu, Delhi को पकड़ा. पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह अपने साथी के साथ रात के समय महिला की तरह तैयार होकर खादर इलाके में घूमता था. किसी राहगीर के रुकते ही दोनों उसे भीतर के जंगल वाले क्षेत्र में ले जाते थे. जब मृतक ने प्रतिरोध किया तो उस पर बटनदार चाकू से हमला किया गया. Uneeb की निशानदेही पर पुलिस ने उसके साथी बंटी सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया और वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया. दोनों आरोपी गढ़ी मेन्डू के रहने वाले हैं और पहले भी राहगीरों को इसी तरीके से निशाना बना चुके हैं. पुलिस अब इनकी आपराधिक गतिविधियों की पूरी पड़ताल कर रही है। आगे की जांच जारी है。
0
comment0
Report
AAABHISHEK ADEPPA
Nov 18, 2025 14:16:27
Solapur, Maharashtra:अनगर नगरपंचायती के नगराध्यक्ष पद के लिए राष्ट्रवादी अजित पवार गट की उज्वला थिटे का अर्ज अवैध ठरला गया है। वहीं नगराध्यक्ष पद के लिए अपक्र उम्मीदवार सरस्वती शिंदे का अर्ज वैध ठरला है। इसके कारण अनगर नगरपंचायती के नगराध्यक्ष पद की निवडणूक बिनविरोध होगी या नहीं, यह दो दिनों में स्पष्ट होगा। उज्वला थिटे के अर्ज पर सुचकाची सही नहीं होने का ठपका रखकर उनका अर्ज वापस लिया गया। जिल्ह्याचे लक्ष लागलेल्या अनगर नगरपंचायती के नगराध्यक्ष पदासाठी राष्ट्रवादी अजित पवार गटाच्या उमेदवार उज्वला थिटे यांचा उमेदवारी अर्ज अवैध ठरला है। माजी आमदार राजन पाटील यांच्या सून प्राजक्ता पाटील ही नगराध्यक्ष पद की उम्मीदवार हैं। उज्वला थिटे ने काल पुलिस सुरक्षा में उम्मीदवार अर्ज दाखल किया था, उनका अर्ज टिकेगा या नहीं सबकी नजर थी। परन्तु अंत में उनका अर्ज अवैध ठरला। अतः अनगर नगरपालिका पहली बिनविरोध चुने जाने वाली नगरपालिका बन सकती है। अनगर नगरपंचायती में 18 उम्मीदवारों में से 16 बिनविरोध चुने गए हैं। अनगर में प्रभाग क्रमांक पांच में नगरसेवक पद के लिए निर्वाचन की संभावना है। साथ ही नगराध्यक्ष पद के लिए अपक्ष सरस्वती शिंदे का अर्ज वैध ठहरने से वे चुनाव लड़ेंगी या निवृत्ति लेंगी, यह देखना होगा。
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Nov 18, 2025 14:15:23
Chittorgarh, Rajasthan:रायपुर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने जल संरक्षण में उत्कृष्ट कार्यों के लिए रायपुर जिले को किया सम्मानित.. न्यू दिल्ली विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह और निगम आयुक्त विश्वदीप ने पुरस्कार किया ग्रहण... जल संचय जन भागीदारी (JSJB) 1.0 अभियान के तहत रायपुर नगर निगम देश में प्रथम स्थान पर रहा.. ईस्टर्न ज़ोन में रायपुर जिला तीसरे, जबकि राज्यों में छत्तीसगढ़ दूसरे स्थान पर रहा.. रायपुर ने रेन वाटर हार्वेस्टिंग, रिचार्ज पिट्स और अमृत सरोवर सहित हजारों कार्य पूरे किए.. तरल अपशिष्ट प्रबंधन में 4 एसटीपी से 206 MLD क्षमता विकसित की गई.. भू-जल स्तर की निगरानी के लिए डिजिटल वाटर ट्रैकिंग सिस्टम भी शुरू किया गया..
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top