Back
बांदा में स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस लाइन में ध्वजारोहण और सम्मान समारोह
Banda, Uttar Pradesh
78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बांदा पुलिस लाइन में समारोह का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। इस मौके पर सराहनीय और उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को प्रशंसा चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
DKDARSHAN KAIT
FollowAug 11, 2025 05:01:20Kurukshetra, Haryana:
कुरुक्षेत्र में ताबड़तोड़ फायरिंग, युवक को लगी गोली,3 गाड़ियों में आए थे बदमाश,घरों में दुबके लोग
कुरुक्षेत्र:- बीती देर रात 3 गाड़ियों में आए बदमाशों ने वार्ड नंबर-4 कीर्ति नगर कुरुक्षेत्र में ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इसमें एक युवक के पैर में गोली लगी है, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उधर, पुलिस सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची तथा कार्रवाई शुरू कर दी।
जानकारी के मुताबिक, देर रात करीब 12 बजे वार्ड नंबर-4 के कीर्ति नगर में 3 गाड़ियों में आए बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसमें एक गोली कीर्ति नगर के रहने वाले नरेश कुमार के पैर में लग गई। हालांकि घटना के पीछे की वजह सामने नहीं आई है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटनास्थल के आसपास CCTV फुटेज खंगाली जा रही है।
रात को अचानक गोलियों की आवाज सुनकर लोग डर गए। पुलिस के घटनास्थल पर आने के बाद लोग बाहर आए। अभी किसी आरोपी की पहचान नहीं हुई है। घटना के बाद मौके पर पुलिसबल को तैनात किया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
0
Report
SBShowket Beigh
FollowAug 11, 2025 05:01:09Srinagar, :
2 J&K Police officers killed, another injured in Srinagar accident
Two Jammu and Kashmir Police Sub-Inspectors were killed, while another was injured in a road accident in Nowgam area of Srinagar during the intervening night of August 10-11,
vehicle bearing No. JK21H-1919 hit a road divider at Tengen Bypass, near Nowgam and went out of control and met with the accident.
They said three Sub-Inspectors of J&K Police sustained injuries in the accident. “The injured were shifted to a hospital, where doctors declared two of them as brought dead, while the third is undergoing treatment,”
The deceased were identified as Sachin Verma of 23 Bn IRP, presently posted at Pantha Chowk, and Shubam Sait of 21 Bn IRP posted at Awantipora for. The injured has been identified as Mastan Singh of 23 Bn IRP.
Meanwhile, police have taken cognisance of the incident
0
Report
RRRAJA REHBER JAMAL
FollowAug 11, 2025 05:01:04Kishtwar, :
Exclusive;Security Forces Blast Terrorist Hideout in Natural Cave in Kishtwar’s Dool Forest
Slug-1108ZS_KTR_BLAST_CAVE_R
By Raja Rehber Jamal
Location-Kishtwar
Anchor :In a major breakthrough in the ongoing anti-terror operation, security forces on Monday blasted a natural cave in the dense forest area of Dool in Jammu and Kashmir’s Kishtwar district, where terrorists were believed to be hiding.
The action came as part of a massive Cordon and Search Operation (CASO) launched jointly by the Indian Army, J&K Police, and paramilitary forces after credible inputs about terrorist presence in the region. The operation, which began early Sunday morning, witnessed intermittent exchange of fire between the hiding terrorists and security personnel.
Sources confirmed that the cave used as a hideout by terrorists was destroyed using controlled explosives on the mouth of the natural cave. The area has been cordoned off and searches are underway.
Senior officials said the operation is still in progress, and reinforcements including drone surveillance, sniffer dogs, and specialised mountain units have been deployed to track any escape routes and ensure no terrorist manages to flee.
According to initial intelligence inputs, 2–3 heavily armed terrorists were suspected to be hiding in the region, which is known for its rugged terrain and dense forest cover.
Feed.
Exclusive Shots
Regards
Raja Rehber Jamal
Chenab Valley
E-mail :- rehberjamal12@gmail.com, rehberjamal12@rediffmail.com
Mob:- 8803163150, 7006027038 , 7051440613
0
Report
KJKamran Jalili
FollowAug 11, 2025 05:00:56Ranchi, Jharkhand:
बिहार विधानसभा चुनाव पर झारखंड बीजेपी की भी नजर है।15 अगस्त के बाद झारखंड बीजेपी अपने सक्रिय नेताओं और कार्यकर्ताओं को बिहार प्रवास पर भेजेगी। बिहार झारखंड के बीच सामाजिक , सांस्कृतिक संबंधों के आधार पर झारखंड बीजेपी के नेता बिहार बीजेपी के लिए बहाएंगे पसीना
राष्ट्रीय पार्टी में अक्सर ऐसा होता है कि जब पड़ोसी राज्यों में चुनाव होता है तो चुनाव में एक दूसरे राज्यों में आने जाने से संगठन को मजबूती मिलती है पर्दे के पीछे रहकर दूसरे राज्यों से आयकारिता काम करते हैं हमें जो जिम्मेदारी मिली है हम उसे पूरा करेंगे और एक बार फिर एनडीए की प्रश्न बहुमत से सरकार बनेगी।
बाइट.... प्रतुल शाहदेव, बीजेपी
बिहार में चुनाव की तैयारी तो करनी ही पड़ेगी पहले वह सोच रहे थे की चोरी चकारी के भरोसे चुनाव जीत जाएंगे अब आदरणीय राहुल गांधी ने जब चोरी पकड़ी है तो घबराए हुए लोग दोगुनी ताकत से लगेंगे। उनकी तैयारी से हमारा कोई लेना देना नहीं है जनता के समर्थन से हम बिहार में सरकार बनाने जा रहे हैं। सबसे पहले बिहार के लोग वोट के चोरों को पकड़ेंगे। इन सब चीजों को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी चुनाव की तैयारी कर रही है
बाइट....राजेश ठाकुर,कांग्रेस
बिहार के लोग जो भाजपा के कार्यकर्ता हैं वह यथार्थ को जानते हैं कि उनसे चुनाव लड़ नहीं सकते यही स्थिति 7_ 8 महीने पहले भाजपा की झारखंड में थी तो असम मध्यप्रदेश से प्रबंधन के लिए लोग आए थे। फूंका हुए कारतूस का खोखा लेकर जा रही है बीजेपी। झारखंड के हार का जो स्वाद चखा है उसे और भी स्वादिष्ट बनाकर भाजपा को बिहार में पेश किया जाएगा।
बाइट... सुप्रियो भट्टाचार्य, जेएमएम
धीरज ठाकुर जी मीडिया रांची
0
Report
PGPiyush Gaur
FollowAug 11, 2025 05:00:48Ghaziabad, Uttar Pradesh:
गाज़ियाबाद के इंदिरापुरम स्थित एक हाईराइज सोसाइटी में पानी की किल्लत को लेकर बड़ा विवाद हो गया। शिकायत दर्ज कराने पहुंचे एक निवासी के साथ मेंटेनेंस ऑफिस में मारपीट की गई। पूरी घटना सोसाइटी के CCTV कैमरों में कैद हो गई और फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पीड़ित राहुल अरोरा के मुताबिक, वह पिछले छह माह से पानी की समस्या का सामना कर रहा था और कई बार शिकायत करने के बावजूद सिर्फ अस्थायी समाधान किया जाता रहा। 9 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन पानी बंद होने से सात घंटे इंतजार के बाद अस्थायी सप्लाई दी गई। 10 अगस्त की सुबह फिर पानी बंद हो गया, जिसके बाद वह मेंटेनेंस ऑफिस में शिकायत करने पहुंचा।
आरोप है कि शिकायत के दौरान बहस बढ़ने पर वहां मौजूद कुछ लोगों ने निवासी के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान उसकी टी-शर्ट फाड़ दी गई, जमीन पर गिराकर लात-घूंसे मारे गए और धमकी दी गई।
सूचना मिलने पर इंदिरापुरम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।जानकारी के मुताबिक पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, जबकि अन्य की पहचान की जा रही है।
शॉट्स सी सी टी वी
0
Report
RVRaunak Vyas
FollowAug 11, 2025 05:00:20Bikaner, Rajasthan:
Rounak vyas
bikaner
खाजूवाला
खाजूवाला पुलिस की नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी,
810 नशीली टेबलेट के साथ एक आरोपी गिरफ्तार,
नशीली टेबलेट बिक्री की 16230 रुपये नगदी भी हुई बरामद,
पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई कार्रवाई,
खाजूवाला पुलिस की नशे के खिलाफ सप्ताह में लगातार तीसरी कार्यवाही,
25KYD निवासी 20 वर्षीय आरोपी चंद्रप्रकाश मेघवाल को किया गया गिरफ्तार,
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की शुरु,
अन्य सदस्यों की धरपकड़ के लिए गहनता से पुछताछ जारी,
खाजूवाला SHO सुरेन्द्र प्रजापत ने टीम के साथ की कार्यवाही।
0
Report
MKMohammad Khan
FollowAug 11, 2025 05:00:15Bhilwara, Rajasthan:
Name- peeru mohmmad, mansuri
Mobile No- 9828206655
District -Bhilwara
Local Location-mandalgarh
Breaking
माण्डलगढ़:
मांडलगढ़ के जालम की झोंपड़ियां गाँव में स्कूल की नई बिल्डिंग पर जिला शिक्षा विभाग की निगरानी और ठेकेदार के घटिया निर्माण पर छात्र ओर अभिभावक कई गम्भीर सवाल खड़े कर रहे हैं,ओर सम्भावित हादसे को लेकर दहशत में भी हैं, जालम की झोंपड़ियां गाँव मे कक्षा 1 से 12 वीं तक के लिए एक करोड़ की लागत से बन रहे सरकारी स्कूल भवन की छत पहली बारिश में टपकने लगती हैं, फर्श में घटिया स्टोन लगाने के साथ दीवारों में सीलन आ गई हैं, घटिया निर्माण सामग्री से बनी स्कूल बिल्डिंग पर छात्रों के अभिभावको ने प्रदर्शन कर अधिकारियों को ठेकेदार के खिलाफ शिकायत की हैं, लेकिन कोई समाधान होता नजर नहीं आया हैं।
ग्रामीणों का आरोप हैं कि जिला समग्र शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अफसरों ओर ठेकेदार की मिलीभगत से स्कूल बिल्डिंग के कंट्रक्शन कमजोर होने के साथ ही स्कूल बिल्डिंग निर्माण की निर्धारित तिथि 3 माह पहले ही समाप्त हो गई हैं, लेकिन फिर भी निर्माण कार्य अभी तक चल रहा हैं, अधिकारियों ने नियत तिथि गुजर जाने के बावजूद ठेकेदार पर फाइन तक नहीं लगाया हैं, वहीं गुणवत्तापूर्ण निर्माण नहीं किए जाने को लेकर हाल ही में झालावाड़ जिले में हुए हादसे से भी सबक नहीं लिया जा रहा हैं, ऐसे में सरकारी स्कूल बिल्डिंग निर्माण से जुड़े जिम्मेदार अफसरों की भूमिका सन्देह के घेरे में आती नजर आ रही हैं। स्कूली छात्रों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा हैं,
बाईट। 12 वी कक्षा के छात्र
नोट। इस खबर के विजुअल ओर बाईट साथ में हैं।
* *Twitter ID* -@ Peerumansuri92
0
Report
RKRohit Kumar
FollowAug 11, 2025 04:58:31Sheikhpura, Bihar:
गंगा के बढ़ते जलस्तर के कारण बिहार के कई जिला में बाढ़ की विकट स्थिति उत्पन्न है।जबकि शेखपुरा में बहने बाली गंगा की सहायक हरुहर नदी भी अपने पूरे उफान पर है।जिसके कारण शेखपुरा जिले के घाटकुसुम्भा प्रखंड की बड़ी आबादी बाढ़ की विभीषिका से कराह रहा है।गांवों को जोड़ने वालीं सड़कें डूब गयी हैं। नौबत ऐसी हो गयी है कि दर्जन से ज्यादा गांवों के लोग नाव के सहारे हैं। घरों से निकलने के लिए नाव के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा है। घरों में पानी घुसा गया है। गलियां तालाब बन गयी हैं। हद तो यह कि घाट कुसुंभा,कोयला,बावघाट सहित एक दर्जन गांव के सैकड़ों घर चारों तरफ से पानी से घिर गये हैं। लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। लाचारी ऐसी कि परिवार और बच्चों के साथ छतों पर शरण लेनी पड़ रही है। नाव के सहारे इन गांवों के लोग घरों से बाहर निकल पा रहे हैं।जिसके कारण रोजमर्रा के कामों में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। बाढ़ की स्थिति झेल रही महिला ने कहा कि पिछले आठ दिनों से घर में पानी प्रवेश कर गया है जिससे घरों में रहना मुश्किल है।घर के छत पर खुले आसमान में रहना मजबूरी है।जबकि कड़ी धूप और बारिश होने से बचने के लिए अपने संसाधन से किसी तरह दिन गुजार रहे है अभी तक जिला प्रशासन द्वारा कोई मदद नहीं मिला है।जबकि पानी घर में प्रवेश के साथ विषैली सांप बिच्छू का भी भय बना है।सांप बिच्छू घर में पानी के साथ प्रवेश कर गए है जिससे भयभीत है।ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मदद पहुंचाए जाने की मांग किया है।
वाईट - अंजली देवी - ग्रामीण
वाईट - बेबी देवी - ग्रामीण
6
Report

Narmadapuram, Madhya Pradesh:
कलेक्टर के निर्देशानुसार गठित टीम द्वारा जिले भर में 123 चालान कर वसूला गया 3 हजार
700 रुपए का जुर्माना
नर्मदापुरम/07,अगस्त,2025/ कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशानुसार जिले में सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत गुरुवार को बिना हेलमेट वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। इस अभियान के तहत तहसील स्तर पर गठित टीमों द्वारा क्षेत्रवार कार्यवाही एवं जन-जागरूकता गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। साथ ही पेट्रोल पंप एवं अन्य स्थानों
3
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
FollowAug 11, 2025 04:51:25Mathura, Uttar Pradesh:
घर में घुसा चोर रंगे हाथ दबोचा, खंभे से बांधकर दी जमकर पिटाई
दो साथी फरार, पकड़ा गया चोर घायल हालत में अस्पताल पहुंचा
मथुरा। फरह थाना क्षेत्र के सीमावर्ती गांव बरौदा में देर रात एक सनसनीखेज़ वारदात में चोरी करने घुसे तीन में से एक चोर ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया। गुस्साए लोगों ने उसे खंभे से बांधकर इतनी पिटाई की कि उसे घायल हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। जबकि उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए।
सूत्रों के मुताबिक, बरौदा निवासी सुंदर अपने परिवार के साथ गांव के बाहर बने मकान में रहते हैं। बीती रात करीब तीन बजे तीन शातिर चोर घर के जंगले को तोड़कर अंदर घुस आए और अलमारी व सामान खंगालने लगे। इस दौरान मायके से रक्षाबंधन मनाकर लौटी सुंदर की पत्नी का पर्स भी उनके हाथ लग गया।
चोर पर्स लेकर बाहर निकल ही रहे थे कि अचानक सामान गिरने से आवाज हुई और परिवार की नींद टूट गई। घरवालों ने बाहर भागते चोरों को देखकर शोर मचा दिया। शोर सुनते ही ग्रामीण भी लाठियां लेकर मौके पर पहुंच गए और घेराबंदी कर एक चोर को दबोच लिया, जबकि दो चोर अंधेरे में भाग निकले।
गांव में पकड़े गए चोर के पास से पर्स बरामद किया गया। इसके बाद गुस्साए लोगों ने उसे खंभे से बांध दिया और जिसने भी मौके पर पहुंचकर देखा, उसने दो-चार हाथ जरूर जड़ दिए। पिटाई के दौरान पकड़ा गया चोर कभी खुद को भरतपुर का तो कभी आगरा का निवासी बताकर पहचान छुपाने की कोशिश करता रहा।
इस बीच किसी ने थाने और परखम चौकी पर तैनात दरोगा को सूचना दी। कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम डेनी पुत्र जवाली राम, निवासी गांव मखदूम थाना फरह बताया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घायल चोर को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
थानाध्यक्ष त्रिलोकी सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के दो अन्य साथियों की तलाश जारी है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की सतर्कता से एक चोर पकड़ में आ गया, जल्द ही बाकी भी सलाखों के पीछे होंगे।
12
Report
RKRaj Kumar Bhati
FollowAug 11, 2025 04:49:27Delhi, Delhi:
क्राइम ब्रांच ने अंतरराज्यीय ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया
• दो प्रमुख आपूर्तिकर्ता गिरफ्तार।
• 12 लाख रुपये मूल्य की 2.450 किलोग्राम उत्तम गुणवत्ता वाली चरस जब्त।
क्राइम ब्रांच ने "नशा मुक्त भारत अभियान" के साथ मिलकर, मादक पदार्थों की तस्करी पर अपनी "ज़ीरो टॉलरेंस" नीति के तहत एक और महत्वपूर्ण अभियान सफलतापूर्वक चलाया है। क्राइम ब्रांच के उत्तरी रेंज-I (NR-1) के नेतृत्व में हाल ही में एक रणनीतिक अभियान में, दिल्ली और एनसीआर में चरस के वितरण में शामिल दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से 2.450 किलोग्राम चरस जब्त की गई। थाना अपराध शाखा में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम की धारा 20/29 के तहत एफआईआर 174/2025 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
वर्तमान कार्रवाई एसआई नरेंद्र सिंह द्वारा दो महीने की निरंतर खुफिया जानकारी जुटाने का परिणाम थी। एसआई नरेंद्र सिंह को प्रारंभिक इनपुट मानव खुफिया स्रोतों के माध्यम से प्राप्त हुए थे, जिन्हें बाद में एसआई नरेंद्र सिंह द्वारा तकनीकी निगरानी और विश्लेषण के माध्यम से पुष्ट और संवर्धित किया गया था। एसआई नरेंद्र ने आरोपी व्यक्तियों से जुड़े प्रमुख मोबाइल नंबरों की निगरानी का उपयोग करते हुए, गोपालगंज, बिहार से दिल्ली तक संदिग्ध गतिविधियों पर सावधानीपूर्वक नज़र रखी। इस समेकित खुफिया जानकारी के आधार पर, यह स्थापित हुआ कि एक बड़ी मादक पदार्थ की खेप (चरस) दिल्ली/एनसीआर क्षेत्र के रास्ते में थी।
5
Report
RKRaj Kumar Bhati
FollowAug 11, 2025 04:49:20Delhi, Delhi:
नीतू दाबोदिया गिरोह का सक्रिय अपराधी गिरफ्तार
• थाना कंझावाला में गोलीबारी की घटना में वांछित।
• एक अत्याधुनिक 7.65 मिमी की पिस्तौल (इटली निर्मित) और एक ज़िंदा कारतूस बरामद।
अपराध शाखा के एजीएस, इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार की टीम ने कुख्यात नीतू दाबोदिया गिरोह के एक अपराधी देव वर्त उर्फ मोहला पुत्र विजय कुमार निवासी माजरा डबास, दिल्ली, उम्र 33 वर्ष को गिरफ्तार किया है, जो थाना कंझावाला में गोलीबारी की घटना में शामिल था। उसके पास से एक अर्ध-स्वचालित पिस्तौल और एक ज़िंदा कारतूस सहित अवैध हथियार बरामद किया गया है। आरोपी ने इलाके में सनसनी फैलाने के लिए बरामद हथियार से ताबड़तोड़ फायरिंग की।
एजीएस की टीम दिल्ली/एनसीआर में सक्रिय कुख्यात अपराधियों और गैंगस्टरों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार काम कर रही है। 30 और 31 जुलाई 2025 की मध्यरात्रि को, माजरा डबास गाँव में एक स्थानीय शिकायतकर्ता के घर पर कथित तौर पर आपसी विवाद के चलते गोलीबारी की घटना हुई। इस संबंध में, कंझावला थाना में धारा 125 बीएनएस के तहत एफआईआर संख्या 348/2025, दिनांक 31.07.2025, धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
प्रारंभिक पूछताछ में, हमलावर की पहचान देव वर्त के रूप में हुई। यह भी पता चला कि उसके कुख्यात गैंगस्टर नीटू दाबोदिया से पहले भी संबंध थे, जिसे 2013 में स्पेशल सेल ने एक मुठभेड़ में मार गिराया था। इस गैंगस्टर के बारे में जानकारी जुटाई गई और आखिरकार प्रयास सफल रहे। हेड कांस्टेबल दीपक को गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात नीतू दाबोदा गिरोह का एक हताश बदमाश, जो गिरोह को सक्रिय करना चाहता है और इलाके में उत्पात मचाना चाहता है, जिसने कल गोलीबारी की थी, अपने गिरोह के सदस्य से मिलने के लिए अवैध हथियारों के साथ द्वारका आएगा।
मामले की संवेदनशीलता को भांपते हुए, डीसीपी/क्राइम ब्रांच, श्री हर्ष इंदौरा, आईपीएस द्वारा एसीपी भगवती प्रसाद की कड़ी निगरानी में इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया। तदनुसार, एक जाल बिछाया गया और आरोपी देव व्रत उर्फ मोहला को एक अर्ध-स्वचालित पिस्तौल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया, जिसमें एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह कुख्यात नीतू दाबोदिया गिरोह से जुड़ा है और पहले हत्या और जबरन वसूली के मामलों में शामिल रहा है। जेल में रहते हुए, उसके गिरोह का सरगना नीतू दाबोदिया वर्ष 2013 में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था।
उसने आगे बताया कि जेल से रिहा होने के बाद, वह अपने गिरोह को सक्रिय करना चाहता है और इसी उद्देश्य से उसने 30/31 जुलाई 2025 की रात को दिल्ली के माजरा डबास गाँव में कई गोलियाँ चलाई थीं।
5
Report
AMAjay Mishra
FollowAug 11, 2025 04:48:58Rewa, Madhya Pradesh:
घटना के दो दिन बाद ओबीसी महासभा के प्रदेश महासचिव पप्पू कनौजिया का बयान सामने आया है।
उन्होंने सफाई देते हुए खुद को पाक साफ बताया है और पूरी घटना को विरोधियों का राजनैतिक षड्यंत्र बताया है। उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी को उकसाया गया और मेरी छवि को धूमिल करने की कोशिश की गई। हालांकि पत्नी ने ही दो दिन पहले पति के 7 साल से अफेयर का हवाला देते हुए उन्हें जलील किया था। एक महिला को भी पीटकर लहू लुहान कर दिया था।
पप्पू कनौजिया ने कहा कि मेरी पत्नी को भ्रमित किया गया, घर की बातें और पुराने झगड़ों को आधार बनाया गया। एक विशेष वर्ग द्वारा मुझे टारगेट कर षड्यंत्र रचा गया है।
पप्पू कन्नौजिया ने कहा कि मैं तो हमेशा गरीबों की अल्पसंख्यक, शोषित वर्गों की लड़ाई लड़ता रहा हूं। यह पूरी कहानी तथ्यहीन है, उन्होंने कहा मैं इस घटना की निंदा करता हूं और जांच कर कार्यवाही की मांग करता हूं। मेरे खिलाफ राजनैतिक षड्यंत्र करने वाले लोगों पर मैं कार्यवाही की मांग करता हूं।
उन्होंने यह भी कहा कि मुझे बदनाम करने की साजिश है, पत्नी को बुलाया गया, भ्रमित किया गया आवेश में आकर पत्नी ने इस तरह की बातें की, उन्होंने अंत मे कहा कि मेरी राजनीतिक हत्या की गई है।
आपको बता दें कि 2 दिन पहले रीवा में ओबीसी महासभा के प्रदेश महासचिव की पत्नी ने जमकर बवाल काटा नेता की पत्नी ने पति को गर्लफ्रेंड के साथ रंगे हाथों पकड़ने का दावा किया इसके बाद तकरीबन 2 घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चल मौके पर थाना प्रभारी को खून से लहूलुहान पकड़ी गई महिला का रेस्क्यु करना पड़ा था,
घटना के दूसरे दिन उनकी पत्नी ने सोशल मीडिया में वीडियो जारी कर पप्पू कनौजिया से अपनी और अपने बच्चों की जान का खतरा बताया था।
पप्पू कन्नौजिया की पत्नी ने कहा कि पप्पू कनौजिया मुझे और मेरे बच्चों को जान से मारने की धमकी दे रहा है। मेरे और मेरे बच्चों की जान को खतरा है।
घटना के दो दिन बाद पप्पू कनौजिया की पत्नी ने सोशल मीडिया में दूसरा वीडियो जारी कर कहा कि मेरे पति का चरित्र साफ है मुझे गलतफहमी हो गई थी।
उसके बाद वंदना कनौजिया के पति पप्पू कनौजिया का वीडियो सामने आया उन्होंने कहा कि मेरी राजनीतिक हत्या की गई है, वीडियो में सच्चाई नहीं है, वीडियो तोड़ मरोड़ कर प्रस्तुत किया गया है।
बिछिया थाना प्रभारी मनीषा उपाध्याय ने बताया कि पति पर चरित्र शंका को लेकर पत्नी ने हंगामा किया। पुलिस ने शांति बनाए रखने और सार्वजनिक स्थान पर हंगामा न करने की समझाइश दी थी। एक महिला को मारपीट में चोटें भी आई थीं...
5
Report
SYSHRIPAL YADAV
FollowAug 11, 2025 04:46:56Raigarh, Chhattisgarh:
*रायगढ़ ब्रेकिंग*
सिस्टम की पोल खोलती तस्वीर आई सामने,
इलाज के लिए बीमार पत्नी को गोद में उठाकर कीचड़ में पैदल चला पति,
पड़ोसी की मदद से 500 मीटर चलकर वाहन तक पहुंचा और अस्पताल जाने 15 km की दूरी की तय
खराब सड़क के कारण गांव में नहीं पहुंच पाती है एम्बुलेंस
धरमजयगढ़ ब्लॉक के विजयनगर पंचायत के कंडरजा गांव की है तस्वीर
गांव की तुसली बाई राठिया की तबीयत खराब होने के बाद सामने आई सिस्टम की पोल खोलने वाली तस्वीर
बारिश से गांव की सड़क कीचड़ में हो गया तब्दील, घुटनों तक कीचड़ से भरा सड़क
ग्रामीण कई बार कर चुके हैं सड़क की मांग नहीं हो रही सुनवाई
कांग्रेस से धरमजयगढ़ विधानसभा से तीन बार विधायक रह चुके लालजीत राठिया भी अब तक कई क्षेत्र में सड़क जैसी बुनियादी सुविधा नहीं पहुंचा पाए हैं।
6
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
FollowAug 11, 2025 04:46:41Shahdol, Madhya Pradesh:
ग्राम पंचायत सरसी में शासकीय भवन में बाहरी लोगों के ठहरने पर विवाद, ग्रामीणों ने किया विरोध
शहडोल। गोहपारू ब्लॉक की ग्राम पंचायत सरसी में पंचायत भवन में 20 से अधिक बाहरी मुस्लिम समुदाय के लोगों को ठहराए जाने पर विवाद खड़ा हो गया। बताया गया कि सरपंच रामसरोवर सिंह की अनुमति से ये लोग यहां रुके थे। इनमें से कुछ लोग उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, केरल और दिल्ली से आए हुए थे।
स्थानीय लोगों ने इन पर संदेह जताते हुए प्रशासन से जांच की मांग की—क्योंकि उनका कहना था कि जब किसी अन्य धर्म के लोगों का कार्यक्रम होता है तो पंचायत भवन उपलब्ध नहीं कराया जाता, फिर इन लोगों को क्यों दिया गया। विरोध के बाद पंचायत भवन को खाली कराया गया।
स्थानीय निवासी मोहम्मद मोहर्रम खान ने विरोध जताते हुए कहा—"ऐसे लोग आकर हिंदू-मुस्लिम की बातें करते हैं, जिससे गांव का भाईचारा बिगड़ सकता है। इनमें से कुछ तो यह भी कहते हैं कि जो लोग गलत करते हैं, हम उन्हें शिक्षा देते हैं और सुधारते हैं।"
कलेक्टर केदार सिंह ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच करवाई। जांच के दौरान ग्रामीणों के बयान दर्ज किए गए और संबंधित लोगों को वहां से हटाया गया।
बाइट01-मोहम्मद मोहर्रम खान (स्थानीय निवासी सरसी)
5
Report