Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Balrampur271201

बलरामपुर में परिवार नियोजन जागरूकता के लिए सारथी वाहन रवाना

Nov 27, 2024 11:16:09
Balrampur, Uttar Pradesh

परिवार नियोजन के तहत पुरुष नसबंदी पखवाड़ा 21 नवंबर से 4 दिसंबर 2024 तक मनाया जा रहा है। इस अवसर पर बलरामपुर में जनजागरूकता के लिए सारथी वाहन रवाना किए गए। सरकार ने नसबंदी मुआवजा योजना में भी वृद्धि की है। कार्यक्रम के तहत महिलाओं और पुरुषों को नसबंदी की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है ताकि जनसंख्या नियंत्रण में मदद मिल सके।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SHShahzad Hussain Bhat
Dec 08, 2025 07:16:33
:Big Boost for BJP in Sonawari as Dozens of NC, PDP Workers Joins Party In Hajin Sonawari Anchor:-Big boost to Bhartiya Janta Party in Sonawari as dozens of prominent workers from National Conference and Peoples Democratic Party joined BJP at Hakabara Hajin village of Bandipora district BJP leader Naseer Ahmad lone welcomed the new entrants and encouraged party cadres to intensify their outreach at the grassroots level in Sonawari. While speaking to media BJP senior leader and State Executive Member, Co-incharge IT and Social Media for J&K UT, Naseer Ahmad Lone, urged workers to stay active and strengthen the organisation across Bandipora. He said the BJP’s presence in North Kashmir continues to grow because people are recognising the party’s work on the ground. Naseer Lone criticised the National Conference, accusing it of years of neglect and failure to address basic public concerns. He said only the BJP, under the leadership of Prime Minister Narendra Modi, has focused on genuine welfare measures. He pointed to initiatives like free ration, golden cards, and schemes aimed at women’s empowerment, adding that these programmes have brought visible improvements to people’s lives. Naseer added that many families who struggled for years are finally receiving benefits without discrimination, which has restored their trust in governance. He also alleged that the NC’s policies contributed to decades of turmoil in Kashmir and the situation has improved significantly since the BJP came to power, and the region has seen greater peace and stability. The former NC workers who joined the BJP said they had been associated with the party for nearly two decades but felt ignored and sidelined. They said they now trust that the BJP will address their longstanding issues. “We always supported them, but nothing was done for us. We now have full faith that the BJP will work for us, InshaAllah,” they said. They expressed confidence in the party’s policies and leadership. Byte By State Executive Member J&K UT, Naseer Ahmad
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Dec 08, 2025 07:15:25
Patna, Bihar:लोकेशन पटना इंडिगो क्राइसिस का आज सातवां दिन है पटना से आज भी दिल्ली कोलकाता हैदराबाद बेंगलुरु और पुणे की फ्लाइट रद्द कर दी गई. यात्रियों को आज भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई फ्लाइट्स है जिसका बोर्डिंग और ऑन टाइम दिखा रहा है लेकिन बाद में उसको भी कैंसिल कर दिया जा रहा है. यात्री आज भी पटना एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स का इंतजार कर रहे हैं. पटना से हैदराबाद जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E 6042 को रद्द कर दिया गया है पटना से बेंगलुरु जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E 0805 को रद्द कर दिया गया है पटना से कोलकाता वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E 6349 को रद्द कर दिया गया है पटना से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6389 को भी रद्द कर दिया गया है वही सुबह में पटना से दिल्ली और कोलकाता जाने वाली फ्लाइट को भी रद्द कर दिया गया था पटना एयरपोर्ट पर मौजूद यात्री ने बताया कि पुणे जाना था लेकिन दिल्ली की फ्लाइट दी गई है 3 तारीख से मैं फ्लाइट के लिए कोशिश कर रहा हूं और आज मुझे दिल्ली के लिए फ्लाइट मिली है और वहां से फिर पुणे के लिए.
0
comment0
Report
Dec 08, 2025 07:10:50
Bada Malhera, Madhya Pradesh:लोकेशन -बड़ामलहरा स्लग- यूरिया खाद के लिए परेशान अन्नदाताओ ने लगाया जाम पुलिस ने खदेड़ा एंकर- बड़ामलहरा पुलिस थाना के सामने यूरिया खाद की पर्ची के लिए परेशान किसानो ने नेशनल हाइवे पर जाम लगा दिया आधा घंटे के उक्त जाम में नगर के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारे लग गई जिससे अफरा तफरी का माहौल बन गया इस दौरान किसानो ने यूरिया खाद वितरण में अक्षम प्रशासनिक अधिकारियो तथा खाद की कालाबाजारी के विरोध में जमकर नारे बाजी की मौके पर मौजूद पुलिस ने मोर्चा सम्हालते हुए पहले किसानो को समझाइस दी ना मानने पर उन्हें वहाँ से खदेड़ते हुए जाम को बल पूर्वक खुलवा दिया हालांकि प्रशासन द्वारा थाना परिसर में पर्ची वितरण के लिए तीन काउंटर बनाए गए है रविवार को भी यूरिया खाद का वितरण किया गया बावजूद किसानो का हुजूम यूरिया खाद के
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Dec 08, 2025 07:08:31
Dungarpur, Rajasthan:डूंगरपुर जिले में खाद की कालाबाजारी, 270 रुपए के सरकारी उर्वरक को बाजार में 500 से 800 रुपए में बेचा जा रहा, राजफेड और कृषि विभाग के कंट्रोल रुम और निगरानी कमेटियां औपचारिकता निभाने में लगी डूंगरपुर जिले में खाद की कालाबाजारी देखने को मिल रही है | डूंगरपुर में भले ही सहकारी समितियों में किसानों को खाद नहीं मिले लेकिन वही किराना की दुकान, चक्की की दुकान सहित अन्य दुकानों पर 270 रुपए के सरकारी उर्वरक को बाजार में 500 से 800 रुपए में बेचा जा रहा है। राजफेड और कृषि विभाग के कंट्रोल रुम और निगरानी कमेटियां औपचारिकता निभाने में लगी है। अधिकारियों का कहना है कि वे सतत निगरानी रख रहे है शिकायत आती है तो कार्रवाई करते है。 केंद्र सरकार से उर्वरक को खरीद फरोख्त कर क्रय विक्रय समिति तक पहुंचाने की जिम्मेदारी राजफेड के अधिकारियों की होती है। जहां से सरकारी निगरानी में ट्रक के माध्यम से उर्वरक क्रय विक्रय समिति तक पहुंचाया जाता है। यहां पर सिस्टम में बडी मात्रा में मिलीभगत करते हुए क्रय विक्रय समिति की जगह निजी गोदाम में उर्वरक पहुंच जाता है। ऐसा ही कुछ हो रहा है डूंगरपुर जिले में। डूंगरपुर जिले के छेला खेरवाड़ा गांव में एक साधारण आटा चक्की की दुकान में घुसते ही सामने सरकारी यूरिया के 27-30 बैग अवैध रूप से भरे दिखे। दुकानदार ने बिना हिचक 700-800 रुपए प्रति बैग का रेट बताया और मोलभाव में 500 रुपए पर दिया जा रहा है। माड़ा गामड़ी पहुंचने पर हालात और गंभीर दिखे—बाजार की कई दुकानों पर खुलेआम किलो के भाव यूरिया बिक रहा था, गोदामों में सरकारी बैग छिपाकर रखे गए थे। एक गोदाम के वीडियो लेते ही कर्मचारियों ने तुरंत शटर गिरा दिया। इस पूरे वाक्य साबित कर दिया कि जिले में यूरिया माफिया खुलेआम सरकारी खाद का खेल खेल रहे हैं और किसान बेबस होकर महंगे दामों में खाद खरीदने को मजबूर हैं। किसानों का कहना है कि सहकारी समितियों में खाद उपलब्ध नहीं होने से उन्हें मजबूरी में महंगी दरों पर यूरिया खरीदना पड़ रहा है। माफियाओं की ओर से सरकारी खाद को बीच रास्ते ही पकड़कर काला बाजार में बेचे जाने से कृषि कार्य प्रभावित हो रहा है। जिले में यूरिया खाद की किल्लत और माफियाओं की सक्रियता ने प्रशासन की कार्यशैली और वितरण प्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं。 अधिकारियों का बयान कर रहे सतत निगरानी इधर जब डूंगरपुर जिले में यूरिया खाद की कालाबाजारी का सवाल जिले के कृषि विभाग के अधिकारियों से किया गया तो उन्होंने कहा कि किसी की तरह से यूरिया खाद की कालाबाजाजी, जमाखोरी व डायर्वजन के लिए हमने ब्लाक वार उर्वरक निरीक्षको की नियुक्ति कर दी गई है साथ ही जिला नियंत्रण कक्ष टोल फ्री नंबर पर किसान अपने शिकायत दर्ज करवा सकता है। अवैध रूप से यूरिया की कालाबाजरी रोकने के लिए टीम की ओर से प्रयास रही है。 बाईट-1 किसान बाईट-2 परेश पंड्या संयुक्त निदेशक कृषि विभाग डूंगरपुर बहरहाल डूंगरपुर जिले में खाद का संकट और कालाबाजरी किसानो की परेशानी का सबब बनी हुई है | किसानों को समय पर और सही दाम पर खाद उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन को अपनी वितरण प्रणाली में सुधार करने की आवश्यकता है | लेकिन जिम्मेदार सिर्फ टीम और नियंत्रण बनाकर सिर्फ इतिश्री करने में भी लगे है | खेर अब देखने वाली बात होगी की कृषि विभाग व प्रशासन की ओर से किस प्रकार की कार्रवाई कालाबाजरी व जमाखोरी करने वालो के खिलाफ करता है
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Dec 08, 2025 07:07:50
Sawai Madhopur, Rajasthan:एनएच-552 पर भीषण हादसा: बाइक–पिकअप में आमने-सामने टक्कर, 28 वर्षीय युवक की मौके पर मौत. सवाई माधोपुर जिले के खंडार उपखण्ड क्षेत्र से गुजर रहे नेशनल हाईवे-552 पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें बाइक और पिकअप वाहन की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई. यह हादसा दौलतपुरा गांव के पास हुआ, जहां टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जानकारी के अनुसार मृतक युवक विक्रम शर्मा (28) मध्यप्रदेश के श्योपुर निवासी था, जो अपने ईलाज के लिए बाइक से सवाई माधोपुर जा रहा था. इसी दौरान सामने से आ रही एक पिकअप ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी. हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही बहरावंडा खुर्द चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को एम्बुलेंस से सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी और उनकी मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाकर शव सौंप दिया. मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे में क्षतिग्रस्त बाइक और पिकअप को पुलिस चौकी में जब्त कर खड़ा कराया गया है.
0
comment0
Report
Dec 08, 2025 07:07:44
0
comment0
Report
SDShankar Dan
Dec 08, 2025 07:07:32
Jaisalmer, Rajasthan:जिला-जैसलमेर विधानसभा-जैसलमेर खबर की लोकेशन-जैसलमेर अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार की मौत जैसलमेर जैसलमेर जिले के देवीकोट कस्बे के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार किसान की मौत, देवीकोट के पास जैसलमेर हाईवे पर हुआ हादसा, हादसे में अशोक नाथ जाति जोगी निवासी देवीकोट की हुई मोके पर मौत, टक्कर मारने के बाद अज्ञात वाहन मौके से हुआ फरार, देर रात्रि की बताई जा रही है घटना घटना की जानकारी मिलते ही सांगड पुलिस थाना व देवीकोट पुलिस चौकी घटनास्थल पर पहुंचे शव को जिला मोर्चरी में रखवाया थाना अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस टीम बनाकर अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है पांच बच्चों के सिर से उठा साया अशोक नाथ के तीन पुत्रियां व दो पुत्र है परिवार में एक ही कमाने वाला था जिसका अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई जिसके चलते हुए पांच बच्चों के सिर से साया उठ गया वही एक लड़का विकलांग है
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Dec 08, 2025 07:07:06
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top