Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Balrampur271201

Balrampur: तीन पुलिसकर्मी सेवानिवृत्त, विदाई समारोह में दी गई शुभकामनाएं

Dec 31, 2024 09:39:19
Balrampur, Uttar Pradesh

बलरामपुर में मंगलवार को पुलिस सेवा से तीन कर्मियों ने अधिवर्षता आयु पूरी कर सेवानिवृत्ति प्राप्त की। इनमें उपनिरीक्षक वीरेंद्र कुमार पांडेय, पवन कुमार पांडेय और मुख्य आरक्षी द्विजेंद्र चंद्र त्रिपाठी शामिल हैं। सेवानिवृत्ति के इस अवसर पर पुलिस लाइन सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) योगेश कुमार ने तीनों सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को उपहार प्रदान किए और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। तीनों पुलिसकर्मियों ने अपने सेवा काल के दौरान निष्ठा, ईमानदारी और मेहनत से कार्य करते हुए पुलिस विभाग में योगदान दिया।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
TCTanya chugh
Dec 14, 2025 09:01:06
Delhi, Delhi:DMRC GETS BEST PERFORMING UNIT AWARD ON NATIONAL ENERGY CONSERVATION DAY Today, Delhi Metro Rail Corporation’s East Vinod Nagar Metro Station of Pink Line was conferred the ‘Best Performing Unit award in the Metro Stations sector’ under the National Energy Conservation Awards (NECA) 2025. The award was presented by the Hon’ble President of India, Smt. Droupadi Murmu at Vigyan Bhawan, during the National Energy Conservation Day function and was received by Dr. Vikas Kumar, Managing Director, DMRC, in recognition of the exemplary efforts in energy-efficiency at East Vinod Nagar Metro Station. The Bureau of Energy Efficiency (BEE) under Ministry of Power, Government of India, selected the station, after a very comprehensive evaluation of the applications received from various metro rail systems, throughout the country. East Vinod Nagar Metro Station has achieved this recognition through significant and consistent reduction in overall electrical energy consumption kWh & Energy Performance Index (EPI) (kWh/m2year) over the last three financial years, by regular monitoring of energy usage of various equipment and by implementing targeted Energy Conservation Measures, including retrofitting of 405 existing conventional type tube light fixtures of 2 X 28 W with 2 X 14 W LED tube lights. The station has a dedicated rooftop solar plant of 150 kWp, which meets 49% of its total energy requirement, through solar energy, thereby substantially reducing its dependence on electricity from the grid. The station is also “Platinum” rated under Indian Green Building Council (IGBC) certification from Confederation of Indian Industry (CII), reaffirming its strong commitment to sustainability and environmental stewardship. This NECA award is an acknowledgment of DMRC’s sustained commitment to reducing energy consumption, adopting innovative energy conservation measures and solar power, in turn promoting environmentally responsible urban mobility.
0
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Dec 14, 2025 08:50:04
Betul, Madhya Pradesh:बैतूल जिले में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम आरबीएसके के तहत एक बड़ी और सराहनीय पहल सामने आई है. जिले से पहली बार इतनी बड़ी संख्या में 75 बच्चों को विशेष हृदय रोग जांच और उपचार के लिए भोपाल भेजा गया है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कुमार हुरमाड़े ने बताया कि मिशन संचालक के निर्देशानुसार आज जिले के 75 चिन्हित बच्चों को जय प्रकाश जिला चिकित्सालय भोपाल भेजा गया. यह विशेष हृदय रोग शिविर प्रशांती मेडिकल सर्विसेज एवं रिसर्च फाउंडेशन राजकोट द्वारा आयोजित किया जा रहा है. सीएमएचओ डॉ. हुरमाड़े ने दो बसों, तीन एम्बुलेंस और 7 चिकित्सकों की टीम को हरी झंडी दिखाकर भोपाल के लिए रवाना किया. शिविर में बच्चों की हृदय रोग संबंधी समस्त जांचें की जाएंगी, जिनमें ईको पद्धति से परीक्षण एवं अन्य आवश्यक चिकित्सकीय जांच शामिल हैं. बच्चों की यात्रा, भोजन, पेयजल और आवश्यक दवाइयों की समुचित व्यवस्था शासन द्वारा की गई है. सीएमएचओ ने बच्चों के साथ जा रहे पालकों से भी मुलाकात कर शिविर की पूरी जानकारी साझा की और शासन की बाल हृदय उपचार योजना के तहत उपलब्ध सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया. आरबीएसके के माध्यम से यह पहल न केवल बच्चों के स्वास्थ्य के लिए मील का पत्थर साबित होगी, बल्कि समय रहते हृदय रोग की पहचान और उपचार में भी अहम भूमिका निभाएगी.
0
comment0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
Dec 14, 2025 08:49:39
Jamshedpur, Jharkhand:जमशेदपुर पूर्वी विधायक पूर्णिमा दास साहू ने जिले के उपायुक्त से मुलाकात किया, इस दौरान जमशेदपुर पूर्वी के बर्मा माइन्स में प्रदूषण और अवैध ट्रैफिक की सबसे बड़ी समस्या को समाधान को लेकर उपायुक्त से वार्ता किया, वही टाटा की सबलीज जमीन की रजिस्ट्री शुरू और पानी कनेक्शन शुल्क की कीमत को कम करने को लेकर वार्ता हुई, विधायक पूर्णिमा दास साहू ने बताया बर्मा माइन्स क्षेत्र की समस्याओं को लेकर उन्होंने इससे पहले भी जिले के अधिकारियों को सूचना दी थी, कुछ दिनों तक व्यवस्था दुरुस्त रही, मगर फिर से वही हालात उत्पन्न हो गए, आज उन्होंने उपायुक्त से मिलकर विधायक ने कहा कि जल्द इस समस्या से निजात नहीं मिला तो पीड़ित लोगों के साथ सड़क पर उतर आंदोलन करने को बाध्य होंगे, विधायक ने कहा कि इन सभी समस्याओं को लेकर जिले के उपायुक्त और टाटा कंपनी के लोगों से आश्वासन मिला है कि जल्द इस समस्याओं से निजात दिलाया जाएगा, अगर जल्द नहीं करवाई हुई तो विधायक सड़क पर उतर आंदोलन करेगी
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Dec 14, 2025 08:49:22
Begusarai, Bihar:जitseन्द्र कुमार बेगूसराय एंकर बेगूसराय से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां तेघरा थाने की पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने नायाब तरीके से छापेमारी कर एक शातिर और लंबे समय से फरार अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी की पहचान त्रिपुरारी कुमार के रूप में हुई है, जिस पर गबन के दो मामलों समेत कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या के प्रयास जैसे गंभीर आरोप भी शामिल हैं। तेघरा के डीएसपी ने बताया कि त्रिपुरारी कुमार लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहा था। पुलिस को लगातार गुप्त सूचना मिल रही थी कि वह अपने घर के आसपास ही छिपा हुआ है, लेकिन हर बार छापेमारी के दौरान वह फरार मिल रहा था। बीती रात जब पुलिस ने एक बार फिर बारीकी से घर की तलाशी ली, तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। घर के अंदर ही तहखाना बनाकर उस पर पटरा लगाया गया था, और उसी तहखाने में छिपकर त्रिपुरारी कुमार रह रहा था। इस बार सघन छानबीन के दौरान पुलिस ने तहखाने से उसे गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल गिरफ्तार अपराधी से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है और उससे जुड़े अन्य मामलों की भी जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद कई और अहम खुलासे हो सकते हैं। बाइट डीएसपी
0
comment0
Report
RSRajkumar Singh
Dec 14, 2025 08:49:12
Hajipur, Bihar:वैशाली में बढ़ती ठंड के बीच वैशाली जिले में प्रशासन ने मानवीय पहल करते हुए जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने की शुरुआत कर दी है। देर रात वैशाली डीएम वर्षा सिंह ने हाजीपुर स्थित पतालेश्वर मंदिर के समीप गरीब एवं असहाय लोगों के बीच ना सिर्फ कंबल वितरण किया। बल्कि इस दौरान जिलाधिकारी स्वयं मौके पर पहुंचे और जरूरतमंदों को कंबल वितरित कर उन्हें ओढ़ाया और उनका हाल जाना। इस दौरान डीएम ने लाभार्थियों से सीधा संवाद किया और बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना और हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि ठंड से बचाव के लिए जिले के सभी अनुमंडलों, प्रखंडों और बुनियाद केंद्रों पर कंबल वितरण सुनिश्चित किया जाएगा ताकि कोई भी जरूरतमंद ठंड में असहाय न रहे।
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Dec 14, 2025 08:48:48
Durg, Chhattisgarh:एंकर-दुर्ग से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है जहां भिलाई के कल्याण कॉलेज में हुए एनएसयूआई के उपद्रवी छात्र नेताओं का गिरफ्तार करने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में फरार चल रहे एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव आकाश कनौजे को नागपुर से गिरफ्तार किया गया है। दरअसल आकाश सहित समेत 06 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गईं थी जिसके बाद पूर्व में 02 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था। आपको बता दे कि पिछले दिनों एनएसयूआइ ने कल्याण कॉलेज पहुंच कर जमकर उत्पात मचाया था। इतना ही नहीं प्राचार्य के डॉ विनय शर्मा के साथ धक्का मुक्की करते हुए उन्हें जूते की माला पहनाने की भी कोशिश की गई। एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव आकाश कनौजिया और उसके साथियों ने शासकीय दस्तावेजों पर स्याही डालकर अति महत्वपूर्ण दस्तावेजों को नुकसान पहुंचाया और कागजात भी फाड़े, जिसे देखते हुए कल्याण कॉलेज प्रबंधन की तरफ से शासकीय कार्य मे बाधा और स्याही फेकने के मामले में एनएसयूआई के आकाश कनौजिया समेत 06 लोगों के खिलाफ लिखित में शिकायत दर्ज कराई थी। दुर्ग पुलिस ने विवेचना करते हुए 02 लोग गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसके बाद से ही आकाश कनौजिया फरार चल रहा था। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि आकाश कनौजिया नागपुर में देखा गया है। पुलिस की एक टीम नागपुर पहुँची और आकाश कनोजे को नागपुर से गिरफ्तार कर दुर्ग लाया गया जहां उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.
0
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Dec 14, 2025 08:48:36
Khunti, Jharkhand:क्षेत्र - खूँटी। स्लग - ट्रांसफार्मर लदा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त। एंकर - बिजली विभाग का हैवी ट्रांसफार्मर लेकर मेरठ रामराज्य से राउरकेला जा रही चौदह चक्का ट्रक आज कुंजला के पास सड़क पर जुरदाग मोड़ पर ही पलट गयी , जिससे यातायात घंटों बाधित रहा, जिसके कारण गाड़ियों की लम्बी कतारें कई किलोमीटर लगी रहा। घटना की जानकारी प्रशासन को मिली तो वाहन को निकालने में मदद किया। फिर उसे हाइड्रा लगाकर वाहन को किनारे किया गया तब जाकर यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलने लगी। ये ग्रामीण सड़क होने के कारण इसपर भारी वाहन चलाने से जगह जगह सड़क खराब हो गयी है। जिसके कारण ये घटना आये दिन इस रोड पर होती रहती है। वहीं आज खूँटी सिमडेगा के लिए वैकल्पिक मार्ग के मोड़ पर झोल मारने से एक चौदह चक्का ट्रक JH-02BV 1924 पलट गया। जिस पर बिजली विभाग का ट्रांसफार्मर लदा था। जो पलट गया और पूरा मार्ग जाम हो गया और गाड़ियों की लंबी लंबी कतरे कई किलोमीटर तक लग गयी। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली और जांच में जुट गई। दुर्घटना ग्रस्त ट्रक के ड्राइवर रोहित कुमार ने बताया कि वह मेरठ रामराज्य से ट्रांसफार्मर लेकर राउरकेला जा रहा था पर कुंजल से जुरदाग जाने वाले मोर पर गाड़ी के झोल मरने और है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top