Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Balrampur271206

BALRAMPUR-चुनाव आयोग के निर्देशन पर विभिन्न पार्टियों से की जाएगी बातचीत- उप जिला निर्वाचन अधिकारी

Mar 12, 2025 15:18:54
Banjeria, Uttar Pradesh
उप जिला निर्वाचन अधिकारी /अपर जिलाधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया है कि भारत के चुनाव आयोग ने सभी राष्ट्रीय और राज्य राजनीतिक दलों से 30 अप्रैल, 2025 तक ईआरओ, डीईओ या सीईओ के स्तर पर किसी भी अनसुलझे मुद्दे के लिए सुझाव आमंत्रित किए हैं। आज राजनीतिक दलों को जारी एक व्यक्तिगत पत्र में, आयोग ने स्थापित कानून के अनुसार चुनावी प्रक्रियाओं को और मजबूत करने के लिए, पारस्परिक रूप से सुविधाजनक समय पर पार्टी के अध्यक्षों और पार्टी के वरिष्ठ सदस्यों के साथ बातचीत की भी परिकल्पना की है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DSDeepesh shah
Nov 17, 2025 16:01:59
Vidisha, Madhya Pradesh:विदिशा में पार्षदों ने निकला मसाल जुलूस… विदिशा के विकास को लेकर पार्षदों ने निकाला मशाल जुलूस… पार्षदों का अनिश्चितकालीन धरना आज छठवें दिन भी जारी… जुलूस में विदिशा विधायक की गुंडागर्दी नहीं चलेगी के जमकर लगाए पार्षदों ने नारे… विदिशा में नीमताल चौराहे पर विदिशा नगर पालिका के लगभग एक दर्जन पार्षदों एवं उनके प्रतिनिधियों ने विदिशा मे विकास को लेकर पिछले 6 दिनों से धरने पर बैठे हैं… आज विदिशा के सबसे व्यस्ततम चौराहा माधवगंज से होते हुए शहर के मुख्य मार्गो से धरना स्थल पर जुलूसका समापन किया और धरना प्रदर्शन चालू रखा है… कांग्रेस का भी समर्थन प्रदर्शनकार्यों को मिला… इसमें अपने ही पार्टी के खिलाफ भाजपा नेता पार्षद प्रतिनिधि शामिल है… साथ बड़ी संख्या में विशाल मसाल जुलूस निकाला… बाइट - धर्मेंद्र सक्सेना, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि एवं भाजपा नेता। विगत 6 दिनों से हम लोग विदिशा के विकास के लिए सभी पार्षद धरने पर बैठे हुए हैं और इन 6 दिनों में विदिशा से कोई भी प्रतिनिधि हमारे पास बात करने नहीं आया है कल स्वच्छता अभियान का बहाना लेकर विदिशा विधायक मुकेश टंडन और नगर पालिका अध्यक्ष प्रीति राकेश शर्मा अपने मंडल अध्यक्षों के साथ यहां पर पधारे थे औपचारिकता के रूप में उन्होंने हमसे बात की उन्होंने कहा विदिशा आपने जो मांग रखी है कोई मांगे स्वीकार नहीं होगी आपके अपने-अपने कोई काम हो पर्सनल तो वह बता दीजिए वह हम देख लेंगे इसलिए आज हमने यह विदिशा की जनता के सहयोग से मसाल जुलूस निकाला है और विदिशा की जनता जागृत भी हो गई है आज बहुत संख्या में लोग हमारे मसाल जुलूस में पधारे और सभी लोगों ने हमारा समर्थन दिया धरने का आज छठा दिन है। बाइट - राजेश लोधी, वार्ड पार्षद, प्रतिनिधि, विदिशा। सोए हुए प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को जगाने के लिए आज हमने मसाल जुलूस निकाला जो हमारे माधवगंज चौराहे से लेकर में मार्केट से होता हुआ धरना स्थल पर पहुंचा है। हमारी 12 सूत्रीय मांग है। हम चाहते हैं कि शहर का विकास हो जाए जो सड़क बदहाल स्थिति में है वह बन जाए। 1 घंटे की बारिश में पूरा शहर जलमग्न हो जाता है बल्कि तालाब और नदी जैसी शहर की स्थिति बन जाती है. अरे घर में पानी भर जाता है तो उसके लिए एक प्लान बनाया जाए जिससे कि शहर में भरने वाला यह पूरा पानी बाहर निकल जाए…
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Nov 17, 2025 16:00:30
Morena, Madhya Pradesh:एंकर- यदि आप भी गोलगप्पे यानी पानीपुरी खाने के शौकीन है तो ये खबर आपको सावधान करने वाली है। क्योंकि ग्वालियर में फ़ूड विभाग ने पूजा स्वीट्स पर बिकने वाली पानीपुरी में कीड़े मिलने पर सेंपलिंग की कार्रवाई की है। वीओ- दरअसल भारत मे स्ट्रीट फूड्स में सबसे ज्यादा पानीपुरी यानी गोलगप्पे हर उम्र के लोगो की पसंद है। इसी कड़ी में ग्वालियर के साईं बाबा मंदिर रोड स्तिथ पूजा स्वीट्स की फ़ूड विभाग को शिकायत मिली कि एक ग्राहक जब स्वाद लेकर पानीपुरी खा रहा था उस वक्त अचानक उसे मुंह मे स्वाद अजीब लगा। जब उसने पानीपुरी के मसालापानी को देखा तो उसमें कीड़े तैरते नजर आए,जिसे देख उसके होश उड़ गए। पास में रखी अन्य मिठाईयो पर गौर किया तो उनमें भी छोटे छोटे कीड़े नजर आये। ग्राहक ने कीड़ो की मौजूदगी में वीडियो भी मोबाइल में रिकॉर्ड किये,जिसकी शिकायत उसके द्वारा फ़ूड विभाग को की गई। मौके पर पहुंची टीम ने पाया कि पानीपुरी के मसालापानी में मरे हुए कीड़े थे। इसके अलावा कुछ अन्य मिठाइयों में भी कीड़े मिले,फ़ूड विभाग की टीम ने मौके से 04 मिठाई और 04 पानीपुरी के सैम्पल लिए,जिन्हें भोपाल फ़ूड टैस्टिंग लैब में भेजा जाएगा। मौके पर विधिवत सैम्पल जब्ती की कार्रवाई कर दुकान संचालक अनिल राठौर को साफ सफाई का ध्यान रखने के साथ ही फ़ूड सेफ्टी नियमो का पालन करने की हिदायत भी दी गयी।फ़ूड सेफ्टी ऑफिसर गोविंद सरगइयाँ का कहना है कि सैम्पल जब्त कर जांच के लिए भेजे जा रहे है,जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे वैधानिक कानूनी कार्रवाई तय होगी। फिलहाल पूजा स्वीट्स संचालक को सख्ती के साथ फ़ूड सेफ्टी नियमो का पालन करने के निर्देश दिए है। बाइट- गोविंद सरगइयाँ- फ़ूड सेफ्टी अधिकारी, ग्वालियर
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Nov 17, 2025 15:48:27
Jaipur, Rajasthan:उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में दिया कुमारी ने महाराणा प्रताप ट्यूरिस्ट सर्किट, शेखावाटी हवेलियाँ, ट्राईबल सर्किट, जवाहर कला केन्द्र, शिल्पग्राम जैसे विकास कार्यों पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। उपमुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक में पर्यटन विभाग के मार्केटिंग शाखा द्वारा एआर/वीआर शो की रूपरेखा के संबंध में चर्चा की और महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों के लिए एआर/वीआर शो की रूपरेखा तयार करने के भी निर्देश दिए। उप मुख्यमंत्री ने बैठक में राजस्थान धरोहर प्राधिकारण द्वारा झुन्झुनू में बनवाये जाने वाले वार म्यूजियम की चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। इसी प्रकार उप मुख्यमंत्री को बताया गया कि टूरिज्म ऐप की तैयारी प्रक्रियाधीन है। पर्यटन विभाग की विकास शाखा/टीआरसी जयपुर की ओर से जेडीए को जयपुर में कॉन्सर्ट पर्यटन के विकास हेतु पूर्व में आरक्षित भूमि को आवंटित करने की जानकारी दी गई। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी को समीक्षा बैठक में जानकारी दी गई कि होहो के लिए जेसीटीएसएल द्वारा की जा रही कार्रवाई से अवगत कराया गया। इसके साथ ही यह भी बताया गया कि नगर निगम जयपुर द्वारा जयपुर वॉल्ड सिटी वर्क तकनीकी बोलिया प्रक्रियाधीन हैं। इसी प्रकार ए एण्ड एम द्वारा अल्बर्ट हाल वर्क हेतु प्राप्त ई-निविदाएँ समीक्षा प्रक्रिया में हैं। इसी प्रकार आमेर विकास एवं प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा किये जाने वाले आमेर मास्टरप्लान पर भी चर्चा की गई। इसी प्रकार पर्यटन विभाग की विकास शाखा द्वारा एमएचपी/पुष्कर प्रोजेक्ट पर चर्चा की गई। प्रमुख शासन सचिव पर्यटन राजेश यादव, पर्यटन आयुक्त रुक्मणि रियाड़ समेत अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में पर्यटन विभाग एवं कला, साहित्य एवं संस्कृति विभाग से जुड़े विभिन्न विकास कार्यों एवं योजनाओं और महत्वपूर्ण बिंदुओं की समीक्षा की गई। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने पर्यटन और कला, साहित्य एवं संस्कृति विभाग से जुड़े विभिन्न विकास कार्यों एवं योजनाओं की प्रगति में तेजी लाने के निर्देश दिए साथ ही समय बद्धता से लक्ष्यों को प्राप्त करने के निर्देश दिए।
45
comment0
Report
STSATISH TAMBOLI
Nov 17, 2025 15:48:06
Kawardha, Chhattisgarh:कवर्धा ब्रेकिंग न्यूज़ रोज़ाना एक ही सब्ज़ी बनाने पर विवाद—छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या की कवर्धा। कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित भाजपा कार्यालय के पीछे एक दर्दनाक वारदात सामने आई है, जहां मामूली विवाद ने रिश्तों का खून कर दिया। रोज़ाना एक ही सब्ज़ी बनाए जाने को लेकर हुए विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई को टांगिया से मारकर मौत के घाट उतार दिया। मृतक की पहचान विनोद बंजारे (38 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची तथा घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने आरोपी छोटे भाई श्रवण बंजारे को हिरासत में ले लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। प्रथमिक जाँच में यह बात सामने आई है कि घर में रोज़ाना एक ही सब्जी बनाकर परोसने को लेकर दोनों भाइयों के बीच आए दिन विवाद होता था। देर शाम यह विवाद इतना बढ़ गया कि छोटे भाई ने गुस्से में आकर बड़े भाई पर टांगिया से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है। घटना से क्षेत्र में शोक और सनसनी का माहौल है।
94
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Nov 17, 2025 15:47:52
45
comment0
Report
AVArun Vaishnav
Nov 17, 2025 15:47:21
Jaipur, Rajasthan:आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिवार की बेटी का विवाह अविनाश गहलोत फाउंडेशन की मदद से संपन्न. आर्थिक तंगी से परेशान एक साधारण परिवार की बेटी का विवाह सोमवार को अविनाश गहलोत फाउंडेशन (AGF) की सहायता से धूमधाम से संपन्न हुआ. परिवार के दो बेटे ग्रेजुएट होने के बावजूद बेरोजगार हैं और कभी-कभार मिलने वाले रंगाई-पुताई के काम से ही घर का खर्च चलता है. ऐसे में बेटी की शादी परिवार के लिए सबसे बड़ा बोझ बन गई थी. SC/ST समुदाय से होने के कारण उन्हें सामाजिक ताने भी झेलने पड़े और बेटी को नौकरी तक नहीं करने दी गई. इन परिस्थितियों ने पिता को मानसिक और शारीरिक रूप से बेहद कमजोर कर दिया था. इसी बीच बेटी के लिए अच्छा रिश्ता आया और जल्दी ही शादी का निकट मुहूर्त भी निकल गया, जिससे परिवार की चिंता और बढ़ गई. जब यह जानकारी अविनाश गहलोत फाउंडेशन तक पहुँची, तो जिला प्रभारी राजेंद्र सोनी, सह-प्रभारी मनीष मंगल और सामाजिक कार्यकर्ता गजराज आचार्य तुरंत परिवार से मिलने पहुंचे. उन्होंने परिवार की दयनीय स्थिति देख तुरंत आर्थिक सहयोग का भरोसा दिलाते हुए कहा—“चिंता मत करो, बेटी की शादी धूमधाम से होगी.” फाउंडेशन की मदद से सोमवार को बेटी का विवाह पूरे सम्मान और उत्साह के साथ आयोजित किया गया. बेटी के चेहरे की मुस्कान और परिवार की आंखों में खुशी के आँसू देखकर मौजूद सभी लोग भावुक हो उठे. यह सहायता परिवार के लिए किसी वरदान से कम नहीं रही.
89
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Nov 17, 2025 15:46:53
95
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Nov 17, 2025 15:46:42
101
comment0
Report
RBRAKESH BHAYANA
Nov 17, 2025 15:46:28
Panipat, Haryana:पानीपत/बापोली—कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, जलमाना की 13 छात्राओं की अचानक तबीयत बिगड़ने से हड़कंप मच गया। सभी छात्राओं को चक्कर आने, घबराहट और उलझन जैसी समस्याओं के बाद पहले बापोली सीएचसी ले जाया गया, जहाँ से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। सीएमओ डॉ. विजय मलिक ने बताया कि सभी 13 छात्राएँ उनकी निगरानी में हैं और अब खतरे से बाहर हैं। बच्चों ने सुबह दलिया खाया था और रात को आलू-गोभी का भोजन किया था। कौन सा भोजन समस्या का कारण बना, इस पर अभी अंतिम पुष्टि नहीं। सीएमओ ने बताया कि दो छात्राओं को थोड़ी ज्यादा दिक़त थी, उनका इलाज जारी है।फूड सेफ्टी ऑफिसर दलिया और पानी के सैंपल ले चुके हैं, जाँच रिपोर्ट के बाद ही वास्तविक स्थिति स्पष्ट होगी। सरकारी डॉक्टर के अनुसार बच्चों को रात का खाना खाने के बाद ही ये लक्षण महसूस हुए। प्राथमिक उपचार बापोली में हुआ, बाद में जिला अस्पताल लाया गया। संभावना फ़ूड पॉइज़निंग की ज़रूर है, लेकिन अभी इसे कंफर्म नहीं कहा जा सकता। सभी छात्राएँ ऑब्ज़र्वेशन में हैं और पहले से ज़्यादा स्थिर हैं। वार्डन ने कहा कि “मामले को थोड़ा ज़्यादा इश्यू बन दिया गया है, बच्चे बिल्कुल ठीक हैं।” वार्डन के अनुसार उन्होंने, उनकी 3 साल की बेटी और स्टाफ ने भी दलिया खाया—किसी को दिक्कत नहीं हुई। उनका दावा है कि समस्या दलिया नहीं, धूप में खेलने और कम खाने से हुई होगी। यह भी कहा कि “कुछ बच्चे हॉस्टल में पेरेंट्स से दूर रहते हैं, इसलिए कभी-कभी भावनात्मक कारणों से भी ऐसा हो जाता है। जब उनसे पूछा गया कि सिर्फ 12-13 बच्चों को ही दिक्कत क्यों हुई, जबकि बाकी बच्चों और स्टाफ को कुछ नहीं, तो वार्डन ने इसे “साधारण बात” बताते हुए मामला शांत बताया। उन्होंने यह भी साफ किया कि बीमार बच्चों की संख्या 13 ही है, 25 बच्चों की अफवाह गलत है。 जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम मामले पर नज़र बनाए हुए है। फूड और पानी के सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद ही यह तय हो पाएगा कि मामला फ़ूड पॉइज़निंग का है या किसी और कारण से एक साथ कई छात्राएँ बीमार हुईं। फिलहाल सभी छात्राएँ सुरक्षित हैं और हॉस्पिटल में निगरानी में रखी गई हैं। बाइट डॉ विजय मलिक सीएमओ बाइट बच्चो का इलाज कर रहा डॉक्टर बाइट वार्डन
40
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Nov 17, 2025 15:46:10
59
comment0
Report
Advertisement
Back to top