Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ballia277001

Ballia - अहिल्याबाई होलकर की जयंती पर पंचायत सम्मेलन में छाया उत्साह

May 28, 2025 15:15:55
Ballia, Uttar Pradesh
मुख्य अतिथि माननीय एम.एल.सी. श्री धर्मेन्द्र सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा एवं सीडीओ ओजस्वी राज ने गंगा बहु‌द्देशीय सभागार में अहिल्याबाई होलकर जी के जन्म त्रिशताब्दी वर्ष के अवसर पर पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन का शुभारंभ किया। धर्मेन्द्र सिंह ने अहिल्याबाई होलकर जी के जीवन पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि अहिल्याबाई होल्कर को मालवा राज्य की पूर्व रानी के रूप में जाना जाता है। अहिल्याबाई होल्कर मराठा साम्राज्य की प्रसिद्ध महारानी तथा इतिहास प्रसिद्ध सुबेदार मल्हारराव होल्कर के पुत्र खण्डेराव की धर्मपत्नी थीं। अपने राज्य में इन्होंने न्याय और सुशासन कायम रखा, भ्रष्टाचार पे रोक लगायी और कानून व्यवस्था को बनाये रखा। इन्होंने अपनी सांस्कृतिक विरासत को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए 250 से अधिक मन्दिरों का निर्माण कराया।
1
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PKPREMENDRA KUMAR
Jul 24, 2025 09:48:03
Firozabad, Uttar Pradesh:
Location--Firozabad Name--Premendra kumar Feed transfar by 2c ( 2407ZUP_FZB_atmhatya_R1) Date--24/07/2025 आत्म हत्या Anc - यूपी के फिरोजाबाद जिले में एक युवक और युवती ने फंदे से लटक कर जान दी है, शुरूवाती जांच में प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवो को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में छूट गई है Vo --मामला जसराना थाना क्षेत्र के कुटुकपुर गांव में 20 वर्षीय आकाश और 16 वर्षीय भारती ने अपने घर में फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। घरवालों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। आकाश शादी शुदा था। उसकी पत्नी गर्भवती है और मायके गई हुई है। पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की बात सामने आ रही है। जांच की जा रही है। हालांकि दोनों ही लोगों के पारिवारिक अभी कुछ भी नहीं कह रहे हैं Byte-- त्रिगुन बिसेन ( एसपी ग्रामीण , फिरोजाबाद ) Premendra kumar Zee up/uk, firozabad 9720626609,9456460660
0
Report
SNShashi Nair
Jul 24, 2025 09:47:37
Hisar, Haryana:
एंकर - हिसार के डीजे विवाद में युवा गणेश की मौत मैं पुलिसकर्मियों पर दर्ज किए गए मामलों को लेकर हरियाणा पुलिस संगठन ने कड़ा विरोध जताया है। आज, संगठन के बैनर तले सैकड़ों कर्मचारी और पुलिसकर्मियों के परिजन सड़कों पर उतरे और डीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री को अपना मांग पत्र सौंपा।हिसार के क्रांतिमान पार्क में एकत्रित हुए तमाम कर्मचारी संगठनों ने आज जमकर नारेबाजी की। हरियाणा पुलिस संगठन का कहना है कि अगर एक सप्ताह के भीतर सभी पुलिसकर्मियों पर दर्ज मामले वापस नहीं लिए गए, तो इस मुद्दे पर राज्यव्यापी बड़ा आंदोलन चलाया जाएगा। WT-
0
Report
NZNaveen Zee
Jul 24, 2025 09:47:33
Rewari, Haryana:
रेवाड़ी में छेड़छाड़ करने वाला टीचर गिरफ्तार..... फोन बंद कर राजस्थान भागा था..... 3 छात्राओं ने लगाए थे आरोप..... प्रिंसिपल से भी मांगा जवाब...... एंकर - रेवाड़ी में सरकारी स्कूल की 3 छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाले टीचर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह राजस्थान भाग गया था, जहां से उसे पकड़ा गया। बुधवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि राजस्थान में छिपने में कुछ लोगों ने उसकी मदद की थी। अब पुलिस उनकी भी जांच कर रही है और जल्द ही उन्हें भी पकड़ा जा सकता है। विओ - रेवाड़ी के खोल थाना क्षेत्र में मिडिल स्कूल की 3 छात्राओं ने एसएस टीचर राजेश पर 18 जुलाई को छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। छेड़छाड़ का आरोपी टीचर 19 जुलाई को स्कूल आने की बजाए छुट्टी पर रहा। उसके बाद आरोपी पुलिस से बचने के लिए राजस्थान भाग गया। आरोपी टीचर ने स्कूल प्रिंसिपल को 30 जुलाई तक छुट्टी के लिए आवेदन कर दिया। प्रिंसिपल ने भी आरोपी टीचर की छुट्टी मंजूर कर दी। बाद में डीसी के आदेश पर छुट्टी को कैंसिल किया गया और प्रिंसिपल से भी इसके लिए जवाब मांगा गया। विओ - छेड़छाड़ का केस दर्ज करवाने वाली एक छात्रा ने जांच के दौरान बताया कि, मैंने उस स्कूल में पिछले साल सातवीं कक्षा में दाखिला लिया था। एक साल पहले भी छेड़छाड़ की। मैंने विरोध किया तो टीचर ने कहा था कि स्कूल की बातें घर नहीं बताते। इस साल फिर से ऐसी हरकत की तो पापा को बताया। जिस पर पापा शुक्रवार को स्कूल गए थे। शुक्रवार 18 जुलाई को करीब 11 बजे 2 स्टूडेंट्स के पेरेंट्स स्कूल में छेड़छाड़ की शिकायत लेकर टीचर राजेश से मिलने के लिए गए थे। इसी दौरान ही एक छात्रा ने हंगामा किया तो घटना का खुलासा हुआ। घटना के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। जिसके बाद खोल थाना पुलिस मौके पर पहुंची व स्टूडेंट के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज किया। खोल थाना क्षेत्र में स्थित स्कूल आरोपी टीचर 3 साल से कार्यरत है। आरोपी महेंद्रगढ़ के रामबास गांव का रहने वाला है। घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है। DSP जोगिंद्र शर्मा ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की है। रेवाड़ी के बाल कल्याण समिति (CWC) कार्यालय में तीनों छात्राओं की करीब 2 घंटे तक काउंसिलिंग हुई। काउंसिलिंग के दौरान छात्राओं से घटना को लेकर भी बातचीत हुई है। हर छात्रा से अलग-अलग करीब 40 से 45 मिनट तक काउंसलर ने बातचीत की है। विओ- रेवाड़ी सिटी डीएसपी जोगिंद्र शर्मा ने बताया कि आरोपी टीचर घटना के बाद राजस्थान भाग गया था। वहां से हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जांच में आरोप सही मिलने पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत भेजा गया। बाइट - डीएसपी जोगिंद्र शर्मा
0
Report
NANasim Ahmad
Jul 24, 2025 09:47:24
Delhi, Delhi:
स्लग :- झिमर गांव और गुरु नानक देव कॉलोनी: विकास की बाट जोहती जनता। एंकर दिल्ली के बुराड़ी और बादली विधानसभा क्षेत्रों की सीमा पर बसा झिमर गांव और उससे सटी गुरु नानक देव कॉलोनी, आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रही है. यहां की जनता एक विचित्र सीमा विवाद में फंसी है, जिसका खामियाजा उनकी रोज़मर्रा की ज़िंदगी पर पड़ रहा है. वीओ 1 देखिए इन सड़कों का हाल. ये केवल टूटी हुई गलियां या खस्ताहाल रास्ते नहीं, ये ग्रामीणों के लिए नरक के द्वार बन चुके हैं. बारिश में जल-जमाव आम बात है, जिससे बीमारियां फैलने का खतरा हमेशा बना रहता है. इन बदहाल सड़कों से गुज़रने वाले राहगीर आए दिन सड़क हादसों का शिकार हो रहे है। वाकथरु / नसीम अहमद वीओ 2 स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सीमा विवाद के चलते उनका रोजगार भी ठप पड़ गया है. कोई भी अधिकारी या विभाग इस इलाके की सुध लेने को तैयार नहीं है. वर्षों से चली आ रही इस समस्या का कोई समाधान नहीं निकला है, जिससे जनता में भारी आक्रोश है.जनता का कहना है कि हमारा काम-धंधा सब चौपट हो गया है. न तो यहां कोई दुकान चल पाती है, न ही बाहर से कोई ग्राहक आता है. हम कहां जाएं?" बाईट / स्थानीय निवासी बाईट / स्थानीय निवासी वीओ 3 स्थानीय जनता का कहना है कि बार चुनाव में नेता बड़े-बड़े वादे करते हैं, लेकिन जीतने के बाद कोई पलटकर नहीं देखता. हमारी ज़िंदगी नारकीय हो गई है। अपने अधिकारों और सुविधाओं की मांग करते हुए, आक्रोशित जनता ने निगम पार्षद, विधायक और सांसद के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने जमकर नारेबाजी की, यह जताते हुए कि दिल्ली में सरकारें बदलती रहीं, लेकिन उनकी हालत नहीं बदली. बाईट / स्थानीय निवासी बाईट / स्थानीय निवासी वीओ 4 फिलहाल अब देखना यह होगा कि क्या इस विरोध प्रदर्शन के बाद प्रशासन की नींद खुलती है, और झिमर गांव व गुरु नानक देव कॉलोनी के निवासियों को उनका वाजिब हक मिल पाता है या नही। क्लोजिंग वाकथरु से काटे... रिपोर्ट /नसीम अहमद Zee मीडिया उत्तरी दिल्ली
0
Report
SKSanjay Kumar Verma
Jul 24, 2025 09:47:16
Delhi, Delhi:
स्ट्रीट डॉग की समस्या को लेकर ,दिल्ली नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारायण ने इस मुद्दे को लेकर कई गंभीर सवाल उठाएं नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग का कहना है स्ट्रीट डॉग को लेकर शेल्टर होम बनाया जाए नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग में बीजेपी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कर इंजन की सरकार है अब दिल्ली में भी उनकी सरकार है केंद्र में भी बीजेपी की सरकार है उपराज्यपाल भी इनके हैं ऐसे में अब स्ट्रीट डॉग के लिए शेल्टर बनाने के लिए कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए इस मुद्दे पर कमेटी गठित किए जाने को लेकर भी सवाल उठाए टी टी अंकुश नारंग नेता प्रतिपक्ष दिल्ली नगर निगम आप
0
Report
NSNAVEEN SHARMA
Jul 24, 2025 09:46:51
Bhiwani, Haryana:
बाइट :कामरेड ओम प्रकाश व अन्य किसानों की किसान सभा ने किसानों के खेतों में पानी भराव ग्रस्त गांवों की समस्याएं उठाई सिंचाई विभाग व बिजली विभाग के अधिकारियों की तालमेल कमेटी बनाकर समस्याएं हल करने की मांग की अखिल भारतीय किसान सभा भिवानी ने धनाना , बडेसरा , घुसकानी , गुजरानी , प्रेम नगर व अन्य गांव में जल भराव की समस्याओं के समाधान हेतु जिला उपायुक्त कार्यालय पहुंचे। किसान सभा ने 17 जुलाई को जिला उपायुक्त को गांव में बिजली उपलब्ध करवाने तथा सिंचाई विभाग से पानी निकासी हेतु प्रयाप्त संख्या में मोटरें उपलब्ध करवाने के लिए मांग पत्र दिया था , परन्तु आजतक इस सम्बन्ध में कोई कार्यवाही नहीं हुई , किसान दोनों सम्बधित विभागों के चक्कर काट रहे हैं , उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है । भिवानी जिले के कई गांव के जल भराव पीड़ित किसानों की समस्याएं रखते हुए किसान सभा के जिला उपप्रधान कामरेड ओम प्रकाश ने कहा कि जल भराव गांवों में पानी निकासी हेतु बिजली विभाग व सिंचाई विभाग का तालमेल नहीं होने के कारण किसानों को बिजली कनक्शेन व बिजली मोटरें उपलब्ध नहीं हो रही हैं , वे दोनों विभागों के अधिकारियों के चक्कर लगाकर थक चुके हैं , धनाना सामैण लिंक ड्रेन पर 100 किलोवाट का ट्रांसफार्मर लगवाने , तीन अतिरिक्त बिजली मोटरें उपलब्ध करवाने , घुसकानी में चार बिजली मोटरें उपलब्ध करवाने , बड़ेसरा को पांच बिजली मोटरें देने , प्रेम नगर में दो अतिरिक्त बिजली मोटरें देने व गुजरानी में 24 घंटे बिजली देने व दो बड़ी बिजली मोटरें उपलब्ध कराने की मांग 17 जुलाई को की थी , परन्तु इस सम्बन्ध में कोई कार्यवाही नहीं हुई । उन्होंने कहा कि कुछ सिंचाई एवं बिजली विभाग के अधिकरियों की तालमेल कमेटी बनाएँ और पीड़ित किसानों को उनके फोन नम्बर दिए जांए , ताकि किसान उनसे सम्पर्क करके अपनी समस्यायों का समाधान करवा सकें । उन्होंने शिविर में मांग की कि फसल क्षतिपूर्ति पोर्टल खोला जाए , जल भराव गांव की विशेष गिरदावरी करवाते हुए 50 हजार रुपये प्रति एकड़ पीड़ित किसानों को मुआवजा दिया जाए ।
0
Report
VSVIPIN SHARMA
Jul 24, 2025 09:46:26
Kaithal, Haryana:
Kaithal News Reporter Vipin Sharma 2407ZDN_KTH_CET_R CET परीक्षा के लिए कैथल रोडवेज़ की तैयारियां पूरी -कैथल से 600 बस छोड़ेंगी 65 हज़ार परीक्षार्थियों को अपने गंतव्य पर -135 बस हरियाणा रोडवेज़ की व अन्य बस प्राइवेट और स्कूल बस एंकर एंकर: हरियाणा में CET परीक्षा के लिए कैथल रोडवेज ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मुख्यमंत्री नायब सैनी के वादे के मुताबिक, परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए करीब 600 बसों की व्यवस्था की गई है। इनमें 135 बसें हरियाणा रोडवेज की हैं, जबकि शेष प्राइवेट और स्कूल बसें हैं। कैथल रोडवेज के ट्रैफिक मैनेजर विरेंद्र स्वामी ने बताया कि जिले को 10 जोन में बांटा गया है, जहां बसें खड़ी की जाएंगी। परीक्षार्थी इन बसों से अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे, जहां से लोकल बसें उन्हें परीक्षा केंद्र तक ले जाएंगी। परीक्षार्थियों ने पहले ही रजिस्ट्रेशन करवा लिया है और उनके एडमिट कार्ड के आधार पर बसों में स्थान दिया जाएगा। विशेष रूप से, महिला परीक्षार्थियों के साथ एक परिजन मुफ्त यात्रा कर सकेगा। 26 और 27 जुलाई को होने वाली CET परीक्षा के लिए ये 600 बसें करीब 65,000 परीक्षार्थियों को पंचकूला और चंडीगढ़ के निर्धारित स्थानों तक पहुंचाएंगी और परीक्षा समाप्त होने के बाद उन्हें वापस कैथल लाएंगी। बाइट: विरेंद्र स्वामी, ट्रैफिक मैनेजर, कैथल रोडवेज "हमने सभी जोन में बसों की व्यवस्था कर ली है। परीक्षार्थियों को उनके एडमिट कार्ड के आधार पर बसों में जगह दी जाएगी। हम सुनिश्चित करेंगे कि सभी परीक्षार्थी समय पर अपने केंद्रों तक पहुंचें और वापस लौटें
0
Report
AMATUL MISHRA
Jul 24, 2025 09:45:45
Banda, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - अतुल मिश्रा सेंटर - बांदा Info - बांदा में एक पति ने अपनी पत्नी के चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी है घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वही पुलिस ने मृतका के हत्यारोपी पति को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ करने में जुट गई है। आपको बता दें की घटना पैलानी थाना क्षेत्र के खपटिहा कला गांव की है। जहां धीरज नाम के एक 36 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी पत्नी शोभा जिसकी उम्र 32 वर्ष बताई जा रही है की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी पति धीरज उर्फ बजरंगी मौके से फरार हो गया। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं हत्यारोपी पति धीरज को हिरासत में ले लिया है। ग्रामीणों में आपस में चर्चा का विषय है कि धीरज की पत्नी शोभा लगातार धीरज को परेशान कर रही थी घर क्या जेवरात सामग्री इत्यादि भेज दी थी उसके बाद किसी के साथ दो-तीन महीने के लिए चली गई थी और उसके किसी व्यक्ति के साथ अनैतिक संबंध होने की बात की चर्चा भी गांव में बनी हुई है जिसके चलते और कई महीने बाद लौटकर घर आई थी और फिर धीरज को परेशान कर रही थी जिससे परेशान होकर धीरज ने सुबह पत्नी की हत्या की है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुड़ गई है हिरासत में धीरज से पूछताछ हो रही है और हत्या के कारणों का पता लगाने का पुलिस प्रयास कर रही है बाइट -राजवीर सिंह गौर (सीओ सदर)
0
Report
Jul 24, 2025 09:40:29
Jalalpur, Uttar Pradesh:
भोले के भक्तों ने काशी विश्वनाथ धाम जलाभिषेक के लिए भव्य कांवर यात्रा निकाली।यात्रा का शुभारंभ यादव चौराहे स्थित दुर्गा माता मंदिर से हुआ, जहाँ कांवरिया संघ अध्यक्ष जितेंद्र गौड़ के नेतृत्व में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कोतवाली के समीप भाजपा नगर अध्यक्ष संदीप अग्रहरि और कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने यात्रा को रवाना किया। यात्रा में पूर्व पालिका अध्यक्ष हाजी कमर हयात,भाजपा नेता संजय सिंह सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।विकास,बबलू और कुलदीप आदि युवाओं ने व्यवस्था संभाली नगपुर से जय भोलेनाथ कांवरिया मंडल अध्यक्ष सत्येंद्र अग्रहरि और बुलडोजर बाबा के नेतृत्व में कांवड़ यात्रा की झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी रही
0
Report
APAshwini Pandey
Jul 24, 2025 09:34:27
Mumbai, Maharashtra:
for social media २००६ ट्रेन ब्लास्ट में पीड़ित लालजी पांडे ने ज़ी मीडिया से बातचीत करते हुए सुप्रीम कोर्ट के आज के फ़ैसले पर कहा की जो हाई कोर्ट के फ़ैसले के बाद ना उम्मीदी हुई थी आज सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले पर थोड़ा उम्मीद जागी है लेकिन डर है कि कहीं सुप्रीम कोर्ट भी हाई कोर्ट के फ़ैसले की तरह ही फ़ैसला ना ले ले … लालाजी पांडे का कहना है कि उन्हें न्याय मिलना चाहिए टिक टैक- लालजी पांडेय ( ७/११ ब्लास्ट विक्टिम )
3
Report
SKSunny Kumar
Jul 24, 2025 09:34:15
Patna, Bihar:
PATNA शहर में सुरक्षा व्यवस्था व अपराध नियंत्रण को लेकर 27 जगहों पर चेकपोस्ट बनंगे. एक अगस्त तक ये चेकपोस्ट तैयार हो जायेंगे. चिन्हित स्थलों पर फाइबर निर्मित चेकपोस्ट का निर्माण किया जाएगा... साथ ही हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए एएनपीआर कैमरे लगाये जायेंगे. ताकि कोई वारदात होने पर कैमरे में नजर आये. सडकों पर वाहन चेकिंग में सहयोग के लिए 50 जगहों पर लगने वाले स्वचालित नंबर प्लेट पहचानने वाले कैमरे से अवैध वाहनों पर भी कार्रवाई करने में सविधा मिलेगी..... दीदारगंज राघोपूर पुल, करमलाचक, पहाड़ी मोड, छोटी पहाड़ी मोड़, भूतनाथ रोड, खेमनीचक, जगनपुरा मोड. चाणक्या लॉं कॉलेज, सिपारा, सरिस्ताबाद, बेऊर मोड़, हाथदाना मोड, कैंट एरिया, उसरी, गाडीखाना मोड, खगौल लख, एम्स गोलंबर, मीठापर बाइपास, आर ब्लॉक, गांधी सेतु दक्षिण किनारा, जेपी सेतु, गंगा पथ दीघा गोलंबर. गायघाट व मोगलपूर टीओपी पर चेकपोस्ट बनेंगे... Wt, visual....
4
Report
MSMrinal Sinha
Jul 24, 2025 09:34:10
Giridih, Jharkhand:
एभीबी : पूर्वी रेलवे के प्रमुख वाणिज्य प्रबंधक (पीसीसीएम) उदय शंकर झा गुरुवार को गिरिडीह रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेशन पर यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं की बारीकी से जांच की और संबंधित अधिकारियों से आवश्यक फीडबैक लिया। उन्होंने प्लेटफॉर्म की स्थिति, प्रतीक्षालय, पेयजल, शौचालय समेत अन्य बुनियादी सुविधाओं का अवलोकन किया। निरीक्षण के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए पीसीसीएम झा ने बताया कि गिरिडीह एक महत्वपूर्ण स्टेशन है, लेकिन ट्रेनों के सीमित परिचालन के कारण यहां यात्रियों की संख्या अपेक्षा से काफी कम है। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि कम यात्री भार के चलते स्टेशन पर दी जा रही सुविधाओं के रखरखाव में अनियमितता देखी जा रही है, जिसे गंभीरता से लिया गया है। उन्होंने कहा कि ट्रेनों की संख्या में वृद्धि की आवश्यकता महसूस की जा रही है। इस संबंध में उन्होंने एक रिपोर्ट तैयार कर रेलवे डिवीजन को सौंपने की बात कही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि यात्रियों की आवश्यकता और सुविधा के अनुसार ट्रेनों के परिचालन को बढ़ाने का प्रस्ताव रखा जाएगा। पीसीसीएम ने यह भी कहा कि रेलवे विभाग का उद्देश्य है कि यात्रियों को बेहतर से बेहतर सेवा मिले। इसलिए गिरिडीह स्टेशन को और अधिक सक्रिय एवं सुविधायुक्त बनाने की दिशा में प्रयास तेज किए जाएंगे। इसके लिए न सिर्फ ट्रेनों की संख्या बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है, बल्कि मौजूदा सुविधाओं के उचित रखरखाव और विस्तार पर भी बल दिया जाएगा। इस दौरान स्थानीय रेल अधिकारियों के अलावा वाणिज्य विभाग के कई पदाधिकारी भी उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान यात्रियों की समस्याएं भी सुनी गईं और कई जरूरी सुझावों पर अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए। गिरिडीह स्टेशन से सीमित ट्रेनें चलने के कारण लंबे समय से यात्री असुविधा का सामना कर रहे थे। ऐसे में पीसीसीएम द्वारा ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की बात कहे जाने के बाद स्थानीय लोगों और यात्रियों में नई उम्मीद जगी है। लोगों का कहना है कि यदि यहां से प्रमुख मार्गों के लिए नियमित ट्रेनों की व्यवस्था हो, तो न केवल यात्रियों की संख्या बढ़ेगी, बल्कि गिरिडीह का आर्थिक और सामाजिक विकास भी तेज होगा। बाईट : उदय शंकर झा, पीसीसीएम मृणाल सिन्हा गिरिडीह, झारखण्ड
3
Report
PKPramod Kumar Gour
Jul 24, 2025 09:33:48
Sonbarsa, Uttar Pradesh:
note- 2307ZUP_KSN_DHRMANTARAN_R इस slug में इस खबर से संबंधित वीडियो और अधिकारी की बाइट उपलब्ध हैं। प्रमोद कुमार ज़ी मीडिया कुशीनगर Slug- लव जिहाद और धर्मांतरण गैंग का खुलासा एंकर- कुशीनगर पुलिस का लव जिहाद और धर्मांतरण करवाने वाले गैंग का खुलासा करते हुए महिला समेत तीन युवकों को गिरफ्तार किया हैं,जो नाबालिग हिन्दू किशोरियों को प्रेम जाल में फंसा कर पहले उनका धर्म परिवर्तन कराते थे फिर उनके साथ दुष्कर्म करते थे...कुशीनगर में नाबालिग हिन्दू किशोरियों को टारगेट करने वाला यह खुलासा बेहद चौकाने वाला हैं। देखें रिपोर्ट। विओ- कुशीनगर में मुस्लिम युवकों द्वारा हिंदू नाबालिग लड़कियों को झांसे में लेकर शारीरिक शोषण करने और उनका धर्म बदलकर विवाह करने के लगातार मामलों का खुलासा कुशीनगर पुलिस कर रही हैं,कुशीनगर में बीते दिनों नेबुआ नौरंगिया और सेवरही में हिन्दू नाबालिग किशोरियों के साथ लवजिहाद और धर्मांतरण के खुलासे के बाद आज कुशीनगर पुलिस ने रामकोला थाना क्षेत्र से लवजिहाद और धर्मांतरण गैंग को चलाने वाले एक महिला और तीन युवको को गिरफ्तार किया हैं,जो नाबालिग हिन्दू किशोरियों को टारगेट कर उन्हें प्रेम जाल में फसाते थे और फिर उनका धर्म परिवर्तन कर उनका नाम बदल कर उनके साथ दुष्कर्म करते थे,हिन्दू नाबालिग लड़कियों ज़िले में सक्रिय संगठित गिरोह द्वारा प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराकर दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी के बाद बड़े रैकेट के खुलासे के दावा पुलिस कर रही हैं,बता दे रामकोला पुलिस को बीते 19 जुलाई को पुलिस को शिकायत मिली कि टेकुआटार टोला खैरटवा से 11जुलाई को उनकी 15 वर्षीय नाबालिग किशोरी को गाँव के ही अरमान अपने साथी हमदम की मदद से शादी का झाँसा देकर बहला फुसला कर भगा ले गया है। प्राप्त शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी,जब कि पूर्व में भी थाना रामकोला पर ऐसा ही एक और प्रकरण दर्ज था जिसमें 1 नाबालिक लड़की व उसकी 1 नाबालिक सहेली यानि कि दोनो को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अपहरण कर ले जाने के सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत था,पुलिस ने दोनो दर्ज मामले गंभीरता दिखाई और तीनों नाबालिक किशोरियों को मुम्बई (महराष्ट्र) से बरामद कर लिया गया,इन्ही तीनों नाबालिक लड़कियों में से ही 19 जुलाई मिली शिकायत वाली भी नाबालिग लड़की बरामद हुई,तीनों लड़कियों को गांव के अरमान अली,हमदम अंसारी द्वारा ले जाया गया था,पुलिस ने जब जांच शुरू की टेकुआ टार क्षेत्र के एक संगठित गिरोह के मुस्लिम व्यक्तियों द्वारा हिन्दू समुदाय की नाबालिक लड़कियों को अपने प्रेम जाल में फसाकर तथा धर्म परिवर्तन कराकर इनके नकली डाक्यूमेन्ट (आधार कार्ड व अन्य) तैयार करके घर से भगा ले जाकर दुष्कर्म एवं अनैतिक कृत्य कराते थे,पुलिस ने एक और युवको को गिरफ्तार किया जिनमे अरबाज और इसी गैंग की चौथी एक महिला 42 वर्षीय जैरुननिशा को भी गिरफ्तार किया हैं, पुलिस की पुछताब में सामने आया कि लव जिहाद से सम्बन्धित सक्रिय संगठित गिरोह जो हिन्दू समुदाय की नाबालिग लडकियों को बहला फुसलाकर एवं प्रलोभन देकर अपने प्रेम जाल में फसाकर धर्म परिवर्तित कराकर उनका यौन शोषण करते थे,पुलिस ने इनके पास से 3 आधार कार्ड नाबालिग पीड़िता से सम्बन्धित (धर्म बदले हुए),अपराध में प्रयुक्त 7 फर्जी सिम,अपराध में प्रयुक्त एक चार पहिया आर्टिगा कार व तीन मोबाइल फ़ोन बरामद किया हैं। विओ- कुशीनगर में मुस्लिम युवकों द्वारा हिंदू नाबालिग लड़कियों को झांसे में लेकर शारीरिक शोषण करने और उनका धर्म बदलकर विवाह करने के कुशीनगर पुलिस ने पहले ही दो और मामलों का खुलासा किया हैं, नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराने और दुष्कर्म का सनसनीखेज खुलासे ने चौका दिया था, गिरफ्तार आरोपी द्वारा नाबालिग का नाम बदलवाकर फर्जी तरीके से आधार कार्ड भी बनवा दिया था। वह किशोरी को लेकर नेपाल भागने की फिराक में था। पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने दबोच लिया। केस दर्ज कर आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया। पुलिस आरोपी का नेपाल कनेक्शन खंगाल रही है। इसके लिए उसके मोबाइल का सीडीआर निकाला जा रहा है।आरोपी का धर्म परिवर्तन वाले गैंग से संबंध रखने की आशंका जताई जा रही है।वही सेवरही थानाक्षेत्र में स्कूली वैन चलाने वाले मुस्लिम युवक सज्जाद हुसैन ने अपना नाम हिन्दू लड़के नाम चुन्नू बताकर नाबालिग लड़की को झांसे में लिया और फिर उसका शारीरिक शोषण किया।इतना ही नहीं उसने उसका धर्म परिवर्तन कराकर उसका नाम सोनी खातून नाम से आधार कार्ड बनवा दिया।वह उससे वाले विवाह करने की फिराक में था।तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है। वी ओ - तीनों मामलों में एसपी संतोष कुमार मिश्र ने बताया Zee मीडिया से खास बातचीत करते हुए जानकारी दी की पुलिस की विशेष टीम गठित की गई हैं, इनके हर गतिविधियों की जांच की जा रही हैं, इनको फंड और इनको निर्देश कहा से मिलता था इसकी जानकारी एकत्रित की जा रही,लेकिन zee मीडिया के किये गए छांगुर एंगल को लेकर एसपी ने कहा कि उस एंगल की भी जांच चल रही हैं जल्द ही बड़े गैंग का पुलिस खुलासा करेगी। TT- संतोष मिश्रा,एसपी, कुशीनगर TT- पीड़ित परिजन
1
Report
ASAJEET SINGH
Jul 24, 2025 09:32:53
Jaunpur, Uttar Pradesh:
पारिवारिक विवाद में पति-पत्नी ने खाया विषाक्त पदार्थ, हालत गंभीर खबर अपडेट सीओ की बाईट जौनपुर। थाना सिकरारा क्षेत्र में एक दंपती ने पारिवारिक विवाद के चलते विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी मछलीशहर भेजा गया। वहां से चिकित्सकों ने गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मामले की पुष्टि करते हुए क्षेत्राधिकारी सदर परमानन्द कुशवाहा ने बताया कि घटना पारिवारिक तनाव के कारण हुई है। दोनों की हालत फिलहाल चिंताजनक बनी हुई है और उपचार जारी है। बाईट परमान्द कुशवाहा सीओ सदर
2
Report
ASAVNISH SINGH
Jul 24, 2025 09:32:42
Fatehpur, Uttar Pradesh:
Breaking-Fatehpur *जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं पर खड़े हो रहे सवाल।* *एक बार फिर चारपाई से जिला अस्पताल पहुंचा मरीज।* *स्ट्रेचर न मिलने पर परिजन चारपाई में ही लिटाकर पहुंचे ट्रामा सेंटर।* *करंट लगने से गंभीर रूप से घायल हुआ था युवक।* *चारपाई में ट्रामा सेंटर ले जाते युवक का वीडियो वायरल।* *जिला पुरुष चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर का मामला।*
3
Report
Advertisement
Back to top