Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ballia277202

Ballia - घना कोहरा होने के कारण , गाड़ियों की रफ्तार पर लगी ब्रेक

Jan 21, 2025 05:49:40
Bansdih, Uttar Pradesh

बलिया, बांसडीह में घने कोहरे के चलते लोगों की मुश्किलें बढ़ी , कोहरे के चलते गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक लग रही है साथ ही यातायात प्रभावित हो रहा है , कोहरे की वजह से लाइट और डीपर जलाकर चल रही है गाड़ियां ।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SJSubhash Jha
Nov 15, 2025 08:05:25
Supal, Bihar:स्लग - सुपौल में NDA ने लहराया परचम, बिजेंद्र नौवीं वार तो नीरज बबलू और अनिरुद्ध यादव के सिर छठी वार बंधा जीत का सेहरा. सुपौल में NDA की प्रचण्ड जीत हुई है जिसके बाद NDA खेमे में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. इस चुनाव ने कई रिकॉर्ड भी कायम किया है. ऊर्जा मंत्री और जदयू के कद्दावर नेता बिजेंद्र यादव ने वर्ष 1990 से लगातार नौवीं वार जीत हासिल किया है. सुपौल विधानसभा से जदयू के बिजेंद्र यादव ने फिर एक वार जीत हासिल किया है, जदयू के बिजेंद्र यादव ने कांग्रेस के मिन्नत रहमानी को 30803 वोट से हरा दिया है. वहीं PHED विभाग के मंत्री और भाजपा के फायर ब्रांड नेता नीरज सिंह बबलू लगातार छठी वार जीत हासिल किया है. छातापुर विधानसभा से भाजपा के नीरज सिंह बबलू ने राजद के विपिन सिंह को 16178 वोट से हरा दिया है. वहीं जदयू के अनिरुद्ध यादव ने भी लगातार छठी वार जीत दर्ज कर यह जता दिया है की सुपौल जिले में NDA का जलवा अभी बरकरार है. जदयू के अनिरुद्ध यादव ने निर्मली विधानसभा से जीत हासिल किया है. जदयू के अनिरुद्ध यादव ने राजद के बैद्यनाथ मेहता को 37310 वोट से हरा दिया है. वहीं पिपरा विधानसभा से जदयू के रामविलास कामत ने लगातार दूसरी वार जीत हासिल किया है. जदयू के रामविलास कामत ने माले के अनिल कुमार को 37776 वोट से हरा दिया है. NDA के उम्दा प्रदर्शन में त्रिवेणीगंज विधानसभा का रिजल्ट भी इस वार चौकाने वाला ही है. दरअसल जदयू ने त्रिवेणीगंज विधानसभा से नए चेहरे सोनम रानी को टिकट देकर मैदान में उतारा. यहाँ भी NDA का जलवा बरकरार रहा और जदयू के सोनम रानी की जीत हुई है, जदयू के सोनम रानी ने राजद के संतोष सरदार को 5683 वोट से हरा दिया है और इस तरह सुपौल जिले के पांचो विधानसभा से NDA की प्रचंड जीत हुई है. सुपौल जिले में पिछले चुनाव के परिणाम की तरह इस वार भी पांचो सीट पर NDA ने अपना कब्ज़ा बरकरार रखा है.
0
comment0
Report
PSPradeep Soni
Nov 15, 2025 08:04:55
Jaipur, Rajasthan:चौमूं राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर पुलिस थाने में हुआ कार्यक्रम पुलिसकर्मी और विद्यार्थियों ने स्वदेशी अपनाने का लिया संकल्प SHO प्रदीप शर्मा सहित ,पुलिसकर्मी, पुलिस मित्र रहे मौजूद विद्यार्थियों व पुलिसकर्मियो ने सामूहिक रूप से गाया राष्ट्रगीत वंदे मातरम विद्यार्थियों को पुलिस थाने में होने वाले कामकाज की भी जानकारी राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में चौमूं पुलिस थाने में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पुलिस कर्मियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लेकर राष्ट्रगीत के प्रति श्रद्धा और देशभक्ति का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान वंदे मातरम सामूहिक गायन एवं स्वदेशी संकल्प समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर SHO प्रदीप शर्मा सहित थाने के सभी पुलिसकर्मी और पुलिस मित्र सदस्य मौजूद रहे। सभी उपस्थित विद्यार्थियों एवं पुलिसकर्मियों ने राष्ट्रगीत वंदे मातरम सामूहिक रूप से गाया और स्वदेशी उत्पादों को अपनाने तथा देश की आर्थिक प्रगति में योगदान देने का संकल्प लिया। विद्यार्थियों ने पुलिस थाने में पुलिस की कार्यप्रणाली भी जानी। पुलिस कार्यप्रणाली की विभिन्न गतिविधियों की विस्तृत जानकारी विद्यार्थियों को दी गई। बाइट-प्रदीप शर्मा, SHO चौमूं
0
comment0
Report
AKAshok Kumar sharma
Nov 15, 2025 08:04:37
Jhunjhunu, Rajasthan:झुंझुनूं जिले के बुहाना में ACB ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए बुहाना थाने की हेड कांस्टेबल संतोष कुमारी को 20,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार बुहाना थाने में परिवादी, उसके भाई व चाचा के खिलाफ आपसी विवाद का केस दर्ज है, जिसकी जांच हैड कांस्टेबल संतोष कर रही थीं. भाई का नाम हटाने व गिरफ्तारी रोकने के बदले 30,000 रुपये मांगे. सौदा 20,000 में तय हुआ. सत्यापन में 10 नवंबर को 3,000 व 14 नवंबर को 7,000 रुपये पहले ही लिए. आज निर्धारित स्थान पर पहुंचते ही संतोष ने राशि स्वेटर की दाहिनी जेब में रखी, जहां से राशि को एसीबी की टीम ने बरामद कर लिया. वही एसीबी की टीम अब मामले की जांच में जुट गई है.
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Nov 15, 2025 08:04:10
Patna, Bihar:जन सुराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने बिहार में एनडीए की बड़ी जीत और जन सुराज को मिली हार पर कहा यह जीत खरीदी हुई है. बिहार सरकार ने अपने खजाने से 40000 करोड़ लुटा दिया. इस जीत के लिए बिहार की अर्थव्यवस्था इससे चकनाचूर हो जाएगी. सरकार के पास इसके बाद विकास की योजनाओं के लिए पैसे नहीं बचेंगे. विश्व बैंक से जो बिहार सरकार ने कर्ज लिया था उसमें से भी 14000 करोड़ रुपया बांट दिया. जन सुराज के वोटर घबराकर मतदान नहीं किया क्योंकि वह सोच रहे थे आरजेडी आ जाएगी और एनडीए को हमारे वोटरों ने मत दे दिया हम लोग अपने मतदाताओं को समझने में चूक गए. प्रशांत किशोर के चुनाव में नहीं जाने से हमारी हार नहीं हुई है. शराबबंदी कानून का हमने विरोध किया इसलिए हमारा वोट प्रतिशत बढ़ा है हम लोग शराबबंदी कानून को खत्म करना चाहते हैं मौजूदा सरकार नहीं निकलेगा इधर से वहां से से भी हमारी अपील है फिर से विचार करें जो शराबबंदी कानून खाने के लिए है लागू नहीं है उसे खत्म करें.
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Nov 15, 2025 08:03:47
Patna, Bihar:RJD के विधायक और पूर्व मंत्री रामानंद यादव ने ईवीएम को लेकर सवाल उठाया है रामानंद यादव ने कहा कि ईवीएम मशीन के बारे में हम लोग पहले से कह रहे हैं कि अगर EVM से वोट नहीं होता बैलेट पेपर से होता तो अच्छा होता बैलेट पेपर से करने में लोगों को क्या दिक्कत है जो लोग वोट चोरी के लिए कह रहे थे उन लोगों को बैलेट पेपर से करने में क्या दिक्कत है ईमानदारी से चुनाव करना चाहते हैं तो बैलेट पेपर से कराये क्यों की मशीन से किसी भी देश में चुनाव नहीं होता है दूसरे कंट्री अमेरिका है वहां भी EVM से नहीं होता है EVM को बदलकर बैलेट पेपर से चुनाव कराया जाए क्योंकि गड़बड़ हुआ है चुनाव में रामानंद यादव से बात की जी मीडिया संवाददाता रूपेंद्र श्रीवास्तव ने
0
comment0
Report
ADArjun Devda
Nov 15, 2025 08:03:26
Harda, Madhya Pradesh:सिराली रामपुर के पास पेट्रोल पंप पर बड़ी दुर्घटना टली हरदा: सिराली रामपुर के पास स्थित एक पेट्रोल पंप पर आज एक बड़ा हादसा टल गया, जब अचानक एक बाइक में आग भड़क उठी। जानकारी के अनुसार बाइक में शॉर्ट सर्किट होने के चलते आग लगी थी। पेट्रोल पंप परिसर में आग लगते ही मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत आग पर काबू पा लिया। आग लगने से कुछ समय के लिए पेट्रोल पंप पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया, लेकिन कर्मचारियों की तत्परता के कारण कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ और एक बड़ी दुर्घटना टल गई। गनीमत रही कि आग पेट्रोल टैंक तक नहीं पहुंची, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। मौके पर मौजूद लोगों ने कर्मचारियों की तत्परता की सराहना की। पुलिस और फायर टीम को भी सूचना दे दी गई है। प्रारम्भिक जांच में बाइक में शॉर्ट सर्किट को आग का कारण बताया जा रहा है।
0
comment0
Report
AAAteek Ahmed
Nov 15, 2025 08:03:09
0
comment0
Report
KDKuldeep Dhaliwal
Nov 15, 2025 08:03:00
0
comment0
Report
APAshwini Pandey
Nov 15, 2025 08:02:21
Navi Mumbai, Maharashtra:मुंबई में दाऊद नेटवर्क से जुड़े ड्रग्स सिंडिकेट में बड़ा खुलासा फिल्मी हस्तियों का भी आया नाम। ड्रग्स पार्टियों में शामिल होते थे बॉलीवुड स्टार्स और राजनीतिक चेहरे; अब ED और क्राइम ब्रांच जांच में जुटी है। *देशभर में फैला ड्रग्स का जाल* मुंबई पुलिस की एंटी-नार्कोटिक्स सेल (ANC) ने एक बड़े ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है, जिसे दाऊद इब्राहिम کا सहयोगी सलीम डोला अपने सहयोगी मोहम्मद सलेम शेख की मदद से मुंबई में संचालित कर रहा था। यह नेटवर्क भारत के कई राज्यों में मेफेड्रोन (MCAT), Meow Meow और Ice जैसी खतरनाक सिंथेटिक ड्रग्स बनाने और सप्लाई का काम करता था। जांच में सामने आया है कि ड्रग्स की तस्करी विदेशों में भी बड़े पैमाने पर की जा रही थी। इस सिंडिकेट की असल कहानी तब सामने आई जब सलीम डोला के बेटे ताहिर डोला और मोहम्मद सलेम शेख को इस साल दुबई से प्रत्यर्पित किया गया। पूछताछ के दौरान मोहम्मद सलेम शेख ने कई हैरान करने वाले खुलासे किए। उसने बताया कि उसकी ओर से आयोजित हाई-प्रोफाइल ड्रग पार्टियों में बॉलीवुड, अंडरवर्ल्ड और राजनीति से जुड़े लोग शामिल होते थे . पुलिस की पूछताछ में मोहम्मद सलेम शेख ने कुछ नामों का उल्लेख किया है जिनमें शामिल हैं... अभिनेत्री नोरा फतेही अभिनेत्री श्रद्धा कपूर और उनके भाई सिद्धांत कपूर पूर्व विधायक जीशान सिद्दीकी रैपर लोका (Loka) फिल्ममेकर अब्बास–मस्तान मॉडल अलीशा पारकर (दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर का बेटा) सोशल मीडिया पर्सनैलिटी ओरी उर्फ ओरहान बताया गया कि इन पार्टियों में मेफेड्रोन और अन्य सिंथेटिक ड्रग्स का खुलकर इस्तेमाल किया जाता था। *भारत ही नहीं, विदेशों में भी थी सप्लाई* जांच में यह भी सामने आया है कि ड्रग पार्टियां केवल मुंबई और गोवा तक सीमित नहीं थीं।कुछ आयोजन दुबई और थाईलैंड में भी किए गए थे, जहां भारतीय मूल के कारोबारियों के जरिए ड्रग्स की सप्लाई होती थी। अब यह मामला मुंबई क्राइम ब्रांच और प्रवर्तन निदेशालय (ED) दोनों एजेंसियों के दायरे में आ गया है。 ईडी को संदेह है कि ड्रग्स की तस्करी से कमाया गया पैसा हवाला और रियल एस्टेट के ज़रिये सफेद धन में बदला गया। ए Anti नार्कोटिक्स सेल के सूत्रो ने बताया कि आने वाले दिनों में इस मामले से जुड़े सभी हाई-प्रोफाइल नामों को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। जांच एजेंसियों ने संकेत दिए हैं कि इस केस से जुड़े बॉलीवुड और राजनीतिक जगत के और नाम सामने आ सकते हैं। सलीम और ताहिर डोला के नेटवर्क की आर्थिक लेन-देन की भी गहन जांच की जा रही है。 वॉक थ्रू- अश्विनी कुमार पांडेय ( श्रद्धा कपूर के घर के बाहर से )
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Nov 15, 2025 08:02:09
Patna, Bihar:बिहार चुनाव में NDA को अपार जीत मिली है NDA ने दोहरा शतक लगाया है वही स्ट्राइक रेट की बात करें तो NDA में HAM का अच्छा रहा है हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन ने कहा कि अफसोस है कि एक सीट हम हार गये लेकिन जनता का जो आज जनादेश है उसको मानते हैं हमारे सबसे अनुभवी नेता अनिल जी वह हार गए लेकिन हम लोगों ने 5 सीट जीता है 6 सीट पर लड़ रहे थे हम बिहार की जनता को और मगध की जनता को धन्यवाद दे रहे हैं हम लोग हमेशा कह रहे थे कि 2010 का स्थिति होगा और विपक्ष वोट चोरी की बात कर रहा था ऐसी बात ही नहीं जो मुद्दा उठा रहा था विपक्ष आधारहीन मुद्दा उठा रहा है ऐसे लोगों के हाथ में अगर सत्ता चली जाती तो बंदर के हाथ में झुनझुना दे दिया गया जाता सत्ता विपक्ष के हाथ में चला जाता तो बिहार के दुर्दशा हो जाती जनता डरी हुई थी जब सवाल किया गया कि डिप्टी सीएम और मंत्री पद पर कहा कि यह विषय नहीं है जो दायित्व मिलेगा उसे निर्वहन किया जाएगा मुख्यमंत्री कौन होगा यह विधायक तय करेंगे हम लोग चाहते हैं कि नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री रहे और है भी आज शाम तक बहुत कुछ क्लियर हो जाएगा शपथ ग्रहण में तीन-चार दिन लगेंगे और प्रधानमंत्री आने वाले हैं शाम तक बहुत कुछ क्लियर हो जाएगा और कल होकर विधायक दल की बैठक होगी उसमें मुख्यमंत्री चुन लिया जाएगा अपनी पत्नी की जीत पर कहा कि जनता ने जिताया है 11 महीने के कार्यकाल उनका रहा और वहां की जनता ने जिताया है एनडीए विकास के लिए जाना जाता है और बिहार में और भी विकास होगा प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने सौगात दिया और लोगों को इन लोगों पर विश्वास था अगर विपक्ष के हाथ में सत्ता चला जाता तो अराजकता फैल जाती संतोष सुमन से बात की जी मीडिया संवाददाता
0
comment0
Report
RVRajat Vohra
Nov 15, 2025 08:01:52
Jammu, :श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा शुरू किए गए श्री माता वैष्णो देवी मेडिकल इंस्टीट्यूट में बंटी सीटों को लेकर विवाद अभी भी बना हुआ है। इसको लेकर विभिन्न हिन्दू संगठन लगातार सवाल उठा रहे हैं। बता दें कि विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल और राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने Shrine Board के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया। इन दलों की मांग है कि इस इंस्टीट्यूट में बंटी सीटों पर जांच होनी चाहिए कि कैसे 50 में से 42 सीटें कश्मीरी छात्रों को दे दी गईं और सिर्फ 7 सीटें हिन्दू छात्रों तथा 1 सीट सिख छात्र को मिली। साथ ही इन्होंने मांग की है कि इस संस्थान को माइनोरिटी इंस्टीट्यूट घोषित किया जाना चाहिए और इसमें 80 प्रतिशत सीटों को हिंदू छात्रों को दिया जाना चाहिए। उनका कहना है कि जब ये संस्थान हिंदुओं के पैसे से चलता है तो हिन्दुओं को इसका सबसे ज्यादा लाभ होना चाहिए। ये मांग तब और बढ़ गई जब दिल्ली ब्लास्ट के बाद White collar terrorism का एक बड़ा मॉड्यूल सामने आया। वहीं इस मामले को लेकर ज़ी मीडिया ने लीडर ऑफ विपक्ष और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुनील शर्मा से खास बातचीत की। सुनील शर्मा ने कहा कि हमारे संज्ञान में भी यह मामला आया है और इसको लेकर हमने उप राज्यपाल से मुलाकात की भी की है। और जहां कहीं ज़रूरी होगा इस मामले को हम उठाएंगे।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top