Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ballia277208

Ballia - खनन माफियाओं की गतिविधियां हुई तेज , हादसे का शिकार हो रहे है लोग

Jan 24, 2025 09:32:45
Kotwa, Uttar Pradesh

सुरेमनपुर पुरानी रेलवे लाइन के पास बने पुलिया से पश्चिम बैरिया थाना क्षेत्र में खनन माफिया फल-फूल रहे है, लगातार छोटी सरयू नदी से सफेद बालू के अवैध खनन का सिलसिला चल रहा है, सुरेमनपुर चौकी के नाक के नीचे ही गैर-कानूनी काम  चल रहा है,लेकिन जिम्मेदार चुप्पी साधे बैठे हुए है,और आम जनता को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। 

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Jan 27, 2026 02:06:38
Goverdhan Brahmnan, Govardhan, Uttar Pradesh:गोवर्धन 26 जनवरी भारत देश के लिए एक राष्ट्रीय पर्व हैं आज के दिन भारत के संविधान की स्थापना की गई थी तब से यह दिन हमारे देश का राष्ट्रीय पर्व माना जाता है जिसको लेकर आज पूरे भारत में हर्षोल्लास की लहर देखने को मिल रही है जिसको लेकर आज किसान यूनियन के तत्वाधान में एक ट्रैक्टर तिरंगा रैली का आयोजन किया गया जिसमें किसानों द्वारा ट्रैक्टर पर तिरंगा लगाकर देश भक्ति अच्छी तो से इस रैली का शुभारंभ किया यह रैली राधा कुंड नीमगांव बाईपास से राधा कुंड होते हुए गोवर्धन तहसील परिसर पहुंची जहां जहां उप जिला अधिकारी गोवर्धन प्रजाक्ता त्रिपाठी द्वारा सभी किसानों का सम्मान करते हुए उन्हें मिठाई वितरित की
0
comment0
Report
Jan 27, 2026 01:57:55
Maharajganj, Uttar Pradesh:महराजगंज जनपद के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत परतावल चौराहे पर सोमवार को अतिक्रमण के खिलाफ सघन अभियान चलाया गया। पिछले कई महीनों से परतावल चौराहा जाम की समस्या से जूझ रहा है यह अभियान थाना प्रभारी अभिषेक सिंह के नेतृत्व में संचालित किया गया, जिसका उद्देश्य यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखना एवं आमजन को जाम की समस्या से राहत दिलाना रहा। अभियान के दौरान थाना प्रभारी द्वारा माइक के माध्यम से लगातार अनाउंसमेंट कर दुकानदारों, ठेला चालकों एवं वाहन चालकों को सख्त निर्देश दिए गए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि मेन चौराहे से 100 मीटर की परिधि में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण पाए जाने पर तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी ने वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि अपने दोपहिया एवं चारपहिया वाहन निर्धारित सफेद पट्टी के अंदर ही खड़ा करें, ताकि सड़क पर अनावश्यक अवरोध न हो और यातायात व्यवस्था बाधित न हो। पुलिस की इस कार्रवाई से चौराहे पर फैले अतिक्रमण को हटाया गया तथा लोगों को नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया। इस दौरान चौकी प्रभारी अमित सिंह, परतावल चौकी एवं श्यामदेउरवा थाना पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा।
0
comment0
Report
Jan 27, 2026 01:46:54
Mirganj, Uttar Pradesh:मीरगंज। कस्बा क्षेत्र में देशभक्ति और किसान संस्कृति का अनूठा संगम देखने को मिला, जब भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा को जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मी पटेल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। तिरंगा यात्रा कस्बा के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी, जहां नागरिकों ने फूल बरसाकर स्वागत किया। इस यात्रा की विशेष पहचान किसानों की सक्रिय भागीदारी रही। क्षेत्र के किसानों ने अपने पारंपरिक भैंसा-बैलगाड़ियों के साथ तिरंगा यात्रा में सहभागिता की। सैकड़ों की संख्या में भैंसा-बैलगाड़ियां यात्रा में शामिल रहीं, जिन पर राष्ट्रीय ध्वज और देशभक्ति के संदेश लिखे बैनर लगाए गए थे। किसानों ने अपनी गाड़ियों को सजाकर तिरंगे के रंग में रंग दिया, जिससे ग्रामीण संस्कृति और देशप्रेम का सुंदर दृश्य देखने को मिला। किसानों का कहना था कि तिरंगा केवल देश की शान नहीं, बल्कि खेत-खलिहान में मेहनत करने वाले हर किसान का भी गौरव है। इसी भावना के साथ उन्होंने अपनी भैंसा-बैलगाड़ियों को तिरंगा यात्रा के लिए समर्पित किया। यात्रा के दौरान भारत माता की जय, वंदे मातरम् जैसे नारों से पूरा कस्बा गूंज उठा। तिरंगा यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। कार्यक्रम को लेकर किसानों सहित आम जनता में खासा उत्साह और गर्व का माहौल देखने को
0
comment0
Report
PKPrakash Kumar Sinha
Jan 27, 2026 01:46:15
Patna, Bihar:पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र स्थित होटल ग्रैंड शिला में ठहरे एक रिटायर्ड ब्रिटिश अधिकारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान अजय कुमार शर्मा के रूप में हुई है, जो इंग्लैंड में बिजली विभाग से रिटायर्ड अधिकारी थे। वह बीते 18 जनवरी से होटल के कमरा नंबर 103 में ठहरे हुए थे। होटल कर्मियों के अनुसार, रविवार को अजय कुमार शर्मा काम के सिलसिले में बाहर गए थे और शाम करीब 4:28 बजे होटल लौटे। कमरे में जाने के बाद उन्होंने भोजन न करने की बात कहते हुए सिर्फ फल मंगवाए थे। रात में आखिरी बार उन्होंने वाई-फाई को लेकर रिसेप्शन पर कॉल किया था। इसके बाद उनसे कोई संपर्क नहीं हो سका। सोमवार सुबह से उनकी कोई गतिविधि नजर नहीं आने पर होटल कर्मियों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। बाद में उन्हें लेने आने वाले ड्राइवर के फोन के बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर जक्कनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा खुलवाया, जहां अजय कुमार शर्मा का शव मिला। घटना की जानकारी मिलते ही सदर एएसपी अभिनव भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने होटल स्टाफ और मालिक से पूछताछ की, सीसीटीवी फुटेज और एंट्री-एग्जिट रजिस्टर की जांच की। मृतक के सूटकेस से परिजनों से जुड़ी जानकारी मिली, जिसके आधार पर पुलिस ने उनके परिवार को सूचित किया। फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया है। मृतक के पास से मिले दस्तावेज, भारतीय मुद्रा और पाउंड को जब्त कर सेजर लिस्ट तैयार की गई है। खबर लिखे जाने तक परिजन भारत नहीं पहुंच सके थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है。
0
comment0
Report
SSShailendra SINGH BAGHEL
Jan 27, 2026 01:45:22
0
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Jan 27, 2026 01:45:12
Noida, Uttar Pradesh:Ambala Patti Mehar, Ambala - HSPCB 82.00 Bahadurgarh Arya Nagar, Bahadurgarh - HSPCB 187.00 Ballabgarh Nathu Colony, Ballabgarh - HSPCB 253.00 Bhiwani H.B. Colony, Bhiwani - HSPCB 237.00 Charkhi Dadri Mini Secretariat, Charkhi Dadri - HSPCB Insufficient data available in last 24 hours. Dharuhera Municipal Corporation Office, Dharuhera - HSPCB 280.00 Faridabad New Industrial Town, Faridabad - HSPCB 213.00 Sector 11, Faridabad - HSPCB 251.00 Sector 30, Faridabad - HSPCB 72.00 Sector- 16A, Faridabad - HSPCB Insufficient data available in last 24 hours. Fatehabad Huda Sector, Fatehabad - HSPCB 52.00 Gurugram NISE Gwal Pahari, Gurugram - IMD 213.00 Sector-51, Gurugram - HSPCB 363.00 Teri Gram, Gurugram - HSPCB Insufficient data available in last 24 hours. Vikas Sadan, Gurugram - HSPCB 286.00 Hisar Urban Estate-II, Hisar - HSPCB 89.00 Jind Police Lines, Jind - HSPCB 157.00 Kaithal Rishi Nagar, Kaithal - HSPCB 112.00 Karnal Sector-12, Karnal - HSPCB 169.00 Kurukshetra Sector-7, Kurukshetra - HSPCB 131.00 Mandikhera General Hospital, Mandikhera(Nuh) - HSPCB 137.00 Manesar Sector-2 IMT, Manesar - HSPCB 235.00 Narnaul Shastri Nagar, Narnaul - HSPCB 253.00 Palwal Shyam Nagar, Palwal - HSPCB 111.00 Panchgaon Amity University, Panchgaon - IITM 73.00 Panchkula Sector-6, Panchkula - HSPCB Insufficient data available in last 24 hours. Panipat Sector-18, Panipat - HSPCB 109.00 Rohtak MD University, Rohtak - HSPCB 119.00 Sirsa F-Block, Sirsa - HSPCB 102.00 Sonipat Murthal, Sonipat - HSPCB 136.00 Yamuna Nagar Gobind Pura, Yamuna Nagar - HSPCB 148.00
0
comment0
Report
RKRANJAN KUMAR
Jan 27, 2026 01:30:32
Katihar, Bihar:वायरल वीडियो। पुलिस के होश तब उड़ गए जब लूट के एक मामले में तफ्तीश के दौरान गुनाहगारों के कुछ ऐसे वीडियो सामने आएं, जिसमें हथियारों के खुलेआम प्रदर्शन हो रहे थे। जी मीडिया इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई, मगर जाँच का दायरा बढ़ने पर एक से अधिक वीडियो सामने आएं और पुलिस की तन्द्रा टूट गई। पुलिस वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई। मामला प्राणपुर थाना क्षेत्र का है। सोशल मीडिया पर रील बनाने के लिए और खुद को रसूख दिखाने के लिए देशी कट्टा रखने का क्रेज बढ़ रहा है; युवाओं के हथियार के साथ फोटो और वीडियो वायरल होना आपराधिक इतिहास को प्रमाणित करता है। फिरौती और दहशतगर्दी अब यहाँ के युवाओं के लिए अपराध नहीं, बल्कि स्वैग और नशा बन गया है। कटिहार की पहचान कभी अमन और भाईचारे से थी, आज वहां की फिज़ा में बारूद की गंध घुल चुकी है। उम्र महज 20 से 25 साल के बीच है; ये वही युवा हैं जो रील बनाने की उम्र में क्राइम फाइल बना रहे हैं। कटिहार पुलिस के होश तब उड़ गए जब लूट के एक मामले में तफ्तीश के दौरान गुनाहगारों के वीडियो सामने आएं जिनमें आर्म्स के खुलेआम प्रदर्शन हो रहे थे। दरअसल, पूरा मामला कटिहार जिला के प्राणपुर थाना क्षेत्र का है, जहाँ सात जनवरी को बेलगाम अपराधियों ने धबौल बांध के समीप राहगीर को लूट लिया। पीड़ित के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई, लेकिन जाँच बढ़ने पर कई वीडियो सामने आएं। सोशल मीडिया पर रील बनाने के लिए युवाओं में देशी कट्टा रखने का आत्मघाती क्रेज बढ़ रहा है, जिन्हें वे अपनी शान समझते हैं; हथियार दिखाने का क्रेज इन दिनों इंस्टाग्राम पर वायरल होता है। उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच है; अपराधी युवा जो रील बनाने की उम्र में क्राइम फाइल बना रहे हैं। मौत का फरमान यहाँ लिखा जा रहा है; कानून का इकबाल नहीं, कट्टे का खौफ बोल रहा है। अपराध की आग यहाँ तक पहुँची है; जोकर पंचायत के क्षेत्र में हालात डरावने हैं।
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Jan 27, 2026 01:01:39
Bareilly, Uttar Pradesh:सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने देर रात बरेली आवास छोड़ दिया, उन्होंने कारण भय और असुरक्षा बताया। देर रात लगभग 12:15 बजे उन्होंने सरकारी आवास को छोड़ दिया, घर का सामान एक ट्रक में भरकर वहां से रवाना हो गए, सूत्रों के मुताबिक वो अभी बरेली में ही है लेकिन वो कहाँ गए इसको गोपनीय रखा गया, जाते वक्त उनके समर्थन में लोग नारे बाजी करते नजर आए, उन्होंने डीएम द्वारा बंधक बनाए जाने का आरोप दोहराया और हाईकोर्ट जाने का संकेत दिया। सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री संघर्षपूर्ण जीवन के बावजूद उन्होंने पहले प्रयास में यूपीपीसीएस परीक्षा पास की और डिप्टी कलेक्टर बनकर सफलता हासिल की। सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने कहा कि बरेली वासियों का प्यार ले जाएंगे। आवास तो आते-जाते रहेंगे। यह आवास मजबूरी में छोड़ना पड़ रहा है। क्योंकि यहां भय और असुरक्षा का माहौल बन गया है। उन्होंने डीएम आवास पर बंधक बनाए जाने का आरोप दोहराया। कहा कि कौन ऐसा व्यक्ति था कि जिसने जिलाधिकारी से फोन पर मेरे लिए अपशब्द बोले। मुझे रातभर बंधक बनाने की बात कही। डीएम से यह सवाल पूछना चाहिए। इस्तीफा अभी मंजूर नहीं हुआ, इस सवाल पर कहा कि वह हाईकोर्ट तक जाएंगे। यह उनका अधिकार है।
0
comment0
Report
YSYeswent Sinha
Jan 27, 2026 01:01:05
Nawada, Bihar:नवादा में पत्नी के विवाद होने पर युवक ने उठाया खौफनाक कदम, खाया जहर, आत्महत्या का प्रयास, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, परिजन जहर का खाली डब्बा लेकर पहुंचा अस्पताल बिहार के नवादा जिले में एक युवक ने खौफनाक कदम उठा लिया है। जहां पारिवारिक विवाद के बाद एक व्यक्ति ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया है, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना नवादा जिले के नारदीगंज प्रखंड के फल्गु गांव में हुई। पति-पत्नी और बेटे के बीच हुए विवाद के बाद व्यक्ति ने यह कदम उठाया। तबीयत बिगड़ने पर उसे नारविदेजिंग के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से चिंताजनक हालत को देखते हुए नवादा रेफर कर दिया गया। परिजनों के अनुसार, घायल व्यक्ति की पहचान अनिल कुमार के रूप में हुई है। परिजन मन्नू यादव ने बताया कि अनिल का अपनी पत्नी से विवाद हुआ था। जब बेटे ने इसका विरोध किया, तो उससे भी बहस हो गई। बेटे ने गुस्से में कहा, 'अगर हम मरेंगे तो फिर क्या होगा?' इसी बात से आहत होकर अनिल ने घर में रखी 'विक्टर' नामक दवा खा ली। यह 'विक्टर' दवा एक प्रमुख सिस्टमिक कीटनाशक है, जिसका उपयोग फसलों में रस चूसने वाले कीड़ों जैसे माहू, थ्रिप्स, जेसिड्स और सफेद मक्खी के नियंत्रण के लिए किया जाना था। परिवार के सदस्य जहर का पैकेट लेकर अस्पताल पहुंचे, जिससे डॉक्टरों को बेहतर इलाज करने में मदद मिली। डॉक्टरों द्वारा सुरक्षित और प्रभावी इलाज किया जा रहा है। लेकिन उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। परिजनों को विश्वास नहीं हो रहा था कि इतनी छोटी सी बात पर अनिल इतना बड़ा कदम उठा लेगा।
0
comment0
Report
ASAmit Singh
Jan 27, 2026 01:00:50
Kishanganj, Bihar:पश्चिम बंगाल में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) को लेकर राजनीतिक तनाव जारी है। उत्तर दिनाजपुर जिले के चाकुलिया विधायक मुहम्मद मिनाजुल रफीन आज़ाद ने केंद्र सरकार और SIR प्रक्रिया पर बड़ा बयान दिया है। पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले में चाकुलिया के TMC विधायक मुहम्मद मिनाजुल रफीन आज़ाद ने SIR लागू करने पर केंद्र की भाजपाक सरकार को चुनौती दी है। उन्होंने कहा, पश्चिम बंगाल आंदोलनकारियों की धरती है, और आंदोलनकारियों का राज्य है। केंद्र की भाजपा सरकार पश्चिम बंगाल में SIR लागू करें या जो भी राजनीति करें, हम लड़ने के लिए सक्षम हैं। SIR में हम लोगों को कुछ होने वाला नहीं है। विधायक ने आगे बताया कि SIR के तहत मतदाता सूची से करीब 56 लाख लोगों के नाम कटे हैं, लेकिन ये ज्यादातर वे लोग हैं जो या तो मर चुके हैं या अन्य राज्यों में पलायन कर चुके हैं। उन्होंने कहा, ऐसे लोगों का वोटर लिस्ट से नाम पहले ही काटना जरूरी था। हर वर्ष वोटर लिस्ट संशोधन होता है, लेकिन वैसे लोगों का नाम नहीं कटा था। इस बार नाम कटा है। SIR में एक भी सही व्यक्ति का नाम नहीं कटे जिसके लिए सीएम ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में TMC कार्यकर्ता आंदोलन कर रहे हैं।वही 2026 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर विधायक ने दावे के साथ बताया कि 2021 के चुनाव से अधिक सीट जीतकर बंगाल में पुनः TMC की सरकार बनने जा रही है।वही उन्होंने AIMIM की बंगाल चुनाव में संभावित एंट्री पर उन्होंने कहा कि ग्रासरूट स्तर पर TMC बहुत मजबूत है और AIMIM की एंट्री से TMC को कोई फर्क पड़ने वाला नही है।गौरतलब है कि चाकुलिया इलाके में अभी हाल ही में SIR के दौरान विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया था।लोगों ने सरकारी दफ्तरों में तोड़फोड़ और आगजनी की थी। राज्य में SIR के तहत ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में 58 लाख से अधिक नामों को हटाए जाने की बात सामने आई है, जिस पर TMC और BJP के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। TMC इसे अवैध बताकर विरोध कर रही है, जबकि केंद्र और चुनाव आयोग इसे साफ-सुथरी प्रक्रिया बता रहे हैं।
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Jan 27, 2026 01:00:12
Muzaffarpur, Bihar:मुजफ्फरपुर में भीषण सड़क दुर्धटना में पिता पुत्री की मौत. सदर थाना क्षेत्र के कच्ची पक्की चौक NH 28 पर बाइक से घर लौट रहे 53 वर्षीय श्रीकांत राय और उनकी 21 वर्षीय बेटी आस्था कुमारी की मौत हो गई. पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मारी और चालक मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने अस्पताल ले जाने के बाद भी दोनों की मौत की पुष्टि की. घटना के बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक की पहचान की जा रही है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया है. मृतकों के परिजन मनियारी थाना क्षेत्र के शामहिला टोला के निवासी हैं. ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top