Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bahraich271801

बहराइच में यूपी सरकार के मंत्री ने अफसरों को दिए महत्वपूर्ण निर्देश

Jun 23, 2024 07:26:13
Bahraich, Uttar Pradesh

यूपी सरकार के कैबिनेट एवं जिले के प्रभारी मंत्री ने बहराइच जिले के अफसरों के साथ जनपद के विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सभी अफसरों को शक्ति प्रदान करते हुए कहा कि जनता और सरकार के बीच की कड़ी जनप्रति है। उन्होंने अधिकारियों को सेवा भाव से काम करने की सलाह दी और विधिक कार्रवाई का धमका भी दिया। इसके अलावा मंत्री ने जिले में सरकारी मशीनरी के सलीके से प्रदर्शन का भी पाठ पढ़ाया।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Oct 17, 2025 05:06:31
2
comment0
Report
HKHARI KISHOR SAH
Oct 17, 2025 05:03:57
Delhi, Delhi:दिल्ली में grap वन लगने के बाद भी नहीं हो रहा सड़क पर नियमों का पालन उड़ते दिखा धूल दिल्ली में बढ़ते पॉल्यूशन को देखते हुए grap 1 लगा दिया गया है जिसमें कई तरह की पाबंदियां भी लगाई गई है वही तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र के मां आनंदमई मार्ग स्थित ईएसआईसी अस्पताल के महत्व कुछ दूरी पर सड़क पर भारी धूल उड़ रहा है जिससे coming जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा तो वहीं राहगीरों ने बताया कि धूल इतना ज्यादा है इस सड़क पर कि सामने कुछ नहीं दिखता ऐसे में एक्सीडेंट होने का डर रहता है साथ ही बताया कि इस सड़क पर गुजरने के बाद सांस लेने में दिक्कतें आती है. अभी दिवाली का समय है सभी तरफ साफ सफाई चल रहा है लेकिन मां आनंदमई मार्ग पर लगातार धूल उड़ रहा है जबकि नियम कहता है कि अभी इस सड़क पर लगातार पानी का छिड़काव किया जाना चाहिए था ताकि धूल न उड़े लेकिन यहां पर किसी भी प्रकार का कोई नियम का पालन नहीं किया जा रहा जिसके वजह से यहां से गुजरने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar
Oct 17, 2025 05:03:43
Delhi, Delhi:दो भाइयों को गोली मारी, एक की मौत दूसरा घायल -पुलिस को एक दूसरे से दूर पड़े मिले थे दोनों यमुनापार के उत्तर पूर्वी दिल्ली में आपराधिक वारदात थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बीती रात शास्त्री पार्क इलाके में दो भाइयों को गोली मारने की सनसनीखेज वारदात हुई। हैरानी की बात यह रही कि दोनों एक दूसरे काफी दूर पुलिस को पड़े मिले। गोली लगने से उमम उर्फ उभम (25) की मौत हो गई है। जबकि नदीम (27) घायल है। जिसका अस्पताल में इलाज जारी है। शास्त्री पार्क पुलिस ने हत्या, हत्या के प्रयास समेत संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, 16-17 अक्टूबर की दरमियानी रात शास्त्री पार्क पुलिस को सूचना मिली थी कि शास्त्री पार्क चौक स्थित एबीसीडी ब्लॉक के पास सर्विस रोड पर एक शख्स बेहोश पड़ा है। घायल को जग प्रवेश चंद्र (जेपीसी) अस्पताल ले जाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। जांच में पता चला मरने वाला उभम है। जो कैलाश नगर इलाके का रहने वाला है। अभी पुलिस मामले की जांच कर ही रही थी कि इस बीच पुलिस को एक और कॉल मिली। जिसमें कॉलर ने बताया फ्रूट मंडी के पास एक और युवक घायल अवस्था में पड़ा है। घायल को जेपीसी अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल की पहचान नदीम के रूप में हुई। वह भी कैलाश नगर इलाके का ही रहने वाला है। दोनों घटनास्थल पर क्राइम व एफएसएल की टीम को बुलाया गया। लोकल पुलिस के अलावा ऑपरेशन यूनिट की टीमों को भी मामले की जांच में लगाया गया है। फिलहाल रंजिश, रोडरेज या लूटपाट का विरोध कर वारदात करने जैसे तमाम ऐंगल से मामले की छानबीन की जा रही है। किसी को नहीं पता कि आखिर हुआ क्या फिलहाल इस पूरे मामले में परिजनों से लेकर पुलिस तक के पास वारदात से संबंधित कोई खास जानकारी नहीं है। परिजनों का कहना है कि दोनों साथ थे। फिर हमारे पास कॉल आई कि आपके बेटे को अस्पताल लाया गया है। जहां उसकी मौत हो गई है। उसके साथ उसके मामा का बेटा नदीम भी था। वो भी घायल है। दोनों के साथ क्या हुआ है, हमें नहीं पता। वहीं पुलिस ने भी मामले में खबर लिखे जाने तक कोई खास जानकारी साझा नहीं की थी। वहीं डीसीपी नॉर्थ-ईस्ट आशीष मिश्रा का कहना था कि दो घायलों के सड़क पर होने की दो पीसीआर कॉल मिली थीं। जिसमें से एक की मौत हो गई है। जबकि दूसरा घायल। मामले में केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
0
comment0
Report
AKAMAN KAPOOR
Oct 17, 2025 05:03:23
Ambala, Haryana:15 साल से ऊपर के निरक्षर रहे लोगों के साक्षर बनाने के लिए उल्लास कार्यक्रम प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किया गया था। अंबाला में 15686 लर्नर्स ने परीक्षा उत्तीर्ण किया है। अब उन्हें तीसरी क्लास का सर्टिफिकेट शिक्षा विभाग देगा। 15 वर्ष से ऊपर के निरक्षर रहे लोगों को साक्षर बनाने के लिए उल्लास के अंतर्गत परीक्षा कराई गई थी, जिसमें पति-पत्नी, सास-बहू सहित 90 वर्ष तक के बुजुर्ग भी शामिल हुए थे। उल्लास कार्यक्रम के तहत यह परीक्षा जिले में तीन बार कराई गई थी। इन तीनों परीक्षाओं में जिले के 20890 लर्नर्स पंजीकृत हुए थे, जिनमें से 16575 ने दी थी और 15686 निरक्षरों ने परीक्षा पास की है। सितंबर माह में कराई गई परीक्षा का परिणाम विभाग ने तैयार किया। इस परीक्षा में 4797 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए; यह सभी 15 वर्ष से ऊपर के लोगों ने दी थी। बीते मार्च में 4685 में से 4685 और 22 सितंबर 2024 में 6204 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए थे। इन तीनों परीक्षाओं में 20890 लर्नर्स पंजीकृत हुए और 15686 लर्नर्स ने सफलता पाई है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया लर्नर्स को तीसरी क्लास का सर्टिफिकेट देने का काम शिक्षा विभाग करेगा。
0
comment0
Report
DMDILEEP MISHRA
Oct 17, 2025 05:03:04
0
comment0
Report
SPSATYENDRA PARMAR
Oct 17, 2025 05:02:53
Niwari, Madhya Pradesh:निवाड़ी जिले के ओरछा में झांसी से अपने परिवार के साथ घूमने आया 15 वर्षीय कृष्णा बेतवा नदी में नहाते समय पानी की तेज धार में बहा, तभी पास में बैठे युवक ने पानी में कूदकर बच्चे की बचाई जान, दरअसल यह पूरा मामला ओरछा की बेतवा नदी के शंकर जी घाट का है, जहां झांसी से अपने परिवार के साथ 15 वर्षीय लड़का बेतवा नदी में नहाने आया था, नहाते नहाते लड़का गहरे पानी में चला गया और देखते ही देखते पानी के तेज बहाव में बहने लगा, तभी पास में बैठे ओरछा बोट क्लब के सदस्य कपिल यादव की नजर लड़के पर पड़ी तो कपिल ने एक पल की भी देरी नहीं करते हुए जूतें और कपड़े पहने ही सीधे नदी में छलांग लगा दी, तेज बहाव के बीच कपिल ने बड़ी मुश्किल से कृष्णा को पकड़कर नदी सुरक्षित बाहर निकाला, मौके पर मौजूद लोगों ने बताया की कुछ सेकंड की देरी होती, तो शायद लड़के की जान नहीं बच पाती, प्रत्यक्षदर्शीयों ने बताया की लड़का अचानक डूब गया था, जान बचाने वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल।
0
comment0
Report
SDShankar Dan
Oct 17, 2025 05:02:11
Jaisalmer, Rajasthan:जैसलमेर बस आगजनी मामले में परिवहन विभाग की टीम पहुंची. जैसलमेर में जॉइंट ट्रांसपोर्ट कमिश्नर ने दी जानकारी. जैसलमेर की पांच बसों को किया गया सीज. जैसलमेर बस आगजनी मामले को लेकर परिवहन विभाग एक्शन मोड़ पर है. जैसलमेर में संचालित बसों व इस घटना की पड़ताल के लिए जयपुर से परिवहन विभाग की टीम जैसलमेर पहुँची है. बस दुर्घटना के कारणों के साथ ही बसों के निर्माण, फिटनेस, परमिट, नियमों को लेकर जॉइंट ट्रांसपोर्ट कमिश्नर ऑफिस बुनकर ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की. जहां ज्वाइंट ट्रांसपोर्ट कमिश्नर O.P. बुनकर ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में जो स्लीपर बसे संचालित है उन पर समय-समय पर कार्यवाही की गई है। 1400 बसे अब तक जांच की जा चुकी है। इस दौरान नियमों के उल्लंघन से चलने वाली 162 बसों को जब्त किया जा चुका है. जैसलमेर बस आगजनी जैसी भविष्य में घटनाएं न हो इसको लेकर परिवहन विभाग द्वारा बस की बॉडी को बनाने वाली संस्थाओं की मॉनिटरिंग व जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है. बसों की बॉडी का जहां निर्माण होता है उन संस्थाओं का निरीक्षण करने ये टीमें पहुंचेगी. केके ट्रैवल्स की जो बस इस दुर्घटना में आगजनी की भेट चढ़ी उस यार्ड का निरीक्षण किया गया है. जहां 66 बसे मौजूद थी जिसमें से 35 बसों की जांच की जा चुकी है. जिसमें 10 बसों को वॉल्यूशन के तहत बनाया गया जो संदेह के घेरे में है. बस बॉडी मैन्युफैक्चरर कंपनियों पर भी प्रभावी अंकुश की परिवहन विभाग कार्रवाई कर रहा है. बुनकर ने बताया कि राजस्थान में करीब 3200 बसे AC registered है. नियम विरुद्ध ऐसी पांच एयरकंडीशनर बसे जैसलमेर में आज जब्त की गई है. सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ़ रोड ट्रांसपोर्ट पुणे की एजेंसी को भी इस घटनास्थल पर पहुंचेगी और इस दुर्घटना के कारणों को लेकर जहां पड़ताल करेगी वहीं अपने सुझाव भी रखेगी. इसी के साथ उन्होंने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बस में इमरजेंसी डोर पर 2 सीटे लगाई गई जिससे गेट नही खुला. EXIT गेट छोटा बनाया गया जो खुला ही नही. नियमानुसार बस की जो लम्बाई होनी थी लम्बाई उससे ज्यादा बढाई गई व स्लीपर सीटे ज्यादा बढ़ाए गए. लोग बाहर निकल नही पाए. बस में जो पर्दे थे वो ज्वलंतशील ज्यादा थे. और भी कई कमियों को लेकर बुनकर ने जानकारी दी. बायट- O. P. बुनकर,जॉइंट ट्रांसपोर्ट कमिश्नर जयपुर
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Oct 17, 2025 05:01:53
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:संभागीय आयुक्त के हाथों मिले लाभ, तो खिले ग्रामीणों के चेहरे,,,संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरामानी ने मचीन्द ग्राम पंचायत में ग्रामीण सेवा शिविर में की शिरकत,,,,, राजसमंद। सेवा पर्व पखवाड़ा के अंतर्गत उदयपुर संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरामानी ने जिले के नाथद्वारा उपखंड की ग्राम पंचायत मचीन्द में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर में भाग लिया। इस अवसर पर जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा,उपखंड अधिकारी रक्षा पारीक तथा बीडीओ हनुवीर सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बीडीओ हनुवीर सिंह ने बताया कि शिविर में स्वामित्व योजना के अंतर्गत 25 पट्टे वितरित किए गए। पशुपालन विभाग द्वारा दस पशुओं के मंगला पशु बीमा किए गए, जबकि चिकित्सा विभाग ने आयुष्मान कार्ड और स्वास्थ्य किट वितरित किए।
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Oct 17, 2025 05:01:40
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान, अभियान के चलते राजसमंद जिले में कार्रवाई जारी, केलवा स्थित माजीसा जोधाना स्वीट्स से लिए गए सैंपल, खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रेमचंद शर्मा व सहायक महेंद्र सिंह ने लिए सैंपल. राजसमंद दीपावली के मद्देनज़र मिलावटखोरी पर लगाम कसने के लिए राज्यभर में चलाए जा रहे "शुद्ध आहार–मिलावट पर वार" अभियान के तहत राजसमंद जिले में भी सख्त कार्रवाई जारी है। आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण विभाग, डॉक्टर टी. शुभमंगला के आदेशानुसार और राजसमंद जिला कलेक्टर अरुण कुमार हसीजा के निर्देशन में जिले में लगातार निरीक्षण और खाद्य सामग्री के नमूनीकरण की कार्रवाई की जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. हेमंत कुमार बिंदल ने जानकारी देते हुए बताया कि 6 अक्टूबर 2025 से अब तक कुल 54 खाद्य सामग्री के नमूने जांच के लिए लिए जा चुके हैं।
0
comment0
Report
AKAshwani Kumar
Oct 17, 2025 05:01:30
Bhagalpur, Bihar:एंकर - कांग्रेस के तीन बार से विधायक रहे निवर्तमान विधायक अजीत शर्मा पर एक बार फिर से कांग्रेस ने भरोसा जताया है। कांग्रेस ने भागलपुर विधानसभा सीट के लिए उन्हें सिंबल दिया है। इसके साथ ही कांग्रेस की टिकट से वह पांचवीं बार चुनावी मैदान में है। साल 2014 में भागलपुर विधानसभा में हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने उन्हें सिंबल दिया था उस वक्त अजीत शर्मा को जीत मिली थी उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी नभय चौधरी को हराया था। इसके बाद 2015 में विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी बीजेपी के दिग्गज अश्वनी चौबे के बेटे अर्जित चौबे को शिकस्त दी फिर 2020 में भाजपा के प्रत्याशी रोहित पांडे को हराया। 2020 में अजीत शर्मा को तकरीबन साढ़े 900 मतो से जीत मिली थी। और उसके बाद 2024 में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने लोकसभा सीट की कमान उन्हें दी लेकिन जदयू प्रत्याशी अजय मंडल से अजीत शर्मा को हार का सामना करना पड़ा था अजित शर्मा को 4 लाख से अधिक वोट मिले थे। फिर 2025 में चुनाव में कांग्रेस ने उन्हें टिकट दिया है। इस बार फिर से भाजपा प्रत्याशी रोहित पांडे से अजीत शर्मा का मुकाबला होने वाला है लेकिन भाजपा से निकल कर बागी मूड में आए प्रत्याशियों से भी अजीत शर्मा को सामना करना पड़ सकता है। अजीत शर्मा भूमिहार जाति से आते हैं लेकिन फॉरवर्ड वोटरों में पकड़ के साथ-साथ मुस्लिम वोटरों में मजबूत पकड़ है। अजीत शर्मा की बेटी नेहा शर्मा और आयशा शर्मा बॉलीवुड अभिनेत्री है पिता के चुनाव में प्रचार प्रसार करने वह भी पहुंचती है। अब देखना होगा कि की रोहित की हित होती है या फिर जीत अजीत शर्मा की होती है या कोई तीसरे के सर जनता ताज सजाती है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top