Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bahraich271824

महसी विधानसभा से BJP विधायक सुरेश्वर सिंह के घर में घुसे संदिग्ध युवक की गिरफ्तारी

Jun 04, 2024 06:09:41
Mahsi, Uttar Pradesh

बहराइच के महसी विधानसभा से बीजेपी विधायक सुरेश्वर सिंह के काजीपुरा स्थित आवास में 26 मई की शाम को एक संदिग्ध युवक घुस गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और एलआईयू टीम के पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम शैलेंद्र कुमार बताया और नवरंग पुरवा भगवानपुर हरदी निवासी बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से तीन फर्जी आईडी मिलीं जिनमें हरदीगौरा निवासी मोहम्मद इरफान के अलग-अलग नाम थे। बाद में पता चला कि उसका असली नाम मोहम्मद इरफान है और वह हरदी गौरा पकौरी बौंडी का निवासी है। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर कर लिया है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DPDharmendra Pathak
Nov 17, 2025 04:33:25
Chatra, Jharkhand:हड़ताल पर गए हाईवा वाहन मालिक संघ हड़ताल चार दिनों से जारी है। इस हड़ताल से एनटीपीसी प्लांट, राजधर सईडिंग, कटकमसांडी साईडिंग व टोरी रेलवे साईडिंग तक हर रोज लाखों टन कोयले का डिस्पैच बाधित होकर रह गया है। स्थानीय चुंदरू धाम परिसर में टंडवा और केरेडारी से जुड़े हाईवा वाहन मालिक संघ की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पिछले दिन वाहन पर किए गए जुर्माने और मुकदमे का विरोध जताया गया। संघ के सरोज साहू ने बताया कि टंडवा CIISF कैंप के समीप नो एंट्री स्थल पर टंडवा पुलिस द्वारा रोज वाहनों को जब्त कर कार्रवाई की जा रही है, जुर्माने के साथ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है जिसके कारण वाहन मालिक परिवहन कार्यालय से कोर्ट कचहरी का चक्कर काट रहे हैं। सिमरिया पुलिस और SD0 के द्वारा भी रोज जुर्माना लगाकर वाहन जब्त किए जा रहे हैं और वाहन मालिक बेहिसाब परेशान हो रहे हैं। संघ के रामकुमार साहू ने कहा कि विस्थापित और प्रभावित वाहन मालिकों ने एनटीपीसी और मगध अम्रपाली जैसी परियोजनाओं को खुलवाया, मुआवजे की राशि से ट्रक और हाईवा खरीदे गए। लेकिन टंडवा और सिमरिया पुलिस तथा SD0 द्वारा रोज वाहन जब्त कर जमीन देने वाले विस्थापित परिवारों के वाहन मालिकों को परेशान किया जा रहा है। संघ के रामकुमार साहु ने बताया कि टंडवा से सिमरिया तक पुलिस प्रशासन की कार्रवाई से पिछले चार दिनों में सैकड़ों वाहन जब्त किए गए हैं। उनके अनुसार जुर्माने के साथ मुकदमा दर्ज किया गया है, जिससे वाहन मालिक परेशान हैं। उनका कहना है कि हम विकास विरोधी नहीं हैं पर टंडवा और सिमरिया पुलिस प्रशासन के मनमाने रवैये के कारण स्वैच्छिक हड़ताल कर रहे हैं। उनका कहना है कि हमारी हड़ताल से NTPC सहित देश भर के कई प्लांटो में कोयला डिस्पैच प्रभावित हुआ है, जिसका जिम्मेदार स्थानीय पुलिस प्रशासन है। वाहन मालिक तब तक वार्ता के लिए तैयार नहीं होंगे जब तक प्रशासन सकारात्मक बातचीत नहीं करता।
0
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Nov 17, 2025 04:33:00
0
comment0
Report
KHKHALID HUSSAIN
Nov 17, 2025 04:32:48
Pampore, :कल एनआईए ने खुलासा किया कि आमिर राशिद को दिल्ली रेड फोर्ट विस्फोट के सिलसिले में डॉ. उमर के मुख्य मददगार के रूप में दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था। ज़ी न्यूज़ आमिर के घर पहुँचा, जहाँ आमिर के बड़े भाई की पत्नी कुलसुम जान ने कहा कि "उमर और आमिर को 10-11 की रात को दिल्ली में हुए विस्फोट के समय गिरफ्तार किया गया था। फिर हम उनसे मिलने पंपोर पुलिस स्टेशन गए, जहाँ हमें केवल उमर से मिलने की अनुमति दी गई और दो दिन बाद उन्हें रिहा कर दिया गया, लेकिन शुक्रवार को एनआईए की टीम हमारे घर आई और उमर को शनिवार सुबह श्रीनगर एनआईए कार्यालय आने को कहा। तब से हमें उनके बारे में कोई जानकारी नहीं है और आमिर के बारे में उन्होंने कहा कि उन्हें कोई जानकारी नहीं है क्योंकि उन्हें जेकेपी ले गई थी। एनआईए कल सियाद जम्मू और कश्मीर के पंपोर के संबूरा निवासी आमिर राशिद अली को 16 नवंबर, 2025 को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था। उन पर सहायक प्रोफेसर डॉ. उमर उन नबी के साथ साजिश रचने का आरोप है, जिनकी पहचान एनआईए ने नवंबर में मारे गए आत्मघाती हमलावर के रूप में की है। 10, 2025 को हुए विस्फोट में 13 लोगों की मौत हो गई थी। अली ने कथित तौर पर हमले में वाहन-जनित इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) के रूप में इस्तेमाल की गई हुंडई i20 कार खरीदने में मदद की थी।
0
comment0
Report
KRKishore Roy
Nov 17, 2025 04:32:05
0
comment0
Report
NZNaveen Zee
Nov 17, 2025 04:31:31
Rewari, Haryana:पति-पत्नी की अंतिम इच्छा पूरी, एक चिता पर अंतिम संस्कार... रेवाड़ी में दंपती ने एक फंदे पर फांसी लगाई थी; बच्चा न होने से परेशान थे.... रेवाड़ी में एक ही फंदे पर लटककर सुसाइड करने वाले दंपती की आखिरी इच्छा पूरी की गई। रविवार को पोस्टमॉर्टम के बाद दोनों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया। पति-पत्नी ने शनिवार को अपने किराए के कमरे पर फांसी लगा ली थी। इससे पहले इन्होंने एक सुसाइड नोट छोड़ा था, जिसमें इन्होंने लिखा- हमारे शव मां-बाप को सौंप देना और एक ही चिता पर अंतिम संस्कार करना। परिवार का कहना है कि दोनों ने 5 साल पहले लव मैरिज की थी। दोनों बच्चा न होने की वजह से परेशान थे। इसी वजह से दोनों ने सुसाइड का कदम उठाया। मृतकों की पहचान मध्य प्रदेश के सागर जिले के बरपानी गांव के राजकुमार (26) और उसकी पत्नी हाली (22) के रूप में हुई है। राजकुमार के भाई महेंद्र ने बताया कि राजकुमार और हाली ने साल 2020 में लव मैरिज की थी। शादी के बाद ही वे रोजगार की तलाश में रेवाड़ी के धारूहेड़ा आए थे। राजकुमार गुरुग्राम के बिनौला में एक कंपनी में काम करता था। 11 बजे दोनों किसी की मैरिज एनिवर्सरी पार्टी में गए थे। 1 बजे ये लौट आए। शनिवार सुबह करीब 8 बजे राजकुमार ने उसके साथ नाश्ता किया था। इसके बाद वह अपने कमरे में चला गया। महेंद्र ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे जब उसके बड़े भाई राजकुमार को बुलाने गया, तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। काफी देर तक आवाज लगाने और दरवाजा खटखटाने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला। शक होने पर उन्होंने खिड़की से झांका तो राजकुमार और हाली एक ही फंदे पर लटके हुए थे। राजकुमार के भाई महेंद्र ने यह भी बताया कि जब उन्होंने राजकुमार की इंस्टाग्राम आईडी चेक की तो पता चला कि उसने पार्टी से आने के बाद इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी लगाई थी। जिसमें उसने लिखा था कि भाइयों सभी को आखिरी गुड नाइट। धारूहेड़ा थाने के एसएचओ कश्मीर ने बताया कि मरने से पहले एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। इसमें लिखा है, 'वे मर्जी से यह कदम उठा रहे हैं'। साथ ही यह भी लिखा कि हम दोनों को एक ही कफन में साथ लिटा देना और एक चिता पर अंतिम संस्कार करना। हालांकि वह बच्चा न होने से परेशान थे या सुसाइड की किसी और वजह के बारे में दंपती ने कुछ नहीं लिखा था। हालांकि परिवार के सामने आने के बाद इसका खुलासा हुआ।
0
comment0
Report
ASASHISH SHRIVAS
Nov 17, 2025 04:31:01
Raebareli, Uttar Pradesh:एंकर बालाघाट जिले नक्सल प्रभावित परसवाड़ा तहसील क्षेत्र कभी लाल आतंक के दहशत मे डूबा रहता था। लेकिन आज वही इलाका शिक्षा के क्षेत्र मे आगे निकल रहा है। क्षेत्रीय विधायक मधु भगत भी शिक्षा के स्तर को नये पँख देंने का प्रयास कर रहे है। जो राजनीति से हट कर है वे अक्सर बच्चों के बीच जाकर उन्हें शिक्षा के प्रति प्रेरित करते है तो कभी उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए आर्थिक सहायता भी प्रदान करते है। इसी बीच उन्होंने परसवाड़ा मुख्यालयस्थित सांदीपनी विद्यालय मे उड़ान से शिखर तक मोटिवेशनल कार्यक्रम आयोजित किया। जहाँ उन्होंने जिले के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को आर्थिक राशि देकर सम्मानित भी किया। इस पुरे आयोजन मे प्रशासनिक अधिकारियो ने छात्र छात्राओं को अपना अनुभव साझा कर बताया कि उत्साह और परिश्रम के साथ लक्ष्य खोजना चाहिए। साथ ही मनोवैज्ञानिक चिकित्सक डॉ कीर्ति सिंह और -विधायक मधु भगत की पहल पर मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजन एक अनूठा कदम है। जहाँ कक्षा 10वी के 82 छात्र छात्राओं और कक्षा 12वी के 12 छात्र छात्राओं को पुरस्कृत राशि देकर सम्मानित किया। विधायक मधु भगत ने कहा कि वे हमेशा शिक्षा के क्षेत्र में बच्चो को प्रोत्साहित करने कार्य कर रहे है। क्षेत्र के दौरे मे देखते आये है कि बच्चों की मानसिकता मे पॉजिटिव सोच देखने नहीं मिलती थी। वे तनाव मे रहकर लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रयासरत रहते है। ऐसे मे उन्हें मोटिवेशनल टिप्स की आवश्यकता महसूस हुई, तो हमने इस कार्यक्रम की रणनीति तैयार की और निर्णय लिया कि उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले को सम्मानित किया जाना चाहियें। इस कार्यक्रम के जरिये हमने छात्र छात्राओं के मोटिवेट भी किया और उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वालो को सम्मानित भी किया। हमें उम्मीद है कि इस बड़े कार्यक्रम से बच्चों मे नई ऊर्जा का संचार होग़ा और वे अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ेंगे। बाइट डॉ कीर्ति सिंह, मनोवैज्ञानिक चिकित्सक. बाइट-छात्रा, बाइट मधु भगत, आशीष श्रीवास बालाघाट
0
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Nov 17, 2025 04:30:16
Noida, Uttar Pradesh:वाक थ्रू शाहीन और परवेज़ मामले में जांच एजेंसियों की जांच में सबसे बड़ा खुलासा Wolf hour में एक्टिव होते थे दिल्ली ब्लास्ट से जुड़े शाहीन परवेज़ और अन्य आरोपी Wolf hour में ही अपनी बातचीत और आतंकी गतिविधियों पर काम करते थे आरोपी रात के समय ही आपस मे संपर्क करते थे आरोपी Chatbox के संदेश से लेकर आपसी बातचीत का पूरा ब्यौरा रात 11 बजे से 2 बजे तक मिला जांच एजेंसी को howl कोड के जरिये शाहीन ही शुरू करती थी बातचीत परवेज़ पिछले एक साल से इंटीग्रल में नाइट ड्यूटी करता था Wolf Pack नाम के एक वाट्सअप ग्रुप से जुड़े है कई नंबर शाहीन एडमिन है इस ग्रुप की परवेज़ भी जुड़ा है इस ग्रुप से आरिफ भी जुड़ा था ग्रुप में howl कोड के जरिये शाहीन ही शुरू करती थी बातचीत जांच एजेंसियों को इसी ग्रुप से एक और जानकारी मिली है शाहीन महिला आतंकियों की दो टीम बना रही थी जिसका नाम Aurora और luna रखा था Aurora और luna मादा भेड़ियों के नाम होते है शाहीन wolf hour में सभी जरूरी संदेश देती थी ये सभी संदेश कोड वर्ड में दिए जाते थे आरिफ के नंबर के आगे स्पाइरो नाम लिखा था ग्रिफ़िथ, कुरनेलियुस शब्दो का प्रयोग भी ग्रुप में मौजूद नंबरों में नामो की जगह किया गया था मैडम सर्जन उर्फ शाहीन ग्रुप की अल्फा थी Wolf पैटर्न पर ही इनको घात लगाकर हमला करने की बात कहती थी शाहीन lon wolf attack की जानकारी भी परवेज़ की तरफ से पूछी गयी थी परवेज़ की तरफ से ग्रुप में परवेज़ के घर से चापड़ भी छापेमारी के दौरान मिला था
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Nov 17, 2025 04:22:29
Sikar, Rajasthan:सीकर में लोगों में दहशत फैलाने के लिए हथियार के साथ सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड करने के आरोपी को दादिया पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी बुद्धि प्रसाद ने बताया कि सुरेश कुमार उर्फ मूलचंद सैनी निवासी स्वरूपपुरा बेरी को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ पहले दो मामले दर्ज हैं। पुलिस को सूचना मिली कि सुरेश ने अपने वॉट्सएप स्टेट्स पर हथियार के साथ फोटो लगा रखी है। उस पर आरोपी ने ये भी लिख रखा था कि आज बोल ले दुश्मन। कल फिर हमारी बारी है। आरोपी से अवैध हथियार के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। सोमवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। गौरतलब है कि पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो अपलोड करने और बदमाशों को फॉलो करने वाले आरोपियों के खिलाफ विशेष अभियान जारी रहेगा।
22
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Nov 17, 2025 04:22:16
Pratapgarh, Rajasthan:प्रतापगढ़ में 4 महीने पहले एक मंदिर से दान पात्र और चंदन का पेड़ चोरी करने के मामले में पुलिस ने फरार चल रहे एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में चोर गिरोह में शामिल चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। छोटी सादड़ी थाना अधिकारी प्रवीण टांक ने बताया कि बीती 1 जुलाई को छोटी सादड़ी निवासी ओम प्रकाश जावरी ने प्रकरण दर्ज करवाया था कि कस्बे के भंवर माता रोड पर स्थित बालाजी मंदिर पर बीती रात चोरों ने मुख्य द्वार का ताला तोड़कर दान पात्र और दाता भेरू मंदिर से चंदन का पेड़ चोरी कर लिया है। इस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वारदात में शामिल चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ में सामने आया कि कंवर चौकी निवासी जसराज मीणा भी वारदात में शामिल है। पुलिस तभी से इसकी तलाश में जुटी थी, लेकिन यह हाथ नहीं आ रहा था। आज प्रोडक्शन वारंट के जरिए इसे जिला कारागृह से गिरफ्तार कर लिया गया, जिससे पूछताछ जारी है।
28
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Nov 17, 2025 04:22:03
105
comment0
Report
ASABDUL SATTAR
Nov 17, 2025 04:21:02
Jhansi, Uttar Pradesh:एंकर-झांसी में पुलिस का ऑपरेशन क्लीन जारी। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के नगरिया कुआं रोड के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 25-25 हजार के दो इनामिया बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया, बताया जा रहा है कि मुखबिर से सूचना मिली कि हाईवे की ओर जाने वाले रास्ते के मोड़ पर बदमाश वारदात करने की फिराक में है। सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबन्दी की तो पुलिस टीम को देखकर बदमाश झाडियों की ओर भागे जब पुलिस टीम ने ललकारते हुए रुकने को कहा तो बदमाशों ने अपने आप को घिरता देखकर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी थी, पुलिस की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में बदमाश विनोद यादव और सचेन्द्र यादव पांव में गोली लगने से घायल हो गया, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है, दोनों बदमाश मध्य प्रदेश निवाड़ी के रहने वाले हैं। पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाशों ने कुछ दिन पहले घर में दारू पार्टी के दौरान रमेश की बिजली के तार से गला घोंटकर हत्या कर दी थी और उसके बेटे को घायल कर दिया था। बदमाशों के कब्जे से दो अवैध तमंचा और कारतूस बरामद हुए है।
48
comment0
Report
Advertisement
Back to top