Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bahraich271801

बहराइच में बोलेरो पिकअप में आग, चालक ने कूदकर बचाई जान

Sept 24, 2024 05:17:23
Bahraich, Uttar Pradesh

बहराइच-नानपारा हाईवे पर एक बोलेरो पिकअप वाहन में देर रात आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। चालक और परिचालक ने समय रहते वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई। आग की लपटों ने पिकअप को देखते ही देखते राख में बदल दिया। मौके पर PRV 112 की टीम ने राहत और बचाव कार्य किया।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KJKamran Jalili
Sept 18, 2025 11:37:19
Ranchi, Jharkhand:रांची के डोरंडा स्थित हजरत रिसलदार बाबा के मजार पर सूबे के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी चादरपोशी करने पहुंचे। बाबा की दरगाह पर चादरपोशी करने के बाद मंत्री इरफान अंसारी ने बाबा के जरिए अल्लाह से राज्य की शांति और समृद्धि के लिए दुआ मांगी। हालांकि सालाना उर्स का समापन हो चुका है लेकिन आज दरगाह पर पहुंचने वाले मंत्री जी ने कहा कि जब बाबा का बुलावा होता है तभी कोई इंसान उनके दरगाह में आ सकता है।इसीलिए वे आज दरगाह पहुंचे। बाइट....इरफान अंसारी,मंत्री इधर संसद में लीडर ऑफ ऑपोजिशन राहुल गांधी के प्रेस कॉन्फ्रेंस पर इरफान अंसारी ने कहा कि चोर की चोरी जरूर पकड़ी जाती है और राहुल गांधी ने एक बार फिर वोटो की चोरी पकड़ी है। बाइट....इरफान अंसारी,मंत्री
0
comment0
Report
SDShankar Dan
Sept 18, 2025 11:37:09
Jaisalmer, Rajasthan:जिला-जैसलमेर विधानसभा-पोकरण खबर की लोकेशन-पोकरण रिपोर्टर-शंकर दान मोबाइल-9799069952 पोकरण के ऐतिहासिक खींवज माता मंदिर में चोरी, चांदी के छत्र व मुखट ले उड़े चोर, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, पुलिस ने किया मौका मुआयना, इलाके में दहशत का माहौल पोकरण, जैसलमेर पोकरण शहर के ऐतिहासिक और श्रद्धा का केंद्र माने जाने वाले खींवज माता मंदिर में बीती रात चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। अज्ञात चोरों ने खिड़की तोड़कर मंदिर में प्रवेश किया और चांदी के छत्र तथा प्रतिमा पर लगे चांदी के मुख चोरी कर ले गए। यह वारदात तड़के करीब 3 से 4 बजे के बीच हुई, जो मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, चोरों ने मंदिर में प्रवेश के लिए खिड़की को निशाना बनाया और बड़ी ही सफाई से मुख्य प्रतिमा से चांदी के आभूषण निकाल लिए। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पूर्व भी चोरों ने मंदिर में चोरी का प्रयास किया था, लेकिन वह असफल रहे थे।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी गई है।इस वारदात से स्थानीय श्रद्धालुओं और आमजन में गहरा आक्रोश और भय का माहौल है। लोगों का कहना है कि धार्मिक स्थलों को भी अब चोरों ने नहीं बख्शा है, जो चिंताजनक है। वहीं पुलिस की रात्रिकालीन गश्त और निगरानी व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी। फिलहाल, मंदि प्रशासन और क्षेत्रीय लोग चोरों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
0
comment0
Report
DBDEBASHISH BHARATI
Sept 18, 2025 11:36:52
Jamtara, Jharkhand:झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने गढ़वा विधायक सत्येंद्र तिवारी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि “यह एक ऐसा व्यक्ति है जिसने जनता की गाढ़ी कमाई को लूटने का काम किया है और माननीय न्यायालय ने भी उन पर आरोप पत्र गठन करने का आदेश दिया है।” पूर्व मंत्री ने आरोप लगाया कि विधायक ने पिछले चुनाव में हिंदू-मुस्लिम का मुद्दा बनाकर जनता को बरगलाया और सत्ता हासिल की। उन्होंने कहा कि विधायक निधि से एक भी काम क्षेत्र में नहीं किया गया, बल्कि सारा पैसा हड़प लिया गया है। मिथिलेश ठाकुर ने कहा – “ऐसे लोग समाज के लिए हितकर नहीं हैं। जनता सब देख रही है और आने वाले समय में इसका जवाब देगी।” बाइट – मिथिलेश ठाकुर, पूर्व मंत्री सह झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता
0
comment0
Report
ATANKUR TYAGI
Sept 18, 2025 11:36:24
Mumbai, Maharashtra:मुंबई से सटे विरार के कनेरफाटा के जंगलो में एक 70 साल पुराना माँ लक्ष्मी जी और भगवान शिव का मंदिर है, इस मंदिर के पंडित और महाराज निलसानाथ और उनकी पत्नी पिछले 50 सालो से इस मंदिर में ही रहते भी है और मंदिर की सेवा भी कर रहे हैl पिछला एक साल इनकी जिंदगी का सबसे भयावह साल रहा है, इनका मंदिर पिछले 70 सालो से एक पहाड़ पर मौजूद हैl पिछली दीपावली से अचानक से इनके पहाड़ को कुछ लोगो ने घेर लिया और वहां खुदाई शुरू कर दीl बताया गया की इसके लिए कलेक्टर ऑफिस से परमिशन ली गयी हैl लेकिन अचानक से एक दिन इन्हे ब्लास्ट की आवाज़े सुनाई देने लगी, पता चला की जिलेटिन की छडे लगाकर पूरा पहाड़ तोडा जा रहा है, हर रोज़ जिलेटिन की छड़ो में ब्लास्ट किये जाने लगेl नतीजा ये रहा की महाराज और उनकी पत्नी डर के साये में जीने के लिए मजबूर हो गएl जब ज़ी न्यूज़ की टीम इस इलाके में पहुंची तो बेहद चौकाने वाली बाते पता चलीl निलसानाथ महाराज और उनकी पत्नी ने हमे बताया की ये पूरा काम मेहबूब बलूच और फ़िरोज बलूच नाम के कांट्रेक्टर कर रहे है जिन्हे ये कॉन्ट्रैक्ट मिला है, इनका मैनेजर आहिल खान कई बार इस हिंदू संत से आकर मिला हैl निलसानाथ हमें उस 70 साल पुराने पहाड़ी की छोटी पर मौजूद माँ लक्ष्मी के मंदिर में लेकर गए, पूरे मंदिर में ब्लास्ट की वजह से दरारें आ चुकी है, मंदिर का फर्श टूट चुका है, छत की दीवारों में लम्बी लंबी दरारे आ चुकी है, 70 साल पुराने मंदिर में आजतक बारिश का पानी नहीं टपका लेकिन महज एक साल में इन ब्लास्ट की वजह से इस बात मंदिर की छत चू गयी है और पानी नीचे टपक रहा है जिसका गवाह ज़ी न्यूज़ खुद बना हैl हमने खुद ने जब ग्राउंड ज़ीरो पर हक़ीक़त देखि तो पता चला की कांट्रेक्टर ने पूरा पहाड़ ही पिछले एक साल में ब्लास्ट कर करके साफ़ कर दिया है, हालत ये है की मंदिर के नीचे करीब 50 फुट की खाई बन गयी हैl जहाँ से खड़े होकर हमने रिपोर्टिंग करी, वो मंदिर के गर्भ गृह की दीवार थी जिसके ठीक नीचे खाई बन चुकी हैl निलसानाथ महाराज बताते है की अब उन्हें डर लगने लगा है की ये मंदिर अब कभी भी ढह जायेगा, पहले उनकी पत्नी भी हर रोज़ इस मंदिर में पूजा के लिए आती थी, लेकिन अब पिछले 6 महीने से वो इस डर से नहीं आती है की कब ये मंदिर ढह जाएl कांट्रेक्टर के मैनेजर लगातार निलसानाथ महाराज को आकर दिलासा देते थे की अगर कोई नुकसान हुआ भी तो उसे भरपाई की जाएगी और अचानक से एक दिन आकर उन्हें कहा गया की अगर मंदिर को कुछ हो भी गया तो ये मंदिर कही और शिफ्ट कर दिया जायेगा इसीलिए पंडित दम्पत्ति को अब डर सताने लगा है की जल्दी ही इस मंदिर को भी ब्लास्ट से उड़ा दिया जायेगाl मंदिर के गर्भ गृह के बाद जब हम निलसानाथ महाराज के मंदिर प्रांगण में मौजूद घर पर पहुंचे तो तस्वीरें वाकई में डराने वाली थी, इनके घर के उपर की पूरी दीवार में लाइन से ब्लास्ट की वजह से बड़ी दरार ा चुकी है, अगर किसी क्रैन से इस दीवार को उठाया जाये तो पूरा घर ही अचानक से ढह सकता हैl हमने निलसानाथ महाराज की पत्नी से बात करी तो उन्होंने बताया की पिछले एक साल में इन ब्लास्ट की वजह से उन्हें दिल की बीमारी हो चुकी है, कई बार जब वो खाना खाते थे तो अचानक से ब्लास्ट होता था तो खाने की थाली छोड़कर बाहर भागना पड़ता थाl घरो में ब्लास्ट की वजह से धुल धूल हो जाती थीl कई बार मेहबूब बलूच और फ़िरोज़ बलूच का मैनेजर आहिल खान आता था और इनसे कहता था की अगर कोई सरकारी कर्मचारी या अधिकारी यहाँ जांच के लिए आये तो उनसे सच ना कहे की यहाँ जिलेटिन की छड़ो से ब्लास्ट करके पहाड़ तोडा गया है बल्कि झूठ बोल दे की ये सब JCB मशीन से किया गया है लेकिन अब निलसानाथ दंपत्ति इनके झांसे में नहीं आने वाली हैl इन्होने ये सारा सच ज़ी न्यूज़ के कमरे पर बोल दिया हैl अब आस पास के लोग भी इस पुजारी परिवार की सुरक्षा के लिए उतर आये हैl लोगो का कहना है की अगर इस मंदिर को साजिश के ज़रिये तोडा गया तो पूरा हिंदू समाज सड़को पर उतर आएगाl WT Ankur Tyagi from the Spot Byte :- Nilsanath Maharaj, Victim Priest Byte :- Wife of Nilasanath Maharaj ji Byte :- Pradeep Mishra, Local Resident लोगो से बात करने के बाद इस पूरे मामले में दो तरह की गड़बड़ियां सामने आयी हैl पहला तो ये की ये पूरा इलाका रिहायशी इलाका है फिर इसमें इतने पास जिलेटिन की छड़ो का इस्तेमाल करके ब्लास्ट कैसे कर दिया गया, जबकि इसकी तो इजाजत ही नहीं है, वही दूसरी तरफ क्या इतना खनन करने के कोई वैध परमिशन इनके पास थी ?? जब ज़ी न्यूज़ ने तहसीलदार अविनाश कोष्ठी से बात करी तो उन्होंने बताया की उनकी जांच में पता चला है कि इन लोगो ने करीब 3500 ब्रास खनन किया है, आमतौर पर एक डम्पर में 6 ब्रास का ही पत्थर आ सकता है, जबकि इतनी परमिशन इन्हे नहीं दी जा सकती हैl ऐसे में सोचिये की इस जगह से पहाड़ का अवैध खनन करके कितना सारा माल निकाला गया है, अब इसके लिए नोटिस जारी करके जवाब माँगा गया हैl जहाँ तक रिहायश इलाके में पहाड़ तोड़ने के लिए जिलेटिन की छड़ो का इस्टेमाल किया गया है, इस पर पुलिस को ही कारवाई करनी हैl Byte :- Avinash Koshthi, Tahseeldar हालाँकि ज़ी न्यूज़ के हाथ वो वीडियो भी लगा है जिसमे मंदिर के पहाड़ को तोड़ने के लिए जिलेटिन की छड़ो का इस्तेमाल किया जाता हुआ साफ़ साफ़ दिख रहा हैl
0
comment0
Report
RZRajnish zee
Sept 18, 2025 11:35:45
Patna, Bihar:रजनीश पटना Anchor गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि घुसपैठियों का नाम जप रहे हैं..11 वर्ष से केंद्र में सत्ता में है गृह मंत्री हैं तब घुसपैठिए कहा से आ गए..यह उनकी नाकामी है..चुनाव है तो ये घुसपैठिए का रट लगाएं है...काम कुछ किया नहीं चुनाव सामने हैं तो यही राग अलाप रहे हैं, झारखंड चुनाव में भी यही राग अलापा था घुसपैठिए का चुनाव खत्म हो गया तो चुप हो गए.. अब यहां राग अलाप रहे हैं बाइट 1 मृत्युंजय तिवारी,आरजेडी प्रवक्ता पूर्व सांसद बीजेपी नेता रामकृपाल यादव ने अमित शाह के बयान का किया समर्थन, उन्होंने कहा कि देश के गृह मंत्री अमित शाह ने सही कहा है कि अगर महागठबंधन की सरकार आएगी तो घुसपैठियों का बोलबाला हो जाएगा इसलिए एनडीए को भारी बहुमत से जिताने का काम करें बाइट 2 रामकृपाल यादव,बीजेपी नेता
0
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Sept 18, 2025 11:35:32
0
comment0
Report
LSLaxmi Sharma
Sept 18, 2025 11:35:20
Dausa, Rajasthan:जिला दौसा खबर के साथ वीडियो बाइट अटैच है चिटफंड कंपनी चलाकर ठगी का प्रकरण पुलिस पंद्रह साल से फरार पति पत्नी को किया गिरफ्तार दिल्ली ओर हरियाणा में नाम बदलकर काट रहे थे फरारी देश भर में तैंतीस हजार लोगों से 22 करोड़ की ठगी का आरोप झुंझनू निवासी श्रीराम सैनी और नीना सैनी है दंपति आरोपियों पर था बीस हजार का इनाम घोषित रिलायबल एजुकेशन और रियल हाउस कंपनी बनाकर की ठगी एसपी सागर राणा के निर्देश पर कोतवाली ओर साइबर पुलिस की कार्रवाई चिटफंड कंपनी बनाकर देश भर में 33000 लोगों से 22 करोड रुपए ठगने वाले पति-पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है एसपी सागर राणा ने बताया आरोपी झुंझुनूं निवासी श्री राम और नीना सैनी है जो अपना नाम बदलकर मुकेश और मीना सैनी बनकर दिल्ली और हरियाणा में 15 साल से फरारी काट रहे थे और आरोपियों पर बीस हजार रुपए का इनाम भी घोषित था पुलिस ने तकनीकी माध्यम से तलाश करते हुए आरोपी दंपति को दबोचा आरोपियों ने 2010 में रिलायबल एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड और रिलायबल रियल हाउस प्राइवेट लिमिटेड के नाम से चिटफंड कंपनी शुरू की जिसमें राजस्थान सहित देश के अन्य राज्यों के लोगों से धोखाधड़ी की 5 अक्टूबर 2010 को कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ एक प्रकरण दर्ज हुआ था जिसमें जिले के लोगों से करीब सात करोड़ की ठगी हुई थी उस प्रकरण का अनुसंधान करते हुए पुलिस को आरोपियों की तलाश थी अब पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है बाइट रवि प्रकाश शर्मा डिप्टी एसपी दौसा LAXMI AVATAR SHARMA 9414821803
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma
Sept 18, 2025 11:34:59
Jaipur, Rajasthan:घुमंतु परिवारों को रोजी रोटी का बंदोबस्त करेगी बीजेपी, रोजगार के लिए 51 परिवारों को दिए जाएंगे ठेले और सामग्री नोट ...बाइट 1809ZRJ_JPR_BJP_CITY_R विजुअल और पीटीसी- ओएफसी पर 1809ZRJ_JPR_BJP_CITY_R2 जयपुर vishnu जयपुर शहर की कच्ची बस्ती के घुमंतु परिवारों को स्थानीय प्रशासन ने करीब 15 किलोमीटर दूर बसा दिया। ऐसे में उनके सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया। जयपुर शहर बीजेपी ने इन परिवारों को रोजगार के संसाधन उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया है। शहर बीजेपी की मदद से घुमंतु बस्ती के करीब 51 परिवारों को खुद का राेजगार चलाने के लिए ठेले और सामग्री दी जाएगी। सामाजिक सरोकार के तहत बीजेपी इन परिवारों की रोजी रोटी की व्यवस्था करने जा रही है। राजधानी जयपुर में अलग अलग स्थानों पर झुग्गी झोंपड़ी और कच्ची बस्तियों में रह रहे घुमंतु परिवारों को उठाकर जयसिंहपुरा खोर के बाहर जेडीए क्वाटर्स में बसा दिया। करीब पांच साल पहले चार सौ से पांच सौ परिवारों को जयसिंहपुरा खोर की बेसिक सर्विस फॉर अरबन पुअर (बीएसयूपी) आवासीय योजना में मकान दिए गए। शहर से करीब 15 किलोमीटर दूरी होने से इनमें कई परिवारों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया। परिवार के सामने पेट पालने की समस्या होने लगी। हालांकि इनमें कई परिवार अपने पहले से चल रहे कामों में लग गए, तो कुछ भीख मांगने लग गए। इनमें कुछ परिवारों के पास रोजगार का स्थायी साधन नहीं होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन परिवारों में कुछ को छोड़कर ज्यादातर के राशनकार्ड, आधार कार्ड या अन्य आवश्यक दस्तावेज भी नहीं बने हुए हैं। जिससे सरकारी योजनाओं का लाभ भी इन्हें नहीं मिल पा रहा है। ये परिवार दर दर की ठोकरें खाने में लगे हैं। हालांकि पिछले कुछ सालों में घुमंतु जाति न्यास ने बस्ती में स्वास्थ्य संस्कार और रोजगार के लिए काम शुरू किया है। न्यास की ओर से दो जनों तूफान और कृष्णा को ऑटो दिलवाए हैं, जिससे परिवार का पेट पाल रहे हैं। इधर न्यास के प्रयासों से ही शहर बीजेपी ने बस्ती में परिवारों के लिए रोजगार के संसाधन उपलब्ध कराने की मुहिम शुरू की है। बीजेपी शहर अध्यक्ष अमित गोयल का कहना है कि सेवा पखवाड़ा चलने के साथ साथ आत्मनिर्भर अभियान चल रहा है ।राजनीति करने के साथ ही बीजेपी सेवा से जुड़े काम करती है। दूसरे राजनीतिक दलों से अलग हटकर बीजेपी सेवा के विषयों को लेकर चलती है। सभी राजनीतिक दलों में सेवा कार्यों को लेकर कॉम्टीशन होना चाहिए ताकि जरूरतमंद लोगों को ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल सके। इसके बाद हमारी टोली ने ऐसे लोगों को आर्थिक रूप से सक्षम करने को ध्यान में रखकर रोजगार साधन उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया है। लोगों में संदेश जाए कि इन लोगों को आर्थिक रूप से सशक्त करने में आगे आएं। पहले हमने 25 परिवारों को चिहि्नत कर राेजगार के संसाधन देने का विचार किया। बाद में इनकी संख्या को बढ़कार 51 कर दिया गया है। इन परिवारों को ठेला के साथ ही सामग्री भी दी जाएगी ताकि वो अच्छा जीवन व्ययतीत कर सके। इससे प्रदेश में सामाजिक समरसता का संदेश भी जाएगा। बाइट - अमित गोयल, अध्यक्ष जयपुर शहर बीजेपी पीटीसी- विष्णु शर्मा
0
comment0
Report
LSLaxmi Sharma
Sept 18, 2025 11:34:21
Dausa, Rajasthan:जिला दौसा खबर के साथ वीडियो बाइट अटैच है चिटफंड कंपनी चलाकर ठगी का प्रकरण पुलिस पंद्रह साल से फरार पति पत्नी को किया गिरफ्तार दिल्ली ओर हरियाणा में नाम बदलकर काट रहे थे फरारी देश भर में तैंतीस हजार लोगों से 22 करोड़ की ठगी का आरोप झुंझनू निवासी श्रीराम सैनी और नीना सैनी है दंपति आरोपियों पर था बीस हजार का इनाम घोषित रिलायबल एजुकेशन और रियल हाउस कंपनी बनाकर की ठगी एसपी सागर राणा के निर्देश पर कोतवाली ओर साइबर पुलिस की कार्रवाई चिटफंड कंपनी बनाकर देश भर में 33000 लोगों से 22 करोड रुपए ठगने वाले पति-पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है एसपी सागर राणा ने बताया आरोपी झुंझुनूं निवासी श्री राम और नीना सैनी है जो अपना नाम बदलकर मुकेश और मीना सैनी बनकर दिल्ली और हरियाणा में 15 साल से फरारी काट रहे थे और आरोपियों पर बीस हजार रुपए का इनाम भी घोषित था पुलिस ने तकनीकी माध्यम से तलाश करते हुए आरोपी दंपति को दबोचा आरोपियों ने 2010 में रिलायबल एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड और रिलायबल रियल हाउस प्राइवेट लिमिटेड के नाम से चिटफंड कंपनी शुरू की जिसमें राजस्थान सहित देश के अन्य राज्यों के लोगों से धोखाधड़ी की 5 अक्टूबर 2010 को कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ एक प्रकरण दर्ज हुआ था जिसमें जिले के लोगों से करीब सात करोड़ की ठगी हुई थी उस प्रकरण का अनुसंधान करते हुए पुलिस को आरोपियों की तलाश थी अब पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है बाइट रवि प्रकाश शर्मा डिप्टी एसपी दौसा LAXMI AVATAR SHARMA 9414821803
0
comment0
Report
SASARIFUDDIN AHMED
Sept 18, 2025 11:33:48
Guwahati, Assam:Alert- "I Love Mohammed" सोशल मिडिया पर लिखने पर कानपू में FIR दर्ज हुआ है, कल हमलोग अपने चैनल पर पुरा दिन अपने चैनल पर "I Love Mohammed" का कैम्पेन चलाएंगे इसलिए आप सभी लोग सुबह से अपने अपने जगह से उलेमा की बाईट करक कानपुर में आई लव मोहम्मद लिखने को लेकर FIR जो दर्ज करने की बात सामने आई थी उसी को लेकर असम में भी प्रतिक्रिया सामने आई असम के कामरूप जमीयत उलेमा के सदर एडवोकेट जुनैद खालिद ने इसे कहा कि ऐसा fir कोई काम का नहीं है यह भारत धर्मनिरपेक्ष देश है यहां पर सभी अपनी-अपनी धर्म को लेकर चल रहे हैं और आई लव मोहम्मद लिखना कोई गलत बात नहीं है हम लोग मरते दम तक आई लव मोहम्मद लिखेंगे . इस पर कोई गलत नहीं है वहीं दूसरी और आठ गांव कब्रिस्तान के पेश इमाम कहा कि कानपुर में जो घटना सामने आई है इसे हम कारी भाषा से मजा मत करते हैं आई लव मोहम्मद लिखना कोई गलत बात नहीं है हम लोग मरते दम तक आई लव मोहम्मद लिखेंगे हमारे आका के मोहब्बत में हम लोग कुछ भी करने को लिए तैयार है. BYTE--- advocate Junaid Khalid जमीयत उलेमा हिंद के कामरूप के सदर BYTE--- मौलाना Sahab आठ गांव कब्रिस्तान के पेश इमाम गुवाहाटी से शरीफ उद्दीन अहमद
0
comment0
Report
ADAnkush Dhobal
Sept 18, 2025 11:33:15
Shimla, Himachal Pradesh:हिमाचल में आपदा पर राजनीति करना दुर्भाग्यपूर्ण- नरेश चौहान केंद्र की मदद और PM के दौरे पर भी खड़े किए सवाल एंकर—- हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने बताया कि इस बार हिमाचल में मॉनसून के दौरान सामान्य से 45 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई है। आपदा में अब तक 419 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1500 से अधिक घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं और करीब 6500 घरों में दरारें पड़ी हैं। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी आपदा के बावजूद विपक्ष सरकार पर हमले कर राजनीति कर रहा है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। चौहान ने कहा कि यह समय राजनीति का नहीं है, लेकिन बीजेपी के भीतर वर्चस्व की लड़ाई चल रही है। उन्होंने अपील की कि विपक्ष आपदा को राजनीतिक चश्मे से न देखे। VO—- नरेश चौहान ने कहा कि हिमाचल देश का अंग है और केंद्र सरकार का कर्तव्य है कि वह प्रदेश की मदद करे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल आए और 1500 करोड़ रुपये की मदद का ऐलान किया, लेकिन बीजेपी के नेता यह बताएं कि यह राशि किस मद में दी गई। चौहान ने कहा कि कांग्रेस सरकार बहुत कम समय में बिजली, पानी और सड़क सेवाएं बहाल करने में सफल रही है, लेकिन हिमाचल को फिर से खड़ा करना बड़ी चुनौती है जिसके लिए ज्यादा संसाधनों की जरूरत है। बाइट—- नरेश चौहान, प्रधान मीडिया सलाहकार VO—- चौहान ने मंडी सांसद कंगना रनौत के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि कंगना आपदा के समय जनता के साथ नहीं खड़ी रहीं। उन्होंने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र की जनता उनसे निराश हो चुकी है। कंगना द्वारा लीडरशिप को लेकर दिए गए बयान पर चौहान ने कहा कि इससे साफ है कि बीजेपी के भीतर वर्चस्व की जंग चल रही है और पार्टी कई धड़ों में बंट चुकी है। बाइट—- नरेश चौहान, प्रधान मीडिया सलाहकार VO—-2— बीजेपी सांसद हर्ष महाजन के कांग्रेस विधायक राम कुमार चौधरी पर लगाए आरोपों पर चौहान ने कहा कि विधायक स्वयं सभी सवालों का जवाब देने में सक्षम हैं। उन्होंने हर्ष महाजन को बीजेपी के लिए सबसे बड़ी सरदर्दी बताते हुए कहा कि उन्होंने पार्टी के भीतर एक बड़ा धड़ा खड़ा कर लिया है। बाइट—- नरेश चौहान, प्रधान मीडिया सलाहकार
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top