तहसील मोतीपुर के कोतवाली मुर्तिहा के निधि पुरवा नई बस्ती से एक परिवार के नौ लोग कार से नव वर्ष के अवसर पर गिरजा बैराज जा रहे थे, तभी मिहींपुरवा से कतरनिया जाने वाले जंगल मार्ग पर कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मुर्तिहा पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी मोतीपुर लाकर भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने गुंजा (17) पुत्री गोपीचंद वर्ष को मृत घोषित कर दिया। बाकी लोगों की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मुर्तिहा पुलिस ने उचित कार्रवाई करते हुए मृतक बालिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
Sensitive Content
This video contains sensitive content which some people may find offensive or disturbing
See Video
बहराइचः अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, सात गंभीर रूप से घायल ,एक की हो गई मौत
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
मैनपुरी जिला कारागार में बंदी की संदिग्ध परिस्थितियों में जिला अस्पताल में हुई मृत्यु . उमेश सिंह चौहान पूर्व ग्राम प्रधान अलाउड थाना क्षेत्र के गांव अर्जुनपुर गाड़ी के रहने वाले थे और वह 307 के मामले में जिला कारागार में सजा काट रहे थे. इसी दौरान कैंसर से पीड़ित होने के कारण उनकी हालत बिगड़ गई और उनको जिला अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती कराया गया. जहां सुबह आज सुबह 8:30 बजे सोमवार को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया ।
रायबरेली में धोखाधड़ी का मामला आया सामने धोखाधड़ी से हड़प लिए चार लाख, महिला व दो लोगों पर केस दर्ज . जालसाजों ने धोखाधड़ी से एक रिटायर स्वास्थ्य कर्मचारी से हड़प लिए चार लाख रुपये पैसा मांगने पर दी जा रही जानमाल की धमकी . राजकीय कर्मचारी कॉलोनी निवासी रामनेवाज तिवारी की तहरीर पर फिरोज खान, सलमान खान और पूजा जोशी के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर . ट्रेडर्स का सामान दिलाने के नाम हुई धोखाधड़ी तीनो में मिलकर कुल चार लाख रुपये अपने खातों में कराया ट्रांसफर ।
विद्युत उपकेंद्र सिकंदरपुर पर आयोजित धरने के दूसरे दिन सीपीआई एमएल लिबरेशन के केंद्रीय कमेटी मेंबर व माले नेता श्रीराम चौधरी ने अपने दिए गए बयान में कहा है, विद्युत कनेक्शन के नाम पर हाहाकार है, फ्री कनेक्शन के नाम पर गरीबों से ठगी की जा रही है। दरअसल पहले बिल का भुगतान नहीं लिया गया और अब अचानक से इतना बिल लेकर आ गए आखिर ये गरीब लोग अचानक से इतना बिल का भुगतान कैसे करेंगे जबकि इन्हे बिजली मुफ्त बताई गई थी।
कानपुर में ट्रेन से गिरकर NSG कमांडो की हुई मृत्यु . राजकीय सम्मान के साथ कमांडो को दी अंतिम विदाई, कमांडो की मृत्यु से इलाके में शोक की लहर। गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन में ट्रेन से उतरते समय हुई थी मृत्यु , कमांडो सतीश के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी भारी भीड़।
गाजियाबाद , विजयनगर थाना क्षेत्र में चाँद मारी झुग्गी पर सालों से हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए पहुंची नगर निगम और पुलिस प्रशासन की टीम।कई दिनों से झुग्गियों को हटाने के लिए लगातार की जा रही थी कोशिश । अनाउंसमेंट के जरिए पुलिस प्रशासन झुग्गी वासियों को हटाने का कर रही प्रयास । नगर विधायक संजीत शर्मा के प्रयास के बाद सालों से झुग्गी झोपड़ी में अवैध कार्य कर रहे लोगों को हटाने का किया गया प्रयास। अतिक्रमण को हटाने के लिए बड़े पैमाने पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे ।
नगर कोतवाली के वडंगाँव पुलिस चौकी क्षेत्र में नव सुन्दरीकरण कराया गया राजा देवी बख्स सिंह तालाब शाम होते ही शराबियों का अड्डा बन जाता है, जिससे यहाँ गंदगी की अंबार लग गई है, और घूमने टहलने में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यह तालाब अग्रसेन चौक के समीप है और अभी लगभग एक वर्ष पूर्व ही वर्तमान जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देशानुसार लाखों की लागत से इस तालाब का सुन्दरी करण करवाया गया था।
मिर्जापुर संतनगर थाना क्षेत्र के दीपनगर पटेहरा में अराजक तत्वों ने गिराई अंबेडकर मूर्ति. अंबेडकर मूर्ति गिराने से स्थानीय लोगों में रोष, पुलिस को दी सूचना. मौके पर पहुंची पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी संतनगर थाना क्षेत्र के पटेहरा स्थित अंबेडकर मैदान का मामला ।
गोंडा, सनातन धर्म परिषद के तत्वावधान में डॉक्टर स्वामी भगवदाचार्य, क्षेत्रीय विधायक अजय सिंह, सन्त बाल्मीकि, बीके अनामिका समेत कल्पवासी साधु संतों गृहस्थ जनों ने सरयू मैया की आरती की । सरयू मैया व वाराह भगवान के गगनभेदी जयकारे से सम्पूर्ण सूकर खेत गुंजायमान हुआ। 13 जनवरी पौष पूर्णिमा एवं 14 जनवरी मकर सक्रांति को लाखों श्रद्धालु सरयू संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे।
पूरनपुर,माधोटांडा फाटक पे आये दिन जाम लगने के कारण विवाद होता रहता है. राहगीर की मोटर साइकिल से आगे चल रही मोटर साइकिल टकरा गई . जिस कारण दोनों में आपस मे विवाद हो गया,देखते ही देखते दोनो में मार-पीट शुरू हो गई. काफी देर तक फाटक पे लड़ाई- झगड़ा होता रहा, फाटक पर जाम लग गया . जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।