Bahraich: कतर्निया घाट के खेत में घुसा तेंदुआ, किसान और वनकर्मी घायल
कतर्निया घाट वन्य जीव प्रभाग के सुजौली रेंज में शनिवार को एक किसान के खेत में तेंदुआ घुस आया। तेंदुए की मौजूदगी से गांव में करीब 6 घंटे तक दहशत का माहौल बना रहा। इस दौरान तेंदुए ने एक किसान और वनकर्मी मुनीम पर हमला कर दिया। वनकर्मी ने बहादुरी दिखाते हुए किसी तरह अपनी जान बचाई और तुरंत वन विभाग और पुलिस को सूचना दी। तेंदुआ खेत में बने एक मकान में जाकर छिप गया। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए को ट्रैंकुलाइज कर पकड़ लिया। बाद में उसे सुरक्षित रूप से रेंज कार्यालय ले जाया गया।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|