Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bahraich271855

Bahraich: कतर्निया घाट के खेत में घुसा तेंदुआ, किसान और वनकर्मी घायल

May 10, 2025 11:42:40
Mihinpurwa, Uttar Pradesh

कतर्निया घाट वन्य जीव प्रभाग के सुजौली रेंज में शनिवार को एक किसान के खेत में तेंदुआ घुस आया। तेंदुए की मौजूदगी से गांव में करीब 6 घंटे तक दहशत का माहौल बना रहा। इस दौरान तेंदुए ने एक किसान और वनकर्मी मुनीम पर हमला कर दिया। वनकर्मी ने बहादुरी दिखाते हुए किसी तरह अपनी जान बचाई और तुरंत वन विभाग और पुलिस को सूचना दी। तेंदुआ खेत में बने एक मकान में जाकर छिप गया। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए को ट्रैंकुलाइज कर पकड़ लिया। बाद में उसे सुरक्षित रूप से रेंज कार्यालय ले जाया गया।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DRDamodar Raigar
Sept 19, 2025 04:46:28
Jaipur, Rajasthan: update दामोदर प्रसाद  आमेर/जयपुर  एंकर - आमेर क्षेत्र में इन दिनों मौसमी बीमारियों का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है,,,, हालात यह हैं कि आमेर सैटेलाइट अस्पताल की ओपीडी मरीजों के भारी दबाव से रोजाना 1200 से अधिक संख्या पार कर चुकी है,,,,,, अचानक बढ़ी मरीजों की तादाद से अस्पताल प्रशासन की व्यवस्थाएं लड़खड़ा गई हैं,,,,,, अस्पताल में बेड सीमित होने के कारण बड़ी संख्या में मरीज इलाज के लिए इधर-उधर भटकने को मजबूर हो रहे हैं,,,,,, ग्रामीणों और परिजनों का आरोप है कि आमेर सैटेलाइट अस्पताल केवल नाम का अस्पताल बनकर रह गया है,,,,,, यहां न तो पर्याप्त बेड हैं, न ही आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हैं,,,,, हालात यह हैं कि कई गंभीर मरीजों को समय पर बेड न मिलने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,,,,,, सबसे गंभीर समस्या गर्भवती महिलाओं के सामने आ रही है,,,,, अस्पताल में सोनोग्राफी मशीन उपलब्ध नहीं होने के कारण उन्हें निजी अस्पतालों का रुख करना पड़ता है, जहां उन्हें महंगे दामों पर सोनोग्राफी करवानी पड़ती है,,,,,,स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार भले ही स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बताती हो, लेकिन जमीनी हकीकत इसके विपरीत है,,,,,, स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को भारी आर्थिक बोझ झेलना पड़ रहा है,,,,, ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही अस्पताल में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध नहीं करवाई गईं, तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे,,,,,,इस पर बीसीएमओ आमेर ज्योति प्रकाश सैनी ने कहा कि सैटेलाइट अस्पताल में जगह की कमी के कारण सारी सुविधाएं उपलब्ध नहीं कर पा रहे हैं,,,,,, फिर भी मरीज को जितनी सुविधा उपलब्ध हो सके प्रयास किया जा रहे हैं,,,,, बाइट -अफजल खान ,स्थानीय निवासी बाइट -ज्योति प्रकाश सैनी, बीसीएमओ आमेर
0
comment0
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
Sept 19, 2025 04:46:14
Shahdol, Madhya Pradesh:एंकर -“शहडोल जिले के व्यौहारी वन परिक्षेत्र में हाथियों का एक बड़ा दल इन दिनों अपने नन्हें बच्चों संग डेरा डाले हुए है। यह झुंड पिछले दो महीने से जंगल में शांतिपूर्वक रह रहा था, लेकिन अब जब धान की फसल पकने लगी है तो हाथी गांवों की ओर बढ़ रहे हैं और खेतों में खड़ी फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि हाथियों ने अब तक किसी ग्रामीण पर हमला नहीं किया है। लेकिन इस पूरी घटना के पीछे हाथियों का एक दर्द भी छिपा है... वीओ01-“पूर्वी व्यौहारी के चरका, हनुमानपुर, झिरिया और जगमाल जैसे गांवों में इन दिनों हाथियों की मौजूदगी चर्चा का विषय है। 22 हाथियों का यह समूह जिसमें बड़े हाथी भी हैं और उनके छोटे-छोटे बच्चे भी… बीते दो माह से इसी इलाके में विचरण कर रहा है। पहले यह झुंड जंगल की गहराइयों तक सीमित रहा, लेकिन अब फसल पकने के साथ ही हाथियों का रुख गांवों की ओर हो गया है। खेतों में मेहनत से उगाई गई धान उनकी भूख मिटाने का जरिया बन गई है। कई कच्चे मकानों को भी उन्होंने तोड़ डाला—दरअसल खाने की तलाश में हाथियों ने मकानों तक को निशाना बनाया। लेकिन, इन सबके बीच हैरानी की बात यह है कि हाथियों ने किसी इंसान को चोट नहीं पहुंचाई। उनका पूरा ध्यान सिर्फ भोजन पर है। ग्रामीण डरे जरूर हैं, लेकिन उनकी आंखों में भी हाथियों का दर्द झलकता है।” वीओ02-“बुजुर्ग बताते हैं कि यह जंगल कभी हाथियों का असली घर हुआ करता था। चारों तरफ हरियाली थी, तालाब थे, और घने जंगल जिनमें हाथी बेखौफ विचरते थे। आज जंगल सिकुड़ गए हैं, इंसानी बसाहट बढ़ गई है और हाथियों का संसार बिखर गया है। विशेषज्ञ मानते हैं कि हाथियों का यहां लौटना संयोग नहीं है। शायद वे अपने बच्चों को यह जगह दिखाने आए हैं—जहां कभी उनके पूर्वज रहते थे। यह धरती उनके लिए सिर्फ जंगल नहीं, बल्कि उनकी यादों का घर है।” वीओ03-“तो कहीं ना कहीं यह घटना हमें यह सोचने पर मजबूर करती है कि जंगल सिर्फ जानवरों का नहीं बल्कि इंसानों का भी सहअस्तित्व है। जब हम उनका घर छीनते हैं तो वे हमारे खेतों और गांवों की ओर आ ही जाते हैं। व्यौहारी में हाथियों की मौजूदगी केवल फसल बर्बादी की कहानी नहीं है, बल्कि उस दर्द की गवाही है जो जंगल खोने से पैदा हुआ है।” बाइट01-पीड़ित महिला बाइट02-APS भदोरिया( SDO फॉरेस्ट व्यौहारी)
0
comment0
Report
AKAshok Kumar sharma
Sept 19, 2025 04:46:01
Jhunjhunu, Rajasthan: एंकर झुंझुनूं जिले के चिड़ावा कस्बे में देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। मंड्रेला बाईपास चौराहे पर एक तेज रफ्तार बस ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान बुहाना निवासी विक्रम सिंह तंवर और धर्मवीर सिंह के रूप में हुई है। हादसे के बाद बस चालक और कंडक्टर वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही चिड़ावा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है तथा फरार चालक और कंडक्टर की तलाश की जा रही है। अशोक शर्मा झुंझुनूं
0
comment0
Report
SSShailendra SINGH BAGHEL
Sept 19, 2025 04:45:11
Balrampur, Uttar Pradesh:शिक्षकों की लापरवाही, बच्चों का भविष्य खतरे में एंकर बलरामपुर जिले में शंकरगढ़ विकासखंड में जोका पाठ गांव के बगीचा पारा प्राथमिक स्कूल में पढ़ने वाले स्कूली बच्चों का भविष्य खतरे में है,,क्योंकि यहाँ पर पदस्थ शिक्षक मनमानी करते हुए कभी भी समय पर शाला का संचालन नहीं करते है,,जब जी मीडिया की टीम स्कूल समय मे बागीचा पारा प्राथमिक स्कूल पहुची तो वहाँ न कोई शिक्षक मिले और न ही कोई बच्चे जबकि उस स्कूल में दो शिक्षको की पोस्टिंग है ,जिससे आप अंदाजा लगा सकते है कि शंकरगढ़ विकास खंड में शिक्षा विभाग के अधिकारियों और शिक्षकों की लापरवाही से अब बच्चों का भविष्य खतरे में है !! आपको बता दे कि शंकरगढ़ विकासखंड का जोका पाठ क्षेत्र पहाड़ी एरिया है और यहाँ पर पहाड़ी बच्चों को शिक्षित करने के लिये शासन द्वारा कई स्कूल भी संचालित किये जा रहे है और स्कूलों की मॉनिटरिंग के लिए शिक्षा विभाग में विकास खंड शिक्षा अधिकारी के साथ संकुल समन्यवक की तैनाती भी है लेकिन अधिकारियों की लापरवाही की वजह से स्कूलों का निरीक्षण नही किया जाता है और इसी कारण यहाँ पढ़ाने वाले शिक्षक मनमानी करते हुए पहाड़ी बच्चों के भविष्य को अंधकार में डाल रहे है,,,वहीं अब मामला सामने आने के बाद शिक्षा समिति के सभापति धीरज सिंह देव ने दोशी शिक्षको के खिलाफ कार्यवाही की बात कही है !! बाइट धीरज सिंह देव सभापति शिक्षा समिति WT मौके से
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Sept 19, 2025 04:32:23
Jaipur, Rajasthan: दामोदर प्रसाद  आमेर/जयपुर  एंकर - आमेर क्षेत्र में इन दिनों मौसमी बीमारियों का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है,,,,,, हालात यह हैं कि आमेर सैटेलाइट अस्पताल की ओपीडी मरीजों के भारी दबाव से रोजाना 1200 से अधिक संख्या पार कर चुकी है,,,,,, अचानक बढ़ी मरीजों की तादाद से अस्पताल प्रशासन की व्यवस्थाएं लड़खड़ा गई हैं,,,, अस्पताल में बेड सीमित होने के कारण बड़ी संख्या में मरीज इलाज के लिए इधर-उधर भटकने को मजबूर हो रहे हैं,,,,,, ग्रामीणों और परिजनों का आरोप है कि आमेर सैटेलाइट अस्पताल केवल नाम का अस्पताल बनकर रह गया है,,,,,,, यहां न तो पर्याप्त बेड हैं, न ही आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हैं,,,,,, हालात यह हैं कि कई गंभीर मरीजों को समय पर बेड न मिलने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,,,,,,, सबसे गंभीर समस्या गर्भवती महिलाओं के सामने आ रही है,,,,,,, अस्पताल में सोनोग्राफी मशीन उपलब्ध नहीं होने के कारण उन्हें निजी अस्पतालों का रुख करना पड़ता है, जहां उन्हें महंगे दामों पर सोनोग्राफी करवानी पड़ती है,,,,,,स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार भले ही स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बताती हो, लेकिन जमीनी हकीकत इसके विपरीत है,,,,,, स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को भारी आर्थिक बोझ झेलना पड़ रहा है,,,,,,, ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही अस्पताल में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध नहीं करवाई गईं, तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे,,,,,,,इस पर बीसीएमओ आमेर ज्योति प्रकाश सैनी ने कहा कि सैटेलाइट अस्पताल में जगह की कमी के कारण सारी सुविधाएं उपलब्ध नहीं कर पा रहे हैं,,,,,, फिर भी मरीज को जितनी सुविधा उपलब्ध हो सके प्रयास किया जा रहे हैं,,,,,,, बाइट -अफजल खान ,स्थानीय निवासी बाइट -ज्योति प्रकाश सैनी, बीसीएमओ आमेर
1
comment0
Report
VKVIKRANT KUMAR
Sept 19, 2025 04:31:56
Patna, Bihar:पटना से बड़ी खबर सामने आई है। वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में मादक पदार्थों की तस्करी एवं सेवन करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मालसलामी थाना क्षेत्र के मारूफगंज स्थित मुकेश सागर ट्रांसपोर्ट में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर गठित विशेष टीम ने छापेमारी कर 4800 बोतल (लगभग 480 लीटर) प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया है। बरामद की गई इस बड़ी खेप की बाजार में कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है। पुलिस के अनुसार यह कफ सिरप नशे के तौर पर धड़ल्ले से इस्तेमाल किया जाता है और इसकी अवैध तस्करी से अपराध जगत को आर्थिक मदद मिलती है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने घटनास्थल से कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। साथ ही, सप्लाई चेन से जुड़े अन्य लोगों की पहचान के लिए छानबीन जारी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के अभियान जिले में लगातार जारी रहेंगे ताकि नशे की अवैध सप्लाई और खपत पर पूरी तरह लगाम लगाई जा सके। इस कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मच गया है। बाइट - संजय कुमार, थाना प्रभारी, मालसलामी थाना
1
comment0
Report
HGHarish Gupta
Sept 19, 2025 04:31:48
Chhatarpur, Madhya Pradesh: एंकर - बाबा बागेश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने धर्मांतरण के मुद्दे पर जमकर खरी खोटी सुनाई है उन्होंने कहा कि धर्मांतरण के मामले मध्यप्रदेश का बालाघाट और मंडला के बाद छतरपुर जिला तीसरे नंबर पर है जंहा पर लोगो को बहला फुसलाकर हिंदुओ का धर्मांतरण कराया जाता है बाबा बोले हमें किसी धर्म से मतलब नहीं है हम सिर्फ हिन्दू धर्म को धर्मांतरण से बचाने में लगे, अगले महीने वह पश्चिम बंगाल के कोलकाता में कथा करने जा रहे है बाबा बागेश्वर मछतरपुर में एक धार्मिक कार्यक्रम में पहुंचे थे जंहा पर उन्होंने जनता के सामने मंच से धर्मांतरण के मुद्दे को उठाया है। बाईट - पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री-पीठाधीश्वर , बागेश्वर महाराज
0
comment0
Report
HGHarish Gupta
Sept 19, 2025 04:31:05
Chhatarpur, Madhya Pradesh: एकंर -छतरपुर के स्कूल में पदस्थ सरकारी शिक्षक का जुआ खेलते हुये बीडीओ सोशल मीडिया मे बायरल हो रहा है ,यह सरकारी टीचर बच्चो का भविष्य बनाने की जगह अपनी जेबे गर्म कर रहा,बायरल बीडीओ लवकुशनगर जनपद पंचायत के ग्रामं पँचायत व्यासबदौरा के प्राथमिक पाठशाला शिक्षक में पदस्थ शिक्षक काशीराम अहिरवार बच्चो को पढ़ाने के बजाय विद्यालय से कुछ ही कदम दूर तांस के पत्ते फेंटते नजर आए जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेज़ी से हो रहा वायरल वीडियो में साफ देख सकते है मास्साहब कैसे स्कूल टाईम में पत्ते खेल रहे हैं,अब देखना बीडीओ बायरद होने के बाद इस जुआरी शिक्षक के खिलाफ शिक्षा विभाग क्या कारवाई करता है।
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Sept 19, 2025 04:30:51
Aligarh, Uttar Pradesh:एंकर....अलीगढ में नवरात्रि पर भक्तों की थाली हो शुद्ध और सुरक्षित – खाद्य सुरक्षा टीम हुई सक्रिय, तीन टीमें गठित कर, व्यापारियों को दिए सख्त निर्देश वीओ.....नवरात्रि का पावन पर्व शुरू होने वाला है। मां दुर्गा की उपासना और व्रत-भक्ति में जुटे भक्तों की थाली शुद्ध और सुरक्षित रहे, इसी संकल्प के साथ खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, अलीगढ़ ने अपनी विशेष टीम गठित कर दी है। ये टीम पूरे जनपद में सक्रिय रहकर खाद्य कारोबारियों को शुद्धता और स्वच्छता के सख्त निर्देश दे रही है। नवरात्रि में बड़ी संख्या में श्रद्धालु व्रत-उपवास करते हैं। उनके आहार में प्रयुक्त फल, दूध, मिष्ठान और कुट्टू के आटे की शुद्धता पर विशेष ध्यान देने का आदेश जारी किया गया है। टीम ने व्यापारियों से कहा है कि सड़े-गले फल-सब्जियों का प्रयोग न करें, तेल का बार-बार इस्तेमाल न हो, अखबार पर भोजन परोसना बंद करें और खाद्य पदार्थों को ढककर रखें। वीओ...खाद्य सुरक्षा अधिकारियों दीनानाथ यादव का कहना है कि नवरात्रि सिर्फ धार्मिक आस्था का पर्व नहीं है, बल्कि ये सनातनी हिंदुत्व का पर्व और जनस्वास्थ्य की भी जिम्मेदारी है। भक्त जब व्रत का आहार ग्रहण करें तो उन्हें ये भरोसा होना चाहिए कि उनका भोजन मां दुर्गा की थाली की तरह शुद्ध और पवित्र है। विभाग ने व्यापारियों से अपील की है कि वे नियमों का पालन कर उपभोक्ताओं का विश्वास बनाए रखें। वहीं उपभोक्ताओं से भी आग्रह किया गया है कि खाद्य सामग्री खरीदते समय हमेशा वैधता तिथि देखें और रसीद लेना न भूलें। बाइट :-दीनानाथ यादव (सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय अलीगढ़)
0
comment0
Report
SPSohan Pramanik
Sept 19, 2025 04:20:15
Pakur, Jharkhand:सलग - दुर्गापूजा / 19 SEP एरिया - पाकुड रिपोर्टर - सोहन प्रमाणिक फॉर्मेट - VBT एंकर इंट्रो--पाकुड़ में दुर्गापूजा को लेकर डीसी मनीष कुमार ओर एसपी निधि द्विवेदी ने सयुंक्त रूप से प्रेस वार्ता किया... प्रेस वार्ता कर दीं गयीं गाईडलाइन के बारे में जानकारी दिया ओर पूजा कमिटीयो उसे पालन करने की अपील किया... डीसी, एसपी ने हर्षो-उल्लास, आपसी सहयोग एवं सुरक्षित तरीके से मनाने की अपील की गई...कहा सभी पूजा पंडालो सीसीटीवी की निगरानी में रहेंगे पूजा पंडाल, हरेक गतिविधियों पर रहेगी प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी...उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के अनुपालन में डीजे ध्वनि विस्तारक यंत्र पर पूर्णतः पाबंदी रहेगी...साथ ही सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर होगी कार्रवाई...वही डीसी एसपी ने दुर्गापूजा के अवसर पर जिले में विधि-व्यवस्था संधारण के मद्देनजर ने शांति समिति की बैठक किया...पूजा कमिटीयों को कई निर्देश दिया... डीसी मनीष मनीष कुमार ने विधि व्यवस्था बनाए रखने में जिला प्रशासन को सहयोग करने का अपील किया...उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे जिला प्रशासन को हस्तक्षेप करना पड़े, यदि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना मिलती है तो इसे जिला प्रशासन को साझा करें या स्थानीय प्रशासन अथवा थाना प्रभारी को सूचित करें जिससे समय रहते उन्हें रोका जा सके...किसी भी परिस्थिति में कानून को हाथ में न लें...डीसी ने कहा कि पूजा पंडाल का निर्माण पूर्व से चिन्हित स्थलों पर ही कराया जाए एवं प्रत्येक पंडालों में महिला एवं पुरुषों के आवागमन हेतु अलग-अलग व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय...इसके अतिरिक्त सोशल मीडिया साइट पर भड़काऊ व अमर्यादित पोस्ट को नहीं करने की बात कही गई तथा विधिवत रूप से इसकी निगरानी करने को कहा...शहरों में एवं जिले के विभिन्न पूजा स्थलों पर साफ सफाई कराने, कूड़ेदान की व्यवस्था कराने, लाइटनिंग की व्यवस्था एवं खराब पड़े सभी लाइट्स की मरम्मती करने के निर्देश दिए है... डीसी ने सभी व्हाट्सअप, फेसबुक या अन्य सोशल मीडिया का उपयोग करनेवाले एडमिन की जवाबदेही होगी कि वे किसी भी धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने वाले मैसेज पर रोक लगायें...पूजा पंडालों में आवश्यक मानकों का पालन हो... एसपी निधि द्विवेदी ने कहा कि पाकुड़ जिले में दुर्गापूजा पारंपरिक और शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित होती रही है और इस वर्ष भी इसी परंपरा का पालन किया जाएगा... उन्होंने पूजा समितियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है...एसपी ने कहा पूजा सभी पंडालों में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगाए जाएं,अश्लील गानों पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा — केवल सांस्कृतिक और भक्ति संगीत की अनुमति होगी,सभी कार्यकर्ता,वालिंटियर्स को टोपी और पहचान पत्र पहनना अनिवार्य होगा...विसर्जन जुलूस में डीजे शामिल नहीं होंगे, पारंपरिक ढोल-बाजे को प्राथमिकता दी जाएगी...महिलाओं के लिए अलग कतार की व्यवस्था हर पंडाल में सुनिश्चित की जाए...सभी पूजा पंडालों में फर्स्ट एड किट और पेयजल की व्यवस्था अनिवार्य की जाए...हर पंडाल में सूचना केन्द्र स्थापित किया जाए...जहां भी मेला या झूले लगाए जाएंगे, वहां झूलों की गुणवत्ता और सुरक्षा की विशेष जांच हो...पूजा समिति स्वयं जिम्मेदार होगी कि उनके वालिंटियर्स सभी नियमों का पालन करें और माहौल शांतिपूर्ण बनाए रखें...उन्होंने सभी समितियों से अपील की कि वे प्रशासन का सहयोग करें ताकि पर्व को शांति, सुरक्षा और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न किया जा सके...अग्निशामक की व्यवस्था हो, बिजली हो, जरूरी पब्ल्कि एड्रेस सिस्टम हों...प्रवेश और निकास में सीसीटीवी कैमरे लगे हों...शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा मनाने को लेकर अन्य कई महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर चर्चा की गई... बाइट-1-निधि द्विवेदी, एसपी, पाकुड़ बाइट-2-मनीष कुमार, डीसी, पाकुड़
1
comment0
Report
JAJhulan Agrawal
Sept 19, 2025 04:20:03
Ramgarh Cantonment, Jharkhand:KIND ATTEN : ZEE BIHAR JHARKHAND REPORTER JHULAN AGRAWAL PLACE: RAMGARH ( JHARKHAND) MOB: 7004279078 -9431923107 SLUG_1909ZBJ_RAM_THANA SHANTI_R एंकर --रामगढ़ के बरकाकाना मे दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति कमेटी की बैठक संपन्न सोशल मीडिया पर रहेगी नजर विधि व्यवस्था भंग करने वालो पर होगी सख्त कानूनी कार्रवाई बरकाकाना दुर्गा पूजा हर्षोल्लास व शांतिपूर्ण वातावरण में मनाए जाने को लेकर बरकाकाना ओपी परिसर में शांति समिति का बैठक आयोजित किया गया। बैठक का अध्यक्षता सहायक पुलिस अधीक्षक गौरव गोस्वामी व संचालन बरकाकाना ओपी प्रभारी उमाशंकर वर्मा द्वारा किया गया। बैठक में मुख्य रूप से क्षेत्र में होने वाले सभी दुर्गा पूजा कमेटी के लोगों से पूजा के संबंध में विस्तृत जानकारी लिया गया। इस दौरान सीसीएल दुर्गा पूजा समिति, गांधी मैदान पूजा समिति, चिल्ड्रन पार्क पूजा समिति व लोको कॉलोनी दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष व सचिव उपस्थित रहे। बाईट --गौरव गोस्वामी (पुलिस अधीक्षक )
3
comment0
Report
Advertisement
Back to top