Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bahraich271801

Bahraich - भारत- पाकिस्तान वार को लेकर पूर्व सैनिक ने भारत सरकार को लिखा पत्र

May 10, 2025 15:05:08
Bahraich, Uttar Pradesh

भारत - पाकिस्तान युद्ध को लेकर पूर्व सैनिक ने भारत सरकार को पत्र लिखा है.  5 वर्ष पूर्व पारवारिक कारणों से सेना से रिटायर मेजर शिवम सिंह राणा हुए थे. 10 साल कश्मीर के संवेदनशील इलाकों में मेजर राणा ने देश सेवा में ड्यूटी की है. मेजर राणा ने देश के पूर्व फिट सैनिकों से सेना में जाने की अपील की है। 

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
JSJitendra Soni
Sept 18, 2025 17:18:56
Jalaun, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग जालौन जालौन में मकान पर अवैध कब्जे को लेकर माँ बेटे के साथ बेरहमी से मारपीट, मकान में जबरन सामान रखने को लेकर दबंग महिलाओं और पुरुषों ने माँ- बेटे के साथ जमकर की मारपीट पीड़ित द्वारा विवाद की सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस बनी रही मूकदर्शक पुलिस के सामने होती रही मारपीट और पुलिस बड़ी घटना होने का करती रही इंतजार पीड़ित ने थाने पहुचकर पुलिस से की पूरी घटना की शिकायत पीड़ित महिला के अनुसार श्रीकांत और उनके परिजनों ने बेरहमी से की मारपीट पीड़ित महिला सरोज का कहना कि पुलिस खुद ही आरोपियों को जबरन घर में दिला रही अवैध कब्जा, मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल उरई कोतवाली क्षेत्र के राजेन्द्र नगर बम्बी रोड की घटना बाइट:- सरोज-- पीडिता
0
comment0
Report
JSJitendra Soni
Sept 18, 2025 17:18:42
Jalaun, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग जालौन जालौन में जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने पेश की मानवता और संवेदनशीलता की मिसाल, दिव्यांग दृष्टिबाधित दंपति की गुहार पर मदद की सौगात लेकर उसके घर पहुंचे डीएम, बच्चों की पढ़ाई और रोजगार की व्यवस्था का दिया भरोसा, जिला पूर्ति अधिकारी को नियमित खाद्यान्न की आपूर्ति के दिए कड़े निर्देश, सरकार की हर योजना का लाभ दिलाने की डीएम राजेश पांडेय ने सभी अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को दिव्यांग दंपति को आत्मनिर्भर बनाने की ठोस व्यवस्था के निर्देश, डीएम की इस पहल से दिव्यांग दंपति की आंखों से छलके खुशी के आंसू हो उठे भावुक, बोले पहली बार किसी अधिकारी ने उनके घर आकर समस्याओं को गंभीरता से सुना और समाधान का भरोसा दिया, जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी के पास पहुंचे थे दिव्यांग दृष्टिबाधित दंपति, जालौन के उरई तहसील क्षेत्र के उमरार खेरा इलाके का मामला।
0
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Sept 18, 2025 17:18:30
Baghpat, Uttar Pradesh:नाम :: कुलदीप चौहान लोकेशन :: बागपत एंकर :--- जेवलिन की दुनिया में भारत को नया सितारा मिल गया है। बागपत के सचिन यादव ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में इतिहास रच दिया है। सचिन ने गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा को पीछे छोड़ते हुए चौथा स्थान हासिल किया। महज कुछ सेंटीमीटर से वे मेडल से चूक गए, लेकिन उनका परफॉर्मेंस भारत के लिए बड़ी उम्मीद लेकर आया है।जेवलिन थ्रो का रोमांच… और भारत के लिए गौरव का क्षणत्रिनिदाद के केशोर्न वालकॉट ने 88.16 मीटर के साथ गोल्ड जीता, ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स को सिल्वर और अमेरिका के कर्टिस थॉम्पसन को ब्रॉन्ज मिला।लेकिन भारत के बागपत के सचिन यादव ने भी अपने 86.27 मीटर के थ्रो से सबका दिल जीत लिया। सचिन यादव – चौथा स्थान नीरज चोपड़ा – आठवां स्थान रशद नदीम – दसवां स्थान बागपत के खेकड़ा से है सचिन यादव। सचिन यादव का जन्म 25 अक्टूबर 1999 को बागपत के खेकड़ा में हुआ। वह यूपी पुलिस में भी तैनात हैं।इससे पहले 2025 एशियाई चैंपियनशिप में उन्होंने सिल्वर मेडल जीता और अखिल भारतीय पुलिस एथलेटिक्स में गोल्ड हासिल किया। यहां उन्होंने 30 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा था। आपको बता दे कि नीरज चोपड़ा ने जहां इस चैंपियनशिप में आठवां स्थान पाया, वहीं बागपत का ये लाल चौथे स्थान पर पहुंचकर भारत का नाम रोशन कर गया। अब पूरा देश सचिन यादव से आने वाले ओलंपिक में गोल्ड मेडल की उम्मीद कर रहा है। सचिन यादव के शानदार प्रदर्शन के बाद बागपत के खेकड़ा में जश्न का माहौल है। परिजनों को बधाई देने के लिए लोग दूर-दूर से पहुंच रहे हैं।उनके चाचा ने सचिन की कामयाबी के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बाईट :---- परिजन
0
comment0
Report
RSRAJEEV SHARMA
Sept 18, 2025 17:18:19
Bahraich, Uttar Pradesh:रिपोर्ट/राजीव शर्मा/बहराइच/* बहराइच.डिप्टी सीएम ने सपा विधायक को बैठक से किया बाहर,,नाराज MLA ने कहा अपराधी किश्म का है डिप्टी CM कर सकता है दंगा कराने की साजिश, ख़बर बहराइच से है,जहां कैसरगंज से सपा विधायक आंनद यादव को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने समीक्षा बैठक से बाहर निकाल दिया,जिसपर सपा विधायक आनंद यादव ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या पर गंभीर आरोप जड़े है, सपा विधायक आंनद यादव ने बताया की मुझे बाकायदा पत्र भेजकर डिप्टी सीएम की बैठक में आमंत्रित किया गया था बावजूद मुझे बैठक से बाहर कर दिया गया, कैसरगंज के विधायक आनंद यादव ने बताया लगता है डिप्टी सीएम दंगा कराने के लिये आये हो इनके ऊपर 80 से ज़्यादा मुकदमे दर्ज थे ये डिप्टी सीएम कोई योजना बनाने आया होगा, यही नही आक्रोशित विधायक ने डिप्टी सीएम को काफी खरी खोटी सुनाई और बोला इनके खिलाफ मैं कोर्ट जाऊँगा और अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से इसकी शिकायत दर्ज कराऊंगा, क्या बोले डिप्टी सीएम...डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा बिना बुलाये क्यो बीच में चले आये मेरी मीटिंग यदि सीएम योगी जी से हो रही हो तो अखिलेश चले आये तो कैसा रहेगा, 1-बाईट--सपा विधायक आनंद यादव 2-बाईट--डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या
0
comment0
Report
AMAsheesh Maheshwari
Sept 18, 2025 17:18:05
Noida, Uttar Pradesh:लोकेशन बूंदी संवाददाता रामफूल मेहरा मोबाइल नंबर 94 142 56725 @ramphool_mehra हिंडोली में जमीनी विवाद को लेकर किसान परिवार द्वारा दिए जा रहे धरने से जुड़ा मामला। उपखंड कार्यालय के अंदर धरने पर बैठकर हंगामा करने से बिगड़ा माहौल, किसान नेता प्रहलाद खटाना और हिंडोली थाना अधिकारी सहदेव मीणा के बीच हुई तनातनी के बाद बिगडा माहौल किसान नेता प्रहलाद खटाना सहित अन्य को लिया पुलिस ने हिरासत में। हिंडोली कस्बे में किसान महावीर अपने परिवार सहित न्याय की मांग को लेकर बैठा था धरने पर। समझाईश के बाद हिरासत में लिए लोगों को छोड़ा एसडीएम कार्यालय में धन्य पर बैठे लोग कर रहे थे हंगामा थाना अधिकारी सहदेव मीणा द्वारा एसडीएम कार्यालय में हंगामा कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज की बात आ रही सामने हालांकि थानाधिकारी सहदेव मीणा ने लाठी चार्ज के आरोप को किया इनकार
0
comment0
Report
MTMD. TARIQ
Sept 18, 2025 17:17:54
Pilibhit, Uttar Pradesh:एंकर-पीलीभीत में भारतीय किसान यूनियन (भानु) के कार्यकर्ताओं ने नगर पंचायत नौगवा पकड़िया की अध्यक्ष संदीप कौर के पति संतोश संधू पर किसान नेता निसार शाह से मारपीट का आरोप लगाते हुए सुनगढ़ी थाने पर धरना प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में करीब 100 कार्यकर्ता शामिल हुए। जिन्होंने संधू के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस के काफी समझाने पर नहीं माने आखिरकार पुलिस को नगर पंचायत अध्यक्ष पति सहित चार लोगों पर मुकदमा दर्ज करना पड़ा है पुलिस मामले में जांच कर रही है दरअसल यूनियन के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष निसार शाह और जुनैद नामक व्यक्ति के बीच कहासुनी हुई थी आरोप है कि नगर पंचायत अध्यक्ष पति संतोष संधू ने निसार शाह को अपने कार्यालय बुलाया। शाह का आरोप है कि वहां संतोश संधू ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट की। सार्वजनिक रूप से अपमानित किया। फिलहाल पुलिस ने अध्यक्ष पति सहित चार लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है और जांच कर रही है बाइट- भजनलाल क्रोधी जिला अध्यक्ष बाइट- निसार शाह पीड़ित किसान नेता
0
comment0
Report
MTMD. TARIQ
Sept 18, 2025 17:17:39
Pilibhit, Uttar Pradesh:एंकर-पीलीभीत में भारतीय किसान यूनियन (भानु) के कार्यकर्ताओं ने नगर पंचायत नौगवा पकड़िया की अध्यक्ष संदीप कौर के पति संतोश संधू पर किसान नेता निसार शाह से मारपीट का आरोप लगाते हुए सुनगढ़ी थाने पर धरना प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में करीब 100 कार्यकर्ता शामिल हुए। जिन्होंने संधू के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस के काफी समझाने पर नहीं माने आखिरकार पुलिस को नगर पंचायत अध्यक्ष पति सहित चार लोगों पर मुकदमा दर्ज करना पड़ा है पुलिस मामले में जांच कर रही है दरअसल यूनियन के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष निसार शाह और जुनैद नामक व्यक्ति के बीच कहासुनी हुई थी आरोप है कि नगर पंचायत अध्यक्ष पति संतोष संधू ने निसार शाह को अपने कार्यालय बुलाया। शाह का आरोप है कि वहां संतोश संधू ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट की। सार्वजनिक रूप से अपमानित किया। फिलहाल पुलिस ने अध्यक्ष पति सहित चार लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है और जांच कर रही है बाइट- भजनलाल क्रोधी जिला अध्यक्ष बाइट- निसार शाह पीड़ित किसान नेता
0
comment0
Report
URUday Ranjan
Sept 18, 2025 17:17:09
Ahmedabad, Gujarat:कहानी से संबंधित फाइल फुटेज का उपयोग किया जाएगा.. Anchor : नवरात्रि के दौरान महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस का एक्शन प्लान तैयार हो गया है.. अगर खैलया का वेश धारण कर रोमियो या चोरों का कोई गिरोह नवरात्रि के दौरान सक्रिय होता है, तो अब उन्हें पकड़ने के लिए खैलया की शादी में पारंपरिक पोशाक में पुलिस तैनात की जाएगी। महिलाओं से छेड़छाड़ करने वाले रोमियो ही नहीं, अब महिला पुलिस की सी टीम भी चोरों के गिरोह को पकड़ने के लिए मैदान में उतरी है.. क्या है पुलिस का एक्शन प्लान.. देखिए ये रिपोर्ट,, VIO: 1 22 सितंबर से 2 अक्टूबर तक नवरात्रि मनाई जा रही है.. उस समय लोगों की सुरक्षा, महिलाओं की सुरक्षा, यातायात और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने एक एक्शन प्लान तैयार किया है.. नवरात्रि उत्सव में 12 हजार से ज्यादा पुलिस टीमें मौजूद रहेंगी.. गरबा की मस्ती के बीच रोमियो के साथ असामाजिक तत्व और चोरों के गिरोह भी सक्रिय हो जाते हैं... महिलाओं से छेड़छाड़ और परेशान करने वालों के चोर गिरोह ने मोबाइल और पर्स जैसे कीमती सामान चुरा लिए हैं.. अब इन घटनाओं को लेकर अहमदाबाद पुलिस की सी टीम मैदान में उतरी है. जिसमें एसएच टीम व्यावसायिक पार्टी प्लॉट पर पारंपरिक पोशाक में नजर रखेगी। खैलया की तरह, वे गरबा उत्सव के बीच चोरों के गिरोह पर लगातार नजर रखेंगे। इस तरह, पारंपरिक पोशाक में महिला पुलिस की एसएच टीम महिलाओं की सुरक्षा करेगी और अहमदाबाद शहर के निजी पार्टी प्लॉट में लोगों के कीमती सामान की भी सुरक्षा करेगी... बाइट: रीमा मुंशी, डीसीपी, पुलिस नियंत्रण वीआईओ: शहर में 2 गरबा आयोजकों ने पार्टी प्लॉट पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया है। नवरात्रि के दौरान यातायात की समस्या बढ़ जाती है। इसलिए ट्रैफिक पुलिस ने इस बार विशेष व्यवस्था की है। विशेष रूप से ट्रैफिक पुलिस, होमगार्ड और टीआरबी सहित लगभग 400 पुलिस कर्मियों को यातायात प्रबंधन के लिए तैनात किया जाएगा। इसके अलावा, ट्रैफिक पुलिस बड़े वाहनों के प्रवेश को रात 2 बजे तक प्रतिबंधित रखेगी। आ गया है.. इसके अलावा, गरबा आयोजकों को यातायात प्रबंधन के लिए इन-गेट, आउट-गेट और पार्किंग स्थल को साफ-सुथरा रखने के निर्देश दिए गए हैं। बाइट- एन एन चौधरी, जेसीपी, यातायात पुलिस, वीआईओ: 3 गौरतलब है कि नवरात्रि के दौरान पुलिस सड़क पर वर्दी में और गरबा स्थल पर पारंपरिक वेशभूषा में नागरिकों को सुरक्षा प्रदान करेगी। इसके अलावा, पुलिस यातायात और बाइकर्स गैंग के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करेगी। उदय रंजन, ज़ी मीडिया, अहमदाबाद
0
comment0
Report
NSNITIN SRIVASTAVA
Sept 18, 2025 17:16:59
Barabanki, Uttar Pradesh:Barabanki Story- लोधेश्वर महादेव धाम में खुदाई के दौरान मिला चांदी के सिक्कों का खजाना, इलाके में मचा हड़कंप -बाराबंकी में तहसील रामनगर क्षेत्र के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल लोधेश्वर महादेव धाम में कॉरिडोर निर्माण कार्य के दौरान आज चांदी के सिक्कों का खजाना मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। अचानक हुए इस खुलासे से न केवल प्रशासन बल्कि स्थानीय लोगों में भी उत्सुकता और कौतूहल का माहौल बन गया है। -जानकारी के अनुसार निर्माण कार्य के तहत खुदाई का कार्य चल रहा था। इसी दौरान जय नारायण गुप्ता के मकान की नींव की खुदाई के समय मजदूरों को जमीन से चांदी के सिक्के निकलते दिखाई दिए। सिक्के देखते ही मजदूरों में छीना-झपटी शुरू हो गई। मौके पर मौजूद बिराहिमपुर निवासी सतीश मिश्रा ने स्थिति को भांपते हुए तुरंत पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही महादेव चौकी प्रभारी अभिनंदन पांडे मौके पर पहुंचे और सिक्कों को कब्जे में लेकर गिनती करवाई। कुल 75 चांदी के सिक्के बरामद हुए। -घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम रामनगर गुंजिता अग्रवाल एवं नायब तहसीलदार विजय प्रकाश तिवारी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि ये सिक्के सन् 1875 के हैं, जो ऐतिहासिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं। अधिकारियों ने बरामद सिक्कों को सुरक्षित पैक कर जिला अधिकारी शशांक त्रिपाठी को भेजने की बात कही है। फिलहाल, सभी सिक्कों को प्रशासनिक अभिरक्षा में रखा गया है और आगे की जांच की जा रही है। घटना की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग महादेव चौकी पर जमा हो गए और सिक्के देखने की मांग करने लगे। हालांकि, प्रशासन ने फिलहाल किसी को सिक्कों के पास नहीं जाने दिया। बाइट- गुंजिता अग्रवाल, जॉइंट मजिस्ट्रेट।
0
comment0
Report
GLGautam Lenin
Sept 18, 2025 17:16:50
Lohardaga, Jharkhand:लोहरदगा- लोहरदगा जिला के सेन्हा थाना क्षेत्र में वाहन की चपेट में आने से नर्स अंजलिना प्रवीण गंभीर रूप से घायल हो गई। अंजलिना के सिर पर गंभीर चोट लगने की वजह से वह उल्टी कर चुकी थी। जिसे सदर अस्पताल के चिकित्सकों के द्वारा सेक्शन कर बाहर निकाला गया। साथ ही कान से रक्त आने की शिकायत भी मिली। सदर अस्पताल में ड्यूटी करने आने के दौरान यह हादसा सेन्हा थाना क्षेत्र के बक्सीडीपा इलाके में घटी। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग हरक़त में आया। बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल की नर्स अंजलिना प्रवीण को रांची रिम्स रेफर कर दिया गया। दो दिन में तीन सड़क दुर्घटना के मामले आएं। जिसमें दो की मौत और चार घायल होने के मामले सामने आए। लोहरदगा से गौतम लेनिन की रिपोर्ट
0
comment0
Report
KCKumar Chandan
Sept 18, 2025 17:16:32
Ranchi, Jharkhand:रांची डीजीपी अनुराग गुप्ता ने "रेल टोका' या 'रेल रोको' आंदोलन के मद्देनजर विधि-व्यवस्था के संबंध में की समीक्षा बैठक डीजीपी अनुराग गुप्ता की अध्यक्षता में पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार से आगामी 20 सितम्बर 2025 को कुड़मी समुदाय द्वारा घोषित 'रेल टोका' या 'रेल रोको' आंदोलन के मद्देनजर विधि-व्यवस्था के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में उक्त आंदोलन से संबंधित सुरक्षा के मुद्दों पर आर०पी०एफ० के वरीय अधिकारी, रेलवे के वरीय अधिकारी एवं वरीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ व्यापक रूप से चर्चा की गयी। पुलिस महानिदेशक ने बैठक में सभी पुलिस अधीक्षकों को आंदोलन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु राज्य में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने विशेष रूप से हजारीबाग / रामगढ़ / कोडरमा / गिरिडीह/बोकारो / सरायकेला/ चाईबासा / पलामू / दुमका आदि जिलों के रेल मार्गों के संवेदनशील रेलवे स्टेशनों/क्षेत्रों/रेल लाईनों पर विशेष रूप से सतर्कता बरतने हेतु सुरक्षा उपकरणों (बॉडी प्रोटेक्टर / हेलमेट) के साथ ब्रीफ कर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती करने, स्टेशनों के आउटसाईड में सी०सी०टी०वी० कैमरा स्थापित करने, एम्बुलेंस, दंगारोधी वाहन को आवश्यकतानुसार प्रतिनियुक्त करने साथ ही आंदोलन के दौरान किसी भी अप्रिय घटना/जान-माल की क्षति को रोकने हेतु रेलवे पुलिस / रेलवे कर्मियों के साथ आसुचना तंत्र को मजबुत करते हुए आर०पी०एफ० / जी०आर०पी० के साथ आपसी समन्वय स्थापित कर रेल/यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु गश्ति करने तथा आंदोलन के दौरान चिन्हित नेता को डिटेन करने का निर्देश दिया। उन्होने संबंधित जिलों के उपायुक्त से संपर्क स्थापित कर मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति करने/संवेदनशील जगहों पर बी०एन०एस०एस० की धारा 163 की कार्रवाई करवाने/बल को भीड़ लगने से पहले ही प्रतिनियुक्त करने/ट्रेनों पर पथराव न हो इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने/ संवेदनशील जगहों पर बैरिकेटिंग करने / ड्रोन से निगरानी करने/बलों का आवासन एवं भोजन का प्रबंध करने का निर्देश दिया। किसी भी आपातकाल स्थिति से निपटने हेतु सभी रेलवे पुलिस पदाधिकारी को 24X7 कन्ट्रोल रूम कार्यरत रखने एव सभी प्रक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक, सभी क्षेत्रीय पुलिस उप महानिरीक्षक, झारखण्ड को अपने स्तर से मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया।
0
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Sept 18, 2025 17:15:41
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Sept 18, 2025 17:03:58
Jaipur, Rajasthan:DEEPAK GOYAL:99829-33000 LOCATION-JPR FEED-OFC ______ गुलाबी नगरी में सितंबर के आख़िरी दिनों से लेकर विजयादशमी तक रामभक्ति और संस्कृति का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। न्यू गेट स्थित रामलीला मैदान इस बार सिर्फ रामलीला मंचन का साक्षी नहीं बनेगा, बल्कि नई पीढ़ी को सनातन संस्कृति से जोड़ने का केन्द्र भी होगा। 22 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले इस महोत्सव में मंच पर मथुरा के कलाकार रामायण के प्रसंग जीवंत करेंगे....तो मंच से बाहर बच्चों और युवाओं के लिए चित्रकला प्रदर्शनी, रामायण पात्र वेशभूषा प्रतियोगिता, मेहंदी कार्यक्रम और नवदुर्गा झांकियां होंगी। यानी रामलीला मैदान धार्मिक आयोजन से आगे बढ़कर एक सांस्कृतिक उत्सव का रूप लेगा। 25 सितम्बर को नगरवासी ऐतिहासिक राम बारात के साक्षी बनेंगे। यह शोभायात्रा चांदपोल से शुरू होकर चौपड़-बाजारों से गुजरते हुए रामलीला मैदान पहुंचेगी। महोत्सव का एक और अनूठा हिस्सा होगा स्वचालित झांकियां, जो भगवान श्रीराम के जीवन प्रसंगों को आधुनिक तकनीक से दर्शाएंगी। 2 अक्टूबर को विजयादशमी पर 51 फीट ऊँचे रावण का पुतला दहन और राम राज्याभिषेक के मंचन के साथ आयोजन का समापन होगा। समिति संरक्षक खोजी द्वाराचार्य रामरिछपाल दास महाराज और अलबेली माधुरीशरण महाराज के सान्निध्य में तैयार हो रहा यह आयोजन संत-महात्माओं के आगमन से भी जगमगाएगा। यानी भक्तों को न केवल रामलीला मंचन का आनंद मिलेगा, बल्कि संत-समागम से आध्यात्मिक ऊर्जा भी मिलेगी। चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में श्रीसनातन धर्म महोत्सव समिति के मार्गदर्शक प्रवीण बड़े भैया, सांसद मंजू शर्मा, नगर निगम ग्रेटर महापौर सौम्या गुर्जर, पूर्व महापौर एवं समिति की उपाध्यक्ष ज्योति खंडेलवाल ने राम लीला महोत्सव के पोस्टर का विमोचन किया। पोस्टर विमोचन के दौरान समिति के मार्गदर्शक प्रवीण बड़े भैया ने कहा जयपुर की पहचान सिर्फ इमारतों की गुलाबी रंगत से नहीं, बल्कि संस्कृति और विरासत से है। आज की पीढ़ी को इस परंपरा से जोड़ना सबसे बड़ी साधना है। रामलीला महोत्सव यही संदेश दे रहा है । परंपरा बनी रहे, आधुनिकता जुड़ती रहे और अगली पीढ़ी तक सनातन की घुट्टी पहुँचती रहे। Byte-मंजू शर्मा, सांसद Byte-डॉ. सौम्या गुर्जर, मेयर, निगम ग्रेटर Byte-प्रवीण बड़े भैया, सरस निकुंज।
1
comment0
Report
Advertisement
Back to top