Back
बहराइच -मौजूदा BJP सांसद के पिता पूर्व सांसद पर हुआ जानलेवा हमला
Bahraich, Uttar Pradesh
बहराइच में मौजूदा BJP सांसद के पिता पूर्व सांसद पर हुआ जानलेवा हमला,
पूर्व सांसद अक्षयवर लाल गोंड पर विशेष समुदाय के दो दर्जन से ज्यादा हमलावरों ने किया जानलेवा हमला,
8 नामजद व 25 से 30 अज्ञात हमलावरों पर दर्ज हुई गंभीर धाराओं में FIR,
एक दर्जन आरोपी गिरफ्तार,
थाना मोतीपुर इलाके की वारदात,
पूर्व सांसद अक्षयवर लाल गोंड़ के वाहन को अराजक तत्वों ने घेर कर किया जानलेवा हमला,
SO मोतीपुर ने घटना पर तावड़तोड़ की आरोपियों की गिरफ्तारी,
मोतीपुर थाना क्षेत्र स्थित मटेही कला में गांव में एक कार्यकर्ता के घर मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे सांसद के पिता पूर्व सांसद अक्षयवर लाल गोंड,
विशेष समुदाय के लोगों ने वाहन रोक कर की अभद्रता भाजपा कार्यकर्ता राम सरोज पाठक की तहरीर पर दर्ज हुआ केस,
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Puranpur, Uttar Pradesh:
पीलीभीत थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के आसाम चौराहे ओवरब्रिज के पास में बड़ा हादसा होते-होते टल गया। भूसी से भरा एक ओवरलोड ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पास से गुजर रही कार पर पलट गया। हादसे में कार ट्रक के नीचे दबकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत यह रही कि कार में सवार परिवार ट्रक पलटने से ठीक पहले समय रहते बाहर निकल गया, जिससे उनकी जान बच गई। जानकारी के अनुसार, हादसे का मुख्य कारण ओवरलोड वाहन और निर्माणाधीन ओवरब्रिज के पास की अव्यवस्थित यातायात व्यवस्था है।
2
Report
RMRoshan Mishra
FollowSept 03, 2025 18:45:28Noida, Uttar Pradesh:
..
आज इंदौर एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने एमवाय हास्पिटल की घटना पर सख़्त कार्रवाई के निर्देश दिए और कहा कि ऐसी लापरवाही सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी
0
Report
PSPrince Suraj
FollowSept 03, 2025 18:45:15Noida, Uttar Pradesh:
REPORTER - आत्मजा.
मोकामा विधानसभा
बिहार की राजनीति में जब भी चर्चा होती है तो मोकामा का नाम अपने आप गूंज उठता है। कभी बाहुबली की दबंगई, कभी जनता की उम्मीदें—मोकामा हमेशा सुर्खियों में रहा है। अब विधानसभा चुनाव से पहले यहाँ का सियासी पारा एक बार फिर चढ़ गया है। वजह है—अनंत सिंह का जेल से बाहर आना।
फिलहाल मोकामा से आरजेडी की नीलम देवी विधायक हैं। उन्होंने 2022 के उपचुनाव में जीत दर्ज की थी। यह सीट पहले उनके पति अनंत सिंह के पास थी, जिन्होंने 2020 का चुनाव जेल से लड़कर जीता था। लेकिन बाद में अपराध के मामलों के चलते उनका निर्वाचन रद्द हो गया और फिर उपचुनाव में नीलम देवी ने भाजपा उम्मीदवार सोनम देवी को लगभग 16,700 वोटों से हराया।
2020 में अनंत सिंह ने आरजेडी के टिकट पर 78,721 वोट हासिल किए थे, जबकि जदयू के राजीव लोचन नारायण सिंह को 42,964 वोट मिले थे। यानी करीब 35,700 वोटों का अंतर रहा था।
इस बार का चुनावी समीकरण
चुनाव से ठीक पहले अनंत सिंह के जेल से बाहर आने को लोग बड़ा फैक्टर मान रहे हैं। जनता का कहना है कि उन्होंने मोकामा के लिए कामकिया हैं, इसलिए छोटे सरकार को वोट देना है। वहीं दूसरी ओर, कुछ लोग मानते हैं कि अनंत सिंह लंबे समय तक विधायक रहे, लेकिन क्षेत्र के विकास में कोई बड़ी उपलब्धि नहीं रही।
युवाओं का कहना है कि अबकी बार वोट जाति के आधार पर नहीं, बल्कि विकास के नाम पर पड़ेगा। कई लोग तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनते देखना चाहते हैं, इसलिए उनका मानना है कि महागठबंधन का कोई भी उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे, उसे समर्थन मिलेगा। वहीं कुछ मतदाता जनसुराज के पक्ष में भी नज़र आए।
कुल मिलाकर तस्वीर यह है कि सांसद ललन सिंह को लेकर जनता में गुस्सा और एंटी-इंकम्बेंसी साफ दिख रही है। इसका सीधा असर मोकामा में एनडीए उम्मीदवार को नुकसान पहुँचा सकता है।
0
Report
PSPrince Suraj
FollowSept 03, 2025 18:45:10Noida, Uttar Pradesh:
REPORTER - आत्मजा पटना
बाढ़ विधानसभा
बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल अभी नहीं बजा है… लेकिन बाढ़ विधानसभा में सियासी हवा पहले से ही तेज़ है। जनता मुद्दों पर बोल रही है, नेता मैदान में ताल ठोंक रहे हैं, और आने वाले वक्त में कौन बाज़ी मार लेगा, ये बड़ा सवाल है।
Barh सीट से बीजेपी के ज्ञानेंद्र कुमार सिंह विधायक हैं, जिन्होंने 2020 में कांग्रेस प्रत्याशी सत्येंद्र बहादुर को करीब दस हज़ार वोटों से मात दी थी। दिलचस्प ये रहा कि एक निर्दलीय कर्णवीर यादव ने भी तगड़ी टक्कर दी थी, और लगभग 38 हज़ार वोट जुटा लिए थे।
यहाँ जब हमने लोगो से 2025 के विधानसभा चुनाव के बारे में बातचीत की तो लोगों ने बताया कि यहाँ कई सारी समस्याएं हैं , महिलाएँ सुरक्षित नहीं है, बाढ़ को जिला बनाने की माँग पिछले कई वर्षों से की जा रही है लेकिन जो भी प्रतिनिधि चुनाव लड़ने आते हैं वो वादा करके फिर अपने वादे को भूल जाते हैं ।
यहाँ के विधायक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह को लेकर लोगों का कहना है कि उन्होंने अपने नाम से कोई काम नहीं कराया । आज तक कोई भी ऐसा प्रोजेक्ट नहीं है जिसका इनॉग्रेशन उनके नाम से हुआ हो । कुछ लोगों ने SIR को भी बड़ा मुद्दा बताया और कहा कि SIR में कई सारे लोगों के नाम काट दिए गए हैं । वहीं कुछ लोगों ने बीजेपी की तारीफ़ की और कहा कि बीजेपी को वोट देंगे लेकिन इस बार BJP को कैंडिडेट बदलने की ज़रूरत है ।
वहीं महिलाओं ने कहा कि बिहार में महिलाएँ सुरक्षित नहीं है। शराब बंदी पूरी तरह से फेल है इसलिए इस बार सरकार बदलने की ज़रूरत है । वहीं कुछ गिने चुने लोग प्रशांत किशोर के लिए भी बोलते नज़र आए। लोगों ने कहा कि वह बिहार बदलाव की बात कर रहे हैं इसलिए बिहार में इस बार बदलाव होना ही चाहिए
कुल मिलाकर अगर देखें तो बाढ़ विधानसभा में लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं सामने आई । कुछ लोगों ने NDA को वोट देने की बात कही तो वहीं कुछ लोगों ने महागठबंधन को वोट देने की बात कही है ।
0
Report
PKPankaj Kumar
FollowSept 03, 2025 18:45:05Motihari, Bihar:
मोतिहारी के रक्सौल बॉर्डर पर इमिग्रेशन विभाग ने
नेपाल के रास्ते फर्जी तरीके से भारत में घुसपैठ करते रक्सौल बॉर्डर से एक नाइजेरियन नागरिक गिरफ्तार किया है।
गिरफ़्तार नाइजेरियन व्यक्ति का नाम असली नाम यूचे जोसेफ ओकेयो है। इमीग्रेशन विभाग के जाँच में पता चला है कि इसने 2012 मे मेडिकल वीजा पर भारत आया था। लेकिन वीजा के समय सीमा समाप्त होने के बाद भी 2024 तक करीब 12 वर्षों तक अवैध तरीके से मुंबई मे रहा। जब सुरक्षा एजेंसियों को पता चला तो leave india का नोटिस देकर मुम्बई एयरपोर्ट पर डिपोर्ट कर दिया ।
फिर इसने नाम, पता एवं पहचान छिपाकर गलत तरीके से रिपब्लिक ऑफ कोर्ट डिबोर का पासपोर्ट बालो एंटोनी के नाम से बनाकर नेपाल पहुँच गया। फिर नेपाल के रास्ते फर्जी तरीके से भारत मे घुसपैठ करने की फिराक में थे। इमिग्रेशन विभाग के अधिकारियों को चकमा देना चाहा लेकिन इसकी चालाकी काम नही आई। इमिग्रेशन विभाग के जाँच में पूर्व के सभी कारनामे इसके खुलासे हो गए। अब इमिग्रेशन विभाग ने अग्रिम करवाइ के लिए हरैया थाना को सुपुर्द किया है।
0
Report
Puranpur, Uttar Pradesh:
पीलीभीत जिले में लगातार हो रही बारिश और जलभराव से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। कई इलाकों में पानी भर जाने से ग्रामीणों की परेशानियां बढ़ गई हैं। मरौरी ब्लॉक प्रमुख सभ्यता वर्मा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचीं और स्थिति का जायजा लिया और ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। भारी जलभराव देखकर उन्होंने मौके पर ही लेखपाल को बुलवाया और प्रभावित परिवारों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने ने कहा कि वह हर समय बाढ़ पीड़ितों के साथ खड़ी और उनकी हर तरह से मदद की जाएगी।
0
Report
BDBabulal Dhayal
FollowSept 03, 2025 18:31:41Jaipur, Rajasthan:@ BabulalDhayal 18
विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी ने नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली एवं गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं*
विधानसभा अध्यक्ष ने दोनों जनप्रतिनिधियों के दीर्घायु, उत्तम स्वास्थ्य और जनसेवा में निरंतर सक्रिय योगदान के लिये मंगलकामनाएं की व्यक्त
2
Report
MSMrinal Sinha
FollowSept 03, 2025 18:31:35Giridih, Jharkhand:
एभीबी : प्रकृति व आस्था का पर्व करमा का त्योहार बुधवार को जिलेभर में उल्लास, आस्था और विश्वास के साथ मनाया गया. करमा को लेकर शहरी क्षेत्र के साथ-साथ जिले के गांव-गांव में करमा डाल की स्थापना कर परिक्रमा करते हुए भक्ति भाव से पूजा-अर्चना की. आदिवासी समाज के साथ समाज के विभिन्न वर्गों ने प्रकृति पर्व पर पूजा-अर्चना कर बेहतर फसल, सुख-शांति, समृद्धि की कामना की. शहर से लेकर तक में महिलाओं, किशोरियों की टोली मांदर की थाप पर झूमर खेलती नजर आई. हर कोई प्रकृति के इस महापर्व में डूबा रहा. घरों को सुंदर ढंग से सजाने के साथ-साथ अखाड़ा और पूजा स्थल को भी सजाया गया था. करमा की तैयारी में आदिवासी तथा विभिन्न समाज के लोग पिछले कई दिनों से जुटे हुए थे. करमा में बनने वाले पकवान की सुगंध और किलकारियां भरते बच्चों से माहौल और आनंदित लग रहा था. करमा का त्योहार शहर से लेकर गांव की गलियां तक उल्लास के माहौल में नजर आया शहरी क्षेत्र के अलावे सिरसिया, सिहोडीह, शीतलपुर, सदर प्रखंड के जसपुर, मटरुखा, अकदोनीखुर्द, अकदोनीकला समेत अन्य पंचायतों में बुधवार को रात भर कर्मा पर्व की धूम रही. इन क्षेत्रों में रात भर लोग मांदर की थाप व खोरठा गीतों पर थिरकते रहे.
मृणाल सिन्हा
गिरिडीह, झारखण्ड
0
Report
BDBabulal Dhayal
FollowSept 03, 2025 18:31:24Jaipur, Rajasthan:
मुख्यमंत्री ने राज्यपाल श्री बागडे से की शिष्टाचार भेंट
मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा ने बुधवार को राजभवन पहुंचकर राज्यपाल हरिभाऊ बागडे से मुलाकात की। इस दौरान दोनों की राज्य के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुईं। राज्यपाल से उनकी यह शिष्टाचार भेंट थी।
राज्यपाल ने इस दौरान मुख्यमंत्री शर्मा को अपने एक वर्ष के कार्यकाल के आलोक में प्रकाशित पुस्तक "अभ्युदय की ओर" की प्रति भी भेंट की।
0
Report
RSRAKESH SINGH
FollowSept 03, 2025 18:31:19Chapra, Bihar:
RAKESH/CHHAPRA
ANCHOR: मारपीट में घायल की इलाज के बाद घर पर मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम में भेजा, परिजनों का बुरा हाल
मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के दक्षिण टोला गांव में मारपीट की घटना में घायल की इलाज के बाद घर पर मौत हो गई। मृतक मिश्री सहनी का 35 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र सहनी हैं। घटना के बारे में स्वजनों ने बताया कि नाली को लेकर 12 अप्रैल 2025 को विवाद हुआ उसी में मारपीट हुई जिसमें वह घायल हो गया जिसे इलाज के लिए पटना में भर्ती कराया गया जहां से इलाज के उपरांत घर लाया गया जहां बुधवार की शाम मौत हो गई। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया। मृतक को तीन लड़की और 2 लड़का है। पत्नी रूनी देवी समेत सभी का रो रो कर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में कांड संख्या 190/25 दर्ज की गयी हैं वहीं एक गिरफ्तारी भी हुई है। मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।
Byte: परिजन
0
Report
GLGautam Lenin
FollowSept 03, 2025 18:31:11Lohardaga, Jharkhand:
लोहरदगा- लोहरदगा में करमा पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। जिले के सभी गांव मुहल्ले में बहनों के द्वारा करम डाली का पूजन किया गया। मौके पर बहनों को सात भाईयों की कहानी सुनाई गई। भाई बहन के अटूट प्रेम की निशानी करम पर्व को शांति पूर्ण तरीके से मनाया गया। लोहरदगा शहरी क्षेत्र के मैना बगीचा में नव युवक संघ के द्वारा करमा पूजनोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री मोहन मारकम शामिल हुए। साथ ही लोहरदगा लोकसभा के सांसद सुखदेव भगत कार्यक्रम में मौजूद रहें। इस मौके पर इन्होंने कहा की आदिवासी पर्व के दौरान शराब से दूर रहना चाहिए। साथ ही राज्यवासियों को करमा पर्व की शुभकामनाएं दी गईं। मौके पर नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष अनुपमा भगत भी मौजूद रहीं।
बाइट - सुखदेव भगत, सांसद
बाइट - मोहन मारकम, पूर्व मंत्री छत्तीसगढ़
लोहरदगा से गौतम लेनिन की रिपोर्ट
0
Report
IAImran Ajij
FollowSept 03, 2025 18:30:53Bagaha, Bihar:
BIHAR DESK...
LOCATION- BAGAHA
REPORT- IMRAN AZIZ
FORMAT- AVO VISUAL LIVE SHOTS
VIRAL VIDEO OF EROSION
0309ZBJ_BAGA_EROSION_R
ANCHOR- बड़ी ख़बर बगहा से आ रहीं है जहाँ नारायणी गंडक नदी के घटते जलस्तर नें नई मुसीबत खड़ी कर दिया है। गंडक नदी से हो रहें भीषण कटाव का वीडियो ख़ुद ग्रामीणों नें बनाकर शोशल साइट्स पर वायरल किया है जबकि अधिकारीयों को भी भेजा गया है तब जाकर बचाव कार्य में तेज़ी लाई गईं है।
दरअसल वाल्मीकिनगर गंडक बराज़ से महज़ 77 हज़ार क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज हो रहा है बावजूद इसके स्वभाव से जलस्तर घटने पर गंडक कटाव करती है जिसका नजारा भी दिखने लगा है। हालांकि शिकायत के बाद ज़िला प्रशासन औऱ जल संसाधन विभाग नें तत्काल कटाव से बचाव कार्य तेज़ कर दिया है।
बताया जा रहा है की उतर प्रदेश बिहार सीमा पर स्थित मधुबनी प्रखंड के सिसही पंचायत अंतर्गत नरहवा गांव के कई लोगों के कच्चे घर गंडक नदी में विलीन हो गए हैं जबकि सैकड़ों एकड़ जमींन पर लगें फ़सल भी नदी लील गईं है। करीब 200 घरों वाले इस गांव का अस्तित्व समाप्त होने के कगार पर है लोग यहां से सुरक्षित जगह अपने आशियाना तोड़कर पलायन कर रहे हैं। लिहाजा रातों रात डीएम धर्मेंद्र कुमार के आदेश पर फ्लड फाइटिंग कार्य बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल बगहा के द्वारा शुरू कर दी गई है।
बता दें की चम्पारण तटबंध से होकर धनहा रतवल मुख्य मार्ग पर नदी थाना चेक पोस्ट को जोड़ने वाली पक्की सड़क के करीब कटाव शुरू होनें पर हड़कंप मचा है।
इधर जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता नेमीशरण ने बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में फ्लड फाइटिंग कार्य शुरू कर दिया गया है वहीं बंबू रोल सैंड बैग डालकर कटाव को नियंत्रित किया जा रहा है। गंडक नदी की धारा फ़िलहाल तेज है। यहीं वज़ह है की रात में अभियंता यहां कैंप कर रहे हैं । पुलिस बल की भी मांग सुरक्षा की दृष्टिकोण से एसडीएम औऱ एसपी बगहा से किया गया है।
0
Report
SKSwadesh Kapil
FollowSept 03, 2025 18:30:43Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल, बाइट
अलवर जिले के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में गोलेटा गांव में चल रहे एक हॉस्टल में धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है. यह धर्म परिवर्तन विगत 16 साल से यहां किया जा रहा था. लेकिन खुलासा अभी हुआ है. खुफिया इनपुट के बाद उद्योग नगर थाना प्रभारी अजीत बड़सरा ने इस पर कार्रवाई की है मुकदमा दर्ज कराया है. इसमें दो जनों को हिरासत में लिया गया है .और इस हॉस्टल में करीब 50 बच्चे पढ़ाई करते हैं.
यहां सबसे बड़ी बात यह है कि स्कूल की चार दिवारी 10, 12, फीट ऊंची है. बाहर से उसमें कुछ दिखाई नहीं देता. सारा कुछ अंदर चलता रहता है. और बच्चों को बाहर भी नहीं भेजा जाता. सिर्फ बच्चों के परिजनों को हॉस्टल में ही बुलाया जाता है .उनसे मिलाया जाता है. बाहर बिल्कुल नहीं भेजा जाता. बच्चे खुद शिकायत कर रहे हैं. कि हमें हमारे देवी देवताओं के खिलाफ बोला जाता है. भड़काया जाता है. स्थानीय प्रत्यक्षदर्शी इस बात को कह रहे है. कि कुछ बच्चे दीवार कूद कर भाग रहे हैं. वह अपने आप को यहां बंधक महसूस करते हैं.
उन्होंने बताया कि सिल्वा चरण एक व्यक्ति है. जो 16 साल से यहां पर ईसाई मिशनरी के रूप में काम कर रहा है. जो गरीब बच्चों को धर्म परिवर्तन कराता है. और यह पहले सीकर में धर्म परिवर्तन करते थे. वहां पर भी इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ. फिर वहां पुलिस ने गिरफ्तारी भी की. अब अलवर में इस हॉस्टल को अमरीत निवासी गुजरात है. जो कन्वर्टेड ईसाई है. और उनकी पत्नी मार्था है. जो यहां इसको संचालित कर रही है. हॉस्टल में करीब 50 बच्चे अध्यनरत है. और यह बच्चे बाहर अन्य स्कूलों में पढ़ते हैं. लेकिन सुबह और शाम हॉस्टल में धार्मिक शिक्षा के नाम पर इनको हिंदू देवी देवताओं की बुराई कर कर धर्म परिवर्तन की बात कही जाती है. और रविवार को प्रार्थना में इन बच्चों के परिजनों को भी बुलाकर उन्हें ईसा मसीह के बारे में समझाया जाता है. और हिंदू धर्म को छोड़ने की बात कही जाती है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में उनके खातों की भी जांच की जा रही है. कोई संस्था है .जो चेन्नई से है .जो यहां पैसे खर्च कर रही है. और इस मार्था नाम की महिला को यहां पर 8-10 हजार रुपए वेतन दी जाती है .लेकिन उसके बैंक खातों में 3.5 लाख रुपए बताए गए है. .इन सभी बातों की जांच की जा रही है .उसके बाद पूरा खुलासा होगा. हॉस्टल में संस्था की ओर से इनको मुफ्त खाना दिया जाता है. मुक्त कपड़े और रहन सहन फ्री किया जाता है. इनको जो बैग दिया जाता है .उसमें बाइबल की बुक भी होती है .और इस पर इनका फोकस होता है. यह बच्चे गरीब घर के हैं. जो रामगढ़, बख्तल की चौकी, हनुमानगढ़ सहित आसपास के रहने वाले हैं. जिसमें सभी जातियों के बच्चे है. .लेकिन उन्हें ईसाई बनाने का काम किया जा रहा है .उन्होंने बताया कि सिल्वा चरण की भी जानकारी मालूम की जा रही है. पता चला है कि वह खैरथल इलाके में इस काम में लगा हुआ है.
इधर, विश्व हिन्दू परिसद कार्यकर्ताओं को सूचना मिली थी .कि उद्योग नगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत रेशम फैक्ट्री के पास सैयद कोलोनी गोलेटा मे एक कथा कथित विद्यालय चल रहा है. जो ईसाई मिशनरी F.M.P.B. के नाम है. ये मिशनरी हिन्दू समाज के छोटे बच्चों को हिन्दू धर्म के विरोध मे भडकाकर ईसाईकरण कर रहे हैं. अधौगिक थाना की पुलिस ने इस मिशनरी पर दबिश देकर वहां से बडी मात्रा में बाईबल एवं अन्य आपत्ति जनक ईसाई मिशनरी की पुस्तकें मिली और बच्चों से थानाप्रभारी ने जब बात की तो बच्चों ने बताया कि फादर श्रीराम, श्री कृष्ण, श्री गुरुनानक देव जी को नहीं माने, ये नकली भगवान हैं. असली भगवान ईसा मसीह है. ईसा मसीह ही हमारे असली भगवान हैं. इनकी प्रार्थना से ही हमे स्वर्ग मिलता है और श्री राम, श्री कृष्ण, श्री गुरुनानक देव का नाम लेने से नर्क मिलता है. बच्चों ने बताया कि फादर बाल्टी में पानी भरकर देवी देवताओं की मूर्ति को पानी मे डालते हैं. तो वो डूब जाती है और कहता है कि तुम्हारा भगवान स्वयं डूब गया. वो तुमको कैसे बचायेगा. फिर ईसाई धर्म चिन्ह (T) क्रोश को पानी में डालकर बताते है. कि यह नहीं डूब रहा है. इसलिये हमारे मसीह ईसा है. ईसाई धर्म ही सच्चा धर्म है. इशू ही इस दुनिया के भगवान हैं. पुलिस ने धारा 196 (2), 299, भारतीय न्याय संहिता के तहत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
इधर विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष डॉ रामदयाल ने बताया कि शिक्षा के नाम पर ईसाई करण किया जा रहा है. इनको झूठ बोलकर बुलाया जाता है .कि तुम्हें हम अंग्रेजी शिक्षा देंगे .लेकिन अंदर ईसाईकरण का पाठ पढ़ाया जाता है. और हिंदू देवी देवताओं की बुराई की जाती है. उनके खिलाफ भड़काया जाता है. पहले भी इस स्कूल में काफी बच्चे थे. लेकिन कुछ बच्चों को भगा दिया गया है. उन्होंने इस संबंध में सख्त कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि हम पुलिस जाप्ता पर लेकर पहुंचे और कार्रवाई की गई. उनका यह भी आरोप है कि यहां बच्चे दो-दो मंजिल से कूद कर भाग रहे है. .और बच्चे यहां रहने को तैयार नहीं है .जैसे ही पुलिस ने वहां कार्रवाई की. तो कुछ बच्चे वहां रोने लगे. उन्हें दिलासा दी गई कि तुम्हें कुछ नहीं होगा. जो तुम्हें गलत शिक्षा दे रहे है. उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
बाइट__डॉ रामदयाल मीणा, जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषदअलवर.
विजुअल_बच्चों की बाइट और विजुअल ब्लर कर देना
0
Report
DIDamodar Inaniya
FollowSept 03, 2025 18:30:36Nagaur, Rajasthan:
Damodar Nagaur: नागौर
लापता युवक का शव मिलने का मामला,
भावंडा थाना क्षेत्र के भटनोखा गांव का मामला,
आरोपी ने मृतक मुकेश गालवा की हत्या कर शव को खड्डे मे कर दिया था दफन,
पुलिस ने त्वरित कारवाही करते हुए आरोपी सोहनलाल गालवा को किया गिरफ्तार,
27 अगस्त को मृतक मुकेश गालवा हुआ था लापता,
0
Report
NKNished Kumar
FollowSept 03, 2025 18:30:27Patna, Bihar:
ब्रेकिंग राजगीर
रिपोर्ट निषेद
भारत और कोरिया का मैच 2-2 से ड्रॉ रहा – हीरो मेन्स एशिया कप राजगीर बिहार 2025
~ हार्दिक सिंह और मनदीप सिंह ने भारत के लिए गोल किए ~
हीरो मेन्स एशिया कप राजगीर के सुपर 4 के पहले मैच में भारत और कोरिया के बीच 2-2 से रोमांचक ड्रॉ देखने को मिला
भारत के लिए हार्दिक सिंह (8’) और मनदीप सिंह (53’) ने गोल दागे, जबकि कोरिया के लिए जिहुन यांग (12’) और ह्योनहोंग किम (14’) ने गोल किए।
बारिश के कारण मैच देर से शुरू हुआ लेकिन भारत ने गीली पिच पर आक्रामक शुरुआत की और शुरुआती मिनटों में कई सर्कल एंट्रीज़ कीं, दूसरे और सातवें मिनट में भारत को पेनल्टी कॉर्नर भी मिले लेकिन उन्हें गोल में तब्दील नहीं कर सके
आठवें मिनट में सुखजीत सिंह ने मिडफील्ड में बॉल छीनी और हार्दिक सिंह (8’) को पास दिया, हार्दिक ने शानदार सोलो रन करते हुए कोरियाई डिफेंस को पछाड़ा और गोलकीपर को चकमा देकर आसानी से गोल दागा
12वें मिनट में जुगराज सिंह के फाउल के कारण कोरिया को पेनल्टी स्ट्रोक मिला जिसे जिहुन यांग (12’) ने बेहतरीन शॉट मारकर गोल में बदला, सिर्फ दो मिनट बाद ह्योनहोंग किम (14’) ने पेनल्टी कॉर्नर को ड्रैगफ्लिक के जरिए गोल में बदलकर कोरिया को 2-1 की बढ़त दिला दी।
दूसरे क्वार्टर में भारत ने लगातार हमले किए लेकिन कोरिया की मज़बूत डिफेंस के आगे गोल नहीं कर पाए, 22वें मिनट में कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने लॉन्ग पास देकर जर्मनप्रीत सिंह को मौके पर पहुंचाया, लेकिन उनका शॉट कोरियाई गोलकीपर ने बचा लिया।
तीसरे क्वार्टर में भी भारत ने कई मौके बनाए, 41वें मिनट में मनप्रीत सिंह ने सुखजीत सिंह को बेहतरीन पास दिया लेकिन उनका शॉट गोलपोस्ट से थोड़ा बाहर चला गया, कुछ ही देर बाद अभिषेक के पास लगातार दो मौके आए लेकिन उनके शॉट भी गोल से चूक गए, क्वार्टर के आखिरी क्षण में भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन हरमनप्रीत का ड्रैगफ्लिक कोरियाई डिफेंडर ने लाइन पर रोक दिया।
चौथे क्वार्टर में भारत ने और दबाव बनाया, 49वें मिनट में भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन जुगराज सिंह शॉट नहीं निकाल सके, इसके तुरंत बाद मनदीप सिंह ने शानदार बैकहैंड शॉट मारा लेकिन कोरियाई गोलकीपर ने बेहतरीन बचाव किया
आखिरकार 53वें मिनट में सुखजीत सिंह ने शानदार पास देकर मनदीप सिंह (53’) को गोल के सामने खाली मौका दिया और उन्होंने आसानी से गेंद नेट में डाल दी, इसके बाद दोनों टीमों को पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन गोल नहीं हो सका, 56वें मिनट में अभिषेक ने सुखजीत सिंह को लॉब पास दिया लेकिन उनका शॉट गोलपोस्ट से थोड़ा सा बाहर चला गया और मैच 2-2 की बराबरी पर खत्म हुआ।
भारत अब सुपर 4 के अपने अगले मैच में गुरुवार 4 सितंबर को शाम 7:30 बजे मलेशिया से भिड़ेगा।
0
Report