Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bahraich271801

बहराइच: आदमखोर लंगड़ा भेड़िया पकड़ने के लिए 32 वन विभाग टीमें सक्रिय

RSRAJEEV SHARMA
Oct 16, 2025 13:04:55
Bahraich, Uttar Pradesh
बहराइच से बड़ी ख़बर. एक लंगडे भेड़िये की वन विभाग की 32 टीमें कर रही तलाश, दुर्गम रास्तों की छान रहे खाक, बहराइच में एक लंगडे भेड़िये की तलाश में जुटी वन विभाग की 32 टीमें, नदी, नालों, गन्ने के खेतों व फूस के घने जंगलों से घिरे दुर्गम रास्तों से गुजरकर खोजा जा रहा आदमखोर लँगड़ा भेड़िया, वन विभाग के मुताबिक़ अभी इलाके में घूम रहा एक आदमखोर लँगड़ा भेड़िया, ऑपरेशन भेड़िया के दौरान आदमखोर भेड़िए के रेस्क्यू ऑपरेशन में तमाम तरह की मुश्किलों का करना पड़ रहा है सामना, नदी ,नालों, व फूस की घनी झाड़ियों के साथ ही कच्चे रास्तों पर चलकर टीमें कर रही नरभक्षी भेड़िये का पीछा, जब तक पकड़ा नहीं जाता लँगड़ा भेड़िया तब तक जारी रहेगा इलाके में ऑपरेशन भेड़िया.
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ADAbhijeet Dave
Nov 13, 2025 10:49:51
Ajmer, Rajasthan:अभिजीत दवे 9829102621 एंकर - अजमेर संभाग की बैठक लेने आये भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों में कांग्रेस पार्टी डबल डिजिट यानी दस से अधिक सीटें हासिल नहीं कर पाएगी और वहां पांचवे स्थान पर सिमट जाएगी। चुग ने दावा किया कि बिहार की जनता ने एक बार फिर एनडीए गठबंधन पर भरोसा जताया है, जो राज्य में सुशासन की गति को और तेज करेगा। उन्होंने कहा कि बिहार में जंगलराज और दादागिरी की राजनीति का अंत तय है और जनता विकास, सुरक्षा और स्थिरता की राजनीति को आगे बढ़ाना चाहती है। चुग ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर प्रगति कर रहा है और विपक्ष की नकारात्मक राजनीति को जनता पूरी तरह नकार चुकी है। दिल्ली में हाल ही में हुए ब्लास्ट मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए तरुण चुग ने कहा कि देश की सुरक्षा एजेंसियों ने "अर्बन जिहादी सोच" को नाकाम कर दिया है। उन्होंने कहा कि अब इस साजिश की पूरी परतें खुलेंगी और असल गुनहगारों को कड़ी सजा मिलेगी। चुग ने कहा कि भाजपा सरकार देश की सुरक्षा, विकास और सुशासन के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है。
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Nov 13, 2025 10:49:19
0
comment0
Report
DVDinesh Vishwakarma
Nov 13, 2025 10:48:54
Narsinghpur, Madhya Pradesh:नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा शहर के रूद्र मैदान में आज अंडर-19 राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन परिवहन और स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने ध्वजारोहण कर किया। इस अवसर पर नरसिंहपुर कलेक्टर रजनी सिंह पूर्व राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी सहित भाजपा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे। स्थानीय छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गईं। वहीं मंत्री ने देशभर से आए खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए कहा कि खिलाड़ी जीत-हार से ऊपर उठकर खेल भावना के साथ प्रतिस्पर्धा करें। यह प्रतियोगिता 13 से 17 नवंबर तक पांच दिवसीय कार्यक्रम के रूप में आयोजित की जा रही है, जिसमें देश भर के 33 राज्यों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Nov 13, 2025 10:47:22
0
comment0
Report
DKDeepesh Kumar
Nov 13, 2025 10:47:01
Noida, Uttar Pradesh:डिजिटल अरेस्टिंग के मामले में देहरादून एसटीएफ ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसका नाम किरण कुमार बताया जा रहा है जो बेंगलुरु का रहने वाला है। एसटीएफ के सीओ कुश मिश्रा का कहना है कि डिजिटलअरेस्टिंग की गई है। एक वादी को डरा धमका करके डिजिटल अरेस्टिंग की और 60लाख ठग लिये। आरोपी के बैंक से 9 करोड रुपए के लेनदेन का मामला सामने आया है देश के 20 राज्यों में 24 शिकायतें दर्ज कराई गई है आरोपी की गिरफ्तारी की गई है और लगातार आरोपों से पूछताछ की जा रही है आरोपी के पास से कई मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स चेक बुक और बैंकिंग दस्तावेज बरामद हुए हैं। आपको बता दें कि फिलहाल संवैधानिक तौर पर डिजिटल अरेस्टिंग का कोई भी प्रोविजन नहीं है ऐसे में लोगों को डिजिटल अरेस्टिंग को लेकर सतर्क रहना चाहिए। बाइट कुश मिश्रा सीओ एसटीएफ
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Nov 13, 2025 10:46:49
Ajmer, Rajasthan:विधानसभा- नसीराबाद जिला- अजमेर नसीराबाद कैंटोनमेंट ने चलाया विशेष सफाई व जागरूकता अभियान छावनी परिषद नसीराबाद के मुख्य अधिशाषी अधिकारी डॉक्टर नीतिश गुप्ता के नेतृत्व में शहर की दशा और दिशा सुधारने में अहम कदम उठाए जा रहे हैं। इसी के चलते शहर के उद्यानों का विशेष रखरखाव करते हुए ओपन जिम, फव्वारा आदि लगाकर उद्यानों की दशा बदल दी गई। डॉक्टर गुप्ता के अधीनस्थ शिवराम चौधरी के नेतृत्व में उद्यानों का विशेष रखरखाव के चलते लोगों की आवाजाही भी काफी बढ़ चुकी है। इसी प्रकार सफाई विभाग प्रभारी आशीष शर्मा के नेतृत्व में विधानसभा क्षेत्र की सबसे बड़ी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाया गया और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। सफाई कर्मचारियों ने भी सड़क पर जमीन मिट्टी को हटाकर सफाई कार्य को अंजाम दिया। गौरतलब बात तो यह है कि लगभग तीन दशक बाद शहर में व्यापक स्तर पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस अतिक्रमण हटाओ अभियान की विशेषता यह रही की कोई भी अतिक्रमणकारी को बेरोजगार नहीं होने दिया गया। कैंटोनमेंट सीईओ डॉक्टर नीतिश गुप्ता ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि किसी भी नगरवासी को किसी कार्यवाही में परेशानी अथवा ऐतराज हो तो वह संपर्क कर सकता है। शहर के मुख्य बाजार में भी कई सालों बाद दुकानदारों के अस्थाई अतिक्रमण हटाने से गलियारे के रूप में तब्दील सड़क अब चौड़ी नजर आने लगी है। जिससे वाहन चालकों एवं राज्यों ने राहत ली है।
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Nov 13, 2025 10:46:33
0
comment0
Report
SRSANDEEP RATHORE
Nov 13, 2025 10:45:42
Pali, Rajasthan:रोहट (पाली) इन्फॉर्मर - बालाराम हरावास जिला रिपोर्टर - संदीप राठौड़ जयपुर किसान संघर्ष समिति रोहट के नेतृत्व में जयपुर में संसदीय कार्य, विधि व न्याय मंत्री जोगाराम पटेल को सौंपा ज्ञापन। केबिनेट मंत्री पटेल ने उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धनसिंह राठौड़ व RICCO चेयरमेन शिखर अग्रवाल से DMIC को लेकर दूरभाष पर चर्चा की। संघर्ष समिति ने DMIC में DLC दरों व अन्य विसंगतियों से पटेल को अवगत कराया। रोहट, दलपतगढ़, निंबली पटेलान, निंबली ब्राह्मणान, दूदली, ढूंढली, डूंगरपुर, दानासनी और सिणगारी आदि 9 गांव प्रभावित होंगे। इस दौरान रोहट सरपंच भरत पटेल, समिति अध्यक्ष केशरसिंह परिहार, वीरम गुर्जर, शोभाराम देवासी, हीरालाल ओड, राजेन्द्र दूदली सहित अन्य काश्तकार मौजूद थे।
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Nov 13, 2025 10:45:23
0
comment0
Report
Santosh KumarSantosh Kumar
Nov 13, 2025 10:45:21
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Nov 13, 2025 10:42:36
Dungarpur, Rajasthan:डूंगरपुर जिले के सीमलवाडा पुलिस उपाधीक्षक मदनलाल विश्नोई ने बताया कि पुलिस की स्पेशल टीम को पीठ कस्बे में स्थित होटल पलक में देह व्यापार की शिकायत मिली थी | जिस पर उपाधीक्षक मदनलाल विश्नोई, धम्बोला थानाधिकारी रिजवान खान व पुलिस की स्पेशल टीम ने बस स्टैंड के पास स्थित होटल पर छापेमार कार्रवाई की | पुलिस के पहुंचते ही हड़कंप मच गया। होटल के काउंटर पर एक युवक बैठा था। जबकि एक कमरे में एक लड़की के साथ ही एक युवक अन्दर थे। होटल पर उनके डॉक्यूमेंट भी नहीं थे। कमरे में युवक व युवती आपत्तिजनक अवस्था में मिले और कमरे में आपत्तिजनक वस्तुए भी मिली | जिस पर स्पेशल टीम ने युवती ओर 2 युवकों को डिटेन कर लिया। वही पूछताछ की तो सामने आया कि होटल संचालक भंवर सिंह राव सलारेश्वर भाजपा मंडल के उपाध्यक्ष महिपाल सिंह से होटल किराए पर लेकर चलाता है | वही भंवर सिंह ने अहमदाबाद निवासी एक युवती को होटल में रख रखा है और उससे देह व्यापार करवाता है | जिस पर पुलिस ने मौके से अहमदाबाद निवासी रानी खान, पारडाथूर निवासी जिगर प्रजापत और सलुम्बर निवासी राजू मीणा को पीटा एक्ट में गिरफ्तार किया है | वही होटल संचालक भवंर सिंह राव की पुलिस तलाश कर रही है |
0
comment0
Report
JSJitendra Soni
Nov 13, 2025 10:41:42
Jalaun, Uttar Pradesh:जालौन जिले में इन दिनों बंदरों का आतंक बढ़ गया है। प्रतिदिन किसी न किसी पर हमला करने के साथ ही छतों पर रखे कपड़े और पानी टंकी को नुकसान कर रहे हैं। कई लोगों को काट भी चुके हैं। इनके आतंक से शहर के लोग परेशान हैं। नगर में छत पर चढ़कर जमकर आतंक मचा रहे हैं और लोगों को काटने के लिए दौड़ा लिए। वही सरोजिनी नायडू पार्क, तहसील, कोतवाली समेत हर इलाकों में बंदरों का आतंक देखने को मिल रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कोंच कस्बा समेत पूरे जिले में विगत दो सालों से दर्जनों की संख्या में आये बंदरो के आतंक से कस्बे के लोग परेशान हैं। बता दे कि घरों के आसपास बंदरों का आतंक इतना बढ़ गया है कि लोगों ने घर के छतों पर जाना तक छोड़ दिया हैं। जो लोग इन्हें भगाने की कोशिश कर रहे उन्हें काटने के लिए दौड़ा ले रहे हैं। कस्बेवासियों का कहना है कि पानी टंकी की पाइप बनवा रहे हैं और बार-बार चढ़कर तोड़ दे रहे हैं। बच्चों और महिलाओं का छत पर जाना मुश्किल हो गया है। छत पर देखते ही हमला करने के लिए दौड़ा ले रहे हैं। लोगों ने वन विभाग के उच्चाधिकारियों से इन्हें जंगल मे छोड़ने की मांग की है.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top