Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bahraich271801

बहराइच-लखनऊ NH पर डंपर टक्कर से 4 की मौत, कोहरे के कारण भीषण हादसा

RSRAJEEV SHARMA
Nov 05, 2025 05:48:17
Bahraich, Uttar Pradesh
बहराइच से बड़ी खबर, सड़क हादसे में 4 की मौत, बाईक सवार 2 पुरुष एक महिला व बच्चे की हुई दर्दनाक मौत, लखनऊ बहराइच NH हाइवे पर हुआ हादसा, थाना फखरपुर क्षेत्र के गजाधरपुर के पास हुआ भीषण हादसा, गिट्टी से भरे डंपर ट्रक ने बाईक सवारों को मारी टक्कर, हादसे के बाद सड़क किनारे तालाब में पलटा डंपर ट्रक, हादसे में एक बच्चे समेत 4 लोगों की हुई दर्दनाक मौत, पुलिस टीम मौके पर जांच में जुटी, घने कोहरे के चलते हुआ हादसा
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SKSundram Kumar
Nov 05, 2025 08:27:31
Patna, Bihar:कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने राहुल गांधी के द्वारा सेना पर उठाए गए सवाल पर कहा कि राहुल गांधी ने सेना पर सवाल नहीं खड़ा किया है उन्होंने एजेंसियों पर संसाधनों पर सवाल खड़े किए हैं जिस पर किसी खास वर्ग का एकाधिकार है. दलितों को अधिकार पिछड़ों को हाशिए पर खड़ी कर दी सरकार उसके खिलाफ कही है जो सामान्य बात है. अररिया मे पुल गिरने पर कहा कि एक पुल नहीं कई पुल गिरे हैं कई हत्याएं हुई है जीस शासनकाल मे ढिंढोरा पीटते नरेंद्र मोदी अपने भाषणों में. पिछले 1 साल में कई हत्याएं हुई. जब बंगाल में पुल गिरा था तो पूरे देश में नरेंद्र मोदी ने ढिंढोरा पीटा था. फॉर्मेट किया भाषण दिया था आज जब बिहार में एनडीए सरकार में बनाई हुई पुल गिरा तो क्या उस पर नरेंद्र मोदी कुछ बोलेंगे. समस्तीपुर में राजद के कार्यक्रम में कट्टा वाले गाने पर इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि जब प्रधानमंत्री खुद कट्टा की बात करते हैं और हत्यारों के मनोबल को बढ़ाते हैं देश के दूसरे सर्वोच्च पद पर बैठा व्यक्ति जब खुद कनपटी पर कट्टा रखने की बात करता है. वो भी चुनावी भाषण के दौरान. अब इस तरीके के फुटकर गाने कौन गा रहा है कौन गवा रहा है क्या राजद के ट्विटर हैंडल से यह गाना शेयर किया गया है. बंगाल में SIR को लेकर ममता बनर्जी के बयान पर कहा कि बिहार में भी SIR के जरिए घुसपैठियों को भगाने की बात की जा रही थी. मेरा तो गृह मंत्रालय से सवाल है कितने घुसपैठियों को बाहर भगाए इसको बताएं। कितने विदेशियों को पड़े अपने फर्जी नॉरेटिव बनाया था. जब कहीं चुनाव होता है आपको घुसपैठियों नजर आते झारखंड में चुनाव था वहां घुसपैठियों नजर आ रहे थे. चुनाव खत्म घुसपैठिया खत्म. दिल्ली में चुनाव खत्म घुसपैठियों खत्म बिहार में चुनाव खत्म घुसपैठियों खत्म अब चुकी बंगाल में चुनाव होने जा रहा है तो वहां भी घुसपैठियों की बात की जा रही है.
0
comment0
Report
KBKuldeep Babele
Nov 05, 2025 08:26:52
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:जबलपुर के केंद्रीय विद्यालय खमरिया में पढ़ने वाली नवमी की चार छात्राएं पिकनिक के लिए गईं लेकिन भदभदा पिकनिक स्पॉट पर दो बच्चियाँ डूब गईं. वहीं दो बच्चियाँ वापस घर लौट आईं. एक बच्ची का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है, जबकि एक बच्ची की तलाश जारी है. बताया जाता है कि श्रुति यादव प्रतिज्ञा ठाकुर आयुषी सोनवारे, देवांशी कोरी और उसकी अन्य सहेलियां स्कूल में प्रोजेक्ट करने के नाम पर निकलीं और पिकनिक बनाने भदभदा पहुंची. वहां पर इन बच्चियों का आपस में विवाद हुआ और इसके बाद दो बच्चियाँ घर वापस लौट आईं. श्रुति यादव देवांशी कोरी का पता नहीं चल पा रहा था जिसके बाद SDRF और पुलिस टीम ने तलाशी की तो श्रुति यादव की लाश बरामद हो गई है, वहीं देवांशी की तलाश जारी है.
0
comment0
Report
NANasim Ahmad
Nov 05, 2025 08:26:19
Delhi, Delhi:दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक बंद होने से जनता में आक्रोश पैदा हो गया है। राजधानी दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिकों पर ताले लगने लगे हैं, और वजीराबाद के रामघाट इलाके के क्लीनिक समेत कई जगहों पर बंद होने के निर्देश नोटिस boards पर चिपकाए गए हैं। बुराड़ी की उत्तराखंड कॉलोनी में भी 12 नवंबर से क्लीनिक बंद करने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे स्थानीय लोगों में गुस्सा फूट पड़ा है और उन्होंने प्रदर्शन कर दिल्ली सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। स्वास्थ्य सेवाओं के लिए चर्चित यह योजना अब धीरे-धीरे बंद हो रही है; कई इलाकों में क्लीनिकों पर ताले लटक रहे हैं और लोग इलाज के लिए भटकने को मजबूर हैं। कई निवासियों का कहना है कि यह क्लीनिक गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए वरदान था, लेकिन अगर यह बंद हो गया तो उन्हें प्राइवेट क्लीनिकों का रुख करना पड़ेगा। डॉक्टर भी बेरोजगार हो रहे हैं। अभी स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। क्या दिल्ली में मुफ्त इलाज की जगह लंबी कतारें और महंगे अस्पताल लौटेंगे?
0
comment0
Report
NKNished Kumar
Nov 05, 2025 08:25:52
Patna, Bihar:राष्ट्रीय जनता दल ने प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता के नाम पर स्वीप (SVEEP) कार्यक्रम के अंतर्गत सरकारी संगठन जीविका का उपयोग कर सत्तारूढ़ दल के पक्ष में प्रचार प्रसार कराने तथा निर्वाचन आचार संहिता के उल्लंघन के संबंध में चुनाव आयोग को की शिकायत….राज्यसभा सांसद संजय यादव ने चीफ़ इलेक्शन कमिश्नर को पत्र लिखा है….पत्र में कहा गया है की गोपालगंज एवं कई अन्य ज़िलों में जिला प्रशासन के द्वारा मतदाता जागरूकता के नाम पर स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत सरकारी संगठन जीविका का उपयोग कर सत्ताधारी दल के पक्ष में प्रचार प्रसार कराया जा रहा है , यह न केवल निर्वाचन आचार संहिता का उल्लंघन है बल्कि लोकतांत्रिक, निष्पक्ष और प्रशासनिक तथास्था की मूल भावना के विपरीत है । गोपालगंज की घटना निर्वाचन प्रक्रिया की निष्पक्षता पर गंभीर प्रश्नचिन्ह लगाती है..ये जरूरी है की निर्वाचन आयोग जल्द ही कार्यवाई करते हुए मतदाताओं के विश्वास को पुनः बनाए ।
0
comment0
Report
ASARVINDER SINGH
Nov 05, 2025 08:25:29
Hamirpur, Himachal Pradesh:हमीरपुर。 अब कैहडरू में जल्द ही डीआरडीए की ओर से मल्टी पर्पज कैफेटेरिया यानि ग्रामीण कैफे निर्माण होगा। यहां पर जिला की महिला स्वयं सहायता की समूहों की महिलाओं के हाथों से बने उत्पाद उपलब्ध होंगे। इतना ही नहीं यहां पर बने रेस्टारेंट में हिमाचली व्यंजनों का जायका लोग चख सकेंगे। इस पर प्रोजेक्ट पर 1.12 करोड़ रुपये खर्च होंगे। ग्रामीण विकास विभाग निदेशक को जिला प्रशासन की ओर से इस प्रोजेक्ट की विस्तृत प्रपोजल भेजी गई है। इस प्रपोजल के मंजूर होते ही धरोग पंचायत के कैहडरू गांव में यह सुविधा जल्द उपलब्ध होगी। यह स्थल शिमला-मटौर एनएच के किनारे है ऐसे में यहां पर पर्यटकों को घर जैसा खाना ग्रामीण कैफे में मिल सकेगा। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के dayचर्या से जुड़े अन्य उत्पाद भी उपलब्ध होंगे。 खास बात यह है कि यहां पर महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए वर्किंग शैड बनेंगे। इन शैड में महिलाएं अपने उत्पादों का निर्माण भी कर पाएंगी। इसके अलावा उत्पादों को बेचने के लिए ग्रामीण कैफे में काउंटर की सुविधा भी मिलेगी। जिला में सैंकड़ों स्वयं सहायता समूह कार्य कर रहे है। यह समूह जिला मुख्यालय से लेकर तहसील स्तर तक अपने उत्पादों को बेचने के लिए कार्य कर रहे हैं। मंच न मिलने से कई दफा उत्पादों की बिक्री में दिक्कत आती है लेकिन इस योजना के सिरे चढ़ने से यह स्थायी ठिकाना समूहों को मिलेगा। डीआरडीए हमीरपुर की ओर से राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत इस प्रोजेक्ट की प्रपोजल तैयार की गई है। प्रपोजल के मंजूर होने से महिलाओं को रोजगार और पर्यटकों और स्थानीय लोगों को सुविधा उपलब्ध होगी。 गौरतलब है कि जिला में 2738 स्वयं सहायता समूह कार्य कर रहे हैं। हजारों महिलाएं इन स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी है। यह समूह स्थानीय पारंपरिक उत्पादों संवर्र्द्धन में अहम भूमिका अदा कर रहे है। समूह आचार, मुरब्बा, पपीते की बफीर् के साथ दिनचर्या से जुड़े हैंडीक्राफ्ट से जुड़े उत्पाद भी बना रहे है। कैहडरू में मल्टीपर्पज कैफेटेरिया बनने से इन उत्पादों को बेचने में भी आसानी होगी。
0
comment0
Report
TSTushar Srivastava
Nov 05, 2025 08:24:48
Lucknow, Uttar Pradesh:WT डेमो दिखाते हुए किस स्थान पर कितने कैमरे हैं... वो कैमरे किनके घर पर हैं... और सर्किल में कितने अपराधी हैं... अब इसकी जानकारी एक क्लिक पर मिल जाएगी। एसीपी गोसाईंगंज ने अपने सर्किल में इसकी गूगल मैपिंग की है। दरअसल जब कोई आपराधिक घटना होती है तो पुलिस सबसे पहले घटनास्थल के पास और आसपास के रूट पर लगे कैमरों की तलाश शुरू करती है। एसीपी की इस कवायद से इसकी जद्दोजहद नहीं करनी पड़ेगी। दफ्तर में बैठकर ही पता चल जाएगा कि रूट पर कितने कैमरे हैं और किन घरों में लगे हैं। जिनके घरों में कैमरे लगे हैं, उनके नाम और मोबाइल नंबर भी पुलिस के पास हैं। ऐसे में पुलिस तत्काल उनसे संपर्क कर फुटेज जुटा सकेगी। एसीपी की टीम ने एक-एक कैमरे की दिशा भी ठीक कराई है। 20 वर्ष के अपराध का रिकॉर्ड पुलिस ने बीते 20 वर्ष में सर्किल में हुई सभी तरह की आपराधिक घटनाओं का ब्योरा जुटा लिया है। इसमें नकबजनी, लूट, डकैती, हत्या, चोरी जैसी सभी घटनाएं हैं। जिन स्थानों पर घटनाएं ज्यादा संख्या में हुई हैं, वहां पुलिस गश्त बढ़ाते हुए पिकेट और पॉलीगॉन की तैनाती की गई है।
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Nov 05, 2025 08:24:31
Bareilly, Uttar Pradesh:आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने हक फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आजकल फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को शौक पैदा हो गया है, कि ऐसी फिल्म बनाई जाए जिसको हिन्दू मुस्लिम ऐंगल देने में आसानी हो। हक फिल्म भी बिल्कुल इसी तरह है। फिल्म इंडस्ट्री के लोग, हुकूमत, और मीडिया के लोग मुसलमानो की कमजोर नब्ज़ पर हाथ रखने में माहिर हैं। वहीं दूसरी तरफ हकीकत ये है कि मुसलमानो की कमजोर कड़ी तीन तलाक़ है। मौलाना ने अपने बयान में कहा कि 1985 में शाह बानो केस को लेकरparleमैंट से लेकर सड़क तक, शहर से लेकर गांव तक शोर शराबा और हंगामा बरपा हुआ। इसी मुद्दे को लेकर के हक फिल्म बनाई गई है, और इसी में भारत सरकार द्वारा बनाए गए तीन तलाक़ कानून पर के दृश्य दर्शाए गए हैं। मौलाना ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपनी एक मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने बने तीन तलाक़ के कानून पर मुझसे ये बात कही की मुस्लिम धर्मगुरु अगर अपनी मजहबी जिम्मेदारी निभाते तो हमें कानून बनाने की कोई आवश्यकता नहीं थी, सरकार को मजबूरन मुस्लिम महिलाओं की समास्याओं को देखते हुए कानून बनाना पड़ा। बहरहाल जहां तक हक फिल्म देखने की बात है, तो मैंने बचपने से लेकर आजतक कभी भी कोई फिल्म नहीं देखी, और न ही मुस्लिम महिलाओं को ये कहूंगा कि वो हक फिल्म देखें।
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Nov 05, 2025 08:24:09
Bareilly, Uttar Pradesh:प्रदेश सरकार भले ही जनहित की योजनाओं को लेकर लोगों को अच्छी सुविधा देने का वादा करती है लेकिन उनके मातहत सरकार की इस मनसा को पलीता लगाते हुए नजर आ रहे हैं, ताजा मामला बरेली का है जहां पर आरटीई (राइट टू एजुकेशन) योजना में घोर लापरवाही देखने को मिला जहां पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों और बाबुओं की मिली भगत से राइट टू एजुकेशन योजना में बड़ा लापरवाही देखने को मिली है जिसमें एक पात्र बच्ची को अपात्र करार दे दिया और जब उसके पिता अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है लिहाजा बच्ची के पिता वीरपाल को जी हेल्पलाइन नजर आई और उसने इसके सूचना दी तो अधिकारियों में खलबली मच गई आनंदनऑफानन में प्रशासन अब कार्रवाई की बात कह रहा है वीओ 01 आपकी टीवी स्क्रीन पर दिखने वाला यह शख्स बहेड़ी तहसील का वीरपाल है जिन्होंने अपनी बच्ची रितिका के लिए सरकारी योजना आरटीई राइट टू एजुकेशन में अप्लाई किया , फॉर्म भरने के लगभग एक माह बाद जब उसने ऑनलाइन चेक किया तो पाया कि उसका फॉर्म को रिजेक्ट कर दिया गया है , वजह बताई कि उसके आधार कार्ड और जाति प्रमाण पत्र में एक पता नहीं है साथ ही स्कूल और घर का एड्रेस भी अलग-अलग क्षेत्र में दर्शाया गया है जबकि ऐसा कतई नहीं था, वीरपाल बहेड़ी के वार्ड नंबर 3 के गोटिया का रहने वाला है और स्कूल भी वार्ड नंबर 3 में गोटिया में ही ब्राइट फ्यूचर करके स्कूल था लेकिन वहां बच्ची के घर को जाजुनगर होना बताया गया, लापरवाही के तहत इसके फॉर्म को कैंसिल कर दिया गया वीरपाल के मुताबिक उसके फार्म में कहीं भी अलग-अलग एड्रेस नहीं था लेकिन विभाग यह लापरवाही के चलते उसके फार्म को अलग-अलग एड्रेस की वजह बताते हुए मेराज कर दिया बाइट वीरपाल, शिकायतकर्ता वीओ 02 अधिकारियों के बार-बार चक्कर लगाने के बाद भी उसकी सुनवाई नहीं हुई लिहाजा वीरपाल ने जी हेल्पलाइन का सहारा लिया, जब जी हेल्पलाइन की टीम मौके पर पहुंची तो जो अधिकारी इसको दुत्कार लगाकर भगा देते थे अब उसकी बात सुनते हुए नजर आ रहे थे राइट टू एजुकेशन के कोऑर्डिनेटर प्रीति श्रीवास्तव के मुताबिक यह उनके पास कभी आए ही नहीं थे जबकि बीएसए कार्यालय और खंड शिक्षा अधिकारी बहेड़ी के चक्कर लगाते लगाते वीरपाल बेहद परेशान हो चुका था अब अधिकारियों का सारा दोष खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में तैनात बाबू सौरभ के ऊपर को दिया गया है, जानकारी के मुताबिक सौरभ ने लापरवाही दिखाते हुए गलत फीडिंग कर दी जिसके चलते उसके फार्म को निरस्त कर दिया गया बाइट प्रीति श्रीवास्तव, कॉर्डिनेटर, आरटीई वीओ 03 वीरपाल ने बताया कि जब वह बीएसए ऑफिस गया तो उसे वहां से भगा दिया गया और जब जी हेल्पलाइन की टीम के साथ वीरपाल पहुंचा तो बसा संजय सिंह भी उससे बात करते हुए नजर आ रहे थे लापरवाही भले ही किसी की हो लेकिन इसका खामियाजा एक बच्ची के भविष्य पर पड़ता हुआ साफ दिखाई दे रहा था बाईट वीरपाल, शिकायतकर्ता वीओ 04 आपको बता दें कि राइट टू एजुकेशन योजना के तहत 7 साल तक की का बच्चा आठवीं तक फ्री शिक्षा पाने के लिए अप्लाई कर सकता है लेकिन एक हफ्ते बाद बच्ची 8 साल की हो जाएगी मतलब अब वह कभी भी राइट टू एजुकेशन का फॉर्म भर नहीं सकती क्योंकि विभागीय लापरवाही ने उसके भविष्य से खिलवाड़ कर दिया , जी हेल्पलाइन की टीम जब मौके पर पहुंची तो बीएसए ने तत्परता दिखाते हुए उसे लापरवाह बाबू को एक माह का वेतन काटने के निर्देश दिए बाइट संजय सिंह, बीएसए , बेसिक शिक्षा अधिकारी वीओ 05 लेकिन बड़ा सवाल यह उठता था कि आखिर इस बच्ची के भविष्य का क्या होगा जब जी हेल्पलाइन का कैमरा बीएसए के सामने चला तो बीएसए ने यह वादा किया की भले ही राइट टू एजुकेशन में बच्ची का फॉर्म नहीं भर पाया लेकिन वह अपने स्तर पर रितिक की पांचवी तक की पढ़ाई पूरी तरह से फ्री करवा देंगे बाईट संजय सिंह, बीएसए वीओ 06 वीरपाल और उसकी बेटी रितिका के चेहरे पर अब खुशी की लहर थी क्योंकि विभाग की लापरवाही के वजह से उसके भविष्य से तो खिलवाड़ हुआ था लेकिन जब जी हेल्पलाइन की टीम उनके साथ गई तो पांचवी तक की फ्री शिक्षा का इंतजाम वीरपाल का हो गया था क्योंकि वीरपाल की माली हालत ऐसी नहीं थी कि वह एक अच्छे स्कूल में अपने बच्चों को पढ़ सके लेकिन जी हेल्पलाइन की मदद से काफी हद तक वीरपाल के मुसीबत का निपटारा हो गया वॉक थ्रू अजय कश्यप जी मीडिया, बरेली
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Nov 05, 2025 08:23:42
Dholpur, Rajasthan:धौलपुर सैपऊ में खेत की रखवाली करते समय युवक की संदिग्ध मौत धौलपुर। सैपऊ थाना क्षेत्र के तसीमो गांव में रात खेत की रखवाली कर रहे 45 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक रामचरण पुत्र हुबलाल परमार उम्र करीब 45 वर्ष निवासी तसीमो गांव मंगलवार शाम को खेत की रखवाली करने गया था। देर रात जब परिजन खेत पर पहुंचे तो रामचरण अचेत अवस्था में जमीन पर पड़ा मिला। परिजन उसे तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां मौजूद चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। पुलिस ने बताया कि परिजनों के बयान लेने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा। मौत के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है।
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Nov 05, 2025 08:23:27
Jaipur, Rajasthan:एंकर- दीपावली के पंद्रह दिन बाद कार्तिक पूर्णिमा पर देव दिवाली का पर्व श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जा रहा है। तीर्थस्थलों पर दीपों की रौशनी और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है। छोटी काशी कहलाने वाले जयपुर के गलता तीर्थ में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई है। तड़के तीन बजे से ही गलता पहुंचकर श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। गलताजी के कुंड में श्रद्धा स्नान कर पुण्य अर्जित किया। दिनभर गलता तीर्थ पर मेला जैसा माहौल बना हुआ है। मान्यता है कि देव दिवाली के दिन ब्रह्मा, विष्णु और महेश स्वयं गलता में स्नान करने आते हैं। इसी दिन भगवान श्रीनिवास भी गलता स्नान करते हैं। इस मान्यता के चलते इस दिन स्नान और दीपदान का विशेष महत्व है। कार्तिक मास के आखिरी पांच दिनों में गलता स्नान करने वालों की संख्या सबसे अधिक रहती है। देवउठनी एकादशी से शुरू होकर कार्तिक पूर्णिमा तक महिलाएं और श्रद्धालु पंच भीष्म स्नान करते हैं। जयपुर शहर के अलावा आसपास के कस्बों और गांवों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु गलता पहुंच रहे हैं। गलता कुंडों के चारों ओर दीपों की पंक्तियां, भजन-कीर्तन और श्रद्धालुओं के जयघोष से पूरा परिसर भक्तिमय हो गया है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top