Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
BareillyBareilly

RTÉ योजना में बरेली के विभाग की लापरवाही, बेटी के भविष्य पर खतरा

AKAjay Kashyap
Nov 05, 2025 08:24:09
Bareilly, Uttar Pradesh
प्रदेश सरकार भले ही जनहित की योजनाओं को लेकर लोगों को अच्छी सुविधा देने का वादा करती है लेकिन उनके मातहत सरकार की इस मनसा को पलीता लगाते हुए नजर आ रहे हैं, ताजा मामला बरेली का है जहां पर आरटीई (राइट टू एजुकेशन) योजना में घोर लापरवाही देखने को मिला जहां पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों और बाबुओं की मिली भगत से राइट टू एजुकेशन योजना में बड़ा लापरवाही देखने को मिली है जिसमें एक पात्र बच्ची को अपात्र करार दे दिया और जब उसके पिता अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है लिहाजा बच्ची के पिता वीरपाल को जी हेल्पलाइन नजर आई और उसने इसके सूचना दी तो अधिकारियों में खलबली मच गई आनंदनऑफानन में प्रशासन अब कार्रवाई की बात कह रहा है वीओ 01 आपकी टीवी स्क्रीन पर दिखने वाला यह शख्स बहेड़ी तहसील का वीरपाल है जिन्होंने अपनी बच्ची रितिका के लिए सरकारी योजना आरटीई राइट टू एजुकेशन में अप्लाई किया , फॉर्म भरने के लगभग एक माह बाद जब उसने ऑनलाइन चेक किया तो पाया कि उसका फॉर्म को रिजेक्ट कर दिया गया है , वजह बताई कि उसके आधार कार्ड और जाति प्रमाण पत्र में एक पता नहीं है साथ ही स्कूल और घर का एड्रेस भी अलग-अलग क्षेत्र में दर्शाया गया है जबकि ऐसा कतई नहीं था, वीरपाल बहेड़ी के वार्ड नंबर 3 के गोटिया का रहने वाला है और स्कूल भी वार्ड नंबर 3 में गोटिया में ही ब्राइट फ्यूचर करके स्कूल था लेकिन वहां बच्ची के घर को जाजुनगर होना बताया गया, लापरवाही के तहत इसके फॉर्म को कैंसिल कर दिया गया वीरपाल के मुताबिक उसके फार्म में कहीं भी अलग-अलग एड्रेस नहीं था लेकिन विभाग यह लापरवाही के चलते उसके फार्म को अलग-अलग एड्रेस की वजह बताते हुए मेराज कर दिया बाइट वीरपाल, शिकायतकर्ता वीओ 02 अधिकारियों के बार-बार चक्कर लगाने के बाद भी उसकी सुनवाई नहीं हुई लिहाजा वीरपाल ने जी हेल्पलाइन का सहारा लिया, जब जी हेल्पलाइन की टीम मौके पर पहुंची तो जो अधिकारी इसको दुत्कार लगाकर भगा देते थे अब उसकी बात सुनते हुए नजर आ रहे थे राइट टू एजुकेशन के कोऑर्डिनेटर प्रीति श्रीवास्तव के मुताबिक यह उनके पास कभी आए ही नहीं थे जबकि बीएसए कार्यालय और खंड शिक्षा अधिकारी बहेड़ी के चक्कर लगाते लगाते वीरपाल बेहद परेशान हो चुका था अब अधिकारियों का सारा दोष खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में तैनात बाबू सौरभ के ऊपर को दिया गया है, जानकारी के मुताबिक सौरभ ने लापरवाही दिखाते हुए गलत फीडिंग कर दी जिसके चलते उसके फार्म को निरस्त कर दिया गया बाइट प्रीति श्रीवास्तव, कॉर्डिनेटर, आरटीई वीओ 03 वीरपाल ने बताया कि जब वह बीएसए ऑफिस गया तो उसे वहां से भगा दिया गया और जब जी हेल्पलाइन की टीम के साथ वीरपाल पहुंचा तो बसा संजय सिंह भी उससे बात करते हुए नजर आ रहे थे लापरवाही भले ही किसी की हो लेकिन इसका खामियाजा एक बच्ची के भविष्य पर पड़ता हुआ साफ दिखाई दे रहा था बाईट वीरपाल, शिकायतकर्ता वीओ 04 आपको बता दें कि राइट टू एजुकेशन योजना के तहत 7 साल तक की का बच्चा आठवीं तक फ्री शिक्षा पाने के लिए अप्लाई कर सकता है लेकिन एक हफ्ते बाद बच्ची 8 साल की हो जाएगी मतलब अब वह कभी भी राइट टू एजुकेशन का फॉर्म भर नहीं सकती क्योंकि विभागीय लापरवाही ने उसके भविष्य से खिलवाड़ कर दिया , जी हेल्पलाइन की टीम जब मौके पर पहुंची तो बीएसए ने तत्परता दिखाते हुए उसे लापरवाह बाबू को एक माह का वेतन काटने के निर्देश दिए बाइट संजय सिंह, बीएसए , बेसिक शिक्षा अधिकारी वीओ 05 लेकिन बड़ा सवाल यह उठता था कि आखिर इस बच्ची के भविष्य का क्या होगा जब जी हेल्पलाइन का कैमरा बीएसए के सामने चला तो बीएसए ने यह वादा किया की भले ही राइट टू एजुकेशन में बच्ची का फॉर्म नहीं भर पाया लेकिन वह अपने स्तर पर रितिक की पांचवी तक की पढ़ाई पूरी तरह से फ्री करवा देंगे बाईट संजय सिंह, बीएसए वीओ 06 वीरपाल और उसकी बेटी रितिका के चेहरे पर अब खुशी की लहर थी क्योंकि विभाग की लापरवाही के वजह से उसके भविष्य से तो खिलवाड़ हुआ था लेकिन जब जी हेल्पलाइन की टीम उनके साथ गई तो पांचवी तक की फ्री शिक्षा का इंतजाम वीरपाल का हो गया था क्योंकि वीरपाल की माली हालत ऐसी नहीं थी कि वह एक अच्छे स्कूल में अपने बच्चों को पढ़ सके लेकिन जी हेल्पलाइन की मदद से काफी हद तक वीरपाल के मुसीबत का निपटारा हो गया वॉक थ्रू अजय कश्यप जी मीडिया, बरेली
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VKVishal Kumar
Nov 05, 2025 10:37:22
Saharsa, Bihar:एंकर - कल यानी 6 नवम्बर को पहले चरण के होने वाले चुनाव को लेकर सहरसा जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है और अब जिला प्रशासन के द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच तमाम बूथों पर evm मशीनें भेजी जा रही है. आपको बता दें कि सहरसा जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों में कल मतदान होना है जिनमें सहरसा, सोनवर्षा, सिमरीबख्तियारपुर और महिषी विधानसभा शामिल है. इन चारों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1566 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिसपर करीब 12 लाख 96 हजार मतदाता अपने - अपने मत का प्रयोग करेंगे. वहीं शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सभी बूथों पर पैरामिलिट्री फोर्स के साथ - साथ बिहार पुलिस के जवानों को लगाया है. जिला मुख्यालय के जिला हाई स्कूल मैदान में बनाए गए evm डिस्पैच स्थल से जायजा लिया गया.
0
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Nov 05, 2025 10:37:00
Jasa, Bihar:रामपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए मनोज तिवारी ने मां मुंडेश्वरी का जयकारा लगाकर कहा कि यह चुनाव बिहार के भविष्य और विकास की दिशा तय करेगा। कैमूर जिले के रामपुर प्रखंड के खेल मैदान में बीजेपी सांसद व भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी पहुंचे, जहां उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत मां मुंडेश्वरी का जयकारा लगाकर की। मंच पर सैकड़ों समर्थक मौजूद थे जो अपने नेता को सुनने के लिए घंटों इंतजार कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह चुनाव सिर्फ भभुआ का नहीं बल्कि पूरा बिहार के भविष्य का चुनाव है। 2020 में चिराग पासवान और उपेंद्र कुशवाहा हमसे अलग थे, लेकिन इस बार वे हमारे साथ हैं। तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, आज तेजस्वी यादव ‘शहाबुद्दीन जिंदाबाद’ बोलते हैं, जबकि शहाबुद्दीन अपराधी था जिसने दिनदहाड़े तेजाब डालकर लोगों को जलाया। अगर अब कोई जिंदाबाद करेगा तो हमें अब्दुल कलाम का जिंदाबाद करना चाहिए। निषाद समाज की बात करते हुए उन्होंने कहा कि पहले मछली पालन करने वालों को ₹4500 मिलते थे, अब ₹9000 मिलते हैं। उन्होंने कहा, हमें राष्ट्र की चिंता करनी चाहिए। महा गठबंधन पर उन्होंने कहा कि ये लोग बांग्लादेश के लोगों को भी बिहार का वोटर बनाने की कोशिश कर रहे हैं और पश्चिम बंगाल में ‘जय श्रीराम’ बोलना भी अपराध जैसा बन गया है। अंत में उन्होंने मंच से अपना मशहूर गाना गाते हुए कहा — “जीय हो बिहार के लाला, 11 नवंबर के कमल के बटन दबाव हो भैया।” उन्होंने कहा, “अब हमारा गाना मोदी जी भी गा रहे हैं और गमछा लहरा रहे हैं। हम बिहारी माटी के सोना कर दे वही कलाकारी हैं जी, थोड़े संस्कारी हैं जी。”
0
comment0
Report
BSBIRENDRA SINHA
Nov 05, 2025 10:36:46
Banka, Bihar:Banka विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को चुनावी सरगर्मी अपने चरम पर दिखी जब भेड़ामोड़ मैदान में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करने केंद्रीय रक्षा मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राजनाथ सिंह पहुंचे। मंच साझा करते हुए उन्होंने भाजपा प्रत्याशी रामनारायण मंडल के समर्थन में जनता से अपील की कि वे उन्हें भारी बहुमत से विजयी बनाएं, ताकि बिहार में विकास की रफ्तार और तेज हो सके। राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में बिहार में सड़क, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने देश को आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बनाया है। उन्होंने कहा, “आज अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत की बातों को गंभीरता से सुना जाता है। भारत शांति प्रिय देश है, किसी को छेड़ता नहीं, लेकिन अगर कोई भारत को छेड़ता है तो भारत उसे छोड़ता भी नहीं है।” रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि भारत की सैन्य ताकत और पराक्रम का लोहा पूरी दुनिया मानती है। उन्होंने विपक्ष पर भी तीखा प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस के कुछ नेता भारतीय सेना को जाति और धर्म के आधार पर बांटने की कोशिश कर रहे हैं, जो बेहद निंदनीय है। देश की सेना का कोई धर्म नहीं होता — उसका धर्म सिर्फ राष्ट्र रक्षा है।” राजनाथ सिंह के भाषण के दौरान मैदान में जनता की भारी भीड़ उमड़ी रही। हर बार के नारे और तालियों की गड़गड़ाहट से सभा स्थल गूंजता रहा। मंच पर भाजपा के कई स्थानीय नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे。 अंत में रक्षा मंत्री ने कहा कि रामनारायण मंडल ने हमेशा क्षेत्र के विकास के लिए काम किया है, इसलिए इस बार भी जनता उन्हें प्रचंड बहुमत से जिताकर विधानसभा भेजे। सभा के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे, वहीं पूरे क्षेत्र में भाजपा समर्थकों का उत्साह देखते ही बन रहा था।
0
comment0
Report
SMSURYA MOHANTY
Nov 05, 2025 10:36:08
Khordha, Odisha:କଟକ: ଆଜି ଠାରୁ ଆରମ୍ଭ ହେଉଛି ବିଶ୍ୱ ପ୍ରସିଦ୍ଧ ଐତିହାସିକ କଟକ ବାଲିଯାତ୍ରା। ୮ ଦିନ ବ୍ୟାପି ଏହି ଯାତ୍ରାକୁ ସୁଚାର ରୂପେ ଶେଷ କରିବା ପାଇଁ କମିଶନରେଟ ପୋଲିସ ପକ୍ଷରୁ ବ୍ୟାପକ ବ୍ୟବସ୍ଥା ଗ୍ରହଣ କରାଯାଇଛି । ବାଲିଯାତ୍ରାର ପ୍ରତ୍ୟେକ ଦିନ ସୁରକ୍ଷା ବଳୟରେ ମଧ୍ୟରେ ରହିବ । ମୁତୟନ ହେବେ ୫୦ ପ୍ଲାଟୁନ ଫୋର୍ସ ଓ ବରିଷ୍ଠ ପୋଲିସ ଅଫିସର। ପ୍ରତ୍ୟେକ ଦିନ ଲକ୍ଷାଧିକ ଲୋକଙ୍କ ଭିଡ଼ ଜମିବା ଦୃଷ୍ଟିକୋଣରୁ ପୋଲିସର ୨୦ କଣ୍ଟ୍ରୋଲ ରୁମ ରହିବ। ଏହାବ୍ୟତୀତ ସିସିଟିଭି ସର୍ଭିଲାନ୍ସ , ଡ୍ରୋନ ସର୍ଭିଲାନ୍ସ , ଟ୍ରଫିକ ବ୍ୟବସ୍ଥା ଓ ପାର୍କିଙ୍ଗ ବ୍ୟବସ୍ଥା ସୁଚାର ରୂପେ କରିବା ପାଇଁ ସମସ୍ତ ଦାୟିତ୍ୱ ବଣ୍ଟନ କରାଯାଇଛି । ଏନେଇ କଟକ ଜବାହରଲାଲ ନେହେରୁ ଇଣ୍ଡୋର ଷ୍ଟାଡିଅମ ରେ ଅନୁଷ୍ଠିତ ପୋଲିସ ବ୍ରିଫି କାର୍ୟକ୍ରମରେ ସମସ୍ତ ପୋଲିସ ଅଧିକାରୀଙ୍କୁ ନିଜର ଦାୟିତ୍ୱ ସୁଚାର ରୂପେ ତୁଲାଇବା ପାଇଁ ନିର୍ଦେଶ ଦେଇଛନ୍ତି ପୋଲିସ କମିଶନର ଏସ ଦେବଦତ୍ତ ସିଂ ।
0
comment0
Report
UCUmesh Chouhan
Nov 05, 2025 10:35:22
Jhabua, Madhya Pradesh:झाबुआ में एक अनोखा मामला सामने आया है जहां चरित्र पर शंका के चलते एक पति ने अपनी 22 वर्षीय पत्नी के साथ मारपीट की और उसकी नाक काट दी। मामला झाबुआ जिले के राणापुर से मंगलवार शाम को सामने आया। दंपति गुजरात के संतरामपुर में मजदूरी करने गए थे। दोनों गुजरात से अपने गांव पड़लवा लौटे। गाँव पहुँचने पर विवाद इतना बढ़ा कि पति राकेश (23) ने अपनी पत्नी की नाक काट डाली। चौंकाने वाली बात यह है कि कटी हुई नाक नहीं मिल सकी, बताया जा रहा है कि जानवर उसे खा गए। घायल महिला को पति खुद उपचार के लिए राणापुर अस्पताल ले गया, जहाँ से उसे झाबुआ जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति राकेश पिता डोंगर सिंह बिलवाल को गिरफ्तार कर लिया है और विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पीड़िता के भाई दिनेश ने बताया कि थाने से फोन कर उसे बुलाया था। बाद में रानापुर से शाम को रैफर कर झाबुआ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
0
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Nov 05, 2025 10:35:09
Jamui, Bihar:जमुई :चकाई विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी के बीच चुनाव आयोग एक्शन में है।चुनाव आयोग विभिन्न दलों के प्रत्याशियों और उनके समर्थकों द्वारा किए जा रहे प्रचार-प्रसार पर पैनी नजर रख रहा है। इसी क्रम में चकाई थाना क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के एक मामले में दो नामजद सहित 50 से अधिक लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। चकाई अंचलाधिकारी सह उड़न दस्ता दल के प्रभारी राजकिशोर साह ने इस मामले में चकाई थाना में एफआइआर दर्ज कराया है। दर्ज केस के अनुसार, 02 नवंबर की दोपहर लगभग 02:15 बजे सूचना मिली कि सरौन पंचायत अंतर्गत मधुआ मोड़ (नेशनल हाईवे-333) पर बिना अनुमति के जुलूस निकाले जाने की तैयारी की जा रही है। सूचना पर उड़न दस्ता दल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचा तो पाया गया कि वहां 30-40 मोटरसाइकिलें और 50 से अधिक लोग एकत्रित थे, जिनमें कुछ मोटरसाइकिलों पर जदयू का झंडा लगा हुआ था। पूछे जाने पर चकाई थाना अंतर्गत जम्हरा गांव निवासी जगन सिंह के पुत्र प्रकाश सिंह और गमहरिया गांव निवासी धनंजय पांडेय ने बताया कि वे जदयू प्रत्याशी सुमित कुमार सिंह के स्वागत के लिए एकत्र हुए हैं, किंतु उनके पास अनापत्ति प्रमाण-पत्र नहीं था। उड़न दस्ता प्रभारी ने बताया कि बिना अनुमति जुलूस की तैयारी करना आदर्श आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है। इस आधार पर दोनों नामजद व्यक्तियों सहित 50 से अधिक अज्ञात लोगों के विरुद्ध संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी गई है।
0
comment0
Report
SLSanjay Lohani
Nov 05, 2025 10:34:41
Satna, Madhya Pradesh:सतना जिले के चित्रकूट थाना क्षेत्र के अंतर्गत सतना मार्ग स्थित बगदरा घाटी में बुधवार तड़के लगभग चार बजे दर्दनाक हादसा हो गया। यहां ट्रक पलटने से दस भैंसों की मौत हो गई जबकि कई घायल हैं। जानकारी के अनुसार हरियाणा से अवैध रूप से पशु लादकर जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक में करीब एक सैकड़ा से अधिक भैंसें और पड़वे लदे हुए थे। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक के पलटते ही कई भैंसें और पड़वे मौके पर ही घायल हो गए, जबकि करीब 10 की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। चित्रकूट थाना प्रभारी डीआर शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से फंसे हुए जानवरों का रेस्क्यू शुरू कराया। हालांकि हादसे के बाद ट्रक चालक और पशु तस्कर मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि कई पशु गंभीर रूप से घायल हैं, लेकिन घंटों बीत जाने के बाद भी कोई पशु चिकित्सक या प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा था, जिससे स्थिति बेहद दर्दनाक बनी हुई थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग से अवैध पशु परिवहन का सिलसिला लंबे समय से जारी है, लेकिन प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।इस दर्दनाक घटना ने क्षेत्र में पशु क्रूरता और अवैध परिवहन को लेकर प्रशासनिक उदासीनता पर सवाल खड़े हो रहे। चित्रकूट के रास्ते उत्तरप्रदेश के लिए लगातार पशु तस्करी की जा रही है।
0
comment0
Report
VKVIKRANT KUMAR
Nov 05, 2025 10:34:29
Patna, Bihar:पटना कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार की सुबह पटना में बड़ा सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, जहानाबाद जिले के काको से गंगा स्नान के लिए पटना आ रहे श्रद्धालुओं से भरी एक ऑटो को परसा रोड के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो सड़क किनारे बने गड्ढे में पलट गई। हादसे में दो महिलाओं और एक पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से पटना के पीएमसीएच भेजा गया, जहां सभी का इलाज चल रहा है। मृतकों के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही परसा बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। वही इस मामले को बायपास ट्रैफिक थाना को सौंप दिया गया है। ट्रैफिक थाना के एएसआई भूषण शर्मा ने बताया कि ऑटो में करीब एक दर्जन से अधिक लोग सवार थे और ट्रक चालक हादसे के बाद फरार हो गया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
0
comment0
Report
ASAmit Singh
Nov 05, 2025 10:33:29
Kishanganj, Bihar:किशनगंज जिले के ठाकुरगंज के गवालवस्ती में निवर्तमान सीएम नीतीश कुमार ने विशाल जनसभा को संबोधित किया। जदयू प्रत्याशी गोपाल कुमार अग्रवाल के पक्ष में वोट मांगे। लालू प्रसाद यादव पर जमकर हमला बोला। कहा – उनके शासनकाल में शाम होते ही कोई घर से बाहर नहीं निकलता था। समाज में विवाद, हिंदू-मुस्लिम झगड़े आम थे। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार की हालत बदतर थी। लालू हटे तो पत्नी राबड़ी देवी को सीएम बना दिया। मुस्लिमों के लिए कोई काम नहीं हुआ। वही उन्होंने एनडीए सरकार की तारीफ कर कहा कि एनडीए के शासनकाल में बिहार का विकास हुआ। अब बिहार में डर-भय का माहौल नहीं है। एनडीए सरकार ने मुसलमानों के लिए 2006 से कब्रिस्तान की घेराबंदी की। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पुल-पुलिया सबका विकास हुआ। वही जदयू नेता संजय झा ने विपक्ष पर निशाना साधा और कहा – महिला रोजगार योजना के तहत 10-10 हजार रुपये महिलाओं के खाते में आए हैं, इन्हें लौटाना नहीं पड़ेगा। विपक्ष झूठी अफवाह फैला रहा है. वही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने भरोसा जताया – बिहार के मतदाता तैयार, फिर एक बार नीतीश के नेतृत्व में एनडीए की भारी बहुमत वाली सरकार बनने जा रही है...बिहार में एनडीए की लहर है। नीतीश जी के नेतृत्व में प्रचंड जीत तय है।
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Nov 05, 2025 10:32:53
Bihar:समस्तीपुर से पोलिंग पार्टियों का बूथ केंद्रों के लिए निकले , ईवीएम-वीवीपैट समेत सभी सामग्री बूथों के लिए भेजी गई । समस्तीपुर, बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों के तहत जिला प्रशासन ने आज मतदान सामग्री व ईवीएम जिले के सभी 10 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के डिस्पैच सेंटर्स से गाड़ियों से अपने बूथ सेंटर के लिए निकल गए । जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी रोशन कुश zwaehova के निर्देश पर प्रशासनिक टीमों ने यह सुनिश्चित किया कि प्रत्येक पोलिंग पार्टी को आवश्यक प्रशासनिक किट, वैधानिक व गैर-वैधानिक फॉर्म, स्टेशनरी सामग्री, बैग और ईवीएम और वीपीपेट व अन्य सहायक उपकरण समय पर उपलब्ध कराए जाएं। यह वितरण प्रक्रिया प्रशासन द्वारा स्थापित डिस्पैच सेंटर्स से की गई। इनमें समस्तीपुर कॉलेज, आर.बी. कॉलेज दलसिंहसराय, गुलाब राय रामबाबू उच्च विद्यालय शाहपुर पटोरी, केदार संत रामाश्रय महाविद्यालय सरायरंजन और यू.आर. कॉलेज रोसड़ा शामिल हैं। समस्तीपुर कॉलेज से कल्याणपुर (अनुजा), वारिसनगर और समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्रों के लिए सामग्री वितरित की गई। आर.बी. कॉलेज दलसिंहसराय से उजियारपुर और विभूतिपुर के लिए; गुलाब राय रामबाबू उच्च विद्यालय शाहपुर पटोरी से मोरवा और मोहिउद्दीननगर के लिए; केदार संत रामाश्रय महाविद्यालय सरायरंजन से सरायरंजन के लिए; और यू.आर. कॉलेज रोसड़ा से रोसड़ा (अनुजा) और हसनपुर विधानसभा क्षेत्रों के लिए सामग्री का वितरण किया गया। डिस्पैच सेंटर्स पर निर्वाचन अधिकारियों, सेक्टर मजिस्ट्रेटों और सहायक कर्मियों की सक्रिय उपस्थिति में वितरण प्रक्रिया सुव्यवस्थित और पारदर्शी ढंग से संपन्न हुई। प्रत्येक केंद्र पर लाइनवार व्यवस्था, सत्यापन डेस्क और सामग्री जांच काउंटर स्थापित किए गए थे, ताकि किसी भी पोलिंग पार्टी को असुविधा न हो। अधिकारियों ने बताया कि मतदान कर्मियों को मौके पर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए, ताकि मतदान के दिन किसी प्रकार की त्रुटि या विलंब की संभावना न रहे। बुधवार को ईवीएम का वितरण किया जाएगा, जिसे सभी पोलिंग पार्टियां पूरी तरह तैयार हैं।
0
comment0
Report
AKAshwani Kumar
Nov 05, 2025 10:32:29
Bhagalpur, Bihar:गोपालपुर विधानसभा से जेडीयू के टिकट से चार दफे के विधायक रहे गोपाल मंडल इस बार निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने रहे हैं। गोपाल मंडल ने एक बार फिर नीतीश सरकार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा — “नीतीश कुमार ठीक हैं, लेकिन उनका तंत्र खराब है!” अगर सरकार ध्यान नहीं देगी तो भिड़ेंगे और राइफल बंदूक हमको है हीं उठाइए न लेंगे, लेकिन हत्या नहीं होने देंगे। वाजिब बात के लिए हमरा सिंबल काट दिया, हम वाजिब बात बोलते रहेंगे, सरकार पर दोष लगाते रहेंगे।। अतिपिछड़ा के कारण हीं नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं लेकिन अतिपिछड़ा का हत्या हो रहा है , अतिपिछड़ा का हम दुष्कर्म हो रहा है। हम बोलने वाले लोग है और कोई नहीं बोलता है, हमको वोटवा मिले न मिले, वाजिब बात के लिए हमरा सिंबल काट दिया, हम वाजिब बात बोलते रहेंगे, सरकार पर दोष लगाते रहेंगे। गौरतलब है कि नीतीश कुमार ने इस बार गोपाल मंडल का टिकट काट दिया था, जिसके बाद वे निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। जेडीयू ने उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित भी कर दिया है。
0
comment0
Report
ASAmit Singh
Nov 05, 2025 10:32:04
Kishanganj, Bihar:ANCHOR : किशनगंज जिले के ठाकुरगंज के गवालवस्ती में निवर्तमान सीएम नीतीश कुमार ने विशाल जनसभा को संबोधित किया। जदयू प्रत्याशी गोपाल कुमार अग्रवाल के पक्ष में वोट मांगे। लालू प्रसाद यादव पर जमकर हमला बोला। कहा – उनके शासनकाल में शाम होते ही कोई घर से बाहर नहीं निकलता था। समाज में विवाद, हिंदू-म MUSLIM झगड़े आम थे। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार की हालत बदतर थी। लालू हटे तो पत्नी राबड़ी देवी को सीएम बना दिया। मुस्लिमों के लिए कोई काम नहीं हुआ। वही उन्होंने एनडीए सरकार की तारीफ कर कहा कि एनडीए के शासनकाल में बिहार का विकास हुआ। अब बिहार में डर-भय का माहौल नहीं है। एनडीए सरकार ने मुसलमानों के लिए 2006 से कब्रिस्तान की घेराबंदी की। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पुल-पुलिया सबका विकास हुआ। वही जदयू नेता संजय झा ने विपक्ष पर निशाना साधा और कहा – महिला रोजगार योजना के तहत 10-10 हजार रुपये महिलाओं के खाते में आए हैं, इन्हें लौटाना नहीं पड़ेगा। विपक्ष झूठी अफवाह फैला रहा है। वही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने भरोसा जताया – बिहार के मतदाता तैयार, फिर एक बार नीतीश के नेतृत्व में एनडीए की भारी बहुमत वाली सरकार बनने जा रही है...बिहार में एनडीए की लहर है। नीतीश जी के नेतृत्व में प्रचंड जीत तय है। बाइट 1 : नीतीश कुमार, सीएम बिहार。 बाइट 2 : संजय झा,जदयू नेता。 बाइट 3 : डॉ दिलीप कुमार जायसवाल,प्रदेश अध्यक्ष भाजपा。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top