Back
RTÉ योजना में बरेली के विभाग की लापरवाही, बेटी के भविष्य पर खतरा
AKAjay Kashyap
Nov 05, 2025 08:24:09
Bareilly, Uttar Pradesh
प्रदेश सरकार भले ही जनहित की योजनाओं को लेकर लोगों को अच्छी सुविधा देने का वादा करती है लेकिन उनके मातहत सरकार की इस मनसा को पलीता लगाते हुए नजर आ रहे हैं, ताजा मामला बरेली का है जहां पर आरटीई (राइट टू एजुकेशन) योजना में घोर लापरवाही देखने को मिला जहां पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों और बाबुओं की मिली भगत से राइट टू एजुकेशन योजना में बड़ा लापरवाही देखने को मिली है जिसमें एक पात्र बच्ची को अपात्र करार दे दिया और जब उसके पिता अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है लिहाजा बच्ची के पिता वीरपाल को जी हेल्पलाइन नजर आई और उसने इसके सूचना दी तो अधिकारियों में खलबली मच गई आनंदनऑफानन में प्रशासन अब कार्रवाई की बात कह रहा है
वीओ 01 आपकी टीवी स्क्रीन पर दिखने वाला यह शख्स बहेड़ी तहसील का वीरपाल है जिन्होंने अपनी बच्ची रितिका के लिए सरकारी योजना आरटीई राइट टू एजुकेशन में अप्लाई किया , फॉर्म भरने के लगभग एक माह बाद जब उसने ऑनलाइन चेक किया तो पाया कि उसका फॉर्म को रिजेक्ट कर दिया गया है , वजह बताई कि उसके आधार कार्ड और जाति प्रमाण पत्र में एक पता नहीं है साथ ही स्कूल और घर का एड्रेस भी अलग-अलग क्षेत्र में दर्शाया गया है जबकि ऐसा कतई नहीं था, वीरपाल बहेड़ी के वार्ड नंबर 3 के गोटिया का रहने वाला है और स्कूल भी वार्ड नंबर 3 में गोटिया में ही ब्राइट फ्यूचर करके स्कूल था लेकिन वहां बच्ची के घर को जाजुनगर होना बताया गया, लापरवाही के तहत इसके फॉर्म को कैंसिल कर दिया गया वीरपाल के मुताबिक उसके फार्म में कहीं भी अलग-अलग एड्रेस नहीं था लेकिन विभाग यह लापरवाही के चलते उसके फार्म को अलग-अलग एड्रेस की वजह बताते हुए मेराज कर दिया
बाइट वीरपाल, शिकायतकर्ता
वीओ 02 अधिकारियों के बार-बार चक्कर लगाने के बाद भी उसकी सुनवाई नहीं हुई लिहाजा वीरपाल ने जी हेल्पलाइन का सहारा लिया, जब जी हेल्पलाइन की टीम मौके पर पहुंची तो जो अधिकारी इसको दुत्कार लगाकर भगा देते थे अब उसकी बात सुनते हुए नजर आ रहे थे राइट टू एजुकेशन के कोऑर्डिनेटर प्रीति श्रीवास्तव के मुताबिक यह उनके पास कभी आए ही नहीं थे जबकि बीएसए कार्यालय और खंड शिक्षा अधिकारी बहेड़ी के चक्कर लगाते लगाते वीरपाल बेहद परेशान हो चुका था अब अधिकारियों का सारा दोष खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में तैनात बाबू सौरभ के ऊपर को दिया गया है, जानकारी के मुताबिक सौरभ ने लापरवाही दिखाते हुए गलत फीडिंग कर दी जिसके चलते उसके फार्म को निरस्त कर दिया गया
बाइट प्रीति श्रीवास्तव, कॉर्डिनेटर, आरटीई
वीओ 03 वीरपाल ने बताया कि जब वह बीएसए ऑफिस गया तो उसे वहां से भगा दिया गया और जब जी हेल्पलाइन की टीम के साथ वीरपाल पहुंचा तो बसा संजय सिंह भी उससे बात करते हुए नजर आ रहे थे लापरवाही भले ही किसी की हो लेकिन इसका खामियाजा एक बच्ची के भविष्य पर पड़ता हुआ साफ दिखाई दे रहा था
बाईट वीरपाल, शिकायतकर्ता
वीओ 04 आपको बता दें कि राइट टू एजुकेशन योजना के तहत 7 साल तक की का बच्चा आठवीं तक फ्री शिक्षा पाने के लिए अप्लाई कर सकता है लेकिन एक हफ्ते बाद बच्ची 8 साल की हो जाएगी मतलब अब वह कभी भी राइट टू एजुकेशन का फॉर्म भर नहीं सकती क्योंकि विभागीय लापरवाही ने उसके भविष्य से खिलवाड़ कर दिया , जी हेल्पलाइन की टीम जब मौके पर पहुंची तो बीएसए ने तत्परता दिखाते हुए उसे लापरवाह बाबू को एक माह का वेतन काटने के निर्देश दिए
बाइट संजय सिंह, बीएसए , बेसिक शिक्षा अधिकारी
वीओ 05 लेकिन बड़ा सवाल यह उठता था कि आखिर इस बच्ची के भविष्य का क्या होगा जब जी हेल्पलाइन का कैमरा बीएसए के सामने चला तो बीएसए ने यह वादा किया की भले ही राइट टू एजुकेशन में बच्ची का फॉर्म नहीं भर पाया लेकिन वह अपने स्तर पर रितिक की पांचवी तक की पढ़ाई पूरी तरह से फ्री करवा देंगे
बाईट संजय सिंह, बीएसए
वीओ 06 वीरपाल और उसकी बेटी रितिका के चेहरे पर अब खुशी की लहर थी क्योंकि विभाग की लापरवाही के वजह से उसके भविष्य से तो खिलवाड़ हुआ था लेकिन जब जी हेल्पलाइन की टीम उनके साथ गई तो पांचवी तक की फ्री शिक्षा का इंतजाम वीरपाल का हो गया था क्योंकि वीरपाल की माली हालत ऐसी नहीं थी कि वह एक अच्छे स्कूल में अपने बच्चों को पढ़ सके लेकिन जी हेल्पलाइन की मदद से काफी हद तक वीरपाल के मुसीबत का निपटारा हो गया
वॉक थ्रू
अजय कश्यप
जी मीडिया, बरेली
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
VKVishal Kumar
FollowNov 05, 2025 10:37:220
Report
PSPrince Suraj
FollowNov 05, 2025 10:37:100
Report
NJNarendra Jaiswal
FollowNov 05, 2025 10:37:000
Report
BSBIRENDRA SINHA
FollowNov 05, 2025 10:36:460
Report
SMSURYA MOHANTY
FollowNov 05, 2025 10:36:080
Report
UCUmesh Chouhan
FollowNov 05, 2025 10:35:220
Report
ANAbhishek Nirla
FollowNov 05, 2025 10:35:090
Report
IKIsateyak Khan
FollowNov 05, 2025 10:34:530
Report
SLSanjay Lohani
FollowNov 05, 2025 10:34:410
Report
0
Report
VKVIKRANT KUMAR
FollowNov 05, 2025 10:34:290
Report
ASAmit Singh
FollowNov 05, 2025 10:33:290
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
FollowNov 05, 2025 10:32:530
Report
AKAshwani Kumar
FollowNov 05, 2025 10:32:290
Report
ASAmit Singh
FollowNov 05, 2025 10:32:040
Report