Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Baghpat250611

राज्यमंत्री अनिल कुमार बागपत में मोबाइल और लैपटॉप वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए

Aug 10, 2024 11:53:05
Baraut, Uttar Pradesh

राज्यमंत्री अनिल कुमार बागपत पहुंचे और चौधरी चरण सिंह इंस्टीट्यूट में मोबाइल और लैपटॉप वितरण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। मंत्री ने छात्र-छात्राओं को मोबाइल और टैबलेट बांटे। बांग्लादेश में हुए हालिया बवाल पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि भारत सरकार इस मामले पर निर्णय लेगी क्योंकि वहां की प्रधानमंत्री भारत आई हैं। उपचुनाव को लेकर अनिल कुमार ने कहा कि आरएलडी के खाते में मीरापुर सीट आई है, लेकिन खेर सीट को लेकर बातचीत जारी है। 

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Dec 22, 2025 16:48:00
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर सोशल मीडिया से हुई दोस्ती ने ली खतरनाक मोड़, युवती से दुष्कर्म कर ब्लैकमेलिंग का शिकार बनाया।इंस्टाग्राम से शुरू हुआ रिश्ता बना अपराध की जड़, आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार। बिलासपुर।इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती ने सरकंडा क्षेत्र की एक युवती की जिंदगी को गहरे आघात में बदल दिया। युवक ने पहले प्रेम का झांसा दिया, फिर सुनसान स्थान पर दुष्कर्म किया और वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी। लगातार प्रताड़ना झेल रही पीड़िता ने मामले की शिकायत सरकंडा थाने में दर्ज कराई, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। यह पूरा मामला सरकंडा क्षेत्र का है यहाँ की रहने वाली एक युवती की पहचान करीब दो साल पहले इंस्टाग्राम पर बेलगहना के सोनपुरी निवासी अरुण कुमार भानु से हुई थी। बातचीत बढ़ने के साथ युवक ने प्रेम संबंध का झांसा दिया और विश्वास हासिल कर लिया। 9 सितंबर 2024 को आरोपी बाइक से युवती को घुमाने के बहाने बिलासपुर लेकर आया और एक सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं, उसने अपने मोबाइल में आपत्तिजनक वीडियो भी बना लिया और इसके बाद वीडियो दिखाकर युवती पर बार–बार मिलने और शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालने लगा। जब युवती ने आरोपी से विवाह की बात कही तो उसका व्यवहार हिंसक हो गया। आरोपी ने मारपीट करना शुरू कर दिया और वीडियो वायरल करने की धमकी देता रहा। प्रताड़ना का सिलसिला जारी रहा और आरोपी ने युवती का आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिससे पीड़िता मानसिक रूप से टूट गई। अंततः उसने सरकंडा थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और आईटी एक्ट की धाराओं में कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी हुई। आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। वही इस मामले में सीएसपी ने बताया कि पीड़िता ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है。
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Dec 22, 2025 16:47:34
Noida, Uttar Pradesh:Press Statement - 2 सौरभ भारद्वाज अब प्रदूषण पर भाजपा की दिल्ली सरकार को बदनाम करने के लिए झूठ बोलते बोलते इतने आगे निकल गये हैं कि खुद पर ही सेल्फ गोल कर रहे हैं। वीरेन्द्र सचदेवा सौरभ भारद्वाज बताइए कि क्या यह सच नहीं दिल्ली का मंत्री रहते खुद उन्होंने कोंडली स्थित एस.टी.पी. प्लांट का उद्घाटन 2023 में किया था और इस प्लांट को अति आवश्यक बताते हुए 2023 एवं 2024 में भी विंटर प्रदूषण में भी चलने की अनुमति दी थी। शर्मनाक रूप से अरविंद केजरीवाल के इशारे पर सौरभ भारद्वाज एवं विधायक कुलदीप कुमार एक खुद के बनवाये एस.टी.पी. के सलज ट्रीटमेंट प्लांट को ब्रिक किलन बता कर फरेब कर रहे हैं। सौरभ भारद्वाज खुद मंत्री रहे हैं और भलीभांति जानते हैं कि एस.टी.पी. प्लांट एवं उनसे जुड़े सलज ट्रीटमेंट प्लांट इतने आधुनिक हैं कि उनमें से केवल भांप निकलती है जो दिखने में धुआं जैसी लग सकती है पर वास्तव में धुआं नहीं होता है और वह ग्रेप 4 में भी चल सकते हैं। नई दिल्ली 22 दिसम्बर: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि यह खेदपूर्ण है कि आम आदमी पार्टी के दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज अब प्रदूषण पर भाजपा की दिल्ली सरकार को बदनाम करने के लिए झूठ बोलते बोलते इतने आगे निकल गये हैं कि खुद पर ही सेल्फ गोल कर रहे हैं। दिल्ली वाले भलीभांति समझ रहे हैं कि प्रदूषण पर किस तरह सौरभ भारद्वाज एवं "आप" के अन्य नेता रोज़ झूठ, फरेब भरी नौटंकी कर रहे हैं। बहस के अनुसार सौरभ भारद्वाज ने कहा कि … श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि सौरभ भारद्वाज खुद मंत्री रहे हैं और भलीभांति जानते हैं कि एस.टी.पी. प्लांट तथा उनसे जुड़े सलज ट्रीटमेंट प्लांट इतने आधुनिक हैं कि उनमें से केवल भांप निकलती है जो दिखने में धुआं जैसी लग सकती है पर वास्तव में धुआं नहीं होता है और वह ग्रेप 4 में भी चल सकते हैं। बेहतर होगा केजरीवाल अपने नेताओं से यह कुप्रचार बंद करवाये अन्यथा दिल्ली वालों ने अभी तो सत्ता से बेदखल किया है आगे आने वाले समय में राजनीतिक हाशिये से ही साफ कर देंगे।
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Dec 22, 2025 16:46:58
Noida, Uttar Pradesh:ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन: हरियाणा पुलिस ने 34 फरार अपराधियों समेत 120 लोगों को किया गिरफ्तार\nचंडीगढ़, 22 दिसंबर (आईएएनएस)। हरियाणा पुलिस का राज्यव्यापी अभियान 'ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन' 21वें दिन भी जारी रहा। इस दौरान पुलिस ने अपराध, नशीले पदार्थों की तस्करी और संगठित आपराधिक नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई की।\n21 दिसंबर को राज्य के सभी जिलों में समन्वित और एक साथ अभियान चलाए गए, जिसमें 873 चिन्हिंत संवेदनशील हॉटस्पॉट पर गहन तलाशी और छापेमारी की गई। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध शराब व्यापार, साइबर अपराध में शामिल नेटवर्क को ध्वस्त करना और फरार हिंसक अपराधियों का पता लगाना था।\nदिनभर चले अभियान के दौरान पुलिस ने चार एफआईआर सहित 49 नए आपराधिक मामले दर्ज किए और 120 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें 34 फरार और हिंसक अपराधी शामिल थे। जब्त किए गए नशीले पदार्थों में 1.6 किलोग्राम से अधिक गांजा, 32 ग्राम हेरोइन, 300 ग्राम चरस और 11 किलोग्राम अफीम की भूसी शामिल थी।\nअवैध शराब पर कार्रवाई में पुलिस ने 24 बोतल इंडियन मेड फॉरेन लिकर, 258 बोतल देसी शराब, और 10 लीटर अवैध शराब बरामद की और 540 लीटर लहन नष्ट किया। अवैध हथियारों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए चार देसी पिस्तौल, तीन पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस, और तीन खाली कारतूस जब्त किए गए। इसके अतिरिक्त, अपराध से प्राप्त होने के संदेह में 716,770 रुपए नकद बरामद किए गए।\nइसी क्रम में पानीपत और सिरसा में क्रमशः 78 और 70 स्थानों पर छापे मारे गए, जिनमें पानीपत पुलिस ने फरार चार हिंसक अपराधियों को गिरफ्तार किया।\nगुरुग्राम पुलिस ने 65 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया, जिसमें तीन फरार अपराधियों सहित 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और 1.5 किलोग्राम से अधिक गांजा बरामद किया गया।\nफरीदाबाद में 52 स्थानों पर छापे मारकर सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।\nदादरी में 18 स्थानों पर छापे मारकर 1.05 लाख रुपए नकद बरामद किए गए, जबकि भिवानी पुलिस ने 42 स्थानों पर कार्रवाई करते हुए नौ फरार हिंसक अपराधियों सहित 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया और एक कार, एक स्कूटी, एक मोटरसाइकिल और 5,000 रुपए नकद जब्त किए।\nसोनीपत एसटीएफ यूनिट और सीआईए-आई पानीपत की संयुक्त टीम ने इसराना क्षेत्र के नौलथा गांव के पास मुठभेड़ में चार कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया। एक आरोपी, प्रमीत, घायल हो गया और उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने आरोपियों से दो विदेशी पिस्तौल, एक देसी पिस्तौल और भारी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद किए।
0
comment0
Report
ASABDUL SATTAR
Dec 22, 2025 16:46:30
Jhansi, Uttar Pradesh:झांसी के मोठ थाना क्षेत्र के कानपुर हाइवे पर दबंगों की गुंडागर्दी का एक वीडियो सामने आया है। जहां मोबाइल फोन चार्ज मना करने पर दुकानदार की दबंगों ने बेरहमी से पिटाई कर दी, यह पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। दरअसल कानपुर हाईवे स्थित एक होटल के पास संजीर नाम युवक टायर पंचर की दुकान चलाता है। उसकी दुकान पर दो युवक पहुंचे और जबरन मोबाइल चार्ज पर लगाने की जिद करने लगे। संजीर ने कहा कि बगल में होटल है, वहां चार्ज कर लो। इस बात पर दबंग किस्म के युवक आगबबूला हो गए। और कुछ ही देर में फोन करके अपने 8-10 साथियों को बुला लिया। फिर संजीर को घेर लिया और लात-घूंसे, थप्पड़ों से बेरहमी से पिटाई की और धमकी देकर भाग गए। घटना की लिखित शिकायत पीड़ित ने थाना पहुंच कर पुलिस को देकर आरोपियों खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Dec 22, 2025 16:46:06
0
comment0
Report
IAImran Ajij
Dec 22, 2025 16:45:51
Bagaha, Bihar:जन्म जन्मांतर के बंधन वाले रिश्ते कों शर्मसार करने वाली घटना बगहा से सामने आईं है जहाँ बथवरिया थाना अंतर्गत विशनपुरवा वार्ड संख्या 4 में हुई महिला कि अपहरण कर हत्याकांड मामले का खुलासा पुलिस ने 7 वें दिन कर दिया है हालांकि घटना के महज़ 24 घंटे के भीतर हीं बड़ी सफलता हासिल करते हुए रामनगर SDPO रागिनी कुमारी नें हत्यारे पति कों धर दबोचा था । लिहाजा मुख्य आरोपी कि निशांदेही पर आज मृतका का शव भी बरामद कर लिया गया है। जिसके बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गईं थी लेकिन आज इस मामले का पटाक्षेप होने से पुलिस के साथ साथ इलाके के लोग भी राहत महसूस कर रहें हैं। बताया जा रहा है कि कलयुगी पति ने अपने ही घरवालों के साथ मिलकर अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी और साक्ष्य छुपाने के इरादे से शव को घर से करीब पंद्रह किलोमीटर दूर बांध किनारे फेंक दिया । मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए SP निर्मला कुमारी के निर्देश पर SIT का गठन किया। रामनगर SDPO रागिनी कुमारी के नेतृत्व में गठित टीम ने वैज्ञानिक और तकनीकी जांच के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी पति रंजीत राम को दबोच लिया । पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपने जुर्म को स्वीकार करते हुए बताया कि पत्नी का अपने जीजा से फोन पर बात करना उसे नागवार गुज़र रहा था। इसी नाराजगी और शक के चलते उसने साजिश रचकर पत्नी के निर्मम हत्या की वारदात को अंजाम दिया । दरअसल शातिर पत्नी नें पत्नी कि हत्या के बाद आरोपी परिवार वालों की मिलीभगत से शव को दूर ले जाकर फेंक दिया गया, ताकि पहचान और अपराध दोनों छुपे रह सकें। लेकिन SIT की तत्परता और लगातार की गई छापेमारी ने आरोपी की साजिश को नाकाम कर दिया। क्योंकि मृतका के माता पिता नें उसके अपहरण कर अनहोनी कि आशंका जाहिर किया था लिहाजा पुलिस नें शुरूआती अनुसन्धान में पति कों पकड़ा फ़िर क्या नाटकीय अपहरण औऱ हत्याकांड से पर्दा उठ गया है। इस मामले में रामनगर SDPO रागिनी कुमारी ने बताया कि बथवरिया थाना कांड संख्या 109/25 के तहत दर्ज इस कांड में मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि अन्य सहयोगी आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। जल्द ही सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया पूरी की जाएगी। पुलिस ने इस सफलता को टीम वर्क और त्वरित कार्रवाई का नतीजा बताया है। बता दें कि इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है, वहीं पुलिस की तेज कार्रवाई से लोगों में पुलिस के प्रति भरोसा भी बढ़ा है। वहीं बगहा के प्रभारी एसपी लेडी सिंघम निर्मला कुमारी के निर्देशन में बेहतर policing कर रहीं रामनगर SDPO रागिनी कुमारी को भी लोग सफल लेڈی सिंघम की जोड़ी मान रहे हैं क्योंकि एक ओर कांड का त्वरित अनुसन्धान और निष्पादन किया जा रहा है तों वहीं अभ्या ब्रिगेड के तहत ये दोनों वरिष्ठ महिला पुलिस अधिकारी जिलें भर में बेटियों और बहुओं के साथ महिलाओं को सशक्त बनाने में दिन रात एक कर अभियान को गति प्रदान करने में जुटी हैं।
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Dec 22, 2025 16:45:16
Noida, Uttar Pradesh:डीजे पर डांस करते युवक को आया हार्ट अटैक, मौत:फरीदाबाद के डी-मार्ट मॉल में कर्मचारी अचानक गिरा, घटना सीसीटीवी में कैद फरीदाबाद के सेक्टर-75 स्थित डी-मार्ट मॉल में कंपनी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान डीजे पर डांस करते समय 23 वर्षीय युवक की अचानक मौत हो गई। मृतक की पहचान देवकीनंदन के रूप में हुई है, जो पिछले चार वर्षों से इसी मॉल में कार्यरत था। यह पूरी घटना रविवार रात करीब 9:15 बजे मॉल के बेसमेंट में आयोजित कार्यक्रम के दौरान हुई, जहां डीजे लगाया गया था और कर्मचारी डांस कर रहे थे। जानकारी के अनुसार, देवकीनंदन अपने एक साथी के साथ डीजे पर डांस कर रहा था। जबकि वही टेबल पर बैठा उनका तीसरा साथी उनके इस डांस का विडियो अपने फ़ोन में रिकॉर्ड कर रहा था। डांस करते-करते वह अचानक जमीन पर गिर पड़ा। वह करीब 30 से 40 सेकेंड तक जमीन पर बेसुध पड़ा रहा। लोगों ने पहुंचाया अस्पताल इस दौरान उसके साथ डांस कर रहा युवक पहले अपनी जैकेट खोलता है और फिर देवकीनंदन को उठाने की कोशिश करता है, लेकिन जब वह नहीं उठता तो वहां मौजूद दो अन्य लोग भी मौके पर पहुंचते हैं। सभी लोग मिलकर उसे तुरंत पास के एक निजी अस्पताल लेकर जाते हैं, जहां से डॉक्टरों ने उसे बड़े अस्पताल में ले जाने की सलाह दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया इसके बाद युवक को सेक्टर-8 स्थित सर्वोदय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। निजी अस्पताल द्वारा इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर बीपीटीपी थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल की मॉर्च्युरी में भिजवा दिया गया। मेडिकल बोर्ड की अनुमति के बाद मंगलवार को मृतक का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद बताया जा रहा है कि पूरी घटना मॉल के बेसमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज में देवकीनंदन डीजे पर डांस करता हुआ दिखाई देता है और अचानक डांस करते-करते जमीन पर गिर जाता है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उसे अचानक कोई अटैक आया, जिसके कारण उसकी मौत हुई, हालांकि इसकी पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। मृतक के चाचा फूल राम ने बताया कि रविवार रात करीब 10:30 बजे देवकीनंदन के जीजा ने फोन कर सूचना दी कि वह डांस करते समय अचानक गिर गया है। देर रात जब परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने देवकीनंदन को मृत घोषित कर दिया था। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया。 शादी की चल रही थी बात देवकीनंदन पिछले चार वर्षों से सेक्टर-75 स्थित डी-मार्ट मॉल में काम कर रहा था और फरीदाबाद के मुजेडी गांव में किराये पर रहता था। उसके कुछ रिश्तेदार फरीदाबाद में ही रहते हैं, जिन्होंने ही इस घटना की सूचना परिवार को दी। वह मूल रूप से जिला मथुरा के गांव मरोली गुजर, थाना सुरीला का रहने वाला था। परिवार में वह पांच भाइयों और पांच बहनों में चौथे नंबर का था। देवकीनंदन अविवाहित था और परिवार में उसकी शादी को लेकर बातचीत चल रही थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर होगा कारणों का खुलासा वहीं इस मामले में बीपीटीपी थाना के जांच अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि यह घटना रविवार रात करीब 9:15 बजे की है। रात करीब 10:00 बजे अस्पताल से पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक की मौत हो गई है। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया गया है। युवक की मौत डीजे पर डांस करते समय अचानक गिरने से हुई है। उसे हार्ट अटैक आया या किसी अन्य कारण से उसकी मृत्यु हुई है, इसका खुलासा आने के बाद ही किया जा सकेगा।
0
comment0
Report
Dec 22, 2025 16:43:21
Jhansi, Uttar Pradesh:गाड़ी संख्या 12001 में भोपाल से ग्वालियर की यात्रा कर रही महिला यात्री श्रीमती ऋषिका अपने परिवार सहित यात्रा के दौरान भूलवश अपना पर्स बर्थ पर छोड़कर ग्वालियर स्टेशन पर उतर गईं। ट्रेन में ड्यूटी पर तैनात टिकट चेकिंग स्टाफ श्री निखिल खोटे को टिकट जांच के दौरान बर्थ पर एक पर्स मिला। आसपास के यात्रियों से पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि उक्त बर्थ पर यात्रा कर रहे सभी यात्री ग्वालियर में उतर चुके हैं। श्री निखिल खोटे द्वारा तत्परता एवं ईमानदारी का परिचय देते हुए पीएनआर के माध्यम से संबंधित यात्री का मोबाइल नंबर प्राप्त किया गया तथा महिला यात्री को फोन कर पर्स मिलने की सूचना दी गई। इस सूचना से महिला यात्री अत्यंत प्रसन्न हुईं। इसके पश्चात ग्वालियर में रेलवे स्टाफ द्वारा महिला यात्री को उनका पर्स सुरक्षित रूप से लौटा दिया गया।
1
comment0
Report
Dec 22, 2025 16:39:49
Mihinpurwa, Uttar Pradesh:बहराइच -कतर्निया घाट वन्य जीव प्रभाग क्षेत्र में तेंदुए के हमले लगातार जारी है ताजा मामला आज सोमवार का है सुजौली रेंज के चफरिया के ओरीपुरवा गांव में शाम अलाव ताप रही 18 वर्षीय बालिका सोनम पुत्री दुर्वेश पर तेंदुए ने हमला कर दिया संघर्ष कर जोर-जोर से चिल्लाने पर तेंदुआ घायल अवस्था में बालिक को छोड़ भाग गया। तेंदुए के हमले में बालिका के गले और जाघं पर गंभीर घाव के निशान है आनन फानन में परिजन बालिका को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुजौली से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर लेकर पहुंचे जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने की वजह से उसे मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया गया गांव के अंदर हुए हमले से गांव के लोग डरे व सहमें हैं
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Dec 22, 2025 16:34:01
Chandigarh, Chandigarh:चंडीगढ़। विधानसभा का तीन दिवसीय शीतकालीन सत्र संपन्न। सत्र के बाद मुख्यमंत्री नायब सैनी का बयान। विधानसभा सत्र की तीन दिन की कार्रवाई के दौरान चार स्टिंग हुई इस दौरान 23 घंटे चर्चा हुई, सरकार ने 16 बिल पास करवाए। विधानसभा के पटल पर 3 सर्वसम्मति से प्रस्ताव भी पास हुए। पहले दिन गुरु तेग बहादुर सिंह के 350 वें शहीद दिवस पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित हुआ इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष धन्यवाद भी किया गया sत्र के दूसरे दिन वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर चर्चा हुई। कांग्रेस ने कभी भी वंदे मातरम के 50 या 100 साल पूरे होने पर कोई विशेष कार्यक्रम आयोजित नहीं किया। शीतकालीन सत्र को कांग्रेस के वॉक आउट या फिर भगाने के लिए भी याद रखा जाएगा। कांग्रेस अपने ही लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर बिना सुने वॉक आउट कर गई। कांग्रेस ने प्रदेश की 3 करोड़ जनता की चुनी गई सरकार के खिलाफ बिना कारण अविश्वास प्रस्ताव लाना दुर्भाग्यपूर्ण है। सदन में चर्चा के दौरान हमने कांग्रेस की बात को सुना लेकिन कांग्रेस में सच सुनने का सब्र नहीं दिखा, वॉक आउट करना कांग्रेस का प्रदेश के मुख्य मुद्दों के प्रति गंभीरता को दिखाता है। जन विश्वास संशोधन बिल आज पारित किया गया इसमें विभिन्न कानून के 164 प्रावधानों को जुर्माना मुक्त किया गया है। इन प्रावधानों में शहरी निकाय, रेवेन्यू ,स्वास्थ्य कृषि ,अग्निशमन, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग, आबकारी जैसे विभाग शामिल है। जन सुरक्षा नैतिकता और सुशासन के प्रावधानों के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई। आज विधानसभा में चुनाव प्रक्रिया में सुधार पर भी चर्चा हुई चुनाव सुधार किस प्रक्रिया का मसाला राष्ट्रीय सुरक्षा, मतदाता सूचियां की सुचिता, गलतियों को दूर करना, दोहरे वॉटर के नाम हटाना, मृतकों के नाम हटाना और न्यू नाम जोड़ना शामिल था। कांग्रेस पिछले एक साल से जनता में भ्रम फैला कर स्वार्थ सिद्धि को पूरा करने की कोशिश में लगी है लोगों को झूठ बोलकर गुमराह करने में लगे हुए हैं हमने कहा कांग्रेस खुलकर इस मसले पर चर्चा करें कमियां बताएं, जो कमी होगी उन्हें दुरुस्त किया जा सकता है लेकिन कांग्रेस चर्चा की बजाय देश की स्वतंत्रता संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठाने में लगी है चुनाव जीतने के बाद इलेक्शन कमीशन महान होता है, कांग्रेस अगर चुनाव हार जाए तो संविधान खतरे में होता है। "मशीन, मिजाज और मैदान वही है। बस नतीजा बदला तो कांग्रेस का मिजाज बदल गया" बीपीएल की संख्या को लेकर पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि विपक्ष हर बात सदन में इस मुद्दे को उठना है। अअविश्वास प्रस्ताव के दौरान भी सरकार ने इसका जवाब दिया। पिछले मानसून सत्र में भी इसका जवाब दिया गया था। हरियाणा में पिछले 11 साल के दौरान भाजपा सरकार में लाइन में बैठे अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचा है 4000 लोगों को 100-100 गज के फ्री प्लॉट दिए गए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भी मकान बनाए जा रहे हैं गरीबों को 5 लाख तक के इलाज के लिए आयुष्मान योजना का लाभ दिया है कांग्रेस राज में ऐसा पहले नहीं हुआ।
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Dec 22, 2025 16:33:43
Noida, Uttar Pradesh:CRIME BRANCH Delhi Police Cyber Cell busted a major module involved in illegal printing of wrappers for spurious medicines and fake cosmetics, along with the printing unit supplying packaging material for fake drugs and cosmetics. FIR No.: 360/25 U/S 318(4)/336/340/61(2) BNS & 18A(1)/18(c)/27B(ii)/27(c) at Crime Branch, Delhi. Earlier, three accused—Shree Ram, Gaurav Bhagat, Parmod Kumar Gupta—were arrested in connection with manufacture and sale of spurious medicines. Two more accused involved in supplying printed wrapping boxes for spurious medicines, named “Clop-G” and “Skin Shine”, were arrested. A raid at Rama Road printing press led to recovery of two dye frames used for Skin Shine wrapper boxes and the busting of an active printing unit supplying packaging material for spurious medicines. Arrested: 1) Anil Singh Rawat (46), Burari, Delhi, running Khatu Shyam Printers at Rama Road, Delhi; printed wrapping boxes supplied to Shree Ram for illegal medicines (ointments/tubes); Recovery: two dye frames. 2) Rahul Agarwal (31), Nangli More, Delhi; placed orders for printed wrapping boxes for illegal medicines from Khatu Shyam Printers, Rama Road, Delhi. Investigation ongoing to identify and dismantle backward and forward linkages, including sources of raw materials and distribution network. Police Team led by Inspector Manjeet Kumar, with ASI Kanwarpal, HCs Vipin, Sohanpal, Rajesh, Anuj, Ct. Sachin; supervision by ACP Sh. Anil Sharma and guidance from DCP Sh. Aditya Gautam. Delhi Police remains committed to safeguarding public health and taking legal action against those involved in the manufacture and sale of fake and spurious medicines and cosmetic products.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top