PINEWZ
icon-pinewzicon-zee
PINEWZ
201301
Noida, Gautam Budh Nagar, Uttar Pradesh
Select LanguageLog In
Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Baghpat250609

कोलकाता में चिकित्सक के साथ दुष्कर्म और हत्या पर बागपत में वकीलों का प्रदर्शन

Aug 22, 2024 05:19:55
Baghpat, Uttar Pradesh

कोलकाता में एक चिकित्सक के साथ हुई दुष्कर्म और हत्या की जघन्य घटना के खिलाफ बागपत में वकीलों ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया। वकीलों ने दोषियों को सख्त सजा देने की मांग करते हुए एक ज्ञापन अधिकारी को सौंपा। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने घटना को बेहद गंभीर बताते हुए सभी दोषियों को फांसी की सजा देने की अपील की। उन्होंने कहा कि बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कानून बनाना आवश्यक है ताकि महिलाएं सुरक्षित रह सकें।

0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PSPradeep Soni
Jul 30, 2025 07:26:07
Jaipur, Rajasthan:
चौमूं -जयपुर चौमूं में हुई झमाझम बारिश ने बिगड़े हालात कई निचले इलाकों में भरा बारिश का पानी पुलिस थाना,तहसील,जलदाय विभाग के भरा बारिश पानी ग्रामीण इलाकों में कच्चे रास्ते भी पानी से लबालब रेनवाल सुभाष सर्किल की सड़कें बनी तालाब पिछले 3 घंटे से चौमूं इलाके झमाझम बारिश वीर हनुमान मंदिर और मालेश्वर धाम में चले पानी के झरने एंकर-राजधानी जयपुर के चौमूं शहर और ग्रामीण इलाकों में हुई झमाझम बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया....आज सुबह से लगातार हो रही बारिश से इलाके में हालात बिगड़ गए। कई निचले इलाकों में पानी भर गया है। तहसील परिसर, पुलिस थाना,कोर्ट और जलदाय विभाग के कार्यालयों में भी बारिश का पानी घुस गया। ग्रामीण इलाकों में कच्चे रास्तों पर पानी भरने से आवागमन बाधित हुआ है। रेनवाल सुभाष सर्किल की सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं। पानी की निकासी नहीं होने से आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चौमूं क्षेत्र में पिछले तीन घंटे से लगातार बारिश का दौर जारी है। वहीं, वीर हनुमान मंदिर और मालेश्वर धाम में बहने वाले पानी झरनों में पानी की आवक हुई है... इन झरनों का लुत्फ लेने के लिए भी लोग पहुंच रहे हैं...
0
Report
PSPradeep Soni
Jul 30, 2025 07:24:51
Jaipur, Rajasthan:
चौमूं जयपुर जयपुर के चौमूं से बड़ी खबर उपकोष कार्यालय में छत से गिरा प्लास्टर छत का प्लास्टर गिरने से कमर्चारियों में मचा हड़कंप उपकोष अधिकारी भी आए करंट की चपेट में दीवार पर लगे पर्दा हटाते समय आया करंट तहसील कार्यलय परिसर में एक कमरे में चलता है कार्यालय डर के साए में काम करने के लिए मजबूर हुए कर्मचारी बरसात के मौसम में कभी भी गिर सकता है जर्जर भवन तहसील कार्यालय में अधिकांश कमरे हो चुके हैं जर्जर एंकर- राजधानी जयपुर के चौमूं शहर में पिछले 2 घंटे से हो रही झमाझम बारिश से जहां शहर की सड़क जलमग्न हो गई.... तो वहीं तहसील परिसर में चलने वाले उपकोष कार्यालय की छत से अचानक प्लास्टर गिर गया.... ऑफिस में बैठे कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया...गनीमत रही समय रहते कर्मचारी बाहर निकल गए ....बड़ा हादसा होने से टल गया....उपकोष कार्यालय में उपकोष अधिकारी को पर्दा हटाते समय करंट की चपेट में आ गए...हालांकि उनके स्वास्थ्य में सुधार है ....हम आपको बता दें की तहसील कार्यलय परिसर में अधिकांश कमरे जर्जर हो चुके हैं जहां एसीएम दफ्तर, उपकोष कार्यालय TRA ऑफिस और न्यायिक कोर्ट का संचालन भी दूसरे मंजिल पर होता है.... ऐसे में यहां काम करने वाले कर्मचारियों में भी दहशत का माहौल है ....कहीं बारिश के मौसम में भवन की जर्जर दीवार गिर नहीं जाए.. कर्मचारियों का कहना है कि वे डर के साए में रोज़ काम करने को मजबूर हैं। अधिकांश कमरों की छत और दीवारें कब गिर जाएं, इसका कोई भरोसा नहीं। लेकिन इसके बावजूद प्रशासन की ओर से जर्जर भवनों की मरम्मत या शिफ्टिंग की कोई ठोस कार्यवाही नही करता... बाइट-गजानंद बुनकर, उपकोधिकारी, चौमू
0
Report
PSPrashant Shukla
Jul 30, 2025 07:23:24
Seoni, Madhya Pradesh:
51 शक्तिपीठ के दर्शन के लिए साइकिल यात्रा महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा के लिए कर्नाटक से सायकिल यात्रा में निकला युवक महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा की कामना करते हुए एक युवक 51 शक्तिपीठों के दर्शन करने के लिए सायकिल यात्रा पर निकला है। युवक का नाम विनय कुमार है जो कर्नाटक का रहने वाला है और छह माह पूर्व अकेले ही 51 शक्तिपीठों के दर्शन करने के लिए निकला है। युवक अपनी सायकिल यात्रा के दौरान महिलाओं का सम्मान करने ओर बलात्कार बंद हो के स्लोगन लिखकर लोगों को मैसेज देकर सायकिल यात्रा से पर्यावरण ओर समाज को महिलाओं के प्रति सम्मान करने के लिए प्रेरित कर रहा है। सिवनी पहुंचे सायकिल यात्री विनय कुमार ने बताया कि महिलाओं में अत्याचार कम हो इसके संकल्प को लेकर वे 51 शक्तिपीठ की यात्रा में निकले है। बाइट.. विनय कुमार,सायकिल यात्री कर्नाटक
0
Report
LSLaxmi Sharma
Jul 30, 2025 07:22:58
Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा दौसा जिले के सिकंदरा में स्थित महात्मा गांधी स्कूल के कमरों की छत बारिश के पानी के रिसाव के चलते बच्चों को बैठने में समस्या हो रही है। प्रधानाचार्य की मानें तो कई बार विभाग को लिखकर देने के बावजूद कोई हल नहीं निकल रहा है। कभी भी विद्यालय में हादसा होने की संभावना है। LAXMI AVATAR 9414821803
0
Report
SPSatya Prakash
Jul 30, 2025 07:22:43
Raipur, Chhattisgarh:
आज से 7 दिवसीय अमेरिका दौरे पर वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी. अमेरिका में छत्तीसगढ़ के प्रवासी निवासियों से करेंगे चर्चा. छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए निवेशकों को करेंगे आमंत्रित. NRI उद्योगपतियों से भी करेंगे मुलाकात, जल्द ही होने वाले एनआरआई शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए करेंगे आमंत्रित. छत्तीसगढ़ अंजोर विजन 2047 के बारे में भी जानकारी साझा करेंगे बाईट- ओपी चौधरी, वित्त मंत्री, छत्तीसगढ़.....
0
Report
AGAdarsh Gautam
Jul 30, 2025 07:22:19
Sidhi, Madhya Pradesh:
सीधी ब्रेकिंग:- बरसों पुरानी बस्ती सड़क मार्ग को भाजपा नेता ने खोदाई कर बना दिया खेत, बस्ती में निवासरत लोगों की आवाजही समेत स्कूली बच्चे हो रहे हैं परेशान, भाजपा नेता सन्तोष सिंह ने जेसीबी लगाकर सड़क खुदाई कर खेत बनाकर लोगों के आने जाने पर जाली लगाकर रोका,25 से 30 वर्षो से जारी था बस्ती का यह कच्चा सड़क मार्ग,जहां ग्राम पंचायत मद बनाया गया था यह सड़क मार्ग और एक पुलिया, बस्ती के इस सड़क मार्ग को अपने पट्टे की भूमि बात कर भाजपा नेता ने पुलिया और सड़क को खोदकर बना दिया है खेत, पीड़ित लोगों ने प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधियों तक से लगा चुके हैं मामले की गुहार अब तक नहीं हो रही है कोई सुनवाई, सीधी मुख्यालय से लगे बंजारी गांव का है पूरा मामला।। बाइट मुन्ना लाल मिश्रा
0
Report
PPPoonam Purohit
Jul 30, 2025 07:21:55
Shivpuri, Madhya Pradesh:
शिवपुरी ब्रेकिंग शिवपुरी जिले में बारिश का कहर के चलते शिवपुरी जिले के ग्राम लालपुर में (टपरियन) में दुर्गेश दांगी की हार्ट अटैक से मौत के बाद उनके परिजनो द्वारा उनके शव को अभी तक अंतिम संस्कार नही किया जा सका है टपरियन ग्राम में चारो तरफ 25 फिट तक पानी भरा है। जिसके चलते परिजन अभी तक शव को नही जला सके परिजनो का कहना है अभी तक प्रशासन की की कोई मदद उन्हे नही मिली है वही मृतक दुर्गेश की पत्नी और बेटी की तवियत भी बिगड रही है।
0
Report
RVRajat Vohra
Jul 30, 2025 07:21:41
Jammu, :
48 घंटे में 4 कामयाब ऑपरेशन, 5 आतंकी ढेर, एक गिरफ्तार, भारी मात्रा में असला बारूद बरामद REPORTER: RAJAT VOHRA, ZEE MEDIA JAMMU VIDEO JOURNALIST: MANIK KERNI WALKTHROUGH FROM NAGROTA POLICE STATION INGESTED THROUGH TVU29 जम्मू कश्मीर के पूंछ के loc देवर सेक्टर में दो आतंकियों को घुसपैठ करते हुए सुरक्षा बलों ने ढेर किया है. इस ऑपरेशन का नाम ऑपरेशन *शिव शक्ति* रखा गया है, जिनमें लश्कर ए तौबा के दो आतंकी मार गिराए गए, वहीं इनके हवाले से तीन वैपन और गोला बारूद बरामद हुआ है. इसके अलावा जम्मू के नगरोटा इलाके में भी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने एक आतंकी मददगार को तीन पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक इस आतंकी मददगार का नाम अज़ान हमीद गाजी है जो श्रीनगर का रहने वाला है. अज़ान अपनी टोयोटा etios गाड़ी जिसका नंबर HR38Z/2066 है उससे जम्मू से कश्मीर घाटी को और जा रहा था, जब पुलिस ने उसे नगरोटा नाके पर रोक और जांच में पता चला कि इसके पास तीन तुर्की और चाइनीज मेड पिस्टल है. अज़ान ने इन पिस्तौल को co ड्राइवर सीट के नीचे एक कैविटी बना रहा छुपा रखा है. सूत्रों के मुताबिक ये पिस्टल कश्मीर घाटी में किसी बड़ी टारगेटेड किलिंग को अंजाम देने के लिए किए जाने थे, जिसे सुरक्षा बलों ने समय रहते टाल दिया. पिछले 48 घंटे के अंदर सुरक्षा बलों ने 4 कामयाब ऑपरेशन किए हैं, इनमें कश्मीर के दाचीघाम इलाके में ऑपरेशन महादेव के तहत तीन आतंकियों को ढेर किया गया, उसके बाद कुपवाड़ा में भारी मात्रा में असल बारूद बरामद किया गए. आज भी पूंछ के देगावर में ऑपरेशन शिव शक्ति चला कर सुरक्षा बलों ने लश्कर के दो आतंकी ढेर किए। और नगरोटा में एक आतंकी मददगार तीन पिस्टल के साथ पकड़ा गया. बता दें कि इस समय जम्मू कश्मीर के विभिन्न इलाकों में सुरक्षा बलों के ऑपरेशन जारी है. जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी सफलता मिली है। ताजा खुफिया रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में अब केवल 40 आतंकी कैंप सक्रिय हैं, जिनमें करीब 110–130 आतंकी मौजूद हैं। वहीं, जम्मू-कश्मीर में इस समय कुल 135–140 (Jammu: 60-65; Kashmir: 70-75) आतंकी सक्रिय हैं, जिनमें से 115 पाकिस्तानी हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि इस साल केवल 4 स्थानीय युवाओं ने आतंकवादी संगठनों में भर्ती ली है, जो स्थानीय स्तर पर आतंकवादी संगठनों की विफलता का संकेत है। भारतीय सुरक्षाबलों ने 2025 में अब तक 75 आतंकियों को मार गिराया है—17 सीमा पार घुसपैठ के प्रयास में और 26 आतंकी घाटी के भीतर हुए अभियानों में मारे गए हैं। श्रीनगर में ‘ऑपरेशन महादेव’ के तहत तीन आतंकियों को ढेर किया गया, जिनमें पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड भी शामिल था। जवाबी कार्रवाई में भारत ने 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया और पाकिस्तान तथा PoK में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की। इन कार्रवाइयों से यह स्पष्ट है कि भारत आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक बढ़त बना चुका है और आतंकी नेटवर्क लगातार कमजोर हो रहा है।
0
Report
VKVISHAL KAROLE
Jul 30, 2025 07:20:44
Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:
csn high court update byte attached ANCHOR:धुळे येथील विश्रामगृहावरील विधिमंडळ अंदाज समितीच्या दौऱ्यादरम्यान एक कोटी ८४ लाख रुपयांची रक्कमेचे प्रकरण समोर आलं होतं..या प्रकरणात धुळे न्यायालायाच्या आदेशानुसार दाखल झालेल्या गुन्ह्याला स्थगिती देण्याचे अंतरिम आदेश मुंबई उच्च न्यायालयाच्या औरंगाबाद खंडपीठाने आहेत. अनिल गोटे आणि सरकारी पक्षकारांना आपलं म्हणणं मांडण्यासाठी नोटीस देण्यात आली आहे. पुढील सुनावणी चार आठवड्यांनी ठेवण्यात आली आहेत.. बाईट संजीव देशपांडे याचिकार्ते यांचे वकील काय आहे प्रकरण मंत्रालयाच्या विधीमंडळ अंदाज समितीचा मे २०२५ धुळे दौरा होता. त्यावेळी येथील गुलमोहर विश्रामगृहाच्या कक्ष क्र. १०२ मध्ये तब्बल १ कोटी ८४ लाख रुपयांची रोख रक्कम सापडली होती. या संदर्भात माजी आमदार अनिल गोटे यांनी न्यायालयात केलेल्या तक्रारीवरुन मंत्रालयाचे कक्ष अधिकारी आणि समितीचे अध्यक्ष अर्जुन खोतकर यांचे स्विय सहाय्यक किशोर पाटील, रामकुमार मोगले , अन्य एक अशा तिघांच्या विरोधात गुन्हे दाखल करण्याचे आदेश न्यायालयाने दिले होते. किशोर पाटील यांनी ही रक्कम धुळे येथील विविध शासकीय अधिकारी आणि कार्यालयाकडून धमक्या देवून खंडणी स्वरुपात विधीमंडळ अंदाज समितीच्या नावावर जमा केल्याची गोटे यांची तक्रार होती. या तक्रारीवरुन भ्रष्टाचार प्रतिबंधक कायदा आणि मनी लॉड्रिंग कलमान्वये गुन्हा दाखल करण्याचे आदेश प्रथमवर्ग न्यायालयाने दिले होते.
0
Report
SBSACHIN BIDLAAN
Jul 30, 2025 07:20:20
Delhi, Delhi:
राजधानी में हुई लगातार मूसलाधार बारिश ने कहा लोगो को राहत दी है वहीं लोगों की परेशानी भी बढ़ा दी है जगह जलभराव के बाद बारिश की वजह से सड़को में गढ़े हो गए है पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में तीन जगह सड़क दास गई जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है गड्ढे की वजह से सड़के बंद करनी पड़ी जिसकी वजह आवाजाहवी में परेशानी हो रही है
0
Report
SYSHRIPAL YADAV
Jul 30, 2025 07:19:21
Raigarh, Chhattisgarh:
रायगढ़ ब्रेकिंग , धरमजयगढ़ वन मंडल के बायसी परिसर के प्रेमनगर बस्ती  में घर के नजदीक पहुंच एक हाथी, एक ग्रामीण का घर को भी पहुंचा नुकसान, देर रात एक नग हाथी पहुंचा ग्रामीण के घर ,पेड़ों को पहुंचा नुकसान, ग्रामीण  ने घर के खिड़की से बनाया वीडियो, वन विभाग और हाथी मित्र दल ने देर रात हाथी को गांव से दूर खदेड़ा, वन विभाग लगातार ड्रोन से निगरानी कर ग्रामीणों को कर रही है सतर्क, रायगढ़ जिले में 125 हाथियों का दल कर रहा है विचरण, मुनादी कर लोगों को जंगल की ओर ना जाने की विभाग वन विभाग ग्रामीणों को कर रहा है सतर्क ।
3
Report
MJManoj Jain
Jul 30, 2025 07:18:47
Shajapur, Madhya Pradesh:
रिपोर्ट मनोज जैन शाजापुर एंकर- बीते तीन दिनों से लगातार शाजापुर शहर में बारिश का दौर जारी है, जिसके चलते शहर के कई स्थानों में जल भराव की स्थिति बन रही है, खासकर सीवरेज लाइनों के लिए बनाए गए ड्रेनेज सिस्टम की वजह से जगह-जगह जल भराव हो रहा है लेकिन लोगों की इस समस्या को देखते हुए नगर पालिका की टीम भरी-बारिश में भी पूरी तरह मुस्तेद है और शिकायत या जानकारी मिलने पर वह जलभराव की निकासी के लिए तुरंत जरूरी कार्यवाही का रही है ।जिससे लोगों को जल भराव की परेशानी से राहत मिल रही है नगर पालिका कर्मचारी दीपक ने बताया बारिश में भी हमारी टीम पूरी मुस्तादी से कम कर रही है और जहां-जहां से शिकायत या जानकारी मिल रही है, वहां पहुंचकर जल निकास की कार्रवाई कर रहे हैं ताकि लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े नगर पालिका की इस कार्रवाई से जल भराव की समस्या से आम लोगों को राहत मिल रही है। बाईट- नगरपालिका कर्मचारी
1
Report
LSLaxmi Sharma
Jul 30, 2025 07:18:12
Dausa, Rajasthan:
रामगढ़ पचवारा,दौसा दौसा जिले के रामगढ़ पचवारा थाना क्षेत्र में अवैध देसी हथकड़ शराब बनाने के ठिकानों पर पुलिस ने दबिश दी तो मौके से आरोपी तो फरार हो गए लेकिन पुलिस ने करीब 3000 लीटर हथकड़ शराब बनाने का वास नष्ट किया तो वही शराब बनाने के उपकरणों को जप्त किया गया थानाधिकारी मदनलाल मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया LAXMI AVATAR 9414821803
1
Report
AYAmit Yadav
Jul 30, 2025 07:17:57
Jaipur, Rajasthan:
खबर...TV व हाइपर खबर....... जिला-KOTPUTLI_BAHROR विधानसभा -KOTPUTLI रिपोर्टर - AMIT YADAV @amitktp888 लोकेशन.......KOTPUTLI.... इंट्रो:--कोटपूतली....शहर में आज सुबह करीब 5 बजे से शुरू हुई मूसलधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। लगातार करीब 6 घंटे तक चली तेज बारिश के चलते कोटपूतली के मुख्य बाजारों, मार्गों और कॉलोनियों में पानी भर गया। हालात यह हैं कि कई स्थानों पर पानी घुटनों तक भर चुका है। निचले इलाकों की स्थिति और भी चिंताजनक बनी हुई है, जहां घरों में पानी घुसने की भी खबरें हैं। बारिश के कारण सबसे ज्यादा दिक्कतें स्कूल जाने वाले बच्चों, बुजुर्गों और कामगारों को हो रही हैं। जलभराव के बीच स्कूली बच्चे जैसे-तैसे स्कूल जाते दिखे। हालांकि कलेक्टर प्रियंका गोस्वामी द्वारा दो दिन की छुट्टी घोषित की गई लेकिन सूचना देरी से पहुंचने के कारण बच्चे स्कूल पहुंच चुके थे। वहीं दुकानदारों को अपने प्रतिष्ठानों तक पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ा। कई राहगीर सड़कों पर जमे पानी से होकर निकलने को मजबूर दिखे। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर परिषद हर वर्ष मानसून से पूर्व नाले-नालियों की सफाई के दावे करती है, लेकिन जमीन पर हालात इसके उलट हैं। जल निकासी की कोई ठोस व्यवस्था नहीं होने के कारण थोड़ी सी बारिश में ही शहर डूबने लगता है। इस बार भी ड्रेनेज सिस्टम की पूरी तरह से पोल खुल गई है। दिल्ली दरवाजा क्षेत्र में भारी बारिश से जर्जर मकान गिरा बारिश की तबाही यहीं नहीं रुकी। दिल्ली दरवाजा क्षेत्र में तेज बारिश के चलते एक पुराना मकान भरभराकर गिर गया। हादसे के वक्त मकान के आसपास कोई नहीं था, जिससे बड़ी जनहानि टल गई। हालांकि, वहां खड़ी एक बाइक मलबे में दबकर क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पुलिस समेत पूरा प्रशासन मौके पर पहुंच गया। एसडीएम बृजेश चौधरी ने कहा कि हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। ये खंडहर घर था जो अचानक गिर गया। प्रशासन पूरे मामले में सक्रिय है और आसपास की दुकानों को बंद करवा दिया गया हैं। दिल्ली दरवाजा क्षेत्र घनी आबादी वाला है और वहां लंबे समय से बिजली के तार भी बेहद नीचे लटके हुए हैं। स्थानीय निवासियों ने बताया कि कई बार प्रशासन को इन तारों के बारे में शिकायत दी जा चुकी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इससे क्षेत्र में किसी बड़े हादसे की आशंका बनी हुई है। लोगो ने प्रशासन से अपील की है कि लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द जल निकासी की प्रभावी व्यवस्था की जाए। साथ ही बिजली तारों की मरम्मत और ऊंचाई का कार्य भी शीघ्र कराया जाए, जिससे भविष्य में कोई जानलेवा हादसा न हो। बाइट:--01.....ब्रजेश चौधरी... SDM कोटपूतली... वोकथ्रो:--02.....अमित यादव जी मीडिया कोटपूतली...
3
Report
NMNitesh Mishra
Jul 30, 2025 07:16:07
Dhanbad, Jharkhand:
एंकर ---धनबाद पहुंची ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने बुधवार को सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता पहले से पारित योजनाओं को तय समयसीमा में पूरा करना है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सोच है कि राज्य के गांव आत्मनिर्भर बनें, और ग्रामीण विकास विभाग इसी दिशा में योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि धनबाद में ग्रामीण विकास से जुड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर जल्द ही एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें लंबित और स्वीकृत योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। मंत्री दीपिका पांडेय सिंह धनबाद दौरे पर पूर्व मंत्री स्वर्गीय बच्चा सिंह की पहली पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थीं। इस मौके पर उन्होंने सर्किट हाउस में कांग्रेस नेताओं के साथ भी बैठक की और संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा की।धनबाद से रवाना होकर वह जामताड़ा में आयोजित पार्टी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निकल पड़ीं। बाइट --- दीपिका पांडे , ग्रामीण विकास मंत्री झारखंड
2
Report
Advertisement
Back to top