Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Baghpat250609

बागपत में दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर कार पलटने से हादसा, दो की गई जान

Aug 24, 2024 12:24:42
Baghpat, Uttar Pradesh

बागपत के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र में दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर एक कार पलटने से दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें दो लोगों की जान चली गई और तीन लोग घायल हो गए। बडोली गांव के निकट कार बाइक को ओवरटेक करते समय अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक महिला और एक युवक की मौके पर ही जान चली गई। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है। मृतक बागपत के माता कॉलोनी के निवासी थे और रिश्तेदारी से वापस लौट रहे थे।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KBKuldeep Babele
Oct 17, 2025 03:17:10
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:मध्य प्रदेश में प्रमोशन में आरक्षण को लेकर चल रहे विवाद में हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। राज्य सरकार ने अदालत में नई प्रमोशन नीति को लेकर अपना पक्ष स्पष्ट किया है। सरकार ने बताया कि नहीं प्रमोशन पॉलिसी 2016 के बाद हुए प्रमोशन पर लागू होगी जबकि 2016 से पहले प्रमोशन पुराने नियमों के तहत मान्य रहेंगे। राज्य सरकार ने कोर्ट से डीपीसी और प्रमोशन प्रक्रिया शुरू करने यअनुमति मांगी थी लेकिन हाईकोर्ट ने अंतिम राहत देने से इनकार कर दिया।कोर्ट ने कहा कि इस मामले में अंतरिम आदेश की जगह अंतिम निर्णय सुनाया जाएगा। हाई कोर्ट ने प्रमोशन पर रोक हटाने से इनकार किया है सुनवाई के दौरान न अदालत में सरकार से कहा यदि वह चाहे तो क्वांटिफेबल माडा डाटा सील बंद लिफाफे में प्रस्तुत कर सकती है हाई कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 28 और 29 अक्टूबर को तय की है उसके साथ की अदालत में स्पष्ट किया है की अंतिम फैसला आने तक प्रमोशन की प्रक्रिया पर रोक बनी रहेगी मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने पिछली सुनवाई में राज्य सरकार से स्पष्टीकरण मांगा था
0
comment0
Report
PSPradeep Sharma
Oct 17, 2025 03:16:17
Bhind, Madhya Pradesh:चंबल के लोगों को आज भी कानून पर नहीं बल्कि बदला लेकर किए गए न्याय पर है, भरोसा। बदले का ऐसा ही वीडियो और सीसीटीवी हुआ सोशल मीडिया पर वायरल। एंकर- चंबल का बदलापुर, लात का बदला लाठी, वीडियो और सीसीटीवी हुए सोशल मीडिया पर वायरल, पहले एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की लातों से पिटाई, तैयारी के साथ पहुंचे दूसरे पक्ष ने हथियार लहराते हुए बरसाई लाठियां, पुलिस ने किया मामला दर्ज आरोपियों की तलाश जारी, जानकारी के अनुसार भिंड ग्वालियर नेशनल हाईवे 719 पर मेहगांव थाना इलाके के गढ़ी वम्बा के पास स्थित ढावे पर खाना खाने पहुंचे शिवम शर्मा और उसके साथी का एक डंपर चालक से पुराने पैसों के लेनदेन को लेकर बीते 13 अक्टूबर देर रात ढाबे पर विवाद हो गया था जिस पर ढावा संचालक दिनेश शर्मा ने शुभम शर्मा और उसके साथी की गाली गलौज करते हुए ढाबा स्टाफ द्वारा लातों से पिटाई करवा दी थी, शुभम शर्मा की पिटाई का वीडियो जब उसके भाई के रोविंन शर्मा पास पहुंचा तो है आग बबूला हो गया और पुलिस से शिकायत ना करते हुए बदला लेने की ठानी और अपने साथियों को एकत्रित कर दूसरे दिन 14 अगस्त की रात्रि 9:00 बजे के करीब ढावे पर पहुंचा होटल संचालक दिनेश शर्मा को होटल के बगल में बुलाकर ले गया और अपने साथियों के साथ लाठियों की बारिश कर दी जैसे ही होटल संचालक होटल की ओर भागा और तभी ढावे पर तोड़फोड़ करते और हथियार लहराते हुए आरोपी मौके से फरार हो अब दोनों घटनाओं के वीडियो और सीसीटीवी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है,ढावा संचालक फरियादी दिनेश शर्मा की शिकायत पर मेहगाव थाना पुलिस ने रॉबिन शर्मा दीपू शर्मा और 4-5 अज्ञात लोगों के खिलाफ शराब के लिए पैसे मांगने की धारा 327, अवैध हथियारों का प्रदर्शन की धारा 336, मारपीट की धारा 324, 506बी 34 सहित अन्य आपराधिक धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है,इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि चंबल के लोग आज भी कानून पर नहीं अपने द्वारा किए गए न्याय पर ही विश्वास करते हैं, चाहे उसका परिणाम कितना ही घातक क्यों ना हो।
0
comment0
Report
VKVISHAL KAROLE
Oct 17, 2025 03:15:17
Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:घाटीत धर्मशाळा बांधकामाला मिळाली मान्यता ANC : छत्रपती संभाजीनगरच्या शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय व कर्करोग रुग्णालय म्हणजेच घाटी परिसरातील नेत्र विभागाच्या मागील मोकळ्या जागेवर धर्मशाळेचे बांधकाम करण्यात येणार असून, या बांधकामासाठी सुमारे १४ कोटी ८८ लाख इतक्या अंदाजपत्रकास शासनाने प्रशासकीय मान्यता दिली आहे. या धर्मशाळेमुळे बाहेरगावाहून उपचारासाठी येणाऱ्या रुग्णांच्या नातेवाइकांना मोठा दिलासा मिळणार आहे. सध्या रुग्णालय परिसरात राहण्याची सोय अपुरी असल्याने अनेकांना खासगी लॉज किंवा धर्मशाळांचा आश्रय घ्यावा लागत होता. नव्या धर्मशाळेमुळे ही अडचण मोठ्या प्रमाणात कमी होईल, अशी अपेक्षा व्यक्त केली जात आहे.
0
comment0
Report
Oct 17, 2025 03:13:00
0
comment0
Report
VKVISHAL KAROLE
Oct 17, 2025 03:06:59
Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:हॉस्पिटल मध्ये रुग्णांना ऑक्सीजन पुरवणारे तांब्याचे पाईप लंपास, घटना CCTV कॅमेरात कैद रुग्णांचा जीव वाचवणारी ऑक्सिजन वाहिनीच चोरट्यांनी लंपास केल्याचा प्रकार छत्रपती संभाजीनगरच्या रामनगर परिसरातील ममता हॉस्पिटलमध्ये घडला आहे. चोरट्याने तब्बल ८९ हजार ६८० रुपये किमतीचे तब्बल २०० फूट लांबीचे तांब्याचे ऑक्सिजन पाइप अवघ्या २० मिनिटांत चोरून नेले. त्या वेळी एकही रुग्ण ऑक्सिजन किंवा व्हेंटिलेटरवर नसल्याने मोठा अनर्थ टळला. २०१२ मध्ये ताब्याचे दर सुमारे २५० रुपये किलो होते. सध्या ते ८०० रुपये किलो आहेत. तांब्याला मिळत असलेल्या भावामुळे चोरट्यांनी हे पाइप चोरले. शेजारील मंदिराच्या सीसीटीव्ही कॅमेरात हा संपूर्ण प्रकार कैद झाला असून याप्रकरणी मुकुन्दवाडी पोलीस ठाण्यात गुन्हा दाखल करण्यात आला आहे. तर सीसीटीव्ही कॅमेऱ्याच्या आधारे पोलीस आरोपीचा शोध घेत आहेत.
0
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Oct 17, 2025 03:04:16
Ghaziabad, Uttar Pradesh:दीपावली से पहले खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, 650 किलो नकली पनीर जब्त कर कराया नष्ट त्योहारों के मौसम में मिलावटखोरों पर खाद्य सुरक्षा विभाग का शिकंजा कस गया है। गाजियाबाद में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने साहिबाबाद की नई फल-सब्जी मंडी में देर रात छापेमारी कर करीब 650 किलो नकली और अस्वच्छ पनीर बरामद किया। विभाग ने मौके पर ही पूरा स्टॉक नष्ट करवा दिया。 मिली जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई आज तड़के करीब 2:30 बजे खाद्य सुरक्षा विभाग की तीन सदस्यीय टीम द्वारा की गई। टीम ने साहिबाबाद की नवीन फल-सब्जी मंडी में बोलरो मैक्स पिकअप संख्या HR 73 B 3222 को पकड़ा。 वाहन की जांच में साहिल निवासी बुराक्सर, पलवल (हरियाणा) द्वारा लाया गया लगभग 650 किलोग्राम पनीर बरामद हुआ। यह पनीर जंगी मिल्क प्लांट, बुराक्सर निकट मस्जिद, पलवल, हरियाणा से लाया गया था और इसकी बाजार कीमत करीब 1 लाख 95 हजार रुपये बताई गई。 निरीक्षण में पनीर अमानक एवं दूषित प्रतीत हुआ। टीम ने अलग-अलग स्टॉक के तीन नमूने जांच के लिए संकलित किए। पनीर को प्लास्टिक के ड्रमों में अस्वच्छ तरीके से भंडारित और ट्रांसपोर्ट किया जा रहा था, जिससे उसमें मिलावट और संक्रमण की आशंका पाई गई。 गंभीर खाद्य सुरक्षा उल्लंघन को देखते हुए विभाग ने मौके पर ही पूरे स्टॉक को विनष्ट (नष्ट) करा दिया。 इस कार्रवाई के बारे में बताते हुए सहायक आयुक्त (खाद्य) ग्रेड-II अरविंद यादव ने बताया कि दीपावली त्यौहार को देखते हुए जनपद में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। मिलावटखोरों पर इसी तरह सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी。 बाइट अरविंद यादव खाद्य अधिकारी
0
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Oct 17, 2025 03:03:56
Jasa, Bihar:स्लग - Removed एनएच-19 पर डीहरा गेट के पास पुलिस ने गुप्त सूचना पर की बड़ी कार्रवाई, एक महिला सहित दो गिरफ्तार, बाइक व 16 किलो से अधिक गांजा बरामद। वियो - कैमूर जिले की कुदरा पुलिस ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 16.739 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। पुलिस ने एनएच-19 पर डीहरा गेट के पास एक बाइक सवार महिला और पुरुष को गिरफ्तार किया है, जो झोले में गांजा लेकर जा रहे थे। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसमें पुलिस ने त्वरित छापेमारी करते हुए दोनों को धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रोहतास जिले के सासाराम थाना क्षेत्र निवासी मृत्युंजय पांडे और उसके साथ बाइक पर सवार एक महिला के रूप में की गई है। पुलिस ने गांजा के साथ बाइक को भी जब्त कर लिया है। दोनों को पूछताछ के लिए कुदरा थाना लाया गया है, जहां उनसे यह जानकारी ली जा रही है कि वे यह गांजा कहां से लाए थे और किसे पहुंचाने वाले थे। कुदरा थानाध्यक्ष के अनुसार, यह बरामदگی चुनावी सीजन में मादक पदार्थों की तस्करी पर सख्त निगरानी के दौरान हुई है। बताया गया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक बाइक सवार जोड़ा झोले में गांजा लेकर सासाराम की ओर से कैमूर की तरफ जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने डीहरा गेट के पास चेकिंग शुरू की और संदिग्ध बाइक को रोक लिया। तलाशी के दौरान झोले में गांजा भरा मिला। कैमूर एसपी हरिमोहन शुक्ला ने प्रेस वार्ता कर बताया कि कुदरा पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए 16 किलो से अधिक गांजा के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि इसके पीछे कौन-कौन लोग जुड़े हैं। एसपी ने कहा कि जिले में नशे और शराब की तस्करी पर पूरी तरह नकेल कस दी गई है और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। बाइट – हरिमोहन शुक्ला, एसपी कैमूर “कुदरा पुलिस द्वारा 16 किलो गांजा बरामद किया गया है। एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।”
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Oct 17, 2025 03:03:37
Dhanbad, Jharkhand:धनबाद जिला प्रशासन ने दीपावली को सुरक्षित तरीके से मनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। पटाखों से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए शहर के अलग-अलग मैदानों में अस्थायी पटाखा बाजार लगाए जाएंगे। इसके साथ ही सुरक्षा और अग्निशमन व्यवस्था को लेकर भी प्रशासन ने सख्त निर्देश दिए हैं। धनबाद में दीपावली को सुरक्षित बनाने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गया है। पटाखों की बिक्री अब मुख्य बाजार या भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में नहीं होगी। प्रशासन ने इसके लिए खुले मैदानों को चिन्हित किया है, जिनमें धनबाद का गोल्फ ग्राउंड, तेतुलतला ग्राउंड, और झरिया का चिल्ड्रन ग्राउंड शामिल हैं। इन सभी जगहों पर दुकानदारों के लिए स्टॉल जैसी संरचनाएं तैयार की जा रही हैं, ताकि पटाखों की बिक्री सुरक्षित माहौल में हो सके। फायर ब्रिगेड पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम को भी तैयार रहने का निर्देश दिया गया है। उपायुक्त आदित्य कुमार ने कहा है कि दीपावली उत्सव के दौरान नागरिकों से नियमों का पालन करने और सुरक्षित स्थानों पर ही पटाखों का उपयोग करने की अपील की गई है।
0
comment0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
Oct 17, 2025 03:03:22
Bijnor, Uttar Pradesh:रेप आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार राजवीर चौधरी बिजनौर बिजनौर मे नाबालिग युवती के साथ दबंग युवक ने किया रेप। पीड़ित युवती के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने किया रेप का मुकदमा दर्ज। पुलिस ने रेप आरोपी नरेंद्र उर्फ़ गुड्डे को मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार। थाना नजीबाबाद इलाके का मामला。 नजीबाबाद थाना इलाके की रहने वाली रेप पीड़ित की माँ ने पुलिस को दी तहरीर मे आरोप लगाया था कि प्रताप पुर का रहने वाले दबंग नरेंद्र ने उसकी नाबालिग बेटी के साथ रेप की वारदात को दिया था अंजाम। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी करने के लिए टीम का गठन किया था। देर रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी नरेंद्र कलहेड़ी के आम के बाग़ मे छुपा है पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया तो आरोपी ने पुलिस पर फायर झोक दिया और भागने का प्रयास किया इसी दौरान पुलिस ने जवाबी कार्यवाही करते हुए आरोपी के पैर पर गोली मारकर लंगड़ा कर दिया। रेप आरोपी को जिला अस्पताल मे इलाज के लिए भर्ती कराया है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमँचा और कारतूस बरामद किया है。 कृष्ण गोपाल एसपी सिटी
0
comment0
Report
PSPradeep Sharma
Oct 17, 2025 03:03:05
Bhind, Madhya Pradesh:चंबल का बदला लेने पर विश्वास Videos और CCTV सोशल मीडिया पर वायरल. Mehgav क्षेत्र के ढाबे पर खाना खाने पहुंचे शुभम शर्मा और उसके साथी का पुराने पैसे के लेनदेन के चलते 13 अक्टूबर देर रात ढाबे पर विवाद हुआ. ढाबा संचालक दिनेश शर्मा ने शुभम शर्मा और उसके साथियों की गाली गलौज कर दी और लाठियों से पिटाई करवाई. शुभम शर्मा के भाई रोविन शर्मा के पहुंचने पर वह आग बबूला हो गया और बदले के लिए अपने समुदाय के साथ नीचे की रात 14 अगस्त करीब 9:00 बजे ढाबे पर आकर दिनेश शर्मा को बुलाकर लाठियों की बारिश कर दी. मौके से आरोपी फरार हो गए. वीडियो और CCTV सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. मेहगांव थाना पुलिस ने रोबिन शर्मा, दीपू शर्मा और 4-5 अज्ञात के खिलाफ शराब के लिए पैसे मांगने की धारा 327, अवैध हथियारों के प्रदर्शन की धारा 336, मारपीट की धारा 324, 506बी 34 सहित अन्य अपराध धारा के मामले दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. इस घटना ने एक बार फिर दर्शाया कि चंबल के लोग आज भी कानून पर नहीं बल्कि अपने द्वारा किए गए न्याय पर भरोसा करते हैं.
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Oct 17, 2025 03:02:53
Chandigarh, Chandigarh:*हरियाणा बीजेपी* माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के सशक्त एवं दूरदर्शी नेतृत्व तथा माननीय मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी के कुशल मार्गदर्शन में हरियाणा प्रदेश ‘विकास की नॉनस्टॉप रफ्तार’ के साथ आगे बढ़ रहा है。 हरियाणा में भाजपा सरकार 3.0 के 1 साल पूरे होने पर सभी हरियाणावासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। जन-कल्याण, सामाजिक न्याय और समग्र विकास के ठोस कदम: - लाडो लक्ष्मी योजना - महिलाओं के लिए सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा। - SC वर्ग को कोटे के भीतर कोटा - सामाजिक न्याय की दिशा में कदम। - 24,000 युवाओं की नियुक्ति - नायाब मुख्यमंत्री जी ने अपनी शपथ से पहले युवाओं को दिए ज्वाइनिंग लेटर। - शामलात भूमि पर मालिकाना हक - ग्रामीणों को ज़मीन पर अधिकार। - अग्निवीरों को 20% आरक्षण - पूर्व सैनिकों के लिए भविष्य सुरक्षा। - मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना - सभी को घर उपलब्ध कराने की योजना। - सभी फसलों पर MSP - किसानों की आय की सुरक्षा। - मुफ्त डायलिसिस - सभी जिला अस्पतालों में। - थैलेसीमिया और हीमोफीलिया मरीजों को ₹3000/माह पेंशन। - शहीदों के परिजनों को ₹1 करोड़। - सरकारी कर्मचारियों के लिए बीमा ₹50 लाख तक। - 48 चुनावी संकल्प पूर्ण - वादों को निभाने की पारदर्शिता। हरियाणा दौड़ रहा है 3 गुना गति से - नॉनस्टॉप विकास के पथ पर।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top