Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jalore343001

जालोर में छात्राओं से अभद्रता: विवाद और मारपीट का वायरल वीडियो!

HBHeeralal Bhati
Jul 09, 2025 13:09:20
Jalore, Rajasthan
जालोर में छात्राओं से अभद्रता को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद और मारपीट, लाठी सरियों से की गई मारपीट,एक युवक हुआ घायल, विवाद का वीडियो वायरल, दोनों पक्षों ने मामला करवाया दर्ज जांच में जुटी पुलिस। जालोर जालोर जिले के चांदराई गांव में छात्राओं से अभद्रता के मामले को लेकर अलग अलग दो गांवों के दो पक्षों में विवाद और मारपीट का मामला सामने आया है, छात्राओं से अभद्रता को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने लाठी-सरियों से हमला कर दिया,जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवक दो लोगों पर लाठियों और पत्थरों से हमला करते नजर आ रहे हैं। पुलिस के अनुसार घटना 7 जुलाई दोपहर करीब 3 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, चांदराई के सरकारी स्कूल के सामने खड़ी छात्राओं के पास से थुंबा गांव निवासी कांतीलाल मीणा तेज रफ्तार ट्रैक्टर लेकर गुजरा और कट मारते हुए निकला। आरोप है कि इस दौरान उसने छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार भी किया। छात्राओं ने यह बात परिजनों को बताई, जिसके बाद जयपालसिंह और भवानीसिंह ने कांतीलाल को समझाने की कोशिश की। इसके बाद विवाद और बढ़ गया। कांतीलाल अपने साथियों – हिराराम, उमाराम, हिम्मतराम और अपनी पत्नी के साथ लाइब्रेरी पहुंचा, जहां भवानीसिंह और जयपालसिंह मौजूद थे। आरोप है कि उन्होंने लाठी और सरियों से दोनों युवकों पर हमला कर दिया। हमले में जयपालसिंह के सिर पर गंभीर चोट आई, जिससे वह बेहोश होकर पास की दुकान की सीढ़ियों पर गिर गया। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों पक्षों की ओर दी गई रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया। बता दें कि इस मारपीट का एक लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसमें हमलावरों द्वारा युवकों को पीटते हुए देखा जा सकता है। जिसका वीडियो भी वारयल हो रहा है। वहीं दूसरी ओर, पीड़ित थुंबा निवासी गोविंद सिंह ने आहोर थाने में रिपोर्ट दी है, जिसमें छात्राओं से अभद्रता और बाद में हुई मारपीट की पूरी जानकारी दी गई है। पुलिस के अनुसार दूसरी ओर, आरोपी पक्ष की ओर से भी पुलिस में रिपोर्ट दी गई है पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना दोनों पक्षों की रिपोर्ट के आधार पर जांच की जा रही है। बाइट__01 करणसिंह, थानाधिकारी आहोर विजुअल___01, मारपीट करते हुए का वारयल वीडियो, 1,02 फाइल वीडियो, 03 दोनों पक्षों की ओर से दी गई रिपोर्ट FIR कॉपी,
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top