Back
अयोध्या में बंगलादेश में रह रहे हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ हुआ प्रदर्शन
Ayodhya, Uttar Pradesh
अयोध्या में विश्व हिंदू परिषद ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन किया। हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास भी इस विरोध में शामिल हुए। कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ नारे लगाए और शहर की सड़कों पर अपना विरोध दर्ज कराया।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ANAJAY NATH
FollowAug 28, 2025 15:50:04Sambalpur, Odisha:
ନୂଆଁଖାଇ ଅବସରରେ ସପତ୍ନୀକ ମା ସମଲେଶ୍ୱରୀ ଙ୍କ ଦର୍ଶନ କରିବା ସହ ପ୍ରସାଦ ସେବନ କଲେ ସମ୍ବଲପୁର ସାଂସଦ ତଥା କେନ୍ଦ୍ର ମନ୍ତ୍ରୀ ଧର୍ମେନ୍ଦ୍ର ପ୍ରଧାନ |
2
Report
DTDinesh Tiwari
FollowAug 28, 2025 15:49:56Jaipur, Rajasthan:
फोनो दिनेश शर्मा
जयपुर -JDA की आँखों मे धूल झोकी कर अवैध निर्माण जारी।
JDA की कार्यवाही पर सवालिया निशान।
JDA ने अवैध निर्माण रोकने के लिए नोटिस देकर बैठाया था गार्ड।
सहकार मार्ग पर पैट्रॉल पम्प के पास बन रही अवैध शराब की दुकान।
IOC पट्रोल पम्प के पास खोला जा रहा लिकर मार्ट।
निर्माण मे बिल्डिंग बायलौज का किया है घोर उलंघन।
उलंघन पर JDA ने 24 जुलाई को दिया नोटिस।
JDA ने दिया 7 दिन मे अवैध निर्माण हटाने का नोटिस।
नोटिस को दिए बिता 1 माह का समाय।
1 माह मे भी JDA ने नहीं की कोई ठोस कार्यवाही।
4
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
FollowAug 28, 2025 15:49:52Bihar:
मेंस हॉकी हीरो एशिया कप-2025 की ट्रॉफी समस्तीपुर पहुंची, पटेल मैदान में हुआ भव्य स्वागत – खिलाड़ियों, छात्रों व नागरिकों ने उत्साहपूर्वक लिया हिस्सा, खेल संस्कृति व युवा ऊर्जा का बना ऐतिहासिक संगम
एंकर : मेंस हॉकी हीरो एशिया कप-2025 की ट्रॉफी गौरव यात्रा का समस्तीपुर में आगमन हुआ। इस अवसर पर पटेल मैदान में DDC शैलजा पांडेय व SDO दिलीप कुमार द्वारा ट्रॉफी का भव्य स्वागत किया गया। ट्रॉफी के आगमन पर पटेल मैदान परिसर में उत्साह और उल्लास का माहौल दिखा। कार्यक्रम के दौरान ट्रॉफी के साथ आए विशिष्ट दल तथा जिले के खिलाड़ियों व पदाधिकारियों ने हॉकी स्टिक से बॉल पास कर खेल भावना और टीम वर्क का परिचय दिया। जिले के अनेक खेल प्रेमियों, विद्यार्थियों एवं आम नागरिकों ने भी इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनकर अपनी सहभागिता दर्ज करायी।
बता दें कि खेल विभाग, बिहार सरकार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के संयुक्त तत्वावधान में मेंस हॉकी हीरो एशिया कप-2025 का आयोजन 29 अगस्त से सात सितंबर तक राज्य खेल अकादमी, राजगीर में किया जा रहा है। इस आयोजन में एशिया की प्रमुख टीमें भाग लेंगी। खेल संस्कृति को सुदृढ़ करने एवं युवाओं को खेल की ओर आकर्षित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा सभी 38 जिलों में ट्रॉफी गौरव यात्रा आयोजित की जा रही है। समस्तीपुर जिले में ट्रॉफी आगमन को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिला। खिलाड़ी, छात्र-छात्राएं एवं खेल संघों के प्रतिनिधियों ने ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचवाकर इस गौरवपूर्ण अवसर को यादगार बनाया।
बाइट : विवेक कुमार ,जिला खेल पदाधिकारी
2
Report
RKRohit Kumar
FollowAug 28, 2025 15:49:43Sheikhpura, Bihar:
बिहार कैबिनेट ने जिलों में उद्योग को बढ़ावा दिए जाने और उद्यमियों को एक ही स्थान पर कंपनी की स्थापना के साथ उन्हें मूलभूत सुविधा दिए जाने के उद्देश्य से औद्योगिक क्षेत्र के लिए 250 एकड़ जमीन का अधिग्रहण के लिए 42 करोड़ से अधिक की राशि मंत्रिपरिषद द्वारा स्वीकृति किया गया है।औद्योगिक क्षेत्र से जिला में क्या बदलावा होगा और इससे किस तरह रोजगार की संभावना बढ़ रहा है।साथ ही युवाओं को एक स्थान सभी सुविधा मिलने पर युवा उद्यमी ने प्रसन्नता जाहिर किया गए। क्या सोचते है युवा के उद्यमी देखिए इस खास रिपोर्ट में।
VO 1 - शेखपुरा जिला भी अब उधोगों का हब बनेगा। सरकार उद्योग लगाने वाले पूंजीपतियों को रियात दर पर जमीन और मजदूर उपलब्ध करायेगी। उद्योग लगाने के लिए बिहार सरकार जमीन अधिग्रहण करने का काम करेगी।इसको लेकर कैविनेट की बैठक में सरकार ने शेखपुरा जिले के चेवाड़ा के हंसापुर और अस्थावां गांव में 250.6 एकड़जमीन अधिग्रहण के लिए 42 करोड़ 16 लाख रुपया भी जिला को जारी कर दिया है।जमीन हंसापुर में काशीनाथ चैक से उतर जमीन का अधिग्रहण होगा। इसके लिए सरकार ने जिला को 42 करोड़ 16 लाख 30 हजार 233 रुपये की स्वीकृति दी है।इस संबंध में डीएम आरिफ अहसन ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित किए जाने के बाद क्षेत्र का विकास होगा।जबकि उन्होंने जल्द ही जमीन अधिग्रहण की कारवाई शुरू करने की बात कही।जबकि एक ही स्थान पर औद्योगिक क्षेत्र विकसित होने के बाद क्षेत्र के विकास के साथ उद्यमियों को भी खासा लाभ मिलने की बात कही है।
वाईट - आरिफ अहसन - डीएम शेखपुरा
VO 2 - जबकि दूसरी तरह जमुई सांसद अरुण भारती ने भी जिला के चेवाड़ा में सरकार द्वारा औद्योगिक क्षेत्र विस्तार के लिए लिए कैबिनेट से 250 एकड़ जमीन अधिग्रहण के लिए राशि निर्गत किए जाने के बाद युवा उद्यमी को खासा लाभ पहुंचेगा।जबकि उन्होंने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार हर क्षेत्र का विकास कर रही है।जबकि उन्होंने जिलों में विकास की कई और योजनाओं की जल्द सौगात मिलने की बात कही।
वाईट - अरुण भारती - सांसद जमुई
VO 3 - वही दूसरी तरफ युवा उद्यमी ने बताया कि सरकार के योजनाओं से रोजगार तो शुरू किया लेकिन किराया, बिजली बिल और अपने प्रोडक्ट के प्रचार प्रसार में काफी परेशानी होती है।लेकिन सरकार द्वारा अब शेखपुरा में औद्योगिक क्षेत्र के लिए जमीन का अधिग्रहण और क्षेत्र डेवलप की दिशा में कार्य शुरू करने बाली है जिससे युवा उद्यमी को काफी राहत मिलेगा। उन्होंने कहा कि एक तरह जहां उद्योग का हब होगा साथ ही सस्ते कीमत पर दुकान और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएगी।जिससे रोजगार की गति तेज होगी साथ ही उस क्षेत्र के लोगों को भी रोजगार के अवसर मिलेगा।
वाईट - रणजीत कुमार हरित्र -उद्यमी
VO 4 -वही शेखपुरा विधानसभा के चेवाड़ा प्रखंड के हंसापुर और आस्थामा मौजा में इंडस्ट्रियल हब बनाए जाने की कैबिनेट की स्वीकृति के बाद लोजपा रा जिलाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश को धन्यवाद दिया साथ ही अपने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और जमुई सांसद अरुण भारती को बधाई दिया। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्रियल हव के लिए जमीन चिह्नित होने के बाद जिला के युवाओं का पलायन रुकेगा और लोगो को खुद के रोजगार के अवसर मिलने की बात कही है।
वाईट - इमाम गजाली - जिलाध्यक्ष लोजपा रा शेखपुरा
F/VO - गौरतलब है कि सरकार बिहार में उद्योग का हब बनाए जाने के दिशा में यह औद्योगिक क्षेत्र मिल का पत्थर साबित होगा।जिससे ना ही युवा खुद उद्योग की स्थापना कर आत्मनिर्भर होगे साथ ही दूसरे को भी रोजगार देंगे।जबकि रोजगार के लिए पलायन की संख्या में भी कमी आने की संभावना जताई जा रही है
3
Report
ATALOK TRIPATHI
FollowAug 28, 2025 15:49:32Gazipur, Dhaka Division:
गाजीपुर
गाजीपुर में गंगा उफान पर, खतरे के निशान से आधा मीटर ऊपर बह रही , 300 से ज्यादा गांव प्रभावित
गंगा का जलस्तर खतरे निशान से आधा मीटर ऊपर बह रही है, बाढ़ से जिला के 6 गांव मैरून- एडीएम
गंगा के बाढ़ से जिला के पांच तहसील सैदपुर, सेवराई, जमानिया, सदर और मोहम्मदाबाद के 300 से ज्यादे गांव होते है बाढ़ प्रभावित
पांच तहसीलों के सैकड़ो एकड़ खेत जलमग्न, मुआवजा के लिए जिला प्रशासन की कार्रवाई जारी
एडीएम दिनेश कुमार बोले, प्रयाग राज में गंगा स्थिर 24 घंटे में गाजीपुर में गंगा का जलस्तर हो जाएगा स्थित
एडीएम ने तटवर्ती इलाके लोगों से अलर्ट रहने की अपील की, कहा घबराए नहीं, जिला प्रशासन हर स्तर से करेगा मदद
पशुओं के लिए चारा-भूसा भी सुनिश्चित करने के आदेश
एडीएम ने कहा पिछले दिनों आई बाढ़ से बहुत कम जल स्तर है, अगर अब बारिश या किसी डैम से नहीं छोड़ा गया तो गंगा में बाढ़ की स्थित नियंत्रण में रहेगी।
बाढ़ शरणालय और कंट्रोल रूम सक्रिय, नंबर— 0548-2224041, 9454417103
गाजीपुर में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से आधा मीटर ऊपर बह रहा है। गंगा की बाढ़ से ज़िले के छह गांव पूरी तरह से मैरून हो चुके हैं, जबकि पाँच तहसीलों में सैदपुर, सेवराई, जमानिया, सदर और मोहम्मदाबाद के 300 से अधिक गांव प्रभावित हैं। सैकड़ों एकड़ खेत पानी में डूब चुके हैं और धान, बाजरा से लेकर सब्ज़ियों तक की फसलें बर्बाद हो गई हैं।
एडीएम दिनेश कुमार ने बताया कि प्रयागराज में गंगा का जलस्तर स्थिर है और अगले 24 घंटे में गाजीपुर में भी स्थिति सामान्य होने की उम्मीद है। उन्होंने तटवर्ती इलाके के लोगों से अलर्ट रहने की अपील की है और भरोसा दिलाया है कि जिला प्रशासन हर स्तर पर मदद करेगा। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चारा और भूसे की भी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने भी चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि उनका अपना गांव रेवतीपुर बाढ़ की चपेट में है और किसानों की फसलें पूरी तरह से तबाह हो चुकी हैं। प्रशासन फसल का आकलन कर रहा है और जल्द ही मुआवजा भी दिलाया जाएगा।
जिला प्रशासन ने राहत सामग्री की आपूर्ति तेज़ कर दी है। बाढ़ शरणालय और कंट्रोल रूम सक्रिय कर दिए गए हैं। मदद के लिए लोग 0548-2224041 और 9454417103 पर संपर्क कर सकते हैं।
बाइट- दिनेश कुमार- एडीएम, गाजीपुर
बाइट- ओमप्रकाश राय- बीजेपी जिलाध्यक्ष
Wkt- आलोक त्रिपाठी
0
Report
MTMD. TARIQ
FollowAug 28, 2025 15:48:34Pilibhit, Uttar Pradesh:
एंकर-पीलीभीत में ऑटो, टेंपो, मैजिक में अलग से सीट लगाकर संचालित होने वाले वाहनों के विरुद्ध पुलिस एवं परिवहन विभाग ने संयुक्त अभियान चलाते हुए असम चौराहे पर ऐसे लगभग 50 वाहनों के अलग से लगाई गई सीटों को गैस कटर से कटवाया है। यह वाहन अलग से सीट लगाकर संचालित हो रहे हैं। चेकिंग अभियान के दौरान ऐसे लगभग 50 ऑटो टेंपो मैजिक वाहन पकड़े गए जिन पर निर्धारित क्षमता से अधिक सीट लगी हुई पाई गई। जिस पर मौके पर ही कार्यवाही करते हुए उनकी अलग से लगी हुई सीटों को गैस कटर से कटवा दिया गया तथा वाहन स्वामियों को चेतावनी दी गई कि इस प्रकार की अलग से सीट लगाए पाए जाने पर वाहन सीज कर दिया जाएगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी वाहन स्वामी की होगी। एआरटीओ द्वारा बताया गया कि विगत दिनों वाहनों में सीट क्षमता से अधिक सवारियाँ बैठाकर संचालित हो रहे वाहनों से दुर्घटनाओं में वृद्धि हुई है। जिसको नियंत्रित करने के उद्देश्य से पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त कार्रवाई की जा रही है जोकि आगे भी निरंतर जारी रहेगी।
बाइट- वीरेंद्र सिंह एआरटीओ पीलीभीत
0
Report
VSVISHAL SINGH
FollowAug 28, 2025 15:47:28Noida, Uttar Pradesh:
लखनऊ
साइबर फ्रॉड दीपक तिवारी और बादल वर्मा गिरफ्तार।
एसटीएफ ने ऑफिस नंबर 440 4थ फ्लोर क्लाउड 9 वैशाली , थाना कौशांबी गाजियाबाद से किया गिरफ्तार।
आरोपी इंश्योरेंस पॉलिसी होल्डर अधिकारियों की फर्जी आईडी , और दस्तावेज से यूनिट वैल्यू से अधिक मैच्योरिटी अमाउंट दिलाने का झांसा दे करते थे लोगो से इंश्योरेंस साइबर फ्रॉड।
आईजीएमएस, irdai, एनपीसीआई और आरबीआई के अधिकारियों को करते थे टारगेट।
बीते 14 मार्च 2025 से 24 मार्च तक भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान लखनऊ के वैज्ञानिक डॉ लाल सिंह गंगवार को फोन और व्हाट्सएप कॉल की।
व्हाट्सएप पर फर्जी जीबीआई ब्रांड भेजकर लाइफ इंश्योरेंस में यूनिट वैल्यू से अधिक मैच्योरिटी अमाउंट दिलाने का झांसा दे 3,66,890 रुपए फर्जी बैंक खाते में कराए थे ट्रांसफर।
लाल सिंह ने लखनऊ में साइबर थाने में कराई थी एफआईआर दर्ज।
गिरोह में शामिल दीपक तिवारी, प्रेम चौधरी और करन शर्मा ने कई बैंक खाते खुलवा इंश्योरेंस पॉलिसी में अधिक कमीशन के नाम पर की तकरीबन 60 लाख की लोगो से ठगी।
0
Report
AKAjay Kashyap
FollowAug 28, 2025 15:47:14Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
बरेली ब्रेकिंग
बरेली। टाटा नकली नमक के गोदाम पर अफएसडीए टीम का छापा
गोदाम में भारी मात्रा में पकड़ा गया नकली नमक
मौके से भारी मात्रा में नकली नमक टाटा के पाउच बरामद
छापे के बाद व्यापारी मौके से हुए फरार
मुखबिर की सूचना पर अफएसडीए और पुलिस ने मारा था छापा
मीरगंज थाना क्षेत्र के कस्बे का मामला ।
0
Report
ATALOK TRIPATHI
FollowAug 28, 2025 15:47:02Gazipur, Dhaka Division:
OPEN PTC- बलिया से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है..जिसमें कटान से एक साथ 10 से ज्यादा मकान नदी में समा गए
CLOSE PTC- वहीं अभी तक लोगों को सरकारी मदद नहीं मिली है
0
Report
ADAbhijeet Dave
FollowAug 28, 2025 15:46:57Ajmer, Rajasthan:
अजमेर भाजपा प्रदेशध्यक्ष मदन राठौड़ ने जताया शोक,
जल संसाधन मंत्री सुरेशसिंह रावत के पिता के निधन पर जताया शोक,
पैतृक गाँव मुहामी पहुँच अर्पित की पुष्पांजलि,
मंत्री रावत को दुख की घड़ी मे दिलाई हिम्मत
0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
FollowAug 28, 2025 15:46:35Mathura, Uttar Pradesh:
प्रशांत कुमार ने मथुरा में संत प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की
मथुरा: उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी प्रशांत कुमार ने मथुरा की अपनी धार्मिक यात्रा के दौरान संत प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की। प्रशांत कुमार, जो गुरुवार को अपने परिवार के साथ वृंदावन के विभिन्न मंदिरों के दर्शन करने पहुंचे थे, उन्होंने संत केलिकुंज आश्रम में प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद लिया।
मुलाकात के दौरान, पूर्व डीजीपी हाथ जोड़कर खड़े रहे, जिस पर संत प्रेमानंद महाराज ने उनसे कहा कि उन्होंने अपना पूरा जीवन देश और प्रदेश की सेवा में समर्पित कर दिया है। संत ने उन्हें अब भगवान का स्मरण करने और ऐसे कर्म करने की सलाह दी, ताकि अगले जन्म में फिर से मनुष्य योनि प्राप्त हो।
संत प्रेमानंद महाराज की सलाह
संत प्रेमानंद महाराज ने प्रशांत कुमार से कहा, "आप अब सेवानिवृत्त हो चुके हैं और समाज की सेवा कर चुके हैं। अब आप ईश्वर का सुमिरन करते रहिएगा। भगवान का स्मरण सभी विपत्तियों से बचा लेता है।"
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि मनुष्य जन्म 84 लाख योनियों में सबसे श्रेष्ठ है और हमें ऐसे कर्म करने चाहिए कि हम इस जन्म से नीचे न गिरें। संत ने कहा कि मानव जीवन का अंतिम लक्ष्य यही है कि हमारा शरीर भगवान की स्मृति में छूटे। उन्होंने प्रशांत कुमार से अपने आपको भगवान की शरण में समर्पित करने का आग्रह किया।
0
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
FollowAug 28, 2025 15:46:30Etawah, Uttar Pradesh:
स्लग:-एडीआरएम का दौरा/इटावा/अन्नू चौरसिया/28/08/2025/09410078610
एंकरइंट्रो:-इटावा रेलवे स्टेशन पर एडीआरएम इंफ्रा ने पहुंचकर रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण वही नवनिर्माणाधीन बिल्डिंग का भी निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं इस मौके पर रेलवे स्टेशन अधीक्षक समेत अन्य स्टाफ मौजूद रहे।
वी.ओ.:- इटावा रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज मंडल के एडीआरएम इंफ्रा नवीन प्रकाश ने पहुंचकर रेलवे स्टेशन जंक्शन का किया निरीक्षण इस दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन पर बने वाहन स्टैंड प्लेटफॉर्म कार्यालय नवनिर्माणाधीन बिल्डिंग का भी निरीक्षण किया है इस दौरान उन्होंने कहा मार्च तक इस बिल्डिंग का कार्य पूरा कर लिया जाएगा इसके अलावा बिल्डिंग की छत पर जाकर भी बारीकी से निरीक्षण किया संबंधित से जानकारी ली है वहीं इस मौके पर इटावा स्टेशन अधीक्षक समेत अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मी मौजूद नजर आए हैं।
बाइट:-नवीन प्रकाश- एडीआरएम इंफ्रा
0
Report
SPSANDHI PARVEZ MAYURBHAI
FollowAug 28, 2025 15:46:19Sundar Nagar, Himachal Pradesh:
સુરેન્દ્રનગર
સુરેન્દ્રનગર માહા નગરપાલીકા દ્વારા વઢવાણ ખાતે ઠાકોર સાહેબ દાજીરાજસિહ પાર્ક ખુલ્લૌ મુકાયો
વઢવાણ રેલ્વે સ્ટેશન રોડ પર કરોડો રૂપિયા ના ખર્ચે દાજીરાજસિહ પાર્ક બનાવવામાં આવેલ છે
આ પાર્ક વઢવાણ ના સ્થાપના દિવસ નિમેતિ વઢવાણ ની પ્રજા માટે ખુલ્લો મુકવામાં આવ્યો હતો
તેમજ પાર્કમાં વઢવાણ ઠાકોર સાહેબ દાજીરાજસિહ ની પ્રતિમા નું પણ અનાવરણ કરવામાં આવેલ
આ પ્રસંગે સુરેન્દ્રનગર સાસંદ ચંદુભાઇ સિહોરા; મુખ્ય દંડક જગદીશભાઇ મકવાણા; જીલ્લા ભાજપ પ્રમુખ હિતેન્દ્રસિંહ ચૌહાણ; વઢવાણ ઠોકોર સાહેના વંસજો ખાસ હાજર રહયા હતા
બાઈટ-1- જગદીશ મકવાણા- મુખ્ય દંડક
બાઈટ-2- સિદ્ધાર્થ સિંહ ઝાલા - વઢવાણ સ્ટેટ
બાઈટ-3- યજુવેન્દ્રસિંહ ઝાલા - વઢવાણ સ્ટેટ પરિવાર
0
Report
GPGYANENDRA PRATAP
FollowAug 28, 2025 15:45:43Unnao, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- कानपुर के एक सिक्योरिटी गार्ड को GST विभाग ने 3 करोड़ 14 लाख 56 हजार रुपए का नोटिस भेजा है
CLOSE PTC- वहीं अधिकारियों का कहना है कि ओमजी को GST विभाग से आए नोटिस का जवाब देना चाहिए
0
Report
RSRajendra sharma
FollowAug 28, 2025 15:45:35Kota, Rajasthan:
KOTA
SUPERFAST
कोटा में विशेष रूप से बनी अमर निवास के महाराजा की प्रतिमा,
51 किलो तिल्ली एवं अखबार से निर्मित इको फ्रेंडली गणेश प्रतिमा, गणपति बप्पा के कान पवन वेग से हिलते हैं,
जीवंत मूषक प्रतिमा पर आकर विराजते एवं विसर्जन के समय भी साथ ही जाते है,
भक्तों की मनोकामना को पढ़ते दिखाई दिये विघ्नहर्ता,
विसर्जन के बाद जलीय जीव के भजन के रूप में होगा प्रतिमा का उपयोग,
22 साल से लगातार बनती आ रही इको फ्रेंडली गणेश प्रतिमा,
एंकर - अमर निवास के महाराजा की प्रतिमा विशेष रूप से बनी है। हर वर्ष गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश की अनोखी प्रतिमाओं के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश देता आ रहा है। मंडल की परंपरा रही है कि हर बार किसी विशेष और अलग तरीके से प्रतिमा तैयार की जाती है, ताकि श्रद्धालु प्रकृति और संस्कृति से जुड़ सकें। गणेश प्रतिमा पर जीवंत मूषक आकर विराजते है और अनंत चतुर्दशी के अवसर पर विघ्नहर्ता की विदाई करने साथ जाते हैं। इस वर्ष आशीष शर्मा द्वारा 51 किलो तिल्ली (तिल) से विशेष गणेश प्रतिमा तैयार की गई है। प्रतिमा का सबसे बड़ा आकर्षण यह है कि भगवान गणेश पालने पर झूलते हुए स्वरूप में विराजमान होंगे। यह अद्वितीय झांकी श्रद्धालुओं को न केवल आध्यात्मिक आनंद प्रदान करेगी, बल्कि पर्यावरण के प्रति जागरूकता भी फैलाएगी। गणेश प्रतिमा को सोने और चांदी के वर्क से सजाया गया है, जिससे इसकी शोभा और भी बढ़ गई है। श्रद्धालु यहां आकर बप्पा के इस अनोखे स्वरूप के दर्शन कर विशेष आनंद और शांति का अनुभव करेंगे। अमर निवास नवयुवक मंडल का यह प्रयास न केवल गणेशोत्सव की भव्यता को बढ़ा रहा है, बल्कि समाज को यह संदेश भी दे रहा है कि धार्मिक आस्था और पर्यावरण संरक्षण, दोनों को साथ लेकर चलना ही सच्ची भक्ति है
0
Report