
Ayodhya: भूमि विवाद में सफेदा के पेड़ काटने पर विवाद, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार
इनायतनगर थाना क्षेत्र के परसवां ग्राम पंचायत में गाटा संख्या 366 की भूमि को लेकर मोहब्बुल निशा और शायदा बानो के बीच विवाद जिला जज फैजाबाद अयोध्या के न्यायालय में विचाराधीन है। इस विवादित भूमि पर लगे लाखों रुपए के सफेदा के पेड़ को शायदा बानो द्वारा जबरन काटा जा रहा था जिसकी शिकायत मोहब्बुल निशा ने थाना प्रभारी इनायतनगर से की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पेड़ काटने से रोक दिया। अब पीड़िता न्याय पाने के लिए अधिकारियों के पास चक्कर लगा रही है।
सांसद अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर क्षेत्र में 3 करोड़ 25 लाख रुपए की लागत से 24 सड़कों का किया शिलान्यास
समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय एवं सांसद आवास पर धूमधाम के साथ मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद अवधेश प्रसाद रहे। इस अवसर पर फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद द्वारा मिल्कीपुर क्षेत्र में 3 करोड़ 25 लाख रुपए की लागत 24 परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया गया।
स्वच्छता सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में कृषि मंत्री ने झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश
आदर्श नगर पंचायत कुमारगंज में बुधवार को प्रबुद्ध वर्ग प्रकोष्ठ के जिला संयोजक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता चंद्रबली सिंह की अध्यक्षता में प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने स्वच्छता अभियान चलाया। नगर पंचायत एवं तीन ग्राम पंचायतों के सफाई वाहन को हरी झंडी दिखाई, अमानीगंज ब्लाक मुख्यालय के लिए रवाना किया। इस दौरान मंत्री ने सफाई कर्मचारी व भाजपा कार्यकर्ताओं को आम के पौध का वितरण किया, तथा वरिष्ठ भाजपा नेता चंद्रबली सिंह को चमेली का पौधा देकर सम्मानित किया।
योगी आदित्यनाथ की जनसभा में टिकट दावेदारों में भीड़ जुटाने की होड़, चंद्रकेश रावत आगे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मिल्कीपुर में आयोजित जनसभा में हजारों लोग शामिल हुए। उपचुनाव के मद्देनजर भाजपा टिकट के दावेदारों में भीड़ लाने की होड़ रही, जिसमें चंद्रकेश रावत ने प्रमुख भूमिका निभाई। उन्होंने स्थानीय नेता राहुल सिंह के साथ मिलकर लगभग 200 गाड़ियों का काफिला तैयार किया, जिससे बड़ी संख्या में लोग सभा स्थल तक पहुंचे।
अयोध्या में समाजवादी पार्टी पर जमकर बरसे सीएम योगी, बोले "माफिया पार्टी" हैं सपा
अयोध्या के मिल्कीपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर प्रहार किया। उन्होंने सपा को "माफिया पार्टी" करार दिया और अखिलेश यादव के "माफिया और मठाधीश" वाले बयान को साधु-संतों का अपमान बताया। योगी ने मुलायम सिंह सरकार में राम भक्तों पर गोली चलाने की घटना का स्मरण कराया। उन्होंने कहा कि जहां राम भक्तों का रक्त बहता था, वहां अब विकास की गंगा बह रही है। मुख्यमंत्री ने दावा किया कि अयोध्या का भव्य दीपोत्सव केवल पाकिस्तान और समाजवादी पार्टी को खटकता है।