आदर्श नगर पंचायत कुमारगंज में बुधवार को प्रबुद्ध वर्ग प्रकोष्ठ के जिला संयोजक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता चंद्रबली सिंह की अध्यक्षता में प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने स्वच्छता अभियान चलाया। नगर पंचायत एवं तीन ग्राम पंचायतों के सफाई वाहन को हरी झंडी दिखाई, अमानीगंज ब्लाक मुख्यालय के लिए रवाना किया। इस दौरान मंत्री ने सफाई कर्मचारी व भाजपा कार्यकर्ताओं को आम के पौध का वितरण किया, तथा वरिष्ठ भाजपा नेता चंद्रबली सिंह को चमेली का पौधा देकर सम्मानित किया।