राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तीसरी वर्षगांठ, अयोध्या में लगी भक्तों की भीड़
अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तीसरी वर्षगांठ श्रद्धा और भक्ति के माहौल में मनाई गई। इस अवसर पर देश के कोने-कोने से बड़ी संख्या में श्रद्धालु रामलला के दर्शन के लिए पहुंचे। मंदिर परिसर को फूलों और रोशनी से सजाया गया था। भक्तों ने पूजा-अर्चना, भजन-कीर्तन और हवन में भाग लिया। प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। स्थानीय संतों और पुजारियों ने इसे ऐतिहासिक दिन बताते हुए भगवान राम से देश की सुख-समृद्धि की कामना की। पूरे अयोध्या नगरी में भक्ति और उल्लास का वातावरण देखने को मिला।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|