Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ayodhya224116

AYODHYA- प्रशासन की भारी अव्यस्था के कारण मौत को दावत दे रहे वाहन।

Jan 06, 2025 15:08:55
Rauzagaon, Uttar Pradesh

कोतवाली रुदौली के रौजागांव चीनी मिल प्रशासन की भारी लापरवाही आई सामने। आये दिन मिल कट पर हादसों के बावजूद नहीं चेत रहा मिल प्रशासन। क्या किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे जिम्मेदार। जबकि मिल प्रशासन को मिल कट के दोनों तरफ करना चाहिए सुरक्षाकर्मी तैनात। लगा ट्रेक्टर ट्रॉलियों का जाम। लोग बेधड़क साइड से निकाल रहे वाहन। 

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SBShowket Beigh
Nov 05, 2025 10:31:03
Srinagar, :Guru Nanak Jayanti Celebrated with Devotion Across Jammu and Kashmir Devotees across the world today celebrated the birth anniversary of Guru Nanak Dev Ji, the founder of Sikhism and the first Sikh Guru, with great devotion and enthusiasm. The day, popularly known as Gurpurab, was marked with prayers, Kirtans, and messages of peace and unity. From early morning, devotees thronged Gurdwaras, where Akhand Path and Kirtan were held to mark the sacred occasion. Nagar Kirtans — colourful processions led by the Panj Pyare — were taken out in various towns and cities, spreading Guru Nanak Dev Ji’s eternal teachings. Guru Nanak Dev Ji’s message of “Ek Onkar” — that there is only one God — continues to inspire millions across the globe. His teachings on equality, compassion, honesty, and selfless service remain deeply relevant in today’s world. Langars, the community kitchens initiated by Guru Nanak himself, were organized in Gurdwaras across the region, where people from all walks of life sat together and shared meals — symbolizing his timeless message of oneness and humility. In Jammu and Kashmir, special prayers and celebrations were held at historic Gurdwaras, including Gurdwara Chatti Padshahi in Rainawari, Srinagar. The event witnessed large participation from devotees, with prayers offered for peace and prosperity in the region. IGP Kashmir joined the devotees on the occasion, while All Party Sikh Coordination Committee Chairman Jagmohan Singh Raina extended greetings to the community and urged people to uphold Guru Nanak’s ideals of harmony and humanity.
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Nov 05, 2025 10:30:53
Sikar, Rajasthan:सीकर वंदे मातरम्@150 कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट में हुई बैठक जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक बैठक में सीकर जिले में होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम को लेकर हुई चर्चा बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर भावना शर्मा भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज बाटड भाजपा नेता जितेंद्र कारंगा सहित अधिकारी रहे मौजूद सीकर। वंदे मातरम्@150 कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने की। उन्होंने अधिकारियों से जिले में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाओं की जानकारी ली और संबंधित विभागों को समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।कार्यक्रम 6 नवंबर को शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि ओर पुष्पांजलि कार्यक्रम होगा 7 नवंबर से 26 नवंबर तक जिले भर में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे 7 नवंबर को प्रभात फेरी रन अथवा बाइक रैली के माध्यम से वंदे मातरम का प्रचार प्रसार किया जाएगा जिला स्तरीय कार्यक्रम पुलिस लाइन में होगा बैठक में शिक्षा, पुलिस, नगर परिषद, जनसम्पर्क, और संस्कृति विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने अंत में सभी उपस्थित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से कहा कि यह कार्यक्रम जिले के गौरव से जुड़ा है और इसे जनउत्सव के रूप में संपन्न कराना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज बाटड ने बताया कि डेढ़ सौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में इस वंदे मातरम के उद्गोष को लेकर इस भारत को आजादी का स्वरूप जो खड़ा मिला है, उसी वंदे मातरम को आज सात तारीख को डेढ़ सौ वर्ष पूरे हो रहे हैं। हमारे संत रविन्द्र नाथ टैगोर ने जिस समय इस गीत को गाया था, उस गीत की धुन में पूरा देश इस तरह से झूमा था। जिस धुन के कारण हम बार बार जिस भाव के साथ इस देश में वंदे मातरम के उद्गोष के साथ अपने आप को गौरवान्वित महसूस करते हैं, आज उसको डेढ़ सौ वर्ष पूरे होने जा रहे हैं। सात तारीख को उसका भव्य आयोजन सरकारी व्यवस्था से हो रहा है। मैं उस कार्यक्रम में अपने कुछ आहूति देने के लिए यहां इनके बीच आया। और मुझे यह लग रहा है कि जिस प्रकार से जिस समय डेढ़ सौ वर्ष पूर्व पूर्व इस वंदे मातरम के गीत के गाने के बाद कांग्रेस के अधिवेशन में हर बार जब आजादी का कोई भी लहजा निकलता था, कोई भी हुजूम निकलता था, कोई भी जलसा निकलता था, तो इसी वंदे मातरम के ध्वज के साथ निकलता था। वंदे मातरम के गान के साथ निकलता था। आज उस गान को फिर से डेढ़ सौ वर्ष पूर्ण होने में यह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो आग्रह हम सब से किया है, उसका हिस्सा बनने के लिए हम आज सब यहां पधारे हैं। हमारे इस कार्यक्रम के संयोजक के नाते राजकुमार महला और हमारे जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र करंगा भी हमारे साथ हैं और इससे वंदे मातरम की धुन को आप सात तारीख को इस पूरे शिखर में गूंज सुनेंगे। जिला स्तर पर इसमें प्रभात फेरी निकलेगी। इसमें राष्ट्रभक्ति के उत्प्रेरक गीत सुनाए देंगे और हमारे संत श्रेयक आएंगे जो हमें राष्ट्रभक्ति का क्या भाव होता है, उस भाव से रूबरू कराने के लिए वहां राष्ट्र गीत भी होंगे। उस राष्ट्र गीत के साथ साथ हम पूर्व संध्या पर शहीद स्मारक पर एक बार फिर इस देश के शहीदों को याद करेंगे और इस कार्यक्रम की भव्यता को सुबह आठ बजे प्रभात फेरी से शुरू करके और नरेंद्र भाई मोदी के वंदे मातरम के इस गान के बाद उनका उद्बोधन सुनके इसका समापन होगा。
0
comment0
Report
SPSanjay Prakash
Nov 05, 2025 10:30:19
Noida, Uttar Pradesh:बून्दी कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान व दर्शन के लिए उमड़ा श्रद्धा का सैलाब एंकर।बून्दी धार्मिक नगरी केशोरायपाटन में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार को चंबल में पवित्र स्थान व भगवान केशव राय जी के दर्शन के लिए श्रद्धा का सैलाब उमर पड़ा कस्बे में चंबल के घाटों पर अल सवेरे 3:00 बजे से ही श्रद्धालुओं का आना प्रारंभ हो गया था श्रद्धालु जो सवेरे से ही पहुंचने लगे थे वहीं चंबल के घाटों पर महिलाओं ने तथा श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान कर दीपदान कर कार्तिक मास की कथा कहीं इस अवसर पर बड़ी संख्या में दूर दराज के क्षेत्र से आए महिलाओं ने कहानी पूजा अर्चना व दीपदान के साथ कार्तिक मास का विधिवत समापन किया इस अवसर पर चंबल की घाटों से लेकर केशव राय जी के मंदिर तक हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए भगवान के जयकारे लगाते हुए पहुंचे मंदिर परिसर में भगवान केशव के दर्शनों के लिए श्रद्धा का सैलाब उमड़ मंदिर के परिक्रमा परिसरों में हजारों श्रद्धालुओं ने परिक्रमा कर परिक्रमा परिसर के विभिन्न देवों में पूजा अर्चना की भंडारे में प्रसादी के लिए उमड़े श्रद्धालु कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर केशव मित्र मंडली द्वारा आयोजित, भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की इस अवसर पर कस्बे की शिक्षक संघ राष्ट्रीय भ्रष्टाचार संस्थान व अन्य संस्थाओं के द्वारा एक दर्जन से अधिक भंडारे लगाए गए जिनमें श्रद्धालुओं ने पूरी सब्जी के साथ बूंदी हलवा खीर व अन्य अल्पाहार की वस्तुओं के स्टाल लगाकर श्रद्धालुओं का आदर सत्कार किया गया पुलिस प्रशासन के द्वारा कार्तिक मेला स्थल व भंडारा स्थल एवं केशव मंदिर पर बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता तैनात किया गया तथा विभिन्न कंट्रोल रूम बनाकर संपूर्ण गतिविधियों पर नजर रखी इस अवसर पर पुलिस उप अधीक्षक आशीष भार्गव की हंसराज मीणा सहित पुलिस जाता तैनात रहा चंबल में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के यस दी आर एफ व ND Rएफ की टीम तैनात रही मेला परिसर में पुलिस की व्यवस्था रही मेला परिषद में छपे-चाप इस अवसर पर केशव राय जी विशेष श्रृंगार किया गया मंदिर के मुखिया परिवार के सदस्य पुजारी लोकेश शर्मा ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भगवान केशव राय जी का विशेष रत्न जड़ित श्रंगार किया जाता है सुबह सवेरे 4:00 बजे मंगला आर arts तथा 5:00 बजे श्रंगार आरती की गई मंदिर के अन्य देवालयों में भी विशेष पूजा अर्चना तथा श्रृंगार कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर चंबल में स्नान और दान पुण्य का बड़ा महत्व माना गया है इस अवसर पर विगत माह से चल रहा है कार्तिक महीने स्नान का भी विधिवत समापन हुआ साथ ही केशव राय पाटन में 15 दिन के कार्तिक मेले का कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ इसके अंतर्गत रास लीला व अन्य कार्यक्रम आयोजित होंगे बाईट। उमा शर्मा ASP
0
comment0
Report
JSJitendra Soni
Nov 05, 2025 10:30:02
0
comment0
Report
AMAsheesh Maheshwari
Nov 05, 2025 10:29:48
Noida, Uttar Pradesh:अलवर के कोतवाली थाना क्षेत्र में बहू को घूरने पर जमकर लाठी-भाटा चले। दो जनों के सिर में चोटें आई हैं। वीडियो सामने आ गया है। पीड़ित पक्ष ने पहले मोती डूंगरी महिला सलाह केंद्र पर शिकायत दी, फिर कोतवाली व महिला थाने में शिकायत की, लेकिन अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। आरोपी मुकेश व सागर को चोटें आई हैं, उनकी तरफ से भी मुकदमा नहीं हुआ। सीमा ने बताया कि खदाना मोहल्ले में उनके पड़ोसी सोनू और मुकेश सहित करीब आधा दर्जन युवकों की आए दिन हरकतें सामने आती हैं; घर के बाहर बच्चों को टोका-टाकी करते हैं। एक महिला ने कहा कि बहू को घूरने लग जाते हैं; कई बार घर में घुसकर महिलाओं के साथ अभद्रता की है; गर्भवती बहू के साथ अश्लील हरकतें करने से भी वे बाज नहीं आते। आरोपी परिवार पहले दिल्ली में रहता था और लगभग एक वर्ष से यहाँ आकर रहने लगा है; तब से मोहल्ले में माहौल बिगड़ गया है। मोती डूंगरी महिला सलाह केंद्र की कोऑर्डिनेटर दया गर्ग ने महिलाओं की बात सुनकर उचित परामर्श दिया और कहा कि वे पुनः संबंधित थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराएं ताकि उचित कार्रवाई हो सके। 1 नवंबर को मोहल्ले के मुकेश, सागर व सोनू से विवाद हुआ; बुजुर्ग महिला पानी भरने गई तो उसके साथ बदसलूकी की गई; शीला की बहू पहुंची तो कुछ युवक उनसे घूरने लगे, टोका-टाकी की तो मारपीट के प्रयास हुए। 1 नवंबर को पुलिस को शिकायत दी गई; 2 नवंबर को गाली-गलौच, 3 नवंबर को मारपीट की शिकायत दी गई, पर मुकदमा दर्ज نہیں हुआ। 5 नवंबर को भी महिला सहायता केंद्र गए, वहां कहा गया कि थाने में शिकायत करें, लेकिन उनकी शिकायत दर्ज नहीं की गयी; आमने-सामने का झगड़ा हुआ जिसमें पत्थरबाज़ी भी हुई; घर के गेट टूट गए।
0
comment0
Report
PSPRABHAM SRIVASTAVA
Nov 05, 2025 10:29:31
Kannauj, Uttar Pradesh:कन्नौज जिले में चेकिंग के दौरान एक युवक को बेरहमी से पीटने का आरोप पुलिस कर्मियों पर लगा। मामले में विधायक ने आक्रोश जाहिर किया इसके पश्चात एसपी के द्वारा चौकी इंचार्ज समेत तीन पुलिस कर्मियों को सस्पेंड किया गया है। कन्नौज जिले के सौरिख थाना क्षेत्र के खड़नी चौकी का है जहां पर एक गेस्ट हाउस के बाहर चेकिंग अभियान के दौरान पहुंचे युवक को पुलिस ने पीट दिया। युवक के द्वारा आरोप चौकी इंचार्ज खडनी समेत 3 पुलिस कर्मियों पर लगाए गए। दरअसल युवक ने चेकिंग के दौरान अपना नाम कैलाश सिंह राजपूत बताया था जो कि वहां के स्थानीय भाजपा विधायक कैलाश के नाम से भी मेल खाता है, पुलिसकर्मियों ने इस दौरान विधायक के नाम के इस्तेमाल को लेकर आक्रोश दिखा और पिटाई करने का आरोप लगा। मामले में खुद भाजपा विधायक कैलाश सिंह राजपूत अस्पताल में उपचार करवा रहे युवक से मिलने पहुंचे और पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर एसपी से बातचीत की। इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के द्वारा चौकी इंचार्ज खडनी अंकित यादव और सिपाही अरविंद यादव और विशाल मिश्रा को सस्पेंड किया गया है, छिबरामऊ क्षेत्राधिकार की रिपोर्ट के पश्चात यह कार्रवाई हुई है। मामले में घायल पीड़ित युवक कैलाश राजपूत और तिर्वा विधायक कैलाश सिंह राजपूत जो कि दोनों एक ही नाम के हैं उनकी प्रतिक्रिया भी सामने आई。 बाइट - कैलाश सिंह राजपूत, तिर्वा विधायक बाइट - कैलाश राजपूत, घायल युवक
0
comment0
Report
HNHARENDRA NEGI
Nov 05, 2025 10:29:17
:केदारनाथ धाम ने ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर। बर्फबारी से चांदी की तरह चमक रहा है केदारनाथ धाम के आसपास की पहाड़ी। केदारनाथ हुआ लकदक बर्फबारी से। केदारनाथ धाम में सुबह से लगातार बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी से केदारपुरी चांदी की तरह चमक रही है जिससे चारों ओर बर्फ बारी हुई और पूरी केदारनाथ क्षेत्र की पहाड़ियाँ बर्फबारी लकदक बनी हुई हैं। केदारनाथ का तापमान काफी गिर गया है। ऊँचे हिमालयी क्षेत्रों में मौसम विभाग द्वारा बर्फबारी की आशंका जताई गयी थी और जनपद में अलर्ट किया गया है; नीचे के इलाकों में मौसम साफ है और हल्के-फुल्के बादल लगे हुए हैं। पर उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है। केदारनाथ में सुबह से बर्फबारी हो रही है। केदारनाथ एक फिट से ज्यादा बर्फबारी हो चुकी है, जिससे केदारनाथ का मौसम खुश-नुमा हो चुका है।
0
comment0
Report
MGMohd Gufran
Nov 05, 2025 10:28:57
Prayagraj, Uttar Pradesh:देव दीपावली पर दस लाख मिट्टी के दियों से जगमगाएगा त्रिवेणी संगम, किला घाट से संगम नोज और रामघाट से शास्त्री ब्रिज तक बिछाए जा रहे मिट्टी के दिए, आतिशबाजी के साथ भव्य संगम आरती भी की जाएगी。 देव दीपावली का पर्व संगम तट पर ख़ास होने जा रहा है। त्रिवेणी का पावन तट आज दस लाख मिट्टी के दियों से जगमगाएगा। संगम तट पर इसके लिए खास तैयारियां की जा रहीं हैं, सैंड आर्ट के जरिए त्रिमूर्ति यानि अक्षयवट की छांव में ब्रह्मा विष्णु महेश की तस्वीर उकेरी गई है। इसके साथ ही खास रंगोली भी बनाई जा रही है। किला घाट से संगम नोज और रामघाट शास्त्री ब्रिज तड़क मिट्टी के दिए गंगा यमुना के तट से पचास मीटर तक लगाए जा रहें हैं। भव्य आतिशबाजी भी की जाएगी, लेजर शो के जरिए संगम की महिमा को भी प्रदर्शित किया जाएगा। त्रिवेणी के तट पर भव्य संगम आरती भी की जाएगी। आरती के लिए ख़ास मंच भी तैयार किया गया है। जिला प्रशासन देव दीपावली के पर्व को ख़ास बनाने के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है। स्कूली बच्चे भी देव दीपावली पर्व का नजारा देखने के लिए बुलाए गए हैं।
0
comment0
Report
VKVIKRANT KUMAR
Nov 05, 2025 10:27:18
Patna, Bihar:पटना कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार की सुबह पटना में बड़ा सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, जहानाबाद जिले के काको से गंगा स्नान के लिए पटना आ रहे श्रद्धालुओं से भरी एक ऑटो को परसा रोड के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो सड़क किनारे बने गड्ढे में पलट गई। हादसे में दो महिलाओं और एक पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से पटना के पीएमसीएच भेजा गया, जहां सभी का इलाज चल रहा है। मृतकों के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही परसा बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। वही इस मामले को बायपास ट्रैफिक थाना को सौंप दिया गया है। ट्रैफिक थाना के एएसआई भूषण शर्मा ने बताया कि ऑटो में करीब एक दर्जन से अधिक लोग सवार थे और ट्रक चालक हादसे के बाद फरार हो गया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
0
comment0
Report
RSRandhir Singh
Nov 05, 2025 10:27:03
Ghatshila, Jharkhand:घाटशिला में दिवंगत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन के बाद खाली हुई विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में झामुमो प्रत्याशी सोमेश सोरेन के लिए गालूडीह के महुलिया आंचलिक मैदान में विशाल जनसभा आयोजित हुई। सभा में हजारों लोग शामिल हुए। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी एवं गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने कहा कि तीर धनुष पूर्वजों की पहचान है, इसमें शहीदों और झारखंड की संस्कृति बसती है। 11 नवंबर को घर से निकलें और तीर धनुष पर बटन दबाकर रामदास दा को सच्ची श्रद्धांजलि दें। उन्होंने कहा कि घाटशिला स्वर्गीय रामदास सोरेन के सपनों की भूमि है जिसे अब सोमेश साकार करेंगे। कल्पना ने महिलाओं से भावनात्मक अपील करते हुए कहा, एक ऐसी महिला जिनका संसार उजड़ गया, उनके आंसू पोंछने का काम आप वोट देकर करें। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने महिलाओं को मईया योजना से सशक्त किया, बिजली बिल माफ कर राहत दी और शिक्षा के क्षेत्र में स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की संख्या बढ़ाई। उन्होंने घोषणा की कि घाटशिला में ट्राइबल यूनिवर्सिटी, डिग्री कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज खुलेगा, जिससे यह इलाका शिक्षा का हब बनेगा। उन्होंने कहा कि रामदास दा जल, जंगल, जमीन के हिमायती थे। अब उनके अधूरे सपनों को सोमेश पूरा करेंगे। सभा में झामुमो के साथ कांग्रेस, राजद और सीपीआई के नेता मौजूद रहे। मंच से मंत्री सुदीप्तो सोनू, सांसद विजय हांसदा, विधायक महुआ माझी, सविता महतो, लक्ष्मण टुडू सहित कई नेताओं ने भी संबोधित किया। सभा के दौरान स्व रामदास सोरेन की पत्नी सूरजमनी सोरेन बोलते-बोलते भावुक हो गईं। उन्होंने कहा, पति को खोने का दर्द है, अब बेटे सोमेश आपके हवाले है। इस दौरान कल्पना सोरेन मंच से उठकर उन्हें संभाला
0
comment0
Report
RKRaj Kishore
Nov 05, 2025 10:26:40
Lakhisarai, Bihar:लखीसराय में विधानसभा चुनाव को लेकर लखीसराय जिले में मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिले के दो विधानसभा क्षेत्र लखीसराय और सूर्यगढ़ा में कल मतदान होना है। इसके लिए कुल 904 मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मियों और सुरक्षा बलों को रवाना कर दिया गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम मिथिलेश मिश्र ने बताया कि जिले में 56 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा, जबकि बाकी केंद्रों पर सामान्य समयानुसार मतदान संपन्न कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। जिले में करीब साढ़े सात लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए वेब कास्टिंग की विशेष व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही जिला मुख्यालय में कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है, जहां से पूरे मतदान की लगातार मॉनिटरिंग की जाएगी। प्रशासन ने मतदाताओं से अपील की है कि वे निर्भीक होकर मतदान केंद्रों पर पहुंचें और लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। बताते चलें कि लखीसराय विधानसभा से बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा चुनावी मैदान में हैं。
0
comment0
Report
DPDharmendra Pathak
Nov 05, 2025 10:26:00
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top