Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Auraiya206122

औरैया में पुराने विवाद के चलते दो परिवारों के बीच हुई मारपीट

Jul 14, 2024 12:54:11
Daulatpur, Uttar Pradesh

औरैया के फफूंद थाना क्षेत्र के गांव दौलतपुर में दो परिवारों के बीच लंबे समय से चल रहे विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। सूचना के अनुसार एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया। साथ ही पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है और क्षेत्राधिकारी अजीतमल ने इस घटना की पुष्टि की है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SPSatya Prakash
Nov 28, 2025 05:02:01
Raipur, Chhattisgarh:छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन रायपुर पहुंचे. रायपुर में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव और मंत्री केदार कश्यप ने किया स्वागत बचे हुए जिला अध्यक्षों और भाजपा संगठन में नियुक्तियों के सवाल पर नबीन ने कहा- छत्तीसगढ़ में हो रही डीजीपी आईजी कॉन्फ्रेंस को लेकर नितिन नबीन ने कहा - इतनी बड़ी बैठक को छत्तीसगढ़ होस्ट कर रहा है यह छत्तीसगढ़ के विकास को दिखाता है, यह सब दिखाता है कि अटल जी ने जो छत्तीसगढ़ निर्माण में काम किया और उसके विकास के लिए अब मोदी जी काम कर रहे हैं. हमने पहले ही कहा था कि हमने ही बनाया है हम ही संवारेंगे, तो हम संवारने का काम हम कर रहे हैं कांग्रेस पार्टी में विवाद की स्थिति के सवाल पर बोले नितिन नबीन - जिस पार्टी का नेतृत्व ठीक ना हो, जो पार्टी नेतृत्व विहीन हो, उस पार्टी में सिर फुटव्वल जैसी स्थिति बनती ही है. जिस पार्टी में भेदभाव हो, कर्नाटक में राहुल गांधी के कारण ही तो मुख्यमंत्री को बौना दिखाने में लगे हुए हैं, इस तरीके का खेल छत्तीसगढ़ में भी चलता है, यहां भी एक दो लोग है नक्सलवाद को लेकर नितिन नवीन ने कहा - केंद्रीय गृहमंत्री और पीएम मोदी का जो संकल्प है, उस पर काम चल रहा है, छत्तीसगढ़ सरकार का भी वही संकल्प है. छत्तीसगढ़ का जो स्वभाव है इस स्वभाव से छत्तीसगढ़ विकसित हो यही उद्देश्य है बाईट- नितिन नबीन, प्रदेश प्रभारी, छत्तीसगढ़ भाजपा.....
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Nov 28, 2025 05:01:50
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:FSL की टीम मौके पर पहुंची। साक्ष्य संकलन कर रही पुलिस की टीम। थाना प्रभारी विजय त्रिपाठी ने की थी जवाबी फायरिंग। SI Shyam Raj Singh से छीनी थी गन और झूमाझटकी। 6 राउंड फायर हुआ। एक राउंड आरोपी ने फायर किया। पुलिस ने पहले हवाई फायरिंग की पैर में गोली मारी। 6 साल से मासूम बच्ची से रेप का मामला। रायसेन के कीरथ नगर गांव के पहले हुआ एनकाउंटर। मौके पर FSL और स्थानीय थाना की पुलिस पहुंची। एनकाउंटर पुलिस टीम में मौजूद इंस्पेक्टर Sunil Singh ने बताया। police की गाड़ी का चेंज तैयार था, पंचर। जैसे ही SI गाड़ी से उतरे सलमान ने भागने की कोशिश की। सलमान ने पिस्टल छीन कर पुलिस कर्मी पर फायर किया। जवाबी कार्रवाई में सलमान के पैर पर गोली लगी। FSL टीम से वरिष्ठ साइंटिफ़िकल ऑफ़िसर अरविंद कुमार बड़ौनिया ने बताया हमने हथियार के खोखे, खून आलूदा मिट्टी, गाड़ी के टायर की कील और पुलिस करनी की नेम पैलेट बरामद किया। अरविंद कुमार बड़ौनिया ने बताया कि संघर्ष के निशान भी मिले हैं। अब बरामद सामग्री लैब भेजी जाएगी और जांच रिपोर्ट कोर्ट में प्रस्तुत की जाएगी।
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Nov 28, 2025 05:00:59
Farrukhabad, Uttar Pradesh:फर्रुखाबाद ब्रेकिंग: ऑक्सीजन की कमी से सीएचसी नवाबगंज में व्यापारी नन्हे लाल की दर्दनाक मौत, करोड़ों के प्लांट 'वेंटिलेटर' पर पड़े, परिजन फूट-फूट कर रोए। Nawabganj कस्बे के व्यापारी नन्हे लाल की ऑक्सीजन न मिलने से सीएचसी में हुई मौत ने पूरे जिले को झकझोर दिया। बेटे सचिन गुप्ता ने पिता को भर्ती कराया, फार्मासिस्ट ने मात्र 5 मिनट ऑक्सीजन लगाई और बोला 'खत्म हो गई', फिर सांसें थम गईं—यह दिल दहला देने वाली लापरवाही है। करोड़ों के लगे प्लांट के बावजूद भी कस और पीएचसी पर खरीदी जाती है ऑक्सीजन, जहां कमालगंज में प्रतिदिन 12 से 13 सिलेंडर खरीदे जाते हैं वहीं राम मनोहर लोहिया आज भी ऑक्सीजन खरीद कर रही है क्या यह भ्रष्टाचार की श्रेणी में है इसकी जांच के बाद ही खुलासा होगा क्योंकि जब इतने बड़े-बड़े प्लांट प्रतिदिन 18000 लीटर ऑक्सीजन बना रहे हैं तो फिर बाहर से ऑक्सीजन क्यों खरीदी जा रही है एक बड़ा सवाल खड़ा है। सीएचसी नवाबगंज में ऑक्सीजन की कमी से व्यापारी नन्हे लाल की मौत, परिजनों ने लगाए लापरवाही के आरोप। नवाबगंज कस्बे के थाना क्षेत्र के पास रहने वाले कपड़ा व्यापारी नन्हे लाल गुप्ता (61) की बुधवार शाम को सांस लेने में दिक्कत होने पर सीएचसी नवाबगंज में भर्ती कराया गया। फार्मासिस्ट ने ऑक्सीजन सिलेंडर लगाया, लेकिन 5 मिनट बाद सिलेंडर खाली हो गया। परिजनों के अनुसार, 15-20 मिनट तक बिना ऑक्सीजन के स्ट्रेचर पर लेटे रहे, इस दौरान अस्पताल में डॉक्टर भी मौजूद नहीं था। फार्मासिस्ट ने नन्हे लाल को रेफर कर एंबुलेंस में शिफ्ट किया, जहां EMT ने ऑक्सीजन लेवल और पल्स शून्य पाया। एंबुलेंस लोहिया अस्पताल पहुंची तो इमरजेंसी प्रभारी डॉ. अभिषेक चतुर्वेदी ने मृत घोषित किया। पुत्र नितिन व सचिन ने आरोप लगाया कि समय पर ऑक्सीजन मिल जाती तो जान बच सकती थी। परिजनों ने वार्ड बॉय से हाथापाई की और हंगामा किया। जिले में करोड़ों की लागत से लगे 6 ऑक्सीजन प्लांट बंद पड़े हैं। फर्रुखाबाद जनपद में ऑक्सीजन प्लांट: कुल 6 स्थापित हैं, सितंबर 2021 से कार्यरत, प्लांटों की लागत लगभग 35-40 लाख रुपये प्रति प्लांट। कुछ मामलों में क्षमता कम प्लांट लगी, जैसे 500 LPM की जगह 113 LPM का। उत्पादन क्षमता मोहम्मादाबाद सीएचसी: 300 LPM (30 बेड के लिए)। कमालगंज व राजेपुर सीएचसी: 300 LPM (लीटर प्रति मिनट, जो घंटे भर में 18,000 लीटर)। अन्य सीएचसी में सटीक क्षमता अस्पष्ट। डीएम आशुतोष कुमार द्विवेदी ने सीएमओ अवनींद्र कुमार को सभी प्लांट चेक कर वीडियो प्रमाण देने व जांच के निर्देश दिए। सीएमओ ने ACMO सर्वेश यादव व डिप्टी सीएमओ आरसी माथुर की टीम गठित की है।
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Nov 28, 2025 05:00:17
Pratapgarh, Rajasthan:स्काउट जिला मुख्य आयुक्त अनिल पोरवाल ने संभाला पद, गतिविधियों को गति देने का संकल्प राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय प्रतापगढ़ पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अनिल पोरवाल ने जिला मुख्य आयुक्त का पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण के दौरान उन्होंने जिले की स्काउट–गाइड गतिविधियों को सुव्यवस्थित, समयबद्ध और उत्कृष्ट स्तर पर पूरा करने तथा राजस्थान में जिले को अव्वल स्थान दिलाने की रणनीति पर चर्चा की। सी.ओ. गाइड रेखा शर्मा एवं स्टाफ ने स्कार्फ, पाग और माला पहनाकर उनका स्वागत किया। मौके पर सहायक निदेशक शत्रुघ्न शर्मा, रविप्रकाश, अधिराज सिंह देवल, गर्वित द्विवेदी, कैलाश मालवीय, आयुष सुथार व भूपेंद्र सिंह मौजूद रहे।
0
comment0
Report
Nov 28, 2025 04:54:26
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Nov 28, 2025 04:49:37
Ranchi, Jharkhand:28 नवंबर को हेमंत सरकार अपने कार्यकाल का एक वर्ष पूरा कर रही है। 1 वर्ष के कार्यकाल पूरा होने के मौके पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में नियुक्ति पत्र का वितरण करेंगे। 1 वर्ष के कार्यकाल को सफल बताते हुए सत्ताधारी दल उत्साहित हैं। सत्ताधारी दल का कहना है कि राज्य सरकार अपने तमाम वादों को पूरा करते हुए झारखंड को विकास की राह पर लगातार आगे ले जा रही है तो वहीं विपक्ष हमलावर है। झारखंड मुक्ति मोर्चा का मानना है कि जब सरकार चुनकर आई तो हमने जो वादे किए थे उसे पूरा करने की कवायत शुरू की गईहालांकि अपने वादों को पूरा करने की कोशिश के दौरान केंद्र सरकार का आसहयोगी रवैया भी सामने आया। लेकिन हम संघर्ष वाले राज्य हैं और हमें अपना संघर्ष पता है। कांग्रेस के विधायक और पूर्व मंत्री रामेश्वर उरांव का मानना है कि सरकारी 5 वर्षों के लिए चुनकर आई हैं 5 साल से पहले उसका आकलन सही नहीं है लेकिन अगर 1 वर्ष के कार्यकाल की बात करें तो हमारा कार्यकाल बेहतर रहा है। हेमंत सरकार के 5 साल का कार्यकाल सुपर फ्लॉप रहा है। पार्ट वन में वादा खिलाफी के नए झंडा गड़े थे, लेकिन पार्ट 2 में स्थिति और भी खराब है। सरकार सिर्फ जनता की आंख में धूल झोंक रही है。
80
comment0
Report
TCTanya chugh
Nov 28, 2025 04:49:24
Delhi, Delhi:दिल्ली में अभी भी हवा काफी प्रदूषित है आज सुबह का दिल्ली का AQI 384 के साथ very poor कैटेगरी में है तो वहीं कुछ जगहों पर जैसे आनंद विहार बवाना ओखला आदि में एक बार फिर 400 के पार है लगातार दिल्ली में प्रयास किया जा रहे हैं और कदम उठाए जा रहे हैं पर उसके बावजूद हवा जो है काफी प्रदूषित है अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ गई है लोगों को सांस लेने में दिक्कत आ रही है कंजेशन की प्रॉब्लम हो रही है पॉल्यूशन की वजह से 2 दिन पहले ही क्योंकि लगातार दिल्ली में एक ही भाई काम हो रहा था हवा साफ होने लगी थी तो ग्राफ 3 को हटाया गया था और GRAP1 और GRAP 2 के नियम लागू थे लेकिन एक बार फिर GRAP हटते ही दिल्ली की हवा दूषित हो गई है दिल्ली की सरकार तरह-तरह के कदम उठा रही है dust mitigation पर ध्यान दे रही है वॉटर स्प्रिंकलर का इस्तेमाल किया जा रहा है और anti smog guns की भी तैनाती है तो वही कल भी एक बैठक के बाद सरकार ने निर्णय लिया कि दिल्ली में 6 हाईटेक मॉनिटरिंग स्टेशन बनाए जाएंगे जिसमें PM 2.5 PM 10 So2 आदि के लेवल्स की रियल टाइम मॉनेटरी होगी साथ ही में मौसम का डाटा भी रिकॉर्ड होगा और 15 जनवरी तक इन्हें चालू कर दिया जाएगा तरह-तरह के प्रयास के बाद भी दिल्ली को जहरीली हवा से राहत नहीं मिल रही है
69
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Nov 28, 2025 04:49:11
Dholpur, Rajasthan:धौलपुर जिले के मढा भाऊ स्थित 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र में सुबह एक ट्रांसफार्मर में आग लग गई। सूचना मिलते ही विद्युत निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। विद्युत निगम के एईएन अनुराग मित्तल ने बताया कि सुबह अचानक शॉर्ट सर्किट होने के कारण 3.15 एमबीए के पावर ट्रांसफार्मर में आग लगी। ट्रांसफार्मर में आग लगते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया, जिसके बाद निगम अधिकारियों और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने तत्काल विद्युत लाइन बंद कर आग बुझाने का काम शुरू किया। एईएन मित्तल के अनुसार, शॉर्ट सर्किट से लगी आग की चपेट में आने से ट्रांसफार्मर पूरी तरह जल गया है। क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मर की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है और इससे जुड़ी विद्युत आपूर्ति फिलहाल बंद कर दी गई है, जिसे जल्द ही बहाल करने का आश्वासन दिया गया है। घटना के बाद निगम के अधिकारियों ने आग लगने के कारणों की जांच के आदेश दिए हैं
85
comment0
Report
FWFAROOQ WANI
Nov 28, 2025 04:48:36
Leh, :गृह मंत्रालय ने लद्दाख के एलजी की बड़ी वित्तीय शक्तियां छीन लीं। एक अहम फैसले में, केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने लद्दाख के लेफ्टिनेंट गवर्नर से 100 करोड़ रुपये तक की योजनाओं/प्रोजेक्ट्स को मंज़ूरी देने और एडमिनिस्ट्रेटिव सेक्रेटरी से 20 करोड़ रुपये तक की मंज़ूरी देने की मौजूदा शक्तियां वापस ले ली हैं। चीफ इंजीनियर, हेड ऑफ डिपार्टमेंट्स, जिसमें डिप्टी कमिश्नर और सुपरिटेंडिंग इंजीनियर भी शामिल हैं, उन्हें भी 3 करोड़ रुपये से 10 करोड़ रुपये के बीच के अलग-अलग कामों को मंज़ूरी देने की शक्तियों का इस्तेमाल करने से रोक दिया गया है। अब ये सभी शक्तियां भारत सरकार के गृह मंत्रालय के पास होंगी। इस संबंध में लद्दाख के लेफ्टिनेंट गवर्नर कविन्दर गुप्ता ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से मिले निर्देशों के आधार पर एक आदेश जारी किया है। पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मोड के तहत 100 करोड़ रुपये तक की योजनाओं/प्रोजेक्ट्स को मंज़ूरी देने का अधिकार जो पहले लेफ्टिनेंट गवर्नर के पास था, अब केंद्रीय गृह मंत्रालय के पास होगा। लेफ्टिनेंट गवर्नर को 100 करोड़ रुपये तक के एडमिनिस्ट्रेटिव अप्रूवल और खर्च की पावर और एडमिनिस्ट्रेटिव सेक्रेटरीज़ को 20 करोड़ रुपये तक की पावर को भी रिवाइज किया गया है। ये अप्रूवल अब MHA द्वारा दिए जाएंगे। सबसे अहम बात यह है कि डिपार्टमेंट के हेड, जिसमें डिप्टी कमिश्नर भी शामिल हैं, उनकी 5 करोड़ रुपये तक के अलग-अलग कामों को मंज़ूरी देने की पावर वापस ले ली गई है। ये पावर अब MHA के पास चली गई हैं। डिप्टी कमिश्नर लेह और कारगिल हिल डेवलपमेंट काउंसिल के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) के तौर पर काम करते हैं। लेह हिल काउंसिल का पांच साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद चुनावों में देरी के कारण वह खत्म हो गई है, जबकि कारगिल हिल काउंसिल अभी भी बनी हुई है। लेह हिल काउंसिल की शक्तियां डिप्टी कमिश्नर लेह को सौंप दी गई हैं। चीफ इंजीनियरों और सुपरिटेंडिंग इंजीनियरों को क्रमशः 10 करोड़ रुपये और 3 करोड़ रुपये तक के अलग-अलग कामों को मंज़ूरी देने की शक्तیاں भी गृह मंत्रालय को दे दी गई हैं
96
comment0
Report
Advertisement
Back to top